Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar जम्मू में चिनाब ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ:यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज, 17 जून को पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन चला था

जम्मू में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज पर 20 जून को ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। इससे पहले 16 जून को ब्रिज पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल हुआ था। यह ब्रिज संगलदान और रियासी के बीच रेलवे लाइन का हिस्सा है। इस रूट पर 30 जून से ट्रेन ऑपरेट करेगी। द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16 जून को बताया था कि जम्मू के रामबन में संगलदान और रियासी के बीच ट्रेन का पहला ट्रायल रन पूरा हुआ है। यह ट्रेन चिनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा स्टील आर्च ब्रिज है। अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस सफल परीक्षण की जानकारी दी। चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है। एफिल टॉवर की ऊंचाई 330 मीटर है, जबकि 1.3 किमी लंबे इस ब्रिज को चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। रेल मंत्री बोले- प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के तहत सभी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। टनल नंबर 1 का निर्माण थोड़ा बाकी है। USBRL प्रोजेक्ट के पूरा होते ही भारतीय रेलवे कश्मीर घाटी को देश के बाकी रेलवे नेटकर्व से जोड़ने की दिशा में एक और कदम पूरा होगा। केंद्रीय मंत्री और ऊधमपुर से भाजपा सांसद जितेंद्र सिंह ने भी 15 जून को X पर लिखा कि रामबन के संगलदान से रियासी के बीच दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर ट्रेन सर्विस जल्द शुरू होगी। ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगया। 27-28 जून को रेलवे सेफ्टी कमिश्नर रूट का दौरा करेंगे 46 किमी लंबे संगलदान-रियासी रूट का 27 और 28 जून को रेलवे सेफ्टी कमिश्नर डीसी देशवाल इंस्पेक्शन करेंगे। नॉर्दर्न रेलवे के चीफ PRO दीपक कुमार ने बताया कि इंस्पेक्शन तक बाकी काम पूरा हो जाएगा। USBRL प्रोजेक्ट 1997 से शुरू हुआ था और इसके तहत 272 किमी की रेल लाइन बिछाई जानी थी। अब तक अलग-अलग फेज में 209 किमी लाइन बिछाई जा चुकी है। इस साल के अंत तक रियासी को कटरा से जोड़ने वाली आखिरी 17 किमी लाइन बिछाई जाएगी, जिससे एक ट्रेन कश्मीर को बाकी देश से जोड़ेगी। 20 साल में बनकर तैयार हुआ यह ब्रिज आजादी के 76 साल पूरे होने के बाद भी कश्मीर घाटी बर्फबारी के सीजन में देश के दूसरे हिस्सों से कट जाती थी। 22 फरवरी 2024 तक कश्मीर घाटी तक सिर्फ नेशनल हाईवे- 44 के जरि

Dainik Bhaskar 6 राज्यों की 8 लोकसभा सीटों की EVM चेक होंगी:इनमें भाजपा ने 3 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीतीं; जांच के लिए 8 आवेदन मिले

