Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:AAP की मांग- हरियाणा-UP को ज्यादा पानी छोड़ने कहें; SC ने इमरजेंसी मीटिंग का आदेश दिया था

दिल्ली में जल संकट के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दिल्ली की AAP सरकार की ओर से लगाई गई याचिका में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा को एक महीने तक एक्स्ट्रा पानी छोड़ने के निर्देश देने की मांग की गई थी। 31 मई को दायर की गई इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 3 जून को सुनवाई की थी। जस्टिस पीके मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की वेकेशन बेंच ने 5 जून को इमरजेंसी मीटिंग बुलाने के निर्देश दिए थे। मीटिंग में यमुना रिवर बोर्ड, अलग-अलग राज्य और केंद्र के अधिकारियों को समस्या के समाधान पर चर्चा करने के निर्देश दिए गए थे। मीटिंग में राज्यों-केंद्र द्वारा बताए गए सुझावों को ही आज कोर्ट में रखा जाएगा। पिछली सुनवाई की मुख्य दलीलें पिछली सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि दिल्ली में पानी की बर्बादी लगातार हो रही है। यहां टैंकर माफिया भी है। कई जगहों पर पानी लीक भी होता है। इसे सुधारने पर भी फोकस करना चाहिए। इस पर दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- अपर यमुना रिवर बोर्ड 1 साल से संकट को लेकर कोई समाधान नहीं निकाल रहा है। सॉलिसीटर जनरल मेहता ने कोर्ट को बताया कि यमुना रिवर बोर्ड सभी राज्यों के संपर्क में है। सिंघवी ने कहा कि भीषण गर्मी और हीटवेव का दौर चल रहा है। जल्द एक्शन नहीं लिया तो स्थिति और खराब हो सकती है। इसके बाद बेंच ने कहा कि अगली सुनवाई 6 जून (यानी आज) को करेंगे। दिल्ली में जल संकट क्यों हुआ दिल्ली में जल संकट के दो कारण हैं- गर्मी और पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता। दिल्ली के पास अपना कोई जल स्रोत नहीं है। पानी के लिए यह पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक इस साल दिल्ली जरूरत हर दिन 32.1 करोड़ गैलन प्रति दिन पानी की कमी से जूझ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक राज्य को रोजाना 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत है। लेकिन गर्मियों में केवल 96.9 करोड़ गैलन प्रति दिन ही मांग पूरी हो पा रही है। यानी दिल्ली की 2.30 करोड़ आबादी को हर दिन 129 करोड़ गैलन पानी चाहिए, लेकिन उसे सिर्फ 96.9 करोड़ गैलन पानी ही मिल रहा है। दिल्ली को पानी कहां-कहां से मिलता है? दिल्ली में पानी की जरूरत हरियाणा सरकार यमुना नदी से, उत्तर प्रदेश सरकार गंगा नदी से और पंजाब सरकार भाखरा नांगल से मिले पानी से पूरी करती है। 2

Dainik Bhaskar अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी नारे:ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर भिंडरांवाले के पोस्टर लेकर नारेबाजी की, तलवारें लहराई

पंजाब में गोल्डन टेंपल में हुए हमले को लेकर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी मनाई जा रही है। इसके लिए अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में भारी संख्या में सिख समुदाय की भीड़ जमा है। इस दौरान भीड़ ने हाथों में तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां पहुंची भीड़ के हाथ में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर उसके समर्थन में नारे लगाए। पंजाब में 2 दिन पहले आए लोकसभा चुनाव परिणाम में 2 खालिस्तान समर्थक रिकॉर्ड वोटों से जीते। इनमें असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और इसी ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले उनके सिक्योरिटी गार्ड बेअंत सिंह का बेटा सर्बजीत सिंह खालसा शामिल है। गोल्डन टेंपल में हो रहे समागम में अमृतपाल की मां और फरीदकोट से सांसद चुने गए सर्बजीत खालसा भी पहुंचे। हालांकि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर पहले ही वहां से चली गईं, लेकिन नए सांसद खालसा अभी गोल्डन टेंपल में ही मौजूद हैं। पंजाब के मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां भी चौकन्नी हैं। गोल्डन टेंपल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमृतसर के अलावा बठिंडा के तलवंडी साबो में भी सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट है। हालांकि फिलहाल कहीं से किसी तरह की कोई बड़ी घटना की खबर नहीं है। गोल्डन टेंपल में हो रहे समागम से जुड़ी 2 तस्वीरें...

