Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar सांसदों की शपथ के नियम में बदलाव:लोकसभा सांसद शपथ के बाद नारे नहीं लगा सकेंगे; ओवैसी के जय फिलिस्तीन नारे पर विवाद हुआ था

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बुधवार को लोकसभा में सांसदों के शपथ के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक, अब सांसदों की शपथ के बाद अब कोई भी नारा लगाने की अनुमति नहीं होगी। ओम बिड़ला ने 'अध्यक्ष के निर्देशों' में 'निर्देश-1' में एक नया खंड जोड़ा है। निर्देश-1 के नए खंड-तीन के मुताबिक, अब सदस्य सिर्फ शपथ लेगा और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करेगा। वह शपथ के रूप में किसी अन्य शब्द का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी मुद्दे पर कोई टिप्पणी की जा सकेगी। दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था। इस पर बाकि सदस्यों ने आपत्ति जताई थी। ओवैसी के अलावा कई अन्य सासंदों ने अलग-अलग नारे लगाए थे। राहुल गांधी ने शपथ के बाद जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया था। वहीं बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिन्दू राष्ट्र की जय का नारा लगाया था। इसके अलावा अयोध्या से सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो जय अयोध्या, जय अवधेश के नारे लगा लगाए। हेमा मालिनी ने शपथ की शुरुआत राधे-राधे से की थी। इन नारों को लेकर को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया था कि सांसद शपथ ग्रहण के जरिए अपना-अपना राजनीतिक संदेश भेज रहे हैं। सांसद के शपथ ग्रहण की 2 तस्वीरें... ओवैसी के जय फिलिस्तीन कहने पर सबसे ज्यादा आपत्ति जताई गई ओवैसी ने शपथ के बाद ''जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर'' कहा। फिर प्रोटेम स्पीकर से हाथ मिलाने पहुंच गए। एनडीए के सांसदों ने नियमों के खिलाफ बताया और हंगामा किया। इस पर सभापति ने ओवैसी के नारे को रिकॉर्ड से हटा दिया था। उस समय सभापति राधा मोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया था कि शपथ के अलावा कोई भी बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी। कुछ देर बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि केवल शपथ और प्रतिज्ञान ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। उन्होंने कहा- मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ और प्रतिज्ञान के अलावा कुछ भी कहने से बचें। केवल इसे रिकॉर्ड किया जाना है, इसका पालन किया जाना चाहिए। औवेसी बोले- हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दे को उठाता रहूंगा ओवैसी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, 'पांचवीं बार लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली, इंशाअल्लाह, मैं भारत के हाशिए पर प

Dainik Bhaskar ​​​​​​​राहुल बोले- राजनाथ ने शिव जी के सामने झूठ बोला:शहीद अग्निवीर को कोई मुआवजा नहीं मिला, आर्मी ने कहा- 98 लाख रुपए दिए

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए लुधियाना के अग्निवीर अजय के परिवार को मुआवजा न मिलने का मुद्दा फिर उठाया। उन्होंने गुरुवार शाम को X पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि संसद में रक्षा मंत्री ने शिव जी की तस्वीर के सामने झूठ बोला था कि अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिले हैं। राहुल ने कहा कि वे अग्निवीर के परिवार से मिलकर आए हैं। परिवार ने बताया है कि उन्हें कोई मुआवजा या मदद नहीं मिली है। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। राहुल की पोस्ट के बाद आर्मी ने भी एक पोस्ट की, जिसमें लिखा था- सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अग्निवीर अजय के परिवार को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसा नहीं है। परिवार को 98.39 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए जा चुके हैं। आर्मी ने कहा- परिवार को 67 लाख रुपए और दिए जाएंगे। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद यह बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे। मुआवजे की कुल राशि 1.65 करोड़ रुपए होगी। सेना अग्निवीर अजय के बलिदान को सलाम करती है। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अजय का अंतिम संस्कार किया गया था। आर्मी के इस पोस्ट को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिपोस्ट करते हुए लिखा- भारतीय सेना अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वे शहीद अजय के पिता से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अजय के पिता ने कहा- राहुल को बताया कि उन्हें कोई मदद नहीं मिली। सेंट्रल गवर्नमेंट से कुछ नहीं मिला। कहा गया था कि पैसे आएंगे। इलेक्शन आ रहा है, लेकिन कुछ नहीं मिला है। राजनाथ जी ने बयान दिया है कि 1 करोड़ रुपए परिवार को मिल चुके हैं। लेकिन हमें कोई मैसेज या कोई पैसा नहीं आया आज तक। राहुल गांधी हमारी आवाज उठा रहे हैं। शहीदों के परिवार को पूरी सहायता मिलनी चाहिए। अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। रेगुलर भर्ती होनी चाहिए। राहुल ने कहा था- अग्निवीर PM का ब्रेन चाइल्ड संसद सत्र के छठे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में 13 घंटे चर्चा हुई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'पूरा देश जानता है कि ये सेना की स्कीम है। सेना जानती है कि ये स्कीम सेना की नहीं, पीएम का ब्रेन चाइल्ड है।' इस पर राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई। कहा कि ये गलत बयानबाजी कर रहे हैं। रा

Dainik Bhaskar आडवाणी 7 दिन में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती:दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं, हालत स्थिर

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को 7 दिन में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कत महसूस होने के कारण उन्हें बुधवार रात 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाया गया। वे फिलहाल डॉ. विनीत सुरी के ऑब्जर्वेशन में हैं। उनकी तबीयत स्थिर है। इससे पहले 26 जून को भी उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उन्हें यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। डॉक्टरों ने बताया था आडवाणी का एक छोटा-सा ऑपरेशन हुआ है। इसके बाद अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। 31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 फरवरी को उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की थी। इससे पहले 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। NDA की जीत के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे थे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जून को लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद लाल कृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने आडवाणी को गुलदस्‍ता भेंट किया। भाजपा के फाउंडर मेंबर्स, 7वें उपप्रधानमंत्री रहे आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उपप्रधानमंत्री रहे। इससे पहले 1998 से 2004 के बीच NDA सरकार में गृहमंत्री रहे। वे भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं। आडवाणी का राजनीतिक सफर आडवाणी की रथ यात्रा, कमान मोदी को मिली थी राम मंदिर आंदोलन के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने 63 साल की उम्र में गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली थी। 25 सितंबर 1990 से शुरू हुई इस यात्रा की कमान मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन से संभाली थी। यह आडवाणी की रथ यात्रा का ही कमाल था कि 1984 में दो सीट जीतने वाली भाजपा को 1991 में 120 सीटें मिली। इतना ही नहीं आडवाणी ने पूरे देश में एक हिन्दूवादी नेता के तौर पर पहचान बनाई। इसके अलावा मध्य प्रदेश

Dainik Bhaskar सरकार ने सुरक्षा, आर्थिक-राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट कमेटियां बनाईं:5 सहयोगी दलों के मंत्री भी शामिल, 2014 के बाद से सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व

मोदी सरकार ने बुधवार को सुरक्षा, आर्थिक मामलों और राजनीतिक मामलों के लिए कैबिनेट कमेटियां बना दीं हैं। ये कमेटियां ही देश की सुरक्षा, आर्थिक और राजनीतिक मामलों से जुड़े बड़े फैसले लेती हैं। इस बार इन कमेटियों में भाजपा मंत्रियों के अलावा NDA के घटक दलों JDU, TDP, JDS, शिवसेना (शिंदे गुट) और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) के मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद (2014 के बाद) ये पहली बार है, जब NDA के सहयोगी दलों को इतनी बड़ी संख्या में कैबिनेट कमेटियों में जगह दी गई हो। किस कमेटी में कौन है सुरक्षा पर बनी कैबिनेट कमेटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी: पीएम मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, जयशंकर, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी (JDS) शामिल हैं। इस कमेटी में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU) भी शामिल हैं। राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी: राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, ललन सिंह, जेपी नड्डा, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (TDP), आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओरांव, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल शामिल हैं। इसमें कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन को भी शामिल किया गया है।

Dainik Bhaskar दावा- भारतीय टीम के लिए पैसेंजर फ्लाइट कैंसिल की गई:एअर इंडिया ने न्यू जर्सी-दिल्ली प्लेन को बारबाडोस भेजा; पैसेंजर्स परेशान हुए, DGCA ने रिपोर्ट मांगी

बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम को लेकर आ रही एअर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट को लेकर एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एअर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि इस फ्लाइट को अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क से दिल्ली के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन इसे बारबाडोस भेज दिया गया। इसकी वजह से नेवार्क एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स परेशान हुए। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बेरिल तूफान के चलते 3 दिन से बारबाडोस में फंसी थी। टीम को एअर इंडिया की 'चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)' चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है। टीम गुरुवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच नई दिल्ली पहुंचेगी। एयर इंडिया का दावा- हमने एक दिन पहले यात्रियों को सूचित किया था इसे लेकर एयर इंडिया एक अधिकारी ने कहा कि बारबाडोस में बोइंग 777 विमान भेजे जाने से पैसेंजर्स को असुविधा नहीं हुई। 2 जुलाई को नेवार्क से दिल्ली की फ्लाइट के लिए टिकट बुक करने वाले ज्यादातर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्री जिन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना नहीं दी जा सकी, वे एयरपोर्ट पर पहुंच गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया। उन पैसेंजर्स को न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में एडजस्ट किया गया। 1 जुलाई को ही वापस आना था भारतीय टीम को सोमवार को भारत आने के लिए न्‍यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हुआ। रिपोर्ट में कहा गया था कि अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर ऑपरेशन रोक दिए गए थे। 29 जून को वर्ल्ड चैंपियन बनी है टीम इंडिया टीम ने 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप जीता। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने 11 साल के बाद ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया।

Dainik Bhaskar राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई:हिंदूवादी संगठनों के हंगामा करने की आशंका; संसद में राहुल के बयान से नाराज हैं

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस को मंगलवार को ऐसे इनपुट मिले हैं कि हिंदूवादी संगठन उनके घर के बाहर हंगामा कर सकते हैं। इसके चलते पैरामिलिट्री का एक प्लाटून राहुल के घर के बाहर तैनात किया गया है, जिसमें स्थानीय पुलिस भी शामिल है। सोमवार को राहुल ने लोकसभा में भाजपा के खिलाफ जो भाषण दिया था, उसके चलते संसद में काफी हंगामा हुआ था। राहुल के भाषण को लेकर हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी है, जिसकी वजह से पुलिस को शक है कि प्रदर्शनकारी उनके घर के बाहर पोस्टर और होर्डिंग लेकर जुट सकते हैं। बुधवार को दिल्ली भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संसद में भाजपा के खिलाफ दिए बयानों को लेकर उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि राहुल माफी मांगें। कार्यकर्ता जैसलमेर हाउस के पास जमा हुए थे और उन्होंने यहां से अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय की तरफ मार्च किया था। इस दौरान वे राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। राहुल को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है राहुल गांधी को Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इसके अलावा CRPF के जवान भी उन्हें L कैटेगरी (एडवांस्ड सिक्योरिटी) मिली है। 2019 तक गांधी परिवार को SPG यानी स्पेशन प्रोटेक्शन ग्रुप कवर मिला हुआ था। 9 नवंबर 2019 को केंद्र सरकार ने गांधी परिवार के तीनों सदस्यों- सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का ऐलान किया था। इसके बाद से उन्हें CRPF के कमांडो की Z+ सुरक्षा दी गई।

Dainik Bhaskar भ्रष्टाचार केस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल:CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था; 5 जुलाई को सुनवाई होगी

शराब नीति घोटाले में CBI की तरफ से दर्ज कराए गए भ्रष्टाचार मामले में जमानत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट इस पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। CBI ने केजरीवाल को 26 जुलाई को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। केजरीवाल शराब नीति से जुड़े ED के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही तिहाड़ में बंद थे। वहीं केजरीवाल ने CBI केस में अपनी गिरफ्तारी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में जस्टिस नीना बंसल ने मंगलवार (2 जुलाई) को सुनवाई की और CBI को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। इधर शराब नीति घोटाले से जुड़े ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को ही दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल की कस्टडी 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। केजरीवाल के वकील बोले- केजरीवाल को अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया केजरीवाल के वकील रजत भारद्वाज ने दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेदेला के सामने उनकी जमानत की याचिका को तुरंत सुनवाई के लिए रखा। रजत भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को बिना सही न्यायिक प्रक्रिया का पालन किए हिरासत में ले लिया गया था। वकील ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई की मांग की। इस पर जस्टिस मनमोहन ने कहा कि संबंधित जज को दस्तावेज पढ़ने का समय दीजिए। हम एक दिन बाद इस मामले की सुनवाई करेंगे। केजरीवाल के खिलाफ ED-CBI के अलग-अलग मामले केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। पहला ED का, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरा CBI का, जिसे शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया। इस केस में 26 जून को केजरीवाल को दोबारा गिरफ्तार किया गया। यह केस दिल्ली LG वीके सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। दोनों मामले अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, इसलिए इनमें गिरफ्तारी भी अलग-अलग हुई है। ED केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई को खत्म हो रही है। पिछली सुनवाई में बिगड़ गई थी केजरीवाल की तबीयत 26 जून को CBI ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति के आरो

Dainik Bhaskar पेपरलीक माफिया के घर दरबार लगाता था हाथरस-कांड वाला बाबा:आधार कार्ड से होती कॉलोनी के लोगों की एंट्री;SOG की रेड के बाद मकान बंद

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में भरतपुर की एक महिला की भी मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हो गईं। खुद को नारायण (भगवान) का अवतार बताने वाले भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि बाबा का राजस्थान कनेक्शन भी सामने आया है। भोले बाबा दौसा में पेपरलीक माफिया हर्षवर्धन के मकान में हर 4 महीने में ​दरबार लगाता था। 4 महीने पहले फरवरी 2024 में जब जेईएएन भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक के आरोपी हर्षवर्धन पटवारी को एसओजी ने पकड़ा तो नारायण हरि का ये दरबार सुर्खियों में आया। सामने आया कि जहां बाबा नारायण हरि ने अपना अस्थाई डेरा बना रखा था, वो मकान हर्षवर्धन का ही था। इसी दरबार की आड़ में हर्षवर्धन पेपरलीक का रैकेट चलाता था। हाथरस कांड के बाद भास्कर की टीम दौसा के जयपुर-आगरा हाईवे के पास गोविंद कॉलोनी पहुंची। यहां लोगों से बात कि तो सामने आया कि एसओजी की रेड के बाद से बाबा ने यहां कोई दरबार नहीं लगाया। मकान बंद है। हालांकि यहां अब भी टेंट लगे हुए थे। बाहर एक बोर्ड लगा था- जिस पर लिखा था बाबा अभी निज प्रवास पर है। पढ़िए हाथरस कांड में आरोपी भोले बाबा ने राजस्थान में कैसे फैला रखा था अपना नेटवर्क... रात में लगाता था दरबार, बाबा ने किराये पर ले रखा था मकान हर्षवर्धन का मकान जयपुर-आगरा हाईवे से महज 800 मीटर की दूरी पर है। बाबा ने ये मकान किराए पर लेकर इसका पूरा सेटअप आश्रम की तरह कर रखा था। जब यहां दरबार लगता है तो एक बोर्ड लगता है, जिस पर लिखा रहता है कि नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय-जयकार हो। कॉलोनी के लोगों से जब इस आश्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने पूरे दरबार की कहानी बताई। लोगों ने बताया कि बाबा हर 4 महीने में यहां आकर दरबार लगाते थे। बड़ी संख्या में गाड़ियों में भरकर उनके सेवक यहां पहुंचते थे। जब यहां दरबार लगता तो उनके अनुयायी यहां पर कड़ा पहरा देते थे। खास बात ये थी कि यहां हमेशा रात 9 बजे बाद ही दरबार लगाया जाता था। इस दरबार में हर्षवर्धन का भी आना-जाना लगा रहता था। अनजान लोगों की एंट्री बंद थी, कॉलोनी के लोगों की आधार कार्ड से होती थी एंट्री कॉलोनी के लोगों ने बताया कि जब नारायण हरि बाबा का दरबार लगता था तो उनके प्राइवेट गार्

Dainik Bhaskar हाथरस में भक्त मरते रहे, बाबा भागकर आश्रम पहुंचा:मैनपुरी में DSP एक घंटे अंदर रहे, बोले-बाबा यहां नहीं; सुबह BJP का झंडा लगी कारों का काफिला निकला

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत चुकी है। मंगलवार को भगदड़ में लोगों को मरता छोड़कर बाबा वहां से भाग गया। 15 गाड़ियों के काफिले के साथ मैनपुरी के बिछुआ में अपने आश्रम पहुंचा। 21 बीघे में बने आश्रम के तीनों गेट बंद कर दिए गए। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। रात में DSP आश्रम के अंदर गए। बाहर निकलने पर कहा- बाबा अंदर नहीं हैं। सुबह आश्रम से 6 गाड़ियां निकलीं। एक में भाजपा का झंडा लगा था। चर्चा है कि बाबा उसी में बैठा था। दैनिक भास्कर टीम हाथरस में आश्रम पहुंची। यहां उसकी पूरी रूटीन समझी। टीम ने बाबा के समर्थकों से बात की। घटना के बाद बाबा कहां गया, क्या किया? आइए सब कुछ मिनट-टू-मिनट जानते हैं... सत्संग साढ़े 10 बजे शुरू, लेकिन पहुंचे 12 बजे सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में सत्संग की तारीख 15 दिन पहले तय हो गई थी। सुबह 8 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हुई। साढ़े 10 बजे तक पंडाल में बैठने तक की जगह नहीं बची। 2 लाख लोग जुट गए। सत्संग शुरू हुआ, लेकिन उस वक्त सूरज पाल उर्फ भोले बाबा वहां नहीं था। बिछुआ के आश्रम से साढ़े 10 बजे निकला और 80 किलोमीटर का सफर कर सत्संग स्थल पहुंचा। काफिले में कुल 15 गाड़ियां थीं। 12 बजे बाबा मंच पर पहुंचा। हर बार की तरह मंच से 'सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय-जयकार हो" का उद्घोष किया। सामने बैठी भीड़ ने हाथ उठाकर यही लाइन दोहराई। इसके बाद बाबा ने सत्संग शुरू किया। मानव धर्म को लेकर बातें शुरू की। 1 बजकर 20 मिनट पर सत्संग खत्म हो गया। चरणों की धूल के लिए महिलाएं भागीं और फिर उठ नहीं पाईं बाबा मंच से बाहर तक पैदल नहीं चलता, इसलिए गाड़ी मंच के पास पहुंची। वहां बाबा पत्नी के साथ गाड़ी में बैठा और बाहर निकल गया। पीछे से उसे देखने के लिए महिलाएं दौड़ने लगीं। इसमें जो भी आगे था, वह कुचलता चला गया। पीछे वाले लोग उनके ऊपर से दौड़कर बाबा तक पहुंचना चाहते थे। उसे पता चला कि पीछे भगदड़ मच गई है, लेकिन वह रुका नहीं। बाबा सीधे ढाई बजे बिछुआ आश्रम पहुंचा। सारी गाड़ियां आश्रम के अंदर चली गईं। आश्रम के तीनों गेट बंद कर दिए गए। किसी को भी अंदर नहीं आने दिया गया। रात में एक घंटे DSP आश्रम के अंदर रहे 6 बजे मीडिया को भनक लग गई कि बाबा अपने आश्रम में है। आश्रम के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया। अंदर से प्रशासन को सूचना दी गई।

Dainik Bhaskar कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान बहाल:तुरंत बेंगलुरु जॉइन करने का आदेश; किसानों पर टिप्पणी से नाराज थी

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल की सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर को बहाल कर दिया गया है। उसे ट्रांसफर लेटर जारी कर फौरन बेंगलुरु एयरपोर्ट में जाकर जॉइन करने के आदेश मिले हैं। सांसद को थप्पड़ मारने के बाद जवान को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मामले में जवान पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। IPC की धारा 323 (मारपीट करना) और 341 (रास्ता रोकने) के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की थी, लेकिन किसान संगठनों की ओर से इसका विरोध किया गया था। अब पढ़िए क्या थी पूरी घटना मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाली कंगना रनोट को 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। तभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहस हुई और उसने थप्पड़ मार दिया। महिला कॉन्स्टेबल का उसी वक्त एक वीडियो सामने आया जिसमें वो कह रही है, 'कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।' कंगना का आरोप- महिला जवान ने मुझे गालियां दीं इसके बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कहा, 'मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।' वह मामला, जिसकी वजह से कंगना को थप्पड़ मारा दिल्ली में किसान आंदोलन के वक्त कंगना ने 27 नवंबर 2020 को एक सोशल मीडिया पोस्ट की। जिसमें कंगना रनोट ने रात 10 बजे एक महिला का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई यह महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी, जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है। कंगना ने जिस महिला की तस्वीर पोस्ट की, वह पंजाब में मानसा की किसान मोहिंदर कौर थीं। कंगना को बिलकिस बानो और मोहिंदर कौर को पहचानने में गलती हुई। हालांकि, कंगना ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। इसके बाद किसान मोहिंदर कौर ने

Dainik Bhaskar मेयर बोलीं- गाजियाबाद में दिल्ली से छोड़े जा रहे बंदर:'केजरीवाल और उनके लोग इसी धंधे में लगे रहते हैं, अब हम जंगलों में छुड़वाएंगे'

गाजियाबाद में बंदरों की बढ़ रही तादात पर BJP की मेयर सुनीता दयाल का बयान सामने आया है। उन्होंने इसका ठीकरा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर फोड़ा है। मेयर ने सीधे तौर पर कहा है कि दिल्ली की तरफ से रात में बंदर गाजियाबाद छोड़े जा रहे हैं। मेयर सुनीता दयाल ने एक बयान में कहा- 'बहुत सारे बंदर दिल्ली की तरफ से रात को छोड़ दिए जा रहे हैं। ये केजरीवाल, उनका नगर निगम और उनके लोग यही धंधे में लगे रहते हैं। उसमें हमने वन विभाग से बात की है। किसी तरह से इन बंदरों का जो भी खर्चा हो, उस पर पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए।' 'जंगल खत्म हो गए, ऐसे में बंदर कहां जाएं' उन्होंने कहा- 'PFA (पीपल्स फॉर एनिमल) संस्था के कारण लोगों के हाथ बंधे हुए हैं। कोई बेजुबानों पर एक्शन लेता है तो संस्था के लोग उनके खिलाफ कंप्लेंट कर देते हैं। निसंदेह मेनका गांधी अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें जानवरों की बढ़ती समस्या का भी कुछ समाधान करना चाहिए। जंगल खत्म हो गए हैं। ऐसे में आबादी वाले इलाकों में बंदरों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में बंदर अपना पेट भरने के लिए कहां जाएं? उद्यान विभाग और वन विभाग से पूछूंगी कि इसका सॉल्यूशन क्या है? हम सब मिलकर इसका सॉल्यूशन निकालेंगे' 'कुत्तों का ट्रीटमेंट हो रहा' मेयर ने कुत्तों की बढ़ती संख्या पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- कुत्तों का ट्रीटमेंट करके हमें वहीं छोड़ना होता है, जहां वो रहते हैं। हमने इसके लिए एक वैन लगा रखी है। एक हाउस भी जल्द बनने जा रहा है। जहां तक बंदरों की बात है, जंगल तो कटते जा रहे हैं। बहुत सारे बंदर दिल्ली की तरफ से रात को छोड़ दिए जाते हैं, ये पक्की सूचना है। जब बंदर दिल्ली से छोड़ते हैं तो लोग डरकर भागते हैं। हो सकता है कि तब किसी को काट लिया हो। डेल्टा कॉलोनी में 5 दिन में 6 को काटा गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित डेल्टा कॉलोनी में बीते पांच दिन में बंदरों ने छह लोगों को काटा है। लोगों का कहना है कि बंदर समूह में निकलते हैं। छतों से लेकर पार्कों तक बंदरों का आतंक बना रहता है। शालीमार गार्डन, न्याय खंड और वसुंधरा एरिया में एक महीने में करीब 30 से ज्यादा लोगों को बंदरों द्वारा काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Dainik Bhaskar संसद के VIDEO मोमेंट्स:राज्यसभा में हाथरस के मृतकों को श्रद्धांजलि, पीएम के आते ही लगे मोदी-मोदी के नारे

वीडियो में देखिए संसद में जारी गतिविधियां। ये लगातार अपडेट हो रहा है…

Dainik Bhaskar लखनऊ में NEET छात्रा पर एसिड अटैक:आधा चेहरा बुरी तरह झुलसा, डॉक्टर भाई भी बचाने में जख्मी; काउंसिलिंग में जा रही थी

लखनऊ में बुधवार सुबह NEET की छात्रा पर सिरफिरे युवक ने एसिड फेंक दिया। छात्रा अपने भाई के साथ NEET काउंसिलिंग में जा रही थी। बचाने में छात्रा का भाई भी झुलस गया है। वारदात चौक इलाके के लोहिया पार्क के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। पुलिस दोनों भाई-बहन को KGMU लेकर गई। दोनों को प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। छात्रा का भाई KGMU में MBBS फर्स्ट ईयर का छात्र है। छात्रा के पिता शरद तिवारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी हैं और चौक इलाके में व्यापार करते हैं। चाचा संदीप तिवारी भाजपा में मंडल उपाध्यक्ष हैं। आरोपी का नाम अमन वर्मा बताया जा रहा है। परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी अमन वर्मा कुछ दिनों से छात्रा को फोन करके परेशान कर रहा था। लड़की के चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह झुलसा KGMU के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार ने बताया- लड़की के चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। जबकि उसके भाई की पीठ का हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दोनों की पट्टी करने के बाद फिलहाल एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। लड़की के फूफा मनोज मिश्रा ने बताया कि लड़की अपने मौसेरे भाई के साथ मेडिकल कॉलेज काउंसलिंग के लिए जा रही थी। लोहिया पार्क के पास पहुंचते ही एक लड़का आया और बैग से निकालकर एसिड फेंक दिया। घटना के समय मौसेरे भाई हर्ष तिवारी ने बचाने की कोशिश की। हर्ष की पीठ जल गई है। लड़की का आधा चेहरा जल गया। आरोपी चौपटिया का रहने वाला है। पहले बातचीत की, फिर चला गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- सुबह 8 बजे के करीब लोहिया पार्क के पास छात्रा भाई के साथ खड़ी थी। इसी बीच एक युवक उसके पास पहुंचा और कुछ बातचीत की। इसके बाद युवक वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही वापस आया। उसके हाथ में एसिड की बोतल थी। जैसे ही एसिड फेंका छात्रा का भाई आगे आ गया, जिससे वह भी झुलस गया। छात्रा ने युवक को भगा दिया लोगों ने बताया- एसिड फेंकने वाला युवक काली टीशर्ट पहने हुए था। युवक जब युवती के पास पहुंचा और बातचीत करने का प्रयास किया तो छात्रा ने उसे भगा दिया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया। छात्रा के परिजन की ओर से चौक कोतवाली में शिकायत दी गई है। एसिड से हमला करने वाले दो लड़के थे, जिनमें से एक की पहचान हो गई है। पुलिस दूसरे की तलाश कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित पुलि

Dainik Bhaskar महामंडलेश्वर बोले-कृष्ण ने 16000 शादियां कीं, ये कोई चरित्र है:निरंजनी अखाड़े के ब्रह्मर्षि से उज्जैन के संत नाराज; बोले-उन्हें पद से हटाया जाए

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की राधा रानी पर टिप्पणी से सीहोर से मथुरा तक हंगामा मचा। उन्होंने बरसाना के मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। ये मसला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि अब निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी की भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र पर टिप्पणी सामने आई है। इसका वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन के संतों ने कुमारस्वामी पर प्रतिबंध लगाने और महामंडलेश्वर पद से हटाने की मांग की है। राजस्थान के महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी गुरुदेव के नाम से जाने जाते हैं। वायरल वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं- 'चरित्रहीन कौन है? भगवान कृष्ण। 1 शादी कर ली, 2 कर ली, 15 कर ली, 16 कर लो... बहुत है, कितनी कर ली? 16000...ये कोई चरित्र है।' महामंडलेश्वर पद से हटाने की मांग उज्जैन के संत महामंडलेश्वर सुमनानंद ने कहा, 'सनातन क्षेत्र में कार्य करने वाले ही सनातन के विपरीत बयान दे रहे हैं। ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी 25- 30 साल से धर्म के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि वे निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं और भगवान कृष्ण को चरित्रहीन कह रहे हैं। मैंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखा है कि चारों कुंभ में इनका आना निषेध करें। इनकी महामंडलेश्वरी खत्म करना चाहिए।' महामंडलेश्वर सुमनानंद इससे पहले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। अनुयायी बोले- वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई कुमारस्वामी के अनुयायियों का कहना है कि यह 2022 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिए गए प्रवचन का वीडियो है। ओरिजनल वीडियो में काट-छांट की गई है। उनके गुरु भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं। वे सनातन धर्म को मानने वाले हैं। हिमांगी सखी वृंदावन पहुंचकर जता चुकीं विरोध किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी भी ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी के बयान से नाराज हैं। एक हफ्ते पहले 26 जून को उन्होंने वृंदावन पहुंचकर विरोध जताया। वृंदावन के नगर निगम चौराहे के पास पुतला जलाने का प्रयास भी किया। इतने में दिल्ली से कुमारस्वामी के अनुयायी आ गए। उन्होंने पुतला छीन लिया। हिमांगी सखी ने कहा, 'हम भगवान कृष्ण की सखियां हैं। इस तरह के बयान देने वालों का विरोध करती हैं।' प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर विवाद पं. प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा था- राधा के पति का नाम अनय घोष, उनक

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:हाथरस हादसे की FIR में बाबा का नाम नहीं; सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार; आज से जियो-एयरटेल रिचार्ज महंगे

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हाथरस सत्संग में भगदड़; आयोजकों पर FIR, बाबा का नाम नहीं, रातभर चले पोस्टमॉर्टम हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और आगरा में रातभर शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। हालांकि, प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है। मंगलवार देर 22 लोगों के खिलाफ सिकंदराराऊ थाने में दारोगा ने FIR दर्ज कराई। इनमें मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर का नाम है। बाकी 21 लोग अज्ञात हैं। FIR में भोले बाबा उर्फ हरि नारायण साकार का नाम नहीं है। पूरी खबर पढ़ें... 2. सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार, 80039 का लेवल छुआ, निफ्टी भी 24292 पहुंचा शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया। पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,039 और निफ्टी ने 24,292 का लेवल छुआ। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है। इससे पहले 2 जुलाई को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ें... 3. आज से 25% तक महंगा हुआ जियो का रिचार्ज, एयरटेल ने भी 21% तक बढ़ाए दाम जियो के रिचार्ज प्लान आज से 25% तक महंगे हो गए हैं। वहीं, एयरटेल के रिचार्ज भी 21% महंगे हो गए हैं। दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो रहा है। आज से जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए हो गई है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। वहीं, एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। पूरी खबर पढ़ें... 4. NEET पेपर लीक को लेकर आज देशभर में प्रदर्शन, जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्टूडेंट्स हिरासत में NEET पेपर लीक और हाल ही में कैंसिल हुए UGC NET, NEET PG एग्जाम के मुद्दे को लेकर I.N.D.I.A. ब्लॉक के छात्र संगठन सहित अन्य स्टूडेंट यूनियन साथ आ गए हैं। ये संगठन आज देशभर में प्रदर्शन करेंगे। संसद घेराव के लिए कल भी दिल्ली क