Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल ने जारी किया वीडियो:कहा- 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे, मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे

सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने सोमवार को वीडियो जारी किया। वीडियो में कहा कि वे 31 मई को मामले की जांच के लिए बनी SIT के सामने पेश हो जाएंगे। साथ ही कहा कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं। पूर्व पीएम और JD(S) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार 23 मई को अपने पोते और सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी दी कि वे भारत लौट आएं और जांच का सामना करें। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस मामले की जांच में उनके और उनके परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी। देवगौड़ा ने ये भी कहा कि अगर उनके पोते को दोषी पाया जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस मौके पर मैं सिर्फ एक चीज कर सकता हूं कि प्रज्वल को सख्त चेतावनी देकर वापस आने के लिए और पुलिस को सरेंडर करने के लिए कहूं। उसे खुद को कानूनी प्रक्रिया के हवाले कर देना चाहिए। अगर प्रज्वल ने बात नहीं मानी, तो पूरे परिवार का गुस्सा झेलना पड़ेगा देवगौड़ा ने कहा कि मैं प्रज्वल से रिक्वेस्ट नहीं, बल्कि उसे चेतावनी दे रहा हूं। अगर वह इस चेतावनी को नहीं मानता तो उसे मेरा और पूरे परिवार का गुस्सा झेलना पड़ेगा। उसके खिलाफ लगे आरोपों को तो कानून देखेगा, लेकिन अगर वह परिवार की बात नहीं सुनेगा तो हम उसे अकेला छोड़ देंगे। अगर मेरे लिए उसके मन में थोड़ी भी इज्जत बाकी है तो उसे तुरंत लौट आना चाहिए। मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि इस मामले में पुलिस की जांच में मेरे या मेरे परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी। इसे लेकर मेरे मन में कोई भावना नहीं है। मैं सिर्फ उन लोगों को न्याय दिलाने के बारे में सोच रहा हूं, जिन्हें प्रज्वल के कारनामों की वजह से तकलीफ हुई। 'मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ खराब बातें बोलने वालों से बहस नहीं करना चाहता' देवगौड़ा ने कहा कि प्रज्वल ने मुझे और मेरे परिवार, मेरे साथियों, दोस्तों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जो तकलीफ और शॉक दिया, उससे बाहर आने में काफी समय लगा। मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे पता है कि इस मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों में लोगों ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ कई खराब बातें बोलीं। इन लोगों को मैं रोकना नहीं चाहता। न उनकी बुराई करना चाहता हूं और न ये कहना चाहता हूं कि उन्हें सभी तथ्य सामने आन

Dainik Bhaskar प्राइवेट स्कूलों को लौटाने पड़े फीस के 81.30 करोड़ रुपए:जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर 22 लाख की पेनाल्टी; 51 पर FIR, 20 गिरफ्तार

जबलपुर में कोर्स की किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य शिक्षण सामग्री के नाम पर अभिभावकों से मनमानी राशि वसूलने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे स्कूलों से अभिभावकों को 81.30 करोड़ रुपए की फीस वापस कराई गई है। साथ ही इन स्कूलों पर 22 लाख रुपए की पेनाल्टी भी लगाई है। प्रशासन ने 51 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है। जिनमें स्कूलों के चेयरमैन, प्राचार्य, सीईओ, मैनेजर, सदस्य, एडवाइजर समेत 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अप्रैल 2018 से अप्रैल 2024 तक वसूली फीस की कराई जांच दरअसल, नया शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद 1 अप्रैल 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए निर्देश दिए थे। इस पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अप्रैल 2018 से अप्रैल 2024 तक अभिभावकों से वसूली गई फीस की जांच कराई थी। जिसमें बस्तों के वजन गाइडलाइन के मुताबिक नहीं पाए गए। जांच में 4.12 करोड़ रुपए की कमीशनखोरी भी हुई उजागर 11 स्कूलों की जांच में फीस, बस्ते और ड्रेस में 4.12 करोड़ रुपए की कमीशनखोरी भी उजागर हुई है। इसके बाद 51 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें स्कूल प्रबंधन से जुड़े 30 लोग, 5 पुस्तक विक्रेता और 16 प्रकाशक से संबंधित लोग हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि फर्जी और डुप्लीकेट पुस्तकों, नवीन पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल कराकर बस्तों का बोझ बढ़ाया गया है। कलेक्टर-एसपी ने सोशल मीडिया पर लोगों से किया संवाद जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने निजी विद्यालयों की मनमानी फीस वसूली और पुस्तक स्टेशनरी में की जा रही कमीशनखोरी की जांच के बाद सोमवार को लोगों से फेसबुक पर लाइव संवाद किया। दोनों ही अधिकारियों ने निजी विद्यालयों की फीस वसूली की जांच में आए तथ्यों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि ऐसे मामलों से प्रशासन को अवगत कराएं। जिससे कार्रवाई की जा सके। 1 अप्रैल 2024 को सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये ट्वीट किया