Dainik Bhaskar UP-बिहार समेत चार राज्यों में हीटवेव का अलर्ट:नॉर्थ ईस्ट राज्यों में भारी बारिश होगी; 10 दिन में MP में मानसून आने का अनुमान

देश में दक्षिण और पूर्वोत्तर की तरफ मानसूनी बारिश और उत्तर की तरफ हीटवेव जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में हीटवेव का अलर्ट है। IMD के मुताबिक अगले दो दिन में बिहार, झारखंड और ओडिशा में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद तापमान में 2 डिग्री की बढ़त हो सकती है। मानसून केरल और तमिलनाडु होते हुए कर्नाटक पहुंच गया है। इसके 10 जून तक महाराष्ट्र, 15 जून तक मध्य प्रदेश और 27 जून तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। मानसून 30 मई को केरल और नॉर्थ ईस्ट राज्यों और 31 मई को मानसून उत्तरी पश्चिम बंगाल में पहुंचा। इतिहास का सबसे गर्म महीना मई 2024 का मई महीना अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा गर्म महीना रहा है। यह जानकारी यूरोप की कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने दी है। लगातार बढ़ रही गर्मी अल नीनो और क्लाइमेट चेंज की वजह से है।कॉपरनिकस ने बताया कि 80% संभावना है कि दुनिया भर में तापमान में होती वृद्धि के चलते अगले पांच साल में से कोई एक साल ऐसा हो सकता है, जिसमें तापमान प्री-इंडस्ट्रियल समय के तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाएगा। 13 राज्यों में हल्की बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हल्की से तेल बारिश का अलर्ट है। महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश, जबकि अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा में भारी बारिश होगी। देशभर से मौसम की तस्वीरें... राज्यों के मौसम की खबरें सिलसिलेवार पढ़ें... राजस्थान में कल से आंधी-बारिश की संभावना:तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच पारा 45 डिग्री से ऊपर पहुंचा, आज भी तेज रहेगी गर्मी राजस्थान में दो दिन से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मंगलवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में तापमान में जहां बढ़ोतरी हुई, वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में पारा 1 से 1.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। मौसम विशेषज्ञों ने आज (बुधवार) भी राज्य में गर्मी ते

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी फिर NDA के नेता, 8 जून को शपथ संभव; खड़गे बोले- I.N.D.I.A. सही वक्त पर सही फैसला करेगा

नमस्कार, कल की बड़ी खबरें NDA और I.N.D.I.A. की मीटिंग्स की रही। NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। वहीं INDIA की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा, NDA गठबंधन की बैठक में 15 पार्टियों के 21 लीडर पहुंचे प्रधानमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में मोदी को NDA का नेता चुना गया। एक घंटे चली बैठक में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार सहित 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, NDA के सांसदों की 7 जून को बैठक होगी। इसी दिन सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। 8 जून को मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। पार्टियों ने मंत्री पदों की लिस्ट सौंपी: सूत्रों के मुताबिक, TDP ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालय की डिमांड रखी है। वहीं जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल भी एक-एक मंत्री पद चाहते हैं। पार्टियों की डिमांड पर क्या फैसला होगा: राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है। NDA में 24 पार्टियां हैं। इनमें शामिल 15 पार्टियों ने 293 सीटें जीती हैं। गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इनके बिना सरकार बनाना मुश्किल है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. I.N.D.I.A. की मीटिंग में 19 पार्टियों के 33 नेता पहुंचे, खड़गे बोले- सही वक्त पर सही फैसला लेंगे NDA की बैठक के 2 घंटे बाद I.N.D.I.A. की भी बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर यह बैठक डेढ़ घंटे चली, जिसमें 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए। खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करेगा जो भारत के संविधान में अटूट विश्वास रखते हैं। लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. को 234 सीटें मिली हैं। हालांकि बहुमत का आंकड़ा 272 है। खड़गे ने प्रस्ताव पढ़ा: ​​​​​​मीटिंग के बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मीटिंग में पास हुआ एक प्रस्ताव पढ़

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस- नाबालिग 12 जून तक ऑब्जर्वेशन होम में:माता-पिता 10 जून तक पुलिस कस्टडी में, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की भी मांग

पुणे पोर्श केस के नाबालिग आरोपी की ओबजर्वेश होम रिमांड जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने बढ़ा दी है। वह 12 जून तक ओबजर्वेश होम में ही रहेगा। नाबालिग पुलिस ने बोर्ड से नाबालिग की रिमांड 14 दिन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे 7 दिन ही बढ़ाई। उधर, बुधवार (5 जून) को आई फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हो गई है कि आरोपी का ब्लड सैंपल उसकी मां से ही बदला गया था। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि नाबालिग के नशे में होने की बात छिपाने के लिए मां ने पिता की मौजूदगी में अपना ब्लड दिया था। नाबालिग का ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में जिला कोर्ट ने मां शिवानी अग्रवाल और पिता विशाल अग्रवाल को 10 जून तक पुलिस कस्टडी में भेजा है। वहीं, ब्लड सैंपल बदलने वाले ससून अस्पताल के डॉक्टर अजय तावरे और डॉ. श्रीहरि हेलनोर को 7 जून तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की भी मांग राज्य सरकार से की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने के अंत तक पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। नाबालिग से पहली बार केस को लेकर पूछताछ हुई पुलिस ने आज नाबालिग आरोपी से भी पहली बार केस को लेकर पूछताछ की है। मां की मौजूदगी में उससे बाल सुधार गृह में करीब एक घंटे सवाल-जवाब किए गए। ​​​​​​जुवेनाइल बोर्ड ने शुक्रवार (31 मई) को नाबालिग से पूछताछ करने के लिए पुलिस को इजाजत दी थी। बताया गया कि नाबालिग से सहायक पुलिस आयुक्त और दो महिला पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे। हादसे के बाद नाबालिग से कोई पूछताछ नहीं की गई और न ही कोई बयान दर्ज किया गया। अजित पवार बोले- सुनीत टिंगरे गलत नहीं, वे जांच को तैयार घटना को लेकर पहली बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी शनिवार (1 जून) चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इस केस में अपनी या पार्टी के विधायक सुनील टिंगरे के शामिल होने के आरोपों से इनकार किया। अजित पवार पर आरोपी को बचाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार को फोन करने के आरोप लग रहे हैं। इस पर अजित पवार ने कहा- मैंने केस को लेकर पुलिस कमिश्नर

Dainik Bhaskar राष्ट्रपति भवन में मोदी कैबिनेट का फेयरवेल डिनर:17वीं लोकसभा भंग करने के बाद आयोजन; उपराष्ट्रपति-PM समेत कई मंत्री पहुंचे

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद NDA नई सरकार बनाने की कवायद शुरू कर रहा है। बुधवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 17वीं लोकसभा भंग करने के बाद कैबिनेट मंत्रियों के लिए फेयरवेल डिनर का आयोजन किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस डिनर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कैबिनेट के कई मंत्री शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद नई लोकसभा बनने से पहले इस इवेंट का आयोजन होता है। यह परंपरा कई सालों से चलते आ रही है। 2019 में भी तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भोज का आयोजन कराया था। देखिए फेयरवेल डिनर की कुछ तस्वीरें... नई सरकार बनने तक पद बने रहेंगे सभी मंत्री पीएम मोदी ने बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा था। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश भी की। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया। राष्ट्रपति ने PM और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें। इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल की सुबह 11.30 बजे आखिरी बैठक हुई। बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। इसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद मोदी राष्ट्रपति भवन गए और अपना इस्तीफा सौंपा। मोदी अब कार्यवाहक पीएम रहेंगे।

Dainik Bhaskar एक लाख रुपए लेने लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं:गारंटी कार्ड दिखाकर बोलीं- पांच जून को आने को कहा था, रिसिप्ट भी मिली

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के दूसरे दिन बुधवार को मुस्लिम महिलाएं यूपी कांग्रेस पार्टी दफ्तर पहुंचीं। महिलाओं ने कांग्रेस का 'गारंटी कार्ड' दिखाते हुए 1 लाख रुपए की मांग की। कई महिलाओं ने पहले से मिला हुए गारंटी कार्ड पर अपना नाम, पता और नंबर भरकर पार्टी दफ्तर में जमा भी किया। महिलाओं ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने पैसे देने का वादा किया था।यह भी कहा था कि 5 जून को पैसे लेने आ जाएं। अब I.N.D.I गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हम गांरटी कार्ड जमा करने आए हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिला जुबैदा ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनने के लिए बड़ी नमाज पढ़ी हूं, दुआ मांगी हूं और भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़कर पूजा किया है। अब तो सरकार बन जाएगी। लोगों ने बहुत नक्शेबाजी की है। वहीं तस्लीम ने कहा- कांग्रेस दफ्तर की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है। कई फॉर्म्स जमा कर लिए गए हैं। जमा करने के बाद स्लिप भी दी गई है। कुछ महिलाओं ने कहा कि जिनके पास कार्ड नहीं है उन्हें दोपहर बाद बुलाया गया है। सभी डॉक्यूमेंट लेकर आई थीं महिलाएं मुस्लिम महिलाएं अपना-अपना पहचान-पत्र समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंची थीं। महिलाओं ने अपने हाथों में कांग्रेस का ‘गारंटी कार्ड’ भी लिया था। जिसमें एक लाख रुपए के वेतन के अलावा हर शिक्षित युवा को पक्की नौकरी देने का वादा किया गया है। उम्मे अलमा ने कहा- कांग्रेस अपना वादा पूरा करेगी और महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे। एक मुस्लिम महिला ने कहा- ये अपने एरिया में मोटी-मोटी गड्डियां बांट रहे हैं और उन्हें कुछ नहीं दे रहे। एक महिला ने कहा कि वो छोटे बच्चे को घर में छोड़ कर आई हैं, वहीं एक मुस्लिम युवती ने कहा कि अगर पैसे नहीं मिलेंगे तो इन लोगों को स्पष्ट बोल देना चाहिए। सरकार बनी तो वादा पूरा करेंगे कांग्रेस प्रवक्ता सीपी राय ने कहा कि कांग्रेस की 5 गारंटी लोगों तक पहुंच गई हैं। सरकार बनने पर जो वादे किए हैं वो पूरा करेंगे। महिलाओं का कांग्रेस पर भरोसा है। हमने जुलाई तक पैसे देने का वादा किया था। अगर सरकार बनेगी तो कांग्रेस ने जो कहा है वो पूरा करेगी। गारंटी कार्ड में मांगी गई है पूरी जानकारी गारंटी कार्ड में नीचे के ओर नाम, उम्र, घर में मतदाताओं की संख्या, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करने के लिए खा

Dainik Bhaskar फडणवीस की डिप्टी सीएम पद छोड़ने की पेशकश:महाराष्ट्र में BJP को केवल 9 सीट मिलीं; पिछली बार 23 पर जीत हासिल की थी

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में केवल 9 हाथ आईं। पिछली बार 2019 में पार्टी के हिस्से 23 सीटें आईं थीं। वहीं, उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना (शिंदे) को 7 सीटें और NCP (अजित) के हिस्से 1 सीट आई। बुधवार (5 जून) को राज्य के डिप्टी सीएम भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमें जो भी नुकसान हुआ, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इसलिए मैं शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करता हूं कि मुझे मंत्री पद से मुक्त किया जाए, क्योंकि मुझे पार्टी के लिए काम करने और राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अपना समय देने की जरूरत है।'' उन्होंने आगे कहा कि कुछ सीटों पर किसानों के मुद्दों ने प्रमुख भूमिका निभाई। साथ ही संविधान में बदलाव किए जाने के झूठे प्रचार ने कुछ मतदाताओं को प्रभावित किया। मुसलमानों और मराठा आंदोलन का भी वोटों पर असर पड़ा। संविधान बदलने का दुष्प्रचार I.N.D.I.A ने ही फैलाया फडणवीस ने यह भी कहा कि भाजपा ने अकेले ही I.N.D.I.A ब्लॉक से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। संविधान बदलने का दुष्प्रचार I.N.D.I.A ने ही फैलाया था। हमें इस पर लगाम लगाने की जरूरत थी, जो हम नहीं कर पाए। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का मौका दिया। एनडीए ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन किया। मैं इसके लिए लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- चुनावी हार सामूहिक जिम्मेदारी महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खुद को डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने के बयान पर कहा कि चुनावी हार सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि तीनों पार्टियों ने चुनाव में मिलकर काम किया था। वोट शेयर देखें तो मुंबई में महायुती को दो लाख से ज्यादा वोट मिले। शिंदे ने आगे कहा कि हार के कारणों की ईमानदारी से समीक्षा की जाएगी। पिछले दो सालों में सरकार ने राज्य में कई अच्छे फैसले लिए हैं। मैं जल्द ही देवेंद्र जी से बात करूंगा। हमने पहले भी साथ मिलकर काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। हम विपक्ष के झूठे दावों का मुकाबला करने में सामूहिक रूप से विफल रहे हैं। राज्य में NDA को मिली महज 17 सीटें महाराष्ट

Dainik Bhaskar इलेक्शन फैक्ट चेक:लोकसभा चुनाव 2024 के आगाज से अंजाम तक दर्जनों फेक न्यूज हुईं वायरल; पढ़ें टॉप 5 फैक्ट चेक

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान किया था और चुनाव के नतीजों की तारीख 4 जून तय की थी। 4 जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को 292 और I.N.D.I.A गठबंधन को 204 सीटों पर जीत मिली। इस दौरान 16 मार्च से 4 जून तक सोशल मीडिया पर दर्जनों फेक न्यूज वायरल हुईं, जिसका भास्कर ने पूरी पड़ताल के साथ फैक्ट चेक किया। पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े टॉप 10 भास्कर इलेक्शन फैक्ट चेक... फैक्ट चेक : 1 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दो पक्षों में झड़प होती हुई देखी जा सकती थी। वीडियो के साथ दावा किया गया कि भाजपा को वोट न देने पर दलितों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर पीटा। भास्कर ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो पेड़ काटने को लेकर हुए दो पक्षों के झगड़े का है। भाजपा को वोट ना देने पर पिटाई करने का दावा गलत था। इसकी पुष्टि प्रतापगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर की थी। पढ़ें पूरी खबर... फैक्ट चेक : 2 चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि एक पुजारी ने असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत शॉल पहनाकर किया। दावा किया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मंदिर पहुंचे थे। पड़ताल करने पर पता चला था कि 2 मई का यह वीडियो तेलंगाना के मालकपेट विधानसभा क्षेत्र का था। जहां असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे। इस दौरान हिंदू पुजारियों ने ओवैसी को भगवा गमछा पहनाकर उनका स्वागत करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया था। पढ़ें पूरी खबर... फैक्ट चेक : 3 7 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें खड़गे को यह कहते हुए सुना गया कि, 'कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के, अलमारी तोड़ के, पूरा पैसा निकाल के, बाहर सब लोगों को बांट रहे, मुसलमानों को बांट रहे, जिनके बच्चे ज्यादा हैं उन्हें ज्यादा मिलेगा, भाई आपके पास बच्चे नहीं हैं तो मैं क्या करूं'। वीडियो की पड़ताल करने पर हमें पता चला कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पढ़ें पूरी खबर... फैक्ट चेक : 4 चुनाव के दौरान आर्टिफिशियल फिंगर की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। जिसके साथ दावा

Dainik Bhaskar सांसद राजीव प्रताप रूडी की फ्लाइट में बैठे ललन सिंह:पूछा- जल्दी पहुंचा देंगे ना; रूडी बोले-  राजनीतिक टेक ऑफ अच्छा रहा, लैंडिंग भी अच्छी रहेगी

बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र से मिली जीत के बाद बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी बुधवार को रिलेक्स मूड में दिखे। वे पटना से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। रूडी जब फ्लाइट के अंदर पहुंचे तो किसी ने पूछा आप जाइंट किलर साबित हुए हैं, आपने रोहिणी आचार्य को नहीं, लालू जी को हराया है। इसे किस रूप में ले रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जीत तो जीत होती है। मैं समझता हूं कि जरा ये फ्लाइट पहले टेक ऑफ कर जाए, लैंडिंग भी अच्छी करनी है। राजनीतिक टेक ऑफ अच्छा रहा है। आगे भी अच्छा रहेगा। फ्लाइट में मुंगेर से जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा- जल्दी दिल्ली पहुंचा दीजिएगा ना। रूडी ट्रेंड और स्किल्ड पायलट हैं बता दें, कि भाजपा नेता के साथ राजीव प्रताप रूडी ट्रेंड और स्किल्ड पायलट हैं। उनके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है। उन्होंने 2007 में फ्लोरिडा में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद से लगातार विमान उड़ाते रहे हैं। रूडी के पास विमान उड़ाने का लंबा एक्सपीरियंस है। वे अब भी इंडिगो की फ्लाइट उड़ाते हैं। इंडिगो में वे बतौर ऑनरेरी पायलट अपनी सेवाएं देते हैं। रूडी ने फरवरी, 2015 में बेंगलुरु में हुए एयर शो में पहली बार फाइटर प्लेन उड़ाया था। उन्होंने 40 मिनट तक सुखोई विमान उड़ाया, वे उसमें को-पायलट थे। ।

