Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar केजरीवाल की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट:ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी; 17 मई को SC ने फैसला सुरक्षित रखा था

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (12 जुलाई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्होंने कथित शराब नीति घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली बेंच इस केस में फैसला सुनाएगी। केजरीवाल की इस याचिका पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब SC ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। 17 मई की सुनवाई में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की थी। ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू और केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें रखीं थीं। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को सही ठहराया था केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और उसके बाद जांच एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। 9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही करार दिया था। इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका पर ED से जवाब मांगा था। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं था क्योंकि केजरीवाल कई समन भेजे जाने के बाद भी पूछताछ के लिए ED ऑफिस नहीं आए। इसके बाद ED के पास उन्हें गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। ED ने शराब नीति केस में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की इधर, शराब नीति केस में ED ने मंगलवार (9 जुलाई) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश की। 208 पेज की इस चार्जशीट में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया है। चार्जशीट में कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी पर खर्च हुआ है। ED ने चार्जशीट में कहा कि केजरीवाल ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में AAP के चुनाव अभियान में यह पैसा खर्च किया। दावा किया गया है कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रेक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 45 करोड़ रुपए गोवा चुनाव पर खर्च किए गए थे। ED ने

Dainik Bhaskar ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की जांच के लिए कमेटी बनी:UPSC में विकलांगता कैटेगरी और OBC कोटे के दुरुपयोग का आरोप; पुणे से वाशिम ट्रांसफर

केंद्र ने गुरुवार (11 जुलाई) को विवादों में घिरी ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर (34) की उम्मीदवारी को वेरिफाई करने के लिए सिंगल मेंबर कमेटी का गठन किया है। पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने विकलांगता और OBC आरक्षण का दुरुपयोग करके IAS में पद हासिल किया। कई दस्तावेजों से पता चला है कि पूजा के पिता दिलीप खेडकर के नाम पर करीब 40 करोड़ की संपत्ति है। वहीं पूजा खेडकर के नाम पर विभिन्न स्थानों पर 17 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। केंद्र ने एक बयान में कहा कि यह जांच एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अफसर करेंगे। इस जांच का मकसद 2023 बैच की अधिकारी खेड़कर की उम्मीदवारी के दावों और अन्य डिटेल को वेरिफाई करना होगा। खेडकर को महाराष्ट्र कैडर में नियुक्त किया गया है। बयान में कहा गया है कि समिति अपनी रिपोर्ट दो हफ्तों में पेश करेगी। पुणे में पर्सनल कार पर लाल बत्ती लगाई, अधिकारियों को परेशान किया खेडकर ने गुरुवार को विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिला कलेक्टरेट में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर जॉइन किया। उन्हें पुणे से यहां ट्रांसफर किया गया है, जहां उन्होंने कथित तौर पर कई लोगों को परेशान किया और अपनी पर्सनल ऑडी कार पर लाल लाल बत्ती लगाई थी। खेडकर ऑडी कार के बजाय सामान्य बोलेरो कार में वाशिम ऑफिस पहुंचीं। वाशिम में मीडिया के सवालों पर खेडकर ने कहा कि वाशिम डिस्ट्रिक्ट कलेक्टरेट में ड्यूटी जॉइन करके वे खुश हैं और यहां काम करते चाहती हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। सरकारी नियम मुझे इस मामले में कुछ कहने की अनुमति नहीं देते। वहीं पुणे पुलिस अधिकारी खेडकर द्वारा कार पर लाल बत्ती लगाने और VIP नंबर लेने के आरोपों की जांच करने खेडकर के पुणे आवास पहुंचे। यहां पुलिस को गेट पर ताला लगा मिला। परिसर में मौजूद खेड़कर की मां ने मीडिया को वीडियो रिकॉर्ड करने से रोका। पूजा ने UPSC को बताया- मानसिक रूप से अक्षम हूं पूजा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को दिए एक हलफनामे में दावा किया है कि वह मानसिक रूप से अक्षम हैं और उन्हें देखने में भी दिक्कत होती है। पूजा ने मेडिकल टेस्ट देने से 6 बार मना किया था जबकि मेडिकल टेस्ट देना जरूरी होता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा का पहला मेडिकल टेस्ट दिल्ली AIIMS में अप्रैल 2022 में शेड्यूल हुआ था। उन्होंने क

Dainik Bhaskar गुजरात में 10 नौकरियों के लिए 1800 लोग पहुंचे:धक्का-मुक्की में स्टील की रेलिंग टूटी; कांग्रेस बोली- ये नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल

गुजरात के भरूच का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि छोटी सी जगह में सैकड़ों लोग इकट्‌ठा हैं और एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टील की रेलिंग पहले तो टेढ़ी होती है और फिर लोगों के वजन से टूट जाती है। इसके साथ कई लोग नीचे गिर जाते हैं। यह भीड़ उन युवाओं की थी, जो एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे। यह इंटरव्यू थरमैक्स कंपनी ने अंकलेश्वर के लॉर्ड्स प्लाजा होटल में रखा था। अधिकारियों के मुताबिक कंपनी में 10 नौकरियां निकली थीं, जिनके लिए 1800 लोग इंटरव्यू देने पहुंचे। होटल की रेलिंग के पास मौजूद भीड़ के अलावा बड़ी संख्या में लोग बाहर भी खड़े थे। इस घटना को कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी और भाजपा के गुजरात मॉडल की विफलता का सबूत बताया है। कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वीडियो ने पार्टी के प्रचारित गुजरात मॉडल को उजागर कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा इस बेरोजगारी मॉडल को पूरे देश पर थोप रही है। भाजपा सांसद बोले- घटना कंपनी की गलती से हुई भरूच के भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने इस घटना का दोष कंपनी पर डाल दिया है। वसावा ने कहा कि यह जिला एक मिनी इंडिया है और देश भर के लोग वहां रहने और काम करने आते हैं। उन्होंने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी सिर्फ 10 पोस्ट्स को भर रही थी। ऐसे में ओपन इंटरव्यू आयोजित करने के बजाय उन्हें नौकरी के मानकों को साफ-साफ बताना चाहिए था। किसी स्तर पर, यह घटना कंपनी के कारण हुई। हमें इस हादसे को लेकर चिंतित हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। राहुल बोले- बेरोजगारी की बीमारी देश् में महामारी बन चुकी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 'बेरोजगारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं। एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कमर में दर्द के चलते AIIMS में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुरुवार (11 जुलाई) की सुबह कमर दर्द की शिकायत के चलते AIIMS में भर्ती किया गया। AIIMS के मुताबिक राजनाथ सिंह फिलहाल स्थिर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आज की अन्य प्रमुख खबरें... IAS अरविंद कुमार पाधी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक बनाए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार पाधी को ओडिशा के पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Dainik Bhaskar फ्लाइट के सफर में लगेज खोने का नहीं रहेगा डर:एअर इंडिया ने रियल टाइम बैगेज ट्रैकिंग सर्विस शुरू की, पैसेंजर ऐप से लाइव ट्रैक कर सकेंगे

अब फ्लाइट से सफर के दौरान आपको अपने लगेज खोने का डर नहीं रहेगा। क्योंकि, एअर इंडिया ने आज (गुरुवार, 11 जुलाई) रियल टाइम बैगेज ट्रैकिंग सर्विस शुरू की है। इसके लिए टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर बैगेज ट्रैकिंग फीचर जौड़ा है। इसके जरिए पैसेंजर अपने बैगेज को लाइव ट्रैक कर सकेंगे। कंपनी ने ये सर्विस खोए हुए या देरी से मिलने वाले बैगेज की शिकायत दूर करने के उद्देश्य से शुरू की है। इसके साथ ही एअर इंडिया उन कुछ कंपनियों में शामिल हो गई है, जो एयरलाइन स्टाफ से संपर्क किए बिना बैगेज को ट्रैक करने की सुविधा देती है। बैगेज ट्रैकिंग फीचर में तीन फीचर मिलेंगे बैगेज ट्रैकिंग के लिए रियल टाइम अपडेट के तहत चेक-इन बैग के बारे में अहम जानकारी जैसे- वर्तमान स्थान, ट्रांजिट स्थिति और बैगेज अराइवल की डीटेल मिलेगी। इसमें सभी अहम बैगेज टच पाइंट की जानकारी मिलेगी, जैसे- चेक इन, सिक्योरिटी क्लीयरेंस, विमान लोडिंग, ट्रांसफर और बैगेज क्लेम एरिया में आगमन अवेलेबल होंगे। इसके अलावा एयर इंडिया पर कई फ्लाइट सेगमेंट के बीच एंड-टू-एंड बैगेज ट्रैकिंग भी अवेलेबल होगी। एयर इंडिया के मुताबिक, इस बैगेज ट्रैकिंग फीचर को एयर इंडिया की डिजिटल टेक्नोलॉजी और डिजाइन टीमों ने एयरलाइन के एयरपोर्ट ऑपरेशन के साथ मिलकर तैयार किया है। बारकोड स्कैन करके ट्रैक कर सकेंगे बैगेज पैसेंजर अपने लगेज को चेक-इन के समय मिली रसीदों पर बारकोड स्कैन करके ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा, यदि पैसेंजर ने अपनी ट्रिप को 'My Trips' सेक्शन में जोड़ा है तो बैगेज के चेक-इन होते ही मोबाइल ऐप में इसकी जानकारी अपने-आप दर्ज हो जाएगी। यह सुविधा एअर इंडिया की वेबसाइट पर 'Track Your Bags' टैब के तहत बुक और मैनेज सेक्शन में भी अवेलेबल है। नोटिफिकेशन के जरिए मिलेगी जानकारी एयर इंडिया के मुताबिक, इंटरलाइन या कोड-शेयर कनेक्शन फीचर के तहत यदि आपके फ्लाइट टिकट में दूसरे एयरलाइन्स के सेक्शन शामिल हैं तो उन सेक्शन्स की भी ट्रैकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा कई चेक-इन बैग वाले यात्रियों के लिए हर बैग की ट्रैकिंग के लिए यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा। जब भी आपका बैग चेक इन होगा, तभी मोबाइल ऐप पर नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिल जाएगी। एअर इंडिया की फ्लाइट में अब 15KG तक का सामान ही फ्री ले जा सकेंगे एअर इंडिया ने हाल ही में घरेलू उड़

