Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar उमा बोलीं-हर रामभक्त भाजपा को वोट देगा, अहंकार न पालें:शिवपुरी में कहा- जरूरी नहीं, जिसने वोट नहीं दिया वह रामभक्त नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, 'जरूरी नहीं जो भाजपा को वोट नहीं दे, वह रामभक्त नहीं। हर रामभक्त भाजपा को वोट देगा, ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए।' उमा भारती आज शनिवार को ग्वालियर से भोपाल जाने के दौरान शिवपुरी में भाजपा नेताओं से मिलीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। उमा ने यूपी में लोकसभा में भाजपा को मिलीं कम सीटों पर चिंता जाहिर की। बोलीं- यूपी में निश्चित रूप से सीटें कम हुई हैं। यहां सामाजिक व्यवस्था अलग है। भाजपा समीक्षा करेगी। मैं भी अपना मत दूंगी। हिंदू समाज धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता उमा भारती ने कहा, पहले हिंदू समाज का मन समझना होगा। हिंदू समाज, समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता है। उधर, इस्लामिक समाज है जो समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक करके चलता है। उसी हिसाब से अपना वोट देता है। लेकिन हिंदू समाज सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप वोट देता है। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिंदुओं की रामभक्ति कम हो गई है। वे रामभक्त तो हैं, लेकिन किसी कारणवश वोट भाजपा को नहीं देना चाहते हैं। अयोध्या में ढांचा गिराने के बाद भी हार गई थी भाजपा उमा भारती ने कहा, उत्तर प्रदेश में लोकसभा के चुनावी परिणामों पर मोदी-योगी को ब्लेम करना ठीक नहीं है। 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के बाद भी भाजपा हार गई थी। इसके बावजूद हमने अयोध्या में राम लला के मंदिर को अपने एजेंडे से बाहर नहीं किया था। हमारे हर चुनाव में अयोध्या रही थी। हमने कभी अयोध्या को वोट से नहीं जोड़ा, इसी तरह अब हम मथुरा-काशी को भी वोट से नहीं जोड़ रहे हैं। मथुरा-काशी हमारे हृदय से जुड़े हैं। 400 पार पर बोलीं - जरूरी नहीं कि भगवान हर इच्छा पूरी करे लोकसभा चुनाव में 400 सीट नहीं मिलने पर पूर्व सीएम ने कहा, उनकी इच्छा 500 पार की थी, लेकिन भगवान हर इच्छा पूरी नहीं करते हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आप को प्रधान सेवक कहा था। हम सबने अपने आप को मोदी का परिवार कहा था। इसके बावजूद मंशा अनुरूप सीटें नहीं आईं, इसकी समीक्षा भाजपा करेगी। क्योंकि मैं समीक्षा करने वाली टीम में शामिल नहीं हूं। 400 की जगह 240 सीटें आने का कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ही बता पाएंगे। केंद्र में सरकार चलाने में नहीं आएगी कोई परेशानी केंद्र में बिहार के सीएम नीतीश यादव और आंध्र के सी

Dainik Bhaskar ​​​​​​​बेदीराम ने भास्कर से कहा-CM को सच्चाई बता दी गई:मैं अंडरग्राउंड नहीं हुआ, हमारे दुश्मन ने यह सब प्लांटेड कराया

