Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar NEET परीक्षा केस में आरोपी का कबूलनामा:कहा- हमें हू-ब-हू पेपर मिला था, बिहार में 19 गिरफ्तार; केंद्र ने कहा- पेपर लीक के सबूत नहीं

NEET परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक का कोई भी पुख्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आया है। पेपर कहीं भी लीक नहीं हुआ है। एनटीए में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता। यह बहुत विश्वसनीय निकाय है। ये बयान गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भी यही बात कही। अब पटना पुलिस की FIR के कुछ अंश पढ़िए… दिनांक 5/5/2024 को अधिकारियों ने 2 बजे सूचना दी कि आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एंट्रेंस टेस्ट ले रही है। इसमें एक संगठित गिरोह ने कुछ विधार्थियों और परीक्षा संचालन करने वाले कर्मियों की मिलीभगत से प्रश्न पत्र की गोपनीयता को भंग किया है। प्रश्न पत्र को लीक किया गया है। पता चला कि संगठित गिरोह परीक्षा केंद्र के बाहर गाड़ी नंबर JH01BW-0019 से घूम रहा है। जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। पटेल भवन की ओर से आ रही इस नंबर की गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। ड्राइवर ने भागने की कोशिश भी की। इस गाड़ी में ड्राइवर समेत 3 लोग थे। इनके पास से नीट परीक्षा से संबंधित 4 लोगों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी बरामद की गई। सख्ती से पूछताछ के बाद इन लोगों ने बताया गया कि अलग-अलग सेंटर्स पर भी कुछ लोग परीक्षा दे रहे हैं। हम लोगों ने सेंटर से रॉकी, नीतीश, अमित आनंद, संजीव सिंह के जरिए सेटिंग कराई थी। ये FIR पटना के शास्त्री नगर थाने के थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने खुद दर्ज कराई थी। ये उन्होंने खुद लिखी थी। पेपर लीक को लेकर पटना पुलिस की FIR की कॉपी देखिए…. कोर्ट में दिया पटना पुलिस का बयान पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि सूचना मिलने पर बेली रोड पर पटेल भवन की तरफ से एक सफेद रंग की डस्टर गाड़ी आती दिखी। उसको रोका गया। उसमें ड्राइवर समेत तीन लोग थे। सभी भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में सिकंदर यादवेन्द्र उम्र- 56 वर्ष, अखिलेश कुमार उम्र करीब 43 वर्ष और विटू कुमार 38 मौजूद थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हमने नीट परीक्षा में सेटिंग की है। पटना के अलग -अलग सेंटर्स पर हमारे कुछ छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इसके लिए सेटर संजीव सिंह, शंकी, नीतीश और अमित भानंद ने सेटिंग कराई है। हमारे कुछ कैंडिडेट्स को वो लोग नीट की परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर रटवाने के लिए ले लिए खेमनीचक ले गए

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:NEET में 1563 स्टूडेंट्स के ग्रेस मार्क्स रद्द, दोबारा एग्जाम होंगे; भारत-कनाडा मैच पर बाढ़ का खतरा; येदियुरप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट

नमस्कार, कल की बड़ी खबर NEET एग्जाम से जुड़ी रही। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देने का फैसला निरस्त कर दिया गया है, उन्हें फिर से एग्जाम देने का विकल्प भी मिलेगा। एक खबर कर्नाटक के पूर्व CM बी एस येदियुरप्पा से जुड़ी रही, जिन पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगा है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. NEET एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाए स्टूडेंट्स को दोबारा एग्जाम देने का विकल्प, 23 जून को परीक्षा NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र ने अदालत से कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोर कार्ड निरस्त होंगे। इसके बाद बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। 23 जून को रिएग्जाम होगा। जो कैंडिडेट एग्जाम नहीं देना चाहते, उनका रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के बगैर पुराना ही माना जाएगा। 30 जून से पहले NTA रिजल्ट जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट में 3 याचिकाओं पर सुनवाई हुई सुप्रीम कोर्ट में 13 जून को NEET UG 2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इनमें 3 मांग की गई थीं... 13 जून को ग्रेस मार्क्‍स के मुद्दे पर सुनवाई हुई। पेपर लीक के आरोप की याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है। NTA पर भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं। इससे पहले 11 जून की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर चुका है। 20 हजार स्‍टूडेंट्स ने शिकायत की है: देशभर में NEET UG 2024 को लेकर अलग-अलग राज्यों में लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स ने याचिकाएं दायर की थीं, जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की गई हैं। ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिका में कहा गया कि NTA ने अब तक ये नहीं बताया कि उन्होंने स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देने के लिए क्या तरीका अपनाया। वहीं, NTA की तरफ से जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में भी ग्रेस मार्क्स देने के प्रावधान का जिक्र नहीं था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. कुवैत की इमारत में आग से 45 भारतीयों की मौत, इनमें मजदूर 23 केरल के रहने वाले कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में आग लगने से 49 मजदूरों की मौत हो

