Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar काशी विश्वनाथ धाम में दुकानों पर लिखना होगा असली नाम:40 दुकानदारों को नोटिस, हिंदू संगठन ने कहा- भगवा झंडा लगाएं, आधार कार्ड भी रखें

वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के आसपास दुकानदारों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना होगा। गोदौलिया में शनिवार को पुलिस ने दुकानदारों से बात की और उन्हें अपना नाम लिखने के लिए कहा। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में करीब 500 दुकानें हैं, इनमें 15% दुकानें मुस्लिमों की हैं। पुलिस दुकानों का सत्यापन कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया कि 40 दुकानों पर नाम किसी और का था, जबकि उसे कोई दूसरा शख्स चला रहा था। ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी हो रहे हैं। राष्ट्रीय हिंदू दल के पदाधिकारियों ने भी दुकानों पर पहुंचकर भगवा झंडा और आधार कार्ड रखने के लिए कहा। उधर, यूपी सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंदिर के बाहर दुकानदारों को नाम लिखने की अपील की। देवी-देवताओं के नाम पर दुकान चलाते मिले गैर समुदाय के लोग सावन 22 जुलाई, सोमवार से शुरू हो रहा है। देशभर से कांवड़िए काशी पहुंचते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। अनुमान है कि इस बार 1 करोड़ कांवड़िए पहुंचेंगे। सावन से पहले शनिवार को दुकानों पर पुलिस के जवान पहुंच रहे हैं। पुलिस ने दुकानदारों से बोर्ड पर अपना नाम, क्या बेचते हैं, कितने लोग काम करते हैं, उनके नाम क्या हैं, इसका विवरण लिखना होगा। प्रशासन के मुताबिक, मंदिर के बाहर गुमराह करके दुकानदार पूजा सामग्री की बिक्री नहीं कर पाएंगे। दुकान मालिक का नाम लिखकर किराएदार दुकान संचालित नहीं कर सकेंगे। उन्हें बाहर अपना असली नाम-पता लिखना होगा। मंदिर के सामने देवी-देवताओं के नाम लिखकर गैर धर्म के दुकानदार व्यवसाय करते मिले। उन्हें चौक पुलिस ने नोटिस थमाया है। उन सभी दुकानदारों को अपना नाम लिखने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 40 दुकानों पर नाम ही नहीं मिला काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में लगभग 500 से अधिक फूल-माला और पूजन सामग्री की दुकानें हैं। इसमें 40 दुकानें काशी विश्वनाथ धाम के सामने हैं। इन सभी पर उनके वर्तमान संचालकों के नाम नहीं लिखे होने की बात सामने आई है। उनसे भी नाम लिखने के लिए कहा गया है। हिंदू संगठन ने आभार यात्रा निकालकर अपील की इस मामले में हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने वाराणसी में दुकानों पर नेम प्लेट के साथ ही भगवा झंडा और आधार कार्ड रखने की अपील की। शनिवार को आभार यात्रा भी निकाली गई। गोदौलिया से बाबा विश्वनाथ धाम तक जाने वाले रोड के किनारे मौजू

Dainik Bhaskar उद्धव बोले- मुंबई का नाम अडाणी सिटी नहीं होने देंगे:धारावी के नाम पर अडाणी का विकास चल रहा, सत्ता में आते ही प्रोजेक्ट रद्द करेंगे

शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने धारावी विकास परियोजना को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकरे का कहना है कि धारावी के विकास के लिए जानबूझकर बिजनेसमैन गौतम अडाणी को टेंडर दिया गया है। धारावी का विकास होना चाहिए, अडाणी का नहीं। ठाकरे ने कहा कि धारावी के लोगों को 500 वर्ग फुट का घर मिलना ही चाहिए। हर घर में एक माइक्रो व्यापार चलता है। इसके लिए भी उपाय होना चाहिए। ये (भाजपा) मुंबई का नाम अडाणी सिटी भी कर देंगे। इनकी कोशिश चल रही है, उसे हम होने नहीं देंगे। ठाकरे ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र की सत्ता में आती है तो अडाणी को दिया गया प्रोजेक्ट रद्द कर दिया जाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे के दो बड़े बयान... 2023 में धारावी के विकास के लिए अडाणी को प्रोजेक्ट मिला महाराष्ट्र सरकार मुंबई में मौजूद एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी के डेवलपमेंट पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने टेंडर निकाला, जो जुलाई 2023 में अडाणी ग्रुप को मिला। सितंबर 2023 में अडाणी ग्रुप ने एक नई कंपनी बनाई। इसका काम धारावी का विकास करना है। अलग-अलग फेस में रिडेवलप होगा स्लम एरिया धारावी के स्लम एरिया को अलग-अलग फेस में रिडेवलप किया जाएगा। सबसे पहले वहां रहने वाले लोगों को शिविरों में भेजा जाएगा। इसके बाद वहां पर नए घरों को बनाया जाएगा। 1 जनवरी 2000 से पहले के लोगों को फ्री में मकान धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट 23 हजार करोड़ का है। प्रोजेक्ट के तहत, जो लोग 1 जनवरी 2000 से पहले से धारावी में रह रहे हैं उन्हें फ्री में पक्का मकान दिया जाएगा। जबकि, जो लोग 2000 से 2011 के बीच आकर यहां बसे हैं, उन्हें इसके लिए कीमत चुकानी होगी। 8 ग्लोबल कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी अडाणी ग्रुप के अलावा बोली लगाने वालों में दूसरे नंबर पर DLF ग्रुप रहा था, जिसने 2,025 करोड़ रुपए की बोली लगाई, जबकि नमन ग्रुप की बोली कैंसिल कर दी गई। इस टेंडर में 8 ग्लोबल कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन असल में सिर्फ तीन कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट के लिए बिडिंग डॉक्यूमेंट जमा किए थे। 240 हेक्टेयर में फैला है धारावी का स्लम धारावी का स्लम 240 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जहां करीब 10 लाख लोग रहते हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पूरे इलाके को अनडेवलप्ड एरिया के रुप में बताया है और इसके लिए एक स्पेशल

Dainik Bhaskar तमिलनाडु BSP अध्यक्ष हत्या केस में भाजपा पदाधिकारी गिरफ्तार:हमलावर को 10 लाख देने का आरोप, मामले में अब तक 15 संदिग्ध पकड़े गए

तमिलनाडु के BSP प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग (52) की हत्या के मामले में पुलिस ने भाजपा की महिला पदाधिकारी अंजलाई को गिरफ्तार किया है। नॉर्थ चेन्नई की महिला मोर्चा की पदाधिकारी अंजलाई पर आरोप है कि उन्होंने आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल एक हमलावर को 10 लाख रुपए दिए थे। यह रकम उन्हें एक बदमाश से मिली थी जो किसी दूसरे मामले में वेल्लोर सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने हमलावरों को शरण भी दी थी। आर्मस्ट्रांग हत्या केस में नाम आने के बाद अंजलाई को पार्टी ने निकाल दिया गया है। के. आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई में उनके घर के बाहर बाइक सवार छह हमलावरों ने चाकू-तलवारों से हत्या का दी। हमला तब हुआ जब आर्मस्ट्रॉन्ग शाम करीब 7 बजे सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया। 15 संदिग्ध हिरासत में, एक एनकाउंटर में मारा गया पुलिस के मुताबिक, अब तक इस मामले में कुल 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक दिन के भीतर ही 11 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया था। उसके बाद 18 जुलाई को पुलिस ने सतीश, मलारकोडी और हरिहरन नाम के तीन लोगों को हिरासत में लिया। हत्या का एक मुख्य आरोपी तिरुवेंगदम रविवार (14 जुलाई) की सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी तिरुवेंगदम ने आज सुबह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या का कनेक्शन गैंगस्टर की हत्या से होने की आशंका मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ​आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या को गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के मर्डर से जोड़कर देख रही है। गैंगस्टर सुरेश की पिछले साल हत्या हुई थी। नॉर्थ चेन्नई के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ( ACP) असरा गर्ग ने बताया कि गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोग मानते हैं कि आर्मस्ट्रांग ने ही उसकी हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस ने जिन 11 संदिग्धों को पकड़ा है, उनमें से एक, पोन्नई वी बालू, सुरेश का छोटा भाई है। राहुल-स्टालिन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तमिलनाडु में बसपा नेता की हत्या को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्य के CM एमके स्टालिन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

Dainik Bhaskar हरियाणा में AAP की 5 गारंटी:24 घंटे फ्री बिजली, हर महिला को 1 हजार रुपए; सुनीता केजरीवाल बोली-BJP को 1 सीट न मिले

आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज शनिवार (20 जुलाई) को पंचकूला में हरियाणा वासियों को गारंटी दी कि दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा। सुनीता केजरीवाल ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में अरविंद केजरीवाल की गारंटी लॉन्च की। उन्होंने कहा कि आपके बेटे (अरविंद केजरीवाल) ने दिल्ली बदल दी, पंजाब बदल दिया और अब अब हरियाणा बदलना है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं जानी चाहिए। सुनीता ने कहा कि केजरीवाल ने आपके लिए 5 गारंटी दी हैं-24 घंटे घरेलू बिजली फ्री मिलेगी,हर महिला को हर महीना 1000 रुपए दिए जाएंगे और हर युवा बेरोजगार को रोजगार देंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य सभा सांसद संजय सिंह, राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी मौजूद रहे। सुनीता केजरीवाल ने AAP नेताओं-वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी दूसरी गारंटी- सबको अच्छा और फ्री इलाज है। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा, चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। शिक्षा माफिया को खत्म करेंगे सुनीता ने कहा कि AAP प्रदेश में अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा देगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे। सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा। चौथी गारंटी देते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। पांचवी गारंटी है कि हर युवा को रोज़गार देंगे। पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार का इंतजाम किया। हम सब एक ही पटल का पानी पीते है : भगवंत मान पंजाब

Dainik Bhaskar द्वारका में 24 घंटों में 18 इंच बारिश:निचले इलाके डूबे, स्कूल-कॉलेजों में आज की छुट्टी घोषित; एनडीआरएफ की टीम रवाना

गुजरात के सौराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का दौर तीसरे दिन भी जारी है। वहीं, द्वारका में पिछले चौबीस घंटों में 18 इंच बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। शहर में आज सुबह 6 बजे 12 बजे तक ही तक ही करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। शहर में कई जगहों पर पानी भर जाने के कारण स्कूलों में शनिवार की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। हालात के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम द्वारका रवाना कर दी गई है। द्वारका के निचले इलाकों के घरों में तीन-तीन फीट तक पानी भर गया है। अधिकांश इलाकों में अब भी तेज बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भरा होने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। लोग जरूरी सामान लेने के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। 57 गांव भारी बुरी तरह प्रभावित राहत आयुक्त आलोक पांडे ने कहा- द्वारका शहर के अलावा जिले के अन्य तीन तालुका, खंभालिया, कल्याणपुर और भनवाड में भी तेज बारिश हो रही है। ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें बंद हो गईं, खेतों में पानी भर गया और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में भारी बारिश के कारण कुल 45 लोगों को बचाया गया है और 398 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से राज्य के 57 गांव प्रभावित हुए हैं। राज्य के 9 राज्य राजमार्ग, 174 पंचायत सड़कें और 26 अन्य सड़कें, कुल 209 सड़कें प्रभावित हुई है। भारी बारिश के चलते 359 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिनमें से 314 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है और 45 गांवों में काम प्रगति पर है। पांडे ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे आपात स्थिति में घबराएं नहीं और व्यवस्था में सहयोग करें। अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने आज से दो दिनों तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश के 3 सिस्टम सक्रिय हैं। वहीं, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव के अगले 24 घंटे में डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। इससे गुजरात के तटीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। आज इन जिलों के लिए रेड अलर्ट सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर-हवेली, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और राजकोट। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट कच्छ, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, बोटाड, भावनगर, कच्

Dainik Bhaskar CEO ने पूछा फिल्में पसंद हैं, पोर्न वीडियो दिखाने लगा:फ्लाइट में महिला का सेक्शुअल हैरेसमेंट, बोलीं- उसे थप्पड़ मारना चाहिए था