पेपर लीक स्टिंग में फंसे सुभासपा विधायक बेदी राम सुर्खियों में हैं। उनका 26 जून को एक वीडियो सामने आया। जिसमें बेदी राम पेपर लीक कराने की बात कर रहे हैं, तभी से विधायक अंडरग्राउंड हो गए। शुक्रवार शाम खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सबसे के बीच बेदी राम ने पहली बार अपना पक्ष रखा। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा- मैंने सीएम योगी तक सच्चाई पहुंचा दी है। मैं अंडरग्राउंड नहीं हुआ, न ही मुझे गिरफ्तार किया गया। हमारे बहुत सारे दुश्मन हैं। यह सब प्लांटेड तरीके से कराया गया। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। पढ़िए पूरा इंटरव्यू... सवाल: आपको STF ने गिरफ्तार कर लिया है? जवाब: अभी तो मैं एक शादी में था, आप मेरा फेसबुक देख लीजिए। मैंने फोटो डाली है, यह सब गलत है। मेरी तबीयत खराब चल रही थी। फीवर भी था। अब मैं ठीक हो गया हूं, जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और पूरे मामले को विस्तार से बताऊंगा। सवाल: आपका नाम पेपर लीक में क्यों चल रहा? जवाब: देखिए, जो वीडियो सामने आया है। वो दो से ढाई साल पुराना है। फेक है। किसी ने एडिट किया है। इसमें मैंने किसी का समझौता कराया रहा था। पंचायत में 20 लोग थे। लिखा-पढ़ी हो रही थी। पेपर की बात नहीं हो रही थी। उसमें लेन-देन का मैटर था। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। सवाल: आपकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई? जवाब: मुख्यमंत्री जी से मेरी मुलाकात हुई थी। उनसे कहा था कि इसकी जांच कराइए। NEET पेपर लीक की जांच CBI कर रही है। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सवाल : आपको नौकरी से क्यों बर्खास्त किया गया था? जवाब: मैं TTE था। एक केस के चलते निलंबित हुआ था। फिर 10 दिन बाद बहाल भी हो गया था। 2 साल बाद VRS ले लिया था। इसके बाद मैंने राजनीति शुरू की थी। सवाल: यूपी के अलावा MP और राजस्थान में भी आप पर मुकदमे दर्ज हैं? जवाब: सभी मुकदमे खत्म हो गए हैं। मैंने शपथ पत्र में भी इसका डिक्लेरेशन दिया था। CBI ने मुझे क्लीन चिट दी है। एकाध केस बचे हैं, जो नॉन एविडेंस हैं। सवाल: अपनी पार्टी के मुखिया से आपकी मुलाकात हुई? जवाब: मैंने अपनी पार्टी के नेता ओपी राजभर से मुलाकात की, उन्हें सारी बात बताई है। उन्होंने जांच कराने का आश्वासन दिया है। हमारे बहुत दुश्मन हैं। हमारी पार्टी के भी बहुत विरोधी हैं। यह सब प्लांटेड है। सवाल: STF ने आपके खिलाफ पत्र लिखा था, क्

Dainik Bhaskar जबलपुर-दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट का छत गिरा:भारी बारिश की वजह से हादसा, कोई हताहत नहीं; 3 दिन में तीसरी घटना

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के बाद शनिवार को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट का छत गिर गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पिछले तीन दिन में एयरपोर्ट पर इस तरह की ये तीसरी घटना है। 28 जून को दिल्ली IGI एयरपोर्ट की कैनोपी हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग घायल हुए थे। वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर 27 जून को कैनोपी गिरने से एक अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। पिछले साल पीएम ने किया था उद्घाटन राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर इस ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले साल 27 जुलाई में किया था। 1,405 करोड़ की लागत से 23,000 वर्गमीटर में बने इस एयरपोर्ट पर हर घंटे 1,280 यात्रियों के संचालन की क्षमता है। हाईटेक सुविधाओं से लैस है हीरासर एयरपोर्ट इस एयरपोर्ट का पैसेंजर टर्मिनल इतना बड़ा है कि हर घंटे 1,280 यात्रियों का संचालन कर सकता है। एयरपोर्ट पर सोलर पावर सिस्टम, ग्रीन बेल्ट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं हैं। यहां से एयरबस ए-380, बोइंग 747, बोइंग 777 जैसे विमान उड़ान भर और लैंड कर सकेंगे। कल दिल्ली में हुआ था हादसा दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह 5 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई थी। हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, 8 घायल हैं। घायलों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया- टर्मिनल-1 पर डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए पार्किंग एरिया में सुबह गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी। इसी दौरान पार्किंग की छत गिर गई। छत का भारी-भरकम हिस्सा और लोहे के तीन सपोर्ट बीम भी गाड़ियों पर गिर गए। इस दौरान यहां खड़ी कारें बीम में दब गईं। ग्राफिक के जरिए समझिए दिल्ली में हादसा कैसे हुआ... IGI एयरपोर्ट की DCP उषा रंगनानी ने बताया कि डिपार्चर गेट नंबर 1 से से गेट नंबर 2 तक फैले टर्मिनल-1 के बाहर का शेड ढह गया, जिसमें करीब 4 गाड़ियां दब गईं। DFS के असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर रविंदर सिंह ने बताया कि आठ लोगों को मलबे से बचाया गया। बाहर निकाले गए एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी थी। वहीं, इस घटना को लेकर IPC की धारा 304A/337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को जबलपुर एयरपोर्ट का

Dainik Bhaskar टीम इंडिया की जीत के लिए गणपति अथर्वशीर्ष पाठ:उज्जैन के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा; महाकाल से भी की गई प्रार्थना

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ, प्रार्थनाएं हो रही हैं। उज्जैन में महाकाल मंदिर के परिसर में स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में गणपति अथर्वशीर्ष पाठ हुआ। भगवान के सामने इंडियन टीम के खिलाड़ियों की फोटो रखकर जीत की कामना की गई। सिद्धि विनायक मंदिर के पुजारी चम्मू गुरु ने कहा कि हर भारतीय यही चाहता है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप लेकर लौटे। इसीलिए भगवान महाकाल और श्री गणेश से भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की है। श्रद्धालु दर्शन के दौरान अपने साथ टीम इंडिया का फोटो भी लेकर आए थे। जबलपुर में बीजेपी पार्षद कमलेश अग्रवाल ने विजय नगर स्थित दुर्गा मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ पूजा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है, उसको देखते हुए लग रहा है कि भारत ही विश्व कप मैच जीतेगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज रात 8 बजे इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। आज से पहले दोनों टीमें कभी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं भिड़ीं। टीम इंडिया को 2007 से टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का इंतजार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। टीम इंडिया को 2007 से इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का इंतजार है, जबकि साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 7 नॉकआउट मैच खेले, 4 जीते और 3 गंवाए। साउथ अफ्रीका इस बार सेमीफाइनल जीती। यह वर्ल्डकप के नॉकआउट मुकाबलों में उसकी पहली जीत है। इससे पहले टीम ने 2 सेमीफाइनल गंवाए थे।

Dainik Bhaskar प्रभात झा को दिल्ली एयरलिफ्ट किया:दो दिन से भोपाल में भर्ती थे; सीएम डॉ. मोहन यादव अस्पताल मिलने पहुंचे

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा की तबीयत बिगड़ गई। उनको एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ बंसल अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल पूछा था। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से झा के स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की थी। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बेटे अयत्न झा ने बताया कि पिताजी के सभी ऑर्गन्स अच्छे से काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स भी ठीक हैं। लेकिन रात में दिमागी बुखार आया था, इसी वजह से एहतियात के तौर पर मेदांता शिफ्ट किया है। उनका रूटीन ट्रीटमेंट भी मेदांता में ही चलता है। दो दिनों से निजी अस्पताल में एडमिट थे झा बीजेपी नेताओं की मानें तो प्रभात झा को न्यूरोलॉजिकल परेशानियों के चलते बंसल अस्पताल में दो दिन पहले एडमिट किया गया था। उन्हें आज सुबह करीब 11 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए भेजा गया है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा।

Dainik Bhaskar लद्दाख में JCO समेत 5 जवान शहीद:LAC के पास मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान टैंक लेकर नदी पार कर रहे थे, अचानक पानी बढ़ा

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के टैंक अभ्यास के दौरान एक टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया। जब टैंक नदी पार कर रहा था, तब पानी का लेवल अचानक बढ़ गया। इस हादसे में एक JCO समेत पांच जवान शहीद हो गए। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 3 बजे हुई।। सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास हुई पीआरओ पीएस सिंधु ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:लद्दाख में सेना के टैंक का एक्सीडेंट, 5 जवान शहीद; मौसम विभाग का अनुमान दिल्ली में फेल; अमरनाथ में दर्शन शुरू

