Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar रिजल्ट से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज:मतदान प्रतिशत पर अपनी बात रखेंगे; विपक्ष ने डेटा लेट जारी करने के आरोप लगाए थे

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन आज दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 1952 से लेकर अबतक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं बुलाई है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें लोकसभा, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग इस कॉन्फ्रेंस में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जानकारी साझा कर सकता है। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर मतदान प्रतिशत देर से जारी करने के आरोप लगाए थे, आयोग इसे लेकर भी बयान जारी कर सकता है। इसके अलावा रविवार को NDA और INDI गठबंधन के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग चुनाव आयोग के दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचकर काउंटिंग को लेकर अपनी मांगें रखीं। आयोग इस पर भी आज चर्चा कर सकता है। INDI गठबंधन की चुनाव आयोग से पांच मांगें I.N.D.I गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग से मिला। इसमें अभिषेक मनु सिंघवी , डी राजा, राम गोपाल यादव, संजय यादव, नासिर हुसैन, सलमान खुर्शीद और सीताराम येचुरी शामिल थे। इन्होंने मतगणना को लेकर EC से पांच मांगें रखीं। पहली: पोस्टल बैलट के रिजल्ट EVM के रिजल्ट से पहले जारी किए जाएं। दूसरी: नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू कराएं। तीसरी: मतगणना की CCTV से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन हो। चौथी: मशीन से जो डेटा आए उसे कन्फर्म किया जाए। पांचवीं: EVM को जब सील किया जाता है, तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं। काउंटिंग के दौरान उसे रीकन्फर्म किया जाए। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'हम गठबंधन के नेता तीसरी बार एक साथ चुनाव आयोग आए हैं। हमने हमारी चिंताओं को चुनाव आयोग को बताया और चर्चा की।' पूरी खबर पढ़ें... भाजपा नेताओं ने भी EC से मुलाकात की INDIA ब्लॉक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत कई भाजपा नेताओं ने भी इलेक्शन कमीशन से मुलाकात की। पीयूष गोयल ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी INDI गठबंधन की पार्टियों ने लगातार भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। इस ठोस चुनावी प्रक्रिया प

Dainik Bhaskar कल लोकसभा रिजल्ट सबसे तेज दैनिक भास्कर एप पर:पहली बार सीधे काउंटिंग सेंटर से हर सीट के राउंडवाइज नतीजे

कल, यानी 4 जून, मंगललवार की सुबह आप दैनिक भास्कर एप पर लोकसभा और आंध्र-ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे तेज और सबसे सटीक पढ़ और देख सकते हैं। दैनिक भास्कर एप ने पहली बार सीधे काउंटिंग सेंटर से नतीजे देने की व्यवस्था की है, जो हर राउंड के बाद लगातार अपडेट होते रहेंगे। भास्कर के 300 से ज्यादा रिपोर्टर सुबह 7 बजे से काउंटिंग सेंटर्स पर मौजूद होंगे और वहीं से हर सीट का लाइव रिजल्ट अपडेट करेंगे। ये सटीक रिजल्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी पहले आप तक पहुंचाता रहेगा। एप पर हर मिनट अपडेट होने वाली LIVE टैली के साथ-साथ इंटरैक्टिव मैप के जरिये आप हर सीट पर रुझान से लेकर रिजल्ट तक की सभी जरूरी जानकारी देख सकते हैं। रिजल्ट टैली के अलावा एप पर 4 जून को दिनभर ये कई अहम खबरें होंगी, जैसे- इनके अलावा रियल टाइम खबरें, अनलिमिटेड वीडियो और बेहतरीन ग्राफिक्स भी। अगर आपके पास दैनिक भास्कर एप है तो लगातार जुड़े रहिए। और, एप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से आज ही फ्री डाउनलोड करें दैनिक भास्कर एप। आप नीचे दिए QR कोड को स्कैन करके भी एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Dainik Bhaskar सलमान खान की हत्या की साजिश में शामिल बदमाश काबू:मुंबई से भाग कर भिवानी में छिपा था; रेकी करने वालों में था शामिल

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के तार हरियाणा से जुड़ गए हैं। भिवानी सीआईए स्टाफ-2 और नवी मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार रात को एक जॉइंट ऑपरेशन करके अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के मामले में वांछित आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव तिगड़ाना के दीपक उर्फ जोनी के तौर पर हुई है। उसको आगामी कार्रवाई के लिए नवी मुंबई पुलिस को सौंपा गया है। भिवानी सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में वर्ष 2024 में थाना पनवेल सिटी नवी मुंबई में मामला दर्ज किया गया था। इसके तहत नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। सलमान खान के घर की थी रेकी अभिनेता सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रेकी कर उनकी हत्या की योजना बनाई गई थी। भिवानी सीआईए स्टाफ -2 को नवी मुंबई पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि हत्या की साजिश में भिवानी के गांव तिगड़ाना, निवासी एक व्यक्ति की भी भूमिका है। सीआईए स्टाफ -2 भिवानी की टीम व नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने आज रात को भिवानी से इस मामले में एक आरोपी को काबू किया है। टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान गांव तिगड़ाना निवासी दीपक उर्फ जोनी पुत्र हवा सिंह के रूप में हुई है। दीपक काफी समय से रहता था नवी मुंबई आरोपी दीपक कई वर्षों से नवी मुंबई में रहता था। वहीं सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रेकी व हत्या की योजना बनाने वाले आरोपियों के संपर्क में था। साथियों की धरपकड़ के बाद वह भाग कर भिवानी आ गया था। काफी समय से यहीं छिपा हुआ था। मुबई पुलिस भी उसका पीछा करते हुए यहां पर आ पहुंची। आरोपी दीपक को नवी मुंबई पुलिस को सौंपा दिया गया है।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जापान के इशिकावा प्रान्त में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9; सुनामी का अलर्ट नहीं

जापान के इशिकावा प्रान्त में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई, हालांकि अधिकारियों ने सुनामी के खतरे की पुष्टि नहीं की है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। फिलहाल सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव काउंटिंग कल:ऐलान से नतीजों तक 80 दिन चली प्रोसेस; 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से शुरू हुआ चुनाव प्रचार, 75 दिन चला। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात फेज में वोटिंग हुई। चुनाव की यह प्रोसेस कुल 43 दिन तक चली। अब 4 जून को पिछले 80 दिनों का इंतजार खत्म होगा। इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक, 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। 2019 में 7928 और 2014 में 8205 चुनाव लड़ा था। 751 पार्टियों ने अपने कैंडिडेट उतारे थे। 2019 में ये आकंड़ा 677 और 2014 में 464 था। 543 सीटों पर सबसे ज्यादा बसपा के 487, BJP के 440, कांग्रेस के 327 और CPI-M के 52 उम्मीदवार मैदान में थे। कल नतीजे आने हैं, इससे पहले जानिए काउंटिंग प्रोसेस क्या होगी। रिजल्ट कब तक आएगा। साथ ही पढ़िए 80 दिनों के दौरान क्या-क्या बयानबाजी हुई। चर्चित चेहरे और मुद्दे कौन से थे। लेकिन सबसे पहले 2024 एग्जिट पोल के नतीजे ... लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में PM मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। एक पोल में तो NDA 400 के पार तक पहुंच रही है। 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटों का अनुमान है। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें... 2019 और 2024 में हुए सातों फेज के वोटर टर्नआउट की तुलना लोकसभा चुनाव 2019 में भी सात चरण में चुनाव हुए थे, लेकिन 2024 के 7 में से 5 चरणों में पिछली बार की तुलना में वोटिंग 4% तक घटी है। जिन 2 चरणों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, वहां 1% से कम का अंतर है। क्या होगी काउंटिंग की प्रोसेस चुनाव आयोग के मुताबिक 4 जून को काउंटिंग प्रोसेस सुबह 8 बजे शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी। इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे। पोस्टल बैलट 2 कैटेगरी में काउंट होंगे। पहले सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और ऑफिसर्स के वोट काउंट होंगे। सेकेंड कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के पोस्टल बैलट काउंट होंगे। इन सभी पोस्टल बैलट वोट को सबसे आखिर में EVM के वोट के साथ जोड़ा जाएगा। आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी काउंटिंग 4 जून को सुबह आठ ब

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सिक्किम में SKM, अरुणाचल में फिर BJP सरकार; कांग्रेस का दावा- शाह ने 150 कलेक्टर्स को फोन कर धमकाया; अमूल दूध ₹2 महंगा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर सिक्किम और अरुणाचल विधानसभा के चुनावी नतीजों की रही। एक खबर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के दावे की रही, जिन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर 150 कलेक्टर्स को धमकाने का आरोप लगाया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1 अरुणाचल में BJP और सिक्किम में SKM सरकार; अरुणाचल में कांग्रेस एक सीट पर सिमटी अरुणाचल की 60 सीटों में से 46 सीटें जीतकर भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी। भाजपा ने अरुणाचल में पहले ही 10 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली थी, बची हुई 50 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। राज्य में भाजपा का नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन है। NPP को 5 और कांग्रेस को एक सीट मिली है। वहीं सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 में से 31 सीटें जीती हैं। 25 साल (1994-2019) सत्ता में रहे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को इस बार महज एक सीट मिली। SDF के मुख्यमंत्री रहे पवन कुमार चामलिंग ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था और वे दोनों से हार गए। कांग्रेस-भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली। 2019 के आम चुनावों के बाद SKM का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ था, लेकिन इस बार भाजपा ने सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जयराम बोले- गृहमंत्री ने 150 कलेक्टर्स को धमकाया, इलेक्शन कमीशन ने डिटेल मांगी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 1 जून को दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह जिला कलेक्टर्स को फोन कर डरा-धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह से अमित शाह 150 अधिकारियों को फोन कर चुके हैं। इलेक्शन कमीशन ने रविवार को मामला संज्ञान में लिया और जयराम से इस दावे का आधार बताने और इससे जुड़ी डिटेल शेयर करने को कहा। जवाब में जयराम ने कहा कि इलेक्शन कमीशन जिस तरह से काम करती आई है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। EC ने कहा- ऐसे बयान संदेह पैदा करते हैं: इलेक्शन कमीशन ने जयराम रमेश को लिखे लेटर में कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी अधिकारी इलेक्शन कमीशन को रिपोर्ट करते हैं। अब तक किसी DM ने ऐसी जानकारी नहीं दी है, जैसा आप दावा कर रहे हैं। वोट काउंटिंग की प्रक्रिया एक पवित्र ड्यूटी है, जो हर रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपी गई है। आपके ऐसे बयान इस प्रक्रिया पर संदेह पैदा करते हैं

Dainik Bhaskar MP-दिल्ली समेत 11 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट:UP के फतेहपुर में तापमान सबसे ज्यादा 46.2°, राजस्थान में आज आंधी-बारिश की आशंका

