Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar दिल्ली-बनारस इंडिगो फ्लाइट में बम लिखा टिशू पेपर मिला:सर्चिंग में कुछ नहीं मिला, इमरजेंसी गेट से विंग पर चलकर बाहर निकले यात्री

दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें बम लिखा हुआ था। इसे धमकी की आशंका माना गया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने सभी पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि टिशू पेपर वॉशरूम में मिला था और इसकी जानकारी सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर मिली। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस महीने, यानी 1 मई से अभी तक 28 दिन में एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल समेत बम धमकी की यह आठवीं घटना है। इससे पहले 23 मई को दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में बम की धमकी दी गई थी। उससे पहले गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी धमकियां फर्जी निकलीं। बम की फर्जी धमकी की इस महीने 7 घटनाएं 1 मई: दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी 1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।​​​​​​ 6 मई: अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी 6 मई को अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली। स्कूलों को भेजा गया ई-मेल तौहीद वॉरियर के नाम से प्रेषित है। ईमेल में लिखा है... इस्तिशादी (जिहादी) पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने के लिए तैयार हैं। तौहीद के योद्धा उन सभी को मार डालेंगे जो हमारी खिलाफत करेंगे। हमारा लक्ष्य गुजरात में शरिया कानून स्थापित करना है। हमारे सामने सरेंडर कर दो या हमारी नफरत से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे। 12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को ब

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मुंबई होर्डिंग हादसा- रेलवे पुलिस के ACP को क्राइम ब्रांच का समन, भावेश भिंडे को कॉन्ट्रेक्ट देने को लेकर पूछताछ होगी

मुंबई के घाटकोपर में 13 मई को पेट्रोल पंप पर गिरे 250 टन वजनी होर्डिंग से 17 लोगों की मौत हुई थी। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (28 मई) को रेलवे पुलिस के ACP शाहजी निकम को समन जारी किया है। दरअसल, भावेश भिंडे की कंपनी ईगो मीडिया का अवैध होर्डिंग रेलवे की जमीन पर ही लगा था। ईगो मीडिया को कॉन्ट्रेक्ट देने को लेकर ही क्राइम ब्रांच शाहजी निकम से आज पूछताछ करेगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही वोल्वो बस में लगी आग, 30 यात्री सुरक्षित धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही वोल्वो बस में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। समय रहते आग का पता लग जाने के चलते इसमें सवार सभी 30 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। धर्मशाला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई यह बस जब अंब बस स्टैंड से थोड़ा सा आगे बाजार के बीच पहुंची तभी इसके पीछे लगी बैटरी में स्पार्क होने के चलते धुआं निकलना शुरू हो गया। स्थानीय बाजार वालों ने जब धुआं निकलता देखा शोर मचाकर बस को रोका। इसके बाद बस चालक ने सवारियों को बस से नीचे उतारा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

Dainik Bhaskar राहुल गांधी का वीडी सावरकर पर विवादित बयान मामला:पुलिस बोली- जांच में बयान सही मिला; सावरकर के पोते ने मानहानि केस दर्ज कराया है

पुणे पुलिस ने राहुल गांधी के उस बयान को सच बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वीर सवारकर ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को खुशी महसूस हुई थी। पुणे की विश्रामबाग पुलिस ने 27 मई को अदालत में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने कहा हमारी जांच में यह पता चला है कि वीडी सावरकर ने अपनी किसी भी किताब में ऐसी घटना के बारे में नहीं लिखा था, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान इस तरह की टिप्पणी की। वीर सावरकर पर दिए बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ अप्रैल 2023 में सावरकर के पोते सात्यकी अशोक सावरकर ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी। सात्यकी के वकील ने कोर्ट में कहा कि पुलिस की जांच रिपोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अक्षी जैन की अदालत में प्रस्तुत की गई थी। कोर्ट राहुल गांधी को पेश होने का नोटिस जारी कर सकती है।​​​​​​​ यह है पूरा विवाद... मार्च 2023 में लंदन में एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर खूब हंगामा मचा था। सात्यकी सावरकर ने कहा था कि पिछले साल अप्रैल में आईपीसी की धारा 499 और 500 की शिकायत लेकर कोर्ट पहुंचे थे। तब कोर्ट ने विश्रामबाग पुलिस को मेरे सबूतों को वेरिफाई करने और 27 मई 2024 तक एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था। सात्यकी ने कहा था- ​​​​​​​राहुल का बयान झूठा और दुर्भावनापूर्ण ​​​​​​​सात्यकी सावरकर ने अपनी शिकायत में कहा था कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई थी और वीडी सावरकर ने कभी भी ऐसी कोई बात कहीं नहीं लिखी थी, जिसमें राहुल गांधी के आरोप को काल्पनिक, झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया था। ​​​​​​​पिछले साल सात्यिकी ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय प्रवासी के साथ बातचीत के दौरान सावरकर का विषय उठाया था। राहुल गांधी ने इस घटना के बारे में बोलते हुए पूछा था कि क्या यह कायराना हरकत नहीं है। सबसे पहले बता दूं कि गांधी की सुनाई हुई यह घटना काल्पनिक है। वैज्ञानिक प्रवृत्ति के व्यक्ति सावरकर के जीवन में ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। वह लोकतंत्र में विश्वास करते थे। उन्होंने मुसलमानों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी थी। राहुल गांधी ने कहा- मोदी, पीएम नहीं बनें

