Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से उड़ाया पुलिस ट्रक:2 जवान शहीद, कई घायल, बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर हमला; राशन लेकर कैंप जा रहे थे

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कुछ जवान जख्मी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, जगरगुंडा क्षेत्र स्थित सिलगेर कैंप से 201 कोबरा वाहिनी के जवानों का मूवमेंट ROP (रोड ओपनिंग ड्यूटी) के दौरान ट्रक और बाइक से टेकलगुडेम की ओर था। वहां रास्ते में नक्सलियों ने IED प्लांट कर रखा था। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही जवानों से भरा ट्रक वहां से निकला, IED की चपेट में आ गया। ब्लास्ट के चलते ट्रक का चालक जवान विष्णु आर और सह चालक जवान शैलेंद्र शहीद हो गए। बाकी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये जवान राशन लेकर जवान कैंप जा रहे थे। टेकलगुडम और इससे आगे का पूवर्ती इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है। कुछ ही महीने पहले यहां सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। महीने भर पहले थानेदार की गाड़ी आई थी IED ब्लास्ट की चपेट में करीब महीना भर पहले बीजापुर जिले में थानेदार की गाड़ी नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गई थी। फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर आ रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच कमांड IED ब्लास्ट कर दिया। हालांकि, इस घटना में थाना प्रभारी आकाश मसीह और जवान दोनों सुरक्षित हैं। वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा था। पूरी खबर पढ़ें... खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar तमिलनाडु जहरीली शराब केस, अबतक 56 मौतें:सबसे ज्यादा 30 मौतें कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज में; केरल सरकार के आबकारी अधिकारियों को रेड के आदेश

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या रविवार (23 जून) को 56 हो गई। आज जिला प्रशासन की जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। डीएम की रिपोर्ट में बताया गया हैकि जहरीली शराब पीने से बीमार हुए कुल 216 लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में 17 मरीज का इलाज चल रहा। 3 की मौत हो गई है। विलुपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती 4 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 4 का इलाज जारी है। सबसे ज्यादा मौतें कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज में हुईं, जहां 31 लोग मारे गए और 108 लोगों का इलाज जारी है। डीएम की रिपोर्ट के मुताबिक, सलेम मेडिकल कॉलेज में 30 लोगों का इलाज जारी है, यहां 18 लोगों की जान गई है। इन अस्पतालों में कुल 160 लोग भर्ती थे। इसमें से 55 की की मौत हो गई है। मरने वालों में 51 पुरुष हैं। घटना से जुड़ी तस्वीरें... भाजपा ने कहा- यह मौत नहीं, हत्या है भाजपा प्रवक्ता और पुरी से सांसद संबित पात्रा ने रविवार को कहा, ''तमिलनाडु के करुणापुरम गांव में घटी जहरीली शराब की त्रासदी बेहद दुखद है। यहां अनुसूचित जाति के लोग ज्यादा रहते हैं। 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई की हालत गंभीर है। कांग्रेस पार्टी और उसके गठबंधन के नेता इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?'' राज्य सरकार के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन वहीं, राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कल्लाकुरिची शराब त्रासदी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक एस रविवर्मन ने शनिवार को कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल का दौरा किया। इधर, तमिलनाडु सरकार ने त्रासदी की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच का नेतृत्व मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी गोकुलदास करेंगे। न्यायमूर्ति गोकुलदास तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और अस्पताल में भर्ती लोगों को 50 हजार के मुआवजे की घोषणा की है। तमिलनाडु पुलिस की CB-CID जांच सौपीं गई है। SP शांताराम के नेतृत्व में यह जांच शुरू हो गई है। कल्लाकुरिची कलेक्टर के अनुसार शराब त्रासदी में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केरल के आबकारी मंत्री ने अधिका

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के उरी में दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी:सुरक्षाबलों ने कल दो आतंकियों को मार गिराया था, एक का शव मिला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को 2 आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। आज यानी रविवार 23 जून को इनमें से एक आतंकी का शव मिला है। उरी के गहलोन इलाके में आज दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समूह को उरी के गोहलन इलाके में घुसपैठ करते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने उन्हें रुकने को कहा और घुसपैठ को नाकाम किया। इलाके में अभी कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। शनिवार शाम को इन आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हुई थी। हालांकि, रविवार को भी यह फायरिंग जारी है या नहीं, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। इससे पहले 19 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला के हादीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे।इसमें स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए। जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने 16 जून को मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें। इस मीटिंग के 6 दिन बाद ही आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। पुलिस ने रियासी हमले में आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार किया 19 जून को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से 45 साल के ओवर ग्राउंड वर्कर हकीम-उद-दीन को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी आतंकियों का बड़ा मददगार है, जिसने रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 6000 रुपए में आतंकियों को पनाह दी थी। आतंकियों को खाना मुहैया कराने के साथ घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता भी बताया था। इस हमले में 9 श्रद्धालु मारे गए थे, जबकि 40 घायल हुए थे। बांदीपोरा के एनकाउंटर में मारा गया था LeT कमांडर सोमवार (17 जून) की सुबह बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी LeT कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया था। वो पट्टन का रहने वाला था। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। अरागाम के जंगलों में रविवार (16 जून) को फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्चिंग की। सोमवार सुबह तलाशी ते

Dainik Bhaskar झज्जर में आज 2 परीक्षा केंद्रों पर NEET एग्जाम:494 बच्चे होंगे शामिल; डीसी शक्ति सिंह ने किया निरीक्षण, धारा 144 लागू

हरियाणा के झज्जर में आज दो परीक्षा केंद्रों पर NEET का एग्जाम शुरू हो गया है। झज्जर के केंद्रीय विद्यालय में 182 और पुलिस लाइन के डीएवी स्कूल में 312 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर दोनों ही केंद्रों पर प्रशासन ने धारा 144 लागू की है। इस बीच डीसी कैप्टन शक्ति सिंह परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि बहादुरगढ़ के एक सेंटर के कुछ विद्यार्थियों को NEET परीक्षा में 720 में से 720 अंक आए थे। जबकि कुछ विद्यार्थियों के अंक 718 व 719 भी आए थे। बाद में सामने आया था कि इन विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, जिसके चलते इनके नंबर पूरे आए हैं। आज इसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फिर से झज्जर में नीट परीक्षा का करा रहा है। झज्जर में इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 494 बच्चे नीट की परीक्षा देंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच NEET की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे शुरू हो गई। इसका समय 5:20 बजे तक का है। झज्जर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र के नजदीक धारा 144 लागू की गई है। झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नीट परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। झज्जर के नीट परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Dainik Bhaskar गोल्डन टेंपल में योग करना महंगा पड़ा, युवती पर FIR:SGPC ने कहा- धार्मिक भावनाएं आहत कीं; इन्फ्लुएंसर को गुजरात पुलिस ने बिना मांगे सिक्योरिटी दी

21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में योगासन करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना के खिलाफ FIR हो गई है। यह शिकायत गोल्डन टेंपल के मैनेजर भगवंत सिंह ने की। अर्चना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर धारा 295-A के तहत मामला दर्ज हुआ है। गुजरात की रहने वाली इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गोल्डन टेंपल में योग करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसके बाद ये फोटो वायरल हो गए। इसका पता चलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा ड्यूटी वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए। वहीं, अर्चना मकवाना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी शिकायत दी। हालांकि, लोगों की नाराजगी का पता चलने पर अर्चना ने माफी मांग ली है, लेकिन फिर भी उन पर FIR दर्ज की गई है। वहीं अर्चना मकवाना ने एक नया वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें वड़ोदरा क्राइम ब्रांच से पुलिस प्रोटेक्शन दी गई है। मैंने इसके लिए अप्लाई भी नहीं किया था। उसने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि मैं ठीक हूं और गुजरात सरकार का धन्यवाद करती हूं। जानें, क्या लिखा है शिकायत में FIR में भगवंत सिंह ने लिखवाया है कि 22 जून 2024 को हम अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान के पास जगह पर ऐतराज योग्य फोटो खींची और जानबूझ कर वायरल कर रही है। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। इन्फ्लुएंसर मकवाना ने 2 तस्वीरें पोस्ट की अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह ध्यान और शीर्षासन करते नजर आ रही हैं। यह योगासन उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में किए। इसके बाद उन्होंने खुद ही यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं वाहेगुरू जी का शुक्रिया करती हूं कि मुझे उनके स्थान से योग की शक्ति फैलाने में मदद मिली।' सिख भावनाओं को पहुंची ठेस अर्चना के फोटो सामने आने के बाद SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गोल्डन टेंपल में इस तरह के काम करना सिख मर्यादा के खिलाफ है। फिर भी कुछ लोग जानबूझ कर इस पावन स्थान की पवित्रता और ऐतिहासिक महत्ता को नजरअंदाज कर ओछी हरकतें करते ह

Dainik Bhaskar हैदराबाद में महिला को एकसाथ 15 कुत्तों ने घेरा: VIDEO:अकेले ही जूझती नजर आई; पति बोला- मेरी पत्नी किस्मत वाली थी, बच्चे-बुजुर्ग कैसे बचेंगे

हैदराबाद के मणिकोंडा के चित्रपुरी हिल्स में मॉर्निंगवॉक पर निकली एक महिला को 15 से ज्यादा कुत्तों ने घेर लिया। इस दौरान करीब 40 सेकंड तक वह महिला कुत्तों से खुद को बचाती रही। इसका वीडियो कॉलोनी में लगे CCTV में रिकॉर्ड हाे गया। वीडियो में वह महिला पहले तो उन कुत्तों भगाती दिखती है, बाद में खुद लड़खड़ाकर गिर पड़ती है। इसके बाद वह संभलती है और उठकर वहां से जान बचाकर भागती है। हालांकि ये कुत्ते महिला के पीछे-पीछे जाने लगते हैं। कुछ देर में वहां एक बाइक सवार आता है, महिला उसके पास पहुंच जाती है। थोड़ी देर में एक आदमी दौड़ता हुआ आता है और उन कुत्तों को खदेड़ देता है। घटना के बाद महिला के पति ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि मेरी पत्नी किस्मत वाली थी, उसकी जगह बच्चे-बूढ़े होते, तो कैसे बचते। पति की अपील- कुत्तों को काॅलोनी के बाहर खाना खिलाएं लोग महिला के पति ने सोशल मीडिया पर अपनी कॉलोनी में आवारा कुत्तों के खतरे को उजागर किया। उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से अपील की और कहा कि वे अपनी कॉलोनी में आवारा कुत्तों को खाना न खिलाएं। उन्हें गेट के बाहर खिलाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। घर में दो पालतू कुत्ते होने के कारण, उन्होंने उन निवासियों को भी सलाह दी जो कुत्तों से प्यार करते हैं कि वे सड़क पर बचा हुआ खाना फेंकने के बजाय 1-2 आवारा कुत्ते को पाले। उसने कहा- मेरी पत्नी भाग्यशाली थी कि वह बच गई। छोटे बच्चों या बुजुर्गों को इन आवारा कुत्तों के हमलों का सामना करना पड़ा तो क्या वे बच पाएंगे?

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:प्रज्वल रेवन्ना का भाई यौन शोषण केस में गिरफ्तार, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया; एमपी-छत्तीसगढ़ में आज मानसून की एंट्री

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना का भाई सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में गिरफ्तार कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के बाद अब उनके भाई MLC सूरज रेवन्ना को भी पुलिस ने 23 जून को गिरफ्तार कर लिया। पार्टी कार्यकर्ता चेतन केएस ने सूरज पर समलैंगिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। उसका दावा है कि 16 जून को सूरज ने उसे अपने फार्म हाउस पर बुलाया था। यहां उन्होंने उसे जबरदस्ती चूमा और उसके होंठ और गालों को काट लिया। पूरी खबर पढ़ें... 2. अफगानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया, वर्ल्ड कप मैच में 21 रन से मात दी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। केनिंग्स्टन में खेले जा रहे सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया था, लेकिन कप्तान मिशेल मार्श की टीम ये छोटा टारगेट भी चेज नहीं कर पाई और 127 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बा र ऑस्ट्रेलिया को हराया। पूरी खबर पढ़ें... 3. मानसून 3 जुलाई तक दिल्ली-पंजाब को कवर करेगा, UP-हरियाणा में 2 दिन हीटवेव की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गुजरात-महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मानसून पहुंच चुका है। अगले 3-4 दिन में मानसून इन सभी राज्यों को पूरी तरह से कवर कर सकता है। 27 जून तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में एंट्री ले सकता है। IMD ने गोवा में आज से 4 दिन और कर्नाटक में आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हरियाणा-उत्तर प्रदेश में आज और कल लू चलने की भी संभावना जताई गई है। पूरी खबर पढ़ें... 4. ISRO के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की तीसरी सफल लैंडिंग, 4.5 KM की ऊंचाई से होरिजेंटल लैंडिंग की ISRO ने आज तीसरी बार रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) लैंडिंग एक्सपेरिमेंट (LEX) में सफलता हासिल की। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पुष्पक (LEX) ने तेज हवाओं के बीच एडवांस ऑटोनॉमस कैपेबिलिटी का इस्तेमाल करते हुए सटीक होरिजेंटल लैंडिंग की। ये लैंडिंग एक्सपेरिमेंट का तीसरे और फाइनल टेस्ट था। पहला लैंडिंग ए

Dainik Bhaskar पुणे में पोर्श केस के बाद हिट एंड रन मामला:NCP विधायक के भतीजे ने गलत दिशा में फॉर्च्यूनर चलाई, बाइक सवार को टक्कर मारी, मौत

पोर्श केस के बाद पुणे से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पुणे में शनिवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। आरोप है कि NCP विधायक दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे मयूर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर एकलाहारे इलाके में हुआ है। मयूर फॉर्च्यूनर कार से गलत दिशा में चल रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान ओम भालेराव (19 साल) के रूप में हुई है। मंचर पुलिस स्टेशन में मयूर मोहिते पाटिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इससे पहले पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। पुणे पोर्श केस के नाबालिग आरोपी को निबंध लिखने की शर्त पर जमानत मिली थी पुणे पोर्श केस के बाद आरोपी को हादसे के बाद हिरासत में लिया गया था, लेकिन जुवेनाइल बोर्ड ने उसे 15 घंटे बाद ही जमानत दे दी थी। जमानत की शर्तों के तहत उसे सड़क दुर्घटनाओं पर निबंध लिखने, ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ दिन काम करने और 7,500 रुपए के दो बेल बॉन्ड भरने को कहा गया था। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने आरोपी को जमानत देने वाले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के दो सदस्यों को शो-कॉज नोटिस भेजा। राज्य सरकार ने जुवेनाइल बोर्ड के दो सदस्यों के कामकाज की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया है कि दोनों ही सदस्यों के काम करने के तरीके में गड़बड़ियां मिली हैं। इसके बाद महिला व बाल विकास विभाग के कमिश्नर प्रशांत नरणावरे ने दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कमेटी ने रिपोर्ट में कहा- आरोपी को जमानत देते वक्त जुवेनाइल बोर्ड ने नियम तोड़े जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में एक सदस्य न्यायपालिका से और दो सदस्य न्यायपालिका से इतर थे। इन दो सदस्यों को राज्य सरकार ने नियुक्त किया था। कमेटी ने रिपोर्ट में लिखा कि नाबालिग आरोपी को बेल देते समय तक पुणे पुलिस ने आरोपी की ब्लड रिपोर्ट पेश नहीं की थी, इसके बावजूद​ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्यों को मामले में कोई गड़बड़ नजर नहीं आई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आरोपी को जल्दबाजी में जमानत दी गई। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के एक सदस्य एलएन धनाव

Dainik Bhaskar उन्नाव के डिप्टी SP को बना दिया कांस्टेबल:होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े जाने पर हुआ डिमोशन; गोरखपुर पीएसी भेजे गए

उन्नाव के डिप्टी एसपी रहे कृपा शंकर कनौजिया का डिमोशन करके शासन ने सिपाही बना दिया। लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद गोरखपुर पीएसी की 26 बटालियन में उनकी तैनाती की गई है। कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े जाने के बाद ये एक्शन लिया गया। कृपा शंकर कनौजिया ने पीएसी सिपाही के पद से प्रमोशन पाकर डिप्टी एसपी तक पहुंचे थे। विभाग ने 22 जून को आदेश जारी करके उन्हें फिर सिपाही बना दिया। अब जानिए पूरा मामला कृपा शंकर कनौजिया देवरिया के रहने वाले हैं। जुलाई 2021 में उनकी उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल में सीओ के पद पर तैनाती थी। इस दौरान एक महिला सिपाही से उनका प्रेम संबंध हो गया। महिला सिपाही की तैनाती उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले एक थाने में थी। कृपा शंकर और महिला सिपाही दोनों पहले से शादीशुदा हैं। महिला का पति प्रयागराज के एक थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। कानपुर के होटल में लिया कमरा 6 जुलाई 2021 को कृपा शंकर कनौजिया ने इलाज के लिए छुट्टी ली थी। उन्होंने पत्नी को घर आने की सूचना दी। लेकिन घर जाने की जगह वह महिला सिपाही के साथ कानपुर चले गए।वहां मालरोड स्थित एक होटल में दोनों ठहरे। कृपा शंकर ने अपने नाम पर कमरा बुक किया। उन्होंने सीयूजी और पर्सनल दोनों फोन बंद कर लिए। पत्नी ने कॉल किया तो फोन बंद मिला। काफी देर कॉल करने के बाद महिला घबरा गई। उन्होंने उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी को कॉल करके पूरी बात बताई। यह भी बताया कि पति अक्सर अपनी हत्या की आशंका जताते रहते थे। उनके फोन बंद होने से मुझे डर लग रहा है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। सर्विलांस से मिली लोकेशन इस पर एसपी ने सर्विलांस सेल को लगाया। उनकी आखिरी लोकेशन माल रोड, कानपुर के एक होटल में मिली। उन्नाव और कानपुर की संयुक्त टीम होटल पहुंची तो पता चला कि शाम 5 बजे से सीओ एक महिला के साथ कमरे में हैं। रूम बुकिंग में उनकी आईडी लगी थी। जांच-पड़ताल के बाद कमरा नंबर 201 खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खोला गया। होटल मैनेजर शिव कुमार को खुद जाना पड़ा। उन्होंने कमरा खुलवाया और सीओ को बताया कि नीचे पुलिस टीम मौजूद है। तब सीओ नीचे पहुंचे। उनसे कहा गया कि आपकी पत्नी बात करना चाहती हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे दोनों सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस डिप्टी एसपी से जुड़े वीडियो अपने साथ ले आई थी। होटल म

Dainik Bhaskar भतीजे आकाश ने मायावती के पैर छूए:सिर पर हाथ रखकर बसपा सुप्रीमो ने दिया आशीर्वाद; चुनाव में हार के बाद पहली बड़ी बैठक

मायावती ने रविवार को बसपा की बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें आकाश आनंद भी शामिल हुए। आकाश ने मायावती के पैर छूए। मायावती ने सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद दिया। बसपा की लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह पहली समीक्षा बैठक है। इसमें देशभर के सीनियर नेता शामिल हुए हैं। कहा जा रहा है कि मायावती इसमें पार्टी की नई रणनीति तय कर सकती हैं। सोशल इंजीनियरिंग का नया फॉर्मूला दे सकती हैं।

Dainik Bhaskar ISRO के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की तीसरी सफल लैंडिंग:4.5 KM की ऊंचाई से पुष्पक रिलीज किया गया, फिर रनवे पर ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसरो ने आज यानी, 23 जून को लगातार तीसरी बार रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) लैंडिंग एक्सपेरिमेंट (LEX) में सफलता हासिल की है। "पुष्पक" ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एडवांस ऑटोनॉमस कैपेबिलिटी का प्रदर्शन करते हुए एक सटीक हॉरिजोंटल लैंडिंग को पूरा किया। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में सुबह 07:10 बजे लैंडिंग एक्सपेरिमेंट के तीसरे और फाइनल टेस्ट को अंजाम दिया गया है। RLV LEX-01 और RLV LEX-02 मिशन की सक्सेस के बाद RLV LEX-03 में और ज्यादा चैलेंजिंग कंडीशन्स में ऑटोनॉमस लैंडिंग कैपेबिलिटी को प्रदर्शित किया गया। चिनूक हेलिकॉप्टर से 4.5 किमी की ऊंचाई से छोड़ा गया पुष्पक चित्रदुर्ग के एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में पुष्पक को इंडियन एयरफोर्स के चिनूक हेलिकॉप्टर से 4.5 किमी की ऊंचाई तक ले जाया गया और रनवे पर ऑटोनॉमस लैंडिंग के लिए छोड़ा गया। LEX-2 एक्सपेरिमेंट के दौरान 150 मीटर की क्रॉस रेंज से पुष्पक रिलीज किया गया था जिसे इस बार बढ़ाकर 500 मीटर किया गया था। इसके अलावा हवाएं भी काफी तेज थी। पुष्पक ने क्रॉस रेंज करेक्शन मनुवर को एग्जीक्यूट करते हुए होरिजेंटल लैंडिंग को सटीकता से अंजाम दिया। जब पुष्पक को हेलिकॉप्टर से छोड़ा गया था, तब उसकी लैंडिंग वेलोसिटी 320 kmph से ज्यादा पहुंच गई थी। ये वेलोसिटी कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट की 260 kmph और फाइटर एयरक्राफ्ट की 280 kmph की वेलोसिटी से ज्यादा है। टचडाउन के बाद इसकी विलोसिटी को घटाकर 100 kmph तक लाया गया। पुष्पक में लगे ब्रेक पेराशूट की मदद से विलोसिटी को घटाया गया था। इसके बाद लैंडिंग गियर ब्रेक को लगाया गया और रनवे पर व्हीकल को रोका गया। पुष्पक ने रनवे पर खुद को स्टेबल रखने के लिए रडर और नोज व्हील स्टेयरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया।

Dainik Bhaskar कांग्रेस सांसद से गुस्साई भीड़ ने ऑफिस के शीशे फोड़े:दावा- हर महीने 8500 रुपए देने का वादा किया, पैसे ना मिलने पर लोगों ने किया बवाल; जानें सच

सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलजा बंद कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं हैं। कमरे के बाहर खड़े लोग अंदर आने के लिए शीशे के गेट को जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हैं। इस दौरान आक्रोश में आकर लोग गेट पर लगा शीशा फोड़ देते हैं। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। इस मामले से जुड़ी खबर हमें भास्कर की ही वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक... दरअसल, 13 जून को हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से सांसद बनी कुमारी सैलजा फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थी। इस दौरान गेट बंद होने पर बवाल हो गया। सैलजा कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम की तरफ गईं तो अधिकतर नेता अंदर चले गए, लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर रह गए। उन्होंने गेट को थपथपाना शुरू कर दिया। जिससे वह टूट गया। इस हंगामे पर सैलजा भी उखड़ी नजर आईं और कार्यकर्ताओं से स्टॉप इट, स्टॉप इट, बस करो, खोलो इसको, बाहर से खोलो कहते हुए नजर आईं। बाद में परमवीर सिंह अंदर आए और अंदर से गेट बंद होने की बात कही। इस पर सैलजा ने उन्हें भी बताया कि गेट बंद नहीं था। गेट अंदर या बाहर से कैसे बंद हुआ, यह पता नहीं चल पाया। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। लोगों द्वारा सैलजा से 8500 रुपए की मांग करने की बात पूरी तरह झूठ और गलत साबित हुई। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050 ये खबर भी पढ़ें... क्या ईद पर हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके गए : वायरल वीडियो में दावा, इंदौर पुलिस ने की अब्दुल गैंग पर कठोर कार्रवाई; जानिए सच्चाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया कि ईद के मौके पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों का जुलूस निकाला है। बताया जा रहा है कि यह घटना इंदौर, मध्यप्रदेश की है। वायरल वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान ने अपने खिलाफ CBI जांच की मांग की, भाजपा विधायक ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एक पत्र लिखकर अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बालियान इस बार मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव हार गए हैं। इसके बाद भाजपा विधायक ने उन पर आरोप लगाए थे। बालियान ने लिखा, पत्र में लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता हूं और उन सभी आरोपों की सीबीआई से या अन्य किसी उच्च स्तरीय संस्था से जांच कराई जाए ताकि मुझ पर लगाए गए उन सभी आरोपों की सच्चाई देश के समक्ष आ सके। आज की अन्य बड़ी खबरें... BSF ने भुज के जखाऊ कोस्ट से 10 संदिग्ध पैकेट बरामद, इनमें ड्रग्स होने की आशंका, 8 दिनों में ऐसे 139 पैकेट मिले गुजरात के भुज के जखाऊ कोस्ट से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शनिवार (22 जून) को 10 संदिग्ध पैकेट बरामद किए हैं। BSF ने बताया कि पिछले 8 दिनों में ऐसे 139 पैकेट बरामद किए गए हैं। इनमें ड्रग्स होने की आशंका जताई जा रही है। BSF को शक है कि ये पैकेट पाकिस्तान से आए हैं, हालांकि फिलहाल जांच के बाद ही पूरी बात पता चलेगी।

Dainik Bhaskar संसद सत्र कल से, 10 दिन में 8 बैठकें होंगी:दो दिन नए सांसदों का शपथ होगा, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव

9 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का कामकाज शुरू हो गया। लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। यह 3 जुलाई तक चलेगा। 10 दिन में कुल 8 बैठकें होंगी। शुरुआत के दो दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरि महताब नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। 27 जून को राज्यसभा का 264वां सत्र शुरु होगा। इसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा में अभिभाषण देंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बोलेंगे। सत्र के आखिरी दो दिन अभिभाषण पर दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस दौरान NEET परीक्षा में गड़बड़ी समेत अन्य मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। संसद सत्र के 8 दिनों में क्या-क्या होगा, सिलसिलेवार पढ़ें... 24-25 जून: प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे जेल में बंद सांसद कैसे शपथ लेंगे 26 जून: लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा भाजपा : 17-18 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर मंत्रियों की बैठक हुई। इसमें लोकसभा स्पीकर को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा चाहती है कि स्पीकर उनकी पार्टी का हो। बीजेपी ओम बिड़ला को दूसरी बार स्पीकर बना सकती है। राजस्थान के कोटा से सांसद बिड़ला पिछली बार भी लोकसभा अध्यक्ष थे। NDA : भाजपा के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी के बीच स्पीकर पद को लेकर मांग उठी थी। बाद में जेडीयू ने घोषणा कर दी है कि वह भाजपा के किसी भी फैसले का समर्थन करेगी। टीडीपी ने एनडीए उम्मीदवार की वकालत की है। यानी अभी खुलकर कुछ भी कहने से परहेज किया है। विपक्ष : INDIA ब्लॉक इस बार डिप्टी स्पीकर पद की मांग करेगा। चर्चा थी कि अगर विपक्ष के सांसद को डिप्टी स्पीकर पद नहीं मिलता है तो विपक्षी खेमा स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगा। डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की परम्परा रही है। 16वीं लोकसभा में NDA में शामिल रहे अन्नाद्रमुक के थंबीदुरई को यह पद दिया गया था। जबकि, 17वीं लोकसभा में पद खाली रहा। टकराव की आशंका: भाजपा स्पीकर पद पर सहमति के लिए विपक्ष को अपने कैंडिडेट का नाम प्रस्तावित करेगी। अगर विपक्ष सहमत नहीं हुआ तो अपना उम्मीदवार उतारेगी। ऐसी परिस्थिति में स्पीकर के लिए चुनाव करना पड़ेगा। 27 जून : राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा में सुबह 11 बजे

Dainik Bhaskar यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कौन कितना ताकतवर:8 सीटों पर सपा मजबूत, इरफान सोलंकी का विकल्प ढूंढेगी पार्टी

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 9 विधायक सांसद बन गए हैं। एक सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा हुई है, उनकी विधायकी चली जाएगी। विधानसभा की इन 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए हर पार्टी मंथन कर रही है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से सामने आए आंकड़ों के मुताबिक- 8 सीटों पर सपा का पलड़ा भारी है। एक सीट पर भाजपा और एक पर अपना दल (एस) मजबूत स्थिति में है। सीट शेयरिंग के साथ-साथ कैंडिडेट कौन होगा? अब इस पर भाजपा गठबंधन और सपा गठबंधन में मंथन चल रहा है। नियमानुसार, रिक्त सीटों पर 6 महीने के अंदर चुनाव कराना होता है। ऐसे में इलेक्शन कमीशन जल्द ही यूपी में उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। संडे बिग स्टोरी में आज इन 10 विधानसभा सीटों के गुणा-गणित और कहां कौन कितना ताकतवर है, यह जानते हैं... सबसे पहले खाली हुई विधानसभा सीटों पर एक नजर 1. लोकसभा चुनाव में करहल से डिंपल यादव को मिले रिकॉर्ड वोट अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद करहल विधानसभा सीट खाली हो गई। मैनपुरी सीट से लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की। विधानसभा के आंकड़ों की बात करें, तो डिंपल यादव को सबसे ज्यादा 1.34 लाख वोट करहल सीट पर मिले। यह भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह से 57 हजार 540 वोट ज्यादा थे। इस सीट पर भाजपा ने सिर्फ एक बार 2002 में जीत दर्ज की थी। जातीय समीकरण : करहल सीट यादव बाहुल्य है। यहां सवा लाख यादव मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर शाक्य, तीसरे पर बघेल और क्षत्रिय मतदाता हैं। करहल से कौन होगा सपा का कैंडिडेट? अखिलेश करहल सीट से लालू यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव को उतार सकते हैं। दैनिक भास्कर को सपा के एक बड़े नेता ने बताया- तेज प्रताप, अखिलेश और डिंपल के चहेते हैं। तेज प्रताप के अलावा 3 और नामों पर भी चर्चा चल रही है। इनमें पूर्व MLC प्रो. राम गोपाल यादव के भांजे अरविंद यादव और पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव शामिल हैं। डिंपल की सांसद प्रतिनिधि ज्योति यादव भी रेस में हैं। भाजपा से कौन उतर सकता है? भाजपा यहां जातिगत समीकरण ही साधेगी। अभी नाम तय नहीं है। 2. अयोध्या में भाजपा को झटका, मिल्कीपुर में सपा मजबूत मिल्कीपुर से सपा विधायक अवधेश प्रसाद फैजाबाद (अयोध्या) सीट से सांसद बन गए हैं। लोकसभा रिजल्ट में अगर मिल्कीपुर के नतीजे देखें, तो यहां सपा को 95,612 वोट मिले। मिल्कीपुर में पिछले तीन