नौतपा के बीतने के बाद भी देश के कई राज्यों में तेज गर्मी और हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 11 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में अगले तीन दिन तक हीटवेव चलेगी, लेकिन इसकी तीव्रता नौतपा के दिन में चली हीटवेव की तीव्रता से कम होगी। IMD के मुताबिक, रविवार को इन राज्यों के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड हुआ। हालांकि, कुछ जिलों में 45-46 डिग्री के बीच भी रिकॉर्ड किया गया। रविवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तापमान सबसे ज्यादा 46.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा राजस्थान के गंगानगर और हरियाणा के सिरसा में 45.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मध्य प्रदेश के झांसी और उत्तर प्रदेश के कानपुर में 45.1 डिग्री और दिल्ली के पालम में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उधर, मौसम विभाग ने आज 18 राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूलभरी आंधी के साथ बिजली गिरने और बारिश की आशंका है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में हल्की बारिश और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश होगी। इन राज्यों में बारिश का अलर्ट- असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और राजस्थान। हीटवेव का असर... दिल्ली में 27 जून तक मानसून आने का अनुमान केरल और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में 30 मई को मानसून पहुंचा था। IMD ने 31 मई तक इसके केरल पहुंचने की संभावना जताई थी। 31 मई को उत्तरी पश्चिम बंगाल में मानसून पहुंचा। इसके दिल्ली में 27 जून तक आने का अनुमान है। बंगाल में इस साल मानसून तय समय से छह दिन पहले पहुंचा है। IMD ने इसके 6 जून तक राज्य में प्रवेश करने की संभावना जताई थी। मानसून जल्दी आने का कारण रेमल साइक्लोन बताया जा रहा है, जो 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में आया था। इससे पहले 30 मई, 2017 को साइक्लोन मोरा के कारण मानसून समय से पहले आया था। 2023 में केरल में मानसून की एंट्री सात दिन की देरी के बाद 8 जून को ह

Dainik Bhaskar अमूल दूध आज से 2 रुपए महंगा:गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, 15 महीने बाद बढ़े दाम

अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की आज सुबह से लागू हो गई हैं। फेडरेशन ने रविवार (2 मई) को लेटर जारी कर बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि MRP में 3-4% की इजाफा होगा। बताया गया कि, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6-8% की बढ़ोतरी की है। अमूल उपभोक्ताओं की ओर से भुगतान किए गए प्रत्येक रुपए में से लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है। पिछली बार फरवरी-2023 में बढ़ाए थे दाम अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा था कि, 'पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में 2022 की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।' अमूल का मॉडल तीन लेवल पर काम करता है: 1. डेयरी को-ऑपरेटिव सोसाइटी 2. डिस्ट्रिक्ट मिल्क यूनियन 3. स्टेट मिल्क फेडरेशन लाखों लीटर दूध कैसे इकट्ठा होता है? अमूल से जुड़े अन्य तथ्य

Dainik Bhaskar अमूल दूध 15 महीने बाद 2 रुपए महंगा हुआ:गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें कल से लागू होंगी

अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की नई कीमतें कल (सोमवार) सुबह से लागू होंगी। फेडरेशन ने एक बयान में बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब है ये कि MRP में 3-4% की वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि, इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6-8% की बढ़ोतरी की है। अमूल उपभोक्ताओं की ओर से भुगतान किए गए प्रत्येक रुपए में से लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है। पिछली बार फरवरी-2023 में बढ़ाए थे दाम अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा था कि, 'पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।'

Dainik Bhaskar मणिपुर में घर एक मंजिल तक बाढ़ में डूबे:24 घंटे रेस्क्यू में जुटीं असम राइफल्स और NDRF; 1500 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया

बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल सहित नॉर्थईस्ट के राज्यों में तूफान रेमल ने जमकर तबाही मचाई। मणिपुर में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। तूफान के नदियां उफान पर आ गईं। 28 मई से कई इलाके बाढ़ की चपे​​​​​​ट में हैं। रेस्क्यू टीमों ने यहां 1500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इंफाल और नम्बुल में जिन नदियों में उफान आया, अब उनका जलस्तर काफी कम हो गया है, लेकिन इलाकों में भरा पानी की स्तर कम नहीं हुआ है। इसके कारण हजारों लोग घरों में फंसे हुए हैं। राहत लगातार प्रयास कर रही हैं। हालांकि इंफाल और नम्बुल नदियों में जल स्तर काफी कम हो गया है, लेकिन कई इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। ऐसे में लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने, फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू और मेडिकल ऐड पहुंचाने में 37 असम राइफल्स और NDRF की 3 टीमें जुटी हुई हैं। 24/7 ये टीमें लगातार काम में जुटी हुई हैं। बाढ़ से बने हालात की तस्वीरें... NDRF कमांडर अशोक पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि इंफाल नगरम इलाके में 37असम राइफल्स की टीमें NDRF कर्मियों के साथ 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। हम लगातार मदद मांगने वालों के कॉल आ रहे हैं। उनकी मदद के लिए तुरंत ही किसी ना किसी टीम को रवाना कर दिया जाता है। तीनों टीमें अलर्ट मोड हैं। मोटर बोट के जरिए बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों की मदद की जा रही है। उनको खाने-पीने की चीजें और दवाई पहुंचाई जा रही है। नगरम का जो इलाका बाढ़ग्रस्त है वह घनी आबादी वाला इलाका है। हालांकि, कई लोग पहले ही इलाका खाली कर चुके हैं, फिलहाल कम्युनिटी सेंटर में रह रहे हैं। NDRF कमांडर अशोक पटेल ने आगे कहा कि कई निवासी अभी भी यहां फंसे हुए हैं। यहां मौजूद घरों की पहली मंजिल पानी में डूबी हुई है। लोग दूसरे माले पर मौजूद हैं। कोई भी बाहर नहीं निकल सकता क्योंकि रास्ते पूरी तरह से ब्लॉक हैं। ग्रेस नाम के युवक ने बताया कि उसका परिवार फिलहाल तेरा इलाके में मौजूद है। बाढ़ के कारण हम लोगों ने घर छोड़ रखा है। मुझे कुछ जरूरी सामान लेने घर पर आना था तो रेस्क्यू टीम की मदद से यहां आया और सामान लिया। सोलन नाम ने लड़के ने कहा कि उसका परिवार पहाड़ी इलाके में मौजूद घर पर तूफान के पहले ही चला गया था। लेकिन मैं यहां पर हूं क्योंकि घर की देखभाल की करनी है। यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली-राजस्थान सहित 27 राज्य

Dainik Bhaskar ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 10 से ज्यादा लोगों की मौत:राजगढ़ के पीपलोदी में हादसा; राजस्थान से आ रही थी बारात, मरने वाले वहीं के

राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं। हादसा रविवार रात को करीब 9 बजे पीपलोदी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक बारात राजगढ़ के किसी गांव आ रही थी। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। साथ ही प्रशासन को भी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर आ गई। जिसकी मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित समेत कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

Dainik Bhaskar एसआईटी ने प्रज्वल के आईफोन की एपल से डिटेल मांगी:पुलिस का कहना- मोबाइल में रिकॉर्ड हुए अश्लील वीडियो; रेवन्ना 6 जून तक कस्टडी में

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस की जांच में जुटी SIT ने मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के आईफोन की डिटेल के लिए एपल से सर्वर का एक्सेस मांगा है। रेवन्ना ने पुलिस से कहा है कि उसका फोन गुम गया है। उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का मानना है कि जिस मोबाइल के गुम होने की बात कही जा रही है उसका यूज महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, SIT फोन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आम तौर पर एप्पल टेक्स्ट, वॉयस रिकॉर्डिंग, फोटो और वीडियो सहित सभी जानकारी को आईक्लाउड पर स्टोर करता है। प्रज्वल फोन गुम होने की बात कह रहा है इसलिए आईक्लाउड तक सीधी पहुंच ही SIT के लिए यह साबित करने का एकमात्र तरीका है। अगर एपल SIT को अपने सर्वर का एक्सेस देता है तो जांच में तेजी आ सकती है। फिलहाल SIT के पास एकमात्र मजबूत सबूत पीड़ित महिलाओं के बयान ही हैं। 6 जून तक SIT की कस्टडी में है प्रज्वल प्रज्वल रेवन्ना 6 जून तक SIT की कस्टडी में है। बेंगलुरु कोर्ट ने 31 मई को उसे 6 दिन की SIT की कस्टडी में भेजा था। प्रज्वल 30 मई की रात 35 दिन बाद जर्मनी से भारत लौटा था। बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद रात करीब 1 बजे SIT ने उन्हें कस्टडी में लिया था। प्रज्वल को टीम CID ऑफिस ले गई, जहां उन्हें रातभर रखा गया था। प्रज्वल को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस भेजी गई थी। गिरफ्तारी के बाद आज सुबह पूछताछ से पहले SIT प्रज्वल को बॉरिंग और लेडी कर्जन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाया गया था। वहीं, उनके वकील अरुण भी CID ऑफिस में मौजूद रहे थे। मेडिकल के बाद प्रज्वल को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। SIT प्रज्वल का पोटेंसी टेस्ट कराने पर भी विचार कर रही है। पोटेंसी टेस्ट यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि रेप का आरोपी सेक्शुअल हमला कर सकता है या नहीं। उधर, SIT ने प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। टीम ने ने उन्हें 1 जून को होलेनरसीपुर में अपने घर पर मौजूद रहने कहा है। प्रज्वल हासन लोकसभा सीट से JDS के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ 3 महिलाओं से यौन उत्पीड़न के 3 मामले दर्ज हैं। वे 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे। पोटेंसी टेस्ट करवा सकती है जांच एजेंसी न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक SIT समय-समय पर प्रज्वल का पोट