चुनाव आयोग ने 6 राज्यों की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव में EVM में गड़बड़ी की शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं। इनमें हरियाणा की दो सीटें शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना की एक-एक सीटें हैं। 8 सीटों में से भाजपा को 3, कांग्रेस को 2 सीटों में जीती मिली थी। वहीं, अन्य पार्टियों ने 3 सीटों में जीत दर्ज की थी। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में EVM में गड़बड़ी की शिकायत के 8 आवेदन आए थे। इनमें EVM की मेमोरी और माइक्रो कंट्रोलर की जांच की मांग की गई थी। आयोग अब 92 पोलिंग स्टेशन के EVM की जांच करेगा। इसके अलावा आयोग ने आंध्रप्रदेश और ओडिशा की 3 विधानसभा सीटों के EVM के जांच के आदेश दिए हैं। आयोग यहां के 26 पोलिंग स्टेशन पर EVM में गड़बड़ी की जांच करेगा। अब सिलसिलेवार पढ़िए किन राज्यों के सीटों के EVM की जांच होगी... हरियाणा: 2 लोकसभा सीटों की EVM चेक होंगी राज्य की करनाल और फरीदाबाद सीट की EVM चेक कराई जाएगी। करनाल से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और फरीदाबाद से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर चुनाव जीते हैं। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। करनाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर EVM की जांच करने की मांग की थी। वहीं, फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई थी। पूरी खबर पढ़ें ... छत्तीसगढ़: कांकेर लोकसभा सीट की EVM होगी चेक चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर EVM की जांच कराई जाएगी। कांकेर से भाजपा के भोजराज नाग ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को 1884 वोटों से हराया है। इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई थी। इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई। इससे पहले भी मतगणना के दिन रिकाउंटिंग के चलते इस सीट का परिणाम सबसे देर से आया था। पूरी खबर पढ़ें ... महाराष्ट्र: अहमदनगर लोकसभा सीट के BJP उम्मीदवार ने EVM जांच की मांग की थी महाराष्ट्र की अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव हारने वाले बीजेपी उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल ने EVM माइक्रोकंट्रोलर के वेरिफिकेशन की मांग की थी। उन्हें शरद पवार की पार्टी एनसीपी के उम्मीदवार नीलेश लंके ने लगभग 29 हजार वोटों से हराय

Dainik Bhaskar राहुल ने कहा- मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे:हर परीक्षा में धांधली है; 56 इंच का सीना अब 34-35 हो गया

NEET और NET-UGC एग्जाम विवाद पर राहुल गांधी ने गुरुवार 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया। कहा कि कुछ कारणों से नरेंद्र मोदी भारत में पेपर लीक नहीं रोक पा रहे या रोकना नहीं चाह रहे हैं। राहुल ने कहा, पेपर लीक के पीछे कारण यह है कि एजुकेशन सिस्टम को भाजपा के पेरेंट ऑर्गनाइजेशन ने कैप्चर कर लिया है। जब तक इसे पलटा नहीं जाएगा, तब तक पेपर लीक जारी रहेगा। मोदी जी ने यह होने दिया है, जो कि एंटी-नेशनल एक्टिविटी है। पहले पीएम का 56 इंच का सीना था 34-35 हो गया है। राहुल ने 3 सवालों के जवाब भी दिए सवाल: आज के एजुकेशन सिस्टम में क्या बदलाव होना चाहिए? जवाब: हमने अपने मैनिफेस्टो में भी दिया था कि शिक्षा का सिस्टम एक संगठन ने कैप्चर कर लिया है। आप वाइस चांसलर्स की लिस्ट उठाकर देख लीजिए, तो आपको पता चल जाएगा। वाइस चांसलर्स को मेरिट के आधार पर नहीं, बल्कि इसलिए पद दिया जा रहा है कि वे एक खास संस्था के हैं। और इस ऑर्गेनाइजेशन और भाजपा ने हमारे एजुकेशन सिस्टम में घुसकर इसे खत्म कर दिया है। जैसे नरेंद्र मोदी ने डिमोनेटाइजेशन से इकोनॉमी को बर्बाद किया था, वैसे ही एजुकेशन सिस्टम खराब कर दिया है। ये धांधली इसलिए हो रही है और स्टूडेंट्स इसलिए परेशान हैं, क्योंकि इंडिपेंडेंट और ऑब्जेक्टिव एजुकेशन सिस्टम को तबाह कर दिया गया है। बहुत जरूरी है कि जो लोग इसके पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा दी जाए। सवाल: संसद के सत्र में क्या ये सवाल उठाएंगे? जवाब: हां, संसद में हम पेपर लीक का मुद्दा उठाएंगे। सवाल: NEET मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होनी चाहिए जवाब: कहा जा रहा था कि मोदी जी ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोक दिया। लेकिन कुछ कारणों से नरेंद्र मोदी पेपर लीक रोक नहीं पाए हैं या रोकना नहीं चाहते हैं। सवाल: सरकार ने NTA को क्लीनचिट दे दी, आप क्या सोचते हैं? जवाब: सरकार ने NTA को क्लीनचिट दे दी थी, उसका कोई मतलब नही नहीं है। सब जानते हैं कि धांधलियों का एपिसेंटर एमपी और गुजरात हैं। सरकार इन धांधलियों को रोकना ही नहीं चाहती। आप चाहें सिस्टम बदल लें, लेकिन जब तक कुछ खास लोगों के कब्जे से सिस्टम को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक कुछ नहीं बदलेगा। पेपर लीक माफिया का दावा है कि पेपर लीक हुआ है, जबकि सरकार ने NTA को क्लीन चिट दे दी है। पीएम के लिए अभी बड़ा मुद्दा स्पीकर का है। वे पेपर लीक पर बात ही नही