‘हम दोनों की सीट बिजनेस क्लास में थी। फ्लाइट में बैठने से पहले लाइन में खड़े थे, तभी थोड़ी बातचीत हुई थी। फ्लाइट में भी नॉर्मल बात होती रही। उसने मुझसे पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है। मैंने कहा 'हां'। इसके बाद उसने मोबाइल में वीडियो देखने के लिए कहा। वे पोर्न वीडियो थे।’ ‘कुछ पल तो मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं, फिर भागकर वॉशरूम की ओर जाने लगी। क्रू मेंबर्स को बताया। उन्होंने मेरी मदद की। मुझे अफसोस है कि मैं चिल्लाई नहीं। मुझे उस आदमी को थप्पड़ मारना चाहिए था।’ ये 28 साल की अनन्या की आपबीती है। वे एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट से कोलकाता से अबूधाबी जा रही थीं। तारीख थी 16 जुलाई। आरोप है कि साथ में ट्रैवल कर रहे एक पैसेंजर ने उन्हें पोर्न वीडियो दिखाए और गलत तरीके से छूने की कोशिश की। ये आरोप जिंदल ग्रुप की कंपनी वल्कन ग्रीन स्टील के CEO दिनेश कुमार सरावगी पर हैं। फिलहाल मामले में FIR दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल ने जांच कराने और एक्शन लेने की बात कही है। मामला सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने अनन्या से बात की। पढ़िए पूरा मामला... अनन्या अमेरिका के बोस्टन जा रही थीं। उन्होंने अबू धाबी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ली थी। वे बताती हैं, 'फ्लाइट की बिजनेस क्लास में 8 लोग ही थे। इनमें दिनेश कुमार सरावगी भी था। मैं उसे पहले से नहीं जानती थी। हमारा इंट्रोडक्शन फ्लाइट में बैठते वक्त हुआ था।’ ‘हमारे बीच नॉर्मल बातें हो रही थीं। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं अबू धाबी जा रही हूं, मैं कहां से हूं। ये बहुत आम सी बातें हैं, जो आप अपने को-पैसेंजर के साथ करते हैं। उसने भी बताया कि वो ओमान में रहता है। भारत रेगुलर ट्रैवल करता रहता है।’ ‘हम दोनों राजस्थान के अग्रवाल-मारवाड़ी हैं। उस पर भी बात हुई। मेरी प्रोफाइल को देखते हुए वो मेरे काम में मदद करना चाहता था। उसने मुझे परिवार के बारे में बताना शुरू किया। उसके दो बेटे हैं। दोनों अमेरिका में सेटल हैं। उसके बड़े बेटे के दो बच्चे हैं।’ ‘फ्लाइट में वो मेरी बगल वाली सीट पर था। उसने पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है। मैंने जवाब दिया 'हां'। उसने मोबाइल निकाला और बोला कि इसमें कुछ वीडियो हैं। उसने अपना ईयरफोन भी दिया। वो मुझे पोर्न वीडियो दिखाने लगा। मेरी तरफ झुकने लगा। उसने मुझे कमर पर छुआ।

Dainik Bhaskar चॉकलेट में निकले नकली दांत:खरगोन में रिटायर्ड प्रिंसिपल बोलीं- चबाने पर कड़क लगी; देखा तो सहम गई

खरगोन में एक चॉकलेट में नकली दांत निकले। एक रिटायर्ड प्रिंसिपल का कहना है कि एक बर्थडे सेलिब्रेशन पर उन्हें गिफ्ट में चॉकलेट्स मिली थी। घर पर उसे खोलकर खाया तो उसमें दांत निकले। खाद्य एवं औषधि विभाग ने महिला से बातचीत करने के बाद चॉकलेट के स्थानीय रिटेलर से सैंपलिग करवाई है। शहर की बैंक कॉलोनी में रहने वाली प्राचार्या मायादेवी गुप्ता का कहना है कि उन्हें चॉकलेट खाने का शौक है। लेकिन इस घटना से वो सहम गई। उन्होंने बताया- 'चॉकलेट चबाने पर कड़क लगी। पहले लगा ये चॉकलेट का ही क्रंची पार्ट होगा। दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए। मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट मटेरियल के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया। इसमें दो दांतों में गैप थी, जिसकी बनावट हुबहू मानव को लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली कैप जैसी थी। किसने गिफ्ट दिया ये नहीं पता रिटायर्ड प्राचार्या आस्थाग्राम ट्रस्ट में फ्री सेवाएं दे रही हैं। वे यहां आवासीय बच्चों को पढ़ाती हैं। बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आते हैं। पिछले दिन ऐसे ही एक जन्मदिन पर उन्हें भी चॉकलेट मिली थीं। उन्हें यह पता नहीं की गिफ्ट किसकी ओर से आया था। प्राचार्या बोलीं- ये गंभीर लापरवाही का मामला प्राचार्या का मानना है नामी कंपनियों की चॉकलेट में इस तरह की लापरवाही गंभीर है। शासन, प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आमजन को चाहिए किसी भी खाद्य सामग्री को ध्यान से उपभोग करें। यह सेहत से जुड़ा मामला है। शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली किसी सामग्री से स्वास्थ्य का नुकसान हो सकता है। चॉकलेट के स्थानीय रिटेलर से सैंपलिंग करवाई खरगोन जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने चॉकलेट कंपनी के स्थानीय रिटेलर मेसर्स धन लक्ष्मी के प्रतिष्ठान से सैंपल लिए हैं। फूड सेफ्टी ऑफिसर एचएल अवास्या का कहना है कि प्राचार्य से चर्चा की गई है। लोकल एजेंसी से सैंपलिंग की गई है। विभाग की प्रयोगशाला को सैंपल भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Dainik Bhaskar ओपी राजभर बेदीराम का नाम सुनते ही भड़क गए:बस्ती में कहा-अखिलेश सरकार में हुआ था पेपर लीक; केशव मौर्य का किया समर्थन

बस्ती पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पार्टी विधायक बेदीराम का नाम सुनकर भड़क गए। पेपर लीक के सवाल पर कहा- सब जगह फर्जी खबर चलाई गई। कोर्ट में सीबीआई ने जो रिपोर्ट दाखिल की है, उसमें बेदी राम का नाम नहीं है। वैसे भी ये मामला अखिलेश सरकार के समय का है। 2009 का है, तब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी। ओम प्रकाश राजभर शनिवार दोपहर सर्किट हाउस सभागार में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। बाद में मीडिया ने जब बेदी राम से जुड़ा सवाल किया तो वह गुस्सा हो गए। इससे पहले उन्होंने डीएम-एसपी के साथ बैठक की। 'सपा-कांग्रेस सरकार में होते थे दंगे' पश्चिमी यूपी में कांवड़ रूट पर दुकान मालिकों के नाम लिखे जाने के आदेश विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। इस सवाल पर राजभर ने कहा- विपक्ष का काम विरोध करना है। सरकार का काम है, काम करना। सपा और कांग्रेस की सरकार में दंगे होते थे। इस सरकार में दंगे हुए क्या? अखिलेश सरकार में दलितों-पिछड़ों का हक छीना गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देना है, लेकिन अखिलेश ने आरक्षण में लूट मचा दी। धोबी, केवट, मल्लाह, कुर्मी-कहार जैसी जातियों को आरक्षण नहीं दिया गया। केशव प्रसाद के दावे का किया समर्थन राजभर ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस दावे का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराए जाने की बात कही है। राजभर ने - 2017 में केशव मौर्य प्रदेश अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में 325 सीटें आई थीं, बाद में मेरे हटने के बाद 75 सीटें कम हो गईं थीं। अब मैं फिर साथ हूं। उप चुनाव में CM योगी द्वारा बनाए गए प्रभारी की लिस्ट में नाम न होने पर कहा- वो सूची भारतीय जनता पार्टी की है, न कि भारतीय समाज पार्टी की। हम भाजपा के सहयोगी हैं और रहेंगे। उनकी सूची आई, अभी हमारी सूची नहीं आई है। कोई कार्यकर्ता नाराज नहीं समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं की नाराजगी की बात सामने आने के सवाल पर सुभासपा प्रमुख ने कहा- कोई कार्यकर्ता नाराज नहीं हैं। सारे कार्यकर्ता संतुष्ट हैं। थाने से लेकर जहां भी कोई कार्यकर्ता जा रहा है, वहां उसकी सुनवाई हो रही है। नाराजगी जैसा कुछ नहीं है। ओपी राजभर बोले-बेदीराम मेरा नहीं, सपा का आदमी:विधायक का पेपर लीक में नाम आने के बाद पल्ला झाड़ा; कोर्ट ने जारी किया था वारंट सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने

Dainik Bhaskar केशव से सवाल-सरकार और संगठन में क्या चल रहा?:मुस्कुराते हुए बोले- कुछ नहीं; प्रयागराज में योगी की बैठक में नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम

यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उनसे मीडियाकर्मियों ने पूछा- सरकार और संगठन में क्या चल रहा है? कुछ अफवाहें आ रही हैं? इस पर क्या कहेंगे? केशव ने मुस्कुराते हुए कहा- कुछ नहीं, कोई अफवाह नहीं है...धन्यवाद। केशव प्रसाद प्रयागराज में आज कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। हालांकि, थोड़ी देर बाद सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंचे और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। केशव प्रसाद बैठक में शामिल नहीं हुए। वह कौशाम्बी के लिए निकल गए।

Dainik Bhaskar गोवा के समुद्र में कार्गो शिप में आग लगी:कोस्ट गार्ड के तीन जहाज आग बुझाने में जुटे, एक क्रू मेंबर लापता

दक्षिण-पश्चिम गोवा के समुद्र में मेर्स्क फ्रैंकफर्ट नाम के कार्गो शिप में शुक्रवार शाम आग लग गई। आग लगने के बाद शिप बहकर कर्नाटक के पास कारवार में पहुंच गई। यहां इंडियन कोस्ट गार्ड्स (ICG) के तीन जहाज आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। शिप का एक क्रू मेंबर लापता है। ICG ने आग को फैलने से तो रोकने में सफलता हासिल की है, लेकिन दक्षिण-पश्चिमी हवाएं, भारी लहरों और खराब मौसम के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है। शिप डेंजरस इंटरनेशनल गुड्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए जाना जाता है। वह गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कोलंबो जा रहा था। ICG के सचेत, सुजीत और सम्राट जहाज आग बुझाने में जुटे हैं, जबकि डोर्नियर विमान एयर सर्विलांस कर रहा है। इसके अलावा कोच्चि के एक जहाज को स्टैंडबाय में रखा गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया कि आग बुझाने में आ रही दिक्कतों से बचने के लिए शिप को रास्ता बदलने की सलाह दी गई है। जिस शिप का क्रू फॉलो कर रहा है। हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें...

Dainik Bhaskar दावा-कोरोना में सरकारी आंकड़ों से 8 गुना ज्यादा मौतें हुईं:भारत में 2020 में 12 लाख लोगों ने दम तोड़ा; मुस्लिमों पर सबसे ज्यादा असर

कोरोना महामारी के पहले फेज में भारत में करीब 1 लाख 48 हजार लोगों की मौत हुई थी। लेकिन अब नई रिपोर्ट्स ने सरकार के इन आंकड़ों को गलत साबित कर दिया है। अलजजीरा ने दुनियाभर के 10 बड़े डेमोग्राफर्स और इकोनॉमिस्ट की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि साल 2020 में भारत में 8 गुना ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के पहले फेज में भारत में करीब 12 लाख लोगों ने जान गंवाई थी। शुक्रवार को साइंस एडवांस पब्लिकेशन में यह रिपोर्ट छापी गई। इसे भारत सरकार की 2019-21 के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) के आधार पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट में जारी किए गए आंकड़े WHO के आंकड़ों से भी डेढ़ गुना ज्यादा हैं। रिसर्च के मुताबिक, 2020 में उच्च-जाति के हिंदुओं की औसत जीवन दर में 1.3 साल की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अनुसूचित जाति के लोगों की औसत जीवन दर में 2.7 सालों की गिरावट आई। इसके अलावा भारत के मुस्लिम नागरिकों की जीवन दर पहले की तुलना में 5.4 साल घट गई। पुरुषों से ज्यादा महिलाओं पर असर रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना का असर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखा गया। जहां एक तरफ पुरुषों की औसत जीवन दर 2.1 साल कम हो गई, वहीं महिलाओं में 3 साल की गिरावट दर्ज की गई। जबकि अगर पूरी दुनिया के आंकड़े देखे जाएं तो पुरुषों की जीवन दर में महिलाओं की तुलना में ज्यादा गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में कोरोना के पहले फेज और 2021 में डेल्टा वेव के साथ आए दूसरे फेज के बाद देश में महामारी की वजह से 4.81 लाख लोगों की मौत हुई। WHO ने अपनी रिपोर्ट में इन आंकड़ों को गलत बताते हुए दावा किया कि भारत में असल में 20-65 लाख लोगों की मौत हुई थी, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा था। सरकार ने WHO के डेटा को खारिज किया मोदी सरकार ने इन आंकड़ों को खारिज कर दिया थ। सरकार ने कहा था कि डेटा हासिल करने का UN का मॉडल गलत है और यह भारत पर सही तरह से लागू नहीं हो सकता। लेकिन खास बात यह है कि ये आंकड़े सिर्फ WHO के नहीं हैं। कई पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स और रिसर्चर्स ने भी लगातार भारत सरकार के डेटा को गलत बताया है। सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ रिसर्ट के डायरेक्टर प्रभात झा के ने भी WHO के आंकड़ों को सही ठहराया। उन्होंने कहा, "हमने जो डेटा हासिल किया था, उसके मुताबिक भारत में कोविड-19 की वजह से करीब 40

Dainik Bhaskar वडोदरा में स्कूल की दीवार गिरी, 4 बच्चे घायल:दूसरी मंजिल से स्टूडेंट 10 फीट नीचे गिरे, पेरेंट्स एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन करेगा

गुजरात के वडोदरा के श्री नारायण स्कूल में दूसरी मंजिल पर चल रही क्लास की एक साइड की दीवार अचानक गिर गई। इसमें 4 बच्चे बेंच सहित 10 फीट नीचे गिर गए। घटना में एक छात्र को सिर पर चोट आई है। बाकी तीन स्टूडेंट्स को हल्की चोटें आईं हैं। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस को तुरंत बुलाया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर, वडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। मामले को लेकर केस दर्ज भी कराया जा सकता है। प्रिंसिपल बोलीं- ऐसा होगा हमें अंदाजा नहीं था स्कूल की प्रिंसिपल रूपलबेन शाह ने बताया कि यह घटना दोपहर 12.30 बजे के आसपास हुई। जो बच्चे घायल हुए हैं, वे सभी सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं। हमें एकदम से तेज आवाज आई। इस घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। कुछ बच्चों घायल हुए हैं। मलबे बच्चों की साइकिलें दब गईं। हमें अंदाजा नहीं था कि ऐसी घटना होगी। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar मुजफ्फरनगर में मुस्लिम कारीगरों को छुट्‌टी पर भेजा:ठेलों पर लिखा-शहजाद, आरिफ फल वाले; ढाबा मालिक बोले-सब पॉलिटिकल स्टंट है

योगी सरकार ने कांवड़ रूट पर दुकान और दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश जारी किया। सरकार की ओर से ऐसा आदेश पहली बार जारी किया गया। इससे पहले नॉनवेज की दुकानों और उसे परोसने वाले ढाबा-होटल को बंद करने का आदेश दिया जाता था। इस बार आदेश को अमल में लाने की शुरुआत मुजफ्फरनगर से हुई। ऐसा क्यों? इसकी पड़ताल करने हम ग्राउंड पर पहुंचे। यहां सड़क किनारे कई रेस्टोरेंट, होटल और ढाबे मिले। सभी पर संचालक और व्यंजनों की डिटेल लिखी है। नाम को हाई लाइट किया गया है। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिन पर हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगी हैं। नाम में हिंदू या मुस्लिम, स्पष्ट लिखा गया है। योगी सरकार के आदेश का लोगों पर क्या असर है। दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में पढ़िए... ढाबा संचालक ने 4 मुस्लिम कर्मचारी हटाए हमारे सफर की शुरुआत मुजफ्फरनगर के NH-58 के साक्षी टूरिस्ट ढाबा से हुई। ये वही ढाबा है, जहां से 4 मुस्लिम कर्मचारियों को निकाल दिया गया। दैनिक भास्कर की टीम की मुलाकात ढाबा चलाने वाले विनोद राठी से हुई। हमने सरकारी आदेश पर पूछा कि क्या ये सही है? विनोद ने कहा- सब पॉलिटिकल स्टंट है, इस तरह की राजनीति से देश बर्बाद होगा। हमने पूछा- कर्मचारियों को क्यों निकाल दिया। उन्होंने बताया- सरकारी आदेश हर साल आते हैं, इस बार कुछ नया नहीं है। सिर्फ डिटेल पब्लिक के सामने रखनी है। कर्मचारियों को कांवड़ यात्रा यानी सावन के महीने भर के लिए काम से बाहर किया है। बाकी कोई कारण नहीं। आदेश का क्या असर होगा, दुकानदार बोले- कांवड़ के बाद पता चलेगा कुछ दूरी पर फल बेचने वाले आरिफ मिले। वह बोले- हमारे पास भी पुलिस वाले आए थे। पूरी डिटेल लिखा पोस्टर लगाने को कहा। ऐसा क्यों करना है, ये उन्होंने नहीं बताया। थोड़ा और आगे बढ़ने पर पान की दुकान चलाने वाले फैज आलम मिले। उन्होंने कहा- दुकानों पर पोस्टर लगाने के लिए प्रशासन का दबाव है। हमने पूछा- इसका क्या असर होने वाला है? इस पर बोले- यह तो कांवड़ के बाद ही पता चलेगा। हमने ढाबा ही बंद कर दिया इसके बाद हमारी मुलाकात शंकर शुद्ध भोजनालय के मालिक हरेंद्र चौधरी से हुई। वह कहते हैं- पुलिस वाले आए थे। उन्होंने दुकान पर नाम लिखने को कहा था। हमने उनको बता दिया था कि कांवड़ यात्रा के दौरान हम ढाबा ही बंद कर देते हैं। क्योंकि एक तरफ का हाईवे ही बंद हो जाता है। पुलिस वालों ने कहा- नाम लिखो, ऐसे फ

Dainik Bhaskar लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर सड़क पर विपक्ष:पटना में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी; अखिलेश बोले-ब्यूरोक्रेट्स सरकार चला रहे, जनता भगवान भरोसे

बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने प्रतिरोध मार्च निकाला है। इनकम टैक्स चौराहे से ये मार्च शुरू हुआ है। जो डीएम ऑफिस तक जाएगा। राजद-कांग्रेस, माले और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन इनकम टैक्स गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़ प्रदर्शनकारी आगे बढ़ गए हैं। विपक्ष का मार्च डाक बंगला की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान भास्कर से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह कहा कि बिहार में जो लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था है, इसमें कई पत्रकारों की भी हत्या हो गई। 4-5 ब्यूरोक्रेट्स से सरकार चला रहे हैं। लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। लालू सरकार में भी इस तरह से हत्या नहीं हो रही थी। वहीं लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर कल हुई सीएम की बैठक पर कहा कि वो दिखावा है। जब महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च की बात की तो बैठक बुलाई गई। जबतक काबिल अफसर की नियुक्ति नहीं होगी, हालात नहीं सुधरेंगे। बता दें कि 22 जुलाई से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, उससे पहले विपक्षी पार्टियां अपनी गोलबंदी तेज कर रही है। नीतीश सरकार को घेरने के लिए सड़क पर भी आंदोलन कर रहे हैं।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:माइक्रोसॉफ्ट आउटेज- आज भी फ्लाइट्स प्रभावित; केजरीवाल पर जानबूझकर कम खाने का आरोप; UPSC चेयरमैन ने इस्तीफा दिया

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज- आज भी फ्लाइट्स पर असर, क्राउडस्ट्राइक के CEO की माफी दुनियाभर में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट में क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण कंप्यूटर सिस्टम प्रभावित होने के बाद अब बिजनेस और सर्विसेज धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। हालांकि, अभी भी फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी क्राउडस्ट्राइक के CEO जॉर्ज कर्ट्ज ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रॉब्लम सॉल्व कर दी है, लेकिन सभी सिस्टम सामान्य रूप से चलने में कुछ समय लग सकता है। पढ़ें पूरी खबर... 2. UPSC चेयरमैन का 5 साल पहले ही इस्तीफा, कहा- इसका पूजा खेडकर विवाद से संबंध नहीं यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल मई 2029 तक था। हालांकि मनोज ने कहा है कि उनका इस्तीफा ट्रेनी IAS पूजा खेडकर से जुड़े विवादों और आरोपों से किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। मनोज ने 28 जून 2017 को आयोग के सदस्य के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने 16 मई 2023 को यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर... 3. बांग्लादेश में कर्फ्यू, सेना ने मोर्चा संभाला; आरक्षण के खिलाफ हिंसा में 105 की मौत बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाली के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हिंसा जारी है। सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है। हिंसा काबू करने के लिए सेना को तैनात किया गया है। शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 105 लोग मारे गए हैं। बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के बीच अब तक 405 भारतीय स्टूडेंट्स अपने घर लौट आए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. जम्मू में 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात, 55 पाकिस्तानी आतंकियों की मौजूदगी का शक जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच भारतीय सेना ने लगभग 500 पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो को तैनात किया है। रक्षा सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि जम्मू रीजन में पाकिस्तान के 50-55 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। ये भारत में फिर से टेरर नेटवर्क एक्टिव करने के लिए घुसे हैं। आतंकियों से मुकाबला करने के लिए सेना पहले ही 3500 से 4000 सैनिकों की अपनी ब्रिगेड उतार चुकी