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. अमरनाथ यात्रा शुरू, बालटाल-​​​​​​पहलगाम कैंप से तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन आज से शुरू हो गए हैं। बालटाल और पहलगाम कैंप से सुबह-सुबह तीर्थयात्रियों का पहला जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुका है। शिवलिंग दर्शन के लिए आज कुल 4,603 यात्री चढ़ाई करेंगे। अमरनाथ यात्रा 52 दिन तक चलेगी। यह 19 अगस्त को खत्म होगी। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पढ़ें पूरी खबर... 2. लद्दाख में सेना के टैंक का एक्सीडेंट, 5 जवान शहीद; नदी पार करते समय हादसा लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के टैंक अभ्यास के दौरान एक टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया। अचानक जल स्तर बढ़ने से दुर्घटना हुई। यह घटना LAC के नजदीक मंदिर मोड़ इलाके में हुई, जिसमें एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। पीआरओ पीएस सिंधु ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि, हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. आज IND vs SA फाइनल: वर्ल्ड कप नॉकआउट में इंडिया का सक्सेस रेट 57% भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। टीम इंडिया को 2007 से इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का इंतजार है, वहीं साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 7 नॉकआउट मैच खेले, 4 जीते और 3 गंवाए। भारत का सक्सेस रेट 57% है। साउथ अफ्रीका इस बार सेमीफाइनल जीती। यह वर्ल्डकप के नॉकआउट मुकाबलों में उसकी पहली जीत है। इससे पहले टीम ने 2 सेमीफाइनल गंवाए थे। पढ़ें पूरी खबर... 4. IMD बोला- वेदर फोरकास्ट मॉडल फेल हुआ, दिल्ली बारिश का अनुमान नहीं लगा सके दिल्ली में गुरुवार-शुक्रवार को बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसे लेकर IMD ने कहा है कि वेदर मॉडल दिल्ली की बारिश के बारे में पूर्वानुमान लगाने में विफल रहा है। 26 जून को IMD ने अनुमान जारी किया था कि 29 और 30 जून को दिल्ली में बहुत भारी बारिश होगी, लेकिन 28 जून की सुबह ही मूसलाधार बारिश हो गई। पढ़ें पूरी खबर... 5. NTA की 3 परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान, सभी एग्जाम ऑनलाइन मोड में

Dainik Bhaskar पचमढ़ी में बंदर ने टूरिस्ट को काटा, नसें डैमेज हुईं:पैर की चमड़ी काटकर लगाना पड़ी; 1 महीने में 60 से ज्यादा लोग घायल

पचमढ़ी में टूरिस्ट्स पर बंदरों के अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक महीने में 60 से ज्यादा टूरिस्ट्स बंदरों के काटने पर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जबलपुर की एक युवती को तो हाथ में इतना गहरा काटा कि डॉक्टरों को पैर की चमड़ी काटकर हाथ पर लगाना पड़ी। युवती को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई। शुक्रवार को ही पचमढ़ी के बाजार में टूरिस्ट की गाड़ी से बंदर 1 लाख रुपए से भरा बैग ले भागा। महाराष्ट्र से आए टूरिस्ट और लोकल लोग उसके पीछे दौड़े। बंदर ने मकान की छत पर 500-500 के नोट बिखेर दिए। बाद में लोगों ने नोट और बैग उठाकर टूरिस्ट को लौटाए। युवती की नसें डैमेज हो गई थीं, ऑपरेशन में 1.25 लाख रु. खर्च जबलपुर की दीपा चौधरी एक हफ्ते पहले पचमढ़ी घूमने पहुंची थी। हांडी एरिया में उनको बंदर ने हाथ में काट लिया, जिससे नसें डैमेज हो गईं। शुरुआती इलाज पचमढ़ी में हुआ। दूसरे दिन जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में एडमिट हुईं। उनके हाथ की सर्जरी की गई है। डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद कटी हुई जगह पर नसों को जोड़ा गया। पैर की चमड़ी निकाल कर कटी हुई जगह पर लगाई गई। दीपा का कहना है कि ऑपरेशन और अस्पताल को मिलाकर अब तक 1.25 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। हाथ पूरी तरह ठीक होने में महीनों लगेंगे। लाल मुंह के बंदर के काटने पर वन विभाग मुआवजा नहीं देता सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि लाल मुंह के बंदर को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट से अलग कर दिया गया है। लाल मुंह का बंदर काटता है या हमला करता है तो अब पीड़ित का इलाज फॉरेस्ट विभाग की ओर से नहीं कराया जाता है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन के पहले हम इलाज और मदद राशि देते थे। अब कलेक्टर के जरिए से दी जाएगी। इन टूरिस्ट्स को भी बंदरों ने काटा... वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन...

Dainik Bhaskar पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर राधा-रानी से माफी मांगी:अचानक बरसाना के मंदिर पहुंचे, भास्कर से कहा-बृजवासियों के प्रेम की वजह से आया हूं

राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। वह 5 मिनट तक बरसाना में रहे। राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। सुरक्षा को देखते हुए श्रीजी मंदिर के पास फोर्स तैनात रही। दैनिक भास्कर ने बातचीत में उन्होंने कहा- सभी ब्रजवासियों को बधाई। राधा-रानी के दर्शन करने के लिए यहां पधारा हूं। मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं। लाडली जी ने खुद ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा। उन्होंने कहा- मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत प्रणाम कर माफी मांगता हूं। मैंने लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। सभी से निवेदन है कि किसी के लिए कोई अपशब्द न कहें। राधे-राधे कहें, महादेव कहें। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं। दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा था- राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह सालभर में एक बार आती थीं।

Dainik Bhaskar अयोध्या रामपथ...PWD के बाद जल निगम के 3 इंजीनियर सस्पेंड:अब तक 6 अफसरों पर एक्शन; 844 करोड़ से बना, पहली बारिश में हुए बड़े-बड़े गड्ढे

अयोध्या में पहली बारिश में रामपथ धंसने पर योगी सरकार ने 8 घंटे में जल निगम के भी 3 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार दुबे, असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार यादव और जूनियर इंजीनियर मो. शाहिद हैं। शुक्रवार देर शाम सरकार ने PWD के 3 इंजीनियर को भी सस्पेंड किया था। अब तब 6 अफसरों पर एक्शन हो चुका है। अयोध्या में 4 दिन पहले तेज बारिश हुई थी। जिससे 13 किलोमीटर के रामपथ पर 13 जगह सड़क धंस गई। 8 फीट तक गहरे गड्ढे हो गए। कई घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। बारिश रुकने के बाद लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने आनन-फानन में गिट्टियों से गड्ढों को भरकर लीपा-पोती कर दी थी। मामला सामने आया तो देशभर में 844 करोड़ की लागत से तैयार रामपथ के धंसने की चर्चा होने लगी। यूपी सरकार ने शुक्रवार देर शाम PWD के 3 अफसरों को सस्पेंड किया। इसके बाद देर रात जल निगम के 3 अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया। जल निगम के 3 अफसर सस्पेंड आनंद कुमार दुबे (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर): इनका काम सीवर और ड्रेनेज की निगरानी करना। नई पाइप लाइन का निरीक्षण करना। राजेंद्र कुमार यादव (असिस्टेंट इंजीनियर): ग्राउंड लेबल पर काम को देखना। काम करने वाली कंपनी को दिशा-निर्देश देना। मोहम्मद शाहिद (जूनियर इंजीनियर): रोजाना काम का निरीक्षण करना। टेक्निकल पाइंट को ध्यान में रखते हुए बारीकी से जांच करना। PWD के 3 अफसर सस्पेंड ध्रुव अग्रवाल (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर): प्रोजेक्ट हेड बनाया गया। काम पर नजर रखना और विभागीय टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। बजट रिलीज करने की जिम्मेदारी भी थी। अनुज देशवाल (असिस्टेंट इंजीनियर): टेक्निकल निरीक्षण कर दिशा-निर्देश देना था। सड़क निर्माण में इस्तेमाल मटेरियल की जांच करना। प्रभात पांडेय (जूनियर इंजीनियर): काम का रोजाना निरीक्षण कर उन्हें जरूरी निर्देश देना था। साथ ही काम पूरा होने पर संस्तुति रिपोर्ट लगाना। तीसरे फेज में जल्दबाजी में हुआ काम सरकार ने रामपथ बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग (PWD) को दिया। इसका ठेका RC इन्फ्राइंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया। 844 करोड़ की बजट वाली इस सड़क का काम 24 जनवरी, 2023 को शुरू हुआ। इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) के मानकों के अनुसार, इस पर 15 महीने का टाइम मिलना चाहिए था, जो कि काम करने वाली कंपनी को प

