Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar तमिलनाडु में जहरीली शराब से 25 की मौत:60 लोगों का इलाज जारी, जिले के DM-SP हटाए गए; घटना की जांच CB-CID को सौंपी

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई। 60 से ज्यादा अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जब्त लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है। इसमें मेथनॉल मिला हुआ है। घटना को लेकर CM एम के स्टालिन ने x पर लिखा कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, 18 जून को कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम के लोगों ने पैकेट में बिकने वाली शराब पी थी। इनमें ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे। रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी। 20 से ज्यादा लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 लोगों को पुडुचेरी JIPMER और 6 लोगों को सलेम रेफर किया गया था। कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी। अधिकारियों ने कहा है कि विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई और सलेम से दवाईयां मंगाई गई हैं। डॉक्टरों की विशेष टीमों को कल्लाकुरिची अस्पताल बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। CB-CID को सौंपी जांच, डीएम-एसपी हटाए गए राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबी-सीआईडी ​​से कराए जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर किया है, जबकि SP समय सिंह मीना को सस्पेंड किया है। इसके अलावा कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। सीएम स्टालिन ने वरिष्ठ मंत्रियों ईवी वेलु और मा सुब्रमण्यम को प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए कल्लाकुरिची भेजा है। एमएस प्रशांत को जिले का नया कलेक्टर और राजथ चतुर्वेदी को एसपी नियुक्त किया गया है। ​राज्यपाल ने घटना पर दुख जताया तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने घटना पर दुख जताया और जहरीली शराब के मामले में निरंतर चूक पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने X पर लिखा, "कल्लाकुरिची में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत की

Dainik Bhaskar 1-18 जून तक 20% कम बारिश, 64.5mm पानी बरसा:इस दौरान 80.6mm बारिश होती है; 6 दिन मानसून अटका,महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ 3-4 दिन में पहुंचने की संभावना

गर्मी में झुलस रहा उत्तर भारत मानसून की राह देख रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि 1 से 18 जून तक 20 फीसदी कम बारिश हुई। इस दौरान सिर्फ 64.5mm पानी बरसा। जबकि इस दौरान 80.6mm बारिश होती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून निकोबार में 19 मई को पहुंच गया था। केरल में इस बार दो दिन पहले यानी 30 मई को ही मानसून पहुंच गया था और कई राज्यों को कवर भी कर गया। लेकिन 12 से 18 जून तक (6 दिन) मानसून रुका रहा। इसके चलते उत्तर भारत में हीटवेव चल रही है। IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र-प्रदेश, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, बिहार और झारखंड में अगले 3-4 में मानसून पहुंच सकता है। मानसून: कहां पहुंचा, कहां अटका मानसून 12 जून तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को पूरी तरह कवर कर चुका था। साथ ही दक्षिण महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिणी ओडिशा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और सभी पश्चिमोत्तर राज्यों में पहुंच गया था। 18 जून तक मानसून गुजरात के नवसारी, महाराष्ट्र के जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, ओडिशा के मलकानगिरी और आंध्र प्रदेश के विजयनगरम तक पहुंचा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून में मानसून सामान्य से कम यानी 92% लंबी अवधि के औसत (LPA) से कम रहेगा। आम लोगों का जीवन कितना प्रभावित असम में पार्क की सुरक्षा के लिए स्पेशल कमांडो: असम में बाढ़ के हालात खतरनाक हो गए हैं। यहां 15 जिलों में 1.62 लाख लोग और करीब 1 लाख जानवर प्रभावित हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में जानवरों की निगरानी के लिए CM हिमंता बिस्वा सरमा ने अफसरों की मीटिंग ली। काजीरंगा में 3 नई बटालियन कमांडो तैनात की गई है। 600 वनकर्मियों की नई भर्ती होगी। छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियां बढ़ीं: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ रही है। रविवार 16 जून को रायपुर और राजनांदगांव का टेम्परेचर 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके चलते समर वेकेशन 25 जून तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियां 22 अप्रैल से 15 जून तक घोषित की थीं। ओडिशा में छुटि्टयों का फैसला कलेक्टर लेंगे: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि मौसम की स्थिति देखते हुए स्कूल कब खुलेंगे, इसका फैसला कलेक्टर करेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई ज

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:UGC-NET एग्जाम रद्द, 9 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे; नीतीश ने मोदी की उंगली देखी; गर्मी से 645 हज यात्रियों की मौत