Dainik Bhaskar INDIA ब्लॉक नेताओं ने इलेक्शन कमीशन से मुलाकात की:चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता और नियमों के पालन की मांग की; 4 जून को काउंटिंग

INDIA गुट के नेताओं ने रविवार को इलेक्शन कमीशन की पूरी बेंच से मुलाकात की। नेताओं के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग काउंटिंग के नियमों पर चर्चा की और कहा कि यह सुनिश्चित करें कि 4 जून को वोट काउंटिंग की प्रक्रिया के सभी नियमों का पालन हो। चुनाव आयोग से मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले- हमने काउंटिंग प्रक्रिया के दौरान कड़ी निगरानी की मांग की है और चुनाव आयोग ने हमें संतोषजनक जवाब दिया है। हमने किसी नियम पर सवाल नहीं उठाया, बल्कि यह सुनिश्चित किया कि इन नियमों का कड़ाई से पालन हो। शनिवार को INDIA गुट के नेताओं ने बैठक कर 4 जून के लिए रणनीति बनाई थी। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि वे रविवार को चुनाव आयोग से मिलकर कुछ मुद्दों पर बात करेंगे। विपक्षी दलों ने अपने एजेंट्स को निर्देश दिया है कि वे वोटों की गिनती की प्रक्रिया पर करीब से नजर रखेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि हर पोलिंग स्टेशन में रिकॉर्ड किए गए वोटों के आंकड़े वाला फॉर्म 17C उनके साथ शेयर किया जाएगा। पोस्टल बैलेट्स की गिनती पहले कराने की मांग इलेक्शन कमीशन से मुलाकात के बाद INDIA बलॉक नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज हमने चुनाव आयोग के सामने दो-तीन मुद्दे रखे। पहला और सबसे अहम मुद्दा है पोस्टल बैलेट्स। यह जानी-मानी प्रक्रिया है जो चुनाव के नतीजों को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि सभी पार्टियों के बीच वोट्स का जो फर्क है, पोस्टल बैलेट्स में वह फर्क दो गुना या तीन गुना होता है। परिणाम के मामले में पोस्टल बैलेट्स निर्णायक सिद्ध होते हैं। चुनाव आयोग का एक नियम है जो कहता है कि पोस्टल बैलेट्स की गिनती पहले की जाएगी। यानी EVM की गिनती के पहले बैलेट्स की गिनती की जाएगी। वे बोले कि इस नियम को कई बार चिटि्ठयों के जरिए चुनाव आयोग ने दोहराया है कि EVM की गिनती से पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती शुरू की जाएगी और सबसे जरूरी बात यह है कि आप EVM की गिनती तब तक बंद नहीं कर सकते या ईवीएम के नतीजे नहीं बता सकते, जब तक बैलेट्स का रिजल्ट घोषित न हो जाए। सिंघवी ने कहा कि हमारी चुनाव आयोग से यही शिकायत थी कि आयोग ने एक गाइडलाइन लाकर इस नियम को बदला है, जो कानून के मुताबिक किया ही नहीं जा सकता। कोई गाइडलाइन लाकर न

