Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar यूपी आ रहा मानसून बिहार में अटक गया:57 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अयोध्या में सबसे ज्यादा 88 मिमी हुई बरसात

यूपी में प्री-मानसून के असर से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 57 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को 47 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा अयोध्या में 88 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। इधर, अरब सागर से यूपी आया मानसून फिर दूर हो गया। बुंदेलखंड और सोनभद्र को छूकर झारखंड की ओर निकल गया। बंगाल की खाड़ी से आ रहा मानसून अभी बिहार के रक्सौल में अटका है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि रक्सौल से यूपी तक पहुंचने में मानूसन को 2-3 दिन का वक्त लग सकता है, हालांकि ये पूरी तरह से हवाओं की स्थिति पर निर्भर होगा। 50 किमी स्पीड से बहेगी हवाएं बारिश से कई जिलों में अधिकतम तापमान में 10 से 12 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। बुधवार को बरेली और गोरखपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा। झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.1°C दर्ज किया। दूसरे नंबर पर इटावा रहा। यहां पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। गाजीपुर सबसे ठंडा रहा, न्यूनतम पारा 23.6°C रिकॉर्ड किया गया। आज पूर्वांचल के जिलों में बादल छाए रहेंगे। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा बहेगी। मानसून कहां तक पहुंचा आगे कैसा रहेगा मौसम अगले 4 से 5 दिनों में दिन का पारा 6 डिग्री और रात का पारा 5 डिग्री तक नीचे जाएगा। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है।

Dainik Bhaskar पिता को लिवर डोनेट कर सकेगी नाबालिग बेटी:सरकार के बाद हाईकोर्ट ने भी दी अनुमति, जल्द होगी सर्जरी

इंदौर में नाबालिग बेटी पिता को लिवर डोनेट कर सकेगी। शासन से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार सुबह 10.30 बजे हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस मामले में आदेश दे दिया है। डॉक्टर आज ही सर्जरी कर सकते हैं। बता दें, मंगलवार शाम इस संबंध में शासन ने अनुमति मिलने के बाद ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया निजी हॉस्पिटल में शुरू कर दी गई। पिता और डोनर बेटी को डॉक्टर ने ऑब्जर्वेशन में लिया। पेशेंट शिवनारायण की 5 बेटियां है। सबसे बड़ी बेटी प्रीति उन्हें लिवर डोनेट करेगी। याचिकाकर्ता के वकील नीलेश महोरे ने बताया कि गुरुवार सुबह 10.30 बजे हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में सुनवाई हुई। इसमें ग्वालियर बेंच के जज विशाल मिश्रा ने वर्चुअल सुनवाई की और अनुमति दी। कोर्ट ने 20 और 24 जून के ऑर्डर और रिपोर्ट के आधार पर अनुमति दी। इसमें एमवायएच के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन की रिपोर्ट और भोपाल कमिश्नर की रिपोर्ट को आधार बनाया है। यह है पूरा मामला इंदौर के शिवनारायण बाथम (42) का लिवर फेल है। उनकी कंडिशन क्रिटिकल है। डोनर नहीं मिलने पर नाबालिग बेटी प्रीति ने कहा था कि वह लिवर देना चाहती है। उम्र 18 साल से दो महीने कम होने से डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट में कानूनी अड़चन बता दी। इस पर नाबालिग ने हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में 13 जून को याचिका दायर की थी। डॉक्टरों और सरकार ने दी थी ओके रिपोर्ट एडवोकेट नीलेश मनोरे ने बताया कि शिवनारायण प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में नाबालिग का लिवर डोनेशन को लेकर चेकअप हुआ तो प्रीति फिट पाई गई। कानूनी अड़चन के कारण हाईकोर्ट जाना पड़ा। एमवाय अस्पताल ने ओके रिपोर्ट दी तो प्रदेश सरकार ने भी मंगलवार को सहमति दे दी। सभी पक्ष सुनने के बाद इंदौर बेंच ने लिवर ट्रांसप्लांट की अनुमति दी। हाईकोर्ट क्यों पहुंचा ये मेडिकल केस? डॉक्टर्स का कहना था कि 'लिवर ट्रांसप्लांट करने का भी एक समय होता है। समय निकलने के बाद ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेट कम हो जाता है। अगर मल्टी ऑर्गन फेलियर हो गया तो पेशेंट बीमार होकर वेंटिलेटर पर आ सकता है। लिवर ट्रांसप्लांट मुश्किल होगा। इस कारण नाबालिग बेटी को पिता को बचाने के लिए हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी।

Dainik Bhaskar जब विपक्ष ने कहा- हमसब स्पीकर के फैन:भगवंत मान ने विषय बदला तो बोले- मैं पढ़ा-लिखा स्पीकर हूं, जानिए ओम बिरला से जुड़े दिलचस्प किस्से

राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से सांसद ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता हैं। इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रहे हैं। बिरला जब विधायक थे तब राजस्थान विधानसभा में और जब MP चुने गए तो देश की संसद में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले नेताओं में शुमार हुए। स्पीकर की भूमिका में आए तो कई मौकों पर उनकी साफगोई, हाजिर जवाबी और सख्ती भी सदन में देखने को मिली। एक बार तो सदन को लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता देख वो विपक्ष से इतना नाराज हो गए कि सदन में आने से ही इनकार कर दिया था। आखिर में जब पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने उन्हें मनाया तो वो दोबारा सदन चलाने आए। इस रिपोर्ट में पढ़िए- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पहले कार्यकाल के ऐसे ही दिलचस्प किस्से.... पहली बार लोकसभा अध्यक्ष बने तो आठवले ने सुनाई कविता, पीएम मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी ओम बिरला को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार 19 जून 2019 को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया था। इस दौरान आरपीआई नेता रामदास आठवले ने बिरला को बधाई देते हुए कविता सुनाई। कविता में उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। उन्होंने कविता के माध्यम से बिरला को धन्यवाद देते हुए कहा था... इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को एक दिन बाद आने वाले जन्मदिन की बधाइयां देते हुए कहा था कि आप को भी विपक्ष में बैठने की बधाई। जब भगवंत मान से कहा- मैं ‘पढ़ा-लिखा’ स्‍पीकर हूं आम आदमी पार्टी के तब के लोकसभा सांसद और वर्तमान में पंजाब के CM भगवंत मान ने सदन में एक बार शून्‍य काल (4 जुलाई 2019) के दौरान बोलते हुए विषय को बदल दिया था। तब सदन के अध्‍यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए बैठा दिया था और कहा था- मैं ‘पढ़ा-लिखा’ स्‍पीकर हूं। विषय बदलकर बोलने के लिए आपको मुझ से अनुमति लेनी पड़ेगी। बिरला की इस तरह की सजगता से मान का चेहरा उतर गया था। आप सांसद भगवंत मान लोकसभा में दूसरे देशों में स्थित भारत के दूतावासों में भारतीयों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसके बारे में बोलना शुरू किया ही था कि ओम बिरला ने उन्हें बैठने को कह दिया था। आपको पंजाब में शिक्षकों के वेतन से संबंधित विषय दिया गया है। मैं पढ़ा-लिखा स्‍पीकर हूं। यदि कोई सांसद शून्यकाल में विषय बदलना चाहत

Dainik Bhaskar RO/ARO-सिपाही भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड के शाही ठाठ:अपनी शादी में 50 लाख खर्च किए, लखनऊ-नोएडा में करोड़ों के फ्लैट

राजीव नयन मिश्रा...यह वो नाम है, जिसने 50 लाख से ज्यादा युवाओं का सपना तोड़ दिया। यूपी सरकार की नाक में दम कर दिया। इस मामले में STF यूपी से लेकर मध्यप्रदेश में गिरफ्तारी कर रही है। राजीव RO/ARO और यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक का मास्टरमाइंड है। अभी वह जेल में है। एक सीधा-साधा होनहार छात्र कैसे पेपर लीक का मास्टरमाइंड बन गया? करोड़ों की संपत्ति बनाई, पत्नी होते हुए भी दो-दो गर्लफ्रेंड बनाईं। इलाके में उसका इतना खौफ है कि कोई खिलाफ में बोलने को तैयार नहीं। पढ़िए पेपर लीक करने वाले माफिया के घर और ननिहाल से भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट… प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर मेजा रोड पर अमौरा गांव है। राजीव नयन मिश्रा यहीं पैदा हुआ। वह करीब 5 साल का था, तभी मां की मौत हो गई। एक साल बाद पिता दीनानाथ मिश्र की करंट लगने से चल बसे। राजीव के नाना इंद्रदेव मिश्र उसे और उसकी छोटी बहन को अपने घर बरांवा ले आए। यहीं दोनों ने पढ़ाई शुरू हुई। दैनिक भास्कर की टीम मेजा रोड होते हुए बरांवा गांव पहुंची। रास्ते में हमने राजीव नयन के बारे में पूछा। लोग बोले- हमें कोई जानकारी नहीं। हमने फोटो दिखाई। इसके बावजूद लोगों ने कहा- हम किसी भी राजीव या राहुल मिश्रा को नहीं जानते। RO/ARO परीक्षा से भी हमारा कोई मतलब नहीं। इसके बाद हम आगे बढ़ गए। कुछ बोल देंगे तो हम परेशान हो जाएंगे हम थोड़ा आगे बढ़े और एक दुकान पर रुके। राजीव नयन के बारे में पूछा तो लोग चुप हो गए। हमने बताया कि हम किसी जांच एजेंसी के नहीं हैं, मीडिया से हैं। तब एक व्यक्ति कहता है- यहां के लोग राजीव के बारे में जानते तो सब हैं, लेकिन कोई कुछ बोलेगा नहीं। वे सभी दबंग हैं। उसने तो एक के बाद एक भर्ती परीक्षा लीक करवाकर सरकार से पंगा ले लिया है। हम उसके लिए क्या हैं? इसके बाद लोग राजीव के घर का पता बताकर चलते बने। राजीव की मामी बोलीं- हम 3 साल से जानते ही नहीं हम लोगों से पूछते हुए आखिरकार राजीव नयन की ननिहाल पहुंच गए। घर के बाहर उसी परिवार के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। यहां हमारी मुलाकात राजीव की मामी गीता मिश्रा और ममेरी बहन खुशबू से हुई। पहले तो कोई भी कैमरे के आगे बात करने को तैयार नहीं हुआ। सभी ने ऑफ कैमरा ही बात की और राजीव को पूरे मामले में निर्दोष बताया। हालांकि बाद में कैमरे के सामने अपना पक्ष रखने को राजी हो गए। मामी गीता मिश्रा

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:ओम बिरला को स्पीकर चुनकर भाजपा ने कई संकेत दिए

वही हुआ जो भाजपा और नई केंद्र सरकार चाहती थी। आख़िर अठारहवीं लोकसभा का अध्यक्ष सत्ता पक्ष से ही चुना गया। वह भी वे ही ओम बिरला जो सत्रहवीं लोकसभा के अध्यक्ष भी थे। हालाँकि लगातार तीसरी बार चुनी गई नरेंद्र मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार के दिन ही इसके संकेत दे दिए थे जब वरिष्ठ सांसद ओम बिरला को मंत्री नहीं बनाया गया था। हालाँकि राजनीतिक बहस में यह बात बार- बार चलती रही कि चंद्रबाबू नायडू ने स्पीकर का पद टीडीपी को देने की शर्त पहले ही रख दी है और वे इससे कम पर कुछ भी मानने को तैयार नहीं होंगे। फिर बात चली कि भाजपा कोई बीच का रास्ता निकालने पर सोच रही है। दरअसल, आंध्र प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष पुरंदेश्वरी हैं। वे चंद्रबाबू की साली यानी नंदमूरि तारक रामाराव की छोटी बेटी हैं। कहा जाने लगा कि भाजपा उन्हें स्पीकर बना सकती है। इस नाम पर चंद्रबाबू भी असहमति नहीं दे पाएंगे। आखिर तमाम कयास, बहस और अफ़वाहें निराधार साबित हो गईं। ओम बिरला ही फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए गए। ऐसा करते मोदी सरकार ने कई संकेत दिए। पहला तो ये कि वह किसी गठबंधन दबाव में आने वाली नहीं है। दूसरा- दबाव में आकर विपक्षी कोई माँग भी नहीं मानेगी। तीसरा अकेली भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद सरकार अपने काम निर्बाध रूप से करती रहेगी। कांग्रेस के बलराम जाखड के बाद बिरला ऐसे लोकसभा अध्यक्ष हैं जो इस पद पर लागातार दूसरी बार चुने गए हैं। ये बात अलग है कि वर्षों से आम सहमति के साथ होने वाले इस पद के चुनाव की परम्परा इस बार टूट गई। दरअसल, दस साल बाद पहली बार विपक्ष मजबूत स्थिति में आया है इसलिए वह हर राजनीतिक और संसदीय गतिविधि में अपनी मज़बूत स्थिति को दर्शाने के प्रयास करेगा जिसकी शुरूआत उसने स्पीकर चुनाव से कर दी है। जैसे ही ओम बिरला का नाम सामने आया। विपक्षी नेताओं ने माँग रखी कि लोकसभा उपाध्यक्ष पद हमें दिया जाए तो ही हम स्पीकर के नाम पर सहमति देंगे। भाजपा यह जोखिम उठाने के पक्ष में नहीं थी। नतीजा यह हुआ कि केरल से कांग्रेस सांसद के सुरेश को विपक्ष की ओर से स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाया गया। हालाँकि उनका हारना तय था लेकिन विपक्ष ने अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनाव को ही प्राथमिकता दी। खैर, उधर लम्बी प्रतीक्षा बाद आखिर राहुल गांधी पहली बार किसी संवैधानिक पद को स्वीकारने के लिए राज़ी हो गए।

Dainik Bhaskar 29-30 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है मानसून:नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा; UP-उत्तराखंड समेत 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मानसून देश के उत्तरी राज्यों की तरफ बढ़ गया है। स्काईमेट एजेंसी के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक यानी 29-30 जून तक मानसून के दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली में आमतौर पर मानसून की एंट्री 27 से 29 जून के बीच होती है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 26 जून को पहुंचा था। इधर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में लगातार बारिश हो रही है। कल उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश हुई। अयोध्या में घरों में दो-तीन फीट पानी भर गया, जबकि देवरिया और लखीमपुर में बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। राजस्थान के पाली में भी चार लोगों की जान गई। बिहार के तकरीबन सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है। वहीं नेपाल में मानसून की एंट्री के बाद तेज बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अगले 24 घंटे गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा होने का अनुमान है। यहां सोमवार और मंगलवार को बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र शामिल हैं। तमिलनाडु, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का अलर्ट है। मानसून कहां-कहां पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून निकोबार में 19 मई को पहुंच गया था। केरल में इस बार दो दिन पहले, यानी 30 मई को ही मानसून पहुंच गया था और कई राज्यों को कवर भी कर गया। फिर 12 से 18 जून तक (6 दिन) मानसून रुका रहा। 6 जून को मानसून ने महाराष्ट्र में एंट्री ली और 11 जून को गुजरात में दाखिल हुआ। मानसून 12 जून तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को पूरी तरह कवर कर चुका था। साथ ही दक्षिण महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिणी ओडिशा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और सभी पश्चिमोत्तर राज्यों में पहुंच गया था। 18 जून तक मानसून महाराष्ट्र के जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, ओडिशा के मलकानगिरी और आंध्र प्रदेश के विजयनगरम तक पहुंचा था। हालांकि, इसके बाद मानसून रुका रहा। 21 जून को मानसून डिंडौरी के रास्ते मध्य प्रदेश पहुंचा और 23 जून को गुजरात में आगे बढ़ा। 25 जून को मानसून ने राजस्थान में एंट्री ली

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:केजरीवाल को CBI रिमांड; इंजमाम बोले- इंडिया ने बॉल टेम्परिंग की; गलत तरीके से सिम खरीदी तो 50 लाख जुर्माना

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की रही, उन्हें CBI ने गिरफ्तार किया है। एक खबर खबर नए टेलिकॉम कानून से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड, रोजाना 30-30 मिनट पत्नी और वकील से मिल सकेंगे CBI ने शराब नीति केस में करप्शन के आरोप में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की CBI कस्टडी में भेजा है। कोर्ट ने उन्हें इजाजत दी है कि वे रोजाना अपनी पत्नी से और तीस मिनट अपने वकील से मिल सकेंगे। इससे पहले सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति में करप्शन के आरोप लगाए हैं। यह गलत है। मैंने कहा था कि कोई दोषी नहीं हैं। सिसोदिया भी दोषी नहीं हैं।' 21 मार्च को अरेस्ट हुए थे: ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। वे 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। केजरीवाल 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे। नए मामले में गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ले ली है। अब वे नई याचिका लगाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने, पहले भाषण में इमरजेंसी का जिक्र किया राजस्थान की कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। सदन में ध्वनिमत से बिरला के नाम का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कांग्रेस के 'के सुरेश' को हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर चुने जाने के बाद बिरला को चेयर तक छोड़ा। बिरला ने पहले भाषण में आपातकाल को काला धब्बा बताया और 2 मिनट का मौन रखवाया। सत्ता पक्ष ने मौन रखा, लेकिन विपक्ष ने हंगामा किया। लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा सभापति दोनों राजस्थान से: बिरला भाजपा के पहले ऐसे सांसद हैं, जो लगातार दूसरी बार स्पीकर बने। वे राजस्थान के कोटा से तीसरी बार जीत कर आए हैं। खास बात यह है कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से आते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. NEET पेपर लीक में CBI रिमांड पर चिंटू और मुकेश, प्रोफेसर ने चिंटू के मोबाइल पर पेपर भेजा था NEET

Dainik Bhaskar राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा-राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी:नई सरकार का रोडमैप पेश करेंगी; ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरूवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसमें वे 5 साल के लिए केंद्र सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी। ये बैठक नई संसद में होगी, जहां राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन सुबह 11 बजे होगा। सभी सांसदों को सुबह 10.30 बजे तक संसद पहुंचने और 10.55 बजे तक लोकसभा चैंबर में अपनी सीट पर बैठने को कहा गया है। मोदी सरकार अगले 5 साल का विजन रख सकती है राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए सरकार अपनी नीतियों और कार्यक्रमों का रोडमैप सामने रखती है। ऐसे में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से लगातार तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार अपना विजन और रोडमैप का खुलासा कर सकती है। मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा, जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए। बुधवार (26 जून) को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर भतृर्हरि महताब ने स्पीकर के चुनाव की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत NDA के नेताओं ने समर्थन किया। सदन में ध्वनिमत से बिरला के नाम का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद PM मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें चेयर तक छोड़ने आए। इससे पहले शिवसेना (यूटीबी) सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुने जाने का प्रस्ताव रखा। सदन की कार्यवाही ढाई घंटे (सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक) चली। लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा सभापति दोनों राजस्थान से बिरला भाजपा के पहले ऐसे सांसद हैं, जो लगातार दूसरी बार स्पीकर बने। वे राजस्थान के कोटा से तीसरी बार जीत कर आए हैं। खास बात यह है कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से आते हैं। पीएम ने कहा- आपका अनुभव काम आएगा बिरला के स्पीकर बनने पर PM ने कहा- आपके पांच साल के अनुभव से आप आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल होता है। आपको उसके साथ मीठी-मीठी मुस्कान भी मिली है। राहुल गांधी ने

Dainik Bhaskar सैम पित्रोदा को फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष:50 दिन पहले पद से इस्तीफा दिया था; विरासत टैक्स के बयान पर विवाद हुआ था

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने विवादित बयानों के बाद 8 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था। सैम की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने घोषणा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से भारतीय ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष फिर से नियुक्त किया है। पित्रोदा ने कहा था- भारत में ईस्ट वाले चीनी, साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं लोकसभा चुनाव के बीच 8 मई को पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे कह रहे थे कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। उनके इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया था। विवाद बढ़ने के कुछ देर बाद ही पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने दी थी। उन्होंने X पर लिखा था कि पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया। भारत में हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है: पित्रोदा सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में विविधता पर बयान दिया था। उन्होंने कहा, 'हम 75 साल बहुत खुशहाल माहौल में रहे हैं। लोग इधर-उधर के झगड़ों को छोड़कर एक साथ रहते थे। हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं। यहां हम सभी भाई-बहन हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा- हम सभी अलग-अलग भाषाओं, धर्मों, रीति-रिवाजों और खाने का सम्मान करते हैं। यही वह भारत है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, जहां हर किसी के लिए एक जगह है। यहां हर कोई एक-दूसरे के लिए थोड़ा-बहुत समझौता करता है।' ये खबरें भी पढ़ें... पित्रोदा बोले- भारत के वोटरों में चौंकाने की आदत, इंदिरा ने इमरजेंसी लगाई तो लोगों ने बाहर कर दिया था इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय मतदाताओं में चौंकाने की प्रवृत्ति होती है। पित्रोदा ने यह बातें न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहीं। उन्होंने आगे कहा- हमें दो महीने का इंतजार करना होगा और चुनाव के नतीजे पता चल जाएंगे। अभी यह अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है कि क्या होगा। पूरी खबर पढ़ें... कांग्रेस का पित्रोदा के 'विरासत ट

Dainik Bhaskar लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी:दिल्ली AIIMS में भर्ती किए गए; 31 मार्च को भारत रत्न दिया गया था

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आडवाणी को ओल्ड एज रिलेटेड प्रॉब्लम की वजह से एम्स में भर्ती करवाया गया। 31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 फरवरी को उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की थी। इससे पहले 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। NDA की जीत के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे थे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जून को लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद लाल कृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने आडवाणी को गुलदस्‍ता भेंट किया। भाजपा के फाउंडर मेंबर्स, 7वें उपप्रधानमंत्री रहे आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उपप्रधानमंत्री रहे। इससे पहले 1998 से 2004 के बीच NDA सरकार में गृहमंत्री रहे। वे भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं। आडवाणी का राजनीतिक सफर आडवाणी की रथ यात्रा, कमान मोदी को मिली थी राम मंदिर आंदोलन के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने 63 साल की उम्र में गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली थी। 25 सितंबर 1990 से शुरू हुई इस यात्रा की कमान मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन से संभाली थी। यह आडवाणी की रथ यात्रा का ही कमाल था कि 1984 में दो सीट जीतने वाली भाजपा को 1991 में 120 सीटें मिली। इतना ही नहीं आडवाणी ने पूरे देश में एक हिन्दूवादी नेता के तौर पर पहचान बनाई। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार जैसे राज्यों में भाजपा को नई पहचान मिली। इस यात्रा के बाद आडवाणी पूरे देश में हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित हुए थे, लेकिन वह अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाए थे। उन्हें बिहार के समस्तीपुर में 23 अक्टूबर 1990 को अरेस्ट कर लिया गया था। कट्‌टर हिंदुत्व का चेहरा रहे आडवाणी 1. मंडल की काट में मंदि

Dainik Bhaskar क्या केजरीवाल ने शराब घोटाले का ठीकरा सिसोदिया पर फोडा:सोशल मीडिया यूजर्स इस FAKE न्यूज को मान बैठे सच; लेकिन मामला कुछ और निकला

शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोप में CBI ने बुधवार सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। CBI ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश कर 5 दिन की कस्टडी मांगी है। अवकुश सिंह नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर ने लिखा- रिमांड को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। केजरीवाल घबरा गए और उनका शुगर लेवल डाउन हो गया। फिर घबराकर केजरीवाल ने कहा कि शराब नीति मनीष सिसोदिया का आईडिया था, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। भगवान ऐसा दोस्त किसी दुश्मन को भी ना दे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: एक्स पर अवकुश सिंह के 56 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूजर की बायो के अनुसार वे भाजपा से जुड़े हैं। इस घटनाक्रम पर मेजर सुरेन्द्र पूनिया ने भी ट्वीट किया। अपने ट्वीट में मेजर पूनिया ने लिखा-जो अपने बच्चों की कसम खाकर झूठ बोले और पाप करे ..वो कुछ भी कर सकता है किसी का सगा नहीं है यह। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: मेजर पूनिया ने अपने ट्वीट में ABP न्यूज की एक क्लिप को दिखाया है। इस क्लिप में न्यूज चैनल ने CBI के हवाले से यह दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान शराब नीति केस से किनारा करते हुए सारा दोष सिसोदिया पर मढ़ दिया। अभिषेक कुमार कुशवाहा नाम के एक्स यूजर ने भी ABP न्यूज के क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाले का पूरा ठीकरा मनीष सिसोदिया पर मढ़ दिया। मामले से पल्ला झाड़ लिया। सिसोदिया को “बलि का बकरा” बना दिया अरविंद केजरीवाल ने। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: हालांकि, सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति के आरोप लगाए हैं। यह गलत है। मैंने कहा था कि कोई दोषी नहीं हैं। सिसोदिया भी दोषी नहीं हैं। वहीं, AAP ने भी इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है- आज सुनवाई के दौरान CBI ने कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है। अरविंद केजरीवाल जी ने तुरंत ही जज साहब के सामने कहा, सीबीआई झूठ बोल रही है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। इसके बाद जज साहब ने बयान को देखकर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कुछ नहीं कहा। CBI का दावा झूठा है। देखें ट्वीट: जांच के दौरान हमें Bar and Bench वेबसाइट का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में बताया गया था कि जस्टिस अ

Dainik Bhaskar पुलिसकर्मी की बर्बता का VIDEO फिर हुआ वायरल:यूजर्स ने वीडियो शेयर कर जताया आक्रोश; जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति बेरहमी से पीच रहा है। पहले बुजुर्ग के चेहरे पर उसने कई लात मारी, फिर बुजुर्ग को प्लेटफॉर्म के फर्श पर घसीटते हुए ले गया और पटरी की तरफ ले जाकर उलटा लटका दिया। वायरल वीडियो का सच... 28 जुलाई 2022 का ये वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का है। जहां एक बुजुर्ग के साथ पुलिसकर्मी की बर्बरता का वीडियो सामने आया था। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर 2 साल पहले भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की थी। खबर का लिंक... बताया गया था कि बुजुर्ग के साथ एक व्यक्ति किसी बात पर गाली-गलौज कर रहा था, जिसकी शिकायत उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से की। जिसके बाद पुलिस वाले ने बुजुर्ग को लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा था। पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्स्टेबल अनंत शर्मा के रूप में हुई थी। वह रीवा के लौर थाना में पदस्थ था। वीडियो की पुष्टि होते ही SP नवनीत भसीन ने उसे सस्पेंड कर दिया था। साफ है कि सोशल मीडिया पर 2 साल पुराना वीडियो हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Dainik Bhaskar मोदी-राहुल ने सदन में हाथ मिलाया:नेता विपक्ष राहुल ने कहा- विपक्ष की आवाज न दबाई जाए, संसद के खास मोमेंट्स

भाजपा सांसद ओम बिरला ध्वनि मत से एक बार फिर लोकसभा स्पीकर चुने गए। प्रधानमंत्री मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी मिलकर उन्हें स्पीकर की कुर्सी तक ले गए. इस दौरान मोदी और राहुल ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन भी किया. सांसदों ने ओम बिरला को स्पीकर चुने की बधाई दी. बिरला ने धन्यवाद के बाद 25 जून, 1975 को लगाई गई इमरजेंसी का जिक्र किया जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा. जहां एक तरफ NDA के सांसद शेम-शेम के नारे लगाने लगे वहीं विपक्ष ने इसपर हल्ला मचाया. वीडियो में देखिए संसद में आज के खास मूमेंट्स...

Dainik Bhaskar कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम की मांग:फिलहाल डीके शिवकुमार इस पद पर हैं; सीएम सिद्धारमैया बोले- हाईकमान का फैसला अंतिम

कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग उठ रही है। कर्नाटक के कुछ मंत्री वीराशैवा-लिंगायत, SC/ST और माइनॉरिटी कम्युनिटी के नेताओं को डिप्टी सीएम दिए जाने की पैरवी कर रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि इस मामले में कांग्रेस हाईकमान का फैसला फाइनल होगा। फिलहाल कर्नाटक में डिप्टी सीएम के पद पर वोक्कालिगा समुदाय के डीके शिवकुमार हैं। को-ऑपरेशन मिनिस्टर केएन राजन्ना, हाउसिंग मिनिस्टर बीजेड जमीर अहमद खान, पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर सतीश जारकीहोली समेत कई अन्य नेताओं ने इस हफ्ते राज्य में तीन और डिप्टी सीएम बनाए जाने का मामला उठाया। ये सभी नेता सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं। कुछ नेताओं का मत- यह शिवकुमार को काबू में रखने का प्लान राज्य में कांग्रेस के एक धड़े का मानना है कि मंत्रियों का तीन नए डिप्टी सीएम की मांग करना सिद्धारमैया कैंप के प्लान का हिस्सा है, ताकि मौजूदा डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को काबू में रखा जा सके और सरकार और पार्टी में उनके प्रभाव को कम किया जा सके। दरअसल पिछले साल मई में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के समय से ऐसी चर्चाएं हैं कि सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद शिवकुमार सीएम पर दावेदारी कर सकते हैं। मई में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतने के बाद सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार- दोनों ने दावेदारी पेश की थी। कांग्रेस ने सिद्धारमैया को सीएम पद देते हुए तय किया था कि डीके शिवकुमार राज्य के इकलौते डिप्टी सीएम रहेंगे। यह सीएम पद की दावेदारी छोड़ने और डिप्टी सीएम बनने के लिए डीके शिवकुमार के प्रति कांग्रेस लीडरशिप का कमिटमेंट था। शिवकुमार बोले- लोगों की डिमांड का जवाब पार्टी नेतृत्व देगा इन मांगों को लेकर मंगलवार को शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि कोई कुछ भी बोलता है तो आप मीडिया में ले आते हैं। अगर लोग मीडिया में आकर खुश हो रहे हैं, तो मैं उन्हें मना क्यों करूं। जिसे जो डिमांड करनी है, करता रहे। पार्टी उन्हें अपने हिसाब से जवाब देगी। राज्य में और डिप्टी सीएम बनाने जाने का प्लान है या नहीं, इस सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा कि आप कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और इन-चार्ज जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से मिलिए या हमारे सीएम से ही पूछ लीजिए। संविधान में नहीं है डिप्टी CM जैसा कोई पद हमारे संविधान में डिप्टी C

Dainik Bhaskar महोबा में काम करते-करते बैंक मैनेजर की मौत:कुर्सी पर बेहोश हुआ, फिर उठा ही नहीं; चंद मिनट में चली गई जान

महोबा में बैंक मैनेजर की काम करते समय मौत हो गई। वह कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक अचेत हो गए। दो मिनट के अंदर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना 19 जून की है। मामला महोबा के कबरई कस्बे स्थित HDFC बैंक की मेन ब्रांच का है। यहां राजेश कुमार शिंदे (38) रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। लैपटॉप पर काम करते-करते वह बेहोश हो गए। कुर्सी पर ही लुढ़क गए। बगल में बैठे कर्मचारी ने जैसे देखा, तुरंत बाकी लोगों को आवाज लगाकर बुलाया। पहले तीन तस्वीरें देखिए अचानक मौत से सदमे में साथी कर्मचारी साथी कर्मचारी राजेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बाकी बैंक कर्मी सदमें में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जो शख्स चंद मिनट पहले बातचीत कर रहा था, वो अचानक इस तरह से मर सकता है। राजेश कुमार शिंदे हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के कबीरनगर के रहने वाले थे। कुर्सी पर बैठे-बैठे तोड़ दिया दम वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुर्सी पर बैठे-बैठे 38 वर्षीय राजेश शिंदे की हालत बिगड़ने लगती है। फिर वो बेहोश हो जाते हैं। उनकी गर्दन पीछे की तरफ लटक जाती है। साथ में बैठे अन्य कर्मचारी राजेश की बिगड़ती हालत देख दौड़ कर उनके पास आते हैं। एक कर्मचारी सीपीआर देने का प्रयास करता है। साथी कर्मचारियों ने दिया सीपीआर बैंक कर्मचारी राजेश को कुर्सी से उठाकर बैंक की गैलरी में लिटा देते हैं और लगातार उन्हें सीपीआर देते हैं। राजेश का शरीर धीरे-धीरे शांत होने लगता है, जिसके बाद कर्मचारी उन्हें उठाकर बाहर खड़ी कार में लिटाकर कबरई के अस्पताल ले जाते हैं। चेकअप के बाद डॉक्टर राजेश को मृत घोषित कर देते हैं। डॉक्टर योगेन्द्र राजावत ने बताया कि राजेश कुमार नामक बैंक कर्मी को कबरई स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर कर महोबा जिला अस्पताल लाया गया। जांच करने पर उसे मृत पाया गया। मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में मोर्च्युरी में रखवा दिया गया है ।