Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी:11-12 जून को लगातार दो हमलों 7 सुरक्षाबल घायल हुए थे; तभी से सर्चिंग जारी थी

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में बुधवार (26 जून) को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिया। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद से पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी था, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस गहन सर्च ऑपरेशन चला रहा है। आज सुबह 2-3 आतंकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान ढोक (मिट्टी से बना घर) से आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी की। अधिकारी ने आगे बताया सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ है। एक आतंकी ने घर से बाहर निकलकर हमला किया। सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी मारा गया। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। पूरे इलाके पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि राजौरी जिले के चिंगस इलाके के पिंड गांव से मंगलवार शाम चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया था दो दिन में हुए थे दो हमले, 7 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे दरअसल, 11 जून को चत्तरगल्ला में सेना-पुलिस की चौकी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद 12 जून को जबकि अगले दिन गंडोह के कोटा टॉप पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इसके बाद से ही इलाके में घुसपैठ करने वाले चार आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सभी पर 5-5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पूरी खबर पढ़ें... जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में LeT कमांडर ढेर हुआ था जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 17 जून की सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकी LeT कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया था। वो पट्टन का रहने वाला था। अरागाम के जंगलों में 16 जून को फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्चिंग की थी। अगली सुबह तलाशी तेज की गई तो आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। ड्रोन फुटेज में मारे गए आतंकी जाफर का शव जंगल में पड़ा नजर आया था। 9 से 12 जून तक चारों आतंकी घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार पढ़ें... तारीख: 12 जून, रात 8:20 बजे स्थान: डोडा, जम्मू क्या हुआ: डोडा के गंडोह में कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हो गए। फिलहाल उन्हें

Dainik Bhaskar लड़की रील बना रहा थी, तभी बिजली गिरी...VIDEO:बिहार की घटना; बारिश में दोस्त के साथ डांस शूट करने छत पर पहुंची थी, जान बची

बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार को एक लड़की आकाशीय बिजली से बाल-बाल बच गई। दरअसल, बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में लड़की सानिया कुमारी बारिश के समय अपने दोस्त के रील बनाने के लिए छत पर पहुंची थी। तभी सानिया के पास बिजली आकर गिरी। घटना मंगलवार की है। इसकी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन VIDEO वायरल हो रहा है। लड़की का नाम सानिया कुमारी है। वह पड़ोसी देवनारायण भगत की मदद से छत पर बारिश में रील बनाने पहुंची थी। 3 तस्वीरों से समझिए पूरी कहानी... अब ग्राफिक्स के जरिए समझिए रील की दुनिया का सबकुछ... ये खबरें भी पढ़िए... महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, VIDEO:रील्स बनवा रही थी; रिवर्स करते वक्त पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौत महाराष्ट्र में रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई। मामला औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन का है। महिला की पहचान 23 साल की श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है। खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो भी सामने आया है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर... रील बनाने के चक्कर में पहुंचे थाना, लगा जुर्माना:कहा-मूड एकदम फ्रेश हो गया, शरीर और बाइक पर किचड़ लगा बना रहे थे रील कटिहार में रील बनाने के चक्कर में तीन युवकों को थाना जाना पड़ गया। यही नहीं उन्हें 6 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा। इस पर एक युवक ने कहा- 'जुर्माना लगने के बाद मूड एकदम फ्रेश हो गया'। दरअसल तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर रील शूट करवा रहे थे। उन्होंने अपने शरीर और बाइक पर कीचड़ लगा रखा था। पूरी खबर पढ़िए...

Dainik Bhaskar बिरला को फिर लोकसभा अध्यक्ष बनाने की स्क्रिप्ट कैसे लिखी:मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार में दिए थे संकेत, ओम अब राजस्थान के नए पावर सेंटर

मोदी 3.0 में ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए। बिरला का लगातार दूसरी बार इस पद पर आना राजस्थान के बदलते राजनीतिक समीकरण की तरफ भी इशारा कर रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इतर बिरला प्रदेश में नए पावर सेंटर के रूप में उभरे हैं। बिरला उन बिरले नेताओं में से हैं, जो लगातार दूसरी बार इस पद तक पहुंचे हैं। हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार पद की राह आसान नहीं थी। पढ़िए कैसे लिखी गई लगातार दूसरी बार बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने की स्क्रिप्ट… 7-8 जून की बैठक में तय किया 4+1 फॉर्मूला भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब 7 और 8 जून को दिल्ली में बैठकों का दौर चला, तब यह तय हो गया था कि राजस्थान से चार मंत्री और एक लोकसभा स्पीकर मतलब 4+1 फॉर्मूला बरकरार रखा जाए। बिरला के नाम पर NDA में सर्वसम्मति बनाई गई। राजनाथ सिंह और कुछ वरिष्ठ नेताओं ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी बिरला के नाम पर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मंत्रिमंडल विस्तार में दे दिया था संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फिर ओम बिरला पर भरोसा जताया है। हालांकि, इसके संकेत मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान ही दे दिए थे। PM मोदी ने अपनी पुरानी टीम के कई दिग्गजों के पोर्टफोलियों तक नहीं बदले थे। राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्री और अमित शाह को दोबारा गृहमंत्री बनाया। नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैश्नव, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव को पिछले पोर्टफोलियों के साथ टीम में बनाए रखा। इस कारण लग रहा था कि बिरला फिर लोकसभा अध्यक्ष बन सकते हैं। तीसरी बार लोकसभा स्पीकर का फैसला इलेक्शन से आजाद भारत के लोकसभा इतिहास में 15 मई 1952 को पहली लोकसभा के स्पीकर का इलेक्शन हुआ था। इसके बाद आपातकाल के दौरान 1976 में भी लोकसभा स्पीकर के लिए मत विभाजन हुआ था। अब 2024 में तीसरी बार लोकसभा अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चयन चुनाव से हुआ है। क्योंकि इस बार पिछली बार की तरह इस पद के लिए विपक्ष से सहमति नहीं बन पाई थी। हालांकि बिरला की जीत तय थी और हुआ भी वहीं। बिरला के नाम 3 रिकॉर्ड राजस्थान में एक और बड़ा नया पावर सेंटर पिछले विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान की राजनीति में बड़े बदलाव सामने आए हैं। पहले वसु

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग आज; पाकिस्तान बोला- भारत के साथ रिश्ते सुधारने को तैयार; केजरीवाल की ट्रायल कोर्ट में पेशी

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग आज, NDA के ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश लोकसभा में कुछ देर में स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी। इसमें NDA कैंडिडेट ओम बिरला और विपक्ष के के. सुरेश के बीच मुकाबला है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने खेमे के सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। संख्याबल में पलड़ा NDA का भारी है। लोकसभा में 293 सांसदों वाले NDA के पास स्पष्ट बहुमत है। I.N.D.I.A. ब्लॉक के पास 233 सांसद हैं। 16 अन्य सांसद हैं। चुनाव संसद में मौजूद सदस्यों के साधारण बहुमत से होता है। पूरी खबर पढ़ें... 2. पाकिस्तान बोला- भारत के साथ रिश्ते सुधारने को तैयार, कहा- दुश्मनी में भरोसा नहीं रखते पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की वकालत की। उन्होंने पाकिस्तान सरकार के थिंक टैंक ISSI की 51वीं सालगिरह पर एक समारोह में कहा- हम दुश्मनी में भरोसा नहीं करते हैं। हम भारत के साथ अच्छे पड़ोसी की तरह रिश्ते बनाते हुए जम्मू-कश्मीर विवाद को शांतिपूर्ण और सही तरह से हल करना चाहते हैं। यह सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे साउथ एशिया के हित में होगा। पूरी खबर पढ़ें... 3. UP, बिहार, राजस्थान में बिजली गिरने से 9 की मौत, MP समेत 21 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड भी शामिल हैं। मानसून ने मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश में एंट्री ले ली है। वहीं, यूपी, बिहार और राजस्थान में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हुई। वहीं, असम में लैंडस्लाइड और तूफान में 41 की मौत हो चुकी है। सात जिलों के 1.5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। पूरी खबर पढ़ें... 4. CBI ने तिहाड़ में केजरीवाल से पूछताछ की, आज ट्रायल कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तारी संभव दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED के बाद अब CBI गिरफ्तार कर सकती है। CBI ने मंगलवार (25 जून) को तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से दिल्ली शराब नीति से जुड़े करप्शन केस में पूछताछ की और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था। CBI ने आज यानी 26 जून को उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया है। CBI सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के दौरान

Dainik Bhaskar सुल्तानपुर जज बोले-राहुल गांधी कोर्ट आएं:2 जुलाई को निजी तौर पर बुलाया, अमित शाह हेट स्पीच मामले में हुई सुनवाई

सुल्तानपुर में बुधवार को राहुल गांधी की एमपी/एमएलए कोर्ट में मानहानि मामले को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने राहुल के वकील से पूछा कि वह कहां हैं? राहुल के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि लोकसभा में स्पीकर पद का चुनाव होना है। यही कारण है कि वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। कोर्ट ने इसके बाद राहुल को 2 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया। सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में राहुल पर अमित शाह हेट स्पीच से जुड़ा केस चल रहा है। बुधवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 6 दिन बाद की तारीख दी। मामले में राहुल पर आरोप है कि उन्होंने अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। क्या है पूरा मामला 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। राहुल की टिप्पणी से आहत होकर सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में MP/MLA कोर्ट में परिवाद दायर किया था। 5 साल से लगातार केस में सुनवाई चल रही है। दिसंबर 2023 में MP/MLA कोर्ट के तत्कालीन जज ने राहुल गांधी के खिलाफ NBW की कार्रवाई की थी। 20 फरवरी को मिली थी जमानत इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर न्याय यात्रा लेकर 19 फरवरी 2024 को अमेठी पहुंचे। राहुल गांधी 20 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे और उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। विशेष कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी। तब से लगातार हर महीने में दो तारीखें पड़ रही हैं, जिसमें कोर्ट में बयान मुलजिम की कार्रवाई होना है, लेकिन राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी शुक्ला हाजिरी माफी दे रहे हैं। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है....

Dainik Bhaskar भिवाड़ी की दवा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 जिंदा जले:मलबे में मिले शव, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- देखते ही देखते चारों तरफ से आग ने घेर लिया

भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) के औद्योगिक क्षेत्र में दवा और केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में चार कर्मचारी जिंदा जल गए। 12 अन्य कर्मचारी झुलस गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के समय फैक्ट्री में 50 से अधिक कर्मचारी थे। शाम साढ़े छह बजे हुआ था धमाका भिवाड़ी के खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे इस फैक्ट्री में धमाका हुआ। इसके बाद पूरी फैक्ट्री को आग ने घेर लिया। इस दौरान फैक्ट्री में 50 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। तिजारा डीएसपी शिवराज ने बताया- मिर्जापुर (यूपी) निवासी अजय (24) पुत्र जटा शंकर झुलस कर बेहोश हो गया था। उसे पीछे वाले दरवाजे से निकाल कर प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। ग्राउंड फ्लोर पर 2 और फर्स्ट फ्लोर पर एक शव मिला तीन कर्मचारी नहीं मिल रहे थे। उनकी खोज के लिए मंगलवार रात 12 बजे तक नाइट विजन लाइट्स और अन्य इक्विपमेंट के साथ फैक्ट्री में सर्च किया गया था। फिर भी सफलता नहीं मिली। बुधवार को दुबारा सुबह 8 बजे से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ग्राउंड फ्लोर पर पड़े मलबे को हटाया तो इसमें दो शव मिले। इनकी पहचान यूपी निवासी विकास (24) पुत्र अभयराज और अमेठी (यूपी) निवासी विशाल (22) पुत्र राजकुमार सिंह के तौर पर हुई है। इसके बाद फैक्ट्री के फर्स्ट फ्लोर पर सर्च शुरू किया गया। यहां जम्मू-कश्मीर निवासी राजकुमार (34) पुत्र बंशी लाल का शव मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- धमाके से पूरा इलाका दहल उठा फैक्ट्री के कर्मचारी दुर्गा पांडे ने बताया- मैं शाम को काम में व्यस्त था। अचानक हुए धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। देखते ही देखते मैं चारों तरफ से आग में घिर गया। बचने के लिए बाहर की तरफ भागा, फिर भी मैं झुलस गया। मेरे सिर में भी चोट लगी है। कर्मचारी देव कुमार ने बताया- जोरदार धमाके के साथ फैक्ट्री की छत पर लगा टीन शेड मेरे ऊपर गिर गया। मेरा पैर टीन शेड के नीचे फंस गया। बमुश्किल खुद को इसके नीचे से निकाला और बाहर की ओर भागा। 12 कर्मचारियों को हॉस्पिटल पहुंचाया फैक्ट्री में हुए धमाके में 12 कर्मचारी झुलस गए थे। खुशखेड़ा के प्राइवेट हॉस्पिटल BSS के डॉ. नरेंद्र शेखावत ने बताया कि भर्ती मरी

Dainik Bhaskar जयपुर पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड को बताया अपराधी:पुलिस की वर्दी पहने भारतीय खिलाड़ियों के साथ दिखाया, लिखा-अब पकड़ में आया

टी-20 वर्ल्ड कप में 24 जून को हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। भारतीय टीम की जीत के बाद जयपुर पुलिस ने एक पोस्ट की, जिस पर विवाद बढ़ गया है। जयपुर पुलिस ने अपनी पोस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड को एक अपराधी की तरह बताया। जबकि टीम के इंडिया के खिलाड़ियों की पुलिस वर्दी में फोटो शेयर करते हुए लिखा- 19 नवंबर से तलाश रहे थे। अब जा के पकड़ में आया। अपनी पोस्ट को लेकर जयपुर पुलिस ट्रोल होने लगी तो दो घंटे में ही इसे हटा दिया गया। मामले में एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस मामले को दिखवा रहे हैं। ये था पूरा मामला दरअसल, 19 नवंबर को 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के​ ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सेंचुरी मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वनडे वर्ल्ड कप के मैच के बाद 24 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने थी। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। भारतीय टीम की जीत के बाद जयपुर पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें ट्रेविस हेड को अपराधी की तरह दिखाया। ट्रेविस हेड को अपराधियों की तरह नीचे बैठाया, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पुलिस वर्दी में दिखाया जयपुर पुलिस ने अपनी पोस्ट में टीम इं​डिया के खिलाड़ियों रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और विराट कोहली को पुलिस की वर्दी में दिखाया। इस फोटो में ट्रेविस हेड अपराधियों की तरह नीचे बैठे हैं। इस पोस्ट पर जयपुर पुलिस ने कैप्शन लिखा- किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे। पोस्ट के फोटो पर लिखा है- 19 नवंबर से तलाश रहे थे। अब जा के पकड़ में आया। #india vs Australia। इस पोस्ट के बाद जयपुर पुलिस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने इस मीम को ​रिट्वीट करते हुए लिखा- जयपुर पुलिस का ये कैसा अतिथि देवो भव:। जब तक जयपुर पुलिस ने इसे हटाया तब तक कई लोगों तक ये पोस्ट पहुंच चुकी थी। इसको लेकर यूजर ने जमकर भड़ास निकाली।

Dainik Bhaskar सूरज रेवन्ना पर सहयोगी ने किया यौन उत्पीड़न का केस:इसी ने पहले JDS कार्यकर्ता के सेक्शुअल हैरसमेंट मामले में सूरज का बचाव किया था

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट का एक और केस दर्ज हुआ है। कर्नाटक के हासन से MLC सूरज के खिलाफ अब उसके ही सहयोगी ने हासन थाने में मंगलवार को यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। सूरज पर 22 जून को भी यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ था। तब JDS के एक कार्यकर्ता ने सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को सूरज पर जिस सहयोगी ने दूसरा केस दर्ज कराया है, इसी सहयोगी ने पहले सूरज का बचाव किया था। सहयोगी ने 22 जून को JDS कार्यकर्ता के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। उसने कहा था कि JDS कार्यकर्ता ने झूठे आरोप लगाए हैं। अब इसी सहयोगी ने सूरज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। यौन उत्पीड़न के पहले केस को लेकर पुलिस ने सूरज को 23 जून को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केस CID को सौंपा गया। सूरज रेवन्ना JDS विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। सूरज, प्रज्वल का बड़ा भाई है। प्रज्वल पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है। सूरज के सहयोगी ने कहा था- JDS कार्यकर्ता युवक पर जबरन वसूली का आरोप लगाया सूरज रेवन्ना की तरफ उसके सहयोगी ने JDS कार्यकर्ता पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था। उसने JDS कार्यकर्ता और उसके बहनोई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। सहयोगी ने कहा था- JDS कार्यकर्ता पहले उनका दोस्त बना। बाद में वह सूरज रेवन्ना ब्रिगेड के लिए काम करने लगा। हाल ही में, कार्यकर्ता ने अपने परिवार के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे मांगे, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था। इसके बाद कार्यकर्ता सूरज पर यौन उत्पीड़न का केस करने की धमकी देने लगा था। उसने 5 करोड़ रुपए की मांग की थी। बाद में अपनी डिमांड घटाकर 2 करोड़ रुपए कर दी थी। JDS कार्यकर्ता का दावा- सूरज ने जान से मारने की धमकी दी थी इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित JDS कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था, 'सूरज ने मुझसे कहा कि तुम इस फार्महाउस में अकेले हो। तुम मेरे और हमारे परिवार के बारे में नहीं जानते।' सूरज ने आगे बताया कि सूरज ने मुझे को-ऑपरेट न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित कार्यकर्ता के मुताबिक, सूरज ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने में मदद का भरोसा

Dainik Bhaskar डूंगरपुर में MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट से 300 उठक-बैठक लगवाई:किडनी और लीवर डैमेज, पीड़ित बोला- 50 से ज्यादा लड़कों की रैगिंग हुई, 7 स्टूडेंट्स सस्पेंड

डूंगरपुर में MBBS फर्स्ट ईयर के 50 से ज्यादा स्टूडेंट के साथ रैगिंग हुई। इसके बाद कई की हालत बिगड़ गई। सीनियर स्टूडेंट (MBBS सेकेंड ईयर) ने फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को कॉलेज के पास एक पहाड़ी पर बुलाया। उनसे 300 से ज्यादा उठक- बैठक करवाई। एक लड़के की किडनी और लीवर डैमेज हो गया है। एक अन्य लड़के को भी हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था। उधर, आरोपी सेकेंड ईयर के 7 स्टूडेंट को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। मामला डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज का है। सदर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया- मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के प्रिंसिपल एस बाला मरगुनवेलू की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रैगिंग की ये पूरी घटना डेढ़ महीने पहले 15 मई की है। रिपोर्ट के अनुसार- मेडिकल कॉलेज में ही फर्स्ट ईयर एमबीबीएस के स्टूडेंट हर्षित खन्ना (बदला हुआ नाम) के साथ रैगिंग हुई है। सेकेंड ईयर एमबीबीएस के सीनियर स्टूडेंट देवेंद्र मीणा, अंकित यादव, रविंद्र कुलरिया, सुरजीत, विष्णेंद्र धायल, सिद्धार्थ परिहार और अमन रागेरा ने हर्षित खन्ना को कॉलेज के पास ही एक पहाड़ी पर बुलाया। इसके बाद उसकी रैगिंग करते हुए 300 से ज्यादा उठक-बैठक करवाई थी। प्रिंसिपल ने रिपोर्ट दर्ज कराई उसका डूंगरपुर के हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। परिवार वाले उसे गुजरात के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जांच में हर्षित की किडनी और लीवर पर असर होना बताया। इसके बाद उसकी 4 बार डायलिसिस करनी पड़ी। कॉलेज प्रिंसिपल ने रैगिंग लेने वाले सभी 7 स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया है। प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने 7 स्टूडेंट के खिलाफ रैगिंग का केस दर्ज कर लिया है। सदर थानाधिकारी गिरधारी सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। 40 सीनियर स्टूडेंट ने ली रैगिंग पीड़ित स्टूडेंट हर्षित खन्ना ने बताया- मेरे साथ फर्स्ट ईयर के 50 से ज्यादा स्टूडेंट थे। इन लड़कों साथ भी रैगिंग हुई है। सेकेंड ईयर के 40 सीनियर स्टूडेंट ने सभी जूनियर स्टूडेंट से उठक-बैठक करवाई। मेरे साथ् 3 से 4 दूसरे स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ गई थी। इसमें से एक लड़के को भर्ती भी करवाया गया था। मैंने आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ 20 जून को एंटी रैगिंग कमेटी को रिपोर्ट दी थी। कमेटी ने तुरंत एक्शन लेते हुए 25 जून तक जांच पूरी कर ली। कॉलेज प्रशासन ने 25 जून को केस दर्ज करवाया है। 20 जून को मेल पर भेजी शिकायत पीड़

Dainik Bhaskar अयोध्या में जोरदार बारिश, घरों में बेड-सोफे डूबे:लोग बोले-विकास तैर रहा, काशी में 6 घंटे बरसात; यूपी में मानसून की एंट्री, 50 जिलों में अलर्ट

यूपी में मानसून का इंतजार खत्म हो गया। बुंदेलखंड में ललितपुर के रास्ते पहली बार मानसून ने यूपी में एंट्री की। बुधवार सुबह प्रदेश के 10 जिलों में जोरदार बारिश हुई। अयोध्या में इतनी जोरदार बरसात हुई कि हनुमानगढ़ी चौराहे के पास रामपथ पर पानी भर गया। परेशान लोगों ने कहा- रामपथ का विकास तैर रहा है। वहीं, जलावनपुरा समेत 3 मोहल्लों में जलभराव है। घरों में 2-3 फिट पानी भरा है। लोगों ने जैसे-तैसे फ्रिज, कूलर, फर्नीचर बचाए। वाराणसी में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक जोरदार बारिश हुई। लंका, पद्मश्री चौराहे समेत कई जगहों पर जलभराव है। लखनऊ में बादल छाए हैं। आज से अगले 6 दिन बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 50 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वांचल के 11 जिले शामिल हैं, जहां जोरदार बारिश का अनुमान है। आगे कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग ने 27 जून को 69 जिलों में आंधी, बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल और अवध के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मानसून कहां तक पहुंचा

Dainik Bhaskar NEET पेपर लीक में CBI रिमांड पर चिंटू और मुकेश:हजारीबाग में प्रिंसिपल से गेस्ट हाउस में टीम करेगी पूछताछ; यहीं से प्रश्न-पत्र हुआ था गायब

NEET पेपर लीक मामले में CBI दो आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसमें चिंटू कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज हर्षवर्धन सिंह ने बुधवार सुबह दोनों को 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण इकाई ( EOU) की टीम ने दोनों को 22 जून को नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव से गिरफ्तार किया था। उधर, कोलकाता पुलिस ने 25 जून की देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इसने स्टूडेंट के पेरेंट्स से मेरिट लिस्ट में नाम जोड़ने और कॉलेज में मेडिकल सीट देने के लिए 5 से 12 लाख रुपए तक की रकम वसूली है। इस मामले में अब तक 5 राज्यों में 27 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से गेस्ट हाउस में पूछताछ करेगी CBI की टीम उधर, सीबीआई की एक टीम आज हजारीबाग कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल पहुंची। यहां टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की। इसके बाद टीम हजारीबाग स्थित स्टेट बैंक भी पहुंची, जहां प्रश्न पत्र भेजे जाने को लेकर जांच की। इसके बाद सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को लेकर चरही स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस पहुंची, जहां पूछताछ की जाएगी। एनवेलप को बारीकी से फाड़कर प्रश्न पत्र निकाला गया EOU की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि बुकलेट नंबर 6136488 और अधजला प्रश्न पत्र परीक्षा माफियाओं के ठिकाने से मिला था। जिस ट्रंक और एनवेलप में इस बुकलेट नंबर का प्रश्न पत्र था, उससे छेड़छाड़ की गई है। एनवेलप को बारीकी से फाड़कर प्रश्न पत्र निकाला गया है। इसके बाद इसकी तस्वीर खींचकर गिरोह के सरगना तक वॉट्सऐप से पहुंचाई गई। जांच रिपोर्ट कहती है कि प्रश्न पत्र के ट्रांसपोर्टेशन, रख-रखाव और रिसीविंग में लापरवाही बरती गई है। प्रश्न पत्र का ट्रंक और एनवेलप ओएसिस स्कूल में खुला, लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि एनवेलप का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त है। जबकि प्रश्न पत्र निकालने के बाद मेमोरेंडम बनता है। उस पर जिन लोगों के समक्ष प्रश्न पत्र निकाला गया, उनके हस्ताक्षर होते हैं। ईओयू की जांच रिपोर्ट के अनुसार ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, ऑब्जर्वर, केंद्राधीक्षक सहित अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध है। वहीं, हजारीबाग स्थित ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी का संचालक फरार है और उसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है। प्रोफेसर ने चिंटू के मोबाइल पर प्रश्न पत्र भेजा था

Dainik Bhaskar यूपी में संविदा नौकरियों में भी आरक्षण का सुझाव:भाजपा SC मोर्चे ने दी समीक्षा रिपोर्ट, बताया क्यों दलित भाजपा से दूर हुए

यूपी में लोकसभा चुनाव में भाजपा 62 से 33 सीटों पर पहुंच गई। रिजल्ट बाद से भाजपा लगातार खराब प्रदर्शन की वजह तलाश रही है, ताकि सुधार और सबक लेकर आगामी चुनाव में हालात सुधारे जा सकें। क्योंकि, 3 साल बाद 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी की अब तक की समीक्षा में एक बात मुख्य तौर पर सामने आई, वो है दलित वोटर्स का पार्टी से मोहभंग। भाजपा के SC मोर्चा ने भी इसका जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया है। SC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने पार्टी के प्रदेश संगठन को रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में दलित वोटर्स की पार्टी से दूरी के कई और कारण गिनाए हैं। दलितों को एक बार फिर भाजपा की ओर लाने के सुझाव भी दिए हैं। इनमें सरकारी विभागों में संविदा भर्ती पर आरक्षण व्यवस्था लागू करना और आउटसोर्सिंग बंद करना जैसे सुझाव हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडी गठबंधन ने आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने का मुद्दा उठाया, जो दलित बस्तियों में छा गया। रिपोर्ट में बताई दलितों के भाजपा से दूर होने की 5 वजह... 1- सपा ने भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग में सेंध लगाई भाजपा ने 2014 से सामाजिक समीकरण के तहत दलित वोट बैंक साधने के लिए गैर जाटव पर फोकस किया। पासी, कोरी, धोबी, सोनकर, वाल्मीकि, मुसहर, कटेरिया और धरकार समाज को अधिक प्रतिनिधित्व दिया। यही वजह रही कि 2014 से 2022 तक दलित वोट बैंक बसपा से खिसककर भाजपा में शिफ्ट हो गया। इस बार लोकसभा चुनाव में सपा ने भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग में सेंध लगाते हुए पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का फार्मूला दिया। फैजाबाद से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह सहित अन्य नेताओं की ओर से संविधान बदलने के बयान दिए गए। इसे इंडी गठबंधन ने मुद्दा बनाकर फायदा उठाया। 2- बसपा से दूर हुआ दलित वोटर्स, भाजपा ही विकल्प...यह सोच गलत रही भाजपा लगातार दलित वर्ग में काम कर रही थी। पार्टी को लगता था कि बसपा से शिफ्ट हुए दलित वोटर्स के सामने सिर्फ भाजपा ही विकल्प है। इस सोच के चलते पार्टी ने दलित वर्ग को केवल आरक्षण के दायरे तक सीमित रखा। सरकार की कैबिनेट से लेकर विधान परिषद और राज्यसभा में दलितों को उनकी आबादी के अनुपात में नेतृत्व नहीं मिला। 3- अयोध्या में सपा का पासी कार्ड भाजपा पर भारी पड़ा भाजपा ने अयोध्या से दलित वर्ग को संदेश देने के लिए हवाई अड्‌डे का नाम महर्षि वाल

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:चेन्नई एयरपोर्ट से 7.58 करोड़ का सोना जब्त, 10 पैसेंजर्स स्मगलिंग के लिए कपड़ों में छिपाकर लाए थे

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ने मंगलवार (25 जून) को 10 पैसेंजर्स के पास से 12 किलो सोना जब्त किया है। कस्टम ने बताया कि 7.58 करोड़ रुपए मूल्य का ये सोना दुबई और अबूधाबी से आए पैसेंजर्स ने अपने कपड़ों में छिपाकर रखा था। सभी पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dainik Bhaskar रील्स बनाने की बीमारी, जिसने ली बुजुर्ग की जान:ट्रोल-गलत कमेंट किया तो जेल में बितानी पड़ेगी जिंदगी, जानिए क्या कहता है कानून

राजस्थान में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की दो घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया है। जोधपुर में ठेला खींचते हुए एक बाबा की रील वायरल कर दी गई। इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि आहत होकर सुसाइड कर लिया। इसी तरह जयपुर में एक युवक को रील्स बनाने की ऐसी लत लगी कि वह विदेशी महिलाओं को छूकर अश्लील कमेंट करते हुए वीडियो अपलोड करता था। इसी बीमारी ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मनोचिकित्सक इसको रील्स बनाने के इस आदत को FOMO (Fear Of Missing 0ut) कहते हैं। यह एक तरह की बीमारी है। क्या आप जानते हैं बिना इजाजत रील बनाकर अपलोड करने की सजा क्या है? अगर रील्स बनाने से आहत होकर कोई व्यक्ति सुसाइड कर लेता है तो फांसी तक की सजा हो सकती है। दोनों मामले सामने आने के बाद हमने मनोचिकित्सक की मदद से जाना कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की ये आदत गंभीर बीमारी दे सकती है। साथ ही कानूनी विशेषज्ञों से जाना कि इस तरह से रील्स बनाकर किसी को परेशान करना किस तरह से जुर्म है। पढ़िए इस रिपोर्ट में…. सबसे पहले दोनों घटनाओं को समझते हैं, जो चर्चा में हैं… केस-1 : फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रील वायरल की, जोधपुर में बुजुर्ग फंदे पर झूला जोधपुर के लोहावट के रहने वाले बुजुर्ग प्रतापराम ठेले पर भंगार यानी कबाड़ इकट्ठा करने का काम करते थे। उनका एक बेटा गुजरात में काम करता है। प्रतापराम अकेला ही कबाड़ बेच कर अपना गुजारा करता था। करीब 4 महीने पहले कुछ जापानी टूरिस्ट के साथ एक यूट्यूबर शिवम ने प्रतापराम का वीडियाे बनाते हुए पूछा कि क्या आपके ठेले को धक्का लगा दें। बाबा ने मना कर दिया और पूछा कि ‘भंगार लेणों है कांई (कबाड़ लेना है क्या)। यह वीडियो यूट्यूबर शिवम ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। वायरल होने के बाद रील बनाने वालों की भीड़ प्रतापराम को परेशान करने लगी। लोगों के लिए यह मजाक सा बन गया था। प्रतापराम ने कई बार वीडियो बनाते लड़कों को भगाया भी। लेकिन रील्स बनाने और ट्रोल होने से आहत होकर प्रतापराम ने दो दिन पहले सुसाइड कर लिया। लोहावट थानाधिकारी शैतानराम ने बताया कि प्रतापराम के बेटे ने पिता की मौत को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 4 युवकों को शांतिभंग के मामले में पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। केस-2 : रील्स बनाने की लत, विदेशी महिलाओं पर भ

Dainik Bhaskar लोकसभा स्पीकर के लिए आज वोटिंग:NDA के ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश; TMC बोली- कांग्रेस का फैसला एकतरफा

संसद सत्र का दूसरा दिन भी नारों और विवादों के साथ खत्म हुआ। कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया। नाराज विपक्ष ने NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश काे उतार दिया। आज सुबह 11 बजे से वोटिंग होगी। प्रोटेम स्पीकर सदन में मतदान कराएंगे। भाजपा-कांग्रेस ने सांसदों को व्हीप भी जारी कर दिया। संख्याबल में पलड़ा NDA का भारी है। लोकसभा में 293 सांसदों वाले NDA के पास स्पष्ट बहुमत है। इंडिया के पास 233 सांसद हैं। 16 अन्य सांसद हैं। चुनाव संसद में मौजूद सदस्यों के साधारण बहुमत से होता है। ऐसे में ओम बिरला स्पीकर पद के करीब माने जा रहे हैं। अगर बिरला जीते, तो वे दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता होंगे। इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ दो बार स्पीकर रहे हैं। विपक्ष के पास संख्या बल नहीं है, ऐसे में डिप्टी स्पीकर पद भी NDA के खाते में आना तय है। भाजपा में विचार चल रहा है कि वह डिप्टी स्पीकर नियुक्त ही न करे या किसी सहयोगी दल को दे दे। 7 सांसदों ने अब तक शपथ नहीं ली उधर, संसद सत्र के दूसरे दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई गई। अब तक 535 (कुल 542) सदस्यों ने लोकसभा की सदस्यता ली। 7 सांसद शपथ नहीं ले सके। इनमें TMC के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी, शेख नुरुल इस्लाम, सपा के अफजल अंसारी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, निर्दलीय अमृतपाल सिंह और शेख अब्दुल राशिद उर्फ ​​इंजीनियर राशिद शामिल हैं। अमृतपाल और राशिद फिलहाल जेल में हैं। अगर इन सांसदों ने 26 जून को शपथ नहीं ली तो ये स्पीकर के चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएंगे। सांसदों के शपथ के दौरान राहुल गांधी ने जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया। हैदराबाद से AIMIM के सांसद ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। वहीं बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिन्दू राष्ट्र की जय का नारा लगाया। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो जय अयोध्या, जय अवधेश के नारे लगे। चर्चा मणिपुर को लेकर भी रही। राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बने:पहली बार संवैधानिक पद संभालेंगे स्पीकर पद को लेकर तनातनी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है। पार्टी ने मंगलवार (25 जून) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। इसके बाद कांग