Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar दिल्ली में जदयू कार्यकारिणी की बैठक:सीएम नीतीश कंस्टीट्यूशनल क्लब पहुंचे, संजय झा और मनीष वर्मा को संगठन में मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थोड़ी देर में दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में शुरू होने वाली है। नीतीश कुमार बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। संजय झा और मनीष वर्मा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 6 महीने में दूसरी बार पार्टी की तरफ से ये बैठक बुलाई गई है। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद हो रही इस मीटिंग को कई लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार एक बार फिर से दिल्ली से बिहार के लोगों को चौंका सकते हैं। नीतीश कुमार पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो जदयू में कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, पार्टी के नेता फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन, दबी ज़ुबान में सभी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में फेरबदल किया जा सकता है। पार्टी नेता संजय झा को जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मैंने भी इसके बारे में सुना है लेकिन हमें अंतिम फैसले का इंतजार करना चाहिए।

Dainik Bhaskar जहां 65 मौतें, वहां चाय की तरह पीते हैं शराब:थाना-कोर्ट से 200 मीटर दूर अवैध शराब की दुकान, स्टालिन सरकार बेखबर

‘उस दिन पापा खाना खाने बैठे थे। पता नहीं क्या सूझा कि खाना छोड़कर उठे और बाहर चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो शराब पी रखी थी। फिर खाना खाकर सो गए। सुबह उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। खून की उल्टी भी हुई। हम उन्हें हॉस्पिटल लेकर भागे। 19 जून को उनकी डेथ हो गई। मां पहले ही नहीं थी, अब पापा भी नहीं रहे। सिर्फ भाई बचा है। हम तो अनाथ हो गए।’ श्रीधरण इससे आगे नहीं बोल पाते। वे तमिलनाडु के करुणापुरम गांव में रहते हैं। करीब दो हजार आबादी वाले इस गांव में 18 जून को शराब पीकर लोग बीमार पड़ने लगे। 225 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिर मौतों का सिलसिला शुरू हुआ। अब तक 65 मौतें हो चुकी हैं। मरने वालों में 6 महिलाएं भी हैं। मरने वालों में श्रीधरण के 55 साल के पिता शशिकांत भी थे। 84 लोग अब भी हॉस्पिटल में हैं। 74 लोगों को छुट्टी मिल गई है। हैरानी की बात ये है कि गांव में इतनी मौतों के बाद भी शराब मिल रही है। नशे में धुत लोग सड़कों पर पड़े हैं। अफसर खुद मानते हैं कि यहां लोग चाय की तरह सुबह से शराब पीने लगते हैं। करुणापुरम गांव में जहरीली शराब से मौतों के बाद दैनिक भास्कर ग्राउंड पर पहुंचा। हम उन परिवारों से मिले, जिनके घर में मौत हुई है। गांववालों से बात करके जाना कि 18 जून को क्या हुआ था। यहीं पता चला कि गोविंदराज नाम का शख्स गांव में शराब बेचता था। उसका परिवार दो पीढ़ी से इसी धंधे में है। पढ़िए गांव में अब क्या माहौल है। तारीख: 26 जून, 2024 वक्त: दोपहर करीब 2 बजे हम करुणापुरम गांव में घुसे ही थे कि चाय की दुकान के सामने एक शख्स जमीन पर पड़ा मिला। नशे में इतना धुत कि सहारा देने पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था। आसपास मौजूद लोग अपने-अपने काम में लगे थे। उन्हें देखकर लगा कि ये सब उनके लिए रोजमर्रा की बात है। थोड़ा आगे बढ़े तो गांव के बस स्टैंड पर मंदिर के बगल में नशे में धुत एक और शख्स मिला। वहीं बस का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोग, महिलाएं और बच्चे भी थे। हमने शख्स से उसका नाम-पता पूछा, लेकिन नशे की वजह से वो कुछ बता नहीं पाया। इससे साफ हो गया कि करुणापुरम गांव में अब भी शराब मिल रही है और लोग पी रहे हैं। गांव की गलियों में सन्नाटा, घरों पर श्रद्धांजलि वाले पोस्टर गांव के कई घरों के बाहर अलग-अलग फोटो के साथ श्रद्धांजलि वाले पोस्टर लगे हैं। सभी में एक बात कॉमन है, मौत की तारीख। जहरीली शराब पीकर म

Dainik Bhaskar IMD बोला- हमारा वेदर फोरकास्ट मॉडल फेल हुआ:दिल्ली की बारिश का अनुमान नहीं लगा सका; देशभर के एयरपोर्ट्स के स्ट्रक्चर की जांच का आदेश

30 मई को केरल में एंट्री करने के बाद 28 जून तक मानसून देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है। दिल्ली में गुरुवार-शुक्रवार को बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह भी यहां बारिश होती रही, जिसके चलते सड़कों पर 4-5 फीट तक पानी भर गया। इस रिकॉर्ड-तोड़ बारिश को लेकर IMD ने कहा है कि वेदर मॉडल दिल्ली की बारिश के बारे में पूर्वानुमान लगाने में विफल रहा है। 26 जून को IMD ने 29 और 30 जून को दिल्ली में बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह की मूसलाधार बारिश की किसी को उम्मीद नहीं थी। 28 जून के लिए सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान के साथ तेज हवाओं की भविष्यवाणी की थी। वहीं सरकार ने देशभर के सभी एयरपोर्ट्स के स्ट्रक्चर की जांच करने के आदेश दिए हैं। दरअसल बारिश की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पिकअप-ड्रॉप एरिया की छत और सपोर्टिंग पिलर गिर गया था। इसमें कई कारें दब गईं। कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने देश के सभी छोटे-बड़े एयरपोर्ट्स की स्ट्रक्चरल मजबूती की जांच करने का सर्कुलर जारी किया है। इस जांच को अगले 2-5 दिन में पूरा करने और मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। उधर, मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत 27 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय कर्नाटक शामिल हैं। दिल्ली-NCR में शुक्रवार को हुए जलभराव की तस्वीरें... मानसून कहां-कहां पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून निकोबार में 19 मई को पहुंच गया था। केरल में इस बार दो दिन पहले, यानी 30 मई को ही मानसून पहुंच गया था और कई राज्यों को कवर भी कर गया। फिर 12 से 18 जून तक (6 दिन) मानसून रुका रहा। 6 जून को मानसून ने महाराष्ट्र में एंट्री ली और 11 जून को गुजरात में दाखिल हुआ। मानसून 12 जून तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को पूरी तरह कवर कर चुका थ

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; VI-एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे; UGC-NET समेत 3 एग्जाम की नई डेट आई

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली से रही, यहां बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। एक खबर देश की टेलिकॉम कंपनियों से जुड़ी रही, जियो के बाद अब एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौत दिल्ली-NCR में 88 साल बाद जून के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई। इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए, सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी भरने से कारें डूब गईं। IMD के मुताबिक, राजधानी में गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 228 मिमी बारिश हुई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पिकअप-ड्रॉप एरिया की छत और सपोर्टिंग पिलर गिर गया। इसमें कई कारें दब गईं। एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, 8 लोग घायल हैं। कांग्रेस-भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च 2024 को टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था। सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने कहा कि टर्मिनल-1 का जो हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण और उद्घाटन 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में हुआ था। इससे पहले 27 जून को जबलपुर एयरपोर्ट का शेड एक अफसर की कार पर गिर गया था। PM मोदी ने 3 महीने पहले एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण किया था। देश भर के एयरपोर्ट के स्ट्रक्चर की जांच होगी: केंद्र सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट्स के स्ट्रक्चर की जांच करने के आदेश दिए हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने देश के सभी छोटे-बड़े एयरपोर्ट्स की स्ट्रक्चरल मजबूती की जांच करने का सर्कुलर जारी किया है। इस जांच को अगले 2-5 दिन में पूरा करने और मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. NTA में सुधार के लिए बनी कमेटी ने सुझाव मांगे, 7 जुलाई तक सुझाव दे सकते हैं NTA में सुधार के लिए बनी हाई लेवल कमेटी ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से सुझाव मांगे हैं। सुझाव देने की अंतिम तारीख 7 जुलाई है। टीचर्स और इंस्टीट्यूट्स भी अपने सुझाव दे सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून को यह कमेटी बनाई थी। ISRO के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन इसके अध्यक्ष हैं। सुझाव देने क

Dainik Bhaskar ओवैसी के घर पर स्याही फेंकने वालों के खिलाफ केस:पुलिस जांच में जुटी; ओम बिरला ने कहा था- आरोपियों पर कार्रवाई होगी

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर काली स्याही फेंकने वालों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पार्लियामेंट स्ट्रीट स्टेशन में IPC की धारा 143, 506, 153ए और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ने ओवैसी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। दरअसल, गुरुवार को ओवैसी ने X पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि उनके घर पर काली स्याही फेंकी गई है। उनका कहना था कि सांसद का बंगला भी सुरक्षित नहीं है। ओवैसी ने कहा था कि मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से मैं नहीं डरता। अगर हिम्मत है तो मेरा सामना करें। स्याही फेंकने या पत्थरबाजी के बाद भागे नहीं। सावरकर जैसी कायरता करना बंद करें। उन्होंने कहा था कि अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया है। जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की। ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पूछा था कि यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं। ओवैसी के घर पर फरवरी 2023 में भी पथराव हुआ था फरवरी 2023 में ओवैसी के घर पर पथराव हुआ था, तब वे जयपुर में थे। 36 अशोका रोड पर बने इस घर में काम करने वाले लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उपद्रवियों ने उनके घर पर पत्थर फेंके और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। UP में ओवैसी पर फायरिंग हुई थी UP विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 3 फरवरी को हापुड़ में टोल प्लाजा के पास ओवैसी पर गोलियां चली थीं। ओवैसी मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करने के बाद दिल्ली के लिए लौट रहे थे। हमलावर सचिन शर्मा और शुभम गुर्जर ने चार राउंड फायरिंग की थी। दो बुलेट लगने से ओवैसी की कार के निचले हिस्से में छेद हो गया था। ओवैसी बाल-बाल बच गए थे। संसद में शपथ के दौरान ओवैसी ने जय फिलिस्तीन के नारे लगाए थे संसद में 25 जून को शपथ के दौरान ओवैसी ने जय फिलिस

Dainik Bhaskar बंगाल गवर्नर ने ममता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया:कहा- उन्होंने गलत टिप्पणी की; CM ने कहा था- महिलाएं राजभवन जाने से डरती हैं

देश में पहली बार राज्यपाल ने सीएम पर मानहानि का केस किया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के कुछ नेताओं के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में यह केस किया। एक दिन पहले ममता ने कहा था कि महिलाओं ने उनसे शिकायत की है कि वे राजभवन की गतिविधियों की वजह से वहां जाने से डरती हैं। राज्यपाल-सीएम में लंबे समय से खींचतान चल रही है। लोकसभा चुनाव के बीच 2 मई को राजभवन की अस्थायी महिलाकर्मी ने राज्यपाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। ममता सरकार ने जांच पुलिस को सौंपी थी। वहीं, राज्यपाल ने राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर रोक लगा दी। राज्यपाल ने याचिका में कहा है कि घटना राजनीति से प्रेरित थी। पुलिस ने महिला को भड़काया और वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया। गवर्नर बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो केस पहला केस: राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की महिला कर्मी ने 2 मई को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसने मामले को लेकर हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी। तब राज्यपाल ने बदसलूकी की। गुरुवार को फिर यही हुआ तो वह राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी के पास शिकायत लेकर गई। दूसरा केस: राज्यपाल बोस के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का एक और केस सामने आया है। उन पर एक ओडिसी क्लासिकल डांसर ने दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिकायत अक्टूबर 2023 में दर्ज कराई गई थी।न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बंगाल पुलिस ने पिछले हफ्ते राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी है। 14 मई को मामला सामने आया है। ओडिसी डांसर ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह विदेश यात्रा से जुड़ी दिक्कतों को लेकर राज्यपाल से मदद मांगने गई थी। जांच रिपोर्ट में क्या जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि CCTV फुटेज में राज्यपाल के होटल में एंट्री और एग्जिट का समय और महिला ने अपनी शिकायत में जो समय बताया है, वह एक है। हालांकि ओडिसी डांसर ने यह नहीं बताया कि उसने 10 महीने बीतने के बाद अक्टूबर में शिकायत क्यों दर्ज कराई। पूरे मामले पर सीवी बोस या राजभवन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। राज्यपाल बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश राज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला के आरोपों

Dainik Bhaskar UGC-NET और CSIR-NCET परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा:21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगा पेपर; सभी एग्जाम ऑनलाइन होंगे