नमस्कार, कल की बड़ी खबर UGC-NET एग्जाम की रही, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित यह एग्जाम एक दिन बाद ही रद्द कर दिया गया। NEET एग्जाम को लेकर NTA पहले से ही सवालों के घेरे में है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. UGC-NET एग्जाम एक दिन बाद रद्द, पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते केंद्र का फैसला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 18 जून को हुई UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी है। यह एग्जाम दो शिफ्ट में पेन और पेपर मोड में हुआ था। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। केंद्र ने इसकी जांच CBI को सौंपी है। अब नए सिरे परीक्षा होगी, नया एग्जाम शेड्यूल अलग से शेयर किया जाएगा। 9 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था: UGC NET की परीक्षा 83 सब्जेक्ट्स में हुई थी। एग्जाम एक ही दिन 2 शिफ्ट में हुआ था। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी। देश के 317 शहरों में 1205 सेंटर्स पर परीक्षा हुई थी। 11 लाख 21 हजार 225 कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा था, जिनमें से करीब 81% (9,08,580) ने एग्जाम दिया। पहली शिफ्ट में 4 लाख 73 हजार 484 और दूसरी शिफ्ट में 4 लाख 35 हजार 96 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ​​​​ पहले ऑनलाइन एग्जाम होता था: इससे पहले UGC NET का एग्जाम ऑनलाइन CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता था। ये बदलाव इसलिए किया गया, ताकि सभी सब्जेक्ट्स और सभी सेंटर्स पर एग्जाम एक ही दिन में आयोजित किया जा सके। साथ ही दूर-दराज के सेंटर्स में भी एग्जाम आयोजित हो सके। UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. 14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ी: धान की MSP ₹117 बढ़ाकर ₹2300 की, तुअर दाल में ₹550 का इजाफा केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) बढ़ा दी है। धान की MSP 117 रुपए बढ़ाकर 2,300 रुपए और कपास की नई MSP 501 रुपए बढ़ाकर 7,121 रुपए तय की गई है। इसकी दूसरी किस्म की MSP 7,521 रुपए कर दी गई है, जो पहले से 501 रुपए ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव न

Dainik Bhaskar उंगली, कनखजूरा, ब्लेड और अब मरा मेंढक:जामनगर में वेफर पैकेट में निकला सड़ा जीव; 4 साल और 9 महीने की बच्ची ने चिप्स खाए थे

मुंबई में आइसक्रीम में कटी उंगली, यूपी के नोएडा में अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा और एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्री के भोजन में ब्लेड मिलने के बाद अब गुजरात के जामनगर का नया मामला सामने आया है। यहां वेफर पैकेट में मरा हुआ मेंढक निकला। इस पैकेट में से कुछ चिप्स 4 साल की बच्ची और 9 महीने की बच्ची ने खाए भी थे। फिलहाल दोनों की हालत ठीक है। शिकायत के बाद फूट सेफ्टी विभाग मामले की जांच कर रहा है। शहर की पुष्कर धाम सोसायटी में रहने वाले जैस्मीन पटेल ने फूड सेफ्टी विभाग को जानकारी दी थी कि वेफर पैकेट में मरा हुआ मेंढक है। एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जैस्मीन की शिकायत मिली थी। जैस्मीन की 4 साल की भतीजी 18 जून की शाम को घर के पास की दुकान से वेफर का पैकेट लेकर आई थी। जैस्मीन के मुताबिक, भतीजी और उसकी 9 महीने की बेटी ने पैकेट में से वेफर खाए। तभी उनकी भतीजी को सड़ा हुआ मेंढक पैकेट में दिखा था। उसने पैकेट फेंक दिया था। जब जैस्मीन को यह बात पता चली तो मामले का खुलासा हुआ। पैकेट बालाजी वेफर्स कंपनी का है। अधिकारी ने आगे कहा कि शिकायत के बाद पैकेट के सैंपल लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पैकेट में सड़ा हुआ मेंढक था। मामले की जांच की जा रही है। वेफर पैकेट जहां से खरीदा गया था। उस दुकानदार से पूछताछ की गई है और पैकेट का बैच नंबर भी निकाला गया है। 15 जून: ​नोएडा में अमूल आइसक्रीम में कनखजूरा निकला था यूपी के नोएडा में अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा निकला था। 15 जून को नोएडा निवासी दीपा देवी ने 15 जून को अपने बच्चों के लिए ब्लिंकिट से ऑनलाइन आइसक्रीम आर्डर की थी। उन्होंने अमूल कंपनी की वैनिला मैजिक फ्लेवर आइस्क्रीम 195 रुपए की मंगवाई थी। आर्डर आने के बाद जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत की। उन्हें ब्लिंकिट की ओर से पैसे वापस कर दिए गए हैं। ब्लिंकइट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे संपर्क करेंगे। कनखजूरा निकलने की जानकारी सोशल मीडिया साइट X पर भी शेयर की गई थी। अमूल ने इस मामले में एक बयान में जारी कर कहा था कि यह 15 जून को दोपहर करीब 2.30 बजे नोएडा की दीपा देवी ने अमूल आइसक्रीम के इस मामले के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। इसके बाद अमूल ने तुरंत सोशल मीडिया पर शिकायत का जवाब दिया

Dainik Bhaskar कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई:लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह खोजी जाएगी; आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे पैनल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैक्ट फाइंडिंग कमेठी का गठन किया है। लोकसभा चुनाव 2024 में जिन राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन पूरी तरह से खराब रहा और जिन राज्यों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, अब ये कमेटी हार और खराब प्रदर्शन के कारणों को जानेगी। लोकसभा चुनाव में जिन राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और दिल्ली के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के हिस्से एक सीट भी नहीं आई वहीं, कर्नाटक और तेलंगाना में भी उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हिमाचल प्रदेश में तो कांग्रेस की सरकार है। फिर भी पार्टी खाली हाथ रही है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में ये लोग किए गए शामिल मध्य प्रदेश: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पार्टी नेता सप्तगिरि उलाका और जिग्नेश मेवाणी पार्टी के प्रदर्शन की जांच करेंगे। छत्तीसगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और पार्टी नेता हरीश चौधरी पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह तलाश करेंगे। ओडिशा: अजय माकन और तारिक अनवर पार्टी के प्रदर्शन का आकलन करेंगे। कर्नाटक: पार्टी नेता मधुसूदन मिस्त्री, सांसद गौरव गोगोई और सांसद हिबी ईडन खराब प्रदर्शन के कारणों की जानकारी लगाएंगे। तेलंगाना: पार्टी नेता पीजे कुरियन, रकीबुल हुसैन और परगट सिंह यहां हार के फैक्टर तलाश करेंगे। तीन राज्यों के लिए एक ही पैनल दिल्ली-हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए पीएल पुनिया और रजनी पाटिल का पैनल बनाया गया है। राज्यों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के ये लोग आकलन करेंगे।​​​​​ दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बावजूद पार्टी को कोई सीट नहीं मिली। कांग्रेस का लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदर्शन कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में 99 सीट हासिल की हैं। राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों ही सीटों से जीते थे। हालांकि, उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी है। अब प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव में वायनाड से लड़ेंगी। मध्य प्रदेश- 29 सीटें: हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मप्र की 29 में से एक खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को गठबंधन में दी थी। 28 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन, पीसीसी चीफ जी

Dainik Bhaskar दो दिन पहले हुआ UGC-NET एग्जाम रद्द:पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते केंद्र का फैसला, जांच CBI को सौंपी

केंद्र सरकार ने 19 जून, बुधवार को UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा एक दिन पहले 18 जून, मंगलवार को हुई थी। दो शिफ्ट में ओएमआर यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह संकेत मिला कि परीक्षा कराने में ईमानदारी नहीं बरती गई। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे रद्द करने का आदेश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दिया।अब नए सिरे परीक्षा होगी। इसकी जानकारी अलग से शेयर की जाएगी। केंद्र ने जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंप दिया है। UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है। पेन-पेपर मोड में हुआ था एग्जाम कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार- 'पेपर लीक सरकार' बन गई UCG-NET एग्जाम रद्द होने पर कांग्रेस ने X पर कहा- मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कल देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा कराई गई। आज पेपर लीक के शक में परीक्षा रद्द कर दी गई। पहले NEET का पेपर लीक हुआ और अब UGC-NET का, मोदी सरकार- 'पेपर लीक सरकार' बन गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है। NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई। क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे? आम आदमी पार्टी ने X पर लिखा- BJP की निक्कमी सरकार में एक भी परीक्षा बिना धांधली और पेपर लीक के संपन्न नहीं हो रही है। इस सरकार से देश के भविष्य को बड़ा नुकसान हो रहा है। देश के करोड़ों छात्र हर रोज निराशा के अंधकार में डूब रहे हैं। NEET एग्जाम में कंट्रोवर्सी की वजह से घिरा है NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA पहले से ही NEET UG 2024 विवाद को लेकर आरोपों से घिरी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दो हफ्तों का नोटिस भी जारी किया है। इसकी अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। 11 जून को सुप्रीम कोर्ट ने स्‍टूडेंट श

Dainik Bhaskar मुंबई पुलिस ने आइसक्रीम में अंगुली वाले मजदूर को ढूंढा:फैक्ट्री में कोन भरते समय हुआ था हादसा; पुणे के डॉक्टर को मिली थी आइसक्रीम

मुंबई पुलिस ने पुणे की आइसक्रीम फैक्ट्री के उस मजदूर को ढूंढ निकाला है, जिसकी अंगुली एक डॉक्टर को बटरस्कॉच आइसक्रीम कोन में मिली थी। मजदूर की पहचान 24 साल के ओमकार पोटे के तौर पर हुई है, जिसकी 11 मई को इंदापुर की फॉर्च्यून डेयरी फैक्ट्री में आइसक्रीम कोन भरते वक्त अंगुली कट गई थी। पुलिस ने पोटे के डीएनए सैंपल ले लिए हैं और उन्हें फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को भेजा है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वाकई आइसक्रीम में मिली कटी हुई अंगुली पोटे की ही है। मलाड पुलिस स्टेशन की इन्वेस्टिगेशन टीम ने इंदापुर की आइसक्रीम फैक्ट्री का दौरा किया था, जहां उन्हें पोटे के बारे में पता चला। दरअसल 12 जून को मुंबई के एक एमबीबीएस डॉक्टर को ऑनलाइन ऑर्डर की गई यम्मो आइसक्रीम में नाखून समेत अंगुली मिली थी। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था और कटी हुई अंगुली को कलीना में साइंस लैबोरेटरी में भेज दिया था। फॉर्च्यून डेयरी के मालिक बोले- YUMMO कंपनी की कई यूनिट्स हैं फॉर्च्यून डेयरी के मालिक मनोज टुपे ने कहा कि वे पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। टुपे ने बताया कि उनकी यूनिट अकेली यूनिट नहीं है, जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार हो सकती है क्योंकि मुख्य कंपनी ने कई यूनिट्स को आइसक्रीम कोन भरने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसमें गाजियाबाद और जयपुर की यूनिट्स भी शामिल थीं। टुपे ने कहा कि अथॉरिटीज ने आगे की जांच के लिए इन लोकेशंस पर भी टीम भेजी हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि गाजियाबाद और जयपुर में भी हादसे की तारीख के आसपास कोई हादसा रिपोर्ट किया है। क्या है पूरा मामला मुंबई में मलाड इलाके के 26 वर्षीय डॉक्टर ब्रेंडन फेराओ ने ऑनलाइन ऑर्डर करके आइसक्रीम मंगाई। YUMMO कंपनी की तीन आइसक्रीम उनके पास आईं। डॉक्टर ब्रेंडन फेराओ का आरोप है कि जब वो बटरस्कॉच आइसक्रीम खा रहे थे तो उसके अंदर से इंसानी उंगली निकली। वो करीब आधा इंच की थी और उसके ऊपर नाखून भी था। मलाड पुलिस ने इस मामले में YUMMO कंपनी के खिलाफ IPC की धारा- 272 (बिक्री के लिए खाद्य पदार्थ में मिलावट), 273 (हानिकारक भोजन की बिक्री) और 336 (दूसरे की जान को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। YUMMO प्रवक्ता बोले

Dainik Bhaskar UGC-NET का एग्जाम रद्द:पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते NTA का फैसला; केंद्र ने जांच CBI को सौंपी

केंद्र सरकार ने 18 जून को हुआ UGC-NET 2024 का पेपर रद्द कर दिया है। यह पेपर भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराता है। केंद्र सरकार ने एग्जाम में गड़बड़ी के चलते मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है। पेन-पेपर मोड में हुआ था एग्जाम 18 जून को यह एग्जाम OMR यानी पेन-पेपर मोड में हुआ था। इस बार UGC NET के 83 सब्जेक्ट्स का एग्जाम एक ही दिन दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी। इससे पहले UGC NET का एग्जाम ऑनलाइन CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता था। ये बदलाव इसलिए किया गया, ताकि सभी सब्जेक्ट्स और सभी सेंटर्स पर एग्जाम एक ही दिन में आयोजित किया जा सके। साथ ही दूर-दराज के सेंटर्स में भी एग्जाम आयोजित हो सके। NEET एग्जाम में कंट्रोवर्सी की वजह से घिरी है NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA पहले से ही NEET UG 2024 विवाद को लेकर आरोपों से घिरी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दो हफ्तों का नोटिस भी जारी किया है। इसकी अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। 20 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर दायर की याचिका देशभर में NEET UG 2024 को लेकर अलग-अलग राज्यों में लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स ने याचिकाएं दायर की थीं, जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की गई है। ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिका में कहा गया कि NTA ने अब तक ये नहीं बताया कि उन्होंने स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देने के लिए क्या तरीका अपनाया। वहीं, एग्जाम के पहले NTA की तरफ से जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में भी ग्रेस मार्क्स देने के प्रावधान का जिक्र नहीं था। ऐसे में कुछ कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स देना सही नहीं है।