Dainik Bhaskar कंचनजंगा ट्रेन हादसे की वजह ऑपरेशन डिपार्टमेंट-मालगाड़ी ड्राइवर की चूक:प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में खुलासा; मालगाड़ी का असिस्टेंट ड्राइवर भी जिंदा है

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून को सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने के बाद पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी। अब प्रारंभिक जांच में पता चला है कि न्यू जलपाईगुड़ी रेल डिवीजन के ऑपरेशन डिपार्टमेंट और कंचनजंगा से टकराने वाली मालगाड़ी के ड्राइवर की चूक की वजह से यह हादसा हुआ था। टक्कर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 30 किमी दूर रंगापानी स्टेशन के पास हुई थी, जिससे सुबह 8.55 बजे मालगाड़ी के इंजन के टकराने के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले 4 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उधर, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने वाली मालगाड़ी का असिस्टेंट ड्राइवर भी जिंदा है। जब वह ठीक हो जाएगा और बोलने की स्थिति में होगा, तब जांच अधिकारी उसका बयान दर्ज करेंगे। रेलवे के 6 सीनियर अधिकारियों ने की जांच रेलवे ने 6 सीनियर अधिकारियों की जांच टीम बनाई है। जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट कर दी है। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा था कि टक्कर इसलिए हुई क्योंकि मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की थी। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। जांच कर रहे 5 अधिकारियों ने मालगाड़ी के ड्राइवर पर सिग्नल के साथ-साथ स्पीड मैनेजमेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया है। वहीं, एक ने कहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी रेल डिवीजन का ऑपरेशन डिपार्टमेंट रानीपात्रा (आरएनआई) और चत्तर हाट जंक्शन (सीएटी) के बीच रूट की सुरक्षा करने में फेल रहा है। एनजेपी डिवीजन के चीफ लोको इंस्पेक्टर ने अपने नोट में कहा कि 17 जून को सुबह 5:50 बजे से ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक सिग्नल काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में, पूरे सेक्शन को कम्पलीट ब्लॉक सिस्टम के बीच एक समय में केवल एक ट्रेन को परमिशन देने के सिस्टम बदला जाना चाहिए था। दोनों ट्रेनों को मिले थे सिग्नल पार करने वाले लेटर न्यू जलपाईगुड़ी के एक रेलवे सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि दुर्घटना से पहले क्या हुआ, इसके बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस 17 जून को सुबह 8:27 बजे रानीपतरा स्टेशन से दो अथॉरिटी लेटर टी/ए 912 और टी369 (3बी) के साथ रवाना हुई थी। पहले फॉर्म के मुताबिक टी/ए 912 ने ड्राइवर को सभी रेड सिग्नल क्रॉस करने की परमिशन थी। लेकिन इसमें स्पीड के बारे में नहीं लिखा

