Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar त्रिपुरा में मां ने 9 वर्षीय बेटे की हत्या की:लाश के पास बैठी रही, पुलिस के सामने कबूला- वह बात नहीं मानता था

त्रिपुरा में एक महिला ने अपने 9 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि बेटा उसकी बात नहीं सुनता था, जिसकी वजह से उसे संभालना मुश्किल हो रहा था। घटना सोमवार 10 जून को अगरतला के जॉयनगर इलाके की है। महिला का नाम सुप्रभा बल है। जब पुलिस आई तो सुप्रभा बच्चे की बॉडी के पास ही बैठी थी। उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dainik Bhaskar PM की अपील- सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटाएं:लालू यादव ने कहा था- मोदी का परिवार नहीं, लोकसभा चुनाव में पार्टी ने कैंपेन चलाया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपने सोशल मीडिया बायो (X) से "मोदी का परिवार" हटाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को X पर पोस्ट में लिखा- मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे मोदी का परिवार अपने नाम के आगे से हटा लें। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था- पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई। उनके पास परिवार ही नहीं है। वो हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है। पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया। मोदी का पोस्ट : लालू यादव के परिवारवाद वाले बयान का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखना भी शुरू कर दिया था। भाजपा यहीं नहीं रुक रही है। 6 मार्च को भाजपा ने अपने कैंपेन 'मैं हूं मोदी का परिवार' के तहत X पर पोस्ट करते हुए लिखा- हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार… तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं, पीएम मोदी का परिवार। इससे पहले 4 मार्च को भाजपा ने लालू यादव के बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार और राजशाही मानसिकता के गर्त में डूबे लोग समझ लें कि देश का जन-जन मोदी का परिवार है। मोदी बोले- मैंने देश के लिए बचपन से घर छोड़ा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सोमवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के 'परिवार' वाले बयान का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था- 'इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है।' उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा। पीएम की स्पीच के कुछ देर बाद ही भाजपा नेताओं ने अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और किरेन रिजिजू जैसे बड़े नेताओं ने प्रोफाइल नेम चेंज कर दिया। भाजपा नेताओं का सोशल मीडिया कैंपेन, X प्रोफाइल पर नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा बीजेपी सांसद बोले- मोदी ने देश के ल

Dainik Bhaskar कन्नड़ स्टार पर लगा हत्या का आरोप:दर्शन थूगुदीपा और पत्नी की मैसूर के फार्महाउस से हुई गिरफ्तारी, सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ था विवाद

कन्नड़ के पॉपुलर एक्टर दर्शन थूगुदीपा और उनकी पत्नी को 11 जून को बैंग्लोर पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों की गिरफ्तारी फार्मेसी कंपनी में काम करने वाले एक शक की हत्या के मामले में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल, दर्शन थुगूदीपा और उनकी पत्नी के खिलाफ 9 जून को शिकायत दर्ज की गई थी। दोनों को बैंग्लोर ने मैसूर के फार्म हाउस से हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, बैंग्लोर के चितादुर्गा इलाके में रहने वाले रेणुकास्वामी नाम के शख्स की हत्या में एक्टर दर्शन का नाम सामने आया है। रेणुकास्वामी का शव रविवार को कामाक्षीपाल्या के पास एक नाले में बरामद हुआ था। शव मिलने की सूचना कुछ स्थानीय लोगों ने तब पुलिस को दी, जब कुछ कुत्ते नाली में पड़े शव को घसीट रहे थे। सोशल मीडिया पोस्ट पर हुआ था विवाद मृतक रेणुकास्वामी एक फार्मेसी कंपनी में काम करते थे। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एक्ट्रेस पवित्रा गौडा पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे। इससे दर्शन काफी नाराज हुए थे। पुलिस ने दर्शन के साथ-साथ एक्ट्रेस पवित्रा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। हाल ही में आई एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंग्लोर पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि दर्शन थूगुदीपा से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए एक शख्स ने दर्शन थूगुदीपा का नाम बताया था। वहीं दूसरी तरफ मृतक की मां ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिससे आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।

Dainik Bhaskar अब साल में 2 बार होंगे यूनिवर्सिटी में दाखिले:UGC ने मंजूरी दी; जुलाई के बाद जनवरी में भी ले सकेंगे एडमिशन

अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में साल में 2 बार एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने, यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है। UGC चेयरमैन जगदीश एम कुमार का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स के लिए मौके बढ़ेंगे और इंडियन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस ग्लोबल स्टैंडर्ड के बनेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में दो बार होगी UGC चीफ ने ये भी जानकारी दी कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में दो बार आयोजित की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को साल में दो बार रोजगार पाने का मौका मिलेगा। 2024-25 एकेडमिक सेशन से लागू होगा नियम साल में 2 बार यानी बाईएनुअल एडमिशन का प्रोसेस 2024-25 एकेडमिक सेशन से ही लागू होगा। पहली एडमिशन साइकिल जुलाई-अगस्त में जबकि दूसरी जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी। इस फैसले पर UGC चेयरमैन ने कहा, 'अगर इंडियन यूनिवर्सिटीज साल में दो बार एडमिशन देंगी, तो ये बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा, जो बोर्ड रिजल्ट में देरी या किसी अन्य कारणों से जुलाई-अगस्त सेशन में एडमिशन लेने से चूक जाते हैं।' अब साल बर्बाद होने का डर नहीं होगा UGC का कहना है कि दो बार एडमिशन की व्यवस्था होने से बोर्ड रिजल्ट में देरी, हेल्थ इश्यूज या निजी कारणों के चलते शुरुआती एडमिशन साइकिल से चूक गए स्टूडेंट्स को दोबारा एडमिशन का मौका मिलेगा। इस व्यवस्था के चलते स्टूडेंट्स मोटिवेटेड रहेंगे और उनके भीतर से साल बर्बाद होने का भय भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में उन्हें एक साल का इंताजार नहीं करना होगा। साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया को अपनाना अनिवार्य नहीं हालांकि साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया को अपनाना अनिवार्य नहीं है। इंस्टीट्यूशंस बाईएनुअल एडमिशन की प्रक्रिया को तभी शुरू कर सकते हैं, जब वे फैकल्टी मेंबर्स, एम्प्लॉई और स्टूडेंट्स को मैनेज करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव रूप से तैयार हों। जो हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस ये फैसला लेंगे उनके पास जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर होना अनिवार्य है। वे इस अवसर का लाभ उठाकर स्टूडेंट्स के दाखिले को बढ़ा सकते हैं और इस इनोवेटिव प्रोग्राम को शुरू कर सकते हैं।

Dainik Bhaskar मोदी कैबिनेट गठन के बाद राज्यों को मिला पैसा:UP को सबसे ज्यादा ₹25 हजार करोड़ टैक्स डिवोल्यूशन, बिहार के हिस्से आए ₹14 हजार करोड़

