Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar नीतीश ने अशोक चौधरी का सिर डिप्टी सीएम से टकराया:मंत्री बोले-तिलकधारियों का सम्मान करते हैं सीएम; 9 महीने पहले भी कुछ ऐसा किया था

सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए। मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र मंडल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सिर को आपस में टकराया। उन्होंने हंसते हुए ये सब किया। सीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का भी सिर टकराया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते दिखे। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा तिलक का सम्मान करते हैं। हर सनातनी को तिलक का सम्मान करना भी चाहिए। मुख्यमंत्री ने वही किया है। सीएम ने 9 महीने पहले सितंबर में भी कुछ ऐसा ही किया था। उस समय महागठबंधन की सरकार थी और मुख्यमंत्री ने मंत्री अशोक चौधरी का सिर एक पत्रकार से टकराया था, जो तिलक लगाए हुए था। पहले कुछ तस्वीरें देखिए... पुराने अंदाज में दिखे सीएम 18 सितंबर 2023 को नीतीश कुमार मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति शिवसागर राम गुलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। पटना में नीतीश जैसे ही पत्रकारों को संबोधित करने पहुंचे वहां एक पत्रकार तिलक लगाए दिखे। मंत्री अशोक चौधरी ने भी तिलक लगाया था। नीतीश ने मंत्री का सिर पकड़ा और पत्रकार की ओर ले गए। दोनों के तिलक (माथे) को आपस में टकरवाया। नीतीश कुमार ने कहा था कि दोनों बहुत पूजा पाठ करते हैं। मिल लीजिए। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे। पूरी खबर पढ़िए। मुजफ्फरपुर में लड़कियों के यौन शोषण पर बोले डिप्टी सीएम कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में टेली मार्केटिंग के नाम पर लड़कियों के शोषण के सवाल पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो भी खबरें आ रही है। पूरी खबर की जांच हो रही है। उन्होंने कहा है कि पूरे मामले में कठोर कार्रवाई होगी। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति में बड़ी बैठक करेंगे। हीटवेव को लेकर राज्य सरकार की तरफ से इंतजाम को लेकर यह बैठक बुलाई है। बैठक में इसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है। लेकिन आज पूरी मीटिंग के बाद एक अलग से दिशा निर्देश जारी किया जाएगा।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, VIDEO:दोस्त से रील्स बनवा रही थी; रिवर्स के दौरान पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौत

महाराष्ट्र में रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई। मामला औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन का है। महिला की पहचान 23 साल की श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है। श्वेता सोमवार (17 जून) की दोपहर करीब 2 बजे अपने 25 साल के दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई थी। वह सुलीभंजन में दत्त मंदिर के पास पहाड़ पर डाइविंग सीखने का रील्स बना रही थी। श्वेता ड्राइविंग सीट पर बैठी थी, जबकि उसका दोस्त सूरज कार के बाहर से वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान श्वेता कार रिवर्स करने लगी। तब खाई और कार के बीच महज 50 मीटर की दूरी थी।महिला ने कार रिवर्स करते समय ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलरेटर लगा दिया। वीडियो शूट कर रहा श्वेता का दोस्त उसे क्लच दबाने को कहता है। वह कार रोकने के लिए दौड़ता है, लेकिन तब तक कार तेजी से पीछे खाई में गिर जाती है। हादसे में श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद की तस्वीरों में झाड़ियों के बीच फंसी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दी।

Dainik Bhaskar NEET विवाद- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस:कहा- अगर 0.001% भी गड़बड़ी हुई है तो उससे पूरी तरह निपटें; अगली सुनवाई 8 जुलाई को

सुप्रीम कोर्ट आज NEET घोटाले पर ग्रेस मार्क्स से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई। यह केस जस्टिस नाथ और जस्टिस भट्‌टी की वेकेशन बेंच के सामने रखा गया। कोर्ट ने कहा- अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। कोर्ट ने घोटाले से जुड़ी याचिकाओं को 8 जुलाई को सुनवाई के लिए लिस्ट कर दिया है। वकीलों से कहा है कि वे उसी दिन सभी मामलों पर बहस कर सकते हैं। इससे पहले 11 जून याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया था और काउंसलिंग प्रक्रिया रोकने से इनकार कर दिया था। 13 जून को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें केंद्र ने प्रस्ताव रखा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे। और बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET का रिजल्ट घोषित किया था। पहली बार ऐसा हुआ है जब 67 कैंडिडेट को 720 में से 720 नंबर मिले हैं। NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि NEET-UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए। इस मामले में अब तक 4 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं। 4 दिन पहले 20 स्टूडेंट्स ने एक याचिका दायर कर परीक्षा रद्द करने और मामले की जांच CBI या किसी दूसरी एजेंसी से कराने की मांग की है। रिजल्ट के बाद विवाद क्यों हुआ NEET की इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में ग्रेस मार्किंग का जिक्र नहीं है। NTA ने भी रिजल्ट जारी करते वक्त इसकी जानकारी नहीं दी थी। रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स ने सवाल उठाए, तब NTA ने बताया कि ‘लॉस ऑफ टाइम’ की वजह से कुछ बच्चों को ग्रेस मार्क दिए गए हैं। ग्रेस मार्क किस फॉर्मूले के तहत दिए गए, इस बारे में NTA ने कुछ नहीं बताया। 1563 कैंडिडेट्स की 23 जून को दोबारा परीक्षा हालांकि विवाद कोर्ट तक पहुंचने के बाद NTA ने 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे। 23 जून को दोबारा एग्जाम कराया जाएगा। 30 जून को रिजल्ट आएगा। जो स्टूडेंट एग्जाम न देना चाहें, उसके मार्क्स से ग्रेस मार्क्स माइनस करने के बाद फाइनल स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें सुप्रीम कोर्

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:आज किसान सम्मान की किस्त जारी होगी; राहुल पर मानहानि केस की सुनवाई; अब भारत के पास PAK से ज्यादा एटमी हथियार

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. महाराष्ट्र-ओडिशा में मानसून 4 दिन में पहुंचेगा, यूपी-बिहार समेत 9 राज्यों में हीटवेव महाराष्ट्र, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून के 4 दिन में पहुंचने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज में लगातार दूसरे दिन तापमान 47 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। छत्तीसगढ़ में गर्मी को देखते हुए समर वेकेशन 25 जून तक बढ़ाई गई हैं। स्कूल 26 जून से खुलेंगे। पढ़ें पूरी खबर... 2. आज जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त, हर किसान को मिलते हैं 2-2 हजार रुपए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 9.3 करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। कुल 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा किए जाएंगे। इससे पहले 28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी। योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। पढ़ें पूरी खबर... 3. हादसे के बाद देर रात सियालदह पहुंची कंचनजंगा एक्सप्रेस: 7 ट्रेनें कैंसिल, 37 ट्रेनें डायवर्ट पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून की सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी थी। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 41 पैसेंजर घायल हुए। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद कंचनजंगा ट्रेन देर रात करीब 3.15 बजे सियालदह पहुंची। हालांकि हादसे के कारण इस रूट से जाने वाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। जबकि 37 का रूट डायवर्ट किया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. मुंबई देश में सबसे महंगा शहर, बिजली-ट्रैवलिंग पर खर्च ज्यादा; दुनिया में हॉन्गकॉन्ग नंबर-1 ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई देश के अन्य शहरों के मुकाबले काफी महंगा है। यहां पर्सनल केयर, बिजली, यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन और किराए पर ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। इस साल मुंबई ने महंगाई वाले शहरों में 11 पायदान की छलांग लगाई, लेकिन दुनिया में ये शहर टॉप 100 में नहीं हैं।

Dainik Bhaskar रोहित पवार का दावा-हमारे संपर्क में NCP के 19 विधायक:मानसून सत्र के बाद पाला बदल सकते हैं, दादा शरद तय करेंगे किसे पार्टी में लेना है

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने सोमवार को दावा किया है कि NCP (अजित गुट) के 19 विधायक उनके संपर्क में हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के बाद वे पाला बदलने को तैयार हैं। रोहित ने कहा कि ये विधायक अभी पाला नहीं बदल सकते, क्योंकि ऐसा करने पर इन्हें फंड नहीं मिलेगा। मानसून सत्र के बाद पार्टी सुप्रीमो और दादा शरद पवार फैसला लेंगे कि इन विधायकों में से किसे पार्टी में लेना है किसे नहीं। महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा की 288 सीटों पर अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। महाविकास अघाड़ी साथ में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है। 2019 के विधानसभा चुनाव में NCP ने 54 सीटें जीती थीं। जुलाई 2023 अजित पवार ने पार्टी तोड़ी और 41 विधायकों के साथ NDA में मिल गए। NDA की महायुति सरकार में उन्हें डिप्टी CM बनाया गया। रोहित बोले- लोकसभा में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) को ज्यादा सीटें दीं, अब हमें चाहिए विधानसभा चुनाव के लिए MVA में सीट शेयरिंग को लेकर रोहित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस को ज्यादा सीटें लड़ने के लिए दी थी। हमें उम्मीद है कि अब विधानसभा चुनाव में ये दोनों पार्टियां हमें ज्यादा सीटें लड़ने देंगे। हालांकि, सीट शेयरिंग का फाइनल फैसला तीनों पार्टियों के हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। रोहित पवार ने कहा है कि NCP से राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने कहा कि अगले कैबिनेट विस्तार में वे केंद्रीय मंत्री बनेंगे। इसका मतलब है कि अजित पवार की पार्टी पर प्रफुल पटेल का पूरा नियंत्रण है। अजित पवार ने जनता की भलाई के लिए पार्टी बदली थी या प्रफुल पटेल को ED से बचाने के लिए NCP तोड़ी थी। MVA में मतभेद की भी चर्चा, 3 पॉइंट्स... लोकसभा में 288 विधानसभा क्षेत्रों में से 150 पर I.N.D.I.A का वोट ज्यादा लोकसभा के नतीजाें को देखें तो 288 विधानसभा क्षेत्रों में से 150 पर इंडिया का वोट ज्यादा रहा। सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार ने अजित के 30 विधायकों को टार्गेट करते हुए उनके खिलाफ मजबूत प्रत्याशी तय किए हैं। अजित गुट के कुछ विधायक फिर पवार पास लौटना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अजित की बैठक में 5 विधायक गैरहाजिर भी रहे थे। NDA में विधानसभा सीटों की शेयरिंग पर विवाद संभव महाराष्ट्र विधान

Dainik Bhaskar 13 साल की छात्रा 14वें फ्लोर से कूदी, मौत:इंदौर में स्कूल जाने के लिए निकली थी, दूसरी बिल्डिंग में जाकर किया सुसाइड

इंदौर में 7वीं क्लास की एक छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। वह मंगलवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। पिता उसे गेट तक छोड़कर लौट गए। छात्रा स्कूल बस में न जाते हुए दूसरी बिल्डिंग में चली गई। लिफ्ट से ऊपर गई और नीचे छलांग लगा दी। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना निपानिया इलाके की है। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि 13 साल की छात्रा सीसीटीवी फुटेज में लिफ्ट में चढ़ते हुए दिखाई दे रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के परिजनों के बयान के बाद ही सुसाइड की वजह साफ हो सकेगी। पुणे का है परिवार, विशाखापट्नम से आए इंदौर पुलिस अफसरों के मुताबिक छात्रा और उसका परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है। उसके पिता CCI (कंटेनर कारर्पोरेशन कंपनी) में मैनेजर हैं। पहले विशाखापट्‌टनम में पोस्टिंग थी। मार्च 2024 में वह इंदौर आए। यहां निपानिया इलाके की बिल्डिंग में फ्लैट लिया। पिता ने इसी साल दोनों बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया था। छात्रा का बड़ा भाई 11वीं में पढ़ता है। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार बयान देने या बात करने जैसी स्थिति में नहीं है। इंदौर में बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड की दो माह में यह दूसरी घटना... 2 माह पहले 16वीं मंजिल से कूदी बीटेक छात्रा इंदौर में करीब दो माह पहले पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप के 16वें फ्लोर से कूदकर कॉलेज छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। स्कीम 54 के एक होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल (22) यहां दोस्त से मिलने आई थी। मुस्कान का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें वह एक्टिवा से आते दिख रही है। पिनेकल ड्रीम्स तक आने के लिए उसने रैपिडो बुक की थी। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar देर रात सियालदह पहुंची कंचनजंगा एक्सप्रेस:एक्सीडेंट वाले रूट पर 7 ट्रेनें कैंसिल, 37 ट्रेनों को डायवर्ट; 19 जून को हादसे की जांच करेंगे अधिकारी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून की सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी थी। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 41 पैसेंजर घायल हुए। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद कंचनजंगा ट्रेन देर रात करीब 3.15 बजे सियालदह पहुंची। हालांकि हादसे के कारण इस रूट से जाने वाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। जबकि 37 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। उधर, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए 19 जून को इंक्वायरी करेगी। ये जांच चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी जनक गर्ग ADRM चेंबर में करेंगे। इसके लिए हादसे से जुड़े सबूतों को जांच अधिकारी के पास भेजने कहा गया है। साथ ही कुछ लोगों को बुलाया भी गया है। NFR डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा, "सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही थी, फिर भी लाइन को बहाल करने के लिए काम जारी है। लगभग 90% काम हो चुका है, दोपहर तक दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। हादसे के बाद दूसरे दिन की 3 तस्वीरें ये ट्रेनें कैंसिल हुईं दावा- जब हादसा हुआ, उसके 3 घंटे पहले से सिग्नल खराब था घायलों और मरने वालों के परिवारों को मिलेगा मुआवजा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना में जान गंवाने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2.50 लाख रुपए और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा हादसे में मारे गए लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मदद का ऐलान किया गया है।