Dainik Bhaskar पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण:पहले बैच को आयुसीमा में 5 साल की छूट मिलेगी; फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा

केंद्र सरकार ने गुरुवार को अग्निवीर स्कीम पर बड़ा फैसला किया। फैसले के मुताबिक, पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, इन्हें फिजिकल में भी छूट मिलेगी। BSF डीजी नितिन अग्रवाल और CISF डीजी मीना सिंह ने यह जानकारी दी। नितिन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, ' हमारे पास तैयार सैनिक हैं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इसका फायदा सभी फोर्सेस को होगा। साथ ही पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10% आरक्षण मिलेगा।” दरअसल 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके CAPF और असम राइफल्स में भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण का फैसला लिया था। CAPF के अंतर्गत बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, और सीआईएसएफ आती हैं। हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी:दावा- आपत्तिजनक कमेंट करने वाले को पुलिस ने पकड़ा; लेकिन मामला कुछ और निकला

सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को पिछले दिनों मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। कैप्टन अंशुमान की मां मंजू और पत्नी स्मृति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कीर्ति चक्र दिया था। इस बीच सोशल मीडिया पर शहीद कैप्टन की पत्नी स्मृति की फोटो पर एक शख्स द्वारा अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया। दावे से जुड़ा पहला ट्वीट हमें वेरिफाइड एक्स यूजर दीपक शर्मा के एक्स अकाउंट पर मिला। इस ट्वीट में दावा किया गया था कि शहीद कैप्टन की पत्नी के फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: दीपक शर्मा को एक्स पर 71 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर की इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 6 हजार से अधिक लोग इसे रीपोस्ट कर चुके थे। हमें ऐसा ही पोस्ट तन्मय श्रीवास्तव नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर के अकाउंट पर भी मिला। इस ट्वीट में लिखा था- शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला इस्लामी जोम्बी हुआ गिरफ्तार। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: पड़ताल के दौरान हमें सुरेंद्र चौधरी नाम के एक्स यूजर का भी ट्वीट देखने को मिला जिसमें यही लिखा गया था- शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: और क्या है सच्चाई ? क्या सच में यही वो शख्स है जिसने शहीद कैप्टन की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। जवाब है नहीं। पुलिस गिरफ्त में नजर आ रहा यह शख्स शहीद कैप्टन की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला यूजर नहीं बल्कि एक अपराधी मोहम्मद कासिम है। कासिम को दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था। साथ ही इस गिरफ्तारी से जुड़ा ट्वीट भी डीसीपी सेंट्रल दिल्ली के एक्स अकाउंट से 6 जुलाई 2024 को किया गया था। देखें ट्वीट: ट्वीट में लिखा था- स्नैचिंग मामले में मुकदमे से बच रहे एक घोषित अपराधी मोहम्मद कासिम को पीएस हौज काजी स्टाफ की टीम ने पकड़ा। लोकल इंटेलिजेंस और निगरानी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई थी। स्पष्ट है कि जिस व्यक्ति को शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला बताया जा रहा है। असल में वो एक अपराधी है जिसे स्नैचिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कि

Dainik Bhaskar कठुआ में जवानों ने 2 घंटे 5000 राउंड गोलियां चलाईं:आतंकी हमले के दