Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar अयोध्या डीएम नीतीश कुमार हटाए गए:स्वीमिंग पुल विवाद के बाद औरैया से नेहा प्रकाश का भी तबादला; 11 IAS का ट्रांसफर, 5 डीएम बदले

यूपी में शनिवार देर रात 11 IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें 5 जिले के डीएम भी हैं। महंत राजूदास से हॉट-टॉक और रामपथ धंसने के बाद चर्चा में आए अयोध्या डीएम नीतीश कुमार को दक्षिणांचल विद्युत निगम का डायरेक्टर बनाया गया है। औरैया में स्वीमिंग पुल विवाद से चर्चा में आईं औरेया डीएम नेहा प्रकाश को भी हटा दिया गया है। उन्हें निदेश प्रशिक्षण एंव सेवायोजन बनाया गया। बदायूं के डीएम मनोज का भी तबादला हुआ है। उनकी जगह प्रतीक्षारत अफसर निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया। देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह को भी हटा दिया है। उनके खिलाफ वकील 22 दिन प्रदर्शन कर रहे थे। वकील इन्हें हटाने की जिद पर अड़े थे। क्यों बदले गए देवरिया-अयोध्या और औरेया के डीएम 1- देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह का जिले के बार एसोसिएशन अध्यक्ष से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि DM ने बार अध्यक्ष को चेंबर से निकाल दिया था, तभी से वकील के प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि डीएम को हटाया जाए। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप भी वकीलों को मनाने पहुंचे थे, लेकिन वकील अपनी जिद पर अड़े रहे। 2- अयोध्या में बीजेपी हार के बाद महंत राजूदास ने हार का ठीकरा डीएम पर फोड़ा था। इसके बाद डीएम की राजूदास से हॉट-टॉक हो गई थी। डीएम ने राजू दास की सुरक्षा में तैनात गनर को वापस ले लिया। इसी बीच पहली बारिश में 13 जगहों पर रामपथ की सड़क धंस गई थी। इस वजह से यूपी सरकार की किरकिरी हुई थी। चर्चा थी कि नीतीश कुमार को जल्द ही हटाया जाएगा। 3- औरैया डीएम नेहा प्रकाश के खिलाफ PWD के एक्सईएन अभिषेक यादव ने 76 पन्नों शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि डीएम सरकारी आवास में दबाव डालकर स्विमिंग पूल बनवा चाह रही। इसके लिए 84 लाख रुपए का रिवाइज्ड बजट पास कराने का दबाव बनाया। डीएम ने भी एक्सईएन खिलाफ शासन को पत्र लिखा है। डीएम और PWD की खींचतान से जिले का काम पर असर पड़ रहा था। इसलिए यूपी सरकार ने उन्हें हटा दिया है। चंद्र विजय सिंह को अयोध्या की कमान सोनभद्र डीएम चंद्र विजय सिंह को अयोध्या की जिम्मेदारी मिली है। ​​2012 बैच के IAS अफसर हैं। इन्हें ​तेज-तर्रार अफसर माना जाता है। सीएम के भी करीब माने जाते हैं। चंद्र विजय सिंह ने बी-टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी रुड़की से किया है। फिरोजाबाद के DM भी रह चुके हैं। दिव्या मित्तल को देवरिया की कमान 2013

Dainik Bhaskar इंदौर में शंख बजाकर पौधरोपण अभियान शुरू, रिकॉर्ड बनेगा:11 लाख पौधे लगाएंगे; यूके, यूएई से एनआरआई भी आए; गृहमंत्री शाह भी शामिल होंगे

इंदौर में रविवार को रिकॉर्ड 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे। कार्यक्रम BSF रेवती रेंज पर सुबह 6 बजे से शुरू हो गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपकसिंह, कलेक्टर आशीषसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा ने मुहूर्त में पौधरोपण किया। यह रिकॉर्ड बना तो इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो जाएगा। इससे पहले सितंबर 2023 में जनभागीदारी से असम में 9 लाख 26 हजार पौधे का रिकॉर्ड है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन भी करेंगे।

Dainik Bhaskar मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी:महाराष्ट्र से केरल तक रेड अलर्ट; महू के आमबाचंदन में बारिश के लिए जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकाली

मानसून पूरे देश में सक्रिय है। सबसे ज्यादा असर देश के पश्चिमी राज्यों महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा में देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई को इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट दिया है। जबकि असम, मेघालय, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल और झारखंड में तेज बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बिजली गिरने से कम से कम 43 लोगों की मौत हुई। शनिवार को बिहार में भी 21 लोगों मारे गए। इनमें ज़्यादातर खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे, मवेशी चरा रहे थे या बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे शरण ले रहे थे। उधर, असम में बाढ़ से सात और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में बारिश, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। राज्य के 20 जिलों के 8.4 लाख से ज्यादा बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं मध्यप्रदेश के महू जिले के आमबाचंदन गांव में एक अलग नजारा दिखा। यहां बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकाली गई। देश में तेज बारिश का असर... महाराष्ट्र: रायगढ़, रत्नागिरी में रेड अलर्ट, मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरी के तटीय इलाकों, पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार 14 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि ठाणे के लिए ऑरेंज और मुंबई के लिए येलो अलर्ट दिया है। राज्य के बाकी हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश: बिजली गिरने से आधे घंटे पहले अलर्ट देगा टाइम ऑफ अराइवल सिस्टम उत्तर प्रदेश देश में बिजली गिरने से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों वाले राज्यों में शामिल है। जुलाई मेंअब तक बिजली गिरने से 84 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए अब यहां टाइम ऑफ अराइवल तकनीक पर आधारित सिस्टम लगाया जाएगा। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक IMD फिलहाल किसी क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना के बारे में चेतावनी देने के लिए रडार-बेस्ड सिस्टम और सेटेलाइट डेटा पर निर्भर है, लेकिन यह रियल टाइम अलर्ट नहीं माना जाता है। ToA सिस्टम बिजली गिरने की संभावना का 30 मिनट पहले पता लगाकर चेतावनी दे सकता है। इस सिस्टम की कुल लागत 300 करोड़ है। पहले फेज में 37 जिलों में लाइट

Dainik Bhaskar संजय सिंह बोले- केजरीवाल का वजन 8.5Kg घटा:नींद में 5 बार शुगर लेवल कम होकर 50 तक आया; उनके कोमा में जाने का खतरा

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने शनिवार को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल में लगातार वजन घट रहा है। उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद से अब तक केजरीवाल का करीब 8.5 किलो वजन घट गया है। ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के समय केजरीवाल का वजन 70 किलो था जो अब घटकर 61.5 किलो रह गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में रहने के दौरान नींद में 5 बार उनका शुगर लेवल गिरकर 50 तक आ चुका है। सोते समय अचानक शुगर लेवल गिरता है तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है। भाजपा बोली- केजरीवाल के कोमा में जाने की बात करके सहानुभूति जुटा रही AAP उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलती है, तो वे इलाज के लिए नहीं जाते, बल्कि उनका चुनावी कैंपेन और राजनीतिक टिप्पणियां नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाती हैं। एम्स के डॉक्टरों का पैनल उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है। वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि कोमा में जाने की बात कहना सहानुभूति हासिल करने की कोशिश है। 22 जून को भी AAP ने केजरीवाल का वजन घटने का दावा किया था इससे पहले 22 जून को भी आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि केजरीवाल का वजन गिरफ्तारी के बाद से लगातार कम हो रहा है। पार्टी ने कहा था कि दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से 22 जून तक केजरीवाल का वजन कुल 8 किलोग्राम गिर चुका है। 21 मार्च को केजरीवाल का वजन 70 किलो था। तब से उनका वजन लगातार गिरना शुरू हुआ। AAP के मुताबिक, अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 2 जून को वापस तिहाड़ जेल जाने के वक्त उनका वजन 63.5 किलोग्राम हो गया था। 22 जून को सीएम केजरीवाल का वजन और घटकर 62 किलोग्राम हो गया है। AAP ने यह भी कहा था कि AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने केजरीवाल के डाइट में पराठा और पूड़ी शामिल करने की सलाह दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि AIIMS के डॉक्टरों ने केजरीवाल के कुछ ब्लड टेस्ट किए हैं। हालांकि, हृदय रोगों और कैंसर से जुड़े टेस्ट अभी तक नहीं किए गए हैं।

Dainik Bhaskar एक देश-एक परीक्षा पर 4 साल में 58 करोड़ खर्च:अब तक एक भी टेस्ट नहीं करा पाई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी; ढाई करोड़ बेरोजगारों को झटका

केंद्र सरकार ने 2020 में ऐलान किया था कि युवाओं के लिए एक देश-एक परीक्षा की व्यवस्था होगी। इसके तहत वे कई परीक्षाओं में बैठने के बजाय एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करके सरकारी नौकरी के लिए पात्र बन जाएंगे। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) यानी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। भास्कर ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला, यह एजेंसी पिछले 4 साल में करीब 58 करोड़ खर्च करने के बावजूद अभी तक एक भी परीक्षा नहीं करा पाई है। इससे उन ढाई करोड़ बेरोजगारों की उम्मीदों को झटका लगा है, जो हर साल 1.25 लाख सरकारी नौकरियों के लिए भटकते हैं। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की परिकल्पना एक स्वतंत्र, पेशेवर और विशेषज्ञ संगठन के तौर पर की गई थी। इसे कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का जिम्मा दिया गया ताकि नॉन गजैटिड पोस्ट पर भर्ती की जा सके। इसमें रेलवे, वित्त मंत्रालय, स्टाफ सलेक्शन कमिशन यानी SSC, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स यानी RRB और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS के प्रतिनिधि शामिल करने थे। अब तक पहली परीक्षा कराने की तारीख का ऐलान नहीं कर पाई एजेंसी संसदीय समिति की फटकार, विशेषज्ञ समितियों के मैराथन विचार-विमर्श और साल-दर-साल संसदीय आश्वासनों के बावजूद यह एजेंसी पहली परीक्षा कराने के बारे में भी कोई तारीख घोषित नहीं कर पाई है। सूत्रों के मानें तो नौकरी देने वाली तीनों सरकारी एजेंसियों (SSC, RRB और IBPS) ने हाथ खड़े कर दिए हैं। इन एजेंसियों ने कहा कि कॉमन टेस्ट के बावजूद वे अपनी परीक्षाएं अलग से कराना जारी रखेंगे। यानी तीन परीक्षाओं को हटाकर एक परीक्षा कराने की योजना एक और नई परीक्षा जुड़ने के रूप में सामने आएगी। वादा था- पहला कॉमन टेस्ट 2021 में होगा हकीकत- बार-बार फटकार, पर सुधार नहीं दावा था- साल में 2 बार टेस्ट कराया जाएगा छात्रों का परीक्षा का खर्च, समय और पैसा बच जाता संस्था की करीब 600 करोड़ रु. की बचत हो जाती

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:13 विधानसभा उपचुनाव: I.N.D.I.A 10, NDA 2 सीटें जीती; टीम इंडिया के PAK जाने पर फैसला नहीं; जम्मू-कश्मीर के LG और ताकतवर

नमस्कार, कल की बड़ी खबर 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी रही। इनमें से I.N.D.I.A को 10 और NDA को 2 सीटें मिलीं। वहीं, दूसरी बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) को लेकर रही। केंद्र ने सरकार ने उनकी शक्ति बढ़ा दी है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित, I.N.D.I.A ने 10, NDA ने 2 सीटें जीतीं मध्य प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आए। इनमें से I.N.D.I.A ने 10, NDA ने 2 सीटें जीतीं। कांग्रेस और टीएमसी को 4-4 सीटें मिली हैं। भाजपा के खाते में 2 सीटें आईं। वहीं, 4 सीटें अन्य दलों के खाते में गईं। इन 13 सीटों में से भाजपा के पास 3 सीटें थीं। कांग्रेस के पास 2, टीएमसी के पास 1, जेडीयू के पास 1, आप के पास 1, डीएमके के पास 1, बीएसपी के पास 1 और निर्दलीय के पास 3 सीटें थीं। सभी सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। नतीजों पर राहुल का बयान: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव नतीजों से यह साफ हो गया है कि भाजपा का बुना गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मजदूर समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से I.N.D.I.A. के साथ खड़ी है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जम्मू-कश्मीर के LG की शक्तियां बढ़ीं, दिल्ली की तरह ट्रांसफर-पोस्टिंग में मंजूरी जरूरी केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) की प्रशासनिक शक्तियां बढ़ा दी हैं। दिल्ली की तरह अब जम्मू-कश्मीर में भी राज्य सरकार LG की मंजूरी के बिना अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर नहीं कर सकेगी। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत बदले हुए नियमों को नोटिफाई किया है, जिसमें LG को ज्यादा ताकत देने वाली धाराएं जोड़ी गई हैं। उपराज्यपाल के पास अब पुलिस, कानून व्यवस्था और ऑल इंडिया सर्विस (AIS) से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे। अब ताकत LG के पास: जम्मू-कश्मीर में इसी साल सितंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ताजा फैसले के बाद राज्य में सरकार किसी भी पार्टी की बने, लेकिन अहम फैसले लेने की ताकत LG के पास ही रहेगी। कश्मीरी नेताओं

Dainik Bhaskar आज खोला जाएगा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार:1 से 1:30 बजे का शुभ मुहूर्त निकाला गया; रिजर्व बैंक और पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे

ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार (खजाना) आज यानी 14 जुलाई को खोला जाएगा। मंदिर का खजाना आखिरी बार 46 साल पहले 1978 में खोला गया था। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को बताया कि रत्न भंडार का आंतरिक कक्ष खोलने की प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि श्रीमंदिर ने एक कमेटी का गठन किया है। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए मंदिर परिचालन कमेटी के सदस्यों के साथ रिजर्व बैंक और आर्कियोलॉलिकल सर्वे ऑफ इंडिया (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। रत्न भंडार की सभी चीजों का डिजिटल डॉक्यूमेंट बनाया जाएगा। उच्च स्तरीय समिति के चेयरमैन बिश्वनाथ रथ के मुताबिक, रत्न भंडार शुभ समय में दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे के बीच खोला जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख अरविंद पाढी ने बताया कि इससे पहले रत्न भंडार 1905, 1926 और 1978 में खोला गया था और बेशकीमती चीजों की लिस्ट बनाई गई थी। सांप पकड़ने वाले व्यक्तियों को पुरी बुलाया गया बताया जाता है कि आंतरिक रत्न भंडार से अक्सर फुफकारने की आवाजें आती रहती हैं। यह भी मान्यता है कि सांपों का एक समूह भंडार में रखे रत्नों की रक्षा करता है। इसीलिए रत्न भंडार को खोले जाने से पहले मंदिर समिति ने भुवनेश्वर से सांप पकड़ने में निपुण दो व्यक्तियों को पुरी बुलाया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में जरूरत पड़ने पर वे तैयार रहें। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रहेगी। रत्न भंडार को खोलना चुनावों का बड़ा मुद्दा बना 12वीं शताब्दी में बना जगन्नाथ मंदिर चार धामों में से एक है। हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में रत्न भंडार खोला जाना बड़ा मुद्दा था। भाजपा ने वादा किया था कि ओडिशा में सरकार बनती है तो खजाना खोला जाएगा। इससे पहले 2011 में तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी के मंदिर के खजाने को खोला गया था। तब 1.32 लाख करोड़ रुपए का खजाना मिला था। 2018 में तत्कालीन कानून मंत्री प्रताप जेना ने विधानसभा में बताया था कि रत्न भंडार में 12,831 भरी (एक भरी 11.66 ग्राम के बराबर) से ज्यादा सोने के जेवर हैं। इनमें कीमती पत्थर लगे हैं। साथ ही 22,153 भरी चांदी के बर्तन और अन्य सामान हैं। रत्न भंडार में रखें हैं भगवान जगन्नाथ के कीमती आभूषण श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट मे

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे; अगले हफ्ते लेंगे शपथ

केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनका अपॉइंटमेंट अगले हफ्ते होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक पेपरवर्क जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। दोनों जजों के शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या पूरी 34 हो जाएगी, जिसमें CJI भी शामिल हैं। जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह फिलहाल जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के प्रमुख जस्टिस हैं, वे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बनने वाले मणिपुर के पहले जज होंगे। जस्टिस आर महादेवन मद्रास हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई को दोनों जस्टिस के नामों की सिफारिश की थी। आज की अन्य प्रमुख खबरें... केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिले झारखंड CM हेमंत और कल्पना सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर बैठक के दौरान मौजूद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। संजय ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के मुद्दे पर चर्चा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया हेमंत सोरेन और केजरीवाल दोनों ही भाजपा की दुर्भावना, बदले की राजनीति और विपक्षी नेताओं को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के प्रयासों के शिकार हैं।

Dainik Bhaskar अमर्त्य सेन बोले-देश में हिंदू-मुस्लिमों के साथ रहने की परंपरा:धार्मिक सहिष्णुता पर जोर काफी नहीं, साथ मिलकर काम करना जरूरी

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने शनिवार को कहा कि भारत में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच एकता में काम करने और साथ रहने की परंपरा है। सेन कोलकाता के अलीपुर जेल म्यूजियम में वंचित युवाओं में किताबें पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास को देखते हुए हिंदू और मुस्लिम सदियों से तालमेल और समन्वय में काम करते आए हैं। यह 'युक्तसाधना' है, जिसका उल्लेख क्षितिमोहन सेन ने अपनी पुस्तक में किया है। हमें अपने मौजूदा समय में 'युक्तसाधना' के इस विचार पर जोर देने की जरूरत है। सेन ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करते वक्त सिर्फ धार्मिक सहिष्णुता पर जोर नहीं होना चाहिए। इसका सिर्फ यह मतलब नहीं है कि दूसरे समुदाय को जीने दिया जाए या किसी के साथ मार-पीट न की जाए। हालांकि मौजूदा समय में लोग पीटे जा रहे हैं, लिहाजा यह भी ध्यान रखना जरूरी है। लेकिन सबसे जरूरी चीज है साथ में काम करना। सेन ने कहा कि बच्चों को सहिष्णुता के मूल्य सिखाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके अंदर भेदभाव का जहर नहीं होता है। वे सभी लोगों के साथ दोस्त बनकर बड़े होते हैं क्योंकि खराब शिक्षा नहीं दी जाती है, जो उनके मन में जहर घोल सकती है। 'युक्तसाधना' को लेकर उन्होंने कहा कि इसका असर राजनीति, सामाजिक कार्य और कला में दिखाई देता है। क्या आप उस्ताद अली अकबर खान और पंडित रवि शंकर की धार्मिक पहचान को लेकर उनके बीच फर्क कर सकते हैं? उनके बीच सिर्फ संगीत के अपनी अलग-अलग विधाओं को लेकर फर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुमताज के बेटे दारा शिकोह ने उपनिषदों को फारसी में ट्रांसलेट किया था। यह दिखाता है कि हिंदू ग्रंथों और संस्कृत भाषा में निपुण था। और अब दो तरह की विचारधाराएं ताज महल को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रही हैं, जो कि हमारा गौरव है और मुमताज बेगम की याद में बनी खूबसूरत इमारत है। जहां एक विचारधारा ताज महल के सुंदर दिखने और उसकी भव्यता के खिलाफ है, वहीं एक अन्य विचारधारा यह चाहती है कि स्मारक का नाम बदल दिया जाए ताकि इसका संबंध किसी मुस्लिम शासक से न हो।

Dainik Bhaskar अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने PM मोदी पहुंचे:शंकराचार्य सहित कई संत-महात्मा जुटे; शाहरुख-सलमान और बच्चन भी दिखे

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। इस फंक्शन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शरीक हुए। पीएम यहां रात करीब 8:30 बजे पहुंचे और 2 घंटे 40 मिनट रुके। उन्होंने डिनर भी किया। अनंत-राधिका ने उनके पैर छुए। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सलमान खान, शाहरुख खान, सानिया मिर्जा, जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी, एकनाथ शिंदे, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस और पवन कल्याण समेत कई सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स पर्सन और नेताओं ने इस सेरेमनी में शिरकत की। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी, स्वामी रामभद्राचार्य, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु रामदेव सहित संत समाज, योग और अध्यात्म से जुड़े कई गणमान्य भी इस आशीर्वाद समारोह में मौजूद रहे। शनिवार रात हुई आशीर्वाद सेरेमनी से जुड़ी तस्वीरों पर एक नजर... देश-विदेश के राजनेताओं ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई... संत समाज, योग और अध्यात्म से जुड़े कई गणमान्य जन भी नजर आए... फिल्मी दुनिया से इन नामचीन हस्तियों ने शिरकत की... खेल जगत के सितारे भी आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए.. अनंत-राधिका की शादी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अनंत-राधिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई:दुल्हन ने खास अंदाज में ली एंट्री; शिंदे, ममता, अखिलेश, फडणवीस और लालू समेत कई राजनेता पहुंचे अनंत-राधिका की शादी- रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी:सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात; 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेगा कपल

Dainik Bhaskar ट्रेन आती देखकर 90 फीट गहरी खाई में कूदे पति-पत्नी:रेलवे पुल पर फोटोशूट करा रहे थे; बचने के लिए लगाई छलांग

रेलवे पुल पर फोटो शूट करवा रहे पति-पत्नी ट्रेन को आता देखकर घबरा गए। बचने के लिए दोनों ने करीब 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। पति को जोधपुर रेफर किया गया, वहीं घायल पत्नी का बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। हादसा पाली के गोरमघाट पर शनिवार दोपहर 2 बजे हुआ। दरअसल, बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) निवासी राहुल मेवाड़ा (22) अपनी पत्नी जाह्नवी(20) के साथ शनिवार को बाइक से गोरमघाट घूमने गए थे। इस दौरान जाह्नवी के बहन और बहनोई भी साथ थे। गोरमघाट पहुंचने पर वहां मीटर गेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर दोनों फोटो शूट करवा रहे थे। इसी दौरान अचानक पूल पर ट्रेन आ गई, जिससे राहुल और जाह्नवी घबरा गए। उन्हें लगा कि ट्रेन से टकरा जाएंगे। इस डर से दोनों पुल से करीब 90 फीट गहरी खाई में कूद गए। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उसी ट्रेन से पहले फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। वहां से एंबुलेंस से मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर किया गया। उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई। वही जाह्नवी के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। बहन और बहनोई ने भागकर बचाई जान जानकारी के अनुसार घायल जाह्नवी के साथ उसकी बहन और बहनोई भी थे। हादसे के समय वे भी पुल पर ही खड़े थे और जाह्नवी-राहुल के फोटो क्लिक कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ऐसे में वे भागकर पुल से आगे निकल गए। जान्हवी को दो महीने पहले ही भेजा था ससुराल जाह्नवी की चचेरी बहन गायत्री ने बताया- जाह्नवी की करीब डेढ़ साल पहले राहुल से शादी हुई थी। दो महीने पहले ही जाह्नवी को ससुराल भेजा था। युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन के ब्रेक लगाए थे अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया- पुल पर युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन के ब्रेक लगाए थे। ट्रेन पुल पर जाकर रुक भी गई, लेकिन ट्रेन को पास आता देखकर दोनों घबरा गए और पुल से नीचे कूद गए। ट्रेन के पुल पर चलना गलत है, इसके लिए प्रशासन की ओर से आगाह भी किया जाता है।

Dainik Bhaskar केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की स्काईडाइविंग, बोले- मजा आ गया:हरियाणा में प्लेन से लगाई छलांग VIDEO सामने आया

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को विश्व स्काईडाइविंग दिवस के मौके पर हरियाणा के नारनौल में टेंडेम स्काईडाइव लगाई। इस दौरान स्काईडाइविंग ट्रेनर ने मंत्री से पूछा कैसा लग रहा है तो बोले- अच्छा-अच्छा, मजा आ गया। शेखावत ने नए स्काईडाइविंग प्लेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 56 साल के शेखावत ने स्काईडाइव करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह वायरल हो रहा है। नारनौल में स्काईडाइविंग का उत्सव मनाया गया नारनौल में विश्व स्काईडाइविंग दिवस के मौके पर 300 ड्रॉप-जोन मिर्जापुर बछोद हवाई पट्टी पर वैश्विक स्तर पर स्काईडाइविंग का उत्सव मनाया गया। देश के एकमात्र सिविल स्काईडाइविंग ड्रॉप जोन में स्काई हाई इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा मुझे विश्वास है कि भारत में स्काईडाइविंग का भविष्य उज्ज्वल है। हमारे देश से हजारों लोग स्काईडाइविंग के रोमांच का अनुभव करने के लिए दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों की यात्रा करते हैं, लेकिन अब ये देश में ही उपलब्ध है। मंत्री ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एयरो स्पोर्ट्स के महत्व पर भी जोर दिया। भारत में स्काईडाइविंग साहसिक पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगा शेखावत ने कहा भारत स्काईडाइविंग साहसिक पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगा और नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने में भी सहयोग करेगा। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए स्काई हाई टीम के साथ मिलकर काम कर रही। इस मौके पर भारत के पहले समर्पित स्काईडाइविंग विमान वीटी-एसबीएस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गया। यूएसए से आयात किए गए इस विमान को खास तौर पर स्काईडाइविंग के लिए कॉन्फिगर किया गया है।

Dainik Bhaskar पूर्व CM महबूबा का दावा-शहीद दिवस पर नजरबंद किया:गेट पर लगे ताले की तस्वीर शेयर की; उमर बोले- प्रशासन की ज्यादती का आखिरी साल

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शहीद दिवस के दिन उन्हें घर में नजरबंद किए जाने का दावा किया है। महबूबा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने घर के गेट पर लगे ताले की तस्वीर शेयर की। उनका कहना है उन्हें खिंबर में उनके घर पर नजरबंद किया गया है। महबूबा के अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद दिवस मनाने पर लगी रोक को प्रशासन की ज्यादती बताया है। सरकार हमारे इतिहास को मिटाना चाहती है - महबूबा महबूबा मुफ्ती ने तस्वीर के साथ लिखा मेरे घर के दरवाजे एक बार फिर से बंद कर दिए गए। मुझे सत्तावाद, उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ कश्मीर के विरोध का प्रतीक मानी जाने वाली मजार-ए-शुहादा जाने से रोक दिया गया। उन्होंने ने लिखा हमारे शहीदों का बलिदान इस बात का सबूत है कि कश्मीरियों की भावनाओं को कुचला नहीं जा सकता। इस दिन शहीद हुए प्रदर्शनकारियों की याद में शहीद दिवस मनाना भी अपराध घोषित कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर दो हिस्सों में बांटकर खंडित कर दिया गया। वह सब कुछ छीन लिया गया जो हमारे लिए पवित्र था। वे हमारे इतिहास को मिटाना चाहते हैं। लेकिन इस तरह के हमले हमारे अधिकार और सम्मान की लड़ाई जारी रखने के संकल्प को मजबूत करेंगे। प्रशासन की ज्यादती का आखिरी साल- उमर अब्दुल्ला महबूबा के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद दिवस पर सरकार के प्रतिबंधों पर नाराजगी जताई है। जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए लिखा अगले से जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई को 22 शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया जाएगा। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को इस साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने राज्य में वोटर्स लिस्ट में अपडेशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह काम 20 अगस्त तक पूरा होना है। लोगों को अपने नायक चुनने का अधिकार- सज्जाद लोन इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि उन्हें नजरबंद करने की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि लोगों को शहीदों के कब्रिस्तान जाने से रोकने में

Dainik Bhaskar ओडिशा गवर्नर के बेटे पर कर्मचारी से मारपीट का आरोप:राजभवन के ऑफिसर की शिकायत- स्टेशन लेने कार नहीं भेजी तो लात-घूंसों से पीटा

ओडिशा के राजभवन में एक कर्मचारी ने राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारी का आरोप है कि उसने ललित को स्टेशन लेने के लिए कार नहीं भेजी थी। इससे नाराज ललित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजभवन में उनकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम... शिकायतकर्ता बैकुंठ प्रधान ने 10 जुलाई को राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने कहा- वे ओडिशा राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारी की निगरानी में जुटे थे। 7 जुलाई की रात करीब 12 बजे वह अपने ऑफिस में काम कर रहे थे। तब राज्यपाल का निजी रसोइया आया और उसने ललित से मिलने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही मैं ललित के पास पहुंचा उन्होंने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भागकर छिपने की कोशिश भी की। लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें ढूंढ लिया। इसके बाद उन्हें एक कमरे में ले जाया गया जहां ललित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, मेल करके घटना की जानकारी दी 12 जुलाई (शुक्रवार) को पीड़ित की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे 11 जुलाई को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गईं थीं। लेकिन उनकी शिकायत स्वीकार नहीं की गई। बाद में पुलिस को मेल करके घटना की जानकारी दी गई। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक ललित इस बात से नाराज थे कि प्रधान उन्हें पुरी स्टेशन से लाने के लिए गाड़ियां नहीं भेजी थीं। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि मारपीट के दौरान प्रधान से जूते चाटने को भी कहा गया। 11 जुलाई को पुलिस ने शिकायत के बाद मेडिकल जांच के लिए प्रधान को पुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़-ओडिशा के कोल कारोबारियों में 200 राउंड फायरिंग:कोलवाशरी में वर्चस्व के लिए चले लाठी-डंडे, तलवार कई गाड़ियां तोड़ी छत्तीसगढ़-ओडिशा के कोल व्यापारियों के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में ओडिशा पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 15 आरोपी रायगढ़ के हैं। सभी आरोपियों को लेकर सुंदरगढ़ पुलिस ओडिशा रवाना हो गई है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar चुनाव के बाद मोदी का पहला मुंबई दौरा:29,400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे; इनमें रेलवे, हाईवे और पोर्ट के प्रोजेक्ट

तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज (13 जुलाई) पहली बार मुंबई दौरे पर रहेंगे। शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर पीएम मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे। यहां वो सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर की 29,400 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) टावर्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की ठाणे-बोरीवली प्रोजेक्ट और BMC की गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दोनों ही प्रोजेक्ट में ट्विन टनल हैं। MMRDA के प्रवक्ता के मुताबिक, ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट को 16,600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह ट्विन ट्यूब टनल संजय गांधी नेशनल पार्क के नीचे से गुजरेगी, जो बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 11.8km लंबी ठाणे-बोरीवली लिंक रोड के बनने से ठाणे से बोरीवली का सफर 12km कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को करीब 1 घंटे का समय बचेगा। गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रधानमंत्री गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड (GMLR) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। 6,300 करोड़ रुपए की लागत बनने वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (GMLR) प्रोजेक्ट की ट्विन टनल गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी के मुताबिक, गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड की कुल लंबाई 6.65km है। इसके बाद पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के बीच की 75 मिनट की यात्रा को 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। साथ ही पश्चिमी उपनगरों की नवी मुंबई में प्रस्तावित एयरपोर्ट और पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। नए प्लेटफॉर्म और मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखी जाएगी पीएम मोदी मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। रीमॉडलिंग से यार्ड की क्षमता बढ़ेगी और भीड़भाड़ कम होने के साथ ही अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। नवी मुंबई में गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल 32,600 वर्ग मीटर से ज्यादा एरिया में बनाया जाएगा। इससे स्थानी