Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar जेपी नड्‌डा राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए:शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की शपथ के दौरान विपक्ष ने नारे लगाए-NEET-NEET, शेम-शेम

18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन सोमवार (24 जून) को 262 सांसदों ने शपथ ली। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और आखिरी में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली। आज 270 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का नाम भी आज सामने आ सकता है। लोकसभा सत्र का पहला दिन विपक्ष के नाम रहा। सत्र शुरू होने से पहले और शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर हाथ में संविधान की कॉपी लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की। यह प्रदर्शन संसद के अंदर भी देखने को मिला। जब सांसदों की शपथ शुरू हुई तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्डियम पर आए। राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई सांसदों ने संविधान की कॉपी PM की तरफ दिखाई। प्रधानमंत्री शपथ लेने के बाद जब लौटे तो दोनों तरफ से हाथ जोड़कर अभिवादन हुआ। शिक्षा मंत्री की शपथ के दौरान NEET-NEET, शेम-शेम के नारे लगे प्रधानमंत्री के बाद प्रोटेम स्पीकर के पैनल में शामिल 5 वरिष्ठ सांसदों को शपथ लेना था। इनमें 3 विपक्षी सांसद- सुरेश कोडिकुन्निल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), सुदीप बंदोपाध्याय (TMC) थे। प्रोटेम स्पीकर ने जब इनका नाम पुकारा तो कोई भी सांसद हॉल में उपस्थित नहीं था। ये बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध यहीं खत्म नहीं हुआ। NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ियों के बीच जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने मंच की ओर बढ़े तो विपक्ष की ओर हूटिंग शुरू हो गई- NEET-NEET, शेम-शेम। हालांकि धर्मेंद्र प्रधान का कोई रिएक्शन नहीं दिखा। संसद सत्र के पहले दिन की 5 बड़ी बातें... 1. इमरजेंसी का जिक्र, PM बोले- ड्रामे और स्लोगन से नहीं चलेगी संसद संसद सत्र शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया। दरअसल, 25 जून यानी आज देश में आपातकाल के 50 साल पूरे हो रहे हैं। PM ने कहा- 25 जून न भूलने वाला दिन है। इसी दिन संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था। भारत को जेलखाना बना दिया गया था। लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी। PM ने 14 मिनट 28 सेकेंड के भाषण में इमरजेंसी के अलावा, नए संसद भवन, न

Dainik Bhaskar केजरीवाल की जमानत पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला:बेल देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी; इसके बाद सुनवाई करेगा SC

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर दिल्ली हाईकोर्ट आज यानी 26 जून को दोपहर 2:30 बजे फैसला सुनाएगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को केजरीवाल को बेल दी थी, लेकिन ED की याचिका पर हाईकोर्ट ने 21 जून को ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने 21 जून को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि हम 24-25 जून तक फैसला सुनाएंगे। तब तक जमानत पर रोक रहेगी। ED ने 24 जून को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर केजरीवाल को जमानत दिए जाने को गैरकानूनी बताया। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट की वेकेशन बेंच के सामने जो भी जरूरी दस्तावेज रखे गए थे, बेंच ने उन पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। इन दस्तावेजों में सबूत थे कि केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गर्दन तक डूबे हैं। ED के मुताबिक, दिल्ली शराब घोटाले से जो काला धन जमा हुआ था, उसमें आम आदमी पार्टी की बड़ी हिस्सेदारी थी। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केजरीवाल की भूमिका को नजरअंदाज करके वेकेशन बेंच ने भूल की है। सुप्रीम कोर्ट बोला- हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही फैसला देना सही दूसरी तरफ, केजरीवाल ने 23 जून को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उनकी याचिका पर सोमवार (24 जून) को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने अभी फैसला नहीं सुनाया है, इसलिए उसके पहले कोई आदेश देना सही नहीं होगा। थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि हाईकोर्ट की तरफ से फैसला सुरक्षित रखना असमान्य बात है। आमतौर पर स्टे की याचिका में फैसला उसी समय सुनाया जाता है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 26 जून तक के लिए सुनवाई टाल दी। कोर्ट रूम LIVE सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (24 जून) को हुई सुनवाई में केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी पेश हुए। वहीं, ED की तरफ से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने दलीलें दी। पढ़िए से दलीलें... लोअर कोर्ट ने कहा था- ED के पास केजरीवाल के खिलाफ सीधे सबूत नहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को शाम 8 बजे अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। जज न्याय बिंदु की बेंच ने कहा था कि ED के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सीधे सबूत नहीं हैं। कोर्ट ने केजरीवाल को 1 लाख के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी थी। राऊज

Dainik Bhaskar नीता अंबानी ने शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को दिया:कहा- बेटे अनंत की इच्छा थी, मैं न्योता देने जाऊं; यहां तो सब कुछ बदल गया

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंचीं। फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा- आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण भगवान को अर्पित करने यहां आई हूं। बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं खुद बाबा विश्वनाथ को कार्ड देने जाऊं। पूरा विश्वनाथ धाम सचमुच बदल गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट से नीता अंबानी को सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया गया। उन्होंने मंदिर में बाबा को कार्ड अर्पित किया। इसके बाद पूजा-अर्चना की। बाबा का श्रृंगार किया। आम दर्शनार्थियों से मिलीं और हर-हर महादेव के जयघोष किया। नीता अंबानी ने एक कार्ड मुकेश अंबानी की तरफ से और दूसरा राधिका मर्चेंट के परिवार की तरफ से बाबा को अर्पित किया। दोनों कार्डों को काशी विश्वनाथ न्यास में रख दिया गया है। कहा- अनंत बाबा का आशीर्वाद लेने पहले आ चुके हैं नीता अंबानी ने कहा- बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं स्वयं बाबा विश्वनाथ को कार्ड देने जाऊं, इसलिए आज आई हूं। अनंत भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहले आ चुके हैं। आज की विशेष पूजा में उन्होंने परिवार की सुख-समृद्धि के साथ पूरे संसार के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा- गंगा मां और बाबा भोलेनाथ सभी देश वासियों को खुश रखें। बाबा का दर्शन और भव्य रुद्राभिषेक से मन गदगद हो गया। कई साल पहले काशी विश्वनाथ आई थी इससे पहले कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने काशी विश्वनाथ धाम में नीता अंबानी का स्वागत किया। उन्हें अतिथि कक्ष तक ले गए और मंदिर के बारे में जानकारी दी। मंदिर में प्रवेश करते समय नीता अंबानी ने कहा- मैं कई साल पहले काशी विश्वनाथ आई थी। अब तो सब कुछ बदल गया है। हाई लेवल की व्यवस्थाएं कर रखी हैं आपने और भक्तों की भी भारी भीड़ है। बाबा विश्वनाथ के द्वार पर हर-हर महादेव का जयघोष नीता अंबानी करीब 20 मिनट तक मंदिर के अंदर रहीं। इसके बाद जब वह बाहर निकलीं, तो भीड़ को देखकर गदगद हो गईं। गेट नंबर-4 पर उन्होंने दोनों हाथ उठाकर हर-हर महादेव का जयघोष लगाया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटी अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को होगी। इससे पहले परिवार के सदस्य प्रमुख स्थलों पर आमंत्रण देने पहुंच रहे हैं। शादी के आयोजन 3 दिन तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर मे

Dainik Bhaskar ओएसिस स्कूल में नहीं हुआ NEET का पेपर लीक:प्रिंसिपल का दावा- हजारीबाग में कूरियर एजेंसी ने ई-रिक्शा से बैंक भेजे थे क्वेश्चन पेपर

नीट पेपर लीक मामले में झारखंड कनेक्शन को लेकर नई बात सामने आई है। हजारीबाग के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में नीट का पेपर लीक नहीं हुआ है। यह दावा स्कूल के प्राचार्य और एग्जामिनेशन के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ एहसान उल हक ने किया है। डॉ एहसान ने बताया कि रांची से क्वेश्चन पेपर को ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस ने अपने नेटवर्क की गाड़ी से तीन मई को हजारीबाग स्थित अपने सेंटर पर पहुंचाया। यहां से एसबीआई बैंक तक क्वेश्चन पेपर को ले जाने में एनटीए की एसओपी का पालन नहीं किया गया था। कूरियर एजेंसी ने अपने सेंटर से बैंक तक ई-रिक्शा से क्वेश्न पेपर भेजे थे। जबकि, क्वेश्चन पेपर हमेशा बंद गाड़ी में भेजा जाता है। इस दौरान वहां बैंक के अधिकारी बतौर कस्टोडियन मौजूद रहते हैं। जब बैंक में ई-रिक्शा से क्वेश्चन पेपर भेजे तो बैंक कस्टोडियन को इसकी शिकायत करनी चाहिए थी। लेकिन, कोई शिकायत नहीं की। ओएसिस स्कूल में नहीं हुआ पेपर लीक ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक ने बताया कि स्कूल स्तर पर किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है। बिहार से आई ईओयू की टीम को पूरी जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि अगर पेपर में किसी तरह की छेड़छाड़ हुई होगी तो सेंटर पहुंचने से पहले ही हुई होगी। उन्होंने बताया कि जब ईओयू की टीम 21 जून को स्कूल पहुंची थी, तब वे उस टीम के साथ एसबीआई बैंक भी गए। टीम ब्लू डार्ट कूरियर के सेंटर भी गई थी। ब्लू डार्ट कूरियर के सेंटर पर कर्मचारियों ने बताया कि हजारीबाग के कूरियर सेंटर से क्वेश्चन पेपर के बक्सों को भाड़े के ई-रिक्शा से बैंक भेजा गया था। जांच के क्रम में ईओयू ने क्वेश्चन पेपर के ट्रांसपोर्टेशन की आलोचना करते हुए ब्लू डार्ट को गैर जिम्मेदार बताया था। नौ बक्से में परीक्षा केंद्र आए थे क्वेश्चन पेपर एनटीए के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ एहसान उल हक ने बताया कि हजारीबाग के पांच केंद्रों पर 5 मई को एनटीए के मापदंडों के अनुसार परीक्षा ली गई। कुल 9 बक्सों में सील प्रश्न पत्र एसबीआई बैंक में 5 मई 2024 को सुबह 7:30 के बाद रिसीव कर हजारीबाग के सभी पांच परीक्षा केंद्रों के सेंटर सुपरिटेंडेंट और ऑब्जर्वर को बैंक मैनेजर की उपस्थिति में सील बंद बक्से सौंपे गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी। सात लेयर में कवर हो कर आते क्वेश्चन पेपर परीक्षा केंद्र पर क्वेश्चन पेपर सात लेयर म

Dainik Bhaskar संसद@3- सत्र के पहले दिन दिखी दिलचस्प तस्वीर:PM मोदी ने विपक्ष को नसीहत दी, विपक्षी सांसदों ने लगाए ‘शेम-शेम’ के नारे

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन सांसदों को शपथ दिलाई गई. पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद पद की शपथ ली. इसके बाद एक दिलचस्प तस्वीर दिखाई दी. पूरी खबर देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें..

Dainik Bhaskar राम मंदिर अयोध्या में पहली बारिश में टपकने लगा पानी:मुख्य पुजारी बोले-जहां रामलला, वहां पानी भरा; इंतजाम नहीं हुए तो दर्शन बंद होंगे

अयोध्या राम मंदिर में पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- जो भी मंदिर बन गए हैं, जहां रामलला विराजमान हैं और जो आगे भी जगह बनी है, उसमें पहली ही बारिश में पानी चूने लगा है। अंदर पानी भर गया है। इस पर ध्यान देना चाहिए कि जो बना है, उसमें क्या कमी रह गई? उन्होंने कहा- राम मंदिर में बारिश का पानी निकलने की जगह नहीं है। ऊपर से पानी भी चूने लगा है। इस समस्या का समाधान आज-कल में ही करना चाहिए, नहीं तो जब बारिश शुरू होगी तो पूजा-अर्चना और दर्शन बंद हो जाएगा। टार्च की रोशनी में हुई सुबह की आरती मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा- शनिवार रात 2 से 5 बजे तक बारिश हुई थी। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह के सामने मंडप में 4 इंच तक पानी भर गया। सुबह 4 बजे होने वाले आरती टार्च की रोशनी में करनी पड़ी। मंदिर के अंदर लोगों को डर था कि कही बिजली का करंट न उतर आए। इसके बाद सुबह 6 बजे की आरती भी ऐसे ही करनी पड़ी। पहली मंजिल के निर्माण के चलते अंदर आया पानी जलनिकासी ठीक नहीं होने के चलते यह दिक्कत हो रही हैं। पुजारी के मुताबिक, इसको जितनी जल्दी ठीक करवा लिया जाए, उतना अच्छा। पानी को रात 10 बजे तक सुखाया जा सका। ये पानी क्यों भरा? इसके जवाब में उन्होंने बताया- पहली मंजिल पर निर्माण जारी है। वहां रॉड लगाने के लिए होल (छेद) छूटे हुए हैं। वहीं से मंदिर के अंदर पानी आया था। अयोध्या धाम स्टेशन की बाउंड्री वॉल ढही अयोध्या में शनिवार रात बारिश हुई। इससे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब 20 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल ढह गई। 30 दिसंबर, 2023 को PM मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। बाउंड्री वॉल ढहने से कई घरों और मंदिरों में सीवर का पानी घुस गया है। इमामबाड़ा की रोड धंस गई, यहां सीवर चोक हो गया। बिरला धर्मशाला के सामने मंदिर में सीवर का गंदा पानी भर गया। कई अन्य क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। लोगों ने कहा- पहली बारिश में ही नगर निगम और PWD की पोल खुल गई। फतेहगंज पुष्पराज चौराहे के बीच पुलिस लाइन के पास सड़क धंस गई। पहली बारिश के बाद के हालात, देखिए 5 तस्वीरें राम मंदिर पर अब तक 1800 करोड़ का आया है खर्च राम मंदिर में अभी सिर्फ एक फ्लोर तैयार है। इसी पर 1800 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। मुख्य शिखर, परकोटा, 5 छोटे शिखर

Dainik Bhaskar 4 दिन में 2KG से ज्यादा घटा आतिशी का वजन:डॉक्टरों की अस्पताल में एडमिट होने की सलाह; हरियाणा से 100 mgd ज्यादा पानी की मांग

दिल्ली जल संकट को लेकर राजधानी के भोगल इलाके में 21 जून से अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई है। आज उनके अनशन का 4 दिन है। LNJP अस्पताल के ​डॉक्टरों ने जांच के बाद आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। हालांकि, आतिशी ने एडमिट होने से इनकार कर दिया। आतिशी ने कहा "मेरा ब्लड प्रेशन और शुगर लेवल गिर रहा है। मेरा वजन भी कम हो गया है। कीटोन लेवल बहुत अधिक है, जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। चाहे मेरे शरीर को कितना भी कष्ट क्यों न हो, मैं तब तक अनशन जारी रखूंगी, जब तक हरियाणा पानी नहीं छोड़ता।" आतिशी हरियाणा से 100 mgd (46 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी) ज्यादा पानी दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी हैं। उनका दावा है कि हरियाणा से 613 mgd हररोज भेजा जाता है। लेकिन बीते 3 हफ्ते से केवल 513 mgd पानी भेजा जा रहा है। 100 mgd पानी कम होने के कारण दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी की कमी हो रही है। वहीं, 23 जून को AAP नेताओं ने दिल्ली LG वीके सक्सेना से मुलाकात की थी। LG ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया है कि वह इस बात पर विचार करेंगे कि उनका राज्य शहर को अतिरिक्त पानी दे सकता है या नहीं। 4 दिन में 2 किलो से ज्यादा घटा आतिशी का वजन वहीं, AAP नेताओं ने कहा कि आतिशी का वजन लगातार कम हो रहा है। 21 जून को भूख हड़ताल पर बैठने से पहले उनका वजन 65.8 KG था, जो भूख हड़ताल के चौथे दिन घटकर 63.6 KG रह गया है। यानी महज 4 दिनों में उनका वजन 2.2 किलोग्राम कम हुआ है। AAP ने कहा कि भूख हड़ताल के पहले दिन की तुलना में चौथे दिन उनका ब्लड शुगर लेवल 28 यूनिट कम हुआ है। इसके साथ ही उनका ब्लड प्रेशर लेवल भी कम हुआ है। डॉक्टरों ने आतिशी के ब्लड शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर और वजन में जिस गति से कमी आई है, उसे खतरनाक बताया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि आतिशी का कीटोन लेवल बढ़ रहा है। जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। AAP ने कहा कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन वे (आतिशी) अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्ली के पानी के हक के लिए लड़ रही हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया है मरीज (आतिशी) को अस्पताल में भर्ती होने और खाना खाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने

Dainik Bhaskar संसद सत्र से पहले मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया:बोले- 50 साल पहले संविधान को नकार दिया गया; संसद ड्रामे और स्लोगन से नहीं चलेगी

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा सांसद भर्तुहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। 10:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन पहुंचे और मीडिया से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर 14.28 मिनट तक अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने नई संसद में पहली बार शपथ ग्रहण, जिम्मेदार विपक्ष, 1975 में लगी इमरजेंसी के 50 साल, तीसरे कार्यकाल, विकसित भारत के संकल्प और संसद में युवा सांसदों पर अपना पक्ष रखा। पीएम ने देश में इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 25 जून न भूलने वाला दिन है। इसी दिन संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था, भारत को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था। पढ़िए मोदी की पूरी स्पीच, 5 पॉइंट्स में... देश में 1975 में लगी इमरजेंसी पर मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा- कल 25 जून हैं। जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा को समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है। भारत की नई पीढ़ी ये कभी नहीं भूलेगी की संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था, भारत को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था। इमरजेंसी के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी ये संकल्प करेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी और लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया गया था। हम संकल्प करेंगे जीवंत लोकतंत्र का, भारत के संविधान के अनुसार जन सामान्य के सपनों को पूरा करने का। विकसित भारत के संकल्प पर संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवों के संकल्पों की पूर्ति का है। नई गति नई ऊंचाई हासिल करने का महत्वपूर्ण अवसर है। श्रेष्ठ भारत निर्माण का, विकसित भारत 2047 के संकल्प लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है। संसद में विपक्ष की भूमिका पर सांसदों से भी देश को बहुत अपेक्षाएं हैं। सांसदों से अनुरोध करूंगा कि जनहित और लोकसेवा के लिए इस मौके का उपयोग करें। हर संभव कदम जनहित में उठाएं। देश को जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है। लोग नारे नहीं, सार्थकता चाहते हैं, वे संसद में डिस्टर्बेंस नहीं, बल्कि चर

Dainik Bhaskar महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर विपक्ष का प्रदर्शन:लोकसभा के बाहर सोनिया ने संविधान की कॉपी लहराई, खड़गे बोले- मोदी ने संविधान तोड़ा

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज (24 जून) से शुरू हुआ है। सत्र के शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संविधान की कॉपी लहराकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद भर्तुहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के खिलाफ हैं। विपक्ष का मानना है कि सरकार ने नियमों को दरकिनार कर प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। नियम के मुताबिक, कांग्रेस के के.सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना था, क्योंकि वे 8 बार के सांसद हैं। महताब तो 7 बार के ही सांसद हैं। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल गांधी ने प्रोटेस्ट के बाद कहा- प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह, जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है। हम ये आक्रमण नहीं होने देंगे। हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती। वहीं, खरगे ने प्रोटेस्ट के दौरान कहा- मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है। संविधान को बचाने के लिए जनता हमारा साथ दे रही है। देश में फिलहाल हर लोकतांत्रिक नियम को तोड़ा जा रहा है, आज हम गांधी जी की प्रतिमा के सामने इकट्ठे हुए हैं। हम मोदी जी को बता रहे हैं कि आप संविधान के तहत चलिए। गौरव गोगई बोले- सत्तारूढ़ दल अपनी हेकड़ी नहीं भूला है। हम देख सकते हैं कि वे देश के प्रमुख मुद्दों की अनदेखी कर रहे हैं। अगर के.सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता तो भारत में पूरा दलित समुदाय एक ऐतिहासिक दृश्य देख सकता था। आज, भाजपा ने न सिर्फ कांग्रेस, I.N.D.I.A. और के.सुरेश की ही नहीं, बल्कि पूरे दलित समुदाय की उपेक्षा की है। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम इसलिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं, क्योंकि संविधान के प्रावधानों को बदला जा रहा है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति से मोदी सरकार ने संवैधानिक परंपराओं को खत्म करने का काम किया है। वहीं, TMC के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि हम संविधान को नष्ट करने के भाजपा के प्रयासों के विरोध कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा था- के. सुरेश सबसे वरिष्ठ सांसद हैं भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का फैसला सरकार ने 20 जून को लिया था। उसी दिन कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि नियमों के मुताबिक, जिस सांसद ने सबसे ज्यादा

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:NEET का लीक पेपर 100 कैंडिडेट्स को पहले मिला था; जमानत पर रोक के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे; संसद सत्र शुरू

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को NEET-UG का पेपर मिला था बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट (EOU) ने NEET-UG पेपर लीक केस की रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी। सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि 5 मई को सेंटर पहुंचने से पहले ही बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को नीट का पेपर मिल गया था। एग्जाम से पहले माफिया के वॉट्सएप पर 5 मई की सुबह NEET-UG का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ पीडीएफ फाइल में पहुंचा। उसने खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल के वाईफाई प्रिंटर से प्रिंट निकलवाया। फिर इसे सभी में बांटा गया। पढ़ें पूरी खबर... 2. संसद सत्र आज से, नए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा; 10 दिन में 8 बैठकें होंगी 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का कामकाज शुरू हो गया। लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा, जो 3 जुलाई तक चलेगा। 10 दिन में कुल 8 बैठकें (29-30 जून को छुट्‌टी) होंगी। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ ली। इसके बाद वे 24 और 25 जून को नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा में सुबह 11 बजे अभिभाषण देंगी। पढ़ें पूरी खबर... 3. MP-UP में बारिश से 3 की मौत, मानसून आधे मध्य प्रदेश और पूरे छत्तीसगढ़ में पहुंचा मानसून ने रविवार को आधे मध्य प्रदेश और पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लिया है। मध्य प्रदेश में रविवार शाम तेज बारिश हुई, जिसके चलते सिवनी के छपारा में कच्चा मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली, जौनपुर, सोनभद्र, कानपुर और गाजीपुर में बारिश हुई। जौनपुर और ललितपुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग ने आज कर्नाटक और केरल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. केजरीवाल की जमानत को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, आज फैसला आ सकता है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। इससे पहले 21 जून को हाईकोर्ट में सुनवाई थी। वेकेशनल बेंच ने ED की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाए जाने तक जमानत पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि हम

Dainik Bhaskar हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका:सरकारी नौकरियों में 5 नंबर का आरक्षण असंवैधानिक करार; 23 हजार नियुक्तियां फंसी, फिर एग्जाम होगा

हरियाणा सरकार को सरकारी भर्ती में सामाजिक-आर्थिक आधार पर 5 नंबरों के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे असंवैधानिक करार दिया है। हरियाणा सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में 1.80 लाख सालाना इनकम वाले परिवारों को यह आरक्षण दिया था। इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस आरक्षण को खारिज कर दिया था। जिसके खिलाफ हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने सुप्रीम कोर्ट में 4 अपीलें दायर की थीं। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसबीएन भट्टी द्वारा मामले की सुनवाई की गई। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की ओर से दो अन्य याचिकाओं को शामिल करने को लेकर टाइम मांगा था, सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद सोमवार की डेट फिक्स की थी। सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर जारी विस्तृत आदेश में हाईकोर्ट ने कहा था कि यह एक प्रकार से आरक्षण देने जैसा है। जब आर्थिक पिछड़ा वर्ग के तहत राज्य सरकार ने आरक्षण का लाभ दिया है तो क्यों यह आर्टिफिशियल श्रेणी बनाई जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ग्रुप C और D में नियुक्ति पा चुके 23 हजार युवाओं को दोबारा एग्जाम देना पड़ेगा। अगर वे पास नहीं हो पाए तो नौकरी से बर्खास्त हो जाएंगे। HC आरक्षण को बता चुका असंवैधानिक हाईकोर्ट ने कहा था कि यह फायदा देने से पहले न तो कोई डाटा एकत्रित किया गया और न ही कोई आयोग बनाया गया। इस प्रकार, पहले सीईटी में 5 अंकों का और फिर भर्ती परीक्षा में 2.5 अंकों का लाभ तो भर्ती का परिणाम पूरी तरह से बदल देगा। इन अंकों का फायदा देते हुए केवल पीपीपी धारकों को ही योग्य माना गया है जो संविधान के अनुसार सही नहीं है। नियुक्ति में किसी फायदे को राज्य के लोगों तक सीमित नहीं रखा जा सकता है। एक बार अनुच्छेद 15 और 16 तथा नीति निर्देशक सिद्धांत पूरे भारत में लागू होते हैं। जहां सभी नागरिक रोजगार पाने के हकदार हों, वहां राज्य सरकार को सार्वजनिक रोजगार में नागरिकता के आधार पर विशेष आरक्षण लागू करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। ये दिए थे सरकार को आदेश हाईकोर्ट ने सभी पदों के लिए नए सिरे से आवेदन मांगने और 6 माह के भीतर भर्ती पूरी करने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश से नियुक्ति पा चुके 23 हजार कर्मचारियों को नए सिरे आयोजित होने वाली भर्ती पूरी होने तक सेवा

Dainik Bhaskar मायावती के लिए आकाश 47 दिन में क्यों हुए मैच्योर:मन बदला या रणनीति; चंद्रशेखर की वजह से दलित वोट बिखरने का भी डर