मोदी 3.0 सरकार के कैबिनेट के गठन के बाद विभागों का 10 जून की शाम बंटवारा हो गया। वित्त मंत्रालय एक बार फिर से निर्मला सीतारमण के हिस्से आया है। विभाग बंटवारे के तुरंत बाद ही वित्त मंत्री ने निर्णय लिया कि जून 2024 के टैक्स डिवोल्यूशन की नियमित रिलीज अमाउंट के अलावा एक अतिरिक्त किस्त जारी की जाएगी। जो कि 1 लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपए है। राज्यों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी की गई इस अमाउंट के साथ 10 जून 2024 तक कुल 2 लाख 79 हजार 500 करोड़ रुपए राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन किए गए हैं। नई किस्त में सबसे ज्यादा टैक्स डिवोल्यूशन पाने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश (₹25069 करोड़) पहले नंबर पर है। बिहार को (₹14056 करोड़) दूसरे नंबर पर और मध्य प्रदेश (₹10970 करोड़) तीसरे नंबर पर है। सबसे कम सिक्किम (₹542 करोड़) है। राज्यों की ग्रोथ में टैक्स डिवोल्यूशन किया जाता है खर्च देश के सभी राज्यों का विकास बराबरी से हो इसके लिए वित्त आयोग फंड बांटता है। इसके लिए एक फॉर्मूला अपनाता है। इसमें फिस्कल कैपिसिटी, फिस्कल डिसिप्लिन, राज्य की जनसंख्या, राज्य का क्षेत्रफल ध्यान में रखा जाता है। इसके कारण यूपी, एमपी, बिहार जैसे राज्यों को ज्यादा पैसा मिलता है। यह खबर भी पढ़ें... मई महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स 4% बढ़ी, ये 3.47 लाख यूनिट्स रही, टू-व्हीलर्स 10% बढ़कर 16.20 लाख से ज्यादा बिके मई महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4% बढ़कर 3,47,492 यूनिट्स हो गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। सियाम ने बताया कि मई में 55,763 थ्री-व्हीलर्स बिके, जबकि टू-व्हीलर्स की सेल्स 16,20,084 यूनिट्स रही। मई में थ्री-व्हीलर्स की सेल्स पिछले साल की समान अवधि के 48,610 यूनिट्स से 14.7% ज्यादा रही। पूरी खबर पढ़ें... इंडिगो के प्रोमोटर राहुल भाटिया ने 2% हिस्सेदारी बेची, शेयरों में 4% की गिरावट, एक साल में 81% से ज्यादा चढ़ा इंडिगो का स्टॉक इंडिगो एयरलाइन को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में आज यानी, 11 जून को 4% गिरावट आई है। 83.7 लाख शेयरों की ब्लॉक डील के बाद ये गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लॉक डील, 4,406 के ऐवरेज प्राइस पर 3,689 करोड़ रुपए की गई है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar संगीत सोम बोले- बालियान अहंकार से हारे:मेरे ऐसे संस्कार नहीं कि जयचंद बनूं; मंत्री को हरवा दूं, मैं इतना बड़ा नेता नहीं

मुजफ्फरनगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के जयचंद वाले बयान पर पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने पलटवार किया। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा- मुझे ऐसे संस्कार नहीं मिले कि मैं जयचंद बनूं। संजीव बालियान अपने अहंकार की वजह से हारे। उन्होंने 5 सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार किया। जनता उनसे परेशान थी। मुजफ्फरनगर में चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान ने सोमवार को मीडिया से बात की थी। इसमें उन्होंने संगीत सोम से जुड़े सवाल पर कहा था- शिखंडी ने छिपकर वार किया। जयचंदों का कुछ नहीं हो सकता। संगीत बोले- मैं इतना बड़ा नेता नहीं कि घर बैठकर किसी को हरवा दूं संगीत सोम ने कहा- भाजपा सरधना विधानसभा क्षेत्र से जीती है, लेकिन संजीव बालियान बुढ़ाना और चरथावल में हार गए। वो हमारे भाई हैं। आरोप लगाने से पहले डॉ. संजीव बालियान को अपनी हार की समीक्षा करनी चाहिए। मेरी जिम्मेदारी सरधना की थी। बुढ़ाना और चरथावल में बालियान क्यों हारे, वो तो उनके घर की सीटें हैं। मैं अकेला इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि घर बैठकर एक मंत्री को हरा दूं। उन्होंने कहा- उनके मन में कोई बात है तो उसे पार्टी फोरम में रखें न इस तरह मीडिया के सामने आएं। मुझे मीडिया के सामने इसलिए आना पड़ा, क्योंकि उन्होंने मेरा नाम लेकर बयान दिए। मैं बड़ा नेता नहीं, भाजपा का कार्यकर्ता हूं। मुझे सरधना की जिम्मेदारी मिली थी, उसे अच्छे से निभाया। मैं हाईकमान से यही कहना चाहूंगा कि पूरे मामले की जांच करवा लेनी चाहिए। वो कहते हैं, मैं विनाश की राजनीति करता हूं, ऐसा नहीं है संजीव बालियान ने कहा, संगीत सोम विनाश की राजनीति करते हैं। मैं बता दूं कि विनाश की राजनीति नहीं करता हूं। विकास की राजनीति करता हूं। उसी का नतीजा है, हारने के बाद भी 2012 में डेढ़ गुना वोट मिले। 2017 में जितने वोट मुझे मिले, 2022 में उससे 10 हजार वोट ज्यादा मिले। अगर मैं विनाश की राजनीति करता, तो मेरा वोट ग्राफ बढ़ता नहीं। संजीव बालियान को मेरी सलाह- घर की लड़ाई बाहर न ले जाएं मैं 2022 में चुनाव हारा था। कारण जो भी रहे। मैंने पार्टी को अपनी बात बताई। पार्टी ने कहा, जांच की होगी। मैंने कभी हार का जिक्र मीडिया के सामने नहीं किया। मैं संजीव बालियान को भी यही सलाह देना चाहता हूं, घर की लड़ाई को बाहर नहीं ले जाना चाहिए। मैंने इतनी मेहनत की, हमने हर गांव में चुनाव जीतने

Dainik Bhaskar चंद्रबाबू नायडू NDA विधायक दल के नेता चुने गए:आंध्र प्रदेश गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया; कल सुबह 11:27 बजे शपथ

आंध्र प्रदेश में नई सरकार बनाने के लिए मंगलवार (11 जून) को NDA की तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जनसेना और भाजपा विधायकों ने विजयवाड़ा में मीटिंग की। इसमें TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को NDA सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। एक्टर से नेता बने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को विधानसभा में फ्लोर लीडर चुना गया। इसके बाद नायडू और कल्याण राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल मंगलवार शाम तक नायडू को सरकार बनाने का निमंत्रण दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, नायडू 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सीएम के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। उनके साथ पवन कल्याण डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। वह अपनी पार्टी के लिए 4-5 कैबिनेट पद की भी मांग कर सकते हैं। आंध्र में NDA ने 175 में से 164 सीटें जीतीं आंध्र प्रदेश में 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए थे। विधानसभा में NDA ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से नायडू की TDP को 135, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं। जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को केवल 11 सीटों मिलीं। कांग्रेस राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इस बार जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मिला रेड्डी राज्य में कांग्रेस की अगुआई कर रही थीं। वे आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं। 2019 में जगन मोहन ने एकतरफा जीत दर्ज की थी YSRCP अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने 2019 विधानसभा चुनाव में राज्य की 175 में से 151 सीटें लाकर एकतरफा जीत दर्ज की थी। TDP सिर्फ 23 सीटें जीत पाई थी। जगन मोहन 2019 में पहली बार राज्य के CM बने थे। जगन मोहन के पिता दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी आंध्र में कांग्रेस के बड़े नेता थे। 2004 और 2009 में वे लगातार दो बार राज्य के CM रहे थे। जगन मोहन ने भी अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से ही शुरू किया था। वे 2009 में कांग्रेस से पहली बार सांसद चुने गए। हालांकि, 2009 में हेलिकॉप्टर हादसे में पिता की मौत के बाद जगन ने 2010 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 2011 में अपनी अलग पार्टी YSRCP बनाई। 2014 में उनकी पार्टी ने 67 सीटें जीतीं। 2019 में YSRCP ने बहुमत लाकर सबको चौंका दिया था।

Dainik Bhaskar सोनिया, राहुल-प्रियंका आज रायबरेली में आएंगी:कार्यकर्ताओं से मिलेंगे; बड़ी जीत के लिए जनता का करेंगे धन्यवाद

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सोनिया, बहन प्रियंका के साथ राहुल आज रायबरेली आएंगे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बड़ी जीत के लिए जनता का आभार जताएंगे। राहुल ने रायबरेली से करीब 4 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को हराया था। राहुल ने रायबरेली के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ा था। चर्चा है कि राहुल वायनाड सीट छोड़ेंगे। इसके पीछे की 2 वजह है। पहली- यूपी में कांग्रेस की अच्छी वापसी मानी जा रही है। कांग्रेस को UP में इस बार 9.4 फीसदी वोट मिले। यह कांग्रेस के लिए संजीवनी की तरह है। 2019 में 6.36% वोट शेयर और एक सीट ही मिली थी। 2022 UP विधानसभा चुनाव में 2.33% वोट और दो सीटें मिली थीं। दूसरी- राहुल ने 2019 में पहली बार अमेठी के साथ वायनाड से चुनाव लड़ा, लेकिन अमेठी हार गए। वायनाड से जीतकर संसद पहुंचे। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत भी कन्याकुमारी से की थी, इसके बाद कांग्रेस लगातार दक्षिण में मजबूत हुई। खासकर केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में। कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार भी बना ली। इस चुनाव में केरल में कांग्रेस को 20 में से 14 सीटें, तमिलनाडु में 9 और कर्नाटक में 9 सीटें मिलीं। अब राहुल गांधी नॉर्थ इंडिया खासकर हिंदी पट्‌टी को मजबूत करने पर फोकस करना चाहते हैं। य