Dainik Bhaskar राहुल 54 साल के हुए, कांग्रेस मुख्यालय में जन्मदिन मनाया:खड़गे ने हाथ पकड़कर केक कटवाया, प्रियंका बोलीं- मेरे दोस्त-मार्गदर्शक बने रहना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 19 जून को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक भी काटा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला तथा सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में राहुल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हमेशा मेरे दोस्त बने रहना। उन्होंने राहुल को अपना सहयोगी तर्कशील मार्गदर्शक, दार्शनिक बताया। राहुल गांधी के जन्मदिन की तस्वीरें... राहुल का राजनीतिक सफर राहुल अपने पिता राजीव गांधी की अमेठी सीट से 2009 और 2014 में जीतकर दो बार सांसद चुने गए। 2019 में वह इस सीट से स्मृति इरानी से चुनाव हारे। हालांकि, वे केरल के वायनाड से 4,31,770 रिकॉर्ड वोटों से जीते थे। 2013 में राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष, 2017 में अध्यक्ष बनाया गया। लेकिन 2019 में पार्टी को देशभर से मिली करारी हार के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सोनिया के राज्यसभा जाने के बाद 2024 में कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल को टिकट दिया है। यहां उन्होंने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को लगभग 4 लाख वोटों से हराया। सोनिया इस सीट से लगातार पांच बार सांसद रह चुकी हैं। वहीं, आजादी के बाद कांग्रेस को मात्र तीन बार इस सीट से हार मिली है। 20 साल में 19 करोड़ बढ़ी राहुल की संपत्ति राहुल गांधी 20 करोड़ 39 लाख की संपत्ति के मालिक हैं। इनकम का बड़ा सोर्स शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड हैं। इनमें कुल सवा 8 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है। उनकी सोर्स ऑफ इनकम में इस बार बड़ा बदलाव इन्वेस्टमेंट में देखने को मिला। राहुल म्यूचुअल फंड से स्टॉक मार्केट की तरफ शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट घटाकर, पैसा शेयर मार्केट में डाला। राहुल ने 25 कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। इनमें 4.33 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है। सबसे ज्यादा वैल्यू के शेयर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के हैं। इस कंपनी के 1474 शेयर खरीदी हैं जिनकी वैल्यू करीब 42 लाख रुपए है। बजाज फायनेंस, नेस्ले और एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों के शेयर भी प्रमुखता से खरीदे हैं। 2019 में राह

Dainik Bhaskar खड़गे ने लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा:संसद परिसर में गांधी-अंबेडकर की प्रतिमाएं पुरानी जगह लगाने की मांग की

कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद परिसर में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर की मूर्तियों को पुरानी जगह लगाने की मांग करते हुए लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि राष्ट्र के नेताओं की प्रतिमाएं मनमाने तरीके से संसद के एक कोने में रखवा दी गई हैं, इससे लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन हुआ है। खड़गे ने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि इन प्रतिमाओं को बिना किसी से चर्चा किए मनमानी करते हुए हटाना लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि महात्मा गांधी, डॉ. बीआर अंबेडकर और अन्य नेताओं की प्रतिमाएं बहुत सोच-विचार करने के बाद संसद में विशेष स्थानों पर लगाई गई थीं। हर प्रतिमा और उसकी लोकेशन का अहम मूल्य और मतलब है। दरअसल राज्यसभा अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को संसद परिसर में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया था। प्रेरणा स्थल में सभी राष्ट्रीय प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां एक साथ रखी गई हैं, जो पहले परिसर में अलग-अलग जगह रखी हुई थीं। कांग्रेस ने इस कदम को सरकार की मनमानी बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि परिसर में लगी मूर्तियों को उनकी जगह से हटाकर दूसरी जगह लगाने का फैसला सरकार ने बिना किसी से पूछे लिया है। ऐसा करना संसद के नियमों और परंपराओं के खिलाफ है। यह लोकतंत्र का उल्लंघन है। धनखड़ ने कहा- प्रेरणा स्थल लोगों को उत्साह देगा उद्घाटन के दौरान धनखड़ ने कहा कि प्रेरणा स्थल लोगों को प्रेरित करेगा और उत्साह देगा। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करके देश को बनाने वाले लीडर्स और महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा। लोकसभा सेक्रेटेरिएट ने कहा कि पहले मूर्तियां पूरे परिसर में अलग-अलग जगह लगी हुई थीं, जिससे पर्यटक उन्हें ठीक से देख नहीं पाते थे। वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने रिपोर्ट्स को बताया कि अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ समय-समय पर चर्चाएं हुई हैं। इस मामले में राजनीति करने की जरूरत नहीं है। खड़गे ने कहा- प्रतिमाओं को उनकी जगह से हटाना लोकतंत्र के खिलाफ खड़गे ने रविवार को इस मामले में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज समेत कई बड़े लीडर्स की मूर्

Dainik Bhaskar Election का Prediction कॉन्टेस्ट:एमपी, यूपी, राजस्थान और गुजरात के 2-2 यूजर्स ने जीते iPhone15, बिहार, दिल्ली और छत्तीसगढ़ से 1-1 विजेता

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दैनिक भास्कर एप ने अपने यूजर्स को हर पल की सटीक खबर और इनडेप्थ एनालिसिस के साथ ही इनाम जीतने का भी मौका भी दिया। 1 मई से 2 जून तक चले कॉन्टेस्ट ‘Election का Prediction’ में 8 लाख से भी ज्यादा लोगों ने एंट्रीज सबमिट की। इनमें से 11 लकी विजेताओं को इनाम में iPhone15 मिला है। क्या था ये कॉन्टेस्ट ये कॉन्टेस्ट बहुत ही आसान था। हर यूजर से 5 सवाल पूछे गए थे- यूजर को हर सवाल के जवाब में अपना प्रिडिक्शन देना था। यही नहीं, एक बार एंट्री सबमिट करने के बाद भी 2 जून तक हर यूजर के पास मौका था कि चुनावी माहौल के मुताबिक अपना प्रिडिक्शन बदल सके। कैसे हुआ विजेताओं का चयन 33 दिन तक चले इस कॉन्टेस्ट में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना प्रिडिक्शन सबमिट किया। 4 जून को नतीजे आने के बाद ये देखा गया कि वास्तविक नतीजों के सबसे करीबी अनुमान किसका रहा। करीबी अनुमान लगाने वालों की संख्या 50 से ज्यादा रही। इन सभी को व्हाट्स एप पर मैसेज भेज ये बताया गया कि वे कॉन्टेस्ट के लकी ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उनके आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेज भी मांगे गए। सही दस्तावेज शेयर करने वाले सभी लोगों को लकी ड्रॉ में शामिल किया गया। इस लकी ड्रॉ के जरिये 11 विजेताओं को चुना गया। इनमें 2 विजेता उत्तर प्रदेश, 2 राजस्थान, 2 गुजरात, 2 मध्य प्रदेश, 1 छत्तीसगढ़, 1 बिहार और 1 नई दिल्ली के रहने वाले हैं। 6 जून को दैनिक भास्कर एप पर विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। सभी 11 विजेताओं को मिले iPhone विजेताओं के नाम की घोषणा के बाद दैनिक भास्कर टीम ने सभी विजेताओं से संपर्क किया। इन विजेताओं को उनके शहर में दैनिक भास्कर के दफ्तर में आमंत्रित कर उनका इनाम सौंपा गया। मिलिए, 11 विजेताओं से… राजस्थान के धौलपुर से राम कुमार शिवहरे​​​​ राजस्थान के बीकानेर से मनोज मंजु उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से संदीप गुप्ता उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से संदीप लठवाल मध्य प्रदेश के खंडवा से अशोक कुमार चौहान मध्य प्रदेश के बैतूल से अभिषेक पवार गुजरात के गांधीनगर से दिनेशभाई डी. पटेल गुजरात के सूरत से चिराग अंटाला बिहार के नालंदा से श्रवन कुमार छत्तीसगढ़ के दुर्ग से मार्तंड गुप्ता नई दिल्ली से जगेन्दर सिंह यदि आपने भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और आप अपना स्कोर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। ‘Election का Predict

