Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 4 दिन में दोबारा खुला:कीमती सामान स्ट्रॉन्ग रूम में शिफ्ट होगा, अब तक 6 बॉक्स खजाना निकल चुका

ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार (खजाना) गुरुवार (18 जुलाई) को एक बार फिर से खोला गया है। इस दौरान इनर रत्न भंडार में मौजूद आभषूण और कीमती सामान को अस्थायी स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले रविवार (14 जुलाई) को 46 साल बाद रत्न भंडार को खोला गया था, जिसमें आउटर रत्न भंडार का सामान 6 बक्सों में शिफ्ट करके सील किया गया था। मंदिर प्रशासन ने सुबह 8 बजे से मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अधिकारियों के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के समक्ष प्रार्थना करने के बाद ओडिशा सरकार की ओर से गठित पर्यवेक्षी (सुपरविजन) कमेटी के सदस्यों ने 9 बजे मंदिर में प्रवेश किया। रत्न भंडार के खजाने को सुबह करीब 10 बजे खोला गया। अधिकारियों ने बताया कि यदि कीमती सामान को बाहर निकालने का काम आज भी पूरा नहीं हो पाता है तो तय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP ) के तहत काम जारी रहेगा। पुरी कलेक्टर बोले- केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही अंदर जाने की इजाजत पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि केवल अधिकृत व्यक्तियों को पारंपरिक पोशाक के साथ रत्न भंडार में प्रवेश करने की अनुमति है। मंदिर में प्रवेश से पहले पर्यवेक्षी कमेटी के अध्यक्ष और उड़ीसा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस विश्वनाथ रथ ने बताया, हमने भगवान जगन्नाथ से खजाने के भीतरी कक्ष (इनर केबिन) में रखे सभी कीमती सामान को आसानी से बाहर निकालने का आशीर्वाद मांगा है। 4 दिन पहले 46 साल बाद खुला था मंदिर का खजाना इससे पहले 14 जुलाई को 46 साल बाद जगन्नाथ मंदिर का खजाना खोला गया था। उस दिन रत्न भंडार के बाहरी कक्ष के आभूषण और कीमती सामान को स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया गया था। पुरी मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने बताया कि आउटर रत्न भंडार का सामान लकड़ी के 6 बक्सों में शिफ्ट करके सील कर दिया गया है, लेकिन इनर रत्न भंडार का सामान शिफ्ट नहीं किया जा सका। जस्टिस रथ ने पुरी के राजा और गजपति महाराजा दिव्य सिंह देब से अनुरोध किया था कि वो रत्न भंडार में मौजूद रहे। साथ ही कीमती सामान को बाहर निकालने की प्रक्रिया की निगरानी करने करें। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। इससे पहले 2018 में हुई थी रत्न भंडार खोलने की कोशिश 2018 में ओडिशा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रत्न भंडार खोलने के लिए निर्देश दिए,

Dainik Bhaskar हरियाणा में I.N.D.I.A. ब्लॉक टूटा:AAP बोली- विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे; लोकसभा में कांग्रेस से गठबंधन था

हरियाणा में I.N.D.I.A.गठबंधन टूट गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा में विधानसभा इलेक्शन लड़ेगी। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है। आधा हरियाणा पंजाब और आधा दिल्ली से टच करता है। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि केजरीवाल साहब हरियाणा से संबंध रखते हैं। इस हरियाणा की लॉन्चिंग का पहला दिन है। आप के महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हरियाणा में हम हर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। हम हरियाणा में अकेले सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव जा रही है। हमारा फर्ज है जनता की उम्मीदों को पूरा करें। हमारी पार्टी सर्वे में नहीं आती है, जबकि सीधे सरकार बनाती है। बता दें कि अभी हाल में हरियाणा में AAP और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ा था। 9 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि एक सीट कुरुक्षेत्र पर AAP का उम्मीदवार मैदान में था। AAP की तरफ से सुशील कुमार गुप्ता कैंडिडेट थे। जिन्हें भाजपा के नवीन जिंदल से हार का सामना करना पड़ा था।

Dainik Bhaskar गुजरात में 9 करोड़ रुपए का घोटाला:पेयजल योजना के 94 में से 90 काम किए ही नहीं, 14 के खिलाफ FIR; 10 गिरफ्तार

गुजरात सरकार की आदिवासी क्षेत्रों में पानी पहुंचाने की एक योजना में लगभग 9 करोड़ का घोटाला सामने आया है। मामले को लेकर कुल 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 5 कॉन्ट्रैक्टर और 5 सरकारी अधिकारी शामिल हैं। अदालत ने 9 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की है। 94 कामों में से 90 किए ही नहीं सीआईडी क्राइम सूरत के पुलिस उपाधीक्षक ए एम कैप्टन ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरत सीआईडी ​​क्राइम और विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी कि दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले, वंसदा और बिलिमोरा में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पहुंचाने की सरकारी योजना में कथित तौर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। विजिलेंस की जांच में सामने आया कि 94 कामों में से 90 काम ऐसे थे, जो किए ही नहीं गए, जबकि उसका पैसा सरकार से ले लिया गया। करप्शन का यह पूरा खेल 5 कॉन्ट्रैक्टर, 5 सरकारी अधिकारियों और उनके चार अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से खेला गया था। अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर की मिलीभगत से हुआ घोटाला न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आदिवासी इलाकों में पानी पहुंचाने की गुजरात सरकार की योजना के तहत पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन और बोरवेल का निर्माण किया जाता है. लेकिन काम किए बिना ही सरकार से पैसे वसूल कर लिए गए। अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर ने मिलीभगत कर 9 करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया। अधिकारी ने कहा- गुजरात सरकार की पेयजल योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पाइपलाइन और बोरवेल बनाकर पूरी की जाती है। करप्शन इसी योजना में किया गया। आरोपियों ने 94 जगहों पर काम करने का टेंडर जारी कर सरकार से फंड ले लिया, लेकिन काम सिर्फ 4 जगहों पर ही किया। इस तरह इन लोगों ने 9 करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस मामले में कुल 14 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दलपत पटेल, राकेश पटेल, जगदीश परमार, नरेंद्र शाह, तेजल शाह, ज्योति शाह, शिल्पी राज, करिन पटेल और मोहम्मद नलवाला और धर्मेश पटेल के रूप में हुई है।

Dainik Bhaskar 4 राज्यों के 49 जिले मिलाकर भीलप्रदेश बनाने की मांग:MP-राजस्थान समेत चार प्रदेशों के आदिवासी बांसवाड़ा के मानगढ़ पहुंचे, कहा- हम हिंदू नहीं

देश के 4 राज्यों के 49 जिले मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेकर गुरुवार को बासंवाड़ा के मानगढ़ धाम में आयोजित महारैली में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम पहुंचे। इस रैली में कई सांसद-विधायक भी शामिल हुए। मानगढ़ धाम आदिवासियों का तीर्थ स्थल है। राजस्थान सरकार भील प्रदेश की मांग पहले ही खारिज कर चुकी है। बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रौत ने कहा- भील प्रदेश की मांग नई नहीं है। बीएपी पुरजोर तरीके से यह मांग उठा रही है। महारैली के बाद एक डेलीगेशन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से प्रस्ताव के साथ मुलाकात करेगा। विधायक मेनका डामोर बोलीं- हम हिंदू नहीं भील समाज की सबसे बड़ी संस्था आदिवासी परिवार सहित 35 संगठनों ने यह महारैली बुलाई थी। आदिवासी परिवार संस्था की संस्थापक सदस्य मेनका डामोर ने मंच से कहा- आदिवासी महिलाएं पंडितों के बताए अनुसार न चलें। आदिवासी परिवार में सिंदूर नहीं लगाते, मंगलसूत्र नहीं पहनते। आदिवासी समाज की महिलाएं-बालिकाएं शिक्षा पर फोकस करें। अब से सब व्रत-उपवास बंद कर दें। हम हिंदू नहीं हैं। आदिवासी परिवार संस्था चारों राज्यों में फैली हुई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, इलाके में इंटरनेट बंद बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पर हो रही सभा के लिए प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी आदिवासी समाज के लोग जुटे हैं। सभा को लेकर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा के मद्देनजर महारैली वाले इलाके में इंटरनेट बंद किया गया है। 4 राज्यों के आदिवासी समाज के लोग सुबह से ही कार्यक्रम स्थल मानगढ़ धाम पहुंचने लगे थे। आदिवासियों के वाहनों को मानगढ़ धाम से 5 किमी पहले ही रोक दिया गया। भील प्रदेश की मांग में राजस्थान के 12, मप्र के 13 जिले शामिल आदिवासी समाज ने राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात एवं मध्य प्रदेश के 49 जिलों को मिलाकर नया राज्य भील प्रदेश बनाने की मांग की है। इसमें राजस्थान के पुराने 33 जिलों में से 12 जिलों को शामिल करने की मांग है। भील प्रदेश को लेकर राजस्थान सरकार का मत स्पष्ट राजस्थान में राजनीतिक ताकत मिलते ही बीएपी ने अन्य जिलों और राज्यों के आदिवासियों को साथ लेकर अलग राज्य और संगठन मजबूत बनाने की मुहि

Dainik Bhaskar आंध्र प्रदेश में YSR नेता की बीच सड़क पर हत्या:दोनों हाथ काटे; गर्दन पर भी घाव, आरोपी TDP का नेता

आंध्र प्रदेश में बुधवार (17 जुलाई) की रात YSR कांग्रेस के नेता की दोनो हाथ काटकर बीच सड़क पर हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान TDP के लोकल नेता के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे का कारण पर्सनल दुश्मनी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। घटना का पॉलिटिकल कनेक्शन नहीं - पुलिस पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के विनुकोंडा में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे YSR कांग्रेस की यूथ विंग के मेम्बर शेख रशीद पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी की युवक की पहचान शेख जिलानी के रूप में हुई है, जो TDP का लोकल नेता है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद स्पष्ट किया है कि मामला पर्सनल दुश्मनी का है। इसमे दोनों पार्टियों का सीधा कोई संबंध नहीं है। जिला पुलिस प्रमुख कांची श्रीनिवास राव ने कहा कि जांच से स्पष्ट है कि घटना का किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कनेक्शन नहीं है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए, विनुकोंडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें जिलानी धारदार हथियार से रशीद पर हमला करता नजर आ रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिलानी ने रशीद के दोनों हाथ काट दिए और गर्दन पर जानलेवा हमला किया। TDP नेता राक्षस बन चुके हैं- YSR कांग्रेस मामले में YSR कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा की राक्षस बन चुके TDP नेता की बेरहमी से हत्या कर दी। YSR के युवा नेता राशिद पर चाकू से हमला किया गया। जिससे उनके दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आईं और गले पर भी घातक घाव हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान राशिद की दुखद मौत हो गई। पार्टी ने TDP के नेताओं को टैग करते हुए पक्षपातपूर्ण राजनीति करने के आरोप लगाए। ये खबर भी पढ़ें ... आंध्र प्रदेश में तीसरी की छात्रा से गैंगरेप, हत्या, आरोपी उसी के स्कूल के छठी-7वीं के छात्र, सबूत मिटाने के लिए नहर में फेंका शव आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से गैंगरेप और मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची के स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों को आरोपी बनाया गया है। छात्रों ने गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी। सबूत मिटा

Dainik Bhaskar शरद गुट बोला- भाजपा चाहती है कि अजित महायुति छोड़े:RSS की मैगजीन का हवाला देते हुए कहा- NCP के कारण जनता BJP के खिलाफ हुई

NCP (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि भाजपा अजित पवार गुट से महाराष्ट्र में 'महायुति' गठबंधन छोड़ने को कह रही है। क्रैस्टो ने (17 जुलाई) को RSS से जुड़ी एक मराठी साप्ताहिक मैगजीन में छपी रिपोर्ट के हवाले से ये बयान दिया है। क्रैस्टो ने कहा, 'भाजपा को एहसास हो गया है कि अजित पवार के साथ गठबंधन में पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती है।' दरअसल, साप्ताहिक मैग्जीन 'विवेक' की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में NCP के साथ गठबंधन के बाद से ही जनता की भावनाएं भाजपा के खिलाफ तेजी से बढ़ी, जिसके कारण हाल में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी का खराब प्रदर्शन रहा और भाजपा चुनाव हार गई। शरद गुट के प्रवक्ता बोले- अजित पवार से गठबंधन भाजपा के लिए नुकसानदायक अजित गुट के नेता शरद पवार के साथ गए बुधवार (17 जुलाई) को शरद पवार ने पूर्व एनसीपी पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के अध्यक्ष अजीत गव्हाणे, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भोसले, छात्र विंग के प्रमुख यश साने, भोसरी विधानसभा सीट के प्रमुख पंकज भालेकर समेत 20 से अधिक नेताओं का पार्टी में वापस आने पर स्वागत किया। इससे एक दिन पहले ही अजीत पवार गुट के नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल शरद पवार के घर जाकर उनसे मिले थे। हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं की क्या बातचीत हुई, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की 14 सीटें कम लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में भाजपा केवल 9 सीटों पर ही सिमट गई, जबकि 2019 में पार्टी ने 23 सीटें जीती थी। वहीं भाजपा की सहयोगी शिवसेना को 7 सीटें मिलीं और अजीत पवार की NCP ने केवल एक सीट जीती। दूसरी तरफ शिवसेना (उद्धव ठाकरे), NCP (शरद पवार) और कांग्रेस की विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने 48 में से 30 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की। 2023 में अजित ने NCP तोड़ी थी 2023 में अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तोड़कर महायुति गठबंधन में मिल गए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ 40 विधायक हैं। फिलहाल वे महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन की सरकार में में उप मुख्यमंत्री हैं। अजित ने कहा था कि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह भी उन्हें ही मिलना चाहिए, जिसे चुनाव आयोग और स्पीकर राहुल नार्वेकर ने स्वीकारा था। ये खबर भी पढ़ें.. अजित पवार 5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने:31 महीने में

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:NEET केस- पटना AIIMS के 3 डॉक्टर हिरासत में; ट्रेनी IAS पूजा की मां अरेस्ट; डोडा में 3 दिन में तीसरा आतंकी हमला

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. NEET पेपर लीक- पटना AIIMS के 3 डॉक्टर हिरासत में, CBI ने रूम सील किए NEET UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बुधवार को पटना AIIMS के तीन डॉक्टर को हिरासत में लिया है। ​​सीबीआई टीम तीनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। इनके रूम को भी सीबीआई ने सील कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तीनों डॉक्टर के लैपटॉप और मोबाइल को भी सीबीआई ने जब्त किया है। पढ़ें पूरी खबर... 2. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में 2 जवान घायल, डोडा के जंगल में मुठभेड़ हुई जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में गुरुवार तड़के आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इससे पहले आतंकियों ने 15 और 16 जुलाई को भी गोलीबारी की थी। डोडा जिले को 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था। 12 जून के बाद से लगातार हो रहे हमलों में 5 जवान शहीद हुए, 9 सुरक्षाकर्मी घायल हुए। जबकि तीन आतंकवादी मारे गए। पढ़ें पूरी खबर... 3. छत्तीसगढ़ में 2 जवान शहीद, 4 घायल; बीजापुर में IED ब्लास्ट हुआ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED की चपेट में आने से STF के 2 जवान शहीद हो गए हैं। 4 जवान घायल हैं। बताया जा रहा है कि जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। लौटते समय बीजापुर के तर्रेम के पास IED की चपेट में आए। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। पढ़ें पूरी खबर... 4. उत्तर प्रदेश में बारिश से 24 घंटे में 10 मौतें: 20 जिलों में बाढ़, 60 गांव डूबे उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटे 20 जिलों में 4-5 दिनों से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। करीब 20 लाख की आबादी पानी से घिरी हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है। गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। 60 से ज्यादा गांव डूब गए हैं। यहां 3 बच्चियों की गड्‌ढे में डूबने से मौत हो गई है। वहीं, वाराणसी में गंगा के उफान पर होने से 15 से अधिक घाट डूब गए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को

Dainik Bhaskar यूपी पुलिस का आदेश-कांवड़ मार्ग पर अपना नाम लिखें दुकानदार:मकसद- कांवड़ियों को दुकानदार का धर्म पता चल सके; अखिलेश बोले- ये सामाजिक अपराध

यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने आदेश जारी किया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग में आने वाली दुकानों के मालिक दुकानों पर अपने नाम लिखें, ताकि कांवड़ियों में कंफ्यूजन न हो और दुकानदार का धर्म पता चल सके। 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से तीन दिन पहले यह आदेश जारी किया गया है। पुलिस के इस आदेश के पर राजनीति शुरू हो गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर पुलिस की तुलना हिटलर से की है। वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने कहा- नाजी ने भी जर्मनी में ऐसा ही किया था। SSP ने की थी नाम बदलने की अपील 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। मुजफ्फनगर इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसी जिले से होते हुए कांवड़िए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी के अलग-अलग जिलों में जाते हैं। कुछ दिन पहले बघरा के योग साधना केंद्र के संस्थापक स्वामी यशवीर आश्रम महाराज ने चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि कांवड़ रास्ते पर पड़ने वाले मुस्लिम होटल संचालक अपना लिखें, नहीं तो आंदोलन छेड़ देंगे। उन्होंने आरोप लगाया था कि मुसलमानों ने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर होटल खोल रखे हैं। इससे श्रद्धालु भ्रमित हो जाते हैं। इनके इस बयान के बाद पुलिस ने जांच की। जांच में 8 होटल ऐसे मिले, जिनके मालिक मुसलमान थे, लेकिन होटलों के नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखे थे। इसके बाद SSP अभिषेक सिंह ने सभी होटल मालिकों से अपील की कि अपने होटल का नाम बदल लें। अब पढ़िए किसने क्या कहा..... ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं-अखिलेश अखिलेश यादव ने X पर लिखा- कोर्ट को इस मामले पर खुद एक्शन लेना चाहिए। ऐसे आदेश की जांच कराई जाए। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं। जर्मनी में इसका नाम जुडेनबायकाट था-ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी ने X पर लिखा- अब हर खाने वाली दुकान या ठेले मालिक को अपना नाम बोर्ड पर लगाना होगा, ताकि कोई कांवड़िया गलती से किसी मुसलमान की दुकान से कुछ न खरीद लें। इसे दक्षिण अफ्रीका में अपारथेड कहा जाता था और हिटलर की जर्मनी में इसका नाम जुडेनबायकाट था। जर्मनी में नाजी ने ऐसा किया था-जावेद अख्तर गीतकार जावेद अख्तर ने X पर लिखा- मुजफ्फरनगर पुलिस ने आदेश

Dainik Bhaskar मोहर्रम जुलूस में प्रतीकात्मक घोड़े के नीचे दबे लोग:दौड़ी चली आ रही भीड़ एक-दूसरे और पुलिसकर्मियों पर गिरी; लाठीचार्ज

उज्जैन में मोहर्रम जुलूस में प्रतीकात्मक घोड़े (बड़े साहब) को कंधे पर लेकर चल रहे लोग इसके नीचे दब गए। प्रतीकात्मक घोड़ा एक तरफ झुक गया। पीछे से दौड़ी चली आ रही भीड़ एक-दूसरे पर गिरी। तीन पुलिसकर्मी भी दब गए। जुलूस में शामिल लोग आगे की तरफ दौड़े लगा रहे थे, ऐसे में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ को पीछे हटाया और नीचे दबे हुए लोगों को बचाया गया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीन पुलिसकर्मी और कुछ मुस्लिम समाज के लोग दबे थे। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। एक युवक का बैलेंस बिगड़ने से प्रतीकात्मक घोड़ा एक ओर झुका उज्जैन शहर में बुधवार रात मोहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। कमरी मार्ग से गीता कॉलोनी के लिए जा रहा जुलूस जब खजूर वाली मस्जिद के पास पहुंचा, तभी आगे की तरफ से प्रतीकात्मक घोड़े को कंधे पर लेकर चल रहे एक युवक का बैलेंस बिगड़ा। इसके बाद बाकी लोगों का बैलेंस बिगड़ा और प्रतीकात्मक घोड़ा एक ओर झुक गया। पुलिस प्रतीकात्मक घोड़े के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान पीछे की भीड़ लगातार आगे बढ़ रही थी, ऐसे में पुलिस के तीन जवान रोड किनारे रखे बैरिकेड पर गिरे। भीड़ लगातार बढ़ रही थी। हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आगे बढ़ रहे लोग रुके, तब जाकर दबे हुए लोगों को निकाला जा सका। 4 तस्वीरों में समझिए, पूरा मामला... जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं मंगलवार रात से शुरू हुआ मोहर्रम का जुलूस बुधवार सुबह 11 बजे तक गोपाल मंदिर पहुंचा। गीता कॉलोनी के बड़े साहब के इमाम बाड़े से गुरुवार तड़के जुलूस निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलत गंज, तोपखाना, लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, खजूर वाली मस्जिद होते हुए इमाम बाड़े पर खत्म हुआ। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

Dainik Bhaskar हापुड़ SP-ASP के बाद इंस्पेक्टर को भी हटाया:CO पर एक्शन तय; 50 पुलिसवाले कॉलेज पहुंचे थे, CCTV देखकर CM भड़के

हापुड़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पुलिस और डायरेक्टर के बीच का विवाद सुर्खियों में है। SP और ASP का ट्रांसफर पहले हो चुका है। अब इंस्पेक्टर को भी हटाया गया है। CO पर भी एक्शन होना लगभग तय है। चर्चा है कि रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर के कहने पर SP अभिषेक वर्मा का तबादला किया गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला ने पुलिस से इलाज ठीक से नहीं होने की शिकायत की। मरीज की कॉल पर पुलिस पहुंची तो स्टाफ ने बदसलूकी की। इस पर SP ने मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर को हिरासत में लेने के लिए अस्पताल में 50 पुलिसकर्मी भेज दिए। डायरेक्टर आर्मी में मेजर रह चुके हैं। उन्होंने मालिक को इसके बारे में बता दिया। इसके बाद मालिक ने सीधे मुख्यमंत्री को फोन कर दिया। सबूत के तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय को CCTV भेज दी। सूत्रों के मुताबिक, CCTV देख सीएम भड़क गए। इसके बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया। 10 मिनट के अंदर पुलिस फोर्स को हॉस्पिटल से निकलना पड़ा। 1 घंटे के भीतर SP और ASP राजकुमार अग्रवाल को हटा दिया गया। इधर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की जांच होगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ट्यूमर ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई थी महिला बिजनौर के चांदपुर निवासी जुबैदा की कमर के निचले हिस्से ने कुछ दिनों पहले काम करना बंद कर दिया। 25 जून को बेटे जावेद ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जांच में डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी के पास ट्यूमर बताया। 13 दिन पहले ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाल दिया गया। डायरेक्टर ने दरोगा को धक्के देकर निकलवाया महिला के बेटे जावेद ने बताया- ऑपरेशन के बावजूद मां के शरीर से खून बहना बंद नहीं हुआ। अब तक उन्हें करीब 15 यूनिट खून चढ़ चुका था। अब हमने डॉक्टरों से मां की सभी जांच रिपोर्ट देने को कहा। इसे देने में हॉस्पिटल ने आनाकानी की और अभद्रता की। इसकी सूचना मैंने 16 जुलाई को दोपहर 2 बजे डायल-112 पर पुलिस को दी। पुलिस हॉस्पिटल में आई। पुलिस हमें लेकर थर्ड फ्लोर पर पहुंची, जहां हॉस्पिटल डायरेक्टर बैठते हैं। डायरेक्टर ने दरोगा से कहा- तुम कौन होते हो? क्या कर लोगे तुम? इस पर दरोगा ने उनसे कहा कि हम कुछ करने नहीं आए, सिर्फ इन्क्वायरी करने आए हैं। इतने पर डायरेक्टर और भड़क गए। दरोगा से बोले- तुम कौन होते हो इन्क्वायरी करने वाले? उन्होंने मेरे साथ भी बदतमीजी की। इसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्

Dainik Bhaskar पंजाब में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार:पिस्तौल-कारतूस बरामद, अमेरिका-इटली में बैठे हैंडलर देते थे आदेश

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल को तोड़ा है। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने टारगेट किलिंग की योजना बना रहे आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से हथियार भी बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस आतंकी के हैंडलर यूएसए बेस्ड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और इटली बेस्ड आतंकी रेशम सिंह है। जिनके निर्देश पर वह वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और 1 खाली गोली का खोल बरामद किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान गुरदासपुर के घनी के बांगर निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी अमृतसर के ग्रामीण इलाके में पनाह लिए हुए था। 5-6 सालों से जानता था आतंकी रेशम को आरोपी विक्रमजीत पिछले 5-6 वर्षों से रेशम सिंह के संपर्क में था। रेशम ने ही उसे कुछ महीने पहले हैप्पी पासियां से मिलवाया था। हैप्पी पासियां ने उसे कुछ कॉन्ट्रैक्ट भी दिए थे। उसके लिए विक्रमजीत सिंह ने हथियार खरीदे थे। SSOC को जब आरोपी की सूचना मिली तो वे अमृतसर में चमरंग रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल पर घूम रहा था। पंजाब के युवाओं को गुमराह कर रहा हैप्पी पासियां ​​ हैप्पी पासियां ​​मूल रूप से अमृतसर के रामदास का रहने वाला है। फिलहाल वह अमेरिका में बसा हुआ है। वह पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर रिंदा और शमशेर से सीधे जुड़ा हुआ है। उसका मुख्य उद्देश्य पंजाब में हथियार सप्लाई करना और युवाओं को पैसे का लालच और हथियार देकर कट्टरपंथी बनाना और उन्हें देश विरोधी गतिविधियों के लिए प्रेरित करना है। 8 जुलाई को जालंधर से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया था। दो महीने पहले ही पुलिस ने अमृतसर से ही हैप्पी पासियां ​​के दो गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। जानिए बब्बर खालसा के बारे में- बब्बर खालसा इंटरनेशनल को भारत, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन समेत कई देशों ने आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया है। इसकी स्थापना 1978 में हुई थी। यह पंजाब और पड़ोसी राज्यों के कुछ जिलों को मिलाकर खालिस्तान नाम से एक अलग सिख देश बनाने की मांग करता रहा है। यह संगठन 80 के दशक के आखिर और 90 के दशक की शुरुआत में पंजाब में सक्रिय था। इसने कई आतंकी घटनाओं को अंज

Dainik Bhaskar NEET विवाद पर CJI बेंच की तीसरी सुनवाई आज:केंद्र, NTA ने 11 जुलाई को दायर किए हलफनामे; रीएग्‍जाम पर हो सकता है फैसला

NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 38 याचिकाओं पर CJI की बेंच के सामने आज तीसरी सुनवाई होनी है। CJI चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। बेंच ने मामले पर पहली सुनवाई 8 जुलाई को की थी। इसके बाद कोर्ट ने NEET से जुड़े चारों स्टेकहोल्डर्स - NTA, केंद्र सरकार, CBI और रीएग्जाम की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं को हलफनामा दायर करने के लिए 10 जुलाई तक का समय दिया था। NEET पर दूसरी सुनवाई 11 जुलाई को हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने मामले को 18 जुलाई तक के लिए टाल दिया था। CJI की बेंच ने कहा था कि NTA और केंद्र सरकार के हलफनामे सभी लोगों तक नहीं पहुंचे हैं। इस वजह से सुनवाई की डेट बढ़ा दी गई। पहली सुनवाई में कोर्ट ने माना था पेपर लीक हुआ 8 जुलाई को हुई मामले की पहली सुनवाई में बेंच ने कहा था कि ये स्‍पष्‍ट है कि पेपर लीक हुआ है। ये कितना व्‍यापक है, ये जानने के बाद ही रीएग्‍जाम पर फैसला लिया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट में CBI ने देरी से जमा किया NEET पर हलफनामा NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स से 10 जुलाई शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी थी। CBI ने 11 जुलाई को कोर्ट में हलफनामा जमा किया था। रजिस्ट्री ने कहा था कि तय समय से देरी के बाद हलफनामा जमा करने को लेकर कोर्ट से चर्चा करें। हालांकि, बेंच के जस्टिस जे बी पारदीवाला ने कहा कि उन्होंने CBI की रिपोर्ट जमा किए जाने की जानकारी है। 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कर रहा सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं लगाई गई हैं। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं। एग्जाम के 8 दिन बाद पेपर लीक की जांच के लिए याचिका दायर हुई NEET कैंडिडेट शिवांगी मिश्रा ने 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक की जांच करने को लेकर याचिका दायर की। इसके बाद NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले 4 जून को ही एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस कर दिया। अब तक 7 राज्यों से हुईं 45 गिरफ्तारियां देशभर में 4 जून के बाद से NTA के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं। केंद्र सरकार ने 22 जून को NEET केस की जांच CBI को सौंप दी। अब तक पेपर लीक केस की जांच 6 राज्यों तक पहुंच चुकी है। 7 राज्यों से अब तक 42 गिरफ्तारियां ह

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:तेलंगाना में जन्मदिन पार्टी मनाने गए नाबालिग समेत 3 लोगों की डूबने से मौत

तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक झील में डूबने से एक 12 साल की नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार (17 जुलाई) को बोप्पाराम गांव के पास हुई। पीड़ित गांव में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान कर ली गई है। आज की अन्य प्रमुख खबरें... छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, 4 घायल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार (18 जुलाई) को नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद और 4 घायल हो गए। घायल जवानों को बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया है। बेहतर उपचार के लिए उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही है। पूरा मामला बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र का है। यहां मंडिमरका के जंगलों में CRPF, कोबरा, CAF, DRG, और STF के जवानों की टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी। तभी IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें स्टेट टास्क फोर्स (STF) के चीफ कांस्टेबल भरत लाल साहू और कांस्टेबल सतेर सिंह शहीद हो गए। बीते महीने भी सुकमा जिले में एक IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान मारे गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Dainik Bhaskar यूपी सरकार में खींचतान के बीच अखिलेश का ऑफर:कहा-100 लाओ, सरकार बनाओ; केशव की मोदी-शाह से नहीं हुई मुलाकात

यूपी सरकार में खींचतान के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य बुधवार देर रात दिल्ली से लौट आए हैं। 2 दिन में केशव मौर्य ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की। लेकिन उनकी पीएम मोदी और शाह से मुलाकात नहीं हो पाई। केशव के लखनऊ लौटने के तुरंत बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए तंज कसा। X पर उन्होंने लिखा- लौट के बुद्ध घर को आए। दिल्ली से लखनऊ वापस लौटे केशव मीडिया से बात नहीं की। हालांकि, मुस्कुराकर अभिवादन जरूर किया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार-संगठन के बीच मौजूदा खींचतान और लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट दी। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से करीब 1 घंटे तक मुलाकात की। हालांकि, इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया। इससे पहले योगी ने यूपी में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की।

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, 4 घायल:बीजापुर के तर्रेम में धमाका हुआ, एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से STF के 2 जवान शहीद हो गए हैं। 4 जवान घायल हैं। बताया जा रहा है कि जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। लौटते समय बीजापुर के तर्रेम के पास IED की चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दरभा डिवीजन के नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर तीनों जिलों से STF, DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। शहीद होने वाले STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे हैं। घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं। इन्हें जिला अस्पताल से हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया जाएगा। बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली है। वहीं, मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर सहित 2 जवान घायल हुए हैं। घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटिल महाराष्ट्र की C-60 फोर्स के जवान हैं। उन्हें बाएं कंधे में गोली लगी है। उन्हें हेलिकॉप्टर से कांकेर के बांदा से गढ़चिरौली भेजा गया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ कांकेर के पंखाजूर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जंगल में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... खबर अपडेट हो रही है...