Dainik Bhaskar बलौदाबाजार हिंसा.. उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर आए थे:ये इंटेलीजेंस फेलियर; भीम रेजिमेंट ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज चलवाए

सोमवार 10 जून को बलौदा बाजार कलेक्टर-एसपी के दफ्तर में आग लगा दी गई। इस घटना के दौरान 2 दमकल वाहन समेत कई कारें और बाइक जला दी गईं। प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और आगजनी को भीड़ का आक्रोश बताया जा रहा था, लेकिन फॉरेंसिंक टीम की जांच में घटनास्थल के आसपास पेट्रोल बम मिले हैं, जो ये बताते हैं कि प्लानिंग के तहत हिंसा की गई थी। आगजनी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फॉरेंसिक टीम को बोतलों में भरे पेट्रोल के अलावा कुछ लिक्विड भी मिले हैं। इन्हें जब्त कर सैंपल के लिए फॉरेंसिक टीम साथ ले गई है। घटना के पीछे प्रशासन का इंजेलीजेंस फेलियर भी है। भीम रेजिमेंट और कुछ अन्य संगठन के भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर चलते रहे, लेकिन इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट इससे बेखबर रहा। दैनिक भास्कर को इससे जुड़े अहम सबूत हाथ लगे हैं। सरकार की ओर से गृह मंत्री विजय शर्मा ने दावा किया है कि 6 जून को समाज के लोगों के साथ बैठक हो चुकी थी। उनकी मांग मान ली गई थी। समाज ने कह दिया था हम कोई आंदोलन नहीं करेंगे। भीम रेजिमेंट नाम का संगठन बलौदा बाजार में 10 जून को भीड़ जुटाने के लिए युवाओं को उकसा रहा था। आंदोलन में कांग्रेस के कुछ नेता भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर लोगों को बुलाया गया खुद को भीम रेजिमेंट का प्रमुख बताने वाले दिनेश चतुर्वेदी नाम के युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं। इनमें वह 10 जून को लोगों से बलौदा बाजार पहुंचने की अपील कर रहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में चतुर्वेदी ने यह कहा है कि गृह मंत्री विजय शर्मा आंदोलन को दबाने की चाल चल रहे हैं। वह लोगों से अपील करता दिख रहा है कि इस चाल के चक्कर में ना आए और 10 जून को बलौदा बाजार पहुंचे l भाजपा सरकार के खिलाफ कुछ विवादित टिप्पणियों के साथ भी चतुर्वेदी ने वीडियो पोस्ट किए हैं। आगजनी की घटना सरकार का फेलियर- एडवोकेट प्रियंका शुक्ला AAP की प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने घटना को सरकार का फेलियर बताया और CBI जांच की मांग की है। उनके मुताबिक अगर 40, 50 लोग भी इकट्ठा हो जाए, तो IB के कॉल, थाने से कॉल पर पुलिस एक्टिव हो जाती है। इसके बाद भी बड़ी कलेक्टर कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, आगजनी तक मामला पहुंच गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस तरह बिगड़े हालात बलौ

Dainik Bhaskar रियासी हमले का चश्मदीद बोला-खाई में गिरे इसलिए जिंदा हैं:बस रोड पर होती तो आतंकी सब को मार देते, चीखना बंद किया तब फायरिंग रुकी

जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले में घायल हुए मेरठ के प्रदीप कुमार ने घटना को लेकर नए खुलासे किए हैं। उन्होंने मंगलवार (11 जून) को कहा- भगवान का शुक्र है कि हमले के बाद हमारी बस खाई में गिर गई। अगर बस खाई में नहीं गिरती तो आतंकी हम सभी को मार डालते। खाई में गिरने से हम जिंदा बच गए। हालांकि, खाई में गिरने के बाद भी आतंकी गोली चला रहे थे। जब तक सभी यात्रियों की चीख बंद नहीं हुई तब तक गोलीबारी जारी रही। दरअसल, 9 जून को शाम करीब 6 बजे जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर 2-3 आंतकियों ने गोलीबारी की। ड्राइवर को गोली लगने पर उसका बस से कंट्रोल चले गया और 53 सीटर बस खाई में गिर गई। इसमें 9 लोगों की मौत और 41 लोग घायल हुए। प्रदीप इसी बस में सवार थे। उन्होंने कहा कि आतंकी सेना जैसी वर्दी पहनकर आए थे। चश्मदीद बोला- नींद खुली तब बस खाई में गिर रही थी घायल प्रदीप ने कहा कि बस शिव खोड़ी मंदिर से निकली ही थी। लोग वैष्णो देवी की ट्रैकिंग के बाद थक गए थे। कई यात्रियों को नींद लग गई थी। मैं भी सो गया था। बस घाटी पर चढ़ाई कर रही थी। इसलिए स्पीड धीरे थी। शाम करीब 6 बजे अचानक गोलियों की आवाज आई। सामने बैठे लोग चिल्लाने लगे। मेरी नींद खुली तब बस खाई से नीचे जा रही थी। मुझे लगातार गोलियों की आवाज आ रही थी। बस एक पेड़ और छोटे पहाड़ के बीच में फंस गई। इसके बाद रोड से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अगर हम मरने की एक्टिंग नहीं करते तो शायद आज जिंदा नहीं होते। 5 टीमें सर्च ऑपरेशन में लगीं, NIA भी जांच में जुटी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को जम्मू-कश्मीर के LG ने 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि भी दी जाएगी। घायलों की मदद के लिए घटनास्थल के पास ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया । मौके पर पुलिस, आर्मी और CRPF की एक संयुक्त अस्थाई सुरक्षाबल टीम तैयार कर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सर्च ऑपरेशन के लिए अलग से 5 टीमें भी बनाई गई हैं। NIA की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर के LG बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे निर्देश दिया है कि हालात पर नजर र

Dainik Bhaskar आरएसएस सदस्य ने बीजेपी IT सेल हेड से माफी मांगी:कहा- पोस्ट में अमित मालवीय को हनीट्रेप में नहीं फंसने की चेतावनी, कांग्रेस के आरोप गलत

बीजेपी-IT सेल हेड अमित मालवीय पर कांग्रेस ने महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगाए थे। कांग्रेस ने RSS सदस्य सांतनु सिन्हा की फेसबुक पोस्ट को आधार बनाया था। इस पर अमित मालवीय ने सांतनु को 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा था और पोस्ट डिलीट करने के साथ बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। आज मंगलवार (11 जून) को सांतनु ने अमित मालवीय से जुड़ी पोस्ट के लिए बिना किसी शर्त माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- मुझे इस बात से बहुत दुख है कि देश की सबसे घटिया और भ्रष्ट राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अमित मालवीय और भाजपा के खिलाफ नफरत का अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि इस पोस्ट का उद्देश्य मालवीय को बदनाम करना नहीं था, बल्कि यह एक चेतावनी थी कि वे हनी ट्रैप में न फंसें, जिसे सबसे पहले बीजेपी के पूर्व स्टेट प्रेसिडेंट तथागत रॉय ने उजागर किया था। मालवीय ने कहा कि अगर मेरी पोस्ट से मालवीय को ठेस पहुंची है और मेरी पार्टी की छवि खराब हुई है तो मैं इसके लिए दिल से दुख व्यक्त करता हूं। हालांकि, सिन्हा ने विवादित पोस्ट को हटाने से इनकार किया है। कांग्रेस ने अमित पर लगाए थे महिलाओं से यौन शोषण के आरोप दरअसल, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने 10 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि RSS सदस्य सांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सांतनु के मुताबिक, अमित महिलाओं को 5 स्टार होटल ले जाते हैं और उनका शोषण करते हैं। यही नहीं, अमित ने बंगाल में बीजेपी ऑफिस में भी महिलाओं का यौन शोषण किया। सांतनु बंगाल में भाजपा के पदाधिकारी राहुल सिन्हा के रिश्तेदार हैं। हम भाजपा से बंगाल में महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हैं; चाहे वह हाथरस हो, लखीमपुर हो, हमारे सबसे सम्मानित एथलीट हों या बिलकिस बानो हों, प्रधानमंत्री ने लगातार अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया है। अब समय आ गया है कि आप महिलाओं के साथ खड़े हों। आप भारत की बेटी के साथ खड़े हों और जब तक आप उनकी दुर्दशा का जवाब नहीं देते, तब तक आपको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण सुप्रिया ने आगे कहा था कि अगर आपको आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप याद हो और इसमें शामिल तीन लोग - सक्षम पटेल, कुणाल पांडेर और आनंद चौहान, सभी पीएम मोदी सहित भाजपा के बड़े नेत