Dainik Bhaskar हरियाणा का यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार:सिंगापुर में युवकों को नौकरी के बहाने बंधक बनवाया, इंडियन एंबेंसी भागकर जान बचाई, इंस्टाग्राम से जुड़े थे

हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को अरेस्ट किया है। उस पर यूपी के दो युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए लेकर विदेश भेजने और वहां बंधक बनाकर चाइनीज कंपनी में ले जाने का आरोप है। दोनों युवकों का आरोप है कि वहां बंधक बनाकर अमेरिकी लोगों के साथ साइबर ठगी करने को मजबूर किया गया। उनके साथ मारपीट करके पासपोर्ट छीन लिए गए। जैसे-तैसे युवक मौका पाकर वहां से भाग निकले और इंडियन एंबेसी पहुंचकर वापस भारत आए। पीड़ित युवकों का आरोप है कि जिस कंपनी में उन्हें बंधक बनाया गया, वहां करीब 150 भारतीय इसी प्रकार मानव तस्करी कर लाए गए थे। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें बॉबी कटारिया जैसे अन्य लोगों ने नौकरी का झांसा देकर भेजा है। इंस्टाग्राम से टच में आए हरियाणा के बजघेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में यूपी के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार और हापुड़ निवासी मनीष तोमर ने बताया कि वे बेरोजगार थे। वे इंस्टाग्राम पर अपने-अपने स्तर पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया के टच में थे। बॉबी के यूट्यूब चैनल MBK पर उन्होंने विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देखा। इसके बाद उन्होंने बॉबी से संपर्क किया। पीड़ितों का कहना था कि बॉबी ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अपने सेक्टर-109 स्थित ऑफिस बुलाया। उसने कहा था कि कॉन्सेंट वन मॉल में मिलें। पीड़ित ने बताया कि अरुण कुमार 1 फरवरी 2024 को बॉबी कटारिया से उसके आफिस में मिला। उसने 2 हजार रुपए में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। सिंगापुर का बताकर वियनतियाने भेजा इसके बाद बॉबी के कहने पर 13 फरवरी को उसके ऑफिस के खाते MBK ग्लोबल वीजा प्राइवेट लिमिटेड में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर इसके बाद कटारिया के कहने पर 14 मार्च को अंकित शौकीन नामक व्यक्ति के खाता में 1 लाख और ट्रांसफर किए। बॉबी ने शौकीन के वॉट्सऐप से वियनतियाने (लाओस) की टिकट भिजवाई। इसके बाद वह 28 मार्च को बॉबी के कहने के मुताबिक एयरपोर्ट पर 50 हजार रुपए US डॉलर में बदलवाकर फ्लाइट में बैठ गया। इसी प्रकार उसके दोस्त मनीष तोमर से भी लाखों रुपए सिंगापुर भेजने के नाम पर लिए गए, लेकिन उसे भी फ्लाइट में बैठाकर वियनतियाने भेजा। दो युवकों ने मारपीट की और बंधक बना लिया जब दोनों एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां उन्हें अभी नाम का एक युवक मिला। उसने खुद को बॉबी का दोस्त और पाकिस्तानी एजेंट बताया। उसने उन्हें होटल माइकन

Dainik Bhaskar हरियाणा में जिस सीट पर मोदी-राहुल आए,वहां सबसे कम वोटिंग:योगी-प्रियंका जहां पहुंचे, वोटिंग में वह सीट टॉप; हिसार-गुरुग्राम से दूर रहे दिग्गज

