Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भोपाल में हाथी ने महावत को कुचला:सूंड से उठाकर पटका, घसीटा, फिर पैर रखा; पुलिस हाथी को थाने ले आई

भोपाल में हाथी (मादा) ने एक महावत को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये महावत का पालतू हाथी है। वे बुधवार रात को हाथी के नजदीक सो रहे थे, तभी हाथी ने उनको सूंड से उठाकर पटक दिया। हाथ पकड़कर घसीटा और पैर से कुचल दिया। घटना बुधवार देर रात भानपुर ब्रिज के पास की है। छोला मंदिर पुलिस हाथी को थाने ले आई है। पुलिस ने बताया कि सतना जिले के सलैया के रहने वाले नरेंद्र कपाड़िया (55) को उन्हीं के पालतू हाथी ने मार डाला। एएसआई राकेश शुक्ला ने बताया, नरेंद्र पांच साथियों के साथ हाथी को देशभर में घुमाते थे। इस दौरान मिले दान से उनका खर्चा चलता था। बुधवार रात परवलिया के रास्ते वह भोपाल पहुंचे थे। गुरुवार सुबह विदिशा जाने के प्लान था। भानपुर ब्रिज के नजदीक खाली मैदान में पेड़ के नीचे हाथी को बांध दिया। रात करीब 9 बजे खाना खाया और हाथी के नजदीक ही सो गए। पुलिस ने हाथी को कस्टडी में लिया घटना के बाद पुलिस ने हाथी को अपनी कस्टडी में लिया है। हाथी को मृतक के साथी महावत पुलिस की मौजूदगी में थाने तक लेकर आए। हाथी को थाने के पिछले हिस्से में पीपल के पेड़ से बांधकर रखा गया है। पुलिस ने हाथी की देख-रेख के लिए मृतक के साथियों में से एक महावत को थाने में ही रहने कहा है। हाथी के चिंघाड़ने की आवाज से नींद खुली महावत के साथी भूपेंद्र ने बताया, रात करीब 11.30 बजे हाथी जोर - जोर से चिंघाड़ने लगा। हम सभी की नींद खुल गई। देखा तो हाथी नरेंद्र को सूंड से उठाकर पटक रहा था। हमने छुड़ाने की कोशिश की, तो हाथी ने नरेंद्र को घसीटा और पैर से कुचल दिया। उनकी मौत हो गई। हमने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को देर रात मॉर्चुरी भेज दिया। पहले भी ये हाथी ले चुका है एक की जान नरेंद्र कपाड़िया के भांजे दीपक ने बताया कि बीते साल सिवनी जिले में हाथी ने ग्रुप के ही साथी भरत वासदेव को पटक - पटककर मार दिया था। वह कहते हैं कि हाथी गर्मी में गुस्सैल हो जाता है। वह हिंसक प्रवृत्ति का हो गया है। अब हाथी को वन विभाग के सुपुर्द कर देना चाहिए।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:न्यूज इन ब्रीफ@11 AM

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. NEET रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, रिजल्ट की SIT जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट में आज NEET-UG 2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। ये याचिकाएं 4 जून को रिजल्ट आने के बाद दाखिल की गई थीं। याचिकाओं में मांग है कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच SIT-एक्सपर्ट कमेटी से कराई जाए। साथ ही 4 जून के रिजल्ट के बेस पर हो रही कॉउंसलिंग को रोका जाए। 5 मई को हुई NEET परीक्षा रद्द की जाए और एग्जाम दोबारा कराया जाए। NTA ने 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए हैं, जिस पर सवाल खड़े किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. 14 राज्यों में हीटवेव; 16-18 जून तक बिहार और 20-30 जून तक UP पहुंचने का अनुमान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान सहित 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। उधर मानसून की चाल धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के 16 से 18 जून तक बिहार और झारखंड पहुंचने का अनुमान है। यह 20 से 30 जून के बीच उत्तर प्रदेश और 27 जून के आसपास दिल्ली पहुंच सकता है। मध्य प्रदेश में 15 जून के बाद मानसून की एंट्री होगी। पढ़ें पूरी खबर... 3. इटली में खालिस्तानी विरोध, मोदी का दौरा: G7 बैठक में हिस्सा लेने आज रवाना होंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहले विदेश दौरे पर इटली जा रहे हैं। उनके रवाना होने से एक दिन पहले खालिस्तानियों ने इटली में महात्मा गांधी की उस मूर्ति को तोड़ दिया, जिसका प्रधानमंत्री अनावरण करने वाले थे। इटली में 13 से 15 जून तक G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। पीएम मोदी G7 बैठक में शामिल होने के लिए आज रवाना होंगे। मोदी के दौरे से पहले खालिस्तानी गतिविधि से पीएम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर... 4. गाजियाबाद की 3 मंजिला बिल्डिंग में आग, 5 जिंदा जले: मरने वालों में पति-पत्नी और बेटी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शॉर्ट सर्किट से एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी और बेटी समेत 5 लोग जिंदा जल गए। 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना देर रात हाजीपुर बम्हैटा गांव की है। मकान में फोम रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से भड़की और किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम न

Dainik Bhaskar हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी..फैसला सुरक्षित:​​​​​​​ईडी ने हाईकोर्ट में कहा- पूर्व सीएम को जमानत मिलती है तो जांच होगी प्रभावित

जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में पिछले तीन दिनों तक सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार को ईडी की ओर से वकील एसवी राजू ने पक्ष रखते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को जमानत नहीं दी जा सकती है। वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं। उन्हें जमानत मिल जाता है तो जांच प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य की मिशनरी का इस्तेमाल करते हुए वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, ED ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन ने अवैध तरीके से बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है। यह पीएमएलए-2002 में निहित प्रावधानों के अनुसार मनी लांड्रिंग है। हालांकि, हेमंत सोरेन का पक्ष सुप्रीम कोर्ट के वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने रखा। उन्होंने कहा कि इस केस में मनी लांड्रिंग का मामला नहीं बनता है। यह पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध का मसला है। उन्होंने कहा कि ED अपनी चार्जशीट में जिस जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने की बात कही है, वह महज उनका अनुमान है। इससे पहले हेमंत सोरेन के वकील ने कोर्ट को बताया कि जिस 8.86 एकड़ जमीन को लेकर ईडी कार्रवाई कर रही है, वह उनके नाम है ही नहीं। ईडी सिविल मामले को क्रिमिनल बना रही है। ऐसे में उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर जमानत दी जाए। वहीं 12 जून को हुई दूसरी सुनवाई में ईडी ने अपना पक्ष रखा। ईडी की ओर ‎‎से एडवोकेट एसवी राजू‎ ने हाईकोर्ट को​​ बताया कि हेमंत सोरेन बरियातू के बड़गाई की 8.86 एकड़ की जिस जमीन को लेकर अपनी अनभिज्ञता बता रहे हैं, दरअसल में वह जमीन उनके नाम से ही है। इस बात की पुष्टि खुद पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू ने अपने बयान में की है। यही बात बड़गाई अंचल के सीओ और राजस्व कर्मी भानु प्रताप ने भी पूछताछ में कही है। हेमंत सोरेन के आदेश पर ही विवादित जमीन के सत्यापन का दिया गया निर्देश‎ ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया कि जब अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ की गई थी, तब उसने ही बताया कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर ही उन्होंने सीएमओ में कार्यरत उदय शंकर को बरियातू की विवादित जमीन का सत्यापन का निर्देश दिया था। इसके बाद उदय शंकर ने बड़गाईं के तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार

Dainik Bhaskar जयपुर में ट्रक के नीचे 4 घंटे दबी रही कार:मासूम सहित 3 की मौत; महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, पुलिस क्रेन का इंतजार करती रही

जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 साल की मासूम भी है। एक्सीडेंट के दौरान कार ट्रक के नीचे दब गई। पूरा परिवार करीब 4 घंटे तक कार में ही फंसा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस अगर रेस्क्यू में देर नहीं करती तो सभी की जान बच सकती थी। हादसा बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे रायसर थाना इलाके में हुआ। सीआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवार हाथरस (यूपी) का रहने वाला है। मृतकों में अंकित (34),अंकित का साला रवि (32), अंकित की बेटी देवती (5) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकित की पत्नी रिंकी (28) गम्भीर रूप से घायल है। जिसका निम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। खाटूश्याम से घर जाने के लिए निकले थे मृतक अंकित अपने परिवार के साथ बुधवार शाम 6 बजे खाटूश्याम जी से दर्शन कर घर लौट रहा था। रात करीब साढे 12 बजे वह रायसल थाना इलाके के बाकी माता कट पर सामने आ रहे ट्रक से कार की भी भिड़ंत हो गई। इसी दौरान कार ट्रक के नीच घुस गई। ट्रक चालक कार को घसीटता हुआ खेत में ले गया जहां पर एक गड्डे में कार जाकर फंसी तो ट्रक रुका। एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। रायसल, चंदवाजी और मनोहरपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार में फंसे घायलों को एक्सीडेंट के चार घंटे बाद कार से निकाला जा सका। पुलिस की अमानवीय करतूत स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट की जानकारी के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन घायलों को बाहर नहीं निकाला। सभी पुलिसवाले क्रेन आने का इंतजार करते रहे। जबकि कार में फंसी महिला मदद के लिए अंदर से पुकारती रही। क्रेन मौके पर एक्सीडेंट के करीब तीन घंटे बाद पहुंची। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को निकाला जा सका। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Dainik Bhaskar एमपी में 'नमो दीदियों' का ड्रोन बक्से में बंद:बोलीं- ई व्हिकल-जनरेटर नहीं मिले तो उड़ा नहीं पा रहे, कमाई भी नहीं हो रही

‘ट्रेनिंग के वक्त कहा गया था कि ड्रोन को लाने और ले जाने के लिए ई व्हीकल और बैटरी चार्ज करने के लिए ई जनरेटर मिलेगा। इसके साथ 15 हजार रु. स्टाइपेंड भी मिलेगा। ट्रेनिंग किए हुए 4 महीने हो चुके हैं, लेकिन न तो ई व्हीकल मिला और न ही ई जनरेटर। कमाई भी कुछ नहीं हुई। ड्रोन घर में पड़ा केवल जगह घेर रहा है।’ ये कहना है झाबुआ की रहने वाली जया पाटीदार का। जया, केंद्र सरकार की नमो ड्रोन योजना के तहत प्रशिक्षित ड्रोन पायलट है, यानी ड्रोन दीदी है। उन्हें सरकार की तरफ से ड्रोन भी मिल चुका है मगर आज तक जया ने इसका इस्तेमाल नहीं किया है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत एमपी की 89 महिलाओं को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें 8 लाख रु. कीमत का ड्रोन 100 फीसदी सब्सिडी के साथ दिया गया। फर्टिलाइजर कंपनियों ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी यानी सीएसआर फंड से ड्रोन बांटे, मगर इसके साथ ई व्हीकल और ई जनरेटर नहीं दिए। इस वजह से ड्रोन दीदी इनका इस्तेमाल ही नहीं कर पा रही हैं। केवल इफको की तरफ से 34 ड्रोन दीदियों को सारे इक्विपमेंट दिए गए हैं। दैनिक भास्कर ने प्रदेश की 10 ड्रोन दीदियों से बात कर समझा कि ड्रोन के साथ ई व्हीकल और जनरेटर न मिलने की वजह से वे किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही हैं। तो 5 बातें निकलकर सामने आई - इसी के साथ योजना का क्रियान्वयन करने वाले मप्र आजीविका मिशन के अधिकारियों से भी बात की तो पता चला कि उन्हें ही नहीं पता कि ये योजना आगे कैसे बढ़ेगी। इसे लेकर अधिकारियों को केंद्र सरकार की तरफ से कोई दिशा निर्देश ही नहीं मिले हैं। पढ़िए रिपोर्ट... सबसे पहले जानिए मप्र में कैसे ऑपरेट हो रही योजना मप्र में इस योजना का क्रियान्वयन करने वाले मप्र आजिविका मिशन के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष सिंह पंवार कहते हैं कि केंद्र सरकार ने फर्टिलाइजर कंपनियों को ही ड्रोन दीदी योजना की नोडल एजेंसी बनाया है। इन्हीं फर्टिलाइजर कंपनियों को अपने सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से महिलाओं को ड्रोन बांटा है। मप्र में पांच कंपनियों ने 89 महिलाओं को ड्रोन बांटे हैं। ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग भी इन्हीं कंपनियों ने दी है। मप्र आजिविका मिशन का काम सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) से ड्रोन पायलट के रूप में महिलाओं के चयन का है। वे कहते हैं कि ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण ले चुकी महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में केजरीवाल के पीए बिभव जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे

AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद नियमित जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। बिभव की याचिका को तीस हजारी कोर्ट के जज गौरव गोयल ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने इस बात पर गौर किया था कि अगर बिभव को जमानत दी जाती है तो वे इस केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को जब वे सीएम केजरीवाल के आवास पर गई थीं तब उनके साथ बिभव ने मारपीट की थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान और अरबाज खान के फायरिंग मामले में बयान दर्ज किए 14 फरवरी को सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के आज बयान दर्ज किए। तिहाड़ में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर हमले की प्लानिंग की थी। इसके बाद बाइक सवार दो लोगों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 5 गोलियां चलाई थीं। इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दोनों शूटर विकी गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 अप्रैल को बंदूक सप्लाई करने के आरोप में अनुज कुमार थापन और सोनू चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था। 1 मई को जेल में अनुज थापन ने सुसाइड कर लिया था। पांचवे आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Dainik Bhaskar 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट:मानूसन की चाल धीमी पड़ी; 16-18 जून तक बिहार और 20-30 जून तक UP पहुंचने का अनुमान