Dainik Bhaskar लखनऊ में रातभर बारिश, पूरे यूपी में आज अलर्ट:19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान; नोएडा में 78 MM बरसात, दीवार गिरने से 3 की मौत

यूपी में मानसून के असर से शुक्रवार को 46 शहरों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा नोएडा में 78 MM बरसात हुई। लखनऊ में देर शाम से शुरू हुई बारिश रातभर रुक-रुककर हुई। अयोध्या, हाथरस में भी रातभर बारिश हुई। मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद में जगह-जगह सड़क पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने शनिवार को पूरे प्रदेश में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मानसून पूर्वी यूपी, दक्षिणी यूपी में सोनभद्र से बुंदेलखंड, पश्चिम यूपी के कुछ जिलों और नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों के ऊपर है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी के 60% एरिया को मानसूनी हवाओं ने कवर कर लिया है। बंगाल की खाड़ी की मानसून शाखा जो 7 दिन से बिहार के रक्सौल में अटकी थी, वह कुशीनगर और गोरखपुर से होते हुए नेपाल और उत्तराखंड की ओर जा रही है। मानसून पूरी तरह एक्टिव नहीं, तो बारिश क्यों? बुंदेलखंड में ललितपुर के रास्ते एंट्री लेने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा है। मानसून ने शुक्रवार को बुंदेलखंड के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर लिया। बंगाल की खाड़ी वाली मानसून की शाखा भी पूर्वी यूपी के महराजगंज समेत तराई के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मध्य राजस्थान से पश्चिमी बिहार तक ट्रफ लाइन के असर से पुरवा हवाएं चल रही हैं। यहां पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। इसके असर से यूपी में कई जगह बारिश हुई।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में तीन मजदूर अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के गड्ढे में गिरे, NDRF ने एक का शव निकाला; रेस्क्यू जारी

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शुक्रवार की रात एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के गड्ढे में तीन मजदूर गिर गए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद NDRF ने शनिवार सुबह एक मजदूर का शव निकाला है। NDRF की टीम के साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। घटना को लेकर बताया गया कि तीन मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे। बीते दो दिन से लगातार बारिश के कारण झोपड़ियां सहित मजदूर गड्ढे में गिर गए। घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा गया कि बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरा है। पंप की मदद से पानी को निकाला जा रहा है।

Dainik Bhaskar अयोध्या का रामपथ धंसा तो...देशभर में चर्चा:पहली बारिश में ही 13 जगह गड्ढे हुए; शासन के दबाव में जल्दबाजी या लापरवाही...पूरी पड़ताल

रामपथ...यह वो सड़क है, जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। चर्चा इसलिए कि पहली ही बारिश में सड़क कई जगह धंस गई। रामलला के दर्शन के लिए देशभर से आने वाले भक्तों को इसी सड़क से गुजरना होता है। जगह-जगह सड़क पर हुए गड्ढे बता रहे हैं कि इसका निर्माण सही पैरामीटर पर नहीं हुआ। यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अयोध्या के सभी बड़े धार्मिक स्थलों जैसे- राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, बिरला धर्मशाला मंदिर और राम की पैड़ी को जोड़ती है। 13 किलोमीटर के प्रोजेक्ट में 13 जगह सड़क धंसी है। मामले में 6 अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। दैनिक भास्कर टीम ने यहां पहुंचकर जाना कि आखिरकार 844 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क पहली बारिश में ही कैसे खराब हो गई? क्या जल्दबाजी में ऐसा हुआ या फिर निर्माण की गुणवत्ता में कमी रह गई? सड़क निर्माण में क्या बड़ी खामियां रहीं? इसका जवाब जानने के लिए हम उन जिम्मेदारों से भी मिले, जिन्होंने सड़क बनवाई है। पहले देखिए कैसी हो गई सड़क की हालत... 8 फिट तक गहरे गड्ढे 12.94 किमी के रामपथ पर पहली ही बारिश में 13 जगह गड्ढे हो गए। कई गड्‌ढे तो 8 फिट से ज्यादा गहरे थे। लेकिन सबसे ज्यादा सड़क की खस्ता हालत पोस्ट ऑफिस तिराहे से रिकाबगंज चौराहे के बीच दिखी। जेसीबी के वजन से दरकने लगी सड़क सड़क पर ज्यादातर गड्‌ढे मैनहोल के आसपास हुए हैं। सड़क धंसने के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आवागमन बाधित हुआ। जेसीबी जब गड्‌डे को पाटने पहुंची तो उसके वजन से भी सड़क दरकने लगी। गड्ढे के चारों ओर बिछाई ईंट बारिश के बाद गाड़ियों के आवागमन से सड़क पर जो दबाव पड़ा, उससे घटिया निर्माण की सच्चाई सामने आ गई। आसपास के लोगों ने सड़क पर धंसने वाली जगह के चारों ओर ईंट से घिराव किया, जिससे किसी प्रकार कोई घटना-दुर्घटना न हो। अब जानते हैं 3 वजह, जिसके कारण सड़क की ऐसी दुर्दशा हुई... सही तरीके से रोलिंग नहीं सीवर लाइन के मेनहोल की जगह सड़क पर ठीक से रोलिंग नहीं की गई। सड़क के नीचे पाइपलाइनों का जाल बिछा है। एक दर्जन से ज्यादा यूटिलिटी डक्ट बनाए गए। एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसी कंडीशन में सड़क बनाते समय प्रॉपर रोलिंग का होना जरूरी है। सड़क पर जलजमाव स्टॉर्म वाटर ड्रैनेज की सफाई प्रॉपर तरीके से नहीं की गई। सड़क पर बारिश का पानी निकलने के लिए एक पाइपलाइन डाली जाती है, इसे ही स्टॉर्

Dainik Bhaskar यूपी में दौड़ती है बिना मरीज वाली एंबुलेंस:एक नंबर से 30 बार बुकिंग, पुराने मरीज की फोटो अपलोड...सरकार से करोड़ों का भुगतान

यूपी में सरकारी एम्बुलेंस बिना मरीज के ही दौड़ रही हैं। एक मोबाइल नंबर से 30-30 बुकिंग की जा रही है। यह फर्जी बुकिंग रिकॉर्ड में दर्ज होती है। एंबुलेंस वहां जाती है, पुराने मरीज की फोटो अपलोड किया जाता है। बिना मरीज लिए एंबुलेंस अस्पताल लौटती है। फिर सरकार की तरफ से कंपनी को इसका भुगतान हो जाता है। हर महीने करोड़ों के ऐसे ही खेल हो रहा है। दैनिक भास्कर टीम ने इस धांधली का खुलासा करने के लिए प्रदेश के चार जिलों में एम्बुलेंस 102 और एम्बुलेंस डायल 108 पर निगरानी रखी। चलिए, बताते हैं एंबुलेंस सेवा में किस तरीके से फर्जीवाड़ा किया जा रहा... एंबुलेंस लेकर निकले, 15 मिनट बाद वापस खाली आ गए भास्कर टीम सबसे पहले अम्बेडकरनगर पहुंची, क्योंकि यहां धांधली की सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। जिले में 58 एम्बुलेंस हैं। इसमें 26 एम्बुलेंस 102 और 26 एम्बुलेंस डायल 108 की हैं। 4 एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट की हैं। ये सभी एम्बुलेंस जिले में अलग-अलग सीएचसी, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में तैनात हैं। जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसलिए हम सुबह 7 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। हॉस्पिटल के गेट से एंट्री करते ही 4 एम्बुलेंस खड़ी दिखीं। टीम पास की चाय की दुकान पर बैठ गई। एक एंबुलेंस यहां से निकली। वह गेट से टांडा की तरफ गई। करीब 15 मिनट बाद ही वापस आ गई। उससे कोई मरीज नहीं उतरा। थोड़ी देर में UP-32 EG 0790 नंबर की एम्बुलेंस बाहर निकली। वह भी 20 मिनट में वापस आई, उसमें भी कोई मरीज नहीं था। टीम यहां डेढ़ घंटे बैठी रही। तीन एम्बुलेंस एक-एक चक्कर और चौथी एम्बुलेंस दो चक्कर लगाकर वापस आकर खड़ी हो गईं। एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी के बारे में इस ग्राफिक्स से जानिए... 20 केस का प्रेशर इसलिए फर्जीवाड़ा करना पड़ता है हर एम्बुलेंस में एक ड्राइवर और एक EMT यानी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की जरूरत होती है। भास्कर टीम ने जिले की ही एक सीएचसी पर तैनात ड्राइवर से बात की। ड्राइवर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे ऊपर फर्जी केस का प्रेशर होता है। आज हमें 20 केस करना है। कौन प्रेशर देता है? इस सवाल पर ड्राइवर ने कहा- हमारे ऊपर तो जिले के ईएमई और प्रोजेक्ट मैनेजर ही दबाव बनाते हैं। धांधली को लेकर टीम ने जन्मेंजय से बात की। जन्मेंजय अयोध्या जिले की एम्बुलेंस सेवा में EMT के पद पर तैनात थे। अब वह

