Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar NEET-UG में गड़बड़ी, CBI ने पहली FIR दर्ज की:क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी और चीटिंग की धारा लगाई; कल NTA के DG हटाए गए थे

NEET-UG एग्जाम में हुई गड़बड़ियों को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार (22 जून) रात CBI को सौंपी थी। इसके एक दिन बाद यानी आज 23 जून को CBI ने इस मामले में पहली FIR दर्ज की है। यह FIR एजुकेशन मिनिस्ट्री से मिले कुछ रेफरेंस के आधार पर अनजान लोगों के खिलाफ IPC के सेक्शन 120-B (क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी) और 420 (चीटिंग) समेत कई और धाराओं में दर्ज की गई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार रात 9 बजे NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया था। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया। वहीं 5 मई को हुई NEET परीक्षा के रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए आज रीएग्‍जाम जारी है। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच शेड्यूल किया गया है। NTA ने रीएग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए थे। रिजल्‍ट 30 जून तक जारी किया जाएगा। संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी। 6 शहरों में हो रहा है एग्जाम NEET री-एग्जाम उन छह शहरों में हो रहा है, जहां समय के नुकसान के चलते बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। री-एग्जाम इन्हीं 6 शहरों में है लेकिन परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। ये 6 शहर हैं- हरियाणा के झज्जर सेंटर में नहीं होगा एग्जाम हरियाणा के झज्जर सेंटर से 720/720 स्कोर करने वाले 6 कैंडिडेट्स सामने आए थे। इस सेंटर पर रीएग्जाम कंडक्ट नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एग्जाम के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए, ये सुनिश्चित करने के लिए एग्जाम सेंटर्स में बदलाव किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे NTA ने इस एग्जाम के लिए बने टेस्ट सेंटर्स पर ऑब्जर्वर अपॉइंट कर दिए हैं। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे। NEET PG परीक्षा देर रात स्‍थगित की गई शनिवार रात 10 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG प्रवेश परीक्षा को स्‍थगित कर दिया। परीक्षा आज 23 जून को होनी थी। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा एहतियाती उपाय के तौर पर किया जा रहा है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEE

Dainik Bhaskar राजकोट अग्निकांड में चीफ-डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सहित 3 गिरफ्तार:गेमिंग जोन हादसे में 27 की मौत हुई थी; राहुल ने पीड़ितों से बात की

गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमग जोन अग्निकांड मामले में शनिवार (22 जून) को और तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें 45 साल के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) इलेश खेर, 54 साल के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर भीखा थेबा और गेमग जोन में काम करवा रहे सुपरवाइजर महेश राठौड़ (60 साल) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पिछले दो सालों में राजकोट फायर डिपार्टमेंट ने बिना फायर NOC वाली किसी भी बिल्डिंग की जांच नहीं की थी। पिछले साल 4 सितंबर को टीआरपी गेम जोन में वेल्डिंग के दौरान आग लगने की एक और घटना हुई थी। तब भी CFO खेर ने पता नहीं लगाया कि यूनिट के पास फायर NOC सर्टिफिकेट और जरूरी उपकरण है या नहीं। वहीं, DCFO ​​​​​भीखा थेबा भ्रष्टाचार के एक मामले में पहले से ही जेल में है। ट्रांसफर वारंट के जरिए उसकी कस्टडी ली गई है। पुलिस ने सुपरवाइजर राठौड़ को अपने काम में लापरवाही बरतने और वेल्डिंग के दौरान जरूरी सेफ्टी का ख्याल नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजकोट के टीआरपी गेम जोन में 25 मई की शाम आग लग गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 8 सरकारी कर्मचारियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक की जांच में पता चला है कि गेम जोन NOC के बिना चल रहा था। राहुल गांधी ने पीड़ितों से बात की, 25 जून को बंद का आह्वान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (22 जून) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीआरपी गेम जोन आग हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से बातचीत की। राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया और परिवारों को कांग्रेस पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया। राहुल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल भी मौजूद रहे। राजकोट में पीड़ितों के परिवारों के साथ गुजरात कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी और पार्टी नेता लालजी देसाई मौजूद थे। कांग्रेस ने घटना के विरोध में 25 जून को राजकोट बंद का आह्वान भी किया है, जिसमें पीड़ितों के परिवारों के लिए भाजपा सरकार से बड़े मुआवजे की मांग की गई है। कांग्रेस ने इस दिन लोगों से शहर की दुकानें और दूसरे व्यवसाय बंद करने की अपील की है। गेम जोन के 5 मालिक गिरफ्तार, एक की आग में मौत गुरुवार (13 जून) को गेम जोन के सह-मालिक अशोकसिंह जाडेजा ने सरेंडर किया था। जडेजा गेम जोन के 6 मालिकों में से एक हैं। इन