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के हादीपोरा में एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर:एक जवान घायल; दो दिन पहले बांदीपोरा में LeT कमांडर मारा गया था

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार (19 जून) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है। यहां के हादीपोरा इलाके में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान घायल हुआ है। हादीपोरा में पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने आतंकियों को ढूंढने के लिए एक सर्च ऑपरेशन जारी किया था। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों की छिपने की संदिग्ध जगह तक पहुंचे, आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले सोमवार (17 जून) की सुबह बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी LeT कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया। वो पट्टन का रहने वाला था। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। अरागाम के जंगलों में रविवार (16 जून) को फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्चिंग की। सोमवार सुबह तलाशी तेज की गई तो आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। ड्रोन फुटेज में मारे गए आतंकी जाफर का शव जंगल में पड़ा नजर आया था। रियासी हमले की जांच NIA को सौंपी गई 9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इस केस में नई FIR दर्ज की गई है। 16 जून को ही गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें। 9 जून के बाद से चार आतंकी हमले हो चुके जम्मू कश्मीर में 9 जून से रियासी, कठुआ और डोडा में चार स्थानों पर आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इनमें नौ तीर्थयात्री मारे गए। साथ ही एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान शहीद हो गया था। वहीं, एक नागरिक और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 9 जून के बाद से चार आतंकी हमले हो चुके जम्मू कश्मीर में 9 जून से रियासी, कठुआ और डोडा में चार स्थानों पर आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इनमें नौ तीर्थयात्री मारे गए। साथ ही एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान शहीद हो गया था। वहीं, एक नागरिक और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 9 से 12 जून तक चारों आतंकी घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार पढ़ें... तारीख: 12 जून, रात 8:20 बजे स्थान: डोडा, जम्मू क्या हुआ: डोडा के गंडोह में कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें स्पेशल ऑपरे

Dainik Bhaskar बेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला, VIDEO:महिला ने गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था; कंपनी ने माफी मांगी, पूरा पैसा रिफंड किया

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला के ऑनलाइन पार्सल से जिंदा कोबरा निकला। महिला ने अमेजन से गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था। जब वह पैकेज खोलने लगी, तभी उसके अंदर से जहरीला सांप निकला। सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया था, जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बाल्टी के अंदर रखा आधा खुला अमेजन पैकेज दिखाया गया। पैकेज पर लगे टेप में फंसा कोबरा भागने की कोशिश करता नजर आ रहा है। बाद में लोगों ने सांप को पकड़कर दूर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पार्सल के अंदर से निकला सांप स्पेक्टैकल्ड कोबरा (चश्मे वाला नाग) है, जो मूलरूप से कर्नाटक में पाया जाता है। महिला ने बताया कि उसे पूरा रिफंड मिल गया, लेकिन वह इस बात से हैरान है कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि यह घटना पूरी तरह से अमेजन के खराब ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, वेयरहाउस में गंदगी और देखरेख में लापरवाही के कारण हुई है। कंपनी ने माफी मांगी, कहा- जांच कराएंगे घटना के बाद अमेजन ने भी महिला कस्टमर से माफी मांगी। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार (19 जून) को कहा कि कंपनी घटना की जांच कर रही है। हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सेफ्टी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम ग्राहकों को भरोसेमंद शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Dainik Bhaskar नीतीश ने मोदी की उंगली देखी, फिर कुछ बात हुई:कल मंत्री का डिप्टी सीएम से टकराया था सिर; दिल्ली में मोदी के पैर छू लिए थे