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार:लेकिन कहा- गड़बड़ियों से परीक्षा की विश्वसनीयता को चोट पहुंची, हमें जवाब चाहिए; NTA को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है। ये याचिका स्‍टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 स्टूडेंट्स ने रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को दायर की थी। इसमें ब‍िहार और राजस्‍थान के एग्‍जाम सेंटर्स पर गलत क्‍वेश्‍चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और परीक्षा रद्द कर एसआईटी जांच की मांग की गई थी। इस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि, परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA से कहा- NEET UG की पवित्रता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए। 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की वेकेशन बेंच ने मामले की सुनवाई की। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। 10 जून को भी दायर की गई थी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में 10 जून को भी NEET रिजल्‍ट पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई हैं। याचिकाकर्ताओं ने NEET UG एग्जाम 2024 में ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया है। एक एग्जाम सेंटर के 67 कैंडिडेट्स को पूरे 720 मिले हैं, इस पर भी याचिकाकर्ताओं ने संदेह जताया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर नई याचिका में 5 मई को आयोजित NEET UG एग्जाम का पेपर लीक होने की व्यापक शिकायतों का भी हवाला दिया गया है। तेलंगाना और आंध प्रदेश से दायर हुई याचिका याचिका में कहा गया था कि रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स देना NTA का मनमाना फैसला है। स्‍टूडेंट्स को 718 या 719 मार्क्स देने का कोई मैथमेटिकल आधार नहीं है। ये याचिका स्टूडेंट वेलफेयर के लिए काम करने वाले अब्दुल्लाह मोहम्मद फैज और डॉक्टर शेख रोशन ने दायर की थी। ये दोनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्टूडेंट्स वेलफेयर के लिए काम करते हैं। 20 हजार स्‍टूडेंट्स ने की है शिकायत देश भर में NEET-UG 2024 को लेकर अलग-अलग राज्यों में लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स ने याचिका दायर की थीं, जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिकायाचिका में कहा गया है कि NTA ने अब तक ये नहीं बताया कि उन्होंने स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देने के लिए क्या तरीका अपनाया है। वहीं, एग्जाम के पहले NTA की तरफ से जारी की गई इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में भी ग्रेस मार्क्स देने के प्रावधान का जिक्र नहीं किया गया था

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:MP-राजस्थान में प्री-मानसून बारिश शुरू; यूपी के 45 जिलों में लू का अलर्ट; आज तय होगा ओडिशा CM का नाम

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. एमपी-राजस्थान में प्री-मानसून बारिश शुरू, यूपी के 45 जिलों में लू का अलर्ट मध्य प्रदेश और राजस्थान में प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार (11 जून) को एमपी के 27 और राजस्थान के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर और पूर्वी भारत हीटवेव की चपेट में है। बिहार में आज एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में भी हीटवेव का अलर्ट जारी है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें... 2. ओडिशा में विधायक दल की बैठक आज, राजनाथ सिंह-भूपेंद्र यादव नए CM का ऐलान कर सकते हैं ओडिशा में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को ओडिशा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आज ओडिशा के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। चर्चा में तीन नाम सुरेश पुजारी, मनमोहन सामल और गिरीश मुर्मू हैं। ओडिशा में नई सरकार का शपथ ग्रहण 12 जून को होना है। पूरी खबर पढ़ें... 3. मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा विमान लापता, राष्ट्रपति ने अमेरिका-ब्रिटेन से मदद मांगी अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहा एक मिलिट्री विमान 18 घंटों से लापता है। विमान में कुल 9 लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.47 बजे मलावी की राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ था और इसे 45 मिनट बाद मजुजू एयरपोर्ट पर उतरना था। सर्च ऑपरेशन के लिए मलावी ने अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे और इजराइल से भी मदद मांगी है। पूरी खबर पढ़ें... 4. UNSC में पास हुआ गाजा सीजफायर का प्रस्ताव, हमास ने इजराइली बंधकों की हत्या का आदेश दिया UNSC में अमेरिका का पेश किया गाजा सीजफायर प्रस्ताव पास हो गया। प्रस्ताव के पक्ष में 15 में से 14 देशों ने वोट किया, जबकि वीटो पावर रखने वाले रूस ने प्रस्ताव से दूरी बनाई। वहीं, हमास ने अपने लड़ाकों को आदेश दिया है कि अगर इजराइली सैनिक आगे बढ़ने की कोशिश करें तो वे बंधकों को तुरंत गोली मार दें। पूरी खबर पढ़ें.. 5. महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित ने चाचा शरद पवार का 24 साल पार्टी चलाने के लिए धन्यवाद किया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 25 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुंबई में पार्टी अध्यक्ष और महारा

Dainik Bhaskar मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने कार्यभार संभाला:एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय में पहली फाइल पर साइन किए; शाह पुलिस मेमोरियल पहुंचे

मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारा के बाद मंगलवार (11 जून) को कई मंत्रियों ने पदभार संभाला। एस जयशंकर ने विदेश मंत्री के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया। उन्होंने साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय में पहली फाइल पर साइन किए। अश्विनी वैष्णव ने रेल और सूचना-प्रसारण मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल मिनिस्टर का पदभार संभाला। इस दौरान टेक्सटाइल मिनिस्टर पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। मनोहर लाल खट्टर ने ऊर्जा मंत्री का पदभार संभाला। अमित शाह पदभार संभालने से पहले नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे। यहां शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद वे पदभार संभालेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नोएडा सुबह 10:30 बजे पार्टी ऑफिस पहुंचेंगे। वहां से स्वास्थ्य मंत्रालय जाएंगे और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। मोदी कैबिनेट में शाह-राजनाथ समेत 7 के मंत्रालय रिपीट मोदी सरकार के विभागों का बंटवारा सोमवार शाम 6:30 बजे किया गया था। अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 7 भाजपा नेताओं के मंत्रालय रिपीट किए गए हैं। अमित शाह को फिर से गृह मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री बनाया गया है। एस जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय ही रहेगा। निर्मला सीतारमण को फिर से वित्त मंत्री, अश्विनी वैष्णव को फिर से रेल मंत्री बनाया गया है। वहीं, पीयूष गोयल भी वाणिज्य व उद्योग मंत्री बने रहेंगे। शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग दिया गया है। नितिन गडकरी के साथ दो राज्य मंत्री रहेंगे। अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रसायन व उर्वरक मंत्रालय दिया गया है।

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ में मोबाइल टावर पर चढ़ा हरियाणा का युवक:बोला- 12 बजे तक टाइम है, वर्ना नीचे कूद जाऊंगा; पंजाब CM से मिलने की जिद पर अड़ा

चंडीगढ़ में एक युवक सेक्टर 17 बस स्टैंड के पीछे लगे एक निजी कंपनी के टावर पर चढ़ गया है। करीब 50 फुट ऊंचे टावर पर युवक के चढ़ने का पता चलते ही पुलिस पहुंच गई है। पुलिस को देख युवक ने धमकी दी कि अगर उसे नीचे उतारने की कोशिश की तो वह कूद जाएगा। जिसके बाद पुलिस ड्रोन के जरिए युवक की निगरानी कर रही है। पुलिस के मुताबिक विक्रम ढिल्लो नाम का यह युवक हरियाणा के जींद का रहने वाला है। शुरूआती जांच में पता चला कि उसका पंजाब के मानसा में जमीन से जुड़ा कोई विवाद है, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस भी स्पीकर के जरिए इससे अपनी शिकायत पूछने की कोशिश कर रही है। युवक का कहना है कि वह पंजाब के CM भगवंत मान से मिलना चाहता है। फिलहाल पुलिस ने एरिया सील कर एंबुलेंस मंगवा ली है। युवक से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है।