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस, नाबालिग आरोपी ने कबूली नशे की बात:पूछताछ में बोला- घटना को लेकर कुछ याद नहीं; मां-बाप 5 जून तक पुलिस कस्टडी में

पुणे पोर्श केस के आरोपी नाबालिग ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि दुर्घटना की रात वह बहुत नशे में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग ने कहा कि उसे हादसे के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं है। पुलिस ने आरोपी की मां की मौजूदगी में उससे बाल सुधार गृह में 1 जून को पूछताछ की थी। ​​​​​​जुवेनाइल बोर्ड ने 31 मई को नाबालिग से पूछताछ करने के लिए पुलिस को इजाजत दी थी। हादसे के बाद से नाबालिग से कोई पूछताछ नहीं की गई थी और न ही कोई बयान दर्ज किया गया था। इस बीच पुणे की एक अदालत ने रविवार (2 जून) को नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल और मां शिवानी अग्रवाल एविडेंस मिटाने के मामले में 5 जून तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दोनों पर ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ का आरोप है। आरोपी नाबालिग की मां गिरफ्तार की गई थी आरोपी नाबालिग की मां शिवानी अग्रवाल को 1 जून की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था शिवानी अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से घर से गायब थीं। उन पर बेटे का ब्लड सैंपल बदलवाने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने और डॉक्टरों को पैसे देने का आरोप है। पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल किसी महिला के सैंपल से बदला गया था, ताकि ये दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था। यह महिला और कोई नहीं, आरोपी की मां ही थी। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था।

Dainik Bhaskar जयराम रमेश का दावा- गृहमंत्री ने कलेक्टर्स को फोन किया:150 अफसरों को डराया-धमकाया; इलेक्शन कमीशन बोला- शाम तक अधिकारियों की डिटेल दें

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार (1 जून) को दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह जिला कलेक्टर्स को फोन करके डरा-धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह से अमित शाह 150 अधिकारियों को फोन कर चुके हैं। जयराम ने इसे शर्मनाक बताया था। रविवार को इलेक्शन कमीशन ने जयराम रमेश के दावे का संज्ञान लिया। कमीशन ने जयराम रमेश को एक पत्र लिखकर कहा कि वे अपने दावे से जुड़ी डिटेल शेयर करें। ताकि इस मामले में सही एक्शन लिया जा सके। इलेक्शन कमीशन ने कहा- ऐसे बयान चुनावी प्रक्रिया पर संदेह पैदा करते हैं कमीशन ने जयराम रमेश को लिख पत्र में कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी अधिकारी इलेक्शन कमीशन को रिपोर्ट करते हैं। अब तक किसी DM ने ऐसी जानकारी नहीं दी है, जैसे आप दावा कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि वोट काउंटिंग की प्रक्रिया एक पवित्र ड्यूटी है, जो हर रिटर्निंग अफसर को सौंपी गई है। आपके ऐसे बयान इस प्रक्रिया पर संदेह पैदा करते हैं, इसलिए इस बयान पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कमीशन ने आगे कहा कि आप एक नेशनल पार्टी के जिम्मेदारी, अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं। जो फैक्ट और जानकारी आपको सही लगी, उसके आधार पर काउंटिंग की तारीख से पहले आपने ऐसा बयान दिया, इसलिए आपसे हमारी रिक्वेस्ट है कि आप उन 150 DM की डिटेल हमें दें, जिन्हें गृहमंत्री की तरफ से फोन किए जाने का आप दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही आप तथ्यात्मक जानकारी और अपने दावे का आधार भी बताएं। यह जानकारी आप 2 जून को शाम 7 बजे तक दें, ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके।