Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कर्नाटक में वोक्कालिगा संत की अपील:सिद्धारमैया पद छोड़ें, शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएं; राज्य में पहले ही उठ चुकी तीन डिप्टी सीएम बनाने की मांग

कर्नाटक कांग्रेस में दरार की खबरों के बीच एक वोक्कालिगा संत ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया को पद छोड़ देना चाहिए और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार जगह देनी चाहिए। विश्व वोक्कालिगा महासमस्ताना मठ के संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी ने यह बात केंपेगौड़ा जयंती के मौके पर बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों मौजूद थे। वोक्कालिगा संत की यह अपील ऐसे समय में आई है जब राज्य में वीरशैवा-लिंगायत, SC/ST और अल्पसंख्यक समुदाय से तीन और डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग उठ रही है। राज्य में फिलहाल डीके शिवकुमार अकेले डिप्टी सीएम हैं। वे दक्षिणी कर्नाटक के प्रभावी समुदाय वोक्कालिगा से आते हैं। संत बोले- सब सत्ता भोग चुके, शिवकुमार ही बाकी हैं संत ने मंच पर कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री बन चुका है और सत्ता भोग चुका है, लेकिन हमारे डीके शिवकुमार अब तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं। इसलिए सिद्धारमैया से निवेदन है कि वे इस पद का अनुभव कर चुके हैं, तो अब उन्हें सत्ता शिवकुमार को सौंप देनी चाहिए और उन्हें अशीर्वाद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तभी हो सकता है जब सिद्धारमैया ऐसा चाहेंगे। अन्याथा ये नहीं हो पाएगा। इसलिए नमस्कार के साथ मैं सिद्धारमैया से निवेदन करना चाहता हूं कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएं। सिद्धारमैया बोले- पार्टी जो कहेगा, हम वही करेंगे संत की इस अपील को लेकर सिद्धारमैया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान पार्टी है। यह लोकतंत्र है। हम वही करेंगे जो हाईकमान हमें करने को कहेगा। वहीं शिवकुमार ने कहा कि कुछ बातें कही गईं हैं। मैं और सिद्धारमैया दोनों ही राज्य के रुके हुए प्रोजेक्ट्स के बारे में राज्य के सांसदों से बात करने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं। कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम बनाने की मांग वहीं कर्नाटक में इन दिनों तीन और डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग उठ रही है। कर्नाटक के कुछ मंत्री वीराशैवा-लिंगायत, SC/ST और माइनॉरिटी कम्युनिटी के नेताओं को डिप्टी सीएम दिए जाने की पैरवी कर रहे हैं। फिलहाल कर्नाटक में डिप्टी सीएम के पद पर वोक्कालिगा समुदाय के डीके शिवकुमार हैं। को-ऑपरेशन मिनिस्टर केएन राजन्ना, हाउसिंग मिनिस्टर बीजेड जमीर अहमद खान, पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर सतीश जारकीहोली समेत कई अन्य नेताओं ने इस हफ्ते र

Dainik Bhaskar जियो का रिचार्ज 25% तक महंगा हुआ:₹239 वाला प्लान अब ₹299 में मिलेगा, 3 जुलाई से लागू होंगी नई दरें

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो गया है। 239 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा। यहां देखें नई प्राइस लिस्ट... 15 रुपए वाला डेटा ऐड-ऑन अब 19 रुपए का हुआ मंथली और लॉन्च टर्म रिचार्ज प्लान्स की टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन यानी प्लान के दौरान डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद एक्सट्रा डेटा लेने वाले प्लान्स की कीमतें भी बढ़ाईं है। 1GB डेटा ऐड ऑन के लिए 15 रुपए लगते थे, उसके लिए अब 19 रुपए देने होंगे। यहां देखें लिस्ट... दिसंबर 2021 में 20% तक किया था इजाफा इससे पहले सभी टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा का इजाफा किया था। वहीं, जियो ने 2016 में लॉन्च के बाद पहली बार 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। जियो ने 2019 में 20-40% तक टैरिफ बढ़ाए थे। VI और एयरटेल भी बढ़ा सकती हैं कीमतें अब अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलायंस जियो के इस फैसले के बाद देश की दो और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स वोडाफोन-आइडिया (VI) और एयरटेल भी अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल कई बार इसकी जरूरत पर बोल चुके हैं। मित्तल ने कई बार कहा है कि दुनियाभर में सबसे सस्ता टैरिफ भारत में है। इसे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को ₹200 से बढ़ाकर ₹300 कर किया जा सके। दो नए AI-पावर्ड ऐप भी लॉन्च चौथी तिमाही में ARPU ₹178.8 बढ़कर ₹181.7 हुआ टेलिकॉम कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) का इस्तेमाल होता है। एक साल पहले की तुलना में जियो का ARPU 178.8 रुपए से बढ़कर 181.7 रुपए प्रति यूजर प्रति माह हो गया है। Q4 FY24 में जियो ने 1.09 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़े। चौथी तिमाही में मुनाफा 13% बढ़कर ₹5,337 करोड़ रहा वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13% बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,208 करोड

Dainik Bhaskar बिरला से मिले राहुल, इमरजेंसी के जिक्र पर नाखुशी जताई:वेणुगोपाल ने चिट्ठी लिखी- लोकसभा स्पीकर के ऐसे भाषण से संसदीय परंपरा का उपहास हुआ

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के संबोधन में इमरजेंसी के जिक्र पर विवाद हो रहा है। इसी मुद्दे पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 27 जून को बिरला से मुलाकात की। राहुल ने उनसे आपातकाल का जिक्र करने पर नाखुशी जताई। राहुल ने ये भी कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा है, इससे बचा जा सकता था। इस बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बिरला को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कहा कि संसद के इतिहास में अध्यक्ष का पद अभूतपूर्व है। एक नवनिर्वाचित स्पीकर के 'पहले कर्तव्यों' में से एक के रूप में अध्यक्ष की ओर से यह (इमरजेंसी का जिक्र) आना और भी गंभीर हो जाता है। वेणुगोपाल ने ये भी लिखा कि मैं इसे संसद की संस्थागत विश्वसनीयता पर प्रभाव डालने वाले एक बहुत ही गंभीर मामले के संदर्भ में लिख रहा हूं। मैं, कांग्रेस की तरफ से संसदीय परंपराओं के इस उपहास पर अपनी गहरी चिंता जताता हूं। राहुल के साथ सपा के धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, DMK की कनिमोझी, NCP (शरद पवार) की सुप्रिया सुले, RJD की मीसा भारती, TMC के कल्याण बनर्जी और RSP के एनके प्रेमचंद्रन समेत अन्य सांसद बिरला से मिलने पहुंचे थे। 26 जून: बिरला का पहला भाषण, इमरजेंसी का जिक्र, मौन भी रखवाया 1. आपातकाल की निंदा: ओम बिरला ने कहा- यह सदन 1975 में आपातकाल लगाने की निंदा करता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर अंबेडकर के संविधान का अपमान किया था। इंदिरा गांधी ने भारत पर तानाशाही थोपकर लोकतंत्र का अपमान किया। अभिव्यक्ति की आजादी छीनी गई। मीडिया पर अनेक पाबंदियां लगा दी गई थीं। कई नेताओं को मीसा के तहत बंद किया। 2. इमरजेंसी के दौरान जान गंवाने वालों की याद में मौन: स्पीकर बिरला ने इमरजेंसी के दौरान जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा। सत्ता पक्ष के सांसदों ने मौन रखा, पर कांग्रेस और विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे। कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि स्पीकर भाजपा का एजेंडा चला रहे हैं। 27 जून: राष्ट्रपति का अभिभाषण, आपातकाल पर भी बात की 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के चौथे दिन (गुरुवार, 27 जून) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ। 50 मिनट के भाषण में राष्ट्रपति ने पेपर लीक, महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों पर बात की। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आपातकाल संविधान पर हमले का सीधा सबूत है, लेकिन देश ने इस

Dainik Bhaskar राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच में मणिपुर पर नारेबाजी:मुर्मू ने जैसे ही बहुमत की सरकार कहा, विपक्ष ने विरोध जताया; तीसरे दिन के मोमेंट्स

संसद सत्र के चौथे दिन 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा को संयुक्त रूप से संबोधित किया। 50 मिनट के अपने अभिभाषण में उन्होंने एनडीए सरकार के 5 साल का रोडमैप भी बताया। इस दौरान विपक्ष की ओर से विरोध का शोर भी सुनाई दिया। वीडियो में सिर्फ तीन मिनट में देखिए संसद के खास मोमेंट्स...