Dainik Bhaskar हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों की EVM चेक होंगी:दोनों BJP ने जीतीं; वोटिंग में गड़बड़ी की कांग्रेस उम्मीदवारों की शिकायत पर ECI का फैसला

हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव में EVM में गड़बड़ी की शिकायत को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने गंभीरता से लिया है। ECI ने करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट की EVM चेक करवाने का फैसला लिया है। करनाल और फरीदाबाद की लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की EVM चेक करवाई जाएंगी। कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। इसे लेकर आयोग में शिकायत भी की गई थी। करनाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख EVM की जांच करने की मांग की गई थी। वहीं, फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप द्वारा भी गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। गड़बड़ी की 8 शिकायतें मिलीं इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए EVM में गड़बड़ी की शिकायत के 8 आवेदन आए थे। इनमें हरियाणा के करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट के भी नाम शामिल थे। लोकसभा के अलावा राज्य विधानसभाओं के चुनाव के लिए भी 3 आवेदन परिणामों की घोषणा के बाद आए थे। इनमें शिकायत की गई थी कि EVM की जली हुई मेमोरी, माइक्रोकंट्रोलर की जांच, सत्यापन किए जाना शामिल था। इन दोनों सीटों पर BJP जीती करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। करनाल से हरियाणा के साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्‌टर ने कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को हराकर जीत हासिल की थी। अब वह मोदी कैबिनेट में मंत्री बन चुके हैं। वहीं, फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा ने कृष्ण पाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया था। यहां से उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को हराकर जीत हासिल की। गुर्जर भी मोदी कैबिनेट में तीसरी बार राज्यमंत्री बनाए गए हैं। भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है...

Dainik Bhaskar केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई:दिल्ली CM ने अपना पक्ष रखा, ED की दलीलों के बाद फैसला आ सकता है

दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार (20 जून) को लगातार दूसरे दिन सुनवाई चल रही है। मामले में केजरीवाल की दलीलें पहले ही पुरी हो चुकी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की दलीलों के बाद आज जज न्यायबिंदु की वेकेशन बेंच फैसला सुना सकती है। केजरीवाल ने कोर्ट से मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान पत्नी की मौजूदगी की मांग की भी याचिका भी लगाई थी। इस पर भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। बुधवार को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हुई थी, जिसे कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ा दिया था। केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। 1 अप्रैल को वे तिहाड़ जेल भेजे गए। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। जमानत पर 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून की शाम 5 बजे केजरीवाल ने तिहाड़ में सरेंडर किया था। केजरीवाल ने कहा था- पता नहीं, कब बाहर आऊंगा ​​​​​केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर के पहले AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा। वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी थी। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज, मैं फिर से तिहाड़ जेल जा रहा हूं। मैंने इन 21 दिनों में एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। उन्होंने आगे कहा था कि मेरे लिए AAP महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मैंने घोटाला किया है। मैं फिर से जेल जा रहा हूं, क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है। पूरी खबर पढ़ें... 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे केजरीवाल केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 9 समन भेज चुकी थी। हालांकि, केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। गिरफ्तारी के बाद शुरुआती 10 दिन केजरीवाल ED की हिरासत में थे। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। 10 मई तक यानी 39 दिन उन्होंने तिहाड़ में बिताए। 10 मई की शाम में वे बाहर आए थे। पूरी खबर प

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:NEET का दोबारा एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी; MP में आग में दो बेटियां-पिता जिंदा जले; तमिलनाडु में जहरीली शराब से 29 मौतें

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. तमिलनाडु में जहरीली शराब से अबतक 29 की मौत, 60 लोग बीमार; एक आरोपी अरेस्ट तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई है, 60 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। ज्यादातर पीड़ित मजदूर हैं। शराब पीने के बाद इन्हें उल्टी-दस्त, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है। जो जहरीला होता है। पढ़ें पूरी खबर... 2. NEET रीएग्जाम- एडमिट कार्ड जारी, ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्‍जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्‍जाम होगा। ये परीक्षा 23 जून को होगी। जिसका रिजल्‍ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। दरअसल 5 मई को हुए पहले एग्जाम में ग्रेस मार्क पाए कैंडिडेट्स का स्कोर कार्ड केंसिल कर दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. जून में अब तक 20% कम बारिश, 6 दिन तक मानसून अटका रहा, दो दिन में MP पहुंचेगा भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि जून में अब तक 20% कम बारिश हुई है। 1 से 18 जून तक सिर्फ 64.5mm पानी बरसा। जबकि इस दौरान 80.6mm बारिश होनी चाहिए थी। केरल में इस बार दो दिन पहले यानी 30 मई को ही मानसून पहुंच गया था और कई राज्यों को कवर भी कर गया। लेकिन 12 से 18 जून तक (6 दिन) मानसून गुजरात के पास रुका रहा। अगले दो दिन में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। यह महाराष्ट्र के विदर्भ को पार करते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बड़े हिस्से में पहुंचेगा। पढ़ें पूरी खबर... 4. दो दिन पहले हुआ UGC-NET एग्जाम रद्द, पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते केंद्र का फैसला केंद्र सरकार ने 19 जून को देर रात UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा एक दिन पहले 18 जून को हुई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने एग्जाम रद्द कर दिया। UG

Dainik Bhaskar अशरफ की पत्नी जैनब के घर पर चल रहा बुलडोजर:5 करोड़ से बनवाया था; अतीक गैंग की 1800 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क

प्रयागराज में माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी फातिमा जैनब के घर को बुलडोजर से गिराया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम सुबह 11.30 बजे सल्लाहपुर इलाके में जैनब के घर पहुंची। 3 बुलडोजर इमारत को गिराने में लगे हैं। पुलिस ने आसपास बैरिकेडिंग कर दी है। भीड़ को वहां से हटा दिया है। पुलिस अफसर ने बताया कि जैनब के घर के सटा हुआ उसके भाई जैद मास्टर का घर बना हुआ है। दोनों ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करके आलीशान घर बनाया था। यह जमीन करीब 50 करोड़ रुपए की है। जैनब का मकान अतीक के घर से करीब 3 किमी की दूरी पर बना हुआ है। 26 फरवरी 2023 को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से अशरफ की पत्नी जैनब फरार है। 15 अप्रैल को 2023 को प्रयागराज में अशरफ और अतीक की हत्या कर दी गई थी, तब से जैद मास्टर भी फरार था। दो तस्वीरें देखिए...

Dainik Bhaskar NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट में पांचवी याचिका पर सुनवाई:620 से ज्यादा स्कोर वाले सभी स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक, फॉरेंसिक जांच की मांग

सुप्रीम कोर्ट में आज NEET UG एग्जाम कैंसिल करने को लेकर नई याचिका पर सुनवाई होनी है। 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने कोर्ट से एग्जाम कैंसिल करने और सभी स्टूडेंट्स के लिए रीएग्जाम कराने की अपील की है। याचिकाकर्ताओं ने एग्जाम में 620 से ज्यादा स्कोर वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक करने और फॉरेंसिक जांच करने की मांग की है। वहीं, पेपर लीक के आरोप की CBI जांच की भी मांग की है। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट से देश के अलग-अलग हाईकोर्ट्स में दायर हुई सभी याचिकाओं को क्लब कर एक साथ शीर्ष न्यायालय में सुनवाई की मांग की है। NTA ने सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए 4 याचिकाएं दायर की हैं। इस मामले में कोर्ट की वेकेशन बेंच के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी इन मामलों की सुनवाई करेंगे। NTA के खिलाफ देश के 7 हाईकोर्ट में दायर हुई हैं याचिकाएं अब तक देश के 7 हाईकोर्ट में NTA के खिलाफ NEET पेपर लीक, मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स देने और स्कोर कार्ड के रिकॉर्ड के गड़बड़ी होने को लेकर याचिकाएं दायर की गईं हैं। 14 जून को NTA ने सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। अब तक सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने 4 अलग-अलग मामलों में NTA को नोटिस जारी कर दो हफ्तों में जवाब मांग चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की मांग खारिज की 19 जून को NEET मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। बेंच ने केस में CBI जांच की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा था कि सभी पक्षों को सुने बगैर हम CBI जांच का आदेश नहीं दे सकते। सुप्रीम कोर्ट में 5 याचिकाएं, जानिए इनमें अब तक क्या हुआ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना था-NEET परीक्षा में गड़बड़ी हुई केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार 16 जून को कहा कि NEET के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। जो भी बड़े अधिकारी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने माना कि परीक्षा लेने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में सुधार की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर इससे पहले 13 जून को पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इसका कोई सबूत नहीं है।

Dainik Bhaskar पिता और दो बेटियां जिंदा जलीं:ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में लगी आग; बाहर आने के एक रास्ते में लपटें थीं, दूसरा बंद

ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में आग लगने से पिता और दो बेटियां जिंदा जल गए। घटना बहोड़ापुर थाना इलाके के कैलाशनगर में बीती रात दो से तीन बजे की है। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने 2.30 घंटे में आग बुझाई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कैलाशनगर में विजय उर्फ बंटी अग्रवाल की तीन मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर ड्राय फ्रूट्स की शॉप और सेकंड फ्लोर पर गोदाम है। तीसरे फ्लोर पर वे परिवार के साथ रहते थे। विजय की पत्नी राधिका, बेटे अंश के साथ ससुराल मुरैना गई हुई थीं। घर पर विजय, उनकी दो बेटियां आएशा उर्फ मिनी (15) और यशिका उर्फ यीशू (14) ही थे। बुधवार रात तीनों खाना खाकर सो गए। देर रात मकान से लपटें उठती देखी गईं। घर से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता नीचे से है। यहां आग फैली हुई थी। एक और रास्ता मकान के पिछले हिस्से से है, लेकिन यहां उन्होंने अलमारी रखी हुई थी। पिता और दोनों बेटियां आग में घिर गए और बाहर नहीं निकल सके। एसडीईआरएफ-एयरफोर्स को मदद के लिए बुलाया मकान से लपटें उठती देख आस-पड़ोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी। एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) और एयरफोर्स को भी मदद के लिए मौके पर बुलाया गया। एसडीईआरएफ की 13 सदस्यीय टीम ने दूसरे फ्लोर की दीवार को मशीन से तोड़ा। यहां से विजय को निकाला गया। बचाव टीम ने उन्हें सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दी, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। तीसरी मंजिल के दरवाजे को तोड़कर अलमारी को हटाया। यहां से दोनों बेटियों को निकाला गया। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। दो महीने पहले ही ड्राय फ्रूट्स का कारोबार शुरू किया था मौके पर एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां आईं, तब जाकर गुरुवार सुबह 4.30 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। विजय ने 2 महीने पहले ही ड्राय फ्रूट्स का कारोबार शुरू किया था। पड़ोस में रहने वाले शैलू चौहान ने बताया कि आग बहुत भीषण थी। बेटियां औ विजय अंदर से बाहर ही नहीं आ सके। दिनेश सिंह राजावत का कहना है कि सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड आई। जल्दी आ जाती तो शायद तीनों बच जाते। बचाव टीम का कहना... एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर प्रभरी गोविंद शर्मा का कह

Dainik Bhaskar NEET रीएग्जाम- एडमिट कार्ड जारी:ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को एग्जाम, 30 जून को आएगा रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्‍जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्‍जाम होगा। एग्‍जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्‍ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। ईमेल के जरिए NTA भेजेगा ओरिजिनल स्कोर इस एग्‍जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल होंगे, उन्‍हें NTA ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड की जानकारी भेजेगा। जारी नोटिस में NTA ने जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्‍कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्‍हीं कैंडिडेट्स को रीएग्‍जाम में शामिल होना है, जिन्‍हें NTA का ईमेल आएगा। कमेटी ने दिया था ग्रेस मार्क्स कैंसिल कर रीएग्जाम का सुझाव सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स के खिलाफ कई कैंडिडेट्स ने याचिका दायर की थी। इस मामले की जांच के लिए NTA ने कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। वहीं, इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए। 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिका की सुनवाई के दौरान NTA ने दोबारा एग्जाम कंडक्ट करने की जानकारी दी। जो कैंडिडेट्स रीएग्जाम नहीं देना चाहते, उनके ग्रेस मार्क्स हटाकर ओरिजिनल मार्क्स ही उन्हें फाइनल स्कोर के तौर पर दिए जाएंगे। NTA ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया NTA ने NEET 2024 रीएग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। NTA ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को NEET 2024 रीएग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। अब तक सुप्रीम कोर्ट में 4 याचिकाओं पर सुनवाई हुई.. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को NEET UG 2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाली 4 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इनमें 3 मांग की गई हैं... इनमें से 13 जून को ग्रेस म

Dainik Bhaskar मोदी आज शाम श्रीनगर जाएंगे:तीसरी बार PM बनने के बाद पहला जम्मू-कश्मीर दौरा, कल डल झील के किनारे योग करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 2 दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला कश्मीर दौरा है। इसे दो चुनावों के बीच एक अहम कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारियां कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का यहां जाना और योग दिवस जैसे इंटरनेशनल इवेंट में शामिल होना पॉजिटिव मैसेज माना जा रहा है। PM 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जम्मू-कश्मीर' इवेंट में शामिल होंगे। साथ ही 1500 करोड़ के 84 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। 21 जून को योग दिवस पर सुबह 6.30 बजे से कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत SKICC के बैकयार्ड में डल झील के किनारे योग आसन करेंगे। इस दौरान करीब 7 हजार लोग उनके साथ योग करेंगे। कुछ लोगों को विभिन्न आसनों की ट्रेनिंग दी गई है। 10 साल पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है। 2024 के लिए योग दिवस की थीम रखी गई है- योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी। पीएम के दौरे से पहले श्रीनगर रेड जोन घोषित प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने यानी 9 जून से लेकर अब तक कश्मीर में 4 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए श्रीनगर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर में रेड जोन घोषित किया गया। पुलिस के मुताबिक ड्रोन रूल्स, 2021 के नियम 24(2) के तहत श्रीनगर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के लिए टेम्परेरी रेड जोन घोषित किया गया है। इस जोन में ड्रोन उड़ाने पर केस दर्ज हो सकता है। 1500 करोड़ के 84 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरे पर युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सड़क, जलापूर्ति, हायर एजुकेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। वे 1800 करोड़ की लागत वाले जेकेसीआईपी, चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड, इंडस्ट्रियल एस्टेट, 6 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू होगा। जिससे 15 लाख लोगों के जरिए 3 लाख परिवारों तक प्रोजेक्ट का लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा पीएम 2000 सरकारी कर्मचारियों को जॉब

Dainik Bhaskar श्रीखंड महादेव यात्रा 14 जुलाई से:खतरनाक रास्तों व ग्लेशियर से होकर गुजरना होगा, पहली बार SDRF की यूनिट होगी तैनात

