Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भारतीय सेना को मिलीं 35 हजार AK-203 राइफल:1 मिनट में 700 राउंड फायर कर सकती है, कभी जाम भी नहीं होती

भारत और रूस के जॉइंट वेंचर इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) ने भारतीय सेना को 35 हजार AK-203 असॉल्ट राइफल डिलीवर कर दी हैं। इनका प्रोडक्शन 2021 में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत शुरू किया गया है। इस राइफल की खासियत है कि यह 1 मिनट में 700 राउंड फायर कर सकती है, वजन में हल्की होती है और कभी जाम नहीं होती। IRRPL ने भारत में AK-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल के प्रोडक्शन के लिए प्रोजेक्ट का पहला फेज पूरा कर लिया है। इसके साथ ही भारत AK-203 सीरीज की असॉल्ट राइफल का उत्पादन करने वाला पहला देश बन गया है। कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफल भारतीय सेना में इस्तेमाल किए जाने वाले 7.62x39 MM कारतूस के लिए बनाई गई AK-200 राइफल का एक वर्जन है। भारत में सेना के अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी AK-203 असॉल्ट राइफलों से लैस किया जाएगा। इसके अलावा IRRPL इस राइफल को दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट कर सकेगा। इंसास से अलग है AK-203 भारतीय सेना 1996 से इंसास राइफल इस्तेमाल कर रही है। अभी तीनों सेनाओं के पास इंसास (इंडियन स्माल आर्म्स सिस्टम) करीब 7 से 8 लाख हैं। इंसास की तुलना में यह राइफल छोटी, हल्की और ज्यादा घातक है। AK-203 का वजन 3.8 किलो है। जबकि इंसास राइफल का वजन बिना मैगजीन और बेयोनेट के भी 4.15 किलोग्राम होता है। इंसास की लंबाई 960 मिलीमीटर, जबकि AK-203 705 मिलिमीटर लंबी है। यह AK-47 सीरीज का एडवांस्ड वर्जन है। ये कभी जाम नहीं होती। भीषण सर्दी, गर्मी, बारिश का भी असर नहीं होता। वजन और लंबाई कम होने से AK-203 युद्ध के समय सैनिकों के लिए सुविधाजनक होगी। भारतीय सैनिकों को थकान कम लगेगी। लंबाई कम होने से इसकी हैंडलिंग आसान रहेगी। सैनिकों की लिए करीब 6.5 लाख राइफलों की जरुरत थी मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सुरक्षाबलों को अपनी जरुरत के मुताबिक हथियार खरीदने की छूट दी। इसके तहत रूस से करीब 25 हजार AK-203 राइफल की पहली खेप आई। बाद में 2023 में कोरवा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इनका प्रोडक्शन शुरू हुआ। यहां कुल 7 लाख राइफल बनाई जानी हैं, जो पूरी तरह स्वदेशी होंगी। 2021 में भारत-रूस के बीच हुआ था एग्रीमेंट कोरवा में इस फैक्ट्री की आधारशिला साल 2019 में पीएम मोदी ने रखी थी। इसके बाद भारत-रूस ने दिसंबर 2021 में एग्रीमेंट पर साइन किए थे। इसके तहत करीब 1 लाख राइफल रूस से आनी थीं।

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट बोला-अपराधी पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं:हर संत का अतीत और पापी का भविष्य होता है; जाली नोटों की तस्करी का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अपराधी पैदा नहीं होते बल्कि बनाए जाते हैं। कोर्ट ने यह कमेंट 3 जुलाई को किया। मामले की सुनवाई जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने की। साल 2020 का ये मामले नकली नोटों की तस्करी से जुड़ा हुआ है। NIA ने फरवरी 2020 में मुंबई के अंधेरी इलाके से 2 हजार के 1193 नकली नोटों (इंडियन करंसी) के साथ एक युवक को हिरासत में लिया था। एजेंसी ने दावा था कि इन नकली नोटों को तस्करी के जरिए पाकिस्तान से मुंबई लाया गया था। बीते 4 साल से युवक NIA की हिरासत में है। 5 फरवरी 2024 को उसने मुंबई हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद युवक ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। 3 जुलाई को इसी मामले पर जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने सुनवाई की थी। बेंच ने कहा- क्राइम के पीछे कई कारण होते हैं सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि अपराधी पैदा नहीं होते बल्कि बनाए जाते हैं। हर किसी में मानवीय क्षमता अच्छी होती है। इसलिए ये नहीं मानना चाहिए कि अभी जो अपराधी है वो भविष्य में सुधर नहीं सकता। अक्सर अपराधियों, किशोर (टीनेजर) और वयस्क (युवा) के साथ व्यवहार करते समय मानवतावादी मूल सिद्धांत छूट जाते हैं। बेंच ने कहा कि जब कोई क्राइम होता है तो उसके पीछे कई कारण होते हैं। चाहे वो सामाजिक और आर्थिक हो, माता-पिता की उपेक्षा का परिणाम हो, अपनों की अनदेखी का कारण हो, विपरीत परिस्थितियों, गरीबी और संपन्नता के अभाव, लालच हो सकते हैं। बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता बीते 4 साल से हिरासत में है। हमें आश्चर्य है कि यह केस कब खत्म होगा। बेंच ने चिंता जताते हुए कहा कि संविधान का अनुच्छेद 21 अपराध की प्रकृति से परे लागू होता है। बेंच ने कहा कि अपराध चाहे कितना भी गंभीर क्यों न हो, आरोपी को भारत के संविधान के तहत तत्काल सुनवाई का अधिकार है। समय के साथ ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट कानून के बने हुए सिद्धांत को भूल गए हैं कि सजा के तौर पर जमानत नहीं रोकी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने दी अपराधी को जमानत बेंच ने अपने फैसले में कहा कि तत्काल सुनवाई अपराधी का फंडामेंटल अधिकार है। एजेंसी उसकी जमानत याचिका इस आधार पर विरोध नहीं कर सकती कि अपराध गंभीर है। मामले में इसका उल्लंघन किया गया है, जिससे संविधान

Dainik Bhaskar अयोध्या राम मंदिर में 25 और मूर्तियां लगेंगी:शेषावतार, सप्तऋषि और तुलसीदास की मूर्ति शामिल; दिसंबर तक मंदिर निर्माण पूरा करने की कोशिश

अयोध्या के रामलला मंदिर में 25 और मूर्तियां लगेंगी। इसमें श्रीराम दरबार, सप्तऋषि, शेषावतार और कुछ अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं। ये मूर्तियां फर्स्ट फ्लोर पर स्थापित की जाएंगी। रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की एक बड़ी मूर्ति भी लगाई जाएगी, हालांकि इसका स्थान अभी तय नहीं है। ये जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। शुक्रवार को उन्होंने बताया- राम मंदिर 221 फीट ऊंचा होगा। मंदिर का मुख्य शिखर 161 फीट ऊंचा होगा। इस पर 50 मीटर ऊंचा ध्वज दंड लगेगा। यह दंड गुजरात से तीन महीने पहले अयोध्या लाया गया है। ट्रस्ट की कोशिश है कि राम मंदिर दिसंबर, 2024 तक बनकर तैयार हो जाए। साथ में पूरे मंदिर परिसर का निर्माण 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जाए। मंदिर निर्माण में अब तक लगे तीन लाख घन फीट पत्थर चंपत राय के अनुसार, राम मंदिर का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। निर्माण में अब तक तीन लाख घन फीट पत्थर का इस्तेमाल हो चुका है। करीब सवा लाख घन फीट पत्थर अभी और लगेंगे। मंदिर निर्माण में बरसात से कितनी बाधा आ सकती है, निर्माण तेज करने के लिए कितने मजदूरों की जरूरत पड़ेगी? इस पर आज भवन निर्माण समिति की बैठक में मंथन हो रहा है। चंपत राय से सवाल पूछा गया कि रामलला के शेष दो मूर्तियां कहां स्थापित होंगी? जवाब में उन्होंने कहा- वो ट्रस्ट की संपत्ति है। इस पर जल्द ट्रस्ट के पदाधिकारी बैठक कर स्थान का निर्धारण कर लेंगे। मीडिया को भी स्थान और समय की जानकारी दे दी जाएगी। रामलला की ये दो मूर्तियां वही हैं, जिनका निर्माण गर्भगृह के लिए किया गया था। हालांकि, सिलेक्शन नहीं हो सका था। कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित है। तय समय पर पूरा हो निर्माण, ट्रस्ट कर रहा मंथन मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया- राम मंदिर का निर्माण समय से और गुणवत्ता के साथ हो रहा है। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, हम इसका हमेशा ध्यान रखते हैं। रोज इसकी समीक्षा की जाती है। सेकेंड फ्लोर का 70 फीसदी काम पूरा राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर 90 फीसदी बन गया है। सेकेंड फ्लोर का काम भी 70 फीसदी पूरा हो चुका है। सेकेंड फ्लोर पर 74 स्तंभों में से 60 स्तंभ स्थापित किए जा चुके हैं। परिसर में 800 मीटर लं

Dainik Bhaskar पंजाब में निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवारों से काटा:गनमैन की रिवॉल्वर छीनी, हिंदू नेताओं ने सड़क जाम की, माहौल तनावपूर्ण

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार दोपहर को शिवसेना नेता एवं सुखदेव थापर के वंशज संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने हमला कर दिया। निहंगों ने बीच सड़क उन पर तलवारों से वार किए। हमले के वक्त गनमैन संदीप के साथ मौजूद था। उसके पास रिवॉल्वर थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया। हमला करने के बाद निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। इसके बाद संदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना के बाद हिंदू नेता भड़क गए और सड़क जाम कर दी। इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। माहौल तनावपूर्ण है। उधर, डीसीपी जसकरन सिंह तेजा संदीप थापर से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहर में नाकाबंदी करवा दी है। जल्द आरोपी काबू कर लिए जाएंगे। पहले गाली-गलौज, फिर हमला किया संदीप थापर ने बताया कि वह एक धार्मिक समागम में शामिल होकर अपने गनमैन के साथ घर लोट रहे थे। सिविल अस्पताल के पास 3 निहंग उनके पास आए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद तलवार से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके गनमैन की रिवॉल्वर भी छीन ली। पहले से मिल रही थी धमकियां संदीप थापर ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार अज्ञात लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कई बार पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज उन पर हमला हुआ। जिसमें वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए लुधियाना के सीपी कुलदीप चहल जिम्मेदार हैं। जिनसे वह तीन महीने से लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। हिंदू नेताओं ने सड़क जाम कर दिया धरना घटना के बाद हिंदू नेताओं ने सड़क जाम कर दिया धरना दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे शिवसेना नेता भानु प्रताप और अमित कौंडल ने कहा कि संदीप थापर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। यहां तक ​​कि सीपी साहब ने भी उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। लुधियाना में गुंडागर्दी फैल चुकी है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। अस्पताल में भी लगे सीपी मुर्दाबाद के नारे सिविल अस्पताल के अंदर हिंदू नेताओं ने सीप

Dainik Bhaskar तेलंगाना में टीचर का ट्रांसफर, 133 बच्चों ने स्कूल छोड़ा:मौजूदा स्कूल से 3 किमी दूर उसी जगह एडमिशन लिया जहां टीचर गए

तेलंगाना के मंचेरियाल में पोनक्कल के प्राइमरी स्कूल टीचर का ट्रांसफर हुआ। लेकिन यह बात उनके स्टूडेंट्स को बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए 133 स्टूडेंट्स ने वह स्कूल ही छोड़ दिया। हालांकि इन सभी ने अक्कापेल्ली गुडा के उसी स्कूल में एडमिशन ले लिया है, जहां उनके टीचर का ट्रांसफर किया गया था। बच्चों के चहेते ये टीचर जाजला श्रीनिवास हैं। वे 2012 से पोनक्कल प्राइमरी स्कूल में पढ़ा रहे थे। 1 जुलाई को ही श्रीनिवास का ट्रांसफर हुआ है। अक्कापेली स्कूल में 30 जून को महज 21 छात्र थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 154 हो गई है। हालांकि श्रीनिवास यहां अकेले टीचर हैं। 12 साल पहले पोनक्कल आए थे श्रीनिवास जाजला श्रीनिवास जुलाई 2012 में जन्नाराम मंडल के इस स्कूल आए थे, तब यहां केवल 5 कक्षाएं, 2 टीचर और केवल 32 स्टूडेंट्स थे। श्रीनिवास के खेल-खेल में पढ़ाने के पैटर्न के चलते गांव के लोगों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने का फैसला किया। 133 बच्चों के स्कूल छोड़ने से पहले यहां 250 बच्चे थे। टीजीपल्ली, गोडगुडा, कामनपल्ली, किश्तपुर, इंदनपल्ली, गांधीनगर, जुविगुडा और जन्नाराम गांवों से छात्र ऑटो में स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं। यह स्कूल उनके पिछले स्कूल से 3 किमी दूर है। जून में लग जाता था नो एडमिशन का बोर्ड जाजला ने इस स्कूल में बच्चों पर बहुत मेहनत की। उन्होंने अपने बाकी टीचर्स के साथ मिलकर बेस्ट रिजल्ट दिए। पिछले पांच साल से स्कूल के बाहर जून के आखिर में ही 'नो एडमिशन' का बोर्ड लग जाता था। मंडल के करीब 10 गांवों से बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते थे। इस स्कूल से गुरुकुल एवं नवोदय परीक्षाओं में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स सिलेक्ट होते रहे हैं।

Dainik Bhaskar इंजीनियर राशिद-अमृतपाल ने सांसद पद की शपथ ली:दोनों पैरोल पर तिहाड़ और डिब्रूगढ़ जेल से बाहर आए; परिवार से मिलकर आज वापस जेल जाएंगे

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने शुक्रवार (5 जुलाई) को सांसद पद की शपथ ली। इंजीनियर राशिद को संसद भवन में शपथ लेने के लिए तिहाड़ जेल से दो घंटे की पैरोल मिली थी। राशिद ने जेल में रहते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला सीट से 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ, पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भी थोड़ी देर में शपथ लेगा। उसे आज सुबह 4 बजे असम की डिब्रूगढ़ जेल से बाहर लाया गया। फिर कड़ी सुरक्षा में डिब्रूगढ़ जेल से एयरबेस लाया गया। वहां से पुलिस उसे मिलिट्री एयरक्राफ्ट से लेकर दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट से उसे सीधे संसद भवन लाया गया है। अमृतपाल को 4 दिन की पैरोल मिली है, लेकिन पुलिस प्रशासन शपथ लेने के बाज आज की डिब्रूगढ़ जेल ले जाएगी। इंजीनियर राशिद गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज एक टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। जबकि, अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध के लिए असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में बंद है। इसके कारण दोनों 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में 24 और 25 जून को अन्य सांसदों के साथ शपथ नहीं ले सके थे। ​​

Dainik Bhaskar नोएडा के लॉजिक्स मॉल में भीषण आग:250 लोग अंदर थे, भागकर बाहर आए; शीशा तोड़कर डाला जा रहा पानी

नोएडा के लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इसमें 250 लोग फंस गए। पूरे मॉल में धुआं भर गया। अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से लोगों ने भागकर जान बचाई। आग की शुरुआत एडिडास शोरूम से हुई। इसके बाद तेजी से फैलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मॉल में इतना धुआं भरा था कि निकालने के लिए शीशे तोड़ने पड़े। फिलहाल, मौके पर टीम मौजूद है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 3 तस्वीरें देखिए... लोगों ने भागकर बचाई जान शुक्रवार सुबह 11 बजे फर्स्ट फ्लोर पर बने एडिडास शोरूम में आग लगी। आग और धुआं भरते ही मॉल का फायर अलार्म बज गया। जैसे ही अलार्म बजा अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में पूरे मॉल में धुआं भर गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। सभी एक्जिट गेट खोल दिए गए। लोगों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। मॉल के अंदर सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस दमकल विभाग के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग शॉट सर्किट से लगी। धुआं ज्यादा होने की वजह से दमकल कर्मियों ने गेट पर लगे शीशों को तोड़ दिया। टीम मॉल के अंदर सर्च कर रही कि अंदर कोई और फंसा तो नहीं है। स्थानीय पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहे हैं। धुएं को मशीनों से निकाला जा रहा DCP राम बदन सिंह ने कहा- किसी को चोट नहीं लगी है। धुएं को मशीनों से निकाला जा रहा है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया- आग की जांच टेक्निकल टीम कर रही है। सभी लोग सुरक्षित हैं। मौके पर 12 गड़िया भेजी गई हैं। ये भी पढ़ें... कानपुर में भरे बाजार टेंपो स्टैंड संचालक की हत्या कानपुर में शुक्रवार सुबह टेंपो स्टैंड संचालक की भरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी बंदूक लहराते हुए भाग निकला। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्टैंड संचालक के बगल में खड़ा युवक उन्हें सिर में गोली मारता दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:विश्व विजेता टीम को देश ने पलकों पर बैठाया

संसद सत्र ख़त्म हो चुका था। तमाम राजनीतिक बहसों और तर्कों को विराम मिल चुका था। फिर बारी आई क्रिकेट की। क्रिकेटरों की… और क्रिकेट प्रेमियों की। हालाँकि भारत की विजय हुए चार दिन बीत चुके थे। लेकिन टीम इंडिया जब देश लौटी तो लगा ये तो आज की ही बात है। दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल से स्वागत किया। प्रधानमंत्री टीम के एक- एक सदस्य से मिले और क़रीब दो घंटे उनसे बातचीत करते रहे। इसके बाद टीम दिल्ली से मुंबई पहुँची। मरीन ड्राइव पर उमड़े जन- समुद्र के आगे मुंबई वाला समुद्र बौना नज़र आ रहा था। क्रिकेट के प्रति ऐसा जोश, ऐसा प्रेम दुनिया के और किसी देश में देखने को नहीं मिलता। यही वजह है कि विश्व क्रिकेट हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम के इर्द- गिर्द घूमता रहता है। हमारी टीम की हार में भी क्रिकेट प्रेमी पॉजिटिविटी देखते हैं और जीत में तो उनका उत्साह सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। मुंबई पहुँचकर टीम इंडिया ने अपने भावुक उद्गार दिए। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा वे इस ट्रॉफ़ी को आज देश को समर्पित कर रहे हैं। इस पर भारत के बच्चे- बच्चे का अधिकार भी है और हक़ भी। पूर्व कप्तान और फ़ाइनल के मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली ने नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह को टीम और देश का हीरो बताया। कहा- देश को जीत का यह तोहफ़ा बुमराह ने दिया है। उसके जैसा क्रिकेटर पीढ़ियों में कभी - कभार ही पैदा होता है। विराट ने कहा बुमराह दुनिया का आठवाँ अजूबा है। लोग भावुक हो उठे। कोई क्रिकेटर खुद को महान नहीं बता रहा था। सब के सब एक- दूसरे की प्रशंसा कर रहे थे। यही सामूहिकता की ताक़त है और निश्चित रूप से यही जीत का मंत्र भी रहा होगा। बाद मे बुमराह ने सबको भावुक कर दिया। कहा-मैं कभी जीत या हार के बाद रोता नहीं हूँ लेकिन इस जीत के बाद मेरे भी आंसू निकल पड़े थे। उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप जीतने के बाद महान क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के इस फ़ॉर्म यानी टी20 से संन्यास ले लिया है। जडेजा भी इन दोनों के नक़्शे कदम पर चल पड़े। अब वे भी टी20 नहीं खलेंगे। इन तीनों के इस फ़ैसले के कारण भी माहौल में भावुकता बढ़ गई थी।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:ब्रिटेन में भारतवंशी सुनक की पार्टी हारी; राहुल से लिपटकर रोए हाथरस हादसे के पीड़ित; असम में बाढ़, श्रीनगर में लू

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. राहुल हाथरस हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचे, परिजन लिपटकर रोए; कहा- टेंशन न लो, हम हैं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथरस पीड़ितों से मुलाकात की। राहुल शुक्रवार सुबह अलीगढ़ के पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे और जमीन पर बैठे। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हुई थी। परिजन राहुल से लिपटकर रोए। राहुल से मुलाकात के बाद मंजू देवी की बेटी ने बताया, 'राहुल सर ने कहा कि पार्टी के लोग आपकी मदद करेंगे। बिल्कुल टेंशन न लो, हम हैं। उन्होंने कहा कि अब वो हमारे परिवार के सदस्य हैं।' UP के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। इसमें 122 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर... 2. ब्रिटेन चुनाव रिजल्ट: भारतवंशी ऋषि सुनक की पार्टी चुनाव हारी, लेबर पार्टी को बहुमत ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। 650 में से 488 सीटों पर आए नतीजों में लेबर पार्टी को 341 सीटें मिल चुकी हैं। सरकार बनाने के लिए संसद में 326 सीटों की जरूरत होती है। वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक सिर्फ 72 सीटें मिल पाई हैं। ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव हुए थे। 44 साल के ऋषि सुनक ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने अक्टूबर 2022 में पदभार ग्रहण किया था। यहां जनवरी 2025 में आम चुनाव होने की संभावना थी। सुनक ने 7 महीने पहले ही चुनाव करवा दिए। पढ़ें पूरी खबर... 3. असम में बाढ़ में अब तक 56 की मौत, श्रीनगर में 25 साल बाद सबसे ज्यादा तापमान एक तरफ जहां बाकी देश मानसूनी बारिश से सराबोर हो रहा है। वहीं श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग सहित पूरी घाटी पहली बार लू की चपेट में है। पारा लगातार 32 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। श्रीनगर में गुरुवार को टेंपरेचर 35.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से करीब 7 डिग्री ज्यादा है। इससे पहले 9 जुलाई 1999 को श्रीनगर में 37 डिग्री तापमान था। देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है। असम में बाढ़ के चलते 56 लोगों की मौत हो चुकी है। 29 जिलों के 21.13 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में आई बाढ़ में अब तक कुल 31 जानवरों की डूबने से मौत हो गई। 82 जानवरों को बाढ़ से बचाया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. केजरीवाल की

Dainik Bhaskar लालू बोले-अगस्त तक चलेगी मोदी सरकार:पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर तेजस्वी ने कहा- बिहार में चुनाव कभी भी हो, सरकार आरजेडी की बनेगी

आरजेडी ने आज अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। पटना में पार्टी ऑफिस में लालू और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त तक गिर सकती है। वहीं तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पांच साल नहीं चलेगी। नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए, आरजेडी सरकार बनाएगी। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में बहुत कठोरता पूर्वक टिकट दिया जाएगा। इधर-उधर जाने वाले को पार्टी दरकिनार करेगी। खबर लगातार अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar ReNEET के खिलाफ 56 स्टूडेंट्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे:एग्जाम कैंसिल करने की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 15 जुलाई को

ReNEET के खिलाफ गुजरात के 56 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल, देश में NEET कैंसिल करने को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी एग्जाम कैंसिल करने को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं। इस बीच याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से ReNEET जैसा कोई भी फैसला न सुनाने की अपील की है। इन स्टूडेंट्स का कहना है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने दो साल की कड़ी मेहनत और 100% लगन के साथ एग्जाम दिया था। ऐसे में एग्जाम कैंसिल करने का फैसला स्टूडेंट्स के हित में नहीं होगा और ये उनके मौलिक अधिकार - आर्टिकल 14 का उल्लंघन है। दोषियों को कड़ी सजा हो, लेकिन एग्जाम कैंसिल न किया जाए। सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक, मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स दिए जाने और OMR शीट और स्कोर कार्ड के मार्क्स में अंतर होने जैसी 9 याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में NEET पर अगली सुनवाई 15 जुलाई को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 4 जुलाई को NEET एग्जाम के रिजल्ट को कैंसिल करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई की। हालांकि, एग्जाम कैंसिल करने की याचिका को 15 जुलाई के लिए लिस्ट कर दिया गया है। जस्टिस दीपक सिब्बल और जस्टिस दीपक मानचंदा की बेंच ने कहा कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। NEET मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ देश के 7 हाईकोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। हालांकि, NTA की सिफारिश के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता, बॉम्बे और राजस्थान हाईकोर्ट में NEET से जुड़ी किसी भी याचिका पर सुनवाई से रोक लगा दी है। बिहार और झारखंड से गिरफ्तार 7 आरोपियों की रिमांड खत्म वहीं, NEET पेपर लीक मामले में बिहार और झारखंड से गिरफ्तार हुए 7 आरोपियों की रिमांड आज यानी 4 जुलाई को खत्म हो रही है। गुरुवार सुबह सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसके बाद इन्हें पटना में CBI कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है। आरोपियों में चिंटू, मुकेश, मनीष प्रकाश, आशुतोष, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन शामिल हैं। CBI ने झारखंड से 7वीं गिरफ्तारी की NEET पेपर लीक मामले में CBI ने 3 जुलाई को सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अमन सिंह को झारखंड क

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी

पुणे पोर्श एक्सीडेंट के 42 दिन बाद नाबालिग आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर 300 शब्दों का निबंध लिखकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को सबमिट किया है। 18-19 मई की रात हादसे के बाद जुवेनाइल बाद जुवेनाइल बोर्ड ने आरोपी को 300 शब्दों का निबंध लिखने सहित कुल 7 शर्तों पर जमानत दी थी। हालांकि, पुलिस की मांग और लोगों के आक्रोश के बाद जुवेनाइल बोर्ड ने अपने फैसले में संशोधन किया था। 22 मई को बोर्ड ने आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजने का आदेश दिया था। हालांकि, 25 जून को बॉम्बे हाईकोर्ट ने नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि आरोपी पर जुवेनाइल बोर्ड के आदेश की सभी शर्तें लागू रहेंगी। बाल सुधार गृह से निकलने के बाद नाबालिग ने 3 जुलाई को निबंध लिखने की एक शर्त पूरी की। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नाबालिग बाकी की शर्तों को भी पूरा करेगा। इनमें साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग और ट्रैफिक रूल्स समझने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में काम करना शामिल हैं। नाबालिग 15 दिनों के भीतर जुवेनाइल बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेगा सूत्रों के मुताबिक, जुवेनाइल बोर्ड के आदेश के अनुसार नाबालिग ससून अस्पताल में डॉक्टरों से साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग ​​​​​ले रहा है। उसकी चाची ने ससून अस्पताल से संपर्क किया था। अस्पताल के अधिकारियों ने इस संबंध में जुवेनाइल बोर्ड से निर्देश मांगे थे। नाबालिग के वकील ने जुवेनाइल बोर्ड में एक आवेदन दायर कर ससून अस्पताल को निर्देश देने की मांग की है। RTO से भी संपर्क किया गया है। जुवेनाइल बोर्ड ने RTO अधिकारियों को नाबालिग के साथ कोऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया है। नाबालिग आरोपी RTO ऑफिस में ट्रैफिक रूल्स के नियम-कानून की स्टडी के बाद जुवेनाइल बोर्ड को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगा। पोर्श हादसे में युवक-युवती की जान गई थी पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के नाबालिग आरोपी ने बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। आरोपी को हादसे के बाद हिरासत में लिया गया था, लेकिन जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसे 15 घंटे बाद ही जमानत दे दी थी। जमानत की शर्तों के तहत उसे सड़क दुर्घटनाओं पर 300 शब्दों का निबं

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में पिता और 2 बेटों समेत 5 की मौत:कुएं में जहरीली गैस से गई सभी जानें;लकड़ी निकालने घुसे पड़ोसी को बचाने गए थे

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पिता और दो बेटों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में लोग कुएं के अंदर एक के बाद एक व्यक्ति उतरते गए। घटना बिर्रा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति कुएं में लकड़ी अंदर गिरने पर उसे निकालने घुसा था, तभी गैस का रिसाव होने लगा और वह बहोश हो गया। इसके बाद ये लोग उसे निकालने कुएं में घुसे थे, लेकिन ये सब भी जिंदा नहीं लौट सके। बाप और 2 बेटे समेत 5 लोगों की मौत इस दौरान पड़ोसी रमेश पटेल आया और वह बचाने के लिए कुएं के अंदर गया। उसकी भी सांसें भरने लगी, फिर उसे बचाने उसके दो बेटे राजेंद्र, जितेंद्र भी कुएं के अंदर चले गए। इस तरह पड़ोस के टिकेश चन्द्रा भी उसे बचाने कुएं अंदर चला गया। गैस रिसाव से बाप और 2 बेटे समेत 5 लोगों की जान चली गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर बिर्रा पुलिस और तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। वहीं SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:आंध्र प्रदेश में चंदन की तस्करी के आरोप में 4 गिरफ्तार, 1.9 करोड़ की लकड़ी जब्त

आंध्र प्रदेश पुलिस ने चंदन की लकड़ी की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1.91 करोड़ रुपए की लाल चंदन की 158 लकड़ियों के साथ एक मिनी लॉरी, एक ट्रैक्टर और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया है। घटना को लेकर एसपी सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि कडप्पा जिले के पोटलाडुर्थी गांव के पास प्रोड्डुटुरु-येरागुंटला रोड पर चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है। हमने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके मास्टरमाइंड और अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... मध्य प्रदेश के खंडवा से आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबल निशाने पर थे; आतंकी संगठन से जुड़े वीडियो और जिहादी लिटरेचर मिले मध्य प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्कवाड (एटीएस) ने प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुड़े एक आतंकी को खंडवा से गिरफ्तार किया है। उसके निशान पर सुरक्षा बल के जवान थे। एटीएस ने 17 साल के एक नाबालिग को भी पकड़ा था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। आईजी एटीएस डॉ.आशीष ने बताया कि आईएम से जुड़े फैजान (34) को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में आईएम, ISIS आतंकी संगठनों का जेहादी साहित्य, 4 मोबाइल, 1 पिस्टल और 5 कारतूस जब्त किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar मणिपुर को 14 महीने से शांति का इंतजार:मैतई महिलाएं रातभर जाकर गांव की सुरक्षा कर रहीं, कुकी इलाकों में सरकारी काम अटके

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि मणिपुर में हिंसा लगातार कम हो रही है और राज्य में पूरी तरह शांति स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, मणिपुर के लोग पिछले 14 महीनों से शांति बहाल होने का इंतजार कर रहा है। पूरा मणिपुर राज्य मैतेई और कुकी के दो हिस्सों में बंट गया है। कई मैतई महिलाएं रातभर जाकर अपने गावों की रक्षा करते नजर आईं, तो कुकी बहुल इलाकों में सरकार कामकाज ठप हो गया है। मैतई महिलाएं 1 साल से रात भर जागकर गांव की सुरक्षा कर रहीं मणिपुर के 5 जिले इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल घाटी क्षेत्र में आते हैं। इन पांचों जिलों के सीमाई क्षेत्र अभी भी असुरक्षित हैं। इंफाल घाटी में रहने वाले लोगों को इंफाल पश्चिम के जिले फेयेंग और सेकमाई क्षेत्र, इंफाल पूर्व जिले के यिंगांगपोकपी क्षेत्र से आगे जाने पर प्रतिबंध है। इसी तरह बिष्णुपुर जिले में फौगाकचाओ इखाई और थौबल जिले में येरीपोक क्षेत्र से आगे जाने की मनाही है। इनके आगे कुकी क्षेत्र शुरू हो जाता है। यहां अक्सर लोगों पर छिटपुट हमले होते रहते हैं। जब भास्कर टीम इंफाल पश्चिम जिले के फेयेंग गांव पहुंची तो देखा कि सड़क के किनारे बने कैंप में बैठी महिलाएं गांव की सुरक्षा कर रही थीं। मैतेई समुदाय के महिला संगठन मेइरा पैबेई की महिलाएं पिछले एक साल से रातभर जागकर गांव की सुरक्षा करती हैं। कुकी इलाके में तैनात सरकारी कर्मचारी मैतई इलाकों में गए मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से कुकी बहुल पहाड़ी जिलों का प्रशासनिक कामकाज चरमरा गया है। राज्य के 16 जिलों में से 5 पहाड़ी जिलों (चुराचांदपुर, चंदेल, कांगपोकपी, टेंगनौपाल और सेनापति) में कुकी और जो जनजाति का दबदबा है। चुराचांदपुर राज्य का सबसे बड़ा जिला है। जो राज्य के क्षेत्रफल का 20.5% है। हिंसा के कारण मैतेई समुदाय के सभी सरकारी कर्मचारी पहाड़ी जिलों को छोड़कर राजधानी इंफाल और उसके आसपास के मैतेई बहुल इलाकों में चले गए। वहीं, इंफाल घाटी से कुकी जनजाति के सरकारी कर्मचारी अपने पहाड़ी इलाकों में आ गए है। कुकी बहुल इलाकों में बिल भरने जैसे काम ठप कुकी इलाकों में कर्मचारियों की कमी के कारण पहाड़ी जिलों में सरकारी राशन से लेकर जन्म-मृत्यू प्रमाणपत्र बनाने और बिजली का बिल भरने तक या फिर परिवहन और शिक्षा विभाग से जुड़े कामकाज ठप पड़ गए थे। कुकी जनजा