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की तमाम सभाओं, रैलियों और रोड शो के बावजूद वोटिंग % गिर गया। राज्य में इस बार 64.80% वोटिंग हुई जबकि 2019 के आम चुनाव में 70.34% मतदान हुआ था। यानि पिछली बार के मुकाबले इस बार 5.54% पोलिंग कम हुई। यही नहीं, दोनों पार्टियों के इन सबसे बड़े नेताओं ने जिन-जिन संसदीय हलकों में प्रचार किया, वहां भी मतदान % नहीं बढ़ पाया। PM नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में 3 रैलियां करके 6 लोकसभा सीटों को कवर किया। इन सभी 6 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत 2019 के मुकाबले 3.76% से 7.58% कम रहा। इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने 3 सीटों पर प्रचार किया। इन तीनों सीटों पर भी पिछले आम चुनाव के मुकाबले पोलिंग कम रही। सोनीपत में मोदी आए, यहां सबसे ज्यादा गिरा वोटिंग % PM मोदी ने 18 मई को अपनी पहली रैली अंबाला में की। इस रैली के जरिए मोदी ने अंबाला के साथ-साथ जीटी रोड बेल्ट की कुरुक्षेत्र और करनाल लोकसभा सीट को भी कवर किया। अंबाला से BJP कैंडिडेट बंतो कटारिया, कुरुक्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी नवीन जिंदल और करनाल के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर मंच पर मोदी के साथ मौजूद रहे। इनमें से अंबाला में 67.34%, कुरुक्षेत्र में 67.01% और करनाल में 63.74% लोगों ने वोट डाले। 2019 में अंबाला में 71.09%, कुरुक्षेत्र में 74.28%और करनाल में 68.34% पोलिंग हुई थी। इनमें कुरुक्षेत्र सीट पर 7.28%, करनाल सीट पर 4.61% और अंबाला सीट पर 2019 के मुकाबले इस बार 3.76% पोलिंग कम हुई। PM मोदी ने 18 मई को ही दूसरी रैली सोनीपत के गोहाना में की। इस रैली में सोनीपत सीट से पार्टी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली के अलावा रोहतक सीट के कैंडिडेट अरविंद शर्मा भी मौजूद थे। इनमें से सोनीपत सीट पर 63.44% और रोहतक सीट पर 65.68% वोटिंग हुई। 2019 इन दोनों सीटों पर क्रमश: 71.02% और 70.52% वोटिंग हुई थी। पिछले आम चुनाव के मुकाबले वोटिंग % गिरने के लिहाज से देखें तो सोनीपत सीट पर ये गिरावट सबसे ज्यादा रही। यहां 2019 के मुकाबले 7.58% वोटिंग कम हुई। रोहतक में 4.84% कम मतदान हुआ। हरियाणा में मोदी ने अपनी तीसरी और आखिरी रैली 23 मई को महेंद्रगढ़ में की। इसमें गुरुग्राम सीट से BJP कैंडिडेट राव इंद्रजीत और भिवानी-महें

Dainik Bhaskar PM मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा:बारासात और जादवपुर में जनसभा, कोलकाता में रोड शो; सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली करेंगे। उनकी दोपहर 2.30 बजे बारासात में पब्लिक मीटिंग है। इसके बाद शाम 4 बजे जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम कोलकाता पहुंचेंगे। शाम 5.55 पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे। 6 बजे से कोलकाता में रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। मोदी बोले- राहुल-केजरीवाल को PAK से समर्थन चिंता की बात, इसकी जांच हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिल रहे समर्थन पर चिंता जताई है। मोदी ने कहा कि ये गंभीर विषय है, इसकी जांच होनी चाहिए। मोदी ने ये बात न्यूज एजेंसी IANS से इंटरव्यू के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं जिस पद पर हूं, उस लिहाज से मुझे इस विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए। लेकिन मैं आपकी चिंता समझ सकता हूं। भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को लेकर ट्वीट किए थे। चौधरी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी की तारीफ की थी। चौधरी की राहुल की तारीफ के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। कहा था कि राहुल को पाकिस्तान से चुनाव लड़ लेना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... मऊ में मोदी बोले-मैं कप प्लेट धोते-धोते बड़ा हुआ, जब इनकी पोल खोलता हूं तो ये मोदी की कब्र खोदने के नारे लगाते हैं पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 मई को यूपी के मऊ में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा- मैं बचपन से कप-प्लेट धोते और चाय पिलाते बड़ा हुआ हूं। जैसे ही विजय का सूरज उगता है तो कमल भी खिलता है। उसी समय कप-प्लेट की याद आती है। चाय की चुस्की लेने का मन करता है। मोदी और चाय का नाता इतना तगड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जब खुलकर इनकी पोल खोलता है, तो मोदी की कब्र खोदने के नारे लगाते हैं। वोट जिहाद के फतवे निकालते हैं। लेकिन मोदी के पास माताओं-बहनों का कवच है। मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इंडी गठबंधन वालों ने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं। ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रख

Dainik Bhaskar बठिंडा में 48.4º पहुंचा तापमान, 46 साल में सबसे ज्यादा:IMD बोला- अगले दो दिन देशभर में हीटवेव चलेगी, 30 मई से मिलेगी गर्मी से राहत

नौतपा के दिनों में देश में तापमान के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को पंजाब में 46 साल और हरियाणा में 26 साल का रिकॉर्ड टूटा। पंजाब के बठिंडा में 48.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो 21 मई 1978 के तापमान से 0.7 डिग्री अधिक है। जबकि, हरियाणा के सिरसा में 49.7℃ तापमान रहा। इससे पहले 26 मई 1998 को हिसार का तापमान 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। राजस्थान का फलोदी सोमवार को भी देश का सबसे गर्म शहर रहा। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत 10 राज्यों की 75 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। रविवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सिर्फ 37 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा था। 30 मई के बाद मिल सकती है हीटवेव से राहत, जून में लू वाले दिनों की संख्या ज्यादा रहेगी मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय मोहपात्रा ने सोमवार को बताया कि 30 मई तक देशभर में ऐसे ही हीटवेव चलेगी। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल के कुछ इलाकों में भीषण हीटवेव की स्थिति रहेगी। हालांकि, तीन दिन बाद हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, जून में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हीटवेव वाले दिनों की संख्या ज्यादा रहने का भी अनुमान है। राजस्थान और गुजरात में मई में नौ से 12 दिन हीटवेव चली है, जिसमें तापमान 45 से 50 के बीच रहा है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब में पांच से सात दिन हीटवेव चली है, जिसमें तापमान 44 डिग्री से 48 डिग्री तक रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि केरल में अगले पांच दिन में मानसून के पहुंचने की स्थिति बनती नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में सामान्य बारिश; मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पूरे दक्षिण भारत में सामान्य से ज्यादा और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। गर्मी का असर एडवाइजरी जारी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐलान किया कि सभी सरकारी अस्पतालों में लू के मरीजों के लिए दो बेड रिजर्व किए जाएंगे। स्कूलों में छुट्‌टी: हरियाणा के सभी स्कूलों में मंगलवार से गर्मी की छुटि्टयां लागू कर दी गई हैं। पानी की किल्लत: सेंट

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:6 राज्यों में 30 मई से गर्मी से राहत; बिभव को जमानत नहीं; MP में स्कूलों ने पेरेंट्स को लौटाए ₹81 करोड़

नमस्कार, कल की बड़ी खबर देशभर में हीटवेव की रही, राजस्थान में लू की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। एक खबर मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों पर हुई कार्रवाई की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. 6 राज्यों में 30 मई से गर्मी से राहत मिलेगी, लू से राजस्थान में 4 दिन में 33 मौतें मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 30 मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। राजस्थान में सोमवार को लू लगने से 8 लोगों की मौत हुई। जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF जवान की मौत हो गई। राजस्थान में बीते 4 दिन में लू की वजह से 33 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, रेमल तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल में 6 और बांग्लादेश में 10 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान का फलोदी सबसे गर्म: फलोदी में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान की 8 और जगहों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 48.8 डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 48.4 डिग्री, मध्य प्रदेश के निवाड़ी में 48.7 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 48.1 डिग्री तक पहुंचा। पंजाब के बठिंडा में पारा 48.4 डिग्री रहा, यहां बीते 46 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इससे पहले 21 मई 1978 को अमृतसर का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया था। दिन में केरल पहुंचेगा मानसून: केरल में अगले पांच दिन में मानसून के पहुंचने की स्थिति बनती नजर आ रही है। IMD ने पहले ही बताया था कि मानसून 31 मई तक केरल से टकराएगा। इसके केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इसके साथ ही इस साल सामान्य से बेहतर मानसून होने का अनुमान जताया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली CM के PA की जमानत याचिका खारिज, मालीवाल ने कहा था- ​उसे बेल मिली तो मुझे खतरा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी। बिभव ने 25 मई को अर्जी लगाई थी। सुनवाई के दौरान स्वाति भी कोर्ट में मौजूद रहीं। बिभव के वकील ने कहा कि स्वाति ने घटना के 3 दिन बाद पूरी प्लानिंग करके FIR दर्ज कराई है। ये सुनकर स्वाति कोर्ट रूम में ही रो पड़ीं। कोर्ट रूम में क्या दलीलें हुईं: स्वाति ने कहा कि बिभव को

Dainik Bhaskar भीषण गर्मी का दौर जारी:जून में हीट वेव के दिन दोगुने होंगे, प्रदेश में 11 शहरों में पारा 48 डिग्री से ऊपर

प्रदेश में झुलसाती गर्म हवाओं का प्रकाेप जारी है। 24 घंटे में ज्यादातर शहराें में दिन-रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ाेतरी हुई। भीषण गर्मी के चलते साेमवार काे इस सीजन में पहली बार 11 शहराें में तापमान 48 डिग्री से ऊपर रहा। वहीं फलाैदी 49.4 और बाड़मेर में 49.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ। राज्य में भीषण गर्मी का दाैर अगले 24 से 48 घंटे तक जारी रहेगा, इसके बाद पूर्वी राजस्थान में तीव्र लू से राहत मिलने की संभावना है। आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि तमतमाती गर्मी के तेवर अभी कम होने के आसार नहीं हैं। इस साल मई से ज्यादा गर्मी जून में पड़ने की आशंका है। इसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश में दिखेगा। फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर शहराें में दिन-रात का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। फलाैदी, बाड़मेर के अलावा फतेहपुर, कराैली, धाैलपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, काेटा और पिलानी में तापमान 48 डिग्री अधिक रिकाॅर्ड हुआ। वहीं राजधानी जयपुर में आठ साल बाद मई में दूसरी बार सबसे गर्म दिन रिकाॅर्ड हुआ। अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसलिए तपेगा जून... दक्षिण-पूर्व में मानसून से देश में उमस-गर्मी जून के पहले हफ्ते में मानसून दक्षिण-पूर्व-पूर्वोत्तर के राज्यों में छा जाएगा। इससे हवा में नमी बढ़ेगी। लेकिन उत्तर-पश्चिम से लेकर मध्य भारत के राज्यों में आने वाली हवाएं उमस बढ़ाएंगी। इससे इन राज्यों में दिन और रात का तापमान बढ़ेगा। हीटवेव के दिन और बढ़ जाएंगे। अभी क्यों तपन... 15 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ नहीं मई में 5 पश्चिमी विक्षोभ आए। इससे मई के पहले पखवाड़े तक उत्तर-पश्चिम के राज्यों में हीटवेव नहीं चली, इसके बाद विक्षोभ सक्रिय नहीं, इसलिए 16 मई से हीटवेव का दौर अब तक जारी है। इधर, थोड़ी राहत भी... 30 मई के बाद 3-4 दिन पारा गिरेगा 30 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। जिसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी और मैदानों में तापमान तीन-चार दिन कुछ गिरेगा, लेकिन इसके के बाद फिर से बढ़ेगा। राहत: देश में मानसून तेजी से बढ़ रहा, सामान्य से 106 फीसदी बारिश होगी डॉ. महापात्र ने बताया कि अरब सागर में मानसून की प्रगति सामान्य है। लेकिन र

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:भीषण गर्मी और धधकती आग में जलते सरकारी नियम

