Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar रिटायरमेंट से पहले जनरल मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर:26 महीने तक आर्मी चीफ रहे; लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज ही पदभार संभालेंगे

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज रिटायर हो रहे हैं। आखिरी वर्किंग डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे 26 महीने तक आर्मी चीफ रहे। उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज ही पदभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख हैं। उन्होंने 19 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में पदभार ग्रहण किया था। 11 जून की रात सरकार ने उन्हें सेना प्रमुख बनाने का ऐलान किया था। इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, DG इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं। मनोज पांडे को एक महीने का एक्सटेंशन दिया था सरकार ने पिछले महीने जनरल पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया था। आम तौर पर सेना में इस तरह के फैसले नहीं लिए जाते। जनरल मनोज पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे। इससे ठीक छह दिन पहले 25 मई को उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। इस कदम से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को सेना की टॉप पोस्ट के लिए नजरअंदाज किया जा सकता है, लेकिन सरकार के ऐलान के साथ ही इन सभी अटकलों पर विराम लग गया। जानिए नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के बारे में... अपॉइंटमेंट में फॉलो किया गया सीनियरिटी कॉन्सेप्ट सेना प्रमुख बनाए जाने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर कार्यरत रहे। उनकी नियुक्ति में सरकार ने सीनियॉरिटी के सिद्धांत का पालन किया है। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के बाद सबसे सीनियर अफसर दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह दोनों को 30 जून को रिटायर होना था। तीनों सेनाओं के प्रमुख 62 साल की उम्र तक या तीन साल, इनमें से जो भी पहले हो, तब तक सेवा दे सकते हैं। हालांकि, लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों की रिटायरमेंट एज 60 साल है, जब तक कि अधिकारी को फोर स्टार रैंक के लिए अप्रूव नहीं किया जाता है। सेना में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर काम करते रहे हैं लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर उत्साही होने के नाते, लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने नॉर्दर्न कमांड में सभी रैंकों की टेक्निकल बाउंड्रीज को बढ़ाने की दिशा में काम किया। उन्होंने बिग डेटा एनालिटिक्स, AI, क्वांटम और ब्लॉकचेन-बेस्ड समाधानों जैस

Dainik Bhaskar प्रदीप मिश्रा के बयान से जो गुस्सा था...अब खत्म हुआ':ब्रजवासी बोले- राधा कृष्ण के बारे में जो भी गलत बोलेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना मंदिर पहुंचकर राधा-रानी के जन्म और विवाह से जुड़े अपने बयान पर माफी मांगी। इस दौरान मंदिर में उनके साथ बदसलूकी की गई। धक्का-मुक्की करते हुए उनके अंगवस्त्र खींचे गए। नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया। लोग चिल्ला रहे थे कि नाक रगड़वाओ, कान पकड़वाओ...। शनिवार शाम पंडित मिश्रा जब मंदिर पहुंचे तो असहज दिखे। आखिरकार उन्होंने मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रजवासियों का अभिनंदन किया। अब पढ़िए उनके माफी मांगने के बाद ब्रजवासियों का क्या कुछ कहना है... 'कृष्ण के बारे में गलत बोलने वाले के साथ ऐसा ही होगा' ब्रजवासियों ने महापंचायत कर प्रदीप मिश्रा को 7 दिन में श्री जी मंदिर में आकर राधा रानी के सामने माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद वह 5वें दिन ही बरसाना पहुंच गए। आर. के. पांडे ने महापंचायत में अहम भूमिका निभाई। ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के महामंत्री हैं। उन्होंने कहा- उन्होंने राधा जी के सामने गलती मान ली है। यही ब्रजवासियों की मांग थी। पं प्रदीप मिश्रा ने अपने अनुयायियों से भी कहा है कि किसी भी ब्रजवासी के लिए कोई गलत बात न बोले। हम लोग भी ब्रजवासियों से प्रार्थना कर रहे हैं कि जो हमारी मांग थी, वो अब पूरी हो गई है। सभी ब्रजवासी प्रसन्न हैं भगवान राधा कृष्ण के बारे में गलत बोलने वाले के खिलाफ ऐसा ही होगा। प्रवीन गोस्वामी बोले- ब्रजवासियों ने दिया एकजुटता का परिचय श्रीजी मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी भी महापंचायत में शामिल हुए थे। उन्होंने प्रदीप मिश्रा के माफी न मांगने पर बरसाना सहित ब्रज के किसी मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा- जब ब्रजवासियों को पता चला कि प्रदीप मिश्रा माफी मांगने आ रहे हैं तो उन्होंने एकजुटता और प्रेम का परिचय दिया। ब्रजवासियों ने किसी के लिए एक अपशब्द नहीं बोला। ब्रजवासी बना रहे थे आगे की रणनीति महापंचायत में दिए गए अल्टीमेटम के बाद से ही ब्रजवासी आगे की रणनीति पर मंथन कर रहे थे। इस बात की जानकारी जब प्रदीप मिश्रा को हुई तो वह पांचवें दिन ही बरसाना पहुंच गए और राधा रानी से क्षमा मांगी। बरसाना श्री जी मंदिर पहुंचते ही प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले राधा रानी की जय बोली और फिर लेटकर ,कान पकड़कर क्षमा मांगी। सुलह कराने में अशोक कौशि