Dainik Bhaskar CJI बोले- अबतक पॉलिटिकल प्रेशर का सामना नहीं करना पड़ा:कहा- भारत में जज सरकार की पॉलिटिकल ब्रांच से अलग-थलग जीवन जीते हैं

भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जून में लंदन गए थे। जहां ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी ने उनके साथ एक चर्चा रखी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि पिछले कुछ सालों में ज्यूडीशियरी पर पॉलिटिकल प्रेशर बढ़ा है, इस पर उन्होंने कहा कि बतौर जज 24 साल के कॅरियर में उन्हें कभी भी किसी सरकार के राजनीतिक दबाव का सामना नहीं करना पड़ा। CJI ने कहा कि परंपराओं के अनुसार भारत में जज सरकार की पॉलिटिकल ब्रांच से अलग-थलग जीवन जीते हैं। साथ ही जज अक्सर अपने फैसलों के संभावित राजनीतिक परिणामों को लेकर सचेत रहते हैं। लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक यह क्वेश्चनायर ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी ने किया था। जिसमें उनसे सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने से जुड़ा सवाल भी पूछा गया था। पढ़िए CJI ने किस मुद्दे पर क्या कहा... राजनीतिक दवाब नहीं, फैसलों के असर की समझ : यदि आप राजनीतिक दबाव को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो इसका अर्थ बहुत व्यापक है। अगर जज को किसी फैसले का भविष्य में होने वाला असर पहले से पता हो, तो जाहिर है उन्हें ऐसे मामलों में फैसला लेते समय उसके असर से परिचित होना चाहिए। मेरा मानना ​​है कि यह राजनीतिक दबाव नहीं है। यह कोर्ट की निर्णय के संभावित असर की समझ है, जिसे जज को अपने विचार में जरूर शामिल करना चाहिए। अदालतों के पेंडिंग केसेस पर: इसकी असली वजह जजों की संख्या की कमी है। भारत में जजों की संख्या जनसंख्या के अनुपात में दुनिया में सबसे कम है। हमें बस ज्यादा जजों की जरूरत है। हम सभी स्तरों पर ज्यूडिशियरी की ताकत बढ़ाने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। वैकेंसीज को जल्दी भरने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। फैसलों का सामाजिक असर : जज अक्सर अपने फैसलों के सामाजिक प्रभाव के बारे में सोचते हैं। हम जो मामले तय करते हैं, उनका समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम फैसलों के सामाजिक व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक रहें, जिसे हम आखिरकार प्रभावित करने जा रहे हैं। सेम सेक्स मैरिज से जुड़ा फैसला : जब आप कानून को मानवीय बनाते हैं, तो आप कानून की अवहेलना नहीं कर सकते। स्पेशल मैरिज एक्ट खास उद्देश्य के लिए बनाया गया था और अदालत उस कानून में प्रयुक्त "पुरुष" और "महिला" को "पुरुष" और "पुरुष" या "महिला" और "महिला" के रूप में नहीं पढ़ सकती थी। यदि उसे रद्द कर

Dainik Bhaskar अफसर की कार पर गिरा एयरपोर्ट का शेड:बारिश का पानी भरने से टूटा; 3 महीने पहले PM मोदी ने किया था लोकार्पण

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का शेड गुरुवार को एक अफसर की कार पर गिर गया। कार की छत पूरी तरह से चपटी हो गई। शेड गिरने से 10 मिनट पहले ही अधिकारी और ड्राइवर कार से उतरे थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे की है। अच्छी बात ये रही कि हादसे के दौरान कार में कोई नहीं था। बता दें, 450 करोड़ रुपए की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। बारिश का पानी भर गया था, भार नहीं झेल पाया शेड कार (MP 20 ZC 5496) टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी थी। यहां शेड (केनोपी टेंट) लगा हुआ है। बारिश का पानी नहीं निकल पाने से केनोपी टेंट में भार बढ़ गया। जिससे लोहे के टेंट का हिस्सा कार पर आर गिरा। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दिए हादसे की जांच के आदेश डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि घटना निश्चित रूप से हुई है, लेकिन यह भी समझना होगा कि जिस बिल्डिंग में ये हुआ है, हाल ही में बनी है। पहली बारिश का पानी इस बिल्डिंग को झेलना पड़ा है। जांच में देखा जा रहा है कि कहां पर टेक्निकल फॉल्ट आया है। इस बिल्डिंग के प्रोजेक्ट इंचार्ज से भी बात की जा रही है। कांग्रेस ने कहा- मोदी जी की गारंटी 3 महीने ही टिक पाई जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर हुए हादसे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हादसे का वीडियो शेयर कर कहा है कि मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने ही टिक पाई। मंत्री बोले- सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऐसी घटना न हो लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर कुछ हादसा हुआ है, इसकी जानकारी लगी है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो। रानी दुर्गावती के नाम पर होगा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट और फ्लाईओवर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर होगा। 24 जून को ही रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि नामकरण का प्रस्ताव जल्द ही भारत सरकार को भेजा जाएगा।

Dainik Bhaskar रेलवे से बर्खास्त हुए थे राजभर के MLA बेदी राम:पेपर लीक के मास्टर अब स्टिंग में फंसे; 3 राज्यों में इन पर 8 मुकदमे

यूपी से सुभासपा विधायक बेदी राम का पेपर लीक मामलों से 24 साल से नाम सामने आ रहा है। उनके खिलाफ यूपी ही नहीं, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी मुकदमे दर्ज हैं। बेदी राम का कल (26 जून) एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह एक युवक से पेपर और लेन-देन की बात करते दिख रहे थे। यह वीडियो वायरल करने वाले युवक का दावा है कि उसने पेपर लीक के लिए पैसे दिए थे। लेकिन, अब वह पैसे नहीं लौटा रहे। इसके बाद युवक ने बेदी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि विधायक ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। रेलवे में नौकरी की, वहीं का पेपर लीक कराया बेदी राम रेलवे में TTE थे। करीब 10 साल पहले रेलवे की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में उनका सामने आने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की 2006 की समूह 'ग' की भर्ती परीक्षा, 2008 में लोको पायलट की परीक्षा, 2009 में भोपाल और जयपुर में रेलवे की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने में बेदी राम को गिरफ्तार भी किया गया था। पहली बार साल 2000 में सामने आया था बेदी राम का नाम विधायक बेदी राम का पहली बार पेपर लीक में नाम साल 2000 में सामने आया था। इसके बाद 2009 में उन्हें गिरफ्तार किया गया। फिर छत्तीसगढ़ CPMT परीक्षा (2012) के मामले में वह जेल गए। इस परीक्षा का पर्चा लीक कराने में CBI ने गिरफ्तार कर उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा था। मई 2014 में मध्य प्रदेश में आयुर्वेद मेडिकल परीक्षा होनी थी। इसका पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने बेदी राम का नाम लिया था। 2013 में मध्यप्रदेश PCS में दो पेपर लीक हुए थे। इसके चलते 30 जुलाई को होने वाला इंटरव्यू रोक दिया गया था। साल 2006 से अब तक बेदी राम के 56 सहयोगियों के नाम पुलिस चार्जशीट में सामने आ चुके हैं। चुनावी हलफनामे में बेदी राम पर कुल 9 केस दर्ज हैं बेदीराम ने अपने चुनावी हलफनामे में भोपाल समेत कई शहरों में कुल 9 केस दर्ज होने का जिक्र किया है। 2006 में कृष्णानगर (लखनऊ), 2008 में गोमतीनगर (लखनऊ), 2009 में राजस्थान में मुकदमा दर्ज हुआ। STF भोपाल ने 2014 में दो मुकदमा, 2014 में आशियाना (लखनऊ), 2010 में मड़ियाहूं जौनपुर और 2021 में जलालपुर जौनपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। बेदी राम पर गैंगस्टर का भी एक केस दर्ज है। सभी केस में चार्जशीट दाखिल है, मगर किसी

Dainik Bhaskar अखिलेश ने कहा-PM मोदी सेंगोल को प्रणाम करना भूल गए:राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार का होता है, परंपरा है, सुन लेंगे

संसद में सेंगोल पर एक बार फिर से विवाद हो शुरू हो गया है। गुरुवार को संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि जब पहली बार सेंगोल लगा था, तो प्रधानमंत्री ने इसे प्रणाम किया था। लेकिन इस बार शपथ के दौरान प्रणाम करना भूल गए, इसी को याद दिलाने के लिए हमारे सांसद ने ये बयान दिया। बुधवार को मोहनलालगंज से सपा सांसद आरके चौधरी ने संसद से सेंगोल हटाने की मांग की थी। उन्होंने स्पीकर को लेटर लिखकर कहा था कि सेंगोल राजदंड, राजतंत्र का प्रतीक है। संसद लोकतंत्र का मंदिर है। किसी राज-रजवाड़े का महल नहीं। इसलिए, संसद से सेंगोल हटाकर संविधान की विशाल प्रति लगवानी चाहिए।

Dainik Bhaskar सड़क पर फायरिंग कराने वाले बिल्डर का सरेंडर:बरेली में होटल पर बुलडोजर चले तो दौड़ा आया, बोला- मैं आतंकी नहीं; 6 दिन से फरार था

बरेली में प्लॉट कब्जाने के लिए फायरिंग करवाने वाले बिल्डर के होटल को बुलडोजर ढहा रहे हैं। गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे बूंदाबांदी हाे रही थी, तभी बरेली विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। साथ में पुलिस फोर्स भी थी। 3 बुलडोजर से होटल ढहाना शुरू कर दिया। 3 थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। थोड़ी देर बाद बिल्डर राजीव राणा भागता हुआ वहां आया। उसने कहा- मैंने कोई कत्ल या खून नहीं किया है। मैं आतंकी थोड़ी हूं। फिर बिल्डर ने सरेंडर कर दिया। वो 6 दिन से फरार चल रहा था। पुलिस उसे जीप में डालकर थाने ले गई। बिल्डर की पत्नी और बेटी ने भी हंगामा किया। कहा- मेरा घर गिरा दिया गया। साजिश के तहत नेताओं ने यह कार्रवाई कराई है। बुलडोजर एक्शन की 2 तस्वीरें देखिए VC बोले- 4 बिल्डिंग सामने आईं, सब बिना मानक बनाए बरेली विकास प्राधिकरण के VC मणिकांडन ए. ने बताया- बिल्डर राजीव राणा की 4 बिल्डिंग अभी तक सामने आई हैं। इनमें 2 पर नोटिस जारी हुए हैं। पीलीभीत हाईवे पर सुरेश शर्मा नगर में होटल बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। अन्य जो 2 बिल्डिंग को सील करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह बिल्डिंग/होटल अवैध हैं। बिना नक्शे और मानकों के खिलाफ बनाए गए थे। एक बिल्डिंग में नीचे घर है और ऊपर होटल है। SSP के हटते ही प्रशासन एक्शन में आया मंगलवार शाम शासन ने SSP बरेली सुशील चंद्रभान का ट्रांसफर कर दिया। उन्हें एसटीएफ का SSP बनाया। आईपीएस सुशील के ट्रांसफर की वजह बरेली में हुए बवाल को भी माना जा रहा है। अवैध कब्जे को लेकर आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना हुई तो शासन ने उन्हें चार्ज से हटा दिया। सुशील चंद्रभान की जगह 2013 बैच के IPS अधिकारी अनुराग आर्य को बरेली का नया SSP बनाया गया। अनुराग आजमगढ़ में तैनात थे। मुख्तार अंसारी के अवैध कारोबार व माफियाओं पर कार्रवाई की। SSP के हटते ही पुलिस प्रशासन बिल्डर पर एक्शन के मूड में आ गया। इससे पहले मंगलवार को होटल सील किया गया। अब उसको गिराया जा रहा है। मंगलवार को होटल सील किया गया मंगलवार को BDA व पुलिस प्रशासन की टीम संजयनगर रोड स्थित स्टार सिटी होटल पहुंची। जहां टीम ने सिटी स्टार नाम से ही राणा के एक और होटल, सीके वैली होटल, उसके घर और संजयनगर की एक दुकान की पैमाइश की। वहीं अन्य जांच भी की। बीडीए के सचिव के अनुसार उचित जांच चल रही है। कई मामलों की शिकायतें भी आई हैं। इसमें

Dainik Bhaskar अमरनाथ यात्रा 2 दिन शेष- जम्मू में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू:सरस्वती धाम के बाहर तीर्थयात्रियों की लंबी लाइन लगी; 29 जून का पहला जत्था रवाना होगा

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत बुधवार से हो गई है। जम्मू के एसडीएम ने बताया कि सरस्वती धाम सेंटर से ऑफलाइन टोकन दिया जा रहा है। 52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। इसमें महज 2 दिन बाकी हैं। यात्रा की शुरुआत से पहले ही साधु-संत जम्मू पहुंचने लगे हैं। इन जगहों पर लगे 10 हाई एंड CCTV कैमरे एसएसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे रोहित बसकोत्रा ​​के मुताबिक ट्रैफिक पर निगरानी के लिए उधमपुर से बनिहाल तक 10 हाई-एंड कैमरे लगाए हैं। इनमें उधमपुर के जाखनी क्षेत्र, दलवास, खोनी नाला, मेहर, बैटरी चश्मा, नचलाना, बनिहाल चौक, सुरंग-5, शालीगढ़ी और कटपॉइंट जैसे स्पॉट शामिल हैं। यातायात पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के दौरान नेशनल हाईवे पर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए एक सलाह भी जारी की है, जिसमें लेन ड्राइविंग पर जोर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। 38 स्पेशल ट्रेंड रेस्क्यू टीमों की तैनाती, मेडिकल सर्विस में बढ़ोतरी जम्मू में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुईं मुठभेड़ के चलते यात्रा रूट्स पर सुरक्षा कड़ी सुरक्षा की गई है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों रूट के हाई सिक्योरिटी पॉइंट्स पर पुलिस की 13, SDRF की 11, NDRF की आठ, BSF की चार और CRPF की दो टीमों की तैनाती है। वहीं, श्राइन बोर्ड ने पहली बार मेडिकल व्यवस्थाएं बढ़ाई हैं। बालटाल और चंदनबाड़ी में 100-100 आईसीयू बेड, एडवांस उपकरण, एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन, क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट, कार्डियक मॉनिटर, लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से लैस दो कैंप अस्पताल तैयार किए हैं। यहां हवा में ऑक्सीजन कम रहती है, इसलिए यात्रा मार्ग पर 100 स्थाई ऑक्सीजन बूथ और मोबाइल ऑक्सीजन बूथ रहेंगे। पवित्र गुफा, शेषनाग और पंचतरणी में तीन छोटे अस्पताल होंगे। 6 लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से इंतजाम, गुफा तक का 14 किमी रूट चौड़ा हुआ कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी के बताया था कि इस बार हमारा फोकस यात्री सुविधा बढ़ाने पर है। पूरे रूट पर खानपान, रुकने और हेल्थ चेकअप की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था की योजना बना गई हैं। उन्होंने कहा था कि पहले पहलगाम से गुफा तक 46 किमी लंबा मार्ग 3 से 4 फीट तो बालटाल वाला रूट 2 फीट ही चौड़ा था। अब इसे 14 फीट तक चौड़ा किया गया है। पिछले बार 4.50 लाख श्

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, AAP बहिष्कार करेगी; सा. अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में; आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, AAP बहिष्कार करेगी; डिप्टी स्पीकर का चुनाव लड़ेगा विपक्ष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसमें वे 5 साल के लिए केंद्र सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी। ये बैठक नई संसद में होगी, जहां राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन सुबह 11 बजे होगा। AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा- केजरीवाल के खिलाफ लगातार कार्रवाई के विरोध में आज हम राज्यसभा में प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे। वहीं स्पीकर का चुनाव हारने के बाद विपक्ष अब डिप्टी स्पीकर के लिए दावेदारी करेगा। पढ़ें पूरी खबर... 2. 30 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है मानसून; नेपाल में बारिश, बिहार में बाढ़ का खतरा मानसून देश के उत्तरी राज्यों की तरफ बढ़ गया है। 29-30 जून तक मानसून के दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में लगातार बारिश हो रही है। कल उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश हुई। अयोध्या में घरों में दो-तीन फीट पानी भर गया। वहीं नेपाल में मानसून की एंट्री के बाद तेज बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अगले 24 घंटे गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा होने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर... 3. साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया टी-20 वर्ल्डकप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंची। इससे पहले, अफ्रीकी टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे होगा। जब गयाना में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। पढ़ें पूरी खबर... 4. NEET मामला: झारखंड के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक का शक, प्रिंसिपल से पूछताछ झारखंड के हजारीबाग से NEET पेपर लीक का कनेक्शन सामने आया है। ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एहसान उल हक और एक कर्मचारी से CBI ने पूछताछ की। इसके बाद CBI उन्हें अपने साथ ले गई। बिहार EOU की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग में क्वेश्चन पेपर के बॉक्स के रखरखाव और रिसीविंग में लापर

Dainik Bhaskar NEET पेपर लीक, प्रिंसिपल को लेकर स्कूल पहुंची CBI:एजेंसी को शक-मास्टरमाइंड ने पर्चा कई प्रदेशों में भेजा; बिहार-यूपी समेत 6 राज्यों में जांच

​​​नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को एक बार फिर स्कूल लेकर आई है। मडई रोड स्थित स्कूल में सुबह के 10:40 पर टीम पहुंची। रात भर सीबीआई की टीम ने उन्हें चरही स्थित गेस्ट हाउस में रखा था। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने 8 लोगों को डिटेन किया है। सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीबीआई 6 राज्य बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों के आपस में संबंधों की पड़ताल कर रही है। जिससे मास्टरमाइंड का पता चल सके। सीबीआई को शक है कि लीक मामले में विभिन्न राज्यों में गिरफ्तार आरोपी केवल कांट्रैक्टर हैं, वास्तविक अपराधी कोई है। राज्यों में कांट्रैक्टर के माध्यम से पेपर अभ्यर्थियों तक पहुंचा। लीक से जुड़े पुराने अपराधियों से भी पूछताछ होगी। वह पुराने आरोपियों के रिकार्ड को निकाल रही है। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि प्राचार्य को कोर्ट लाया जाएगा, लेकिन सीबीआई की टीम ने उन्हें सीधा स्कूल लेकर आई है। जहां उनसे फिर से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। सात सदस्य टीम उन्हें दो गाड़ी से लेकर ओएसिस स्कूल पहुंची है। इससे माना जा रहा है कि रात में पूछताछ के दौरान प्रिंसिपल से सीबीआई को कोई अहम सुराग मिले हैं जो स्कूल में है। उसी की पुष्टि को लेकर प्रिंसिपल को साथ लेकर टीम ओएसिस स्कूल पहुंची है। सीसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ बुधवार को दिन भर सीबीआई की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से स्कूल और चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी। लगभग 19 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और अभी भी सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कुछ अहम एविडेंस सीबीआई के हाथ लगे हैं। वहीं बीते रात कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए थे। आज फिर से उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, स्कूल से सीबीआई ने पैकिंग बॉक्स, काटे गए ताले, प्रश्नपत्र का पैकेट और सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है। हिरासत में लिए गए प्रिंसिपल और कूरियर स्टाफ को आज पटना ले जाया जा सकता है। कल सीबीआई ने हजारीबाग में स्कूल समेत तीन जगह निरीक्षण किया EOU की रिपोर्ट को आधार बनाकर सीबीआई ने 3 घटनास्थल का निरीक्षण किया। मिले सबूतों के आधार पर आरोपी और अभ्यर्थियों के मोबाइल लोकेशन को मिला रही है। आरोपी 6 महीने के अंदर कहां-क

Dainik Bhaskar NEET पेपर लीक में स्कूल प्रिंसिपल को CBI ने छोड़ा:झारखंड के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक का शक; पटना में 18 आरोपी CBI हिरासत में

आज सुबह ओएसिस स्कूल प्रिंसिपल और एक कर्मचारी को CBI ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया है। झारखंड के हजारीबाग से NEET पेपर लीक का कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद 26 जून की शाम CBI ओएसिस स्कूल में इंवेस्टिगेट करने पहुंची थी। 11 आरोपियों से हजारीबाग जिले के चरही शहर में सीसीएल गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई। वहीं, पटना के स्पेशल कोर्ट ने CBI की मांग पर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। अभी पटना में 18 आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। बिहार पुलिस की जांच के मुताबिक, चिंटू ने ही पेपर की फोटकॉपी कराके 30 स्टूडेंट्स को दिए थे। साथ ही साथ किराए के कमरे में सवालों के जवाब याद कराए थे। इससे पहले, कोलकाता में NEET UG एग्जाम में मेरिट लिस्ट में पैसों के बदले किसी कैंडिडेट का नाम जोड़ने का मामला सामने आया था। आरोपी ने स्टूडेंट के पेरेंट्स से मेरिट लिस्ट में नाम जोड़ने और कॉलेज में मेडिकल सीट देने के लिए 5 से 12 लाख रुपए तक की रकम वसूली है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी को 25 जून को गिरफ्तार किया था। हजारीबाग में बैंक ले जाते समय टूटी क्वेश्चन पेपर की चेन ऑफ कस्टडी NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच जारी है। बिहार EOU की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग में क्वेश्चन पेपर के बॉक्स के रखरखाव और रिसीविंग में लापरवाही हुई है। क्वेश्चन पेपर्स को 3 मई को NTA ने अपने अधिकारी की मौजूदगी में दिल्ली से रांची फ्लाइट के जरिए भेजा। रांची एयरपोर्ट पर NTA कर्मचारी ने क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स को कूरियर कंपनी को सौंपा। यहां से कंपनी के ट्रक में इन बॉक्सों को कूरियर ऑफिस ले जाया गया। ट्रक से उतारे गए इन बॉक्सों को कंपनी के ऑफिस के बाहर ही रखा छोड़ा गया था। इसके बाद ई-रिक्शा के जरिए इन क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स को SBI की ब्रांच भेजा गया। इस दौरान बॉक्स की सुरक्षा के लिए किसी को भेजा भी नहीं गया था। अब अंदेशा यह है कि कुरियर कंपनी के ऑफिस से बैंक के रास्ते में इन बॉक्स के साथ छेड़छाड़ की गई। बिहार EOU की जांच की रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक कराने में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, ऑब्जर्वर और सेंटर इनचार्ज की भूमिका हो सकती है। क्योंकि स्कूल में जब क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स पहुंचे तो वे ऑटोमैटिकली

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जम्मू के सरस्वती धाम में सेंटर बना; पहला जत्था 29 जून को जाएगा

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत बुधवार से हो गई है। जम्मू के एसडीएम ने बताया कि सरस्वती धाम सेंटर से ऑफलाइन टोकन दिया जा रहा है। 52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। इसमें महज 3 दिन बाकी हैं। यात्रा की शुरुआत से पहले ही साधु-संत जम्मू पहुंचने लगे हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: प्रज्वल रेवन्ना की जमानत अर्जी खारिज विशेष कोर्ट ने सेक्स रैकेट केस में गिरफ्तार जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जमानत अर्जी खारिज कर दी। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्वल की कई वीडियो क्लिप प्रसारित हुई थीं। इसके बाद उन पर FIR हुई।

Dainik Bhaskar पंजाब पुलिस ने योगा गर्ल को भेजा नोटिस:30 जून को आना होगा; मकवाना बोली- SGPC वापस ले FIR, अन्यथा फाइट के लिए तैयार

पंजाब के गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पंजाब पुलिस ने नोटिस भेज दिया है। वहीं, मकवाना ने अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को FIR वापस लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अन्यथा उनकी लीगल टीम इसका जवाब देगी। पंजाब पुलिस के अनुसार, अर्चना मकवाना को नोटिस भेज दिया गया है। इसमें अर्चना को 30 जून को अमृतसर के थाना ई-डिवीजन को आकर अपना जवाब दाखिल करना होगा। मकवाना पर थाना ई-डिवीजन में ही SGPC की शिकायत पर 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मकवाना अब माफी मांगने के बाद SGPC के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं। जानें क्या कहा मकवाना ने इस वीडियो में- सभी को मेरा नमस्कार। 21 जून को जब मैं शीर्षास्न कर रही थी, गोल्डन टेंपल में, वहां हजारों सिख मौजूद थे। जिसने फोटो खींचा वे भी सरदार जी थे। वो तो मेरे से पहले भी फोटो खींच रहे थे। वहां जो सेवादार खड़े थे, उन्होंने भी नहीं रोका। सेवादार भी पक्षपाती ही हैं, वे किसी को रोकते हैं, किसी को नहीं रोकते। इसलिए मैंने भी कहा एक फोटो खींच लेती हूं, मुझे गलत नहीं लग रहा। जब मैं फोटो कर रही थी, तब लाइव जितने भी सिख खड़े थे, उनके आस्था को तो दुख नहीं पहुंचा। तो मुझे नहीं लगा मैंने कुछ गलत किया। लेकिन 7 समंदर पार किसी को लगा कि मैंने गलत किया। नेगेटिव तरीके से मेरा फोटो वायरल कर दिया। उस पर SGPC ऑफिस ने मेरे पर बेसलैस FIR दर्ज करवा दी। जिसके बाद ये और बुरा होगा, अन्यथा मेरा इरादा बुरा नहीं था। अब सीसीटीवी कैमरे का सारा वीडियो वायरल कर दो। वहां कहीं नियम नहीं लिखे हैं। सिख, जो वहां रोज जाते हैं, उन्हें नियम नहीं पता, तो जो लड़की पहली बार गुजरात से आई है, उसे कैसे पता होगा। वहां किसी ने मुझे रोका नहीं। रोका होता तो डिलीट कर देती फोटो। मेरे खिलाफ ये फालतू की FIR करने की जरूरत क्या थी। इतना सारा मैंटल टॉर्चर मेरे को हुआ, उसका क्या। अभी भी टाइम है, FIR वापस ले लीजिए, अन्यथा मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार है। ज्ञानी रघबीर सिंह: गोल्डन टेंपल आस्था का केंद्र है ज्ञानी रघबीर सिंह ने कौम के नाम संदेश देते हुए कहा कि गोल्डन टेंपल आस्था का केंद्र है। कई बार कई लोग व गैर सिख, जिन्हें मर्यादा का नहीं पता, उनकी तरफ से गोल्डन टेंपल की परिक्