Dainik Bhaskar गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल वायरल:पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी को ईद की बधाई दे रहा; गुजरात जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला मर्डर मास्टरमाइंड

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल वायरल हुई है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्‌टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्‌टी को ईद की बधाई दे रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। 17 सेकेंड की इस वीडियो कॉल को लेकर अभी पुलिस का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। लॉरेंस इस वक्त गुजरात की जेल में बंद है। ऐसे में उसकी वीडियो कॉल से एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। जिस कुख्यात माफिया डॉन शहजाद भट्टी से लॉरेंस बात कर रहा है, वह पाकिस्तान में हत्या, भू माफिया, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में नामजद है। दैनिक भास्कर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता ​​​​​​पुलिस के मुताबिक इस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है। वहीं से पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का शक है। पिछले साल लॉरेंस को सितंबर में गुजरात लेकर जाया गया था। 17 सेकेंड की वीडियो कॉल में क्या... इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्‌टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्‌टी ने जवाब दिया कि नहीं... नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा। सिग्नल ऐप से की वीडियो कॉल सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस और भट्‌टी के बीच की यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप के जरिए की गई है। इससे की गई कॉलिंग ट्रेस करनी आसान नहीं होती। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है। विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क बता दें कि शहजाद भट्टी कोई आम गैंगस्टर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भट्टी की पकड़ है। भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। भट्टी अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर अपना सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक खोखर राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक खोखर पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। जेल से 2 इंटरव्यू

Dainik Bhaskar प्रमोद कृष्णम बोले- चुनाव लड़ाकर प्रियंका का कद छोटा किया:गाजियाबाद में कहा- शाह बानो की तरह राम मंदिर का फैसला पलटना चाहते थे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व नेता एवं कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को गाजियाबाद में कहा, लोकसभा का टिकट देकर प्रियंका गांधी का कद छोटा करने की कोशिश की गई है। कांग्रेस ने प्रियंका को वायनाड से चुनाव लड़वाकर ये सिद्ध कर दिया है कि उस पार्टी को हिंदुओं पर भरोसा नहीं है। गाजियाबाद में समाचार एजेंसी से बातचीत में प्रमोद कृष्णम ने कहा- प्रियंका गांधी कांग्रेस के अंदर सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। उन्हें तो कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहिए। उन्हें कांग्रेस की कमान सौंप देनी चाहिए। लेकिन फिर भी वो एक नई पारी की शुरुआत कर रही हैं तो मेरी शुभकामनाएं हैं। कांग्रेस को यदि हिंदुओं पर भरोसा होता तो प्रियंका गांधी को वायनाड की जगह कहीं और से चुनाव लड़वाया जाता। 'सुपर पॉवर कमिशन बनाकर फैसला बदलना चाहते थे राहुल गांधी' प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा- मैंने कांग्रेस में 32 साल से भी ज्यादा समय व्यतीत किया। जब राम मंदिर का फैसला आया और मंदिर बनना शुरू हुआ, उसके बाद राहुल गांधी ने अपने नजदीकि लोगों की एक बैठक बुलाई। अमेरिका के रहने वाले अपने एक शुभचिंतक के इशारे पर राहुल गांधी ने ये बात कही थी कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सुपर पॉवर कमिशन बनाकर राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि जिस तरह तीन तलाक प्रकरण में राजीव गांधी ने शाह बानो का फैसला पलटा था, तो राम मंदिर का फैसला क्यों नहीं बदला जा सकता है।