विश्व की सबसे कठिन धार्मिक एवं श्रीखंड महादेव यात्रा इस बार 14 से 27 जुलाई तक चलेगी। बीते साल यह यात्रा सात जुलाई से शुरू हुई थी। इस यात्रा को लेकर कुल्लू जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने इस धार्मिक यात्रा की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। इस यात्रा को सुलभ बनाने के लिए श्रीखंड ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन पांच जगह बेस कैंप बनाने का निर्णय लिया है। पहले पड़ाव में सिंहगाड में बेस कैंप बनेगा। इसके अलावा थाचडू, कुनशा, भीमडवार और पार्वती बाग में बेस कैंप बनाए जाएंगे। इसमें सेक्टर मैजिस्ट्रेटों और उनके साथ पुलिस अधिकारी/इंचार्ज के अलावा मेडिकल स्टाफ और रेस्क्यू टीमें भी तैनात की जाएंगी। पहली बार बचाव दल SDRF की यूनिट तैनात होगी इस यात्रा में पहली बार बचाव दल SDRF की यूनिट को पार्वती बाग में तैनात किया जाएगा, क्योंकि संकरे व खतरनाक रास्ते की वजह से इस यात्रा के दौरान कई बार अनचाहे हादसे हो जाते है। खासकर बरसात की वजह से इस यात्रा में बाधा आती है। ऑनलाइन पंजीकरण को बनाया पोर्टल बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है। किसी भी श्रद्धालु को बिना पंजीकरण के श्रीखंड नहीं भेजा जाएगा। कई बार होती है ऑक्सीजन की कमी 18,570 फीट ऊंचाई पर श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को संकरे रास्तों में बर्फ के ग्लेशियरों को भी पार करना होता है। अधिक ऊंचाई के कारण कई बार यहां ऑक्सीजन का लेवल भी कम हो जाता है। इससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पार्वती बाग से आगे कुछ ऐसे क्षेत्र पड़ते हैं, जहां कुछ श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की कमी के चलते भारी दिक्कतें पेश आती हैं। यदि ऐसी स्थिति में ऐसे श्रद्धालुओं को समय रहते उपचार या वापस नीचे नहीं उतारा जाता है। इससे कई श्रद्धालु बिना भोले के दर्शन के ही वापस लौटने को मजबूर हो जाते है। बीते साल भारी बारिश के बाद स्थगित करनी पड़ी यात्रा श्रीखंड महादेव की यात्रा बीते साल भारी बारिश के कारण तीन दिन बाद रद्द करनी पड़ी थी। पिछली बरसात में प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही कुल्लू जिला में हुई थी। इसका असर इस यात्रा पर भी पड़ा था। देशभर से श्रीखंड पहुंचते हैं श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा में हिमाचल के अ

Dainik Bhaskar यूपी के 50 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट:20 जिलों में ओले गिर सकते हैं; लखनऊ समेत 10 शहरों में जोरदार बरसात

यूपी में भीषण गर्मी से राहत मिली है। कल लखनऊ समेत 8 शहरों में आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। बहराइच में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 50 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 20 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, लखीमपुर, अमेठी समेत 10 से ज्यादा जिलों में सुबह बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवा चल रहीं हैं। पश्चिम बंगाल और बिहार बॉर्डर में अटके मानसून का रास्ता अब साफ हो चुका है। बुधवार देर रात तक मानसून यूपी से करीब 650 किमी. दूर बिहार के किशनगंज पहुंच चुका है। किशनगंज में 107MM से ज्यादा बारिश हुई। वहां से मानसून के बादलों को यूपी पहुंचने में 7 से 8 दिन का समय लग सकता है। हालांकि, प्री मानसून यूपी के 50 जिलों में एक्टिव हो चुका है। बिहार और नेपाल से सटे जिलों में 40 किमी की स्पीड से हवा के साथ बारिश हो रही है। बारिश से कई जिलों में तापमान 6-8 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है। देर रात हुई बरसात की तस्वीरें...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पिकअप पलटा, CAF के 2 जवानों की मौत, 1 घायल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार देर रात पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के दो जवानों की मौत हो गई। वहीं, एक जवान घायल हो गया है। घटना में पिकअप वाहन का ड्राइवर भी घायल हुआ है। दोनों घायलों अस्पताल में इलाज चल रहा है।