Dainik Bhaskar अमरनाथ यात्रा शुरू, 4603 तीर्थयात्रियों ने चढ़ाई शुरू की:पैरामिलिट्री की 625 कंपनियां तैनात; 200 ICU और 100​​​ ऑक्सीजन बूथ की सुविधा

अमरनाथ यात्रा शनिवार (29 जून) से शुरू हो रही है। शुक्रवार (28 जून) को 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और पहलगाम बेस कैंप पहुंचा। 231 गाड़ियों में सवार होकर जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास बेस कैंप से से CRPF की थ्री लेयर सुरक्षा के बीच यह जत्था रवाना हुआ था। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस जत्थे को रवाना किया था। गांदरबल के बालटाल बेस कैंप और पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा के लिए आज सुबह यात्रा शुरू करेंगे। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों रूट के हाई सिक्योरिटी पॉइंट्स पर पुलिस की 13, SDRF की 11, NDRF की आठ, BSF की चार और CRPF की दो टीमों की तैनाती है। साथ ही पैरामिलिट्री की 635 कंपनियां तैनात हैं। इस बार अमरनाथ यात्रा के रास्ते में 125 लंगर लगाए गए हैं। 6 हजार वॉलंटियर तीर्थयात्रियों की मदद के लिए तैनात किए गए हैं। सुरक्षा को मजबूत करने और ट्रैफिक की परेशानी को दूर करने के लिए उधमपुर से बनिहाल तक नेशनल हाइवे पर 10 CCTV पॉइंट बनाए गए हैं, जहां से लगातार निगरानी की जा रही है। श्राइन बोर्ड ने पहली बार बालटाल और चंदनबाड़ी में 100-100 ICU बेड, एडवांस उपकरण, एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन, क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट, कार्डियक मॉनिटर, लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से लैस दो कैंप अस्पताल तैयार किए हैं। साथ ही हवा में ऑक्सीजन कमी रहने के चलते यात्रा मार्ग पर 100​​​ ऑक्सीजन बूथ और मोबाइल ऑक्सीजन बूथ बनाए गए हैं। पवित्र गुफा, शेषनाग और पंचतरणी में तीन छोटे अस्पताल भी तैयार किए गए हैं। अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे की 10 तस्वीरें.... 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया अधिकारियों ने कहा कि आज से 19 अगस्त तक अलग-अलग रास्तों पर ट्रैफिक पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए हर रोज एडवाइजरी जारी की जाएगी। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की 26 जून से शुरुआत हो चुकी है। जम्मू के SDM ने बताया कि सरस्वती धाम सेंटर से ऑफलाइन टोकन दिया जा रहा है। यात्रा की शुरुआत से पहले ही साधु-संत जम्मू पहुंचने लगे हैं। इन जगहों पर लगे 10 हाई एंड CCTV कैमरे एसएसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे रोहित बसकोत्रा ​​के मुताबिक ट्रैफिक पर निगरानी के लिए उधमप