देश के दक्षिणी राज्यों में सामान्य तरीके से आगे बढ़ने के बाद मानसून शांत पड़ गया है। अर्थ साइंस के पूर्व सेक्रेटरी माधवन राजीवन ने कहा कि अगले 8-10 दिन में इसके तेजी से आगे बढ़ने की संभावना नहीं है, इसलिए उत्तर भारत में मानसून आने में देर लग रही है। हीटवेव चलने की यही वजह है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के 16 से 18 जून तक बिहार और झारखंड पहुंचने का अनुमान है। यह 20 से 30 जून के बीच उत्तर प्रदेश और 27 जून के आसपास दिल्ली पहुंच सकता है। बुधवार 12 जून को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हीटवेव चली। झारखंड, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में कई जगहों का तापमान 45 से 47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। UP का कानपुर (IAF) 47.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। देश के 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं। आगे क्या... देशभर के राज्यों में मौसम से जुड़ी तस्वीरें... अब बात मानसून की मानसून अनुमानित समय से 4 दिन पहले ही गुजरात पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगर हालात ठीक रहे तो हिमाचल प्रदेश में 20 से 22 जून तक मानसून पहुंचने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में यह 15 जून तक एंट्री ले सकता है। फिलहाल, महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में मौसम केंद्र ने 12 और 13 जून को निचले और मध्य पहाड़ियों में शुष्क मौसम और 12 से 14 जून तक ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। प्रमुख राज्यों के मौसम से जुड़ी खबरें पढ़ें... मध्यप्रदेश : प्री-मानसून एक्टिविटी जारी, निवाड़ी, टीकमगढ़-सिंगरौली में गर्म हवा भी चलेगी मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी, बारिश का दौर है। मंगलवार को धार में तेज बारिश हुई, जबकि 10 से ज्यादा जिलों में आंधी चली। बुधवार को भी आंधी-बारिश होने का अनुमान है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर... उत्तर प्रदेश : 15 जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, 3 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमा

Dainik Bhaskar ट्रेनों में रिश्वत देकर लीजिए सीट…कैमरे पर देखिए वसूली:टीटीई और RPF जवान बोला- पैसे दे दो वर्ना जेल जाओगे, भास्कर स्टिंग...

आज ट्रेन में DRM और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन जा रहे हैं। तुम्हारा दिन खराब है, जेल जाओगे। तुम्हें कोई नहीं बचा सकता। बचना है तो 5400 रुपए दे दो, एक आदमी को फ्री में ले चलेंगे। देश की कई ट्रेनों में धमकी और फिर वसूली का यह धंधा चल रहा है। मुंबई-दिल्ली राजधानी ट्रेन के टीटीई ने पैसे लिए और दैनिक भास्कर की टीम को दो सीटें दे दीं। गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, ज्यादातर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। लेकिन ट्रेन के अंदर टीटीई को रुपए देकर आपको कन्फर्म सीट आसानी से मिल जाएगी। वसूली का यह धंधा लोकल या एक्सप्रेस ही नहीं, देश की प्रीमियम राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी हो रहा। दैनिक भास्कर की टीम ने 442 किमी से ज्यादा यात्रा करके ट्रेनों में स्टिंग किया। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू की और आगरा, दिल्ली तक गए। पहले, हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस टीटीई ने 1 हजार रुपए मांगे, 900 रुपए में 2 सीटें दीं भास्कर टीम के 2 रिपोर्टर ने हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सफर शुरू किया। ट्रेन कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर-1 पर दोपहर 3.10 बजे आई। रिपोर्टर ट्रेन के गेट के पास अंदर की तरफ खड़े हो गए। सबसे पहले हमें ट्रेन का अटेंडेंट मिला। उसने पूछा कहां तक जाना है? हमने कहा- आगरा तक, लेकिन टिकट नहीं है। अटेंडेंट ने कहा- 400 रुपए दे दीजिए और स्लीपर में चले जाइए। AC में जाना है तो पैसे ज्यादा लगेंगे। हमने नाम पूछा तो कहा- हम बी-1 कोच के अटेंडेंट हैं। टीटीई से मिलने के लिए कहा, तो अटेंडेंट बोला- वो आ रहे होंगे। ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चल दी। भास्कर की टीम B-5 कोच में यात्रा कर रही थी। तभी एक टीटीई कोच में पहुंचा। भास्कर टीम और टीटीई के बीच ऐसे हुई बातचीत टीटीई: टिकट दिखाओ? रिपोर्टर: हमारे पास नहीं है, हम काम से आगरा जा रहे हैं। बताइए कितने पैसे देने हैं? टीटीई: टिकट बनेगा? रिपोर्टर: कितने पैसे देने हैं? टीटीई: 1000 रुपए दे दीजिए, दो सीट दे देंगे, आराम से सोते हुए जाना। रिपोर्टर: कुछ कम ले लीजिए, एक सीट दे देना…उसी पर बैठकर चले जाएंगे। टीटीई: सीटें तीन नहीं चार ले लो... रिपोर्टर: 1000 नहीं है, 800 ले लो। टीटीई: अपने साथी से 200 ले लो, इतने तो होंगे ही। रिपोर्टर: अच्छा 900 ले लो। टीटीई: जाओ…13-14 नंबर सीट पर बैठ जाओ। रिपोर्टर: आप अपना नाम और मोबाइल नंबर बता दीजिए

Dainik Bhaskar NEET रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:एग्जाम रिजल्ट की SIT से जांच कराने और परीक्षा रद्द कराने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में आज (13 जून) को NEET-UG 2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। ये याचिकाएं 4 जून को रिजल्ट आने के बाद दाखिल की गई थीं। इन याचिकाओं में मांग है कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच SIT-एक्सपर्ट कमेटी से कराई जाए। साथ ही 4 जून के रिजल्ट के बेस पर हो रही कॉउंसलिंग को रोका जाए। 5 मई को हुई NEET परीक्षा रद्द की जाए और एग्जाम दोबारा कराया जाए। NTA ने 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए हैं, जिस पर सवाल खड़े किए गए हैं। इससे पहले 11 जून को सुप्रीम कोर्ट ने स्‍टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य छात्रों की याचिका पर सुनवाई की थी। इसे रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को दायर किया गया था। कैंडिडेट्स ने ब‍िहार और राजस्‍थान के एग्‍जाम सेंटर्स पर गलत क्‍वेश्‍चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की थी और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की गई थी। हालांकि, SC ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और NTA को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 में पेपर लीक, ग्रेस मार्किंग सहित अन्य गड़बड़ियों पर सवाल उठाए थे। जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस ए. अमानुल्लाह की पीठ ने कहा था कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, हमें जवाब चाहिए। नोटिस में बेंच ने केंद्र और परीक्षा कराने वाली एजेंसी NTA से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। वहीं, एनटीए ने कहा है कि परीक्षा सही है। दिल्ली HC ने NTA को नोटिस जारी किया वहीं, 12 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने NEET UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स देने और कथित पेपर लीक की 4 नई याचिकाओं पर सुनवाई हुई। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने NTA को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 जुलाई रखी है। इसमें सुनवाई रोस्टर करेगी। दिल्ली HC में NEET एग्जाम देने वाले 4 कैंडिडेट्स आदर्श राज गुप्ता, केया आजाद, मोहम्मद फिरोज और अनवेद्य वी ने याचिका दायर की है। इसमें NTA पर आरोप लगाया है कि रिजल्‍ट में मनमाने तरीके से ग्रेस मार्क्‍स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें... सांसद का दावा- 720 में से 720 अंक पाने वाले सभी 67 छात्र फरीदाबाद क्षेत्र से मप्र से राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 720 में से 720 अंक पाने वाले सभी 67 छात्र फरीदाबाद क्षेत्र से