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र-बिहार-झारखंड में मानसून 3-4 दिन में पहुंच सकता है:कोंकण-गोवा में चार और दक्षिण कर्नाटक में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, गुजरात-महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गांगेय और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में 3-4 दिन में मानसून पहुंच सकता है। वहीं, IMD ने कोंकण-गोवा में चार दिन तो तटीय और दक्षिण कर्नाटक में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, महाराष्ट्र के बाकी हिस्से और ईस्ट UP में भी अगले 3-4 दिन में मानसून पहुंच सकता है। 7-8 दिनों में यह पूरे UP को कवर कर लेगा। वेस्टर्न UP के जिलों और जम्मू में कल से 26 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र में तेज हवा से पेड़ उखड़े, 1 महिला की मौत महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से तेज हवा और बारिश का दौर जारी है। पालघर में कई पेड़ उखड़ गए। 2 दिन पहले विरार इलाके में एक पेड़ गिरा था, जिसके नीचे एक महिला दब गई थीं। पुलिस ने बताया शनिवार को बताया कि उसकी मौत हो गई। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण 3 जगह शेड गिरने, 2 जगह दीवार ढहने और कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरे होने की सूचना मिली है। मानसून: कहां-कहां पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून निकोबार में 19 मई को पहुंच गया था। केरल में इस बार दो दिन पहले, यानी 30 मई को, ही मानसून पहुंच गया था और कई राज्यों को कवर भी कर गया। फिर 12 से 18 जून तक (6 दिन) मानसून रुका रहा। इसके चलते उत्तर भारत में हीटवेव चल रही है। मानसून 12 जून तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को पूरी तरह कवर कर चुका था। साथ ही दक्षिण महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिणी ओडिशा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और सभी पश्चिमोत्तर राज्यों में पहुंच गया था। 18 जून तक मानसून गुजरात के नवसारी, महाराष्ट्र के जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, ओडिशा के मलकानगिरी और आंध्र प्रदेश के विजयनगरम तक पहुंचा था। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून में मानसून सामान्य से कम यानी 92% लंबी अवधि के औसत (LPA) से कम रहेगा। असम में बाढ़ से करीब 4 लाख लोग प्रभावित असम में करीब एक हफ्ते से हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सरकार के अधिकारियों ने 22 जून को बताया कि इस बाढ़ से राज्य के 19 जिलों में करीब 4 लाख लोग प्रभावित हैं।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:NEET-PG स्थगित; NTA के डायरेक्टर हटाए गए; जगन रेड्डी का पार्टी ऑफिस ढहाया; बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल के करीब

नमस्कार, कल की बड़ी खबरें NEET एग्जाम से जुड़ी रहीं, सरकार ने NEET-UG की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा है। वहीं हेल्थ मिनिस्ट्री ने 23 जून को होने वाली NEET-PG एग्जाम स्‍थगित कर दी है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. NTA के डायरेक्टर सुबोध कुमार पद से हटाए गए; NEET-UG एग्जाम की जांच CBI करेगी केंद्र सरकार ने सुबोध कुमार सिंह को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल (DG) के पद से हटा दिया है। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सरकार ने NEET-UG में पेपर लीक और अनियमितताओं की जांच CBI को सौंपी है। UGC-NET पेपर लीक की जांच भी CBI कर रही है। उधर, 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कराता है। 300 शहरों के 1000 से ज्यादा सेंटर पर यह एग्जाम होना था। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। NTA में सुधार के लिए हाई लेवल कमेटी बनी: शिक्षा मंत्रालय ने NTA की परीक्षाओं में गड़बड़‍ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 7 मेंबर्स की हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया। ISRO के पूर्व चेयरमैन के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बी जे राव और AIIMS के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी कमेटी के मेंबर हैं। कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। 10 दिन में 4 बड़े एग्जाम रद्द/स्थगित: NTA की ओर से 12 जून को नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) कराई गई थी, जो शाम को ही रद्द कर दी गई। 18 जून को हुआ UGT-NET 19 मई को रद्द कर दिया गया। 25 से 27 जून के बीच होने वाला CSIR UGC NET भी स्थगित हो चुका है। इसके बाद NEET-PG स्थगित हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. NEET मामले में अब तक 19 गिरफ्तार; पेपर झारखंड से लीक हुआ, देवघर से 6 गिरफ्तार NEET-UG एग्जाम विवाद में झारखंड पुलिस ने देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें बिहार के पटना ले जाया जाएगा। इस मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, दोनों राज्यों की पुलिस ने बताया कि NEET का पेपर झारखंड से ही लीक होने के सबूत मिले हैं। जली बुकलेट का नंबर हजारीबाग का: बिहार पुलिस को 5 मई को सूचना मिली कि कुछ स्टूडेंट्स और सेंटर के पास प

Dainik Bhaskar AAP बोली- गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 8KG घटा:21 मार्च को 70KG वेट था, अब 62 हुआ; डॉक्टरों ने पराठा-पूड़ी खाने को कहा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन गिरफ्तारी के बाद से लगातार कम हो रहा है। पार्टी ने शनिवार (22 जून) को बयान जारी कर मामले को चिंताजनक बताया। पार्टी ने कहा, '21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से 22 जून तक केजरीवाल का वजन कुल 8 किलोग्राम गिर चुका है। 21 मार्च को जब सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी, तब उनका वजन 70 किलो था। तब से उनका वजन लगातार गिरना शुरू हुआ।' AAP के मुताबिक, अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 2 जून को वापस तिहाड़ जेल जाने के वक्त उनका वजन 63.5 किग्रा हो गया था। 22 जून को सीएम केजरीवाल का वजन और घटकर 62 किलोग्राम हो गया है। पार्टी बोली- मेडिकल बोर्ड ने पराठा-पूड़ी खाने को कहा AAP ने कहा कि AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने केजरीवाल के डाइट में पराठा और पूड़ी शामिल करने की सलाह दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि AIIMS के डॉक्टरों ने केजरीवाल के कुछ ब्लड टेस्ट किए हैं। हालांकि, हृदय रोगों और कैंसर से जुड़े टेस्ट अभी तक नहीं किए गए हैं। पार्टी का कहना है कि मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने केजरीवाल के घटते वजन को लेकर कई टेस्ट करवाने की सलाह दी थी। इसके लिए केजरीवाल ने अंतरिम जमानत और 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने अभी तक केवल ब्लड टेस्ट ही करवाएं हैं।

Dainik Bhaskar प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस:युवक ने समलैंगिक संबंध के आरोप लगाए; कहा- JDS नेता ने फार्महाउस पर जबरदस्ती की

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के बाद उनके छोटे भाई सूरज रेवन्ना पर भी सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया गया है। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने सूरज पर समलैंगिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। युवक ने दावा किया है कि 16 जून को JDS एमएलसी सूरज रेवन्ना ने उसे अपने फार्महाउस पर बुलाया था। यहां उन्होंने उसे जबरदस्ती चूमा और उसके होंठ और गालों को काट लिया। युवक का आरोप है कि JDS नेता ने को-ऑपरेट न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। युवक ने शनिवार (22 जून) को सूरज के खिलाफ हासन जिले के होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने सूरज के खिलाफ IPC की धारा 377, 342, 506 के तहत FIR दर्ज की है। प्रज्वल रेवन्ना और सूरज रेवन्ना JDS विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। सूरज हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं। प्रज्वल पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है। वे इस मामले में पुलिस हिरासत में हैं।

Dainik Bhaskar NEET PG परीक्षा स्‍थगित:केंद्रीय मंत्रालय ने कहा- पहले परीक्षा की तैयारियों की जांच जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को होने जा रही NEET PG प्रवेश परीक्षा को स्‍थगित कर दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा एहतियाती उपाय के तौर पर किया जा रहा है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। NEET-PG परीक्षा मेडिकल छात्रों के लिए नेशनल एजुकेशन बोर्ड यानी NBE द्वारा आयोजित की जाती है। मंत्रालय ने NTA द्वारा आयोजित NEET UG रिजल्‍ट में गड़बड़ी, UCG NET और CSIR-UGC-NET परीक्षाओं के रद्द होने के चलते ये कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET-PG प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की मजबूती की जांच करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।' NTA के DG हटाए गए केंद्र सरकार ने शनिवार रात 9 बजे NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया। प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया है। वह कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। खरोला इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन के CMD हैं। 1 मई 2024 को उन्हें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। NTA में सुधार के लिए 7 सदस्‍यों की कमेटी बनी इससे पहले दोपहर में शिक्षा मंत्रालय ने NTA की परीक्षाओं में गड़बड़‍ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 7 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्‍टर के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। NEET एग्जाम विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि ये कमेटी NTA के स्‍ट्रक्‍चर, फंक्‍शनिंग, एग्‍जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्‍योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को सुझाव देगी।

Dainik Bhaskar दिल्ली पानी संकट, LG बोले-AAP की वही आरोप-प्रत्यारोप की कहानी:यहां 10 साल से उनकी सरकार, गाली-गलौज छोड़कर गवर्नेंस का मॉडल अपनाएं

दिल्ली के कई इलाके अब भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) जहां भाजपा शासित राज्यों पानी न मिलने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस-भाजपा पानी न मिलने को दिल्ली सरकार की नाकामी बता रहे हैं। अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार 22 जून को कहा कि पानी की समस्या को लेकर AAP वही आरोप-प्रत्यारोप (ब्लेम गेम) की कहानी दोहरा रही है। दिल्ली में 10 साल से उनकी सरकार है। वे गाली-गलौज छोड़कर गवर्नेंस का मॉडल अपनाएं। वहीं, AAP ने पानी की कमी को लेकर उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। पार्टी के सांसद, विधायक और नेता रविवार 23 जून को 11 बजे उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। दिल्ली सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया पर रोना रो रही है- वीके सक्सेना एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में लोग पानी के लिए टैंकरों के पीछे दौड़ रहे हैं। ये दिल को झकझोर देने वाला मंजर है। यह साल हो रहा है। दिल्ली सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया पर सिर्फ ब्लेम गेम की कहानी रिपीट कर रही है। दिल्ली सरकार में गंभीरता नहीं है, ये चिंता की बात है। दिल्ली की मंत्री के अनशन का दूसरा दिन, बोलीं- हरियाणा पर्याप्त पानी नहीं दे रहा दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनशन का शनिवार 22 जून को दूसरा दिन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की काफी कमी है। दिल्ली को उसके पड़ोसी राज्यों से पानी मिलता है। हमें 1005 MGD (मिलियन गैलन पर डे) पानी मिलता है, जो घरों में सप्लाई होता है। हरियाणा से हमें 613 MGD पानी मिलता था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से हरियाणा 513 MGD पानी दे रहा है। इसके चलते दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा। मैंने सब कुछ करके देख लिया, लेकिन हरियाणा सरकार पानी देने को राजी नहीं है, इसलिए मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई चारा नहीं है। दिल्ली में जल संकट क्यों हुआ? दिल्ली में जल संकट के दो कारण हैं- गर्मी और पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता। दिल्ली के पास अपना कोई जल स्रोत नहीं है। पानी के लिए यह पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, इस साल दिल्ली 32.1 करोड़ गैलन प्रतिदिन पानी की कमी से जूझ रही है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, राज्य को रोजाना 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत है। हालांकि गर्मियों में केवल 96.9 करोड़ गैलन प्रतिदिन मांग ही पूरी हो पा रही है। यानी दिल्ली

Dainik Bhaskar भर्तृहरि को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर कांग्रेस का विरोध:चेयरपर्सन पैनल से नाम वापस ले सकते हैं तीन सांसद; रिजिजू बोले- झूठ की सीमा होती है

18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। सरकार ने 20 जून को कटक से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की थी कि कांग्रेस के आठ बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश की जगह सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करना लोकसभा के नियमों का उल्लंघन है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के इन बयानों को लेकर कहा कि झूठ की सीमा होती है। हमने नियमों के तहत ही भतृर्हरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। महताब लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद हैं क्योंकि वे लगातार सात बार लोकसभा में चुने गए हैं, जबकि सुरेश कोडिकुन्निल भले ही आठ बार सांसद रहे हों, लेकिन वे लगातार नहीं चुने गए। वे 1998 और 2004 में लोकसभा सदस्य नहीं थे। इधर विपक्ष धमकी दे रहा है कि संसद में चेयरपर्सन के पैनल को जॉइन नहीं करेगा। दरअसल शनिवार को विपक्ष के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के लिए भतृर्हरि महताब के साथ चेयरपर्सन पैनल में पांच सांसद नियुक्त किए गए हैं। इनमें से तीन सांसद विपक्षी सांसद- सुरेश कोडिकुन्निल, थलिक्कोट्टई राजुथेवर बालू, सुदीप बंदोपाध्याय इस पैनल में शामिल होने से मना कर सकते हैं। 18वीं लोकसभा में भर्तृहरि की जिम्मेदारी कौन होता है प्रोटेम स्पीकर? प्रोटेम लैटिन शब्द प्रो टैम्पोर से आया है। इसका मतलब होता है- कुछ समय के लिए। प्रोटेम स्पीकर अस्थायी स्पीकर होता है। लोकसभा या विधानसभा चुनाव होने के बाद सदन को चलाने के लिए सत्ता पक्ष प्रोटेम स्पीकर को चुनता है। प्रोटेम स्पीकर का मुख्य काम नव निर्वाचित सांसदों/विधानसभा को शपथ ग्रहण कराना है। यह पूरा कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में होता है। प्रोटेम स्पीकर का काम फ्लोर टेस्ट भी करवाना होता है। हालांकि संविधान में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति, काम और पावर के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

Dainik Bhaskar NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 5वीं याचिका दायर:सभी कैंडिडेट्स की परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक की CBI- ED जांच की मांग

NEET विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई। इसमें 5 मई को हुई NEET UG परीक्षा में गड़बड़‍ियों की CBI और ED जांच के निर्देश देने की मांग की गई है। परीक्षा में शामिल हुए 10 छात्रों द्वारा दायर याचिका में बिहार पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने और सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया, 'हम परीक्षा रद्द होने के परिणाम से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कुछ जगहों पर पेपर का गलत सेट बांट दिया गया और बाद में वापस मंगा लिया गया।' शुक्रवार को ही SC कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने से इनकार किया है 21 जून को ही सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग रोकने से दूसरी बार मना किया है। एक स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। स्टूडेंट का कहना था कि 1553 में से 773 कैंडिडेट्स के ग्रेस मार्क्‍स हटा दें तो वे फेल हुए हैं। ऐसे स्‍टूडेंट्स को भी रीएग्‍जाम का मौका मिल रहा है। पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा कराई जाए। साथ ही 8 जुलाई को केस पर सुनवाई होनी है। ऐसे में 6 जुलाई से शुरू हो रही काउंसलिंग भी 2 दिनों आगे बढ़ाई जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने से इनकार कर दिया। हालांकि, रीएग्‍जाम की मांग पर NTA से 2 हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा है। 20 जून की सुनवाई में भी सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने से इनकार किया था। NTA ने 9 दिन में 3 एग्जाम कैंसिल किए, NEET रीएग्जाम के लिए बने 6 नए सेंटरNTA ने शुक्रवार को शाम 8:30 बजे CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह एग्जाम 25-27 जून के बीच होना था। परीक्षा स्थगित करने की वजह रिसोर्सेस की कमी बताई गई है। NTA ने कहा कि इस परीक्षा का नया टाइम टेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा। दो दिन पहले 19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा रद्द की थी। इससे पहले 12 जून को NCET की परीक्षा रद्द की गई थी।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए:गोहलन सेक्टर में घुसपैठ कर रहे थे; चार दिन में दूसरी बार दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। घटना गोहलन इलाके में हुई। अधिकारियों के मुताबिक गोहलन में अब भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समूह को उरी के गोहलन इलाके में घुसपैठ करते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने उन्हें रुकने को कहा और उनकी घुसपैठ को नाकाम किया। इससे पहले 19 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला के हादीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने रियासी हमले में आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार किया 19 जून को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से 45 साल के ओवर ग्राउंड वर्कर हकीम-उद-दीन को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी आतंकियों का बड़ा मददगार है, जिसने रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 6000 रुपए में आतंकियों को पनाह दी थी। आतंकियों को खाना मुहैया कराने के साथ घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता भी बताया था। इस हमले में 9 श्रद्धालु मारे गए थे, जबकि 40 घायल हुए थे। रियासी हमले की जांच NIA को सौंपी गई 9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई थी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इस केस में नई FIR दर्ज की गई। 16 जून को ही गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें। बांदीपोरा के एनकाउंटर में मारा गया था LeT कमांडर सोमवार (17 जून) की सुबह बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी LeT कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया था। वो पट्टन का रहने वाला था। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। अरागाम के जंगलों में रविवार (16 जून) को फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्चिंग की। सोमवार सुबह तलाशी तेज की गई तो आतंकियों ने गोलीबारी की थी। ड्रोन फुटेज में मारे गए आतंकी जाफर का शव जंगल में पड़ा नजर आया था। 9 जून के बाद से चार आतंकी हमले हो चुके

Dainik Bhaskar हरियाणा में पुलिस पर पथराव, PCR-जिप्सी, बाइकें तोड़ीं:साथी की मौत से गुस्साए कर्मचारी, कंपनी की बसों से भी तोड़फोड़, कई पुलिसकर्मी घायल

हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को बस के नीचे आने से फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई। घटना के बाद साथी कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने एक्सीडेंट करने वाली बस को तोड़ दिया। पुलिस कर्मचारियों को समझाने के लिए पहुंची तो उन्होंने जमकर पथराव किया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की PCR समेत दूसरी गाड़ियां भी तोड़ डाली। माहौल तनावपूर्ण देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई। पथराव में कई पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं। कर्मचारियों के मुताबिक कंपनी के बस ड्राइवर ने उनके साथी मोनू (24) को जानबूझकर कुचलकर मार दिया। यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। ड्राइवर ने जानबूझकर उसके ऊपर बस चढ़ा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के बजाय उन्हें ही परेशान कर रही है। हंगामे और पथराव के PHOTOS.... कंपनी कर्मचारियों ने पुलिस को क्या बताया एक कर्मचारी ने कहा कि वह सुबह की शिफ्ट के लिए कंपनी में ड्यूटी के लिए आया था। कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर आई। सभी कर्मचारी नीचे उतर गए। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला मोनू भी उसी बस से उतरा था। मोनू नीचे उतरा तो अचानक बस ड्राइवर ने लापरवाही से बस को पीछे की तरफ तेज गति से चलाकर मोनू को टक्कर मार दी। जिससे मोनू नीचे गिर गया और बस का टायर मोनू के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा- ड्राइवर की पहचान की, जल्द पकड़ेंगे गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 35 स्थित पद्मिनी VNA कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर आई थी। एक कर्मचारी उतरकर बस के पीछे खड़ा हो गया। ड्राइवर देख नहीं पाया और उसकी बस के नीचे आने से मौत हो गई। जब मौके पर पहुंचे तो उसके साथियों की भीड़ काफी गुस्से में थी। इसके बाद उन्हें शांत किया गया। घटनास्थल पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और क्राइम टीम बुलाकर जांच कराई गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बस ड्राइवर की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Dainik Bhaskar एयर अरेबिया की कालीकट-शारजाह फ्लाइट में बम की सूचना:पैसेंजर ने बम लिखा नोट छोड़ा था; साढ़े 8 घंटे लेट हुआ विमान

केरल के कोझीकोड में कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयर अरेबिया की फ्लाइट में शनिवार (22 जून) सुबह बम की सूचना मिली। बम डिटेक्शन स्क्वाड और पुलिस जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई। यह फ्लाइट कालीकट से शारजाह के लिए सुबह साढ़े 8 बजे टेक ऑफ करने वाली थी। एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि सुबह बोर्डिंग से पहले ग्राउंड स्टाफ को एक नोट मिला था। इस नोट में बम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बम डिटेक्शन स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे एयरक्राफ्ट की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फ्लाइट की पिछली ट्रिप के किसी पैसेंजर ने यह नोट छोड़ा था। फिलहाल बम स्क्वाड की टीम से फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फ्लाइट अब साढ़े 8 घंटे की देरी के बाद शाम 5 बजे उड़ान भरेगी। पैसेंजर्स की असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं। उधर, पुलिस ने कहा कि नोट को फ्लाइट में रखने वाले पैसेंजर की खोजबीन जारी है। पूरी जांच के बाद ही मामले से जुड़ी अन्य जानकारी दी जाएगी। पिछले महीने दिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में बम लिखा टिशू पेपर मिला दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में 28 मई की सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला था, जिसमें '30 मिनट में बम ब्लास्ट' लिखा हुआ था। इसे धमकी की आशंका माना गया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था। 18 जून को मुंबई-पटना सहित कई शहरों में धमकी मिली थी 1. मुंबई में BMC हेडक्वार्टर और 50 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा था। इसके बाद बिल्डिंग की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे पहले मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला। मेल भेजने वाले ने दावा किया कि बम अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में रखे गए थे। जिन अस्पतालों को धमक

Dainik Bhaskar आंध्र के पूर्व CM के पार्टी ऑफिस पर चला बुलडोजर:एक दिन पहले घर के सामने तोड़फोड़ की थी; YSRCP ने कहा- यह बदले की राजनीति

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्‌डी की पार्टी के निर्माणाधीन ऑफिस राज्य सरकार ने बुलडोजर से गिरा दिया है। शनिवार सुबह 5:30 बजे आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (APCRDA) ने गुंटूर के तड़ेपल्ली में बन रहे ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया। इससे पहले, हैदराबाद महानगर निगम (GHMC) ने रेड्डी के लोटस पॉन्ड आवास से लगे फुटपाथ पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इसका उपयोग सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया जा रहा था। रेड्डी के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के महज 10 दिन बाद यह कार्रवाई की गई। राज्य सरकार की एजेंसियों की इस कार्रवाई पर YSRCP ने कहा- आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू बदले की राजनीति कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने भी किसी भी तोड़-फोड़ जैसी कार्रवाई पर रोक लगाई है, लेकिन सरकार ने कोर्ट का भी निर्देश नहीं माना। अधिकारियों का दावा- सिंचाई विभाग की जमीन पर बिना परमिशन बना ऑफिस CRDA और MTMC अधिकारियों ने दावा किया कि जगन की पार्टी का ऑफिस सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाया जा रहा था। यह भी आरोप है कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार के तहत, पहले बोटयार्ड के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जमीन को कम अमाउंट पर पट्टे पर दिया गया था और इसके लिए CRDA और MTM से जरूरी मंजूरी लिए बना कंस्ट्रकशन किया जा रहा था। 4 दिन पहले TDP ने दावा किया था- जगन ने लग्जरी रिसॉर्ट पर 500 करोड़ खर्चे सरकार बनाने के बाद तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने पूर्व CM और YSRCP प्रेसिडेंट जगन मोहन रेड्डी पर सार्वजनिक धन के गलत उपयोग का आरोप लगाया है। TDP का कहना है कि जगन ने विशाखापट्टनम में समुद्र के किनारे रुशिकोंडा पहाड़ी पर अपने लिए लग्जरी सी-फेसिंग रिजॉर्ट बनवाया है। इसमें जनता का 500 करोड़ रुपए खर्च किया है। TDP विधायक जी श्रीनिवास राव ने NDA डेलिगेशन और पत्रकारों के साथ रिजॉर्ट का दौरा किया था। इसके बाद पार्टी ने 16 जून को X पर पोस्ट शेयर करके दावा किया कि इस ​​​​​​रिजॉर्ट के इंटीरियर डिजाइन में 33 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आरोप है कि रिजॉर्ट में 15 लाख रुपए की कीमत वाले 200 झूमर लगाए गए हैं। महंगी कलरफुल लाइट्स लगाई गई हैं। बाथरूम से लेकर पूरे रिजॉर्ट में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम है। हालांकि, YSRCP ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह बिल्डिंग सरकार की है। इस रिजॉर्

Dainik Bhaskar सलमान फायरिंग केस- लॉरेंस के भाई का वॉइस सैंपल मैच:आरोपियों को फोन पर इंस्ट्रक्शन दे रहा था, मुंबई क्राइम ब्रांच ने कन्फर्म किया

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस के हाथ बड़ा सबूत लगा है। 14 अप्रैल को हुए इस हमले के आरोपियों के पास से पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली थी। यह ऑडियो एजेंसी के पास रखी अनमोल के ऑडियो सैंपल से मैच हो गई है। आरोपियों के फोन से मिली थी ऑडियो रिकॉर्डिंग 14 अप्रैल काे सलमान के घर पर फायरिंग करने के दो दिनों बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला की दोनों आरोपी लगातार गैंगस्टर अनमोल के संपर्क में थे। पुलिस को विक्की और सागर के मोबाइल से उनकी और अनमोल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो मिला था। फोरेंसिक लैब भेजे गए थे ऑडियो सैंपल यह पता लगाने के लिए कि यह ऑडियो अनमोल का ही है या नहीं पुलिस ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से अनमोल के ऑडियो सैंपल लेकर दोनों सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे थे। अब जांच के दौरान पता चला कि यह ऑडियो अनमोल बिश्रोई का ही है। यह खबर लगातार अपडेट हो रही है…