Dainik Bhaskar हरियाणा में लोहे के पाइप के नीचे दबे लोग-वाहन:80 फुट लंबा पाइप 20 फुट ऊंचाई से हाईवे पर गिरा; बचाव में जुटी टीमें

हरियाणा के पानीपत में सोमवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शहर के संजय चौक पर एलिवेटेड हाईवे से पानी और गंदगी से भरा लोहे का पाइप अचानक नीचे गिर गया। इससे नीचे हाईवे-44 से गुजर रहे कई वाहनों समेत राहगीर घायल हो गए। इस हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंचे। उन्होंने पाइप के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया, लेकिन पाइप ज्यादा वजनदार होने की वजह लोगों को राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद मौके पर बचाव कार्य टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु करवाना शुरू कर दिया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar राजकोट गेम जोन हादसा, परिवार वालों का सब्र टूटा:दो दिन से अस्पताल के चक्कर लगा रहे, बोले- शरीर नहीं तो उसके टुकड़े ही दे दो

बीती 25 मई की शाम राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई है। भीषण आग में शव इस कदर झुलस गए हैं कि उनकी पहचान डीएनए के जरिए की जा रही है। आज सुबह 5 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। शवों के लिए अन्य परिवार दो दिनों से सिविल और एम्स अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। राजकोट सिविल अस्पताल में अब बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन जमा हैं। डॉक्टर्स से सही जवाब न मिलने पर कई लोग आक्रोशित हो गए। लोगों की पुलिस प्रशासन से भी नोकझोंक हुई। आक्रोशित लोगों ने कहा- हमारे अपनों की जान ते ले ली। अब उनकी लाश भी नहीं दे पा रहे हैं। शरीर नहीं तो उनके टुकड़े ही दे दे। हम पैसे नहीं शव लेने आए हैं सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। यहां मौजूद एक रिश्तेदार ने नाराजगी जताते हुए कहा, हम सिस्टम से सिर्फ यह कह रहे हैं कि आपने लापता व्यक्ति को ढूंढने के लिए क्या किया? हमने डीएनए टेस्ट भी दिया है, लेकिन अब तक रिपोर्ट क्यों नहीं आई। हम यहां प्रशासन से पैसे नहीं, अपनों की लाशें लेने आए हैं। हमारा सवाल यह है कि हमें क्या करना चाहिए? सभी अधिकारी बस पांच मिनट, दस मिनट कहकर आगे निकल जाते हैं। हम दो दिनों से अस्पताल के बाहर खड़ें हैं। जाडेजा परिवार के बेटे की निकली अंतिम यात्रा हादसे में गोंडल के पास खरेड़ा गांव के जाडेजा परिवार के बेटे सत्यपाल सिंह की जान चली गई। डीएनए मैच के बाद आज उनका शव परिवार को सौंप दिया गया। परिवार मूल रुप के गोंडल तहसील के खरेड़ा गांव का रहने वाला है। सत्यापाल की अंतिम यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। 8 अधिकारियों को निलंबित किया गया इस मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के लिए जिम्मेदार अब तक 8 अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। सस्पेंड किए गए अधिकारियों के नाम... राजकोट के TRP गेम जोन में 25 मई की शाम को हुए हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में शाम 5.33 मिनट पर गेम जोन के एक हिस्से में वेल्डिंग का काम होता दिख रहा है। इसी से निकलने वाली चिनगारी थोड़ी देर में भड़क जाती है। जिसे वहां मौजूद कर्मचारी बुझाने की कोशिश करते हैं। गेम जोन से आने-जाने का एक ही रास्ता था। महज 2 मिनट के अंदर आग भयानक रूप ले लेती है, जिसके कारण पूरा गेम जोन उसकी चपेट में आ जाता है। फायर ब्रिगेड की 8 टीमें करी

Dainik Bhaskar स्वाति मालीवाल मारपीट केस-वकील की दलीलें सुनकर रो पड़ीं:कोर्ट से कहा- बिभव कुमार आम आदमी नहीं; जमानत पर फैसला सुरक्षित

स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई। बिभव ने 25 मई को कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुनवाई के दौरान स्वाति भी कोर्ट में मौजूद रहीं। बिभव के वकील हरिहरन ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि जब सेंसेटिव बॉडी पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले तो गैर इरादतन हत्या का सवाल ही नहीं है। न ही बिभव का स्वाति को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद को पहुंचाई जा सकती हैं। बिभव के वकील ने यह भी कहा कि पुराने जमाने में ऐसे आरोप कौरवों पर लगे थे, जिन्होंने द्रौपदी का चीरहरण किया था। स्वाति ने यह FIR पूरी प्लानिंग करके 3 दिन बाद दर्ज कराई है। अपने खिलाफ वकील की ये दलीलें सुनकर स्वाति मालीवाल कोर्ट रूम में ही रो पड़ीं। स्वाति ने कोर्ट को बताया कि बिभव कोई आम आदमी नहीं हैं, वह मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाएं इस्तेमाल करता है। हालांकि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। बिभव के वकील बोले- केवल जमानत मांगी, बरी करने की अपील नहीं कोर्ट में बिभव के वकील ने कहा कि सीएम हाउस से सीसीटीवी पहले ही बरामद कर लिया गया है, इसलिए उसमें टेम्परिंग या छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है। पुलिस जांच के लिए बिभव पहले दिन से मौजूद रहे हैं। हम केवल जमानत की मांग कर रहे हैं, बरी करने के लिए हमारी अपील नहीं है। स्वाति का दावा- बिभव की जमानत से मुझे और मेरे परिवार को खतरा स्वाति मालीवाल ने कोर्ट को बताया कि मेरा बयान दर्ज करने के बाद APP नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुझे बीजेपी का एजेंट कहा गया। उनके पास एक बड़ी ट्रोल मशीनरी है, उन्होंने मशीनरी को पंप किया है।आरोपी को पार्टी के नेता ही मुंबई ले गए। अगर उसे जमानत पर रिहा किया गया तो मुझे और मेरे परिवार को खतरा होगा। ये खबर भी पढ़ें... मालीवाल का मारपीट केस के बाद पहला इंटरव्यू, कहा- बिभव ने थप्पड़ और लात मारी आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि वे 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि केजरीवाल घर पर है

Dainik Bhaskar रांची के बार में डीजे संचालक को गोली मारी, मौत:शराब पी रहे 5 युवकों ने झगड़े के बाद मर्डर किया, हवाई फायरिंग करते हुए फरार

झारखंड में रांची के एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार रात पांच युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका डीजे संदीप उर्फ सैंडी और बार के दूसरे स्टाफ से विवाद गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और सभी युवक वहां से चले गए। कुछ देर बाद शराब पी रहे पांचों युवक वापस बार में आए और एक युवक ने डीजे संचालक संदीप के सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिस समय ये घटना हुई उस समय बार बंद था और डीजे संदीप और अन्य कर्मचारी बार से निकल रहे थे। इसके बाद उन्होंने बार के अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बार पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना रांची के चुटिया थाना क्षेत्र की है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान गोली संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी के सीने में लगी। गोली मारने के बाद युवक फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस संदीप को रिम्स ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोलीबारी की घटना की जांच रांची के एसएसपी, एसपी, सिटी डीएसपी के अलावा चुटिया एवं कोतवाली के थाना प्रभारी कर रहे हैं। युवकों की पहचान के लिए बार का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया है जिसके माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है। SIT बनाई पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों की पहचान हो गई है। इसमें शामिल लोग अपराधी हैं, पहले भी इन पर कई मामले चल रहे हैं। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:केजरीवाल जमानत बढ़वाने SC पहुंचे, पोर्श केस- नाबालिग का ब्लड सैंपल बदलने वाले डॉक्टर अरेस्ट; गेम जोन हादसे का VIDEO मिला

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए SC में याचिका लगाई; 2 जून को सरेंडर करना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। दिल्ली शराब नीति केस में जेल में बंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। उनकी जमानत एक जून को खत्म हो रही है। केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। पढ़ें पूरी खबर... 2. पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस- दो डॉक्टर गिरफ्तार: नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने का आरोप पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में दो डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोपी के ब्लड सैंपल से हेरफेर का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग का दो बार एल्कोहॉल ब्लड टेस्ट कराया गया था। पहले सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें आरोपी के ब्लड में एल्कोहॉल पाया गया। 18 मई को नाबालिग ने शराब के नशे में कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी, दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर... 3. राजकोट गेम जोन हादसे का वीडियो आया: वेल्डिंग से निकली चिनगारी, 28 की मौत राजकोट के TRP गेमजोन में 25 मई को हुए हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में वेल्डिंग का काम होता दिख रहा है। इसी से चिनगारी निकली और गेम जोन में आग लग गई। हादसे में 12 बच्चों समेत 28 लोग मारे गए थे। 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया था। पुलिस ने गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी, पार्टनर प्रकाश जैन, राहुल राठौड़ और मैनेजर नितिन जैन को हिरासत में ले लिया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. पश्चिम बंगाल में 135kmph की रफ्तार से रेमल का लैंडफॉल: समुद्र में ऊंची लहरें उठीं रेमल तूफान रविवार रात पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके कैनिंग से टकराया। इस दौरान 135kmph की रफ्तार से हवाएं चलीं। तेज बारिश हुई। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, घर ढह गए, बिजली के खंभे भी उखड़ गए। साथ ही सुंदरबन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हुआ। तूफान आने से पहले बंगाल के तटीय इलाकों से करीब 1.10 लाख लोगों को शेल्टर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया था। पढ़ें पूरी खबर... 5. राजस्थान का फलोदी लगातार दूसरे दिन सबसे ग

Dainik Bhaskar नक्सलियों की धमकी के बाद वैद्यराज मांझी लौटाएंगे पद्मश्री:कहा-इलाज भी कर देंगे बंद; 11 करोड़ खाने की बात गलत; Y कैटेगरी की मिली सुरक्षा

छत्तीसगढ़ के पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी ने सम्मान लौटाने का फैसला किया है। नक्सलियों ने उन पर निको माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा नक्सलियों ने नारायणपुर में दो मोबाइल टावर में भी आग लगा दी है। हालांकि इसके बाद गृह विभाग ने Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम गौरदंड और चमेली गांव में रात करीब 12 बजे BSNL के टावरों में नक्सलियों ने आग लगा दी है। वहीं पर नक्सली बैनर और पोस्टर फेंककर गए हैं। इस पर पद्मश्री मांझी को देश से मार भगाने की बात कही है। इससे पहले नक्सली उनके भतीजे कोमल मांझी की भी हत्या कर चुके हैं। पद्मश्री मांझी नक्सिलयों के डर के चलते करीब 6 माह से गांव छोड़कर शहर में रह रहे हैं। नक्सलियों से जान के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वैद्यराज को जिला मुख्यालय स्थित सेफ हाउस में सुरक्षा दी है। उन्होंने कहा है कि वह लोगों का इलाज भी बंद कर देंगे। जनअदालत लगाकर पूछताछ करते, फिर भले मार देते हेमचंद मांझी ने कहा कि, लाल पर्चे में धमकी दी है कि हमने पैसे खाए हैं, तो हम लोग एक पैसा भी नहीं खाए हैं। उन्होंने कहा कि, जनअदालत लगाकर मुझे मीडिया के साथ बुलाते और आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करते, फिर भले मार देते। जिसने आरोप लगाया है कि 11 करोड़ लिए हैं, उसे सामने बिठाते। मांझी ने कहा कि, बार-बार पर्चा फेंककर धमकी देना ये बेइज्जती जैसा करना ठीक नहीं है। हम लोग खुद कमाकर खाने वाले लोग हैं। अभी भी हमारे यहां 20-22 लोग काम करते हैं। हमारी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने 3-4 गार्ड दिया है। मेरे छोटे डोंगर के मकान को बना दें, सुरक्षा दें, मैं वहीं जाकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि, सरकार कुछ नहीं करेगी तो सम्मान रखकर क्या करूंगा, उसे वापस कर दूंगा। जनसेवा करता हूं, किसी का पैसा नहीं खाते हैं। गरीब लोग जाते हैं, तो उन्हें जड़ी-बूटी देते हैं। उसे भी देना छोड़ देंगे। उसी के लिए तो लोग मरते हैं। धमकी के बाद मिली सुरक्षा नक्सलियों से धमकी के बाद हेमचंद माझी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गृह विभाग की ओर से इसका आदेश जारी हो गया है। जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन हेमचंद माझी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। राज्य शासन द्वारा प्रोटेक्शन रिव्यू ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया।

Dainik Bhaskar केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट से अपील-जमानत में 7 दिन बढ़ाएं:AAP का दावा- दिल्ली CM का 7KG वजन घटा, कीटोन लेवल बढ़ा, ये गंभीर बीमारी का संकेत

दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने मेडिकल कंडीशन के आधार पर जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की 21 दिन की जमानत 1 जून को खत्म हो रही है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ED के केस में जेल जाने के 50 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। केजरीवाल को 10 मई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था। पार्टी बोली- डॉक्टर ने टेस्ट करवाने कहा, इसके लिए वक्त चाहिए आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (PET-CT) स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है। केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट में अब तक 7 बार हुई सुनवाई...

Dainik Bhaskar राजकोट गेम जोन हादसे का VIDEO:वेल्डिंग से निकली चिनगारी 2 मिनट में भड़की; बुझाने की कोशिश करते दिखे गेम जोन के कर्मचारी

राजकोट के TRP गेमजोन में 25 मई की शाम को हुए हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में शाम 5.33 मिनट पर गेम जोन के एक हिस्से में वेल्डिंग का काम होता दिख रहा है। इसी से निकलने वाली चिनगारी थोड़ी देर में भड़क जाती है। जिसे वहां मौजूद कर्मचारी बुझाने की कोशिश करते हैं। गेम जोन से आने-जाने का एक ही रास्ता था। महज 2 मिनट के अंदर आग भयानक रूप ले लेती है, जिसके कारण पूरा गेम जोन उसकी चपेट में आ जाता है। फायर ब्रिगेड की 8 टीमें करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा पाईं। 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसी हादसे में 12 बच्चों समेत 28 लोग मारे गए। पुलिस ने गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी, पार्टनर प्रकाश जैन, राहुल राठौड़ और मैनेजर नितिन जैन को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद चारों ने फोन बंद कर लिया था। हाईकोर्ट में सुनवाई आज गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई ने रविवार को हादसे पर एक्शन लेते हुए राज्य के 4 बड़े शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत के सभी गेम जोन की डिटेल मांगी है। हाईकोर्ट इस मामले पर सोमवार को तत्काल सुनवाई करने वाला है। कोर्ट ने चारों महानगरों की महानगरपालिकाओं को 24 घंटे में इसकी जानकारी देने को कहा था। राजकोट गेम जोन बिना परमिट के चल रहा था दैनिक भास्कर को मिली यह तस्वीर करीब दो साल पुरानी है। इसमें राजकोट के तत्कालीन कलेक्टर अरुण महेश बाबू, एसपी बलराम मीणा, नगर निगम कमिश्नर अमित अरोड़ा, डीसीपी जोन-1 प्रवीण मीणा गेमिंग जोन पहुंचे थे। तस्वीर में दिखाई दे रहे ये सभी अधिकारी गेम जोन के गो-कार्टिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीआरपी गेम जोन के मालिकों ने अफसरों का जोरदार स्वागत किया था। आज आ सकती है हादसे में मारे गए लोगों की DNA रिपोर्ट गेमजोन हादसे में मारे गए लोगों की DNA रिपोर्ट आज आ सकती है। कुछ लोग इस हद तक जल गए थे कि उनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। 25 डीएनए सैंपल गांधीनगर भेजे गए थे। एम्स में 16 शवों को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। जबकि सिविल हॉस्पिटल में 11 शव रखे गए हैं। राजकोट गेमजोन हादसे पर एक नजर ये खबर भी पढ़ें... तत्कालीन कलेक्टर बोले-परमिशन देने का काम निगम का भीषण हादसा होने के बाद राजकोट नगर निगम को यह पता चला है कि गेम जोन के पास परमिट ही नहीं था। एक प्लॉट जहां पार्टियां आयोजित

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस- दो डॉक्टर गिरफ्तार:नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने का आरोप; दादा-पिता समेत अब तक कुल 9 लोग अरेस्ट

पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में क्राइम ब्रांच ने दो डॉक्टर्स को सोमवार (27 मई) सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए ससून जनरल हॉस्पिटल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. अजय तावरे और डॉ. श्रीहरी हरलोर पर नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल से हेरफरे का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग का दो बार एल्कोहॉल ब्लड टेस्ट कराया गया था। इसमें से पहले सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दूसरे टेस्ट में पाया गया था कि आरोपी के ब्लड में एल्कोहॉल है। दोनों डॉक्टर्स से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों को आज दोपहर शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जिसमें कुछ और नए खुलासे हो सकते हैं। 18 मई को पुणे के कल्याणी नगर में नाबालिग ने शराब के नशे में बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी के दादा और पिता और 2 डॉक्टरों समेत अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें पब के मालिक, 2 मैनेजर और 2 स्टाफ भी शामिल हैं। इनकी पहचान कोजी रेस्टोरेंट के मालिक प्रह्लाद भूतड़ा, उसका मैनेजर सचिन काटकर, ब्लैक क्लब होटल के मैनेजर संदीप सांगले और उसका स्टाफ जयेश बोनकर और नितेश शेवानी शामिल हैं। इन सब पर नाबालिग आरोपी को शराब परोसने का आरोप है। पुलिस बोली- पोते को बचाने के लिए दादा ने ड्राइवर को कैद रखा क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया था कि ड्राइवर को फंसाने की नाबालिग के पिता और दादा ने साथ में रची थी। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 365 (गलत तरीके से कैद करने के इरादे से अपहरण करना) और 368 (गलत तरीके से छिपाना या कैद में रखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिता विशाल अग्रवाल को पुलिस ने 21 मई को गिरफ्तार किया था। दादा को 25 मई को गिरफ्तार किया गया। वह 28 मई तक पुलिस कस्टडी में है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक, 18-19 मई की रात हादसे के बाद आरोपी के दादा और पिता ने नाबालिग को बचाने के लिए ड्राइवर को फंसाने की प्लानिंग की थी। 42 साल के ड्राइवर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि घटना के तुरंत बाद मुझे सुरेंद्र अग्रवाल का फोन आया। वह फोन पर पहले चिल्लाए। फिर अपनी BMW कार में जबरन बिठाकर मुझे अपने बंगले

Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले- मोदी जी को घमंड हो गया:खुद को भगवान का अवतार बता रहे; शाह ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की धमकी दी

आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर रहे। उन्होंने जालंधर और लुधियाना में रोड शो निकाला। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कह रहे हैं कि मैं अपनी मां के पेट से पैदा नहीं हुआ हूं। मैं भगवान का अवतार हूं, सीधा ऊपर से आया हूं। ये गलत बात है। इन लोगों को घंमड हो गया है। इस बार जनता ऐसा बटन दबाएगी कि इन लोगों का अंहकार टूट जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मैंने बिजली बिल जीरो किया। शिक्षा फ्री की। मोहल्ला क्लीनिक बनाकर फ्री इलाज किया, इसी वजह से मुझे जेल में डाल दिया। मोदी जी मेरे कामों से डरते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह पंजाब आए थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब से बर्खास्त करने की धमकी दी है। ये लोग साजिश रच रहे हैं। भगवंत मान को CM पद से हटाना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल के जालंधर-लुधियाना रोड शो से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:CM मोहन यादव बोले- राहुल ने पापा की सीट डुबोई, अब मम्मी की डुबोएंगे, जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को वाराणसी में थे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा- राहुल गांधी तो वायनाड चले गए। राहुल ने पहले पापा की सीट डुबोई अब मम्मी की सीट डुबा देंगे। उन्होंने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया। विपक्ष अड़ंगा लगाता रहा। आज उसका परिणाम आप के सामने है। जो राम का नहीं है, वह किसी काम का नहीं है। आज आप विदेश में जाकर सिर्फ इतना बोलिए हम‌ भगवान कृष्ण और राम की धरती से हैं। वह समझ जाते हैं कि आप भारत से हैं।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:उत्तर प्रदेश के बड़ौत के अस्पताल में आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में सोमवार सुबह एक अस्पताल में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम अभी जारी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। भारतीय नंबर दिखाने वाली इंटरनेशनल फर्जी इनकमिंग कॉल पर रोक, दूरसंचार विभाग का टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाने वाली इंटरनेशनल फर्जी इनकमिंग कॉल पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। दूरसंचार विभाग ने कहा कि कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी में हेरफेर कर विदेश से फोन किए जाते हैं और नंबर भारतीय दिखते हैं। इससे लोग अपराध और ठगी का शिकार हो रहे हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय का एक महीने का एक्सटेंशन, 30 जून तक पद पर बने रहेंगे लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक असमान्य कदम उठाते हुए थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय को एक महीने का सेवा विस्तार दे दिया। अब वह 30 जून तक पद पर बने रहेंगे। जनरल पांडेय 31 मई को रिटायर होने वाले थे। 1970 के दशक की शुरुआत में ऐसा पहला उदाहरण दिखा था। तब तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने सेना प्रमुख जनरल जीजी बेवूर को एक साल का सेवा विस्तार दिया था। इससे तत्कालीन ले. जनरल प्रेम भगत सेना प्रमुख बने बिना रिटायर हो गए थे जबकि उनके (जनरल बेवूर) बाद उन्हें शीर्ष पद पर नियुक्त होना था।