PM नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह बिहार के नालंदा पहुंचे। उन्होंने 1749 करोड़ रुपए से बने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। उन्होंने 21 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनके साथ बिहार के CM नीतीश कुमार भी मौजूद थे। नीतीश ने पीएम मोदी की उंगली को अपने हाथ में ले लिया, इसे लेकर कुछ देर दोनों के बीच बात हुई। कल नीतीश ने अशोक चौधरी का सिर डिप्टी सीएम से टकराया मंगलवार को नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए थे। स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र मंडल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सिर को आपस में टकराया। उन्होंने हंसते हुए ये सब किया। सीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का भी सिर टकराया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते दिखे। दिल्ली में नीतीश ने छू लिए थे PM के पैर दिल्ली में 7 जून को NDA की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। इस दौरान 17 नेताओं ने भाषण दिया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश की हुई। नीतीश कुमार भाषण के तुरंत बाद पीएम के पास आए और उनके पैर छूने लगे। 3 फोटोज में देखिए मोमेंट को... 7 नवंबर 2023 को नीतीश ने मंत्री पर बरसाए थे फूल 7 नवंबर 2023 को सीएम नीतीश अपने ही कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान, उन्होंने महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बदले अशोक चौधरी पर ही फुल बरसना शुरू कर दिया था। हालांकि, बाद में इसको लेकर जदयू के तरफ से तरह-तरह के तर्क भी दिए गए। अब इसी बात पर जीतन राम मांझी ने आज अपनी ट्वीट के जरिए नीतीश पर निशान साधा है। सदन में जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे नीतीश दरअसल 9 नवंबर 2023 को सदन में जातीय गणना के आधार पर आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही थी। इसी पर हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी अपनी बात रख रहे थे। इसे लेकर पूर्व सीएम मांझी ने आपत्ति जताई तो नीतीश आगबबूला हो गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसे सीएम बनाना मेरी मूर्खता थी। इसके बाद से लगातार जीतन राम मांझी इसका विरोध कर रहे हैं। पत्रकारों ने पूछ नाराज हैं क्या, नीतीश ने इस तरह से झुककर प्रणाम किया विधानसभा

Dainik Bhaskar गुजरात के होम्यापैथ डॉक्टर के साथ फ्रॉड:16 लाख में लिया एडमिशन, एक महीने में ही मिल गई MBBS की डिग्री निकली फर्जी

एमबीबीएस में नामांकन को लेकर नीट-यूजी के चल रहे विवाद के बीच गुजरात के महेसाणा में होम्यापैथ डॉक्टर के साथ फ्रॉड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांच साल पुराने इस मामले में मेहसाणा के निवासी एमबीबीएस की डिग्री के लिए यूपी की एक यूनिवर्सिटी को 16.3 लाख रुपये की राशि भुगतान की थी। होम्योपैथ डॉक्टर को एक महीने में डिग्री भी मिल गई थी, लेकिन अब जांच में यह डिग्री फर्जी निकली। 2019 के इस मामले में पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने नैनीताल निवासी डॉ. प्रेमकुमार राजपूत, मुरादाबाद निवासी डॉ. शौकत खान और दक्षिण दिल्ली निवासी अरुण कुमार व आनंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब जानिए क्या है पूरा मामला? पुलिस निरीक्षक जे जी वाघेला ने बताया कि बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) की डिग्री रखने वाले सुरेश पटेल मेडिकल लाइन में उच्च शिक्षा के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे। तब उन्हें ऑल इंडिया अल्टरनेटिव मेडिकल काउंसिल नाम की एक फोरम का पता चला जो एमबीबीएस की डिग्री दिलवाने का दावा कर रही थी। वेबसाइट पर मिली डिटेल्स लेकर उन्होंने डॉ. प्रेम कुमार राजपूत नाम के शख्स से फोन पर संपर्क किया। राजपूत ने पटेल को भरोसा दिलवाया कि उन्हें कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर एमबीबीएस की डिग्री मिल जाएगी। पटेल ने आगे बताया कि मुझे शुरू में संदेह था, लेकिन उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि सब कुछ कानूनी होगा। राजपूत ने पटेल से यह भी कहा कि उन्हें इंटर्नशिप करनी होगी, परीक्षा भी देनी होगी। पांच साल में डिग्री मिल जाएगी। पटेल ने आगे बढ़ने का फैसला किया और 50,000 रुपये का भुगतान किया, जिसके बाद उसे झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र मिला। पटेल ने बताया- राजपूत ने मुझसे करीब 25 बार बात की। उन्होंने मुझे बताया कि तीन अन्य लोग - डॉ. सौकेत खान, डॉ. आनंद कुमार और अरुण कुमार - मुझे एमबीबीएस कोर्स पूरा करने में मदद करेंगे। उनके निर्देश पर, मैंने 10 जुलाई, 2018 से 23 फरवरी, 2019 के बीच 16.32 लाख रुपये का भुगतान किया और अपनी क्लास शुरू होने का इंतजार करने लगा। क्लास शुरू करने से पहले ही आ गई डिग्री क्लास शुरू करने से पहले ही मार्च 2019 में मुझे कुरियर से एक पैकेट मिला, जिसमें एमबीबीएस की मार्कशीट, एक डिग्री सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और मेरे नाम का