Dainik Bhaskar बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा मामलों पर आज सुनवाई:कलकत्ता हाईकोर्ट तय करेगा CAPF कंपनियां 21 जून के बाद राज्य में रहेंगी या नहीं

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा मामलों पर कलकत्ता हाईकोर्ट में मंगलवार (18 जून) को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट आज तय करेगा कि राज्य में 21 जून के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती रहेगी या नहीं। चुनाव आयोग की अपील पर गृह मंत्रालय ने 3 जून को बंगाल में CAPF की 400 कंपनियां की तैनाती 15 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। इसके तहत 19 जून तक करीब 40 हजार से अधिक जवानों को बंगाल के अलग-अलग जिलों में रहना है। इससे पहले CAPF को काउंटिंग के दो दिन बाद 6 जून तक राज्य में रहना था। बंगाल में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सभी सात चरणों में मतदान हुआ था। 4 जून को नतीजे आए थे। राज्य की 42 सीटों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 29 सीटें जीती थीं। भाजपा सिर्फ 12 सीटों पर जीत पाई थी। भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार (10 जून) को हाईकोर्ट में दावा किया कि चुनाव के बाद राज्य में हिंसा की कई घटनाएं हो रही हैं। सुवेंदु की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 12 जून को बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती 21 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया था। भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल पहुंची भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति का जायजा लेने और आगे की रिपोर्ट देने के लिए 10 जून को चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम भी बनाई है। सांसद बिप्लब कुमार देब टीम के संयोजक हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद बृजलाल और सांसद कविता पाटीदार टीम की सदस्य हैं।​​​​​​​

Dainik Bhaskar मोदी काशी पहुंचे, 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे:9.6 करोड़ किसानों के खाते में डालेंगे सम्मान निधि; शाम को गंगा आरती में होंगे शामिल

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के मोदी पहली बार काशी पहुंचे हैं। पीएम मंच पर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में 9.60 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डालेंगे। इसके साथ ही 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे। पीएम शाम को 8 किमी लंबा रोड-शो करेंगे। इसके बाद कालभैरव और बाबा विश्‍वनाथ का षोडशोपचार कर विशेष पूजन करेंगे। घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजन करेंगे। गंगा आरती में भी शामिल होंगे। पीएम का 51वां वाराणसी दौरा है।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:IIT खड़गपुर की स्टूडेंट का शव होस्टल में लटका मिला, पुलिस बोली- सुसाइड है या नहीं, जांच के बाद पता लगेगा

IIT खड़गपुर की थर्ड ईयर की एक स्टूडेंट का शव सोमवार को उसके छात्रावास में फंदे से लटकता पाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा की पहचान देविका पिल्लई (21) के रूप में हुई है। यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हमने जांच शुरू कर दी है। आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि देविका का शव सुबह सरोजिनी नायडू छात्रावास परिसर में छत से लटका हुआ मिला। आज की अन्य बड़ी खबरें... पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, लश्कर के नाम से भेजी गई थी चिट्ठी पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजी गई चिट्ठी में जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई है। इससे पहले, 12 जून को चंडीगढ़ के एक अस्पताल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली थी।

Dainik Bhaskar शहीद कर्नल को वॉइस मैसेज करता है बेटा:7 साल का कबीर कहता है- पापा बस एक बार आ जाओ, फिर मिशन पर चले जाना

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के गडूल गांव में 13 सितंबर 2023 को आतंकियों की फायरिंग में 3 अफसर और दो जवान शहीद हुए थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह भी शामिल थे। उनके अलावा मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी हुमायूं भट और सिपाही प्रदीप सिंह भी शहीद हुए थे। आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान यह घटना हुई थी। 19 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) यूनिट के सम्मानित कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के लार्कीपोरा, जालदूरा और कोकरनाग के सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में नायक के रूप में याद किया जाता है। उनको शहीद हुए 9 महीने हो गए हैं, लेकिन उनका 7 साल का बेटा कबीर आज भी अपने पिता को मोबाइल पर वॉइस मैसेज भेजकर उसने घर आने का कहता है। कबीर को लगता है उसके पिता ड्यटूी पर हैं। पंजाब के मोहानी में रहता है कर्नल मनप्रीत सिंह का परिवार पंजाब के मोहाली में रह रहीं कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत कहती हैं कि बेटा छुप-छुपकर अपने पिता को वॉइस मैसेज करता है। वह कहता है, ''पापा बस एक बार आ जाओ, फिर मिशन पर चले जाना।” वह कहती हैं कि उनके पति ने घर में चिनार के दो पेड़ लगाए थे। उनके नाम बच्चों के नाम पर कबीर और वाणी रखे थे। उन्होंने आगे कहा कि मनप्रीत ने कहा था कि हम इन पेड़ों को फिर से देखने के लिए 10 साल बाद वापस आएंगे, लेकिन अब...। जगमीत कहती हैं मनप्रीत कश्मीर में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। अक्सर मान (कर्नल मनप्रीत) को रात में लोगों के फोन आते। तो वे तत्काल लोगों की मदद के लिए निकल जाते थे। कभी किसी को अस्पताल पहुंचाते को कभी किसी की निजी मदद करते थे। पति को स्थानीय लोग शादियों, बच्चे के जन्म और ईद मनाने के लिए आमंत्रित करते थे। ये सभी पति के एक बड़े परिवार की तरह था। आखिरी बातचीत 32 सेकेंड की थी जगमीत बताती हैं कि उनकी अपने पति कर्नल मनप्रीत से आखिरी बातचीत 32 सेकेंड की हुई थी। मनप्रीत ने कहा था 'मैं ऑपरेशन में हूं' ये उनके आखिरी शब्द थे। पति का समाज के लिए समर्पण उनके सैन्य कर्तव्यों से परे था। पति ने नशे की लत से पीड़ित लोगों को ठीक होने का रास्ता खोजने में मदद की। 'कर्नल सिंह लोगों के लिए एक हीलिंग टच की तरह थे' अनंतनाग की एक प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर रुबिया सईद ने कहती है कि वास्तव में वे लोगों के लिए एक हीलिंग टच

Dainik Bhaskar राहुल ने रायबरेली क्यों नहीं छोड़ी:यूपी से विपक्ष का नेता बन मोदी को चैलेंज देना चाहते हैं, बहन को समझाया क्यों वायनाड जरूरी

राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे। रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। दैनिक भास्कर ने 10 दिन पहले ही बता दिया था कि राहुल वायनाड से इस्तीफा देंगे और प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी। राहुल ने वायनाड सीट को छोड़कर देश के सबसे बड़े सियासी स्टेट और गांधी परिवार के गढ़ को फिर से अपना बना लिया। राहुल ने रायबरेली सीट को क्यों अपनाया? वायनाड क्यों छोड़ा? बहन प्रियंका क्यों उपचुनाव लड़ेंगी? दोनों की फ्यूचर पॉलिटिकल स्ट्रैटजी क्या होगी? इन सारे सवालों के जवाब हैं, इनके अपने सियासी मायने और समीकरण हैं। इसमें नॉर्थ और साउथ की पॉलिटिक्स भी है। चलिए, बताते हैं... राजनीतिक जानकारों का मानना है- गांधी परिवार को पता है कि यूपी में अपनी खोई जमीन को दोबारा पाने का इससे बेहतर मौका नहीं आएगा। आम चुनाव में इंडिया गठबंधन ने यूपी में देश का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। राहुल ने वायनाड से इस्तीफे का ऐलान भले आज किया हो, लेकिन यह फैसला 10 दिन पहले ही कर लिया था। सोमवार की मीटिंग महज औपचारिकता थी। बैठक में भी ज्यादातर नेताओं का कहना था कि राहुल ने साउथ इंडिया में कांग्रेस को काफी मजबूत कर दिया है। अब नॉर्थ इंडिया की यानी हिंदी पट्‌टी की बारी है। देश में कांग्रेस को अकेले दम पर सरकार बनानी है तो उसे हिंदी पट्‌टी को जीतना ही होगा। इसीलिए पार्टी ने अच्छा निर्णय लिया कि राहुल उत्तर भारत को लीड करेंगे, जबकि प्रियंका साउथ इंडिया को। प्रियंका के साउथ में जाने से वहां कांग्रेस के प्रति लोगों में नाराजगी भी नहीं होगी। साथ ही कांग्रेस की पकड़ भी बनी रहेगी। राहुल के रायबरेली सीट को बरकरार रखने के पीछे की 3 वजह- 1. पार्टी और परिवार के लिए लकी सीट और विरासत भी गांधी परिवार की अब तक की राजनीति देखेंगे तो उसमें पार्टी के मुखिया ने हमेशा अमेठी या रायबरेली से ही देश की राजनीति को चलाया है। ये दोनों सीटें परिवार के लिए लकी भी मानी जाती हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पहले मां सोनिया ने राहुल को समझाया कि UP कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए उन्हें रायबरेली अपने पास रखना चाहिए। राहुल के रायबरेली में बने रहने की सहमति के पीछे मां सोनिया की वह भावुक अपील भी है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आपको बेटा सौंप रही हूं।’ सोनिया के अलावा बहन प्रियंका और जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने भी समझाया कि रायबरेली की जीत इस लिहाज

Dainik Bhaskar यूपी में अचानक हुई मौतों पर सबसे बड़ी पड़ताल:मरने वालों में 96% पुरुष; किसी को नहीं हुआ था कोरोना, लेकिन सभी ने लगवाई थी वैक्सीन

साइलेंट डेथ के ये चंद मामले हैं..। कोविड महामारी के बाद से 2 साल में साइलेंट डेथ के मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ मामले बने तो कुछ गुमनाम रह गए। साइलेंट डेथ का सच जानने के लिए दैनिक भास्कर ने अब तक की सबसे बड़ी पड़ताल की। टीम उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के ऐसे 25 परिवारों के पास पहुंची, जिनके परिवार में किसी न किसी की अचानक मौत हुई। हमने 7 सवालों के जवाब तलाशे। जिनकी अचानक मौत हुई, क्या वह बीमार थे? कोई मेडिकल हिस्ट्री थी? कोरोना वैक्सीन लगी थी? कौन सी वैक्सीन लगी थी? क्या उन्हें कोरोना हुआ था? किस ऐज ग्रुप के ज्यादा लोगों की अचानक मौतें हुईं? महिलाएं ज्यादा हैं या पुरुष? यूपी के 6 बड़े मेडिकल एक्सपर्ट्स से बात करके मौत के कारण भी तलाशने की कोशिश की। पड़ताल के नतीजे चौंकाने वाले निकले। 25 केसेस में से 24 स्वस्थ थे, यानी उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। 50 फीसदी से ज्यादा की उम्र 20 से 40 साल के बीच थी। 75% ने कोवीशील्ड की डोज ली थी, 25% ने कोवैक्सिन लगवाई थी। चिंताजनक ये है कि साइलेंट डेथ का शिकार ज्यादातर पुरुष हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले ये तीन केस स्टडी देखिए... केस-1 जौनपुर: 'मां, मैं जा रहा हूं…’ कानों में आज भी गूंजते हैं ये 5 शब्द भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर 10 किमी चलने पर उंचनी खुर्द गांव है। यहां रहने वाले राकेश यादव हॉस्पिटल के मालिक हैं। राकेश यादव बताते हैं- ईश्वर की कृपा से हमारे दोनों बेटे नवनीत और अजीत पढ़ने-लिखने में बहुत अच्छे थे। अजीत को 2018 में टीचर की सरकारी नौकरी मिल गई थी। घर से लगभग 5 किमी दूर स्कूल में वह पढ़ाता था। साथ में नेट की तैयारी भी कर रहा था। मैं भी खुश था। दोनों बेटे सेटल हो चुके थे। रोजाना की तरह बेटा अजीत सुबह तैयार होकर स्कूल चला गया। अचानक 9 बजे के आसपास स्कूल से फोन आया कि अजीत की तबीयत खराब है। हम भागकर स्कूल पहुंचे। वहां देखा कि वह बेसुध पड़ा है। डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसे मृत बता दिया गया। मौत की वजह साइलेंट अटैक सामने आई। हमने पूछा- क्या अजीत की तबीयत खराब थी या कोई बीमारी थी? राकेश ने कहा- अजीत एकदम फिट था। उसने कई साल से कोई दवा नहीं खाई। न ही कोई बीमारी थी। इस बात की तस्दीक उनकी मां गीता और भाई नवनीत ने भी की। भाई नवनीत ने अजीत के वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाया। 25 जून 2021 को अजीत को कोवीशील्ड की पहली डोज और 17 सितंबर 2021 को दू