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत; राहुल बोले- वायनाड छोड़ूं या रायबरेली, धर्मसंकट; भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कुवैत के मंगाफ शहर की रही, जहां एक इमारत में आग लग जाने से 40 भारतीयों की मौत हो गई। एक खबर टी-20 वर्ल्ड कप की रही, भारत ने अमेरिका को हराकर टूर्नामेंट के सुपर-8 में जगह बना ली है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कुवैत की बिल्डिंग में आग: 49 की मौत, इनमें 40 भारतीय, PM मोदी ने मीटिंग बुलाई कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में आग लग गई। हादसे में 49 लोग मारे गए। इनमें 40 भारतीय मजदूर हैं। हादसे में 50 से ज्यादा भारतीय जख्मी भी हुए हैं। कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग में 195 से ज्यादा मजदूर रह रहे थे। गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ ने बताया कि इनमें से कई लोग अवैध रूप से रह रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दिल्ली में रिव्यू मीटिंग बुलाई। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, NSA अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने हादसे में घायल लोगों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है। विदेश राज्यमंत्री आज कुवैत जाएंगे: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आज कुवैत जाएंगे। यहां पर हालात का जायजा लेंगे। शवों जल्द से जल्द भारत भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच है। इनमें ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के लोग हैं। कुवैत की कुल आबादी में 21% (10 लाख) भारतीय हैं। कुवैत के कुल वर्क फोर्स में भारतीयों की हिस्सेदारी 30% यानी 9 लाख है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल बोले- वायनाड छोड़ूं या रायबरेली, धर्मसंकट है, मोदी की तरह भगवान से गाइडेंस नहीं मिला कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम और वायनाड में जनसभाएं की। उन्होंने मलप्पुरम में कहा, 'वायनाड सीट छोड़ूं या रायबरेली, यह मेरे लिए धर्मसंकट है। मोदी जी की तरह मुझे भगवान से गाइडेंस नहीं मिल रहा है। मैं साधारण मनुष्य हूं। मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरी भगवान है। जनता से बात करूंगा और फैसला लूंगा।' 18 जून तक एक सीट से इस्तीफा देना होगा: राहुल ने यूपी की रायबरेली सीट से 3.90 लाख और केरल की वायनाड सीट से 3.64 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। संविधान के अनुच्छेद 101(2) के मुताबिक, कोई जनप्रतिनिधि दो सीटों से चुना जाता

Dainik Bhaskar मणिपुर के जिरिबाम के सैकड़ों लोग राहत शिविरों में हैं:सोशल मीडिया पोस्ट से जिरिबाम में भड़की हिंसा; 3 दिन में 150 घर फूंके

मणिपुर के जिरिबाम जिले में 6 जून की शाम से भड़की हिंसा को सुरक्षाबलों ने नियंत्रित कर लिया है, लेकिन इलाके में दहशत कायम है। जिरिबाम में कई जगहों पर धारा 144 लगी है। CRPF की 3 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। सैकड़ों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। 3 दिन में कुकी और मैतेई लोगों के 150 घर फूंक दिए गए हैं। करीब 2000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। मणिपुर में पिछले साल 3 मई से जारी हिंसा के बाद भी जिरिबाम जिला पूरी तरह शांत था, लेकिन एक युवक का शव मिलने के बाद सोशल मीडिया पर इसे जातीय हिंसा करार दे दिया गया। कई सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव बढ़ गया और हिंसा शुरू हो गई। जिरिबाम जिला पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह से यहां टकराव शुरू हुआ। पुलिस अब सोशल मीडिया अपडेट पर भी सक्रिय रूप से नजर रख रही है। कुकी युवक और मैतेई बुजुर्ग का शव मिलने के बाद भड़की हिंसा 14 मई को 21 साल का कुकी युवक सौगौलेन सिंगसन उर्फ बोस्को जिरिबाम से लापता हो गया था। 3 दिन बाद इस युवक का शव जिरी नदी से बरामद हुआ। उसके बाद इलाके में तनाव फैलने लगा। कई समुदाय के लोगों को मिलाकर इलाके में शांति के लिए कमेटी बनाई गई। लेकिन 6 जून को जब जिरीबाम में 59 साल के एक मैतेई शख्स का शव बरामद हुआ तो जिले में हिंसा फैलनी शुरू हो गई। मैतेई संगठनों का कहना है कि सोइबाम सरतकुमार सिंह 6 जून को अपने खेत पर गए थे, जिसके बाद वह लापता हो गए और बाद में उनका शव भारी जख्मों के साथ मिला था। मैतेई लोगों का आरोप है कि इलाके में सक्रिय उग्रवादियों ने सरतकुमार की हत्या कर दी। इस घटना के बाद सबसे पहले उग्र प्रदर्शनकारियों ने जिरिबाम नगर पालिका में कुछ कुकी घरों में आग लगाई थी। UKLF के नेताओं के घर कंटीले तारों से घेरे गए कक्चिंग जिले के सुग्नू में यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के फाइनेंस सेक्रेटरी खोमांग हाओकिप के घर को कंटीले तारों से घेरा गया। इसके पहले यूनाइटेड ट्राइबल लिबरेशन आर्मी (यूटीएलए) के अध्यक्ष का घर भी कंटीले तारों से घेरकर सुरक्षित करने की जानकारी मिली है। जिरीबाम हिंसा के कारण असम के कछार जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। असम के लखीमपुर से विधायक कौशिक राय ने बताया कि जिरीबाम से भागकर आए करीब 1000 लोगों ने कछार जिले में शरण ली हुई है। यह संख्या बढ़ती जा र