Dainik Bhaskar केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ी:कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका खारिज की; दिल्ली सीएम के मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश

दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार (5 मई) को अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी को 19 जून तक बढ़ा दिया। केजरीवाल को कोर्ट से ही VC के जरिए पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल की मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की जमानत की मांग वाली अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि केजरीवाल के जरूरी मेडिकल टेस्ट कराएं। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने 1 मई की हुई सुनवाई में केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला 5 जून के लिए सुरक्षित रख लिया था। केजरीवाल ने 7 दिन की जमानत मांगी थी, ताकि वे अपने मेडिकल टेस्ट करवा सकें, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में उनकी अपील का विरोध किया था। केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। जमानत पर 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून की शाम 5 बजे केजरीवाल ने तिहाड़ में सरेंडर किया था। सरेंडर करने के करीब 30 मिनट बाद ही 5 जून तक की ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था। एजेंसी ने केजरीवाल की कस्टडी के लिए आवेदन दायर किया था, लेकिन दिल्ली सीएम के अंतरिम जमानत पर होने के चलते आवेदन पेंडिंग था। ED का दावा- केजरीवाल का वजन 7 किलो घटा नहीं, 1 किलो बढ़ा ED ने कोर्ट में दावा किया था कि केजरीवाल ने तथ्यों को दबाया है और अपनी सेहत को लेकर झूठे बयान दिए हैं। उनका वजन 1 किलो बढ़ गया है, लेकिन वे झूठा दावा कर रहे हैं कि उनका वजन 7 किलो कम हो गया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा था कि केजरीवाल ने 31 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भ्रामक दावा भी किया कि वह 2 जून को सरेंडर करने जा रहे हैं। हालांकि कोर्ट में केजरीवाल के वकील ने कहा कि वे बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है। हालांकि कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला 5 जून तक सुरक्षित रख लिया है। केजरीवाल ने कहा था- पता नहीं कब बाहर आऊंगा ​​​​​केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर के पहले AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा। वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी थी। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज, मैं फिर से तिहाड़ जेल जा

Dainik Bhaskar जीत की हैट्रिक के बाद हेमा मालिनी का पहला इंटरव्यू:बोलीं- NDA के प्रदर्शन से मन उदास, युद्ध के मैदान में कुछ पीछे रह जाते हैं

मथुरा से हेमा मालिनी ने जीत की हैट्रिक लगाई। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 2.93 लाख वोटों से करारी शिकस्त दी, लेकिन NDA के प्रदर्शन से उदास भी है। जीत के बाद पहली बार दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा- हम युद्ध में जाने वाले सोल्जर हैं। कुछ लोग तो पीछे रह ही जाएंगे। उन्हें लेकर टेंशन होती है। उन्होंने कहा- मथुरा से मेरा कोई कनेक्शन नहीं था, लेकिन भगवान कृष्ण के साथ कनेक्टिविटी के चलते ब्रजवासियों से अपने आप जुड़ जाती हूं। पढ़िए हेमा मालिनी का पूरा इंटरव्यू... सवाल : आपने 2.93 लाख वोटों से जीत दर्ज की। क्या कहेंगी? जवाब : सभी ब्रजवासियों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे तीसरी बार मुझे सांसद बनाया। ब्रजवासियों ने बहुत प्यार और मान-सम्मान दिया। सवाल: 2 बार रालोद को, तीसरी बार कांग्रेस को हराया। क्या इस बार फाइट अलग थी? जवाब: इस बार फाइट कुछ अलग थी। मुझे बाद में पता चला कि मैं जीत गई। मैं तो यही कहना चाहूंगी कि यह सब भगवान कृष्ण की कृपा है। सवाल: 2014, 2019 और 2024 के चुनाव में क्या अंतर था? जवाब : 2014 में कुछ मालूम नहीं था, क्या करना है? लेकिन, 2019 में पता चल गया कुछ कर सकते हैं। इस बार पता चल गया कि बहुत कुछ कर सकते हैं। सवाल: आप जीतीं, लेकिन NDA के प्रदर्शन को कहां देखती हैं? जवाब: NDA के प्रदर्शन से मन उदास हो गया, लेकिन हम लोग सोल्जर हैं, युद्ध के मैदान में जा रहे हैं, तो कुछ लोग तो पीछे रह जाते हैं। ऐसी स्थिति को लेकर टेंशन होती है। सवाल: 400 पार की जगह 295 पर NDA रुक गई। क्या कहेंगी? जवाब: हम क्या बताएं, सब अलग-अलग बोलते हैं। आज या कल पता चलेगा क्या प्रॉब्लम हुई। यह सब कुछ सस्पेंस है। इतना कुछ मोदी जी ने किया है। फिर भी ऐसा कैसे हो गया पता नहीं। सवाल: मोदी ने कहा है कि तीसरी बार NDA को मौका मिला और ताकत से काम करेंगे? जवाब: अच्छी बात है, उनका ऐसा कहना। ऐसा प्रधानमंत्री बहुत जरूरी है। जितना मोदी जी ने किया है, उतना कोई नहीं कर सकता। सवाल: पहले 100 दिन में क्या प्राथमिकता होगी आपकी? जवाब: सबसे पहले 84 कोस परिक्रमा का निर्माण शुरू कराना है। नितिन गडकरी ने भी कहा है कि इस बार करेंगे। इससे गांवों का भी विकास होगा। लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्हें शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए रिंग रोड बनाना है। हर क्षेत्र

Dainik Bhaskar चुनाव नतीजे भास्कर कार्टूनिस्ट की नजर से:NDA का सपना 400 पार, लेकिन बह गई उल्टी बयार; मोदी के साथ नायडू-नीतीश की गारंटी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भाजपा 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन बहुमत के आंकड़े (272) से पीछे हैं। NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस 99 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि, I.N.D.I.A ब्लॉक को सिर्फ 204 सीटें मिली हैं। TMC के 29 सांसदों को मिलाने के बाद भी बहुमत से 39 सीटें दूर है। NDA में शामिल चंद्रबाबू की TDP ने 15 सीटें और नीतीश की JDU ने 12 सीटें जीती हैं। इनके बिना केंद्र में NDA की सरकार बनना मुश्किल है। भास्कर के कार्टूनिस्ट मंसूर नकवी और चंद्रशेखर हाड़ा इन सभी राजनीतिक संभावनाओं को कार्टून्स के जरिए दिखाया है। भास्कर कार्टूनिस्ट की नजर से देखिए पूरा चुनाव...

Dainik Bhaskar रायबरेली में राहुल से हार के बाद मंत्री भड़के:दिनेश प्रताप ने कहा-मैं एक साल छुट्टी पर रहूंगा, जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया उनके पास जाएं

रायबरेली में राहुल गांधी से मिली करारी हार के बाद भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने अपने राजनीतिक कार्यक्रमों से एक साल की छुट्टी ले ली है। उन्होंने कहा- अब जनता दर्शन कार्यक्रम को रोक कर अपने परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करूंगा। उन्होंने कहा, मेरी तरह राहुल गांधी भी हर शनिवार और रविवार को जनता दर्शन करें। रायबरेली की जनता के सुख-सुख और शादी-ब्याह में शामिल हों। एक साल तक अपनी जिम्मेदारियों को राहुल गांधी को सौंपने की बात कहते हुए दिनेश सिंह ने कहा- जिन 3 लाख लोगों ने मुझे वोट दिया है, अब उनके लिए ही काम करूंगा। जिन लोगों ने राहुल गांधी को वोट दिया है, उनके लिए अब वह अपना उत्तरदायित्व पूरा करें। अब हूबहू वह पढ़िए, जो योगी के मंत्री दिनेश प्रताप ने कहा तीसरे कार्यकाल में मोदी देश को और ऊंचाई देने में कामयाब होंगे दिनेश सिंह ने कहा- मैं सबसे पहले देश की जनता का आभार प्रकट करता हूं। पीएम मोदी को तीसरी बार जिताया है, इसके लिए जनता का धन्यवाद देता हूं। देश की जनता ने जो निर्णय लिया है, वह हम सबके सिर-माथे पर है। मैं मानता हूं कि पीएम मोदी इस तीसरे कार्यकाल में और बेहतर सेवा, देश को ताकतवर बनाने और देश को और ऊंचाइयां देने में कामयाब होंगे। इंडी गठबंधन की सीटें बढ़ने में कांग्रेस का कोई रोल नहीं है। मैं मानता हूं, इसमें सिर्फ और सिर्फ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहुत बड़ा रोल है। राहुल गांधी का कोई रोल नहीं है, प्रियंका का कोई रोल नहीं है। सबसे बड़ा रोल सपा का है। राहुल गांधी जो कुछ भी हैं, समाजवादी पार्टी के दम पर हैं। मैं नहीं मानता कि मैं राहुल गांधी से चुनाव हारा हूं। अगर राहुल गांधी के अंदर दम है, तो रायबरेली में अकेले मुझसे चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं। अगर मुझे हरा दें, तब मैं मानूंगा। यह दिनेश सिंह से हार कर गए हैं न कि जीत कर गए हैं। राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- अगर हारा तो कभी मुंह नहीं दिखाऊंगा मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं। वह फिर से मेरे सामने पंजा लेकर आएं और लड़कर दिखाएं। अगर हार गया, तो कभी मुंह नहीं दिखाऊंगा। राहुल गांधी हमसे अकेले दम पर चुनाव नहीं जीत पाएंगे। हमारी पार्टी से जनता की कोई नाराजगी नहीं है। अगर नाराजगी होती, तो मध्य प्रदेश कैसे जीतते। मेरी और अन्य भाजपा प्रत्याशियों की हार के लिए विपक्ष का नकारात्मक वातावरण फैलाना जिम्मेदार

Dainik Bhaskar उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैकिंग रुट पर फंसे 22 ट्रैकर्स:ठंड लगने से 4 की मौत, 7 की बिगड़ी तबीयत; मौसम खराब होने से भटके रास्ता

उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट पर गए 22 सदस्यों के दल में से 4 सदस्यों की ठंड लगने से मौत हो गई है। बाकी 18 सदस्य उच्च हिमालय ट्रैक पर फंसे हुए बताए जा रहे है। इनमे से 7 ट्रैकर्स की तबीयत खराब होने की भी सूचना है। प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए जमीनी और हवाई रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। रेस्क्यू के लिए SDRF टीम रवाना रेस्क्यू के लिए SDRF उत्तराखंड पुलिस की दो टीमें देहरादून से रवाना की गई है। इसके साथ ही एक टीम को बैकअप में रखा गय़ा है। सेनानायक मणिकांत मिश्रा ऩे ब्रीफिंग के बाद रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना की है। आपको बता दें कि सहस्त्रताल 4400 मीटर की ऊंचाई पर है। 7 जून को वापस आने की थी तैयारी दरअसल 29 मई को एक 22 सदस्य ट्रैकिंग दल सहस्त्रताल ट्रैक पर गया था। जिसमें कर्नाटक के 18 सदस्य,महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाईड शामिल है। ये दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस ट्रैकिंग दल को 7 जून तक वापस लौटना था। बताया जा रहा है कि वापसी करते हुए ये दल दो जून को कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा। तीन जून को सभी सहस्त्रताल के लिए रवाना हुए। इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने पर बर्फबारी और घने कोहरे की वजह से यह दल रास्ता भटक गया। ट्रैक्टर्स में से दल के फंसने की सूचना माउंटनेरिंग एवं ट्रैकिंग एजेंसी को दी। रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों से भी ली जा रही मदद सूचना मिलने पर एजेंसी द्वारा भी ट्रैकर्स की छानबीन की गई। लेकिन सफलता नहीं मिल पाए जिसकी जानकारी संबंधित एजेंसी द्वारा उत्तरकाशी डीएम को दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। आज सुबह भी हेलीकॉप्टर के जरिए एसडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि ट्रैकिंग एसोसिएशन द्वारा सिल्ला गाव से भी लोगों को मौके ओर भेजे जाने की सूचना दी गई है। इसके अलावा टिहरी जिले से भी पुलिस और वन विभाग का दल घटनास्थल के लिए भेजने का अनुरोध किया गया है।