Dainik Bhaskar गोवा के चिल्ड्रन्स कोर्ट में सूचना सेठ की सुनवाई:होटल में चार साल के बेटे की हत्या कर बॉडी सूटकेस में भरकर ले जा रही थी

गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली बेंगलुरु की सूचना सेठ के मामले की आज गोवा के चिल्ड्रन्स कोर्ट में सुनवाई होगी। अप्रैल में गोवा पुलिस ने कोर्ट में 642 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 जून की तारीख तय की थी। इस चार्जशीट में कैलेंगुट पुलिस ने लिखा था कि बच्चे की मौत गला घोंटे जाने के कारण सदमा लगने और सांस रुकने से हुई थी। चार्जशीट के मुताबिक, सेठ पर IPC सेक्शन 302 (मर्डर) और 201 (सबूतों को मिटाना) और गोवा चिल्ड्रन्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गोवा पुलिस ने चार्जशीट में 59 गवाहों का नाम लिखा है। पुलिस ने इस चार्जशीट में उस पर्ची को भी अटैच किया है, जिस पर सूचना ने अपने आईलाइनर से कुछ लिखा था। चार्जशीट में सूचना के पति का स्टेटमेंट भी रखा गया है। पति का कहना है वे सूचना से अलग रह रहे थे। कोर्ट के आदेश के बाद भी सूचना उसे उसके बेटे से मिलने नहीं देती थी। सूचना सेठ 7 जनवरी को बेटे को लेकर गोवा आई थी, जहां कैलेंगुट के एक होटल में उसने बेटे का मर्डर किया। अगले दिन जब सूचना सेठ उसकी बॉडी को सूटकेस में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए निकली, तो उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई थी कर्नाटक के हिरियूर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कुमार नाइक ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया था। उन्होंने बताया था कि बच्चे की हत्या गला घोंटकर की गई है। ऐसा लग रहा है कि तकिया या तौलिया से गला घोंटा गया है। हाथ का इस्तेमाल नहीं हुआ है। बच्चे का चेहरा और छाती सूज गई थी। उसकी नाक से खून भी बहा था। बच्चे की मौत पोस्टमॉटर्म से करीब 36 घंटे पहले हुई थी। बेटे को मारने के बाद सूचना सेठ ने सुसाइड करने की कोशिश की गोवा पुलिस के मुताबिक, सूचना सेठ के स्टेटमेंट के आधार पर 12 जनवरी को डेढ़ घंटे तक क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। पुलिस सूचना को होटल के उस कमरे में ले गई, जहां वह अपने बेटे के साथ ठहरी थी। क्राइम सीन रिक्रिएशन के वक्त सूचना ने बताया कि बेटे की मौत के बाद उसने कैसे चाकू से अपनी कलाई काटी और सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि सूचना ने बेंगलुरु से गोवा के लिए एकतरफा फ्लाइट टिकट बुक कराया था। शायद उसका इरादा सड़क के रास्ते ही लौटने का था। वहीं, 10 जनवरी को सूचना के पति वे