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने UGC-NET और CSIR-NCET परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है। इनका एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगा। ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इससे पहले UGC-NET का टेस्ट पेन और पेपर में हुआ था। UGC NET की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच में होने वाली है। इसके साथ-साथ ज्वाइंट CSIR-UGC NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच में होगी। वहीं, NCET का एग्जाम 10 जुलाई को होगा। NTA ने 21 जून को CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह एग्जाम 25-27 जून के बीच होना था। परीक्षा स्थगित करने की वजह रिसोर्सेस की कमी बताई गई थी। वहीं, 19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा रद्द की थी, जबकि पेपर एक दिन पहले 18 जून को हुआ था। इससे पहले 12 जून को नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) कराई गई थी, जो शाम को ही रद्द कर दी गई थी। पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते UGC-NET एग्जाम रद्द हुआ था 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि प्रथमदृष्टया यह संकेत मिला कि परीक्षा कराने में ईमानदारी नहीं बरती गई। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे रद्द करने का आदेश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दिया था। केंद्र ने जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंप दिया है। UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है। पेन-पेपर मोड में हुआ था एग्जाम NEET एग्जाम में कंट्रोवर्सी की वजह से घिरा है NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA पहले से ही NEET UG 2024 विवाद को लेकर आरोपों से घिरी है। 11 जून को सुप्रीम कोर्ट ने स्‍टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य छात्रों की याचिका पर सुनवाई की थी। इसे रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को दायर किया गया था। कैंडिडेट्स ने ब‍िहार और राजस्‍थान के एग्‍जाम सेंटर्स पर गलत क्‍वेश्‍चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की थी और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की गई थी। हालांकि, SC ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और NTA को नोटिस जारी क

Dainik Bhaskar अमरनाथ के लिए 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना:CRPF की थ्री लेयर सिक्योरिटी में बालटाल-अनंतनाग बेस कैंप पहुंचेंगी 231 गाड़ियां

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले 4603 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को शुक्रवार (28 जून) सुबह हरी झंडी दिखाई। जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास बेस कैंप से तीर्थयात्रियों को 231 वाहनों में CRPF की थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच रवाना किया। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरु हो रही है जो 19 अगस्त (52 दिनों) तक चलेगी। सिन्हा ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के लिए कामना भी की। उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ जी का आशीर्वाद सभी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए। तीर्थयात्रियों का यह पहला जत्था जम्मू से कश्मीर के दो बेस कैंप उत्तरी कश्मीर के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के लिए रवाना हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि आज से 19 अगस्त तक अलग-अलग रास्तों पर ट्रैफिक पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए हर रोज एडवाइजरी जारी की जाएगी। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की 26 जून से शुरुआत हो चुकी है। जम्मू के SDM ने बताया कि सरस्वती धाम सेंटर से ऑफलाइन टोकन दिया जा रहा है। यात्रा की शुरुआत से पहले ही साधु-संत जम्मू पहुंचने लगे हैं। अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे की 8 तस्वीरें.... इन जगहों पर लगे 10 हाई एंड CCTV कैमरे एसएसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे रोहित बसकोत्रा ​​के मुताबिक ट्रैफिक पर निगरानी के लिए उधमपुर से बनिहाल तक 10 हाई-एंड कैमरे लगाए हैं। इनमें उधमपुर के जाखनी क्षेत्र, दलवास, खोनी नाला, मेहर, बैटरी चश्मा, नचलाना, बनिहाल चौक, सुरंग-5, शालीगढ़ी और कटपॉइंट जैसे स्पॉट शामिल हैं। यातायात पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के दौरान नेशनल हाईवे पर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए एक सलाह भी जारी की है, जिसमें लेन ड्राइविंग पर जोर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। 38 स्पेशली ट्रेंड रेस्क्यू टीमों की तैनाती, मेडिकल सर्विस में बढ़ोतरी जम्मू में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुईं मुठभेड़ के चलते यात्रा रूट्स पर सुरक्षा कड़ी सुरक्षा की गई है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों रूट के हाई सिक्योरिटी पॉइंट्स पर पुलिस की 13, SDRF की 11, NDRF की आठ, BSF की चार और CRPF की दो टीमों की तैनाती है। वहीं, श्राइन बोर्ड ने पहल

Dainik Bhaskar उदयपुर तालिबानी हत्याकांड में कब मिलेगा कन्हैयालाल को इंसाफ?:150 से ज्यादा गवाह, अब तक 3 की गवाही; एक्सपर्ट बोले-फैसले में लग सकते हैं 20 साल

28 जून, 2022 को उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड को कौन भूल सकता है। भाजपा नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर टेलर कन्हैयालाल साहू की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई। करोड़ों लोगों ने इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का वीडियो देखा था। कन्हैयालाल का गला काटने वाले गौस-रियाज समेत 11 आरोपी हैं। इनमें से 2 पाकिस्तान में बैठे हैं। हत्याकांड को 2 साल हो गए हैं। इसके बावजूद हत्यारों को अब तक सजा नहीं मिली है। इंसाफ का इंतजार है कन्हैयालाल की अस्थियों को… इंसाफ का इंतजार है कि एक बेटे के नंगे पैरों को। भास्कर ने एक्सपट्‌र्स से बात की और जाना कि दो साल बाद भी हत्यारों को सजा क्यों नहीं सुनाई गई? इंसाफ के लिए कन्हैयालाल के परिवार को और कितना इंतजार करना पड़ेगा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… दिसंबर 2022 में पेश की चार्जशीट 28 जून, 2022 को भाजपा नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर उदयपुर के मालदास स्ट्रीट इलाके में भूतमहल गली स्थित दुकान में गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी ने कन्हैयालाल साहू की धारदार हथियार से गर्दन काट दी थी। घटना के बाद 29 जून को राजस्थान पुलिस ने FIR दर्ज की थी। आतंकी कनेक्शन होने के कारण मामले की जांच NIA के सुपुर्द कर दी गई। घटना के 177 दिन बाद 12 दिसम्बर, 2022 को NIA ने 11 लोगों को आरोपी बनाया और उनके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश की। मामले में पिछले साल आरोपियों पर चार्ज फ्रेम (आरोप की धाराएं तय) हो चुके हैं। करीब एक साल से ट्रायल चल रहा है। अदालत ने 150 गवाहों को बुलाना शुरू कर दिया है। अब तक 3 गवाहों की गवाही हो चुकी है। अब 6 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई है। इसमें महत्वपूर्ण गवाह कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली की गवाही होनी है। पिता को इंसाफ दिलाने के लिए बेटे के 3 प्रण कन्हैयालाल के बेटे यश ने अपने पिता की हत्या के बाद 3 प्रण लिए थे। पहला- पिता के हत्यारों को फांसी की सजा मिलने पर ही वे अस्थियों का गंगा में वि​सर्जन करेंगे। दूसरा- सजा होने तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। दो साल से वे नंगे पैर ही रह रहे हैं। तीसरा- सजा होने तक बाल भी नहीं कटवाएंगे। ट्रायल शुरू होने में क्यों लगा एक साल घटना के 10 महीने तक हत्या के आरोपी गौस और रियाज का केस लड़ने के लिए कोई वकील भी नहीं मिला था। वकीलों ने तय कर लिया था कि गौस और र

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने ₹1500 कैश:गरीब परिवार को साल में 3 मुफ्त सिलेंडर; किसानों को ₹5000 प्रति हेक्टेयर बोनस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया। इसमें महिलाओं और किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। किसानों के बिजली बिल बकाया माफ करने से लेकर उन्हें खेती के लिए बोनस देने और महिलाओं को हर महीने रुपए ट्रांसफर करने की योजना शामिल हैं। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्य में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP की सरकार है। इसका कार्यकाल 8 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। ऐसे में अक्टूबर 2024 में चुनाव होने की संभावना है। उससे तीन महीने पहले राज्य सरकार इन योजनाओं को लेकर आई है। किसानों के लिए योजनाएं... महिलाओं-परिवारों के लिए योजनाएं... महाराष्ट्र में बीते पांच साल उथल-पुथल भरी रही महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 2019 में चुनाव हुए थे। बीजेपी 106 विधायकों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में बात नहीं बन पाई। 56 विधायकों वाली शिवसेना ने 44 विधायकों वाली कांग्रेस और 53 विधायकों वाली NCP के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी बनाकर सरकार बनाई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। मई 2022 महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत कर दी। वह बीजेपी के साथ मिल गए। 30 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही शिवसेना पार्टी दो गुटों में बंट गई। एक धड़ा शिंदे गुट और दूसरा उद्धव गुट का बना। 17 फरवरी, 2023 को चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि पार्टी का नाम 'शिवसेना' और पार्टी का चुनाव चिह्न 'धनुष और तीर' एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा। लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा को मिली सिर्फ 9 सीटें, INDIA ब्लॉक ने बाजी मारी लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 सीटों में बीजेपी 9 सीटों पर जीती। गठबंधन की सहयोगी NCP ने एक सीट जीती। शिव सेना (शिंदे गुट) को 7 सीटों पर जीत मिली। INDIA ब्लॉक में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं। शिव सेना (UBT) 9 सीटों पर जीत चुकी है। NCP शरद चंद्र पवार ने 8 सीटों पर जीत हासिल की। सांगली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता।

Dainik Bhaskar मंत्री बोले-पत्नियां पति से कहें कि शराब घर लाकर पिएं:भोपाल में महिलाओं से कहा- घर में उन्हें बेलन दिखाएं, खाना न दें

मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं बाहर शराब पीने वाले अपने पतियों से कहें कि वे शराब घर लाकर पिएं। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं से कहा- 'माताएं-बहनें चाहें कि मेरा पति दारू न पिएं, पहले तो उसे बताएं कि आप बाजार में मत पिओ, आप तो ले आओ, मेरे सामने पिओ। सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी। धीरे-धीरे वो बंद की कगार पर आ जाएगी। उसे शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उसे वो भी बातें बताएं कि तुम्हारे बच्चे आगे शराब पिएंगे। शराब उसकी बंद हो जाएगी, ये बिल्कुल प्रेक्टिकल है। वो शराब छोड़ेगा।' शराब पीने वालों को बेलन दिखाएं, उन्हें खाना न दें मंत्री ने कहा- शराब पीने वालों को महिलाएं बेलन भी दिखाएं। उन्हें खाना बनाकर मत दो। सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए। महिलाएं कम्युनिटी बनाएं। बेलन गैंग बनाएं। विकसित भारत के लिए नशा मुक्ति जरूरी मंत्री कुशवाह शुक्रवार को भोपाल में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। साथ ही शपथ भी दिलाई।उन्होंने कहा - मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। उसमें नशे से मुक्ति दिलाना बहुत जरूरी है। स्वस्थ्य भारत तभी होगा, जब यहां रहने वाला व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य होगा। सरकारें अपने कार्यक्रमों के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाती हैं। लेकिन इसमें जब तक जन भागीदारी न हो, तब तक वो कार्यक्रम सफलता हासिल नहीं कर पाता। कई स्वयंसेवी संस्थाएं इस ओर काम कर रही हैं। रथ यात्रा निकाली, नशा मुक्ति की शपथ ली नशा मुक्ति के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों ने रथ यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर कुशवाह ने कहा कि नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सभी धार्मिक, आध्यात्मिक संस्थाओं से सहयोग लें। इसके लिए समाज में जनजागरण करें। कार्यक्रम में गायत्री परिवार और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

Dainik Bhaskar सुप्रिया श्रीनेत के FAKE ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल:कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर लिखी थी आपत्तिजनक बात, जानिए सच्चाई

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत से जुड़ा एक फर्जी ट्वीट (स्क्रीनशॉट) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साल 2012 के बताए जा रहे इस ट्वीट में सोनिया गांधी को लेकर आपत्तीजनक बात लिखी गई है। भाजपा नेता सिद्ध नारायण ने अपने ट्वीट में कटाक्ष करते हुए लिखा- 'अरे ये क्या देख लिया, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा देख लेंगे तो दिक्कत हो जाएगी। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: सिद्ध नारायण ने ट्वीट में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा को टैग भी किया है। जांच के दौरान हमें सनातन धर्म संस्थान सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता योगी देवनाथ का ट्वीट भी मिला। अपने ट्वीट में देवनाथ ने लिखा- सोनिया गांधी इटली में डांसर थीं ये मैं नहीं कह रहा हूं सुप्रिया श्रीनेत कह रही हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: एक्स पर योगी देवनाथ को 1.3 मिलियन (13 लाख) यूजर्स फॉलो करते हैं। खबर लिखे जाने तक योगी देवनाथ के ट्वीट को 8 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, यह ट्वीट 3900 बार रीपोस्ट हो चुका था। यानी एक्स पर वायरल हो चुका था। एक्स पर अन्य यूजर्स भी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के कथित ट्वीट से जुड़े स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं जिसका अर्काइव वर्जन आप यहां और यहां देख सकते हैं। क्या है वायरल दावे का सच ? कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के कथित ट्वीट का सच जानने के लिए हमने उसमें लिखे टेक्स्ट को एक्स पर एडवांस सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें कोई ट्वीट नहीं मिला। देखें स्क्रीनशॉट... आगे की पड़ताल के लिए हमने सोशल मीडिया एनालिटिकल वेबसाइट Social Blade की मदद ली। यहां से हमें पता चला कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने 25 जुलाई 2011 को अपना एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट क्रिएट किया था। देखें स्क्रीनशॉट… अब बारी थी ये पता लगाने कि 24 अप्रैल 2012 को सुप्रिया ने क्या ट्वीट किया था। इसका जवाब हमें एक्स पर की गई एडवांस सर्च से मिला। हमने 25 जुलाई 2011 से लेकर 3 मई 2012 के बीच सुप्रिया श्रीनेत द्वारा किए गए ट्वीट्स की पड़ताल की तो पता चला कि कांग्रेस नेता ने पहला ट्वीट ही 2 मई 2012 को किया था। जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट की डेट 24 अप्रैल 2012 है। देखें स्क्रीनशॉट: स्पष्ट है कि सुप्रिया श्रीनेत के नाम से वायरल ट्वीट फेक यानी फर्जी है और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम पर सुप्रिया श्रीनेत क

Dainik Bhaskar प्रयागराज में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष को दौड़ाकर पीटा:सफारी चढ़ाने की कोशिश, हथियार लिए थे; अपहरण का प्रयास

प्रयागराज में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। सफारी से आए युवकों ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर लात घूसों से पीटा। धारदार हथियार से हमला किया। सफारी चढ़ाने की कोशिश की। रोहित बच गए तो उनको कार में खींचकर किडनैपिंग का प्रयास किया। वारदात गुरुवार देर रात 1.15 बजे प्रयागराज की पॉश कॉलोनी बलरामपुर हाउस की है। घटना CCTV में कैद हुई। कर्नलगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। रोहित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हमले की 2 तस्वीरें... धारदार हथियार लिए थे, गाड़ी का नंबर हरियाणा का था रोहित मिश्रा ने पुलिस को दी एप्लिकेशन में कहा- रात 1.15 मिनट पर मैं खाना खाकर टहलने निकला था। इसी दौरान सफेद रंग की सफारी कार मेरे ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। गाड़ी का नंबर- HR 26 ET 0813 है। मैंने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। लेकिन, सफारी से एक आदमी उतरकर मेरी तरफ दौड़ा। दूसरे ने गाड़ी से धारदार हथियार निकाल लिया। उसने जान से मारने की नीयत से हमला किया। इससे मेरा सिर फट गया। खून निकलने लगा। मैं जमीन पर गिर पड़ा। सफारी सवार लोगों ने तब भी मुझे पीटा। सिर से लेकर पैर तक हमला किया। जब मैं होश में आया, तो मेरे गले में पड़ी चेन, पर्स गायब थे। पर्स में 2200 रुपए थे। अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज रोहित मिश्र ने कर्नलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। उन्होंने बताया- वह हमलावरों का पहचान नहीं पाए। कर्नलगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा- रोहित का कहना है कि वह किसी को पहचानते नहीं, इसलिए CCTV से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सफारी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सफारी से टक्कर मारने को लेकर विवाद हुआ है। ABVP के राष्ट्रीय मंत्री रह चुके हैं रोहित रोहित मूल रूप से सेनानी नगर करनपुर प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। रोहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। वह ABVP के राष्ट्रीय मंत्री भी रहे हैं। अगस्त, 2021 में रोहित को भाजयुमो का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। ये भी पढ़ें... बरेली में फायरिंग करने वाले के रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर बरेली गोलीकांड में मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय का सावरिया रिसॉर्ट ढहाया जा रहा है। 5 बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन रिसॉर्ट को ढहा रहे हैं

Dainik Bhaskar चिंटू-मुकेश से दूसरे दिन भी CBI की पूछताछ जारी:NEET पेपर लीक मामले में हजारीबाग के प्रिंसिपल से गेस्ट हाउस में हो रहे सवाल-जवाब

NEET पेपर लीक में चिंटू और मुकेश कुमार से ED की पूछताछ जारी है। शुक्रवार को टीम दोनों को पटना के अलग-अलग ठिकानों पर लेकर पहुंची है। एजेंसी पेपर लीक को लेकर साक्ष्य पुख्ता कर रही है। इधर, झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। चरही गेस्ट गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल से पूछताछ हो रही है। इससे पहले NEET पेपर लीक मामले में CBI ने गुरुवार को 2 आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष को पटना से गिरफ्तार किया था। दोनों ने ही पटना के प्ले एंड लर्न स्कूल को रात भर के लिए बुक कराया था। इसी स्कूल में 20 से 25 कैंडिडेट्स को इकट्ठा करके आंसर रटवाया गया। यहीं जली बुकलेट के टुकड़े मिले थे। केंद्रीय जांच एजेंसी पिछले 3 दिन से 11 लोगों से पूछताछ कर रही है। CBI ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से 26 जून को यह केस अपने हाथ में लिया था। अब तक 5 राज्यों में पुलिस ने 27 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं। CBI ने चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लिया, प्रिंसिपल से 2 घंटे पूछताछ की क्वेश्चन पेपर पहले स्कूल ले जाया गया, फिर बैंक ले गए सीबीआई और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 3 मई को क्वेश्चन पेपर कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाया गया था। इसके बाद यहां से बैंक भेजा गया। ऐसे में संदेह का दायरा बढ़ रहा है कि क्वेश्चन पेपर का पैकेट खोलने का खेल स्कूल में ही हुआ है। हालांकि इस जानकारी पर CBI की ओर से कोई कमेंट नहीं आया है। आज जब स्कूल में पूछताछ चल रही थी, तब FSL की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने भी कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं। एक अन्य जानकारी यूजीसी नेट से भी जुड़ी है जो इसी स्कूल की है। यूजीसी नेट परीक्षा भी इसी सेंटर पर हुई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसी स्कूल से उसके प्रश्नपत्र लीक होने का शक भी है। आज टीम ने स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सह सेंटर सुपरिंटेंडेंट इम्तियाज आलम का एक मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है। एजेंसी को शक है कि ओएसिस स्कूल से ही पेपर लीक किया गया है। इन 3 सवालों में उलझे स्कूल प्रिंसिपल पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि CBI की टीम प्रिंसिपल को कोर्ट लेकर जाएगी, लेकिन वह उन्हें सीधा स्कूल लेकर गई। जहां दोबारा पूछताछ की जा रही है। और सबूत खंगाले जा रहे हैं। सात सदस्यों की टीम उन्हें दो गाड़ी से

Dainik Bhaskar नीट में 15-15 लाख लेकर डमी कैंडिडेट बने MBBS स्टूडेंट:झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 छात्र-छात्राएं पकड़े गए, 2 से मुंबई में चल रही पूछताछ

नीट में 15-15 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट्स बने 10 मेडिकल स्टूडेंट को दिल्ली पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया। इनमें से 8 की जमानत हो गई। वहीं दो स्टूडेंट से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। ये सभी छात्र राजस्थान के ही रहने वाले और MBBS फर्स्ट ईयर से इंटर्नशिप तक के है। मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के असिस्टेंट एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. मयंक जैन ने बताया- 15 दिन पहले दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने हमसे 8 छात्रों के बारे में जानकारी मांगी थी। हमें छात्रों के नाम बताए गए थे। ये सभी छात्र झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के थे। पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया था। 8 छात्रों की बाद में जमानत हो गई थी। जबकि 2 छात्रों से मुंबई की टीम ने पहले पूछताछ की, फिर उन्हें गिरफ्तार कर ले गए। अभी दोनों छात्र मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हैं। डॉ. मयंक जैन ने बताया- किसी भी छात्र को सेंटर से गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस की जांच टीम को हमने जानकारी दी तो स्टूडेंट्स से पूछताछ की थी। जानकारी के अनुसार इन छात्रों पर 15-15 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है। इनमें कुछ छात्राएं भी हैं। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले पर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुभाष चंद्र जैन लगातार मामले को टालते रहे। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने भी मामले को छुपाया। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है, मीडिया से जानकारी मिलने के बाद उनकी एक टीम ने भी कॉलेज में जाकर इस मामले में बात की है।