Dainik Bhaskar शिक्षा मंत्री बोले-NEET-PG एग्जाम डेट्स का ऐलान दो दिन में:एक दिन पहले ही UGC-NET, CSIR-NET, NCET एग्जाम की डेट्स डिक्लेयर हुईं

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) दो दिन के भीतर NEET-PG यानी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन की तारीख घोषित कर देगा। यह बात केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चंडीगढ़ में कहीं। इससे ठीक एक दिन पहले NTA UGC-NET, CSIR-NET, NCET की डेट्स डिक्लेयर कर चुका है। दरअसल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को एक दिन पहले यानी 22 जून को कैंसिल कर दिया गया था। ये फैसला NEET-UG पेपर लीक के बाद लिया गया था। हरियाणा के पंचकुला में मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधान ने कहा- NEET मामले पर कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती, सिर्फ अराजकता और भ्रम फैलाना चाहती है। सरकार की ओर से मैंने स्पष्ट कहा कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती। वे चाहते हैं कि मामला चलता रहे। चिराग पासवान ने कहा- सबसे बेहतर निर्णय लिया जाएगा लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंत्री बनने के बाद अपने पहले बिहार दौरे पर रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा- NEET पेपर लीक मामले में कहा-सभी स्टैकहोल्डर्स के हम संपर्क में हैं। स्टूडेंट्स के लिए जो सबसे बेहतर होगा वही निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा NEET मामले में एजेंसियां जांच कर रहीं हैं और कोर्ट में भी ये मामला है। विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस नेता बोले- गुजरात में एग्जाम सेंटर की सेटिंग में बीजेपी का हाथ कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने 29 जून को NEET मामले पर दिल्ली में AICC हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा में एग्‍जाम सेंटर्स पर सेटिंग हुई है। इसमें भाजपा नेता भी शामिल हैं। गुजरात के जय जलाराम स्कूल ने भाजपा को डोनेशन दिया था। वहीं, कुछ कैंडिडेट्स को जय जलाराम स्‍कूल को अपना एग्जाम सेंटर चुनने के लिए कहा गया था। पेरेंट्स से ब्लैंक चेक और कैश लिया गया। इस स्कूल के कार्यक्रम में स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं थीं। CBI ने गुजरात के 4 जिलों में छापेमारी की NEET पेपर लीक मामले में CBI ने आज शनिवार को गुजरात के 4 जिलों में 7 जगहों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा जिलों में यह छापेमारी जारी है। CBI ने 28 जून को झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:फेसबुक और इंस्टाग्राम से 2.1 करोड़ आपत्तिजनक कंटेंट हटाए गए, 22 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली थीं