Dainik Bhaskar बिभव कुमार की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई:निचली अदालत ने जमानत देने से इनकार किया था, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। तीस हजारी कोर्ट ने 8 जून को बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर आरोपी को रिहा किया जाता है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बाद बिभव ने हाईकोर्ट का रुख किया था। कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था और 14 जून तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था। केजरीवाल के PA ने गिरफ्तारी को चुनौती दी थी ​​​​​​​बिभव ने 29 मई को याचिका लगाकर अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुआवजे और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की थी। जस्टिस शर्मा ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और बिभव कुमार के वकीलों की दलीलें सुनीं हैं। बिभव की याचिका पर पहले जस्टिस नवीन चावला की बेंच सुनवाई करने वाली थी। हालांकि, जस्टिस चावला ने मामले को जस्टिस शर्मा की बेंच को ट्रांसफर कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने जताई थी याचिका पर आपत्ति दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील संजय जैन ने सुनवाई के दौरान बिभव की याचिका पर आपत्ति जताई और कहा कि यह सुनवाई योग्य नहीं है। बिभव के वकील एन हरिहरन ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी मेमो और गिरफ्तारी का आधार नहीं बताया है। यह मामला व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मुद्दा है, जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 27 मई को बिभव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अगले दिन यानी 28 मई को बिभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था। बिभव पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से CM हाउस में मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। जनहित याचिका दायर करने वाले एक वकील को HC की फटकार दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार (31 मई) को स्वाति मालीवाल मामले में जनहित याचिका दायर करने वाले वकील संसारपाल सिंह को फटकार लगाई। याचिकाकर्ता ने मारपीट मामले में मीडिया को रिपोर्टिंग करने से रोकने की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि जब पीड़ित (मालीवाल) खुद सामने आकर केस को लेकर बात रही हैं, तो याचिकाकर्ता को क्या दिक्कत है। आप कौन होते हैं कुछ कहने वाले। पीड़ित शिकाय

Dainik Bhaskar जानिए-हिमाचल के IAS पर PM मोदी के भरोसे की वजह:प्रधानमंत्री ने दूसरी बार अपना एडवाइजर लगाया; 1987 बैच के कपूर 2022 में हो चुके रिटायर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के रिटायर IAS ऑफिसर तरुण कपूर पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। PM मोदी ने तरुण कपूर को दूसरी बार अपना एडवाइजर लगाया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बीती शाम इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग के सचिव दीप्ति उमाशंकर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, तरुण कपूर को आगामी दो सालों के लिए PM मोदी का सलाहाकार नियुक्त किया गया है। दो मई 2022 को भी तरुण कपूर को PMO में दो साल के लिए एडवाइजर लगाया गया था।इलेक्ट्रिकल इंजीनियर तरुण कपूर का ऊर्जा के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। अब जानते हैं क्यों PM ने दूसरी बार तरुण कपूर को एडवाइजर लगाया? नवंबर 2022 में हुए थे रिटायर हिमाचल में साल 1987 बैच के IAS तरुण कपूर नवंबर 2022 में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से बतौर सचिव सेवानिवृत्त हुए। 2019 तक वह हिमाचल में सेवाएं दे रहे थे। तरुण कपूर जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए तो उस दौरान हिमाचल में एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी (ACS) रेंक पर थे और तब फॉरेस्ट, एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पावर जैसे महत्वपूर्ण विभाग देख रहे थे। DC शिमला-चंबा भी रहे 2019 में तरुण कपूर जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए तब उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में सेवाएं दी। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय में बतौर सेक्रेटरी सेवाएं दी। इससे पहले वह डीसी शिमला-चंबा सहित विभिन्न विभागों का दायित्व निभा चुके थे। शिमला से संबंध रखते हैं तरुण कपूर तरुण कपूर पहाड़ों की रानी शिमला से संबंध रखते हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी शिमला से ही हुई। उन्होंने प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर काम किया है। यही वजह है कि उन्हें सोलर मेन भी कहा जाता है। अमित खारे को भी तैनाती तरुण कपूर के साथ-साथ झारखंड के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अमित खारे को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में एडवाइजर लगाया गया है। इन दोनों को दो सालों के लिए की तैनाती गई है।

Dainik Bhaskar कुवैत के मंगाफ की आग में 45 भारतीयों की मौत:इनमें 23 केरल, 7 तमिलनाडु, 3 UP के; C-130J एयरक्राफ्ट से आज भारत लाए जाएंगे शव

कुवैत के मंगाफ शहर की इमारत में बुधवार को लगी आग में 49 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 48 शवों की DNA टेस्ट के जरिए पहचान हो गई है, जिसमें 45 भारतीय हैं जबकि 3 फलीपींस के हैं। जान गंवाने वाले 45 भारतीयों में से सबसे ज्यादा 23 मृतक केरल के हैं। इसके बाद 7 मृतक तमिलनाडु के, 3 आंध्र प्रदेश, 3 उत्तर प्रदेश और 1-1 मृतक बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के हैं। शवों को भारत लाने के लिए गुरुवार रात को C-130J एयरक्राफ्ट कुवैत भेजा गया है, जो शुक्रवार को शवों को लेकर लौटेगा। यह सबसे पहले कोच्चि लैंड करेगा क्योंकि मृतकों में सबसे ज्यादा केरल के निवासी हैं। इसके बाद एयरक्राफ्ट दिल्ली आएगा। मैप में कुवैत के मंगाफ शहर की लोकेशन, जहां हादसा हुआ... शॉर्ट सर्किट से लगी आग कुवैत के समयानुसार यह हादसा बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। कुवैती फायर फोर्स के मुताबिक यह आग इलेक्ट्रिकल सर्किट के चलते लगी थी। उस वक्त सभी कामगार सो रहे थे। आग लगने की वजह से मची भगदड़ के बीच कई लोगों ने घबराकर बिल्डिंग की खिड़कियों से छलांग लगा दी। कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए और धुएं में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हादसे की तस्वीरें... मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के के विदेश मंत्री अली अल-याह्या से फोन पर बात की। कुवैत ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करके गुनहगारों को सजा दी जाएगी। जयशंकर ने मारे गए लोगों के शवों को जल्द जल्द भारत भेजने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि घायलों का इलाज कुवैत के 5 अस्पतालों- अदान, जाबेर, फरवानिया, मुबारक अल कबीर और जाहरा में चल रहा है। घायल भारतीयों की हालत अब पहले से बेहतर है। कुवैत में भारतीय दूतावास ने इस घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 भी जारी किया है। अरब टाइम्स के मुताबिक, मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच है। इनमें ज्यादातर केरल, तमिलनाडु और नॉर्थ इंडियन हैं। सभी NBTC कंपनी में काम करते थे। कुवैत की कुल आबादी में 21%(10 लाख) भारतीय हैं। कुवैत के कुल कामगारों में भारतीयों की हिस्सेदारी 30% यानी 9 लाख है। विदेश राज्य मंत्री ने कुवैत के विदेश मंत्री से मुलाकात की इमारत में 195 मजदूर रह रहे थे कुवैती मीडिया के मुताबिक, इस बिल्डि

Dainik Bhaskar NEET रीएग्‍जाम का नोटिफिकेशन जारी:23 जून को 1563 कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा, 30 को रिजल्ट; नए एडमिट कार्ड जारी होंगे

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्‍जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्‍जाम होगा। एग्‍जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नए एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस परीक्षा का रिजल्‍ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। ईमेल के जरिए मिलेगी जानकारी इस एग्‍जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल होने हैं, उन्‍हें NTA ईमेल के जरिए जानकारी भेजेगा। जारी नोटिस में NTA ने जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्‍कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्‍हीं कैंडिडेट्स को रीएग्‍जाम में शामिल होना है जिन्‍हें NTA का ईमेल आएगा। NTA ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी दलील NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे। इसके बाद बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। NTA की कमेटी ने सुझाए प्रस्‍ताव याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में 3 याचिकाओं पर सुनवाई हुई सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को NEET UG 2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इनमें 3 मांग की गई थीं... इनमें से गुरुवार को ग्रेस मार्क्‍स के मुद्दे पर सुनवाई हुई है। वहीं पेपर लीक के आरोप की याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी। खड़गे बोले- NEET घोटाले की जांच हो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि नीट परीक्षा में केवल ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं थी। इसमें धांधली, पेपर लीक और भ्रष्टाचार हुआ है। परीक्षा में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है। परीक्षा केंद्र और को

Dainik Bhaskar RSS के इंद्रेश बोले-अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोका:राम सबके साथ न्याय करते हैं, जिस पार्टी ने भक्ति की, घमंड किया तो पूरी ताकत नहीं दी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत के बयान के बाद अब संघ के दूसरे पदाधिकारी भी भाजपा नेताओं के अहंकार पर खुलकर सवाल उठाने लगे हैं। आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को कहा- राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया। जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए। वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी। इंद्रेश कुमार जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी, उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर भी नंबर-1 नहीं बने, नंबर-2 पर खड़े रह गए। इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है, सत्य है, बड़ा आनंददायक है। इसलिए जिस पार्टी ने भक्ति की,अहंकार आया, उस पार्टी को 241 पर रोक दिया, पर सबसे बड़ी बना दिया। वहीं जिनके राम के प्रति आस्था नहीं थी,अश्रद्धा थी। उन सबको मिलकर 234 पर रोक दिया। कहा-तुम्हारी अनास्था की यहीं दंड तुमको है कि तुम सफल नहीं हो सकते। अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए तो रामजी ने 5 साल का विश्राम दिया अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार पर भी इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो राम की भक्ति करे, फिर अहंकार करे, जो राम का विरोध करे, उसका अकल्याण अपने आप हो गया। लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए थे तो रामजी ने कहा कि 5 साल आराम करो, अगली बार देख लेंगे। राम भेदभाव नहीं करते हैं, राम सजा नहीं देते हैं। राम किसी का बिगाड़ नहीं करवाते हैं। राम सबको न्याय देते हैं। देते रहेंगे और देते रहे थे। राम सदा न्याय प्रिय थे और रहेंगे। राम-सीता के परित्याग से दी भाजपा को नसीहत इंद्रेश कुमार ने राम की ओर से सीता का परित्याग करने के पीछे भी नई कहानी बताते हुए भाजपा को नसीहत दी। उन्होंने कहा राम हर 100 साल में अपने राज्य में अश्वमेघ यज्ञ करते थे, ताकि उनके राज्य में कोई भूखा न रहे, कोई वंचित न रहे, कोई शिक्षा के बिना न रहे, कोई दुखी न रहे। राम का जितना बड़ा राज्य था, आज तक किसी का नहीं हुआ। इंद्रेश कुमार ने कहा- अंत में एक समय आता है तो मां सीता ने आकर कहा- तुम्हारे राज्य म

Dainik Bhaskar राजकोट गेम जोन हादसे में गुजरात सरकार को फटकार:हाईकोर्ट ने कहा- छोटे अफसरों को पकड़ा या सस्पेंड किया, बड़ी कार्रवाई कब होगी?

राजकोट के TRP गेम जोन में 25 मई की शाम आग लग गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। गुरुवार को हाई कोर्ट ने चौथी बार सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, सरकार ने जो भी एक्शन लिए उसमें छोटे अधिकारियों को पकड़ा है या सस्पेंड किया है। सरकार बड़ी कार्रवाई कब करेगी। कोर्ट ने 15 दिन में एक फैक्ट फाइडिंग रिपोर्ट मांगी गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान कहा- 15 दिन में एक फैक्ट फाइडिंग रिपोर्ट दी जाए, जिसमें किसने लापरवाही की, किसकी क्या भूमिका रही, कौन अपनी जिम्मेदारी सही पूरी नहीं कर पाया। इन सभी सवालों के जवाब शामिल होने चाहिए। कोर्ट ने मोरबी और हरणी लेक हादसे का भी जिक्र किया अदालत ने मोरबी और वडोदरा की हरिणी लेक हादसे का भी जिक्र करते हुए कहा, इन सभी हादसों में स्थानीय नगर निगमों की लापरवाही सामने आई है, यह नगर निगम कैसे कम कर रहे हैं? इन्होंने सही से काम किया होता तो इतने बड़े-बड़े हादसे नहीं होते। कोर्ट ने शिक्षा विभाग को भी सभी स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं। आरोपियों की ओर से परिजन को मुआवजा दिया जाए करीब दो घंटे तक चली सुनवाई के दौरान अदालत में नगर निगम के वकील, महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता, जीएचएए (गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष और फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौजूद थे।पीड़ितों की ओर से पैरवी करते हुए वकील अमित पांचाल ने कहा कि आरोपियों की ओर से मृतकों के परिजन को मुआवजा दिया जाना चाहिए। 7 में से 3 आरोपियों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया है। इनके नाम धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरण, राहुल राठौड़, युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन हैं। इनमें से तीन युवराज, राहुल और नितिन जैन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। इन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। बाकी चार की तलाश जारी है। एक फुटेज में प्रकाशचंद हिरण गेम जोन के अंदर दिखाई दिया है। भाई का दावा है कि इस हादसे में प्रकाशचंद की मौत हो चुकी है। राजकोट गेम जोन हादसे पर एक नजर आग कैसे लगी किराए की 2 एकड़ जमीन पर तीन मंजिला गेम जोन 2020 में बनाया गया था। इसका स्ट्रक्चर लकड़ी और टीन शेड

Dainik Bhaskar क्या जेपी नड्डा और गडकरी ने खाया गुटखा:सोशल मीडिया पर बोले लोग- देश कैसे रहेगा स्वस्थ जब स्वास्थ्य मंत्री ही...; जानिए वायरल VIDEO का सच

तेलगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। चंद्रबाबू ने राज्य की चौथी बार कमान संभाली है। राज्यपाल अब्दुल नजीर ने विजयवाड़ा में केसरपल्ली IT पार्क में CM और मंत्रियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत NDA के मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। वेरिफाइड एक्स यूजर, आप नेता साक्षी गुप्ता ने तंज कसते हुए लिखा- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा जी ने गुटखा खाकर देश को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। गडकरी जी को भी इस अभियान मे जोड़ा। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: ऐसा ही ट्वीट ऋषि चौधरी नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर ने भी किया। अपने ट्वीट में ऋषि ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सामने स्वस्थ रहने का नुस्खा पेश किया। गुटखा खाओ, स्वस्थ रहो। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जी को कोई ट्रोल मत करना प्लीज।(अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट : वहीं, अनाहत नाम के यूजर ने भी वायरल वीडियो ट्वीट कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए लिखा- देश कैसे रहेगा स्वस्थ जब स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ही गुटखा खाते हों। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट किया है जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं। वायरल वीडियो का सच… वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान हमें न्यूज 18 का एक वीडियो मिला। वीडियो को 1 घंटे, 48 मिनट, 50 सेकंड देखने के बाद वो हिस्सा मिलता है जहां जे.पी. नड्डा, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को कुछ खाने के लिए देते हैं। देखें वीडियो: नड्डा के हाथ में जो डिब्बी थी उसे जूम करके बारीकी से देखने पर समझ आता है कि यह तंबाकू की नहीं बल्कि एक आयुर्वेदिक दवा की डिब्बी थी। दरअसल, ये गले की एक आयुर्वेदिक दवा योगी कंठिका थी जिसे लोग तंबाकू समझ बैठे थे। देखें फोटो... योगी कंठिका गले से जुड़ी दवा है जो खराश और गले की सूजन समेत कफ आदि में लाभदायक है। स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गुटखा खाने और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को इसे खिलाने का दावा भ्रामक और गलत है। फेक

Dainik Bhaskar MP सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे खुलेंगे मॉल-रेस्टोरेंट:नगर निगम और इंडस्ट्रियल एरिया में मिलेगी सुविधाएं; आदेश जल्द

मध्यप्रदेश में अब 24 घंटे (24x7) मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर खुले रहेंगे। नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में ये सुविधा मिलेगी। इसे लेकर मोहन यादव सरकार ने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। इसका नोटिफिकेशन एक दो दिन में जारी होने की संभावना है। जिसके बाद से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था के प्रभावी होने के बाद मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश का सातवां राज्य बन जाएगा। जहां 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहते हैं। इसके पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट, बिजनेस सेंटर 24 घंटे खुल रखे जाते हैं। मध्यप्रदेश में श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को तैयार किए जाने के बाद पहले भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किए जाने की तैयारी थी। लेकिन बाद में इसे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में लागू करने का प्रस्ताव दिया। इस पर श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बैठक में सैद्धांतिक सहमति ले ली थी। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है तो सरकार ने यह निर्णय लागू करने का फैसला किया है। इस आधार पर सरकार ने लिया निर्णय श्रम विभाग के इन नियमों का करना होगा पालन

Dainik Bhaskar येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO केस में गैर-जमानती अरेस्ट वारंट:पूर्व CM पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप, लड़की रेप केस में मदद मांगने गई थी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO मामले में बेंगलुरु की एक अदालत ने गुरुवार 13 जून को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। पूर्व CM के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। मामला 2 फरवरी को बेंगलुरु का है। नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO और 354 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया था। FIR दर्ज करवाने वाली महिला की 26 मई को मौत हो गई थी। वह लंग कैंसर की मरीज थीं। हालांकि, कर्नाटक DIG ने मामले को ADGP के तहत CID को सौंप दिया था। येदियुरप्पा ने मार्च में कहा था कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं, लेकिन मैं अभी ये नहीं कह सकता इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद है। आरोप- मदद मांगने गई थी, येदि ने जबरदस्ती की FIR के मुताबिक पीड़ित लड़की 2 फरवरी उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के एक मामले में येदियुरप्पा से मदद मांगने बेंगलुरु में उनके डॉलर्स कॉलोनी स्थित घर गई थी। तभी उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया। जब पीड़िता कमरे से बाहर भागी तो उसने अपनी मां से कथित छेड़छाड़ के बारे में बताया। पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई। हालांकि, मामला सामने आने के बाद येदियुरप्पा के ऑफिस ने कुछ दस्तावेज जारी किए हैं। इनमें बताया गया है कि FIR करने वाली महिला अब तक अलग-अलग लोगों पर 53 केस कर चुकी है। पीड़ित की मां बोली थी- येदि ने चुप रहने को कहा FIR के मुताबिक महिला ने आगे यह भी आरोप लगाया कि जब उसने येदियुरप्पा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह जांच कर रहे थे कि लड़की के साथ रेप हुआ है या नहीं। बाद में येदियुरप्पा ने कथित तौर पर माफी मांगी और महिला से मामले के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा। येदि बोले- मैंने ही महिला की मदद के लिए कमिश्नर को कहा था, वह मेरे खिलाफ ही बोलने लगी अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर येदियुरप्पा का कहना है- 'कुछ दिन पहले एक महिला मेरे घर आई थी वह रोते हुए कह रही थी कि कुछ समस्या है। मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है और मैंने खुद पुलिस को फोन किया कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और उनसे उसकी मदद करने को कहा। बाद में महिला मेरे खिलाफ बोलने लगी।' येदि ने बताया- 'मैंने ही यह मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाया है। कल पुलिस ने मेरे खिलाफ शिका

Dainik Bhaskar अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन:ननद सुप्रिया से लोकसभा चुनाव हारीं; प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद सीट खाली थी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार गुरुवार (13 जून) को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। NCP (अजित गुट) के सांसद प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से चुनाव भी लड़ा था। उनके सामने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले थीं। चुनाव में सुनीता अपनी ननद से लगभग डेढ़ लाख वोटों से हार गई थीं। मीटिंग के बाद सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लगी महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट देने का फैसला सर्वसम्मति से किया है। कई लोग वह सीट चाहते थे, लेकिन चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। मैं इस फैसले से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। प्रफुल्ल पटेल की सीट खाली NCP नेता प्रफुल्ल पटेल 2022 के राज्यसभा चुनाव से फरवरी में इस्तीफा दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा था कि मुझे 2022-2028 के कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में चुना गया था। मैंने राज्यसभा सदस्यता के अपने 4 साल के पुराने कार्यकाल से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मैं एक नए कार्यकाल के लिए राज्यसभा में चुना गया हूं। नया कार्यकाल 2024 से 2030 तक प्रभावी होगा। इसलिए मैं 2030 तक अगस्त सदन का सदस्य बना रहूंगा। इसी वजह से NCP (अजित गुट) की एक राज्यसभा सांसद की जगह खाली थी। इस सीट के कार्यकाल में चार साल बाकी है। अब यहां से सुनेत्रा पवार राज्यसभा जाएंगी। बारामती में सुप्रिया सुले और भाभी सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला था महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ सुनेत्रा पवार ने चुनाव लड़ा था। सुप्रिया ने उन्हें 1,58,333 वोटों से हराया था। बारामती सीट 57 सालों से पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। शरद पवार ने 1967 में पहली बार बारामती से विधानसभा चुनाव जीता था। वे 1972, 1978, 1980, 1985 और 1990 के विधानसभा चुनाव में यहां से लगातार जीते। इसके बाद शरद 1991, 1996, 1998 और 2004 में बारामती से लगातार सांसद चुने गए। ​​​​​उन्होंने ​2009 में अपनी बेटी सुप्रिया को ये सीट सौंप दी थी। सुप्रिया ने 2009, 2014 और 2019 में यहां से जीत दर्ज की। सुनेत्रा पहली बार चुनाव में उतरी हैं। कौन हैं सुनेत्रा पवार... 60 साल

Dainik Bhaskar हिमाचल ने कहा- हमारे पास दिल्ली के लिए पानी नहीं:कल पानी छोड़ने की बात कही थी; सुप्रीम कोर्ट बोला- यमुना जल बंटवारे का मुद्दा जटिल

दिल्ली में जल संकट को लेकर गुरुवार (13 जून) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हिमाचल प्रदेश ने कोर्ट से कहा कि उसके पास दिल्ली को देने के लिए 136 क्यूसेक पानी नहीं है। एक दिन पहले राज्य ने कहा था कि उसकी तरफ से पानी छोड़ दिया गया है। हरियाणा की तरफ से पानी सप्लाई किया जाना बाकी है। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले की बेंच ने कहा कि राज्यों के बीच यमुना के पानी का बंटवारा एक जटिल और संवेदनशील मुद्दा है। हमारे पास दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच जल-बंटवारे के फॉर्मूले पर फैसला लेने की टेक्निकल एक्सपर्टीज नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को पानी देने का फैसला अपर रिवर यमुना बोर्ड पर छोड़ दिया। कोर्ट ने कहा कि ​​​​​​​यमुना रिवर बोर्ड ने पहले ही दिल्ली को मानवीय आधार पर पानी की आपूर्ति के लिए आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है। अगर दिल्ली सरकार ने एप्लिकेशन नहीं दिया है तो आज शाम 5 बजे तक दे दे। कोर्ट ने यमुना रिवर बोर्ड को शुक्रवार (14 जून) को एक बैठक बुलाकर दिल्ली सरकार के एप्लिकेशन पर जल्द से जल्द फैसला लेने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि अगर जरूरत हो तो रोज बैठक कीजिए।

Dainik Bhaskar फायरिंग केस में सलमान बोले- मुझे टारगेट किया जा रहा:फ्रस्टेटेड हो गया, पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं

14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थीं। घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया है। सलमान ने पुलिस से कहा- बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं। मैं फ्रस्टेटेड हो चुका हूं। मैं पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं। एक्टर ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ही उनकी नींद खुली थी। वे बालकनी में आए, लेकिन वहां कोई नहीं था। 1998 में सलमान ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई गैंग तभी से लगातार सलमान को टारगेट कर रही है। सलमान से तीन और भाइयों से दो घंटे हुई पूछताछ घटना के वक्त अरबाज खान अपने जुहू स्थित घर पर मौजूद थे। उन्होंने अपने बयान में पुलिस से कहा है कि वो अपने भाई को पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बारे में जानते थे। पुलिस ने सलमान से तीन और उनके भाई से दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके भाइयों से करीबन 150 सवाल किए गए। हालांकि, उम्र के कारणों से सलमान के पिता सलीम खान का स्टेटमेंट दर्ज नहीं किया गया। 88 साल के सलीम खान भी घटना के वक्त घर पर मौजूद थे। क्राइम ब्रांच जरूरत पड़ने पर उनसे पूछताछ करेगी। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी हमले की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 14 अप्रैल को सलमान के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे। फायरिंग जिस बंदूक से की गई थी, वो 7.6 बोर की बंदूक थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों पर मकोका की धाराएं लगाई गई थीं। मामले में गिरफ्तार हुए एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अनुज ने इस मामले में फायरिंग करने वालों को हथियार मुहैया करवाए थे। आरोपी अनुज थापन के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई। सलमान की हत्या के लिए पाकिस्तान से मंगवा रहे थे AK-47 गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह दोबारा सलमान खान पर हमला करवाने की प्लानिंग कर रहा था। बीते 1 जून को इस मामले म