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से भतीजे आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया। सवाल खड़ा होता है कि आकाश को 47 दिन पहले अनमैच्योर (अपरिपक्व) बताने वाली मायावती ने ऐसा क्यों किया? 47 दिन में आकाश मायावती के लिए मैच्योर कैसे हो गए? मायावती का मन बदला या भतीजे को लेकर उनका दिल पसीजा या फिर कोई रणनीतिक वजह है? सवाल यह भी है कि क्या आकाश आनंद अर्श से फर्श पर आ चुकी बसपा को फिर से ऊंचाई पर ले जा सकते हैं? क्या वह फिर दलित राजनीति में बसपा को उसकी पुरानी जगह पर ले जा पाएंगे? क्योंकि अभी यूपी के विधानसभा चुनाव में करीब 3 साल का समय है। भतीजे को पार्टी में सेकेंड पोजिशन पर रखने का यह फैसला मायावती ने अचानक नहीं किया, इसे उनकी सोची-समझी रणनीति माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार कहते हैं- नगीना से चंद्रशेखर आजाद का सांसद बनना, कांग्रेस का दलित पॉलिटिक्स में सक्रिय होना, 2024 के चुनाव में बसपा का शून्य पर सिमटना, इसके पीछे की मुख्य वजह है। 5 पॉइंट में समझिए मायावती ने 47 दिन बाद ही क्यों पलटा अपना फैसला... 1- कांशीराम के समय की मायावती जैसे तेवर में दिखे वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस कहते हैं- आकाश आनंद अपनी बुआ की ही राह पर हैं। कांशीराम के समय में ऐसे ही तेवर पार्टी मीटिंग में मायावती के दिखाई पड़ते थे। आकाश भी उन्हीं की तरह लोकसभा चुनाव में तीखे प्रहार करते दिखाई पड़े। बसपा प्रमुख ने भले ही आकाश को चुनाव प्रचार में अचानक से ब्रेक लगाकर सभी पदों से हटा दिया था। लेकिन, चुनाव परिणाम के बाद उनको समझ में आ गया कि आकाश ही पार्टी की मूवमेंट को आगे बढ़ा सकते हैं। 2- चंद्रशेखर का संसद पहुंचना, कांग्रेस की दलित राजनीति में सक्रिय होना सिद्धार्थ कलहंस कहते हैं- नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद संसद पहुंच गए हैं। इससे मायावती को समझ में आ गया कि दलित यूथ पॉलिटिक्स में चंद्रशेखर के रूप में एक नया नेता मिल चुका है। दूसरी तरफ, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दलित वर्ग से आते हैं। राहुल गांधी लगातार दलितों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमलावर दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में मायावती के पास आकाश के अलावा कोई चेहरा नहीं था, जो यूथ पॉलिटिक्स की राजनीति में सक्रिय हो सके। आकाश ने अपनी पहली जनसभा नगीना में की थी। उन्होंने बिना नाम लिए च

Dainik Bhaskar NEET विवाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:दोषियों पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग; NTA मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक होगी

NEET UG में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वेकेशन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ताओं ने एग्जाम में गड़बड़ियों की जांच ED को सौंपने के लिए एप्लिकेशन भी फाइल की है। दोषियों पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की अपील की गई है। दूसरी तरह NTA में सुधार के लिए बनी हाईलेवल कमेटी की आज पहली बैठक होगी। ISRO के चीफ के. राधाकृष्णन इसके प्रमुख हैं। वहीं, एग्जाम में हुई गड़बड़ियों को लेकर एजुकेशन मिनिस्ट्री की शिकायत पर रविवार 23 जून को CBI ने पहली FIR दर्ज की थी। मिनिस्ट्री से मिले कुछ रेफरेंस के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC के सेक्शन 120-B (क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी) और 420 (चीटिंग) समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की गई। जांच के लिए CBI ने दो स्पेशल टीम बनाई हैं, जो पटना और गोधरा जाएंगी। केंद्र सरकार ने 22 जून की रात जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंपी थी। इससे पहले सरकार ने शनिवार रात 9 बजे NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया था। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को नया DG नियुक्त किया गया। 750 कैंडिडेट्स री-एग्जाम देने नहीं पहुंचे 5 मई को हुई NEET परीक्षा के रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रविवार को री-एग्‍जाम हुआ। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच शेड्यूल किया गया था। 1563 में से कुल 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए। 750 कैंडिडेट्स एग्जाम देने नहीं पहुंचे। चंडीगढ़ में सिर्फ दो कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया, दोनों ही नहीं पहुंचे। उधर, NTA की वेबसाइट हैक होने की अफवाह भी सामने आई। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि उनका पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है। NTA ने रीएग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए थे। रिजल्‍ट 30 जून तक जारी किया जाएगा। संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी। 6 शहरों में री-एग्जाम खत्म NEET री-एग्जाम उन छह शहरों में हुआ, जहां समय के नुकसान के चलते बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। री-एग्जाम इन्हीं 6 शहरों में है, लेकिन परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। ये 6 शहर हैं- हरियाणा के झज्जर सेंटर में नहीं हुआ एग्जाम हरियाणा के झज्जर सेंटर से 720/720 स्कोर करने वाले 6 कैंडिडेट्स सामने आए थे। इस सेंटर पर री-ए

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटी,बच्चे की मौत:सिर फर्श से टकराया, पंजाब से परिवार संग आया था; चचेरा भाई बचा

चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से उसमे बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया। जिसके बाद बच्चे को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज (11) के रूप में हुई। पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है। जतिंदर पाल की शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने टॉय ट्रेन ऑपरेटर बापू धाम निवासी सौरभ और कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने एलांते मॉल के अंदर से CCTV फुटेज जब्त की है। जिसमें बच्चा टॉय ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करता दिखाई दिया। जांच में पता चला कि टॉय ट्रेन में 2 ही बच्चे बैठे हुए थे। पिता का आरोप है कि लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है। परिवार सहित घूमने आया था चंडीगढ़ नवांशहर निवासी जतिंदर पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि वह अपने 2 बच्चों, पत्नी और चचेरे भाई नवदीप के परिवार के साथ शनिवार को चंडीगढ़ घूमने आया था। शनिवार रात करीब 8 बजे दोनों परिवार के सदस्य घूमने और शॉपिंग करने एलांते मॉल पहुंच गए। मॉल के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर बेटा शहबाज और नवदीप का बेटा टॉय ट्रेन देखने के बाद उसमें झूला लेने के लिए कहने लगे। जतिंदर और नवदीप दोनों बच्चों को टॉय ट्रेन में झूला देने के लिए तैयार हो गए। पिता बोले- पैसे लिए मगर पर्ची नहीं दी जतिंदर पाल ने दोनों बच्चों की राइड के लिए 400 रुपए दिए, लेकिन ऑपरेटर ने पर्ची नहीं दी। शहबाज और दूसरा बच्चा टॉय ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में बैठ गए। ऑपरेटर सौरव टॉय ट्रेन में बैठे बच्चों को झूला दिलाने के लिए ट्रेन के ग्राउंड फ्लोर पर चक्कर लगाने लगा। उसी दौरान अचानक टॉय ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और पीछे वाला डिब्बा पलट गया। शाहबाज का सिर डिब्बे की खिड़की से निकलकर फर्श पर जोर से लगा। सिर में चोट लगने से खून आने लगा, जबकि नवदीप का बच्चा बाल-बाल बच गया। जिसके बाद शाहबाज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

Dainik Bhaskar झांसी में ब्यूटीपार्लर में सज रही दुल्हन की हत्या:लड़के ने तमंचा दिखाकर कहा- साथ चलो, मना किया तो सीने में 2 गोली मारी

झांसी में ब्यूटी पार्लर के अंदर सज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ ही घंटे बाद उसकी शादी थी। वह तैयार होने गई थी। उसके पड़ोस का युवक ब्यूटी पार्लर पहुंचा। दुल्हन से बोला- मेरे साथ चलो। दुल्हन ने मना कर दिया। कुछ देर बाद ब्यूटी पार्लर के दरवाजे का शीशा तोड़कर फिर अंदर आया। बोला- तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की नहीं होने दूंगा। तमंचा निकाला और दुल्हन काजल के सीने में 2 गोली मारी और फरार हो गया। वारदात के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। दुल्हन काजल के परिजन मौके पर पहुंचे। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार रात 10 बजे सीपरी बाजार की है। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी दीपक एकतरफा प्यार करता था। उसे पता था कि काजल ब्यूटी पार्लर में सजने जाएगी। 5 घंटे से वह ब्यूटी पार्लर के बाहर ही टहलता रहा। दुल्हन के पड़ोस में रहता था आरोपी दीपक झांसी से सटे मध्य प्रदेश के दतिया के राजकुमार अहिरवार की बेटी काजल (20) की रविवार को शादी थी। पड़ोसी युवक दीपक अहिरवार काजल को पसंद करता था। शादी करना चाहता था। मगर, काजल और उसका परिवार शादी के लिए राजी नहीं था। परिवार ने काजल की शादी झांसी में चिरगांव के सिमथरी गांव के रहने वाले राज से तय कर दी। रविवार को झांसी के खोडन में स्थित निशा गार्डन में शादी होनी थी। काजल अपने परिवार के साथ रविवार शाम को ही मैरिज हॉल पहुंच गई थी। बहनों के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी काजल निशा गार्डन से करीब 200 मीटर दूर एक ब्यूटी पार्लर में काजल शाम 5 बजे तैयार होने पहुंची। साथ में उसकी 4 चचेरी बहन नेहा, मुस्कान, वंदना और अनुष्का भी थीं। नेहा और अनुष्का ने बताया- रात करीब 10 बजे दीपक आया। उसने ब्यूटी पार्लर का गेट खोला और काजल से बातचीत करने लगा। साथ चलने को कहा तो काजल ने मना कर दिया। इस पर पार्लर चलाने वाली महिला ने दीपक को बाहर निकाल दिया और अंदर से गेट बंद कर दिया। शीशे का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गया बहन नेहा ने बताया- उन्हें बाहर से दीपक के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती रही। कुछ देर बाद उसने दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। अंदर आकर धमकी दी और बंदूक निकाल कर काजल पर गोली चला दी। गोली लगते ही काजल नीचे गिर गई। फिर, उसने हम लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी। हम बहुत ज्यादा डर गए थे। दीपक धमकी देते हुए अपने दोस्त के साथ भाग गया। आस-पास