मेटा कंपनी ने मई में भारत में फेसबुक से 1.56 करोड़ और इंस्टाग्राम से 58 लाख से ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट हटाए हैं। मेटा ने बताया कि इसको लेकर 22,251 शिकायतें मिली थीं। आज की अन्य बड़ी खबरें... मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों के छात्रों को असम की प्राइवेट यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप देगी ​​​​​​​असम की प्राइवेट यूनिवर्सिटी मणिपुर हिंसा से प्रभावित हुए इलाकों के छात्रों को स्कॉलरशिप देगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पर एडमिशन फीस में छात्रों को रियायत मिलेगी। गुवाहाटी स्थित रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 'होप फॉर मणिपुर' स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। ये पहल विश्वविद्यालय के व्यापक अभियान, 'पूर्वोत्तर इंतजार नहीं कर सकता। पढ़ो! कुछ बनो' का हिस्सा है।​​​​​​​

Dainik Bhaskar दिल्ली में 11 की मौत, अंडरपास में मिले 3 शव:AIIMS की पार्किंग में पानी भरा; 5 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में बीते दो दिन हुई बारिश में 11 लोगों की मौत हो गई। 29 जून को भी 6 शव बरामद किए गए। इसमें चार बच्चे, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल थे। वहीं, AIIMS की पार्किंग में पानी भर गया। 60 साल के बुजुर्ग का शव ओखला में अंडरपास में भरे पानी में मिला। पुलिस ने बताया था कि बीते 24 घंटे के उनका शव यहीं पर था। वहीं, आउटर नॉर्थ दिल्ली में दो लड़कों के शव अंडरपास में भरे पानी में मिले। IMD के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना बनी रहेगी। मॉनसून ने 27 जून को उत्तराखंड में एंट्री ली थी। तेज बारिश आ असर यह हुआ कि हरिद्वार की सुखी नदी उफान पर आ गई। तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। 8 कारें बाढ़ में बह गईं। गनीमत रही कि इस कारों में कोई नहीं था। इसके अलावा निचले इलाकों में मौजूद घरों में भी पानी भर गया। इधर, अयोध्या में 23-25 जून को बारिश के बाद राम पथ धंस गया था। इस मामले में यूपी सरकार ने 6 लोगों को सस्पेंड किया है। जलभराव के कारण रामपथ की 15 गलियां और मुख्य सड़क, सहित कई घर ढंग गए थे। IMD ने रविवार (30 जून) को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, 30 जून से 2 जुलाई तक हरियाणा-यूपी के बाकी के हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा। इसके बाद पूरा सेंट्रल इंडिया तेज बारिश की जद में होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, नॉर्थईस्ट के राज्यों मेघायल, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जून से 3 जुलाई के बीच 64.5 से 204.4mm बारिश होने की संभावना है। हिमाचल में सड़कें बंद, असम में पुलिस-CRPF कैंप में बाढ़ का पानी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई। 30 जून से 2 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश और आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में तीन सड़कों पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। वहीं, असम के डिब्रूगढ़ में भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। सीआरपीएफ कैंप, पुलिस कैंप, लोगों के घरों में भी पानी भर गया है, रास्ते ब्लॉक हैं। बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद है। दिल्ली-NCR में बारिश के बाद की 2 तस्वीरें... मानसून कहां-कहां पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून निकोबा

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता; बरसाना मंदिर में पं. प्रदीप मिश्रा से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई; लद्दाख में 5 जवानों की मौत

नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड के खिताबी मुकाबले की रही, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 साल का इंतजार खत्म किया। साथ ही 11 साल बाद ICC की ट्रॉफी जीती। मैच के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारत ने 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जीती: भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 2013 के बाद से भारत ने अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती है। दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। मैच के हाईलाइट्स: पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए। कोहली ने 76, अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया। रन चेज में साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन ने 52 रन, डी कॉक ने 39 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 और मिलर ने 21 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। सूर्यकुमार ने 20वें ओवर की पहली बॉल पर डेविड मिलर का गेमचेंजिंग कैच लिया। यह 7वां विकेट था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. रोहित-कोहली का टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास, 76 रन बनाकर फाइनल के गेमचेंजर बने विराट टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं यह (ट्र

Dainik Bhaskar साल में दो बार CBSE बोर्ड परीक्षा पर मंजूरी:2025-26 से लागू होगी योजना, सेमेस्टर सिस्टम पर बात नहीं बनी

कक्षा 10 और 12 की साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की योजना पर सहमति बन गई है। समूचे सिलेबस की यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में हुआ करेगी। केंद्र अगले सत्र 2025-26 से सीबीएसई में नया पैटर्न लागू करने की तैयारी में है। नए पैटर्न की पहली बोर्ड परीक्षा जनवरी 2026 और इसी सत्र की दूसरी परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी। छात्रों के पास दोनों परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। छात्र चाहें तो दोनों या किसी एक परीक्षा में सुविधानुसार बैठ सकेंगे। दोनों परीक्षा देने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन के रिजल्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस पर देशभर के 10 हजार से अधिक स्कूल प्रिंसिपल के साथ ऑनलाइन और फिजिकल मीटिंग में राय ली है। मंत्रालय ने 3 विकल्प दिए थे, 2 पर इनकार शिक्षा विभाग के सामने 3 विकल्प थे... पहला: उच्च शिक्षा के सेमेस्टर सिस्टम की तरह साल में हर सेमेस्टर के अंत में आधे-आधे सिलेबस की एक परीक्षा ली जाए, जो सितंबर और मार्च में हो। दूसरा: अभी जिस तरह मार्च-अप्रैल की बोर्ड परीक्षा के बाद जुलाई में सप्लीमेंट्री एग्जाम होते हैं, उस समय सप्लीमेंट्री की जगह पूरी बोर्ड परीक्षा कराई जाए। तीसरा: जैसे जेईई मेंस के लिए जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षाएं ली जाती हैं, उसी तरह समूचे सिलेबस की बोर्ड परीक्षाएं भी एक बार जनवरी तो दूसरी बार अप्रैल में आयोजित हों। अधिकांश प्रिंसिपल तीसरे विकल्प पर सहमत हैं। सेमेस्टर सिस्टम को ज्यादातर प्रिंसिपल ने खारिज कर दिया। जुलाई में दूसरे विकल्प की परीक्षा पर उनका तर्क था कि इससे छात्रों को साल बचाने या उच्च शिक्षा के लिए दाखिले में मदद नहीं मिलेगी। प्रिंसिपल्स से अपने विचार लिखित में जमा करने के लिए कहा गया है। तैयारी 2025-26 में बोर्ड परीक्षाएं पुराने सिलेबस-किताबों पर होंगी नए सिलेबस पर कक्षा-10 और 12वीं की किताबें आने में 2 साल लगेंगे, क्योंकि 8, 10 और 12 की किताबें 2026-27 के सत्र में ही उपलब्ध हो सकेंगी। ये खबर भी पढ़ें ... शिक्षा मंत्रालय ने CBSE से नया एकेडमिक कैलेंडर बनाने को कहा शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को अगले एकेडमिक ईयर (2025-2026) से साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कंडक्ट कराने को लेकर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar PM मोदी आज 'मन की बात' करेंगे:नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं; इससे पहले फरवरी में प्रोग्राम हुआ था

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम का 111वां एपिसोड आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर भाजपा नेता मन की बात कार्यक्रम सुनेगें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज कर्नाटक संघ सभागार में कार्यक्रम सुनेंगे। इससे पहले फरवरी में प्रोग्राम हुआ था। तब PM मोदी ने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। पीएम ने कहा था कि मन की बात रुक रहा है, देश की उपलब्धियां नहीं रुक रहीं। 11 विदेशी भाषाओं में भी होता है मन की बात का ब्रॉडकॉस्ट मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है। 2014 में पहला मन की बात एपिसोड प्रसारित हुआ था मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है। फ्रेंच, पश्‍तो, चाइनीज समेत इसका ब्रॉडकास्‍ट 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है। 110वें एपिसोड में PM ने नारी-शक्ति के योगदान पर बात की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 110वें एपिसोड में नारी-शक्ति के योगदान को नमन किया था। पीएम ने कहा था कि महाकवि भारतियार जी ने कहा है कि विश्व तभी समृद्ध होगा, जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे। आज भारत की नारी-शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने एपिसोड में ड्रोन दीदी से बात की। पीएम ने कहा था कि कुछ साल पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी! लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा

Dainik Bhaskar सैन्य इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट होंगे प्रमुख:एडमिरल त्रिपाठी के बाद अब आर्मी चीफ की कमान संभालेंगे उपेंद्र द्विवेदी, 5वीं कक्षा के सहपाठी

भारतीय सेना के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो क्लासमेट, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, भारतीय सेना और नौसेना के प्रमुख होंगे। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा से आने वाले, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 1970 के दशक की शुरुआत में 5वीं क्लास में एक साथ पढ़ते थे। उनका रोल नंबर भी आसपास था। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का रोल नंबर 931 और एडमिरल त्रिपाठी का 938 था। स्कूल के दिनों से ही दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। अलग फोर्स में होने के बावजूद वे हमेशा संपर्क में रहते हैं। दोनों ही अफसरों को नजदीक से जानने वाले एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि सेना में सीनियर लीडरशिप के बीच नजदीकी सेनाओं के बीच कामकाजी संबंधों को मजबूत रखने में सहायक होती है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'दो प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशिक्षित करने का यह दुर्लभ सम्मान, जो 50 साल बाद अपनी-अपनी सेनाओं का नेतृत्व करेंगे, मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल को जाता है।' दोनों सहपाठियों की नियुक्तियां भी लगभग दो महीने के अंतर पर एक ही समय में हुई हैं। एडमिरल त्रिपाठी ने 1 मई को भारतीय नौसेना की कमान संभाली थी, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी रविवार 30 जून को नया पदभार ग्रहण करेंगे। जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी, जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, DG इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं। वे चीन के साथ विवादित सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए चल रही बातचीत में भी शामिल थे। सेना में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर काम करते रहे हैं लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर उत्साही होने के नाते, लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने नॉर्दर्न कमांड में सभी रैंकों की टेक्निकल बाउंड्रीज को बढ़ाने की दिशा में काम किया। उन्होंने बिग डेटा एनालिटिक्स, AI, क्वांटम और ब्लॉकचेन-बेस्ड समाधानों जैसी महत्वपूर्ण और उभरती हुई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के विदेशों में भी तैन

Dainik Bhaskar ममता बनर्जी- न्यायपालिका राजनीतिक पूर्वाग्रह से मुक्त होनी चाहिए:CJI चंद्रचूड़ ने कहा- अदालतों को न्याय का मंदिर कहना गलत, जज देवता नहीं हैं

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार (29 जून) को कहा, ''ध्यान रखा जाए कि ज्यूडिशियरी में राजनीति से प्रभावित नहीं हो। न्यायपालिका पूरी तरह से शुद्ध, ईमानदार और पवित्र होनी चाहिए, लोगों को इसकी पूजा करनी चाहिए।'' ममता ने आगे कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र, संविधान और लोगों के हितों को बचाने के लिए भारत की नींव का बड़ा स्तंभ है। न्यायपालिका लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंदिर है और न्याय देने का सर्वोच्च अधिकार है। यह मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजा (चर्च) की तरह है। ममता आज कोलकाता में कलकत्ता हाईकोर्ट और पश्चिम बंगाल न्यायिक अकादमी के क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थीं। इसमें कार्यक्रम में CJI डीवाई चंद्रचूड़ और कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम भी मौजूद थे। वहीं, CJI डीवी चंद्रचूड़ ने कहा कि जब लोग अदालतों को न्याय का मंदिर कहते हैं तो मैं चुप हो जाता हूं। क्योंकि इसका मतलब होगा कि न्यायाधीश देवता हैं, जो वे नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जज संविधान के स्वामी नहीं हैं, वे सेवक हैं। ममता का आरोप- पूर्वोत्तर और अंडमान-निकोबार के लोगों की उपेक्षा ममता ने कहा कि ज्यूडिशियरी लोगों से, लोगों के द्वारा और लोगों के लिए है। ज्यूडिशियरी न्याय पाने और संवैधानिक अधिकारों को कायम रखने का अंतिम मोर्चा है। उन्होंने आरोप लगाते हुआ कहा कि पूर्वोत्तर और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लोग उपेक्षा का शिकार है। ममता ने कहा कि यहां के लोगों को भी बड़े अवसर दिए जाएं। ममता ने अदालतों में डिजिटलीकरण और ई-लॉ शुरू करने के लिए CJI चंद्रचूड़ की सराहना करते हुए कहा कि ई-गवर्नेंस में पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में नंबर वन है। हमारी सरकार ने राज्य में न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। CJI ने कहा- अदालतों को न्याय का मंदिर कहना गलत अपने संबोधन में CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- जब लोग अदालतों को न्याय का मंदिर कहते हैं तो मैं चुप हो जाता हूं। क्योंकि इसका मतलब होगा कि न्यायाधीश देवता हैं, जो वे नहीं हैं। जज लोगों के सेवक हैं। जो करुणा और सहानुभूति के साथ न्याय प्रदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जज संविधान के स्वामी नहीं हैं, वे सेवक हैं। CJI ने भारतीय न्यायशास्त्र में संवैधानिक नैतिकता को लागू करने के महत्व पर जोर देते हुए विविधता, स

Dainik Bhaskar बंगाल में महिला को सड़क पर घसीटा, नंगाकर पीटा:​​​​​​​भाजपा ने कहा- वो पार्टी पदाधिकारी, TMC पर लगाए मारपीट के आरोप

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर भाजपा बनाम TMC की लड़ाई शुरू हो गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कूचबिहार जिले में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी रोसोनारा खातून को घर से खींचकर सड़क पर घसीटा गया और नंगा कर पीटा गया। घटना की शिकायत बंगाल भाजपा के नेताओं ने मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग और अल्पसंख्यक आयोग से की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि महिला मोर्चा की एक नेता की गोखसदांगा में TMC के गुंडों ने पिटाई की। सार्वजनिक रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए। वह अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। घटना पर पुलिस ने कहा- मामले को राजनीतिक और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। 3 महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित महिला के एक रिश्तेदार को भी तस्वीरें खींचने और अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित महिला का बयान कूच बिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला ने बताया- TMC की महिलाओं ने उन्हें नंगा कर दिया और पानी में डुबाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अगर TMC में नहीं शामिल हुई तो और प्रताड़ित किया जाएगा। मैं बेहोश हुई तो छोड़ दिया गया। TMC ने क्या कहा TMC के एक नेता ने बताया- पीड़ित के पिता की शिकायत में कहा गया है कि पारिवारिक विवाद की वजह से पड़ोसियों ने उकी बेटी पर हमला किया। उन लोगों ने बेटी के बाल पकड़े। उसे घसीटा और निर्वस्त्र कर पिटाई की। घटना संपत्ति के एक विवाद से जुड़ा है। इसे सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की जा रही है। बाद में महिला ने पिता ने मीडिया से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने की वजह से उस पर हमला हुआ। अमित मालवीय क्या बोले भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया कि यह घटना कूचबिहार जिले के माथाभांगा विधानसभा के रामठेंगा बाजार में हुई। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य रोसोनारा खातून को उसके बाल पकड़कर घसीटा गया और शारीरिक हमला किया गया। वहीं, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा- एक सभ्य समाज में इस तरह की घटना कलंकित करने वाली है। पुलिस ने SP के कहने के बाद FIR दर्ज की। पुलिस ने पीड़ित के ही एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम FIR में भी नहीं था। राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा- भाजपा संकीर्ण राजनीति पर उतर आई है। पयचिम ब

Dainik Bhaskar पंचकूला में शिक्षा मंत्री का NEET पर बयान:बोले- सदन में चर्चा से भाग रही कांग्रेस, सोमवार-मंगलवार तक घोषित होंगी नई परीक्षा तिथि

हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए पंचकूला पहुंचे हरियाणा के प्रभारी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सदन में चर्चा नहीं करना चाहती बल्कि इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है, जबकि सरकार की मंशा साफ है कि हमें छात्रों के हितों का ध्यान रखना है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो और इस कार्य में जो भी दोषी है उसे सख्त से सख्त सजा देनी होगी। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट-पीजी की नई तारीखों की घोषणा सोमवार-मंगलवार तक कर दी जाएगी। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को नया नेतृत्व मिल गया है। एनटीए में और सुधार के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाई गई है। इसके लिए इसरो के पूर्व चेयरमैन राधा कृष्णन के नेतृत्व में इसका गठन किया गया है। हमने सार्वजनिक परीक्षा विच्छेदन के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। हमने पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया है। हम छात्रों से मिल रहे हैं, अभिभावकों से मिल रहे हैं। हम देश की नई पीढ़ी के बारे में चिंतित हैं और आशा करते हैं कि उनका मन स्थिर रहेगा। कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रोटी सेक रही धमेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर सच में छात्र हितों को देखती तो बेहतरी के लिए सुझाव देती। वह सदन में चर्चा नहीं करती और इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगी रहती है। सदन में दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने सब क्लियर कर दिया था। राष्ट्रपति ने भी अभिभाषण पर सब क्लीयर कर दिया। इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा करनी चाहिए थी मगर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस का काम राजनीतिक रोटी सेकने का है। विद्यार्थी के हितों से कोई लेना देना नहीं है। 2014 से पहले भी गड़बड़ी हुई है मगर हम उसमें जाना नहीं चाहते। आज हमारा दायित्व है और हमने सुधारों को लेकर पहल की है।

Dainik Bhaskar पंडित प्रदीप मिश्रा को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी:दिल्ली और गोवर्धन से हुआ था इशारा, क्या उज्जैन के संतों से भी मांगेंगे क्षमा

राधा रानी पर विवादित बयान सामने आने के 20 दिन बाद आखिरकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर माफी मांग ली.. वो भी नाक रगड़कर। 29 जून शनिवार को पंडित मिश्रा का बरसाना पहुंचने का पहले से कोई कार्यक्रम तय नहीं था। वे 28 जून की रात को अचानक दिल्ली रवाना हुए। 29 जून सुबह दिल्ली पहुंचे। यहां उनकी ब्रज धाम के कुछ संतों से चर्चा हुई। इसके बाद वे सीधे 11 बजे बरसाना में राधा रानी के मंदिर में पहुंचे। दरअसल, गोवर्धन के संतों ने मिश्रा से कहा था कि ब्रज में उनके खिलाफ बेहद गुस्सा है। माफी मांगना ही इसका समाधान है। इसके बाद पंडित मिश्रा ने तय किया कि वे बरसाना जाएंगे। उनके बरसाना पहुंचने से पहले राधा रानी के मंदिर में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पंडित मिश्रा राधा रानी के मंदिर पहुंचे। उधर, ब्रज के संतों को भी सरकार की तरफ से सुबह 11 बजे इशारा मिला कि पंडित मिश्रा बरसाना पहुंचकर माफी मांगेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे। इसके बाद मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स भी पहुंचना शुरू हो गई थी। उस वक्त तक किसी को अंदाजा नहीं था, कि आज सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है? इसके एक घंटे बाद सड़क मार्ग से पंडित मिश्रा बरसाना पहुंचे। वे सीधे यहां बरसाना में राधा रानी के मंदिर पहुंचे। पंडित मिश्रा बोले- लाड़ली जी ने खुद ही इशारा कर मुझे बुलाया राधा रानी के चरणों में दंडवत प्रणाम करने के बाद उन्होंने कहा मैं राधा-रानी के दर्शन करने के लिए यहां पधारा हूं। लाडली जी ने खुद ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा।मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। 25 जून को माफी मांगने वाले थे, तय हुआ कि बरसाना जाकर माफी मांगेंगे इससे पहले 25 जून को सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में पंडित मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की थी। मीडिया कर्मियों को कुबेरेश्वर धाम के सेवकों ने बताया था कि राधा रानी पर दिए बयान पर पंडित मिश्रा खेद प्रकट करना चाहते हैं। शाम 5 बजे जब पंडित मिश्रा पत्रकारों के सामने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ कांवड़ यात्रा और गुरु पूर्णिमा के आयोजन के संबंध में जानकारी देंगे। इसके अलावा किसी विषय पर बात नहीं करेंगे। दरअसल, कुबेरेश्वर धाम में उस दिन ब्रज धाम के कुछ संत पहुंचे थे। पत्रकार वार्ता से पहले पंडित मिश्रा की उनसे बात हुई थी। इसलिए,

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में पैर की जगह प्राइवेट पार्टी की सर्जरी:9 साल का लड़का खेलते समय जख्मी हुआ था; मेडिकल ऑफिसर बोले- दिक्कत थी इसलिए ऑपरेशन किया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है। यहां एक कपल अपने 9 साल के बेटे के पैर का इलाज करवाने पहुंचे थे। हालांकि, डॉक्टरों ने पैर की जगह उसके प्राइवेट पार्टी का ऑपरेशन कर दिया । कपल ने इसकी शिकायत की तो मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि डॉक्टरों ने कुछ भी गलत नहीं किया है। बच्चे के प्राइवेट पार्टी में दिक्कत थी। इसलिए सर्जरी की गई है। हो सकता है कि डॉक्टर ऑपरेशन के बारे में माता-पिता को बताना भूल गए होंगे या उन्होंने गलती से किसी दूसरे मरीज के रिश्तेदार को बता दिया होगा। हालांकि, बच्चे के माता-पिता ने डॉक्टरों की सफाई को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने शाहपुर ​​​​​​पुलिस से मामले की शिकायत की है। हालांकि, अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिला सिविल सर्जन डॉ कैलास पवार ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है। 15 जून को अस्पताल में भर्ती हुआ था बच्चा न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बच्चे के पेरेंट्स ने बताया कि उनका बेटा पिछले महीने अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसके पैर में चोट लग गई। बच्चे को 15 जून को शाहपुर के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने हाल ही में घायल पैर की जगह उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी कर दी। बाद में डॉक्टरों को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने बच्चे के घायल पैर की सर्जरी की। मेडिकल ऑफिसर बोले- उसी दिन एक और लड़के की सर्जरी हुई थी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर गजेंद्र पवार ने मीडिया को बताया कि पैर में चोट के अलावा बच्चे को फिमोसिस (चमड़ी में कसाव) की समस्या भी थी। इसलिए डॉक्टरों ने उसका दो ऑपरेशन किया। डॉक्टरों ने जो किया वह सही था। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। मेडिकल ऑफिसर से जब पूछा गया कि इसके बारे में माता-पिता को जानकारी क्यों नहीं दी गई। इस पर मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि हो सकता है कि डॉक्टर उन्हें बताना भूल गए होंगे या उन्होंने किसी दूसरे मरीज के रिश्तेदार को बता दिया होगा। क्योंकि उसी दिन अस्पताल में उसी उम्र के एक और लड़के की सर्जरी की गई थी।

Dainik Bhaskar केजरीवाल की राऊज एवेन्यु कोर्ट में पेशी:आज CBI की कस्टडी खत्म होगी, 3 दिन पहले गिरफ्तार हुए थे; दिल्ली में AAP का प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तीन दिन की CBI की कस्टडी आज खत्म हो रही है। जिसके चलते राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया है। जांच एजेंसी उनकी कस्टडी और बढ़ाने की मांग कर सकती है। 25 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने वाले निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी। उसी रात CBI भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए तिहाड़ पहुंची और 26 जून की सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पेशी के दौरान एजेंसी ने उनकी 5 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की रिमांड सौंपी थी। 76 दिनों से जेल में हैं। दरअसल, केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। पहला ED का, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरा CBI का, जिसे शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया। इस केस में 26 जून को केजरीवाल को दोबारा गिरफ्तार किया है। यह केस दिल्ली LG वीके सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। दोनों मामले अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, इसलिए इनमें गिरफ्तारी भी अलग-अलग हुई है।