इस भरी गर्मी में हर तरफ हाल बेहाल हैं। राजकोट के गेम जोन से लेकर दिल्ली के बेबी केयर सेंटर तक आग लगी हुई है। सेंटरों में भी। सिस्टम में भी और सरकारी नियम-कानूनों में भी। वर्षों से बिना परमीशन चल रहे गेम ज़ोन की किसी ने सुध नहीं ली। अब कह रहे हैं ऐसे कई गेम ज़ोन हैं जो बिना परमीशन के चल रहे हैं। बेबी केयर भी बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं। जिसमें आग लगी वहाँ तो केवल पाँच बच्चों को रखा जा सकता था लेकिन इसके बावजूद इस सेंटर में 12 बच्चों को ठूँस रखा था। तेज और भीषण गर्मी ने तमाम लापरवाहियों को उजागर कर दिया। इस गर्मी में राजस्थान बुरी तरह तप रहा है। पिछले पाँच दिनों में यहाँ लू लगने से तीस लोगों की मौत हो चुकी है। हालाँकि प्रशासन और सरकार कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। दरअसल, सरकारें लोगों की इस तरह मौत का कोई न कोई दूसरा कारण ढूँढकर ले आती हैं। मानती नहीं हैं। चाहे भूख से किसी की मौत हुई हो या गर्मी से या ठंड से। लू लगने से अगर किसी की मौत हुई है तो इसे मानने में क्या दिक़्क़त है। अब लू किसी को सरकार ने जाकर तो लगाई नहीं है! न ही सरकार ने सूरज को जाकर कहा कि इस बार जरा ज़्यादा तपो। फिर मानने में परेशानी क्या है? नौकरशाही हमेशा से ऐसी ही है। उसे किसी बात को मानने में इतनी तकलीफ़ क्यों होती है, कोई नहीं जानता! ग़नीमत है लोकसभा चुनाव का अब एक आख़िरी दौर ही बचा है वर्ना पैंतालीस- अड़तालीस डिग्री में कोई कैसे तो प्रचार करता और कैसे कार्यकर्ता घर- घर पहुँच पाते! खैर, अब तक 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। आख़िरी दौर में एक जून को केवल 57 सीटों पर मतदान होना है। हिसाब केवल यह लगाया जा रहा है कि चार सौ पार या चार सौ के अंदर? लोकसभा चुनाव में इस बार जीत- हार का सवाल न चुनाव घोषित होने के पहले था और न ही अधिकांश सीटों पर मतदान हो जाने पर है। हालाँकि इंडिया गठबंधन खुद को तीन सौ सीटों के पार बताने से नहीं चूक रहा है लेकिन इसका पूरा हिसाब उसके पास है नहीं। तीन सौ सीटें उसके पास कहाँ से आएँगी, यह भी वह बताने की स्थिति में नहीं है। हालाँकि चार सौ पार वाले भी पक्का हिसाब तो नहीं ही बता पा रहे हैं लेकिन जीत लायक़ गणित ज़रूर उनके पास है और वो दिखाई भी दे रहा है। देखना यह है कि चुनाव परिणाम के दिन यानी चार जून को कौन कहाँ खड़ा रह पाता है!

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस- डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद कमेठी गठित:मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए; मुंबई में बार-पब पर कार्रवाई

पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले में तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तीन सदस्यीय वाली कमेठी का गठन किया है। इसमें ग्रांट मेडिकल कॉलेज और जे जे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डीन डॉ. पल्लवी सपले, ग्रांट मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. गजानन चव्हाण, छत्रपति संभाजी नगर सरकारी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर डॉ. सुधीर चौधरी को शामिल हैं। डॉ. पल्लवी सपले कमेटी की प्रेसिडेंट बनाई गई हैं। महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर राजीव निवतकर ने 27 मई को कमेटी के गठन का आदेश जारी करते हुए उसे आज पुणे जाने को कहा है। साथ ही ससून जनरल अस्पताल के डीन डॉ. विनायक काले को जांच में कमेटी के सहयोग करने का ऑर्डर दिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों डॉक्टर और कर्मचारी पर घूस के बदले नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप है। तीनों को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेज गया है। वहीं, मुंबई मे पुलिस बीएमडब्लू के मालिक को गिरफ्तार किया है। उसका नाबालिग बेटा कार चला रहा था। पुणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में विशाल अग्रवाल वहीं, अपने ड्राइवर की किडनैपिंग मामले में नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को पुणे क्राइम ब्रांच ने कोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तार कर लिया। विशाल पहले यरवदा जेल में पुलिस की कस्टडी में था। दूसरी तरफ, मुंबई पुलिस की पब और बार पर छापेमारी जारी है। 27 मई को पुलिस ने 50 ठिकानों पर रेड डाली। इसमें से 5 शराब परोसने वाले अवैध ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। रेड में शामिल अधिकारी ने कहा कि अवैध पब-बार पर कार्रवाई की जा रही है, जो नियमों को अनदेखी से चलाए जा रहे हैं ऐसे ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। घूस लेकर बदला था नाबालिग का ब्लड सैंपल दरअसल, ससून अस्पताल के दोनों डॉक्टर पर नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप है। वहीं, अतुल घटकांबले पर डॉक्टरों की मदद का आरोप है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने डॉक्टरों को ब्लड सैंपल बदलने के लिए घूस दी थी। डॉक्टरों ने ओरिजिनल ब्लड सैंपल डस्टबिन में फेंककर किसी अन्य शख्स का सैंपल लेकर रिपोर्ट बनाई, जिससे नाबालिग के नशे में होने की बात छिपाई जा सके। पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ धोखाधड़ी, क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी और सबूतों से छे

Dainik Bhaskar I.N.D.I.A. ब्लॉक की छठी बैठक 1 जून को संभव:ममता शामिल नहीं होंगी, बोलीं- मेरे घर में चुनाव है, साइक्लोन रिलीफ का भी देखना है

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक 1 जून को हो सकती है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री साफ कर दिया है कि वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। INDI अलायंस की ये छठी बैठक होगी। इससे पहले चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में I.N.D.I.A. के नेता बैठक कर चुके हैं। एक बार वर्जुअल मीटिंग हुई थी। ममता ने शामिल न होने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि 1 जून को मेरे घर (बंगाल) में चुनाव है। हाल ही में राज्य में चक्रवाती तूफान भी आया है, इसको लेकर चलाए जा रहे राहत कार्यों (रिलीफ) को भी देखना है। 1 जून को लोकसभा चुनाव में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग है। न्यूज एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक, I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। मीटिंग के कन्वीनर (संयोजक) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे। ममता बोलीं- मेरी प्रायोरिटी रिलीफ सेंटर कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की 1 जून को मीटिंग रखी है। मैंने बोला कि मैं नहीं आ सकती, मेरे घर में 10 सीट पर चुनाव है। इसी दिन पंजाब, अखिलेश के स्टेट यूपी और बिहार में भी चुनाव हैं। चुनाव 6 बजे तक चलता है। अंत में जो लाइन में लग होता है, उसे रात में 10 बज जाता है तो ये सब मैं कैसे छोड़कर चली जाऊंगी। ममता ने ये भी कहा कि एक तरफ साइक्लोन, रिलीफ सेंटर, दूसरी तरफ चुनाव, हमको सबकुछ करना पड़ेगा। लेकिन मेरी प्रायोरिटी रिलीफ सेंटर है। उसको (लोगों को) देखना, घर बनाकर देना, मदद करना है। मैं यहां मीटिंग कर रही हूं और मुझे पता है कि लोगों का सब बाहर पड़ा है। ये भावना की बात है। एक जून को पश्चिम बंगाल में कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जादवपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर सीटों पर चुनाव हैं।

Dainik Bhaskar मोदी बोले- राहुल-केजरीवाल को PAK से समर्थन चिंता की बात:इसकी जांच हो, प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिल रहे समर्थन पर चिंता जताई है। मोदी ने कहा कि ये गंभीर विषय है, इसकी जांच होनी चाहिए। मोदी ने ये बात न्यूज एजेंसी IANS से इंटरव्यू के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं जिस पद पर हूं, उस लिहाज से मुझे इस विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए। लेकिन मैं आपकी चिंता समझ सकता हूं। भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को लेकर ट्वीट किए थे। चौधरी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी की तारीफ की थी। चौधरी की राहुल की तारीफ के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। कहा था कि राहुल को पाकिस्तान से चुनाव लड़ लेना चाहिए। मोदी बोले- हमारा वोटर बाहर से प्रभावित नहीं होता प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कुछ लोगों को ही वे लोग क्यों पसंद करते हैं, जिनसे हमारी दुश्मनी है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना मोदी ने ये भी कहा कि वहां के कुछ लोग ही हमारे यहां के लोगों को समर्थन कर रहे हैं। मोदी ने ये भी कहा कि भारत का चुनाव और भारत का लोकतंत्र बहुत मैच्योर है। हमारी स्वस्थ परंपराएं हैं। अब हमारे यहां का वोटर, ऐसा वोटर नहीं रहा जो बाहर की गतिविधियों से प्रभावित हो जाए। केजरीवाल ने फवाद से कहा- हम सक्षम, अपना देश संभालिए लोकसभा चुनाव के छठे फेज (25 मई) की वोटिंग के दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 25 मई की सुबह अपने परिवार के साथ दिल्ली में वोट डाला, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। केजरीवाल की तस्वीर को फिर से पोस्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने लिखा- मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी। केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब देते हुए कहा- चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालें। भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। पूरी खबर पढ़ें... ये खबरें भी पढ़ें... मोदी बोले- EVM का

Dainik Bhaskar SC बोला-पार्टी मैनिफेस्टो में आर्थिक मदद का वादा भ्रष्टाचार नहीं:ये दूर की कौड़ी है, इस सवाल पर विचार करने की जरूरत नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों के मैनिफेस्टो में आर्थिक मदद के वादे को भ्रष्टाचार मानने से इनकार कर दिया। शीर्ष कोर्ट में इसको लेकर लगाई याचिका लगाई गई थी। इसमें कहा गया था कि मैनिफेस्टो में किए वादों के तहत सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से एक बड़ी संख्या में लोगों को आर्थिक मदद मिलती है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने अपील खारिज करते हुए कहा कि ये दूर की कौड़ी है। मौजूदा हालात और फैक्ट्स देखते हुए विचार करने की जरूरत नहीं है। हमने इस सवाल को बहस के लिए खुला छोड़ दिया है। राजनीतिक दलों को चुनावी मैनिफेस्टो में फ्रीबीज देने से रोकने की मांगवाली एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में पहले से दायर है। याचिका कर्नाटक हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र के वोटर शशांक जे श्रीधर ने 2023 में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के चुने जाने को चुनौती दी थी। कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर याचिका में क्या था याचिका में यह कहा गया था कि कांग्रेस मेनिफेस्टो में जो दी गई गारंटी दी गई हैं, उनसे भ्रष्टाचार होगा। इसी कारण से खान का चुनाव रद्द करने की अपील की गई। हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया था। खान ने इस याचिका के खिलाफ हाईकोर्ट से कहा था कि उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया गया। याचिकाकर्ता का तर्क केवल पार्टी के मैनिफेस्टो पर आधारित है। कांग्रेस का घोषणा पत्र एक नीतिगत मामला है। ऐसा नहीं कह सकते कि इससे करप्शन होगा। ये खबर भी पढ़ें... BJP विज्ञापन केस- सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज:कोर्ट ने कहा- विज्ञापन अपमानजनक है; कलकत्ता HC ने 4 जून तक एडवर्टाइजमेंट रोके हैं कलकत्ता हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी को तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विज्ञापन छापने से रोक दिया था। इसके खिलाफ BJP ने सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच में याचिका लगाई थी, जिसे सोमवार (27 मई) को खारिज कर दी गई। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा- प्रथम दृष्टया ये समझ आता है कि विज्ञापन अपमानजनक था। हम याचिका खारिज करते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar येदियुरप्पा पर FIR करवाने वाली महिला की मौत:लंग कैंसर का इलाज नहीं मिला तो दम तोड़ा; कर्नाटक पूर्व CM पर यौन शोषण का आरोप लगाया था

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर BJP नेता बीएस येदियुरप्पा पर 15 मार्च को पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई थी। यह FIR दर्ज करवाने वाली महिला की 26 मई को मौत हो गई। वह लंग कैंसर की मरीज थी। हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला रविवार की रात हुलिमावु के हॉस्पिटल पहुंची थी। 53 साल की इस महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन इलाज नहीं मिलने के चलते उसने दम तोड़ दिया। इस महिला ने 15 मार्च को बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में पूर्व CM के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने के आरोप में FIR दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO और 354 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि कर्नाटक DIG ने मामले को ADGP के तहत CID को सौंप दिया था। आरोप था- मदद मांगने गई बेटी से येदि ने जबरदस्ती की FIR के मुताबिक पीड़ित लड़की 2 फरवरी उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के एक मामले में येदियुरप्पा से मदद मांगने बेंगलुरु में उनके डॉलर्स कॉलोनी स्थित घर गई थी। तभी उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया। जब पीड़िता कमरे से बाहर भागी तो उसने अपनी मां से कथित छेड़छाड़ के बारे में बताया। पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई थी। हालांकि, मामला सामने आने के बाद येदियुरप्पा के ऑफिस ने कुछ दस्तावेज जारी किए थे। जिनमें बताया गया था कि FIR करने वाली महिला अब तक अलग-अलग लोगों पर 53 केस कर चुकी है। महिला ने आरोप लगाया था कि जब उसने येदियुरप्पा से इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि वह जांच कर रहे थे कि लड़की के साथ रेप हुआ है या नहीं। बाद में येदियुरप्पा ने कथित तौर पर माफी मांगी थी और महिला से मामले के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा था। येदि ने कहा था- मैंने ही मदद के लिए कहा था, वह मेरे खिलाफ ही बोलने लगी अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर येदियुरप्पा का कहना था- 'कुछ दिन पहले एक महिला मेरे घर आई थी वह रोते हुए कह रही थी कि कुछ समस्या है। मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है और मैंने खुद पुलिस को फोन किया कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और उनसे उसकी मदद करने को कहा। बाद में महिला मेरे खिलाफ बोलने लगी।' येदि ने बताया था कि 'मैंने ही यह मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाया। पुलिस ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली। देखते हैं आगे क्या होता है। मैं ये नहीं कह