Dainik Bhaskar राजस्थान के वो गांव,जहां पानी का हिसाब भी बही-खातों में:250 साल पुराने कुओं से बुझ रही प्यास, लोग कहते हैं- घी-सोने से भी कीमती है पानी

बॉर्डर पर यूं तो सबसे बड़ा खतरा दुश्मन से जंग का रहता है, लेकिन देश के सबसे गर्म इलाकों में शुमार बाड़मेर से सटे सैकड़ों गांवों की असली जंग पानी के लिए है। यहां पड़ोसी को मांगने पर लोग घी देने को तैयार हैं, लेकिन पानी की एक बूंद नहीं। पानी यहां राशन की तरह लीटर के हिसाब से मिलता है। भास्कर रिपोर्टर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के उन गांवों तक पहुंचे, जहां पड़ोसी कभी पानी की मटका उधार मांगता तो उसका हिसाब बही खातों में लिखा जाता था। यहां लोग 250 साल पुराने सबसे अनोखे और छोटे कुओं (राजस्थान में बेरी कहते हैं) के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सूरज उगने पर इन कुओं का पानी पाताल में चला जाता है। पानी चोरी का खौफ ऐसा है कि घर के लोग रातभर जागकर पहरेदारी करते थे। अब बड़े-बड़े ताले लगाकर रखते हैं। गांव के किसी घर में बेटी पैदा होती है, तो बड़ी होते ही उसे इन कुओं से पानी निकालने की खास ट्रेनिंग दी जाती है। भारत-पाक बॉर्डर से सटे उन गांवों से पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट- जहां एक-एक बूंद कीमती है… बाड़मेर से मुनाबाव की तरफ जाते हैं तो रामसर, देरासर, पादरिया, रोहिड़ी, गारडिया, सेलु, हिंदिया, सज्जन का पर, अभे का पर जैसे सैकड़ों छोटे-छोटे गांव आते हैं। बंटवारे के समय पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लोगों ने यहां डेरा जमाया था। इन गांवों से बॉर्डर महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। हम सबसे पहले रामसर गांव में दाखिल हुए जहां शेरमल से हमारी बात हुई। उनके हाथ और पैर की अंगुलियां कटी हुई थीं। पूछने पर उन्होंने पूरी दास्तां सुनाई… चलती ट्रेन से पानी भरते थे, किसी का हाथ कटा कोई मर गया 60 वर्षीय शेरमल जैन ने बताया कि 1970 के दशक में पानी की सप्लाई ट्रेन से होती थी। ट्रेन महज पांच मिनट के लिए रुकती थी। आस-पास के गांवों के 100 से ज्यादा लोग मटकियां लेकर ट्रेन का इंतजार करते थे। मैं उस समय 18 वर्ष का था। एक बार चेचेरे भाई और पिताजी के साथ ट्रेन से पानी भरने गया था। ट्रेन की स्पीड धीमी होते ही मैं बोगी के ऊपर चढ़ा और मटकों में पानी भरकर नीचे खड़े पिताजी को पकड़ा रहा था। कई दूसरे युवक भी ट्रेन पर चढ़े हुए थे। वहां खड़े रहने की जगह नहीं थी। अचानक ट्रेन चल पड़ी और मेरा बैलेंस बिगड़ गया। पटरियों पर गिरते ही ट्रेन का पहिया मेरे हाथ और पैर के ऊपर से निकल गया। मेरा पूरा शरीर फिर से ट्रेन के पहियों में फंसता, उससे