Dainik Bhaskar पहली बार सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख दोनों एमपी से:रीवा के सैनिक स्कूल में 8 साल साथ पढ़े ले. जनरल द्विवेदी और एडमिरल त्रिपाठी

भारतीय सेना के नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे। वे मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं और मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे, जो एक महीने की सेवा विस्तार के बाद 30 जून को रिटायर होंगे। खास बात ये है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी एमपी के ही रहने वाले हैं। यह इतिहास में पहला मौका है जब दो सेनाओं के प्रमुखों का भार मध्यप्रदेश के बेटों के हाथ में है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी रीवा जिले के गढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम मुड़ला के मूल निवासी हैं। सेना प्रमुख के तौर पर उनके नाम की घोषण होते ही परिवार में खुशी छा गई। उनके बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी ने बताया कि पिता चाहते थे उनका एक बेटा सेना में जाए, इसलिए उनका एडमिशन सैनिक स्कूल रीवा में कराया था। यहीं उनकी दोस्ती हुई थी वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी से। दोनों सेना में भर्ती होने से पहले सैनिक स्कूल रीवा में साथ-साथ पढ़े हैं। वे वर्ष 1973 से 80 तक एकसाथ पढ़े। दोनों स्कूल के समय से दोस्त हैं। नौसेना प्रमुख सतना जिले के रामपुर बघेलान अंतर्गत मडुहर गांव के रहने वाले हैं। 50 पैसे की बात; पिता बोले- मेरा बेटा झूठ नहीं बोल सकता डॉ. पीसी द्विवेदी बताते हैं कि लगभग 50 साल पहले उपेंद्र एक दुकान में सामान लेने गए थे। जो पैसे उन्हें दुकानदार ने लौटाए वो उन्होंने पिताजी को दे दिए। इसमें 50 पैसे कम थे। जिस पर वे दुकानदार के पास इसका हिसाब लेने गए। दुकानदार ने झूठ को छिपाने का प्रयास किया। जिस पर पिता ने कहा था कि मेरा बेटा कभी झूठ नहीं बोल सकता। एक बार हेलिकॉप्टर क्रैश में बचे, आतंकी हमले काे भी नाकाम किया नए सेना प्रमुख द्विवेदी ऑपरेशनल कमांड को लीड कर चुके हैं। इस दौरान दो बार उनकी जान पर बन आई। पहली बार नार्थ ईस्ट में उग्रवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया था, जिसे द्विवेदी और उनकी टीम ने नाकाम कर दिया था, और कई उग्रवादी मारे गए और जख्मी हुए थे। यह घटना 2014 की बताई जाती है। एक ऐसे ही घटनाक्रम से उनका सामना जम्मू-कश्मीर में हुआ था। पुंछ राजौरी सेक्टर में भ्रमण के दौरान आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। यह घटना करीब दो साल पहले तब हुई, जब जनरल उपेंद्र द्विवेदी हेलीकॉप्टर से उतरकर कुछ दूर निकल चुके थे।

Dainik Bhaskar अरुणाचल में खांडू तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे:शाह-नड्डा शामिल होंगे; पेमा 2016 से लगातार मुख्यमंत्री हैं

पेमा खांडू गुरुवार 13 जून को लगातार तीसरी अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार 12 जून को ईटानगर में हुई बैठक में खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। मीटिंग में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खांडू अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ शपथ ले सकते हैं। खांडू बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल केटी परनायक से मिले थे। शपथ ग्रहण समारोह ईटानगर स्थित दोरजी खांडू कन्वेशन सेंटर में होगा। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। पेमा खांडू 2016 से अरुणाचल के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने नबाम तुकी के इस्तीफे के बाद पहली बार पदभार संभाला था। जब खांडू पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, तब वे कांग्रेस के साथ थे। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो गए। राज्य की 60 सीटों में से भाजपा को 46 सीटें मिली हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) की 5 सीटों पर जीत हुई है। इलेक्शन में पेमा खांडू निर्विरोध विधायक चुने गए। अरुणाचल प्रदेश: 2019 की तुलना में भाजपा को 5 सीटें ज्यादा मिलीं अरुणाचल में इस बार भाजपा को 60 में से 46 सीट पर जीत मिली। पार्टी ने पहले ही 10 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली थी। इसलिए चुनाव 50 सीटों पर ही हुए थे। राज्य में भाजपा का नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन है। NPP को 5 सीटें मिलीं। इस लिहाज से अरुणाचल में NDA के पास 51 सीटें हैं। अरुणाचल में भाजपा ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे थे। अरुणाचल प्रदेश में निर्विरोध जीते भाजपा के 10 विधायक अब पढ़िए पेमा खांडू के बारे में... 2014 चुनाव के बाद अरुणाचल में सियासी संकट आया 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने 42 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया था। भाजपा को 11, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को 5 और दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलीं। हालांकि, 2016 में अरुणाचल प्रदेश में लंबे समय के लिए सियासी संकट देखने को मिला। राज्य में एक साल के भीतर 4 बार मख्यमंत्री बदले गए। सबसे पहले दिसंबर 2015 में कांग्रेस के 42 में से 21 विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ बगावत की। इसके आधार पर राज्यपाल ने CM तुकी को बर्खास्त कर

Dainik Bhaskar 3 दिन में जम्मू-कश्मीर में चौथा आतंकी हमला:डोडा में दो घटनाओं में 6 जवान घायल; कठुआ में हवलदार शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले तीन दिनों (करीब 75 घंटे) में एक के बाद एक लगातार चार आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। तीनों घटनाओं में 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं। चारों आतंकी घटना के बारे में सिलसिलेवार पढ़ें... तारीख: 12 जून, रात 8:20 बजे स्थान: डोडा, जम्मू क्या हुआ: डोडा के गंडोह में कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का एक कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हो गए। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज डोडा में भर्ती कराया गया है। तारीख: 11 जून, रात 1-2 बजे स्थान: डोडा, जम्मू क्या हुआ: आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है। तारीख: 11 जून, देर शाम 8 बजे स्थान: कठुआ, जम्मू क्या हुआ: पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सोहल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग की। एक ग्रामीण घायल हुआ। DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान वह मारा गया। 12 जून को लगातार दूसरे दिन जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया। पुलिस ने आतंकी के पास से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन बरामद की है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि सुरक्षाबलों को एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। तारीख: 9 जून, शाम 6:15 बजे स्थान: रियासी, जम्मू क्या हुआ: मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया। 20 लाख रुपए का इनाम रखा। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सर्च ऑपरेशन जारी। आतंकी हमले की तस्वीरें... वैष्णो देवी रूट की सुरक्षा बढ़ाई गई, श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- हम प्रशासन और पीड़ित के लगातार संपर्क में उधमपुर से सांसद जि

Dainik Bhaskar कुवैत की इमारत में आग में झुलसे 42 भारतीय:विदेश राज्य मंत्री बोले- शवों की पहचान मुश्किल, इन्हें भारत लाने के लिए तैयार एयरफोर्स वन प्लेन

कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में आग लगने से 49 मजदूरों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में करीब 42 भारतीय हैं। अन्य मृतक पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाल के हैं। हादसे के बाद कुवैत गए भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धान सिंह ने बताया है कि इमारत में आग लगने की वजह से कुछ शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं, कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। कई शव बिल्डिंग की सीढ़ियों पर मिले। भारत का एयरफोर्स वन प्लेन शवों को वापस लाने के लिए तैयार खड़ा है। मंत्री ने कहा, "जैसे ही शवों की पहचान हो जाती है, उनके परिजनों को इसकी सूचना दी जाएगी। इसके बाद शव वापस भारत लाए जाएंगे।" कुवैत के समयानुसार ये हादसा बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। 6 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर के किचन में लगी आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए और धुएं में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना को देखते हुए बुधवार को PM मोदी ने दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग की। बैठक में घोषणा की गई कि मरने वाले भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। PM मोदी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं। अब 6 तस्वीरों में देखिए उस जगह को जहां आग लगी... मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के के विदेश मंत्री अली अल-याह्या से फोन पर बात की। कुवैत ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करके गुनहगारों को सजा दी जाएगी। जयशंकर ने मारे गए लोगों के शवों को जल्द जल्द भारत भेजने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि घायलों का इलाज कुवैत के 5 अस्पतालों- अदान, जाबेर, फरवानिया, मुबारक अल कबीर और जाहरा में चल रहा है। घायल भारतीयों की हालत अब पहले से बेहतर है। कुवैत में भारतीय दूतावास ने इस घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 भी जारी किया है। अरब टाइम्स के मुताबिक, मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच है। इनमें ज्यादातर केरल, तमिलनाडु और नॉर्थ इंडियन हैं। सभी NBTC कंपनी में काम करते थे। कुवैत की कुल आबादी में 21%(10 लाख) भारतीय हैं। कुवैत के कुल कामगारों में भारतीयों की हिस्सेदारी 30% यानी 9 लाख है। इमारत में 195 मजदूर रह रहे थे कुवैती मीडिया के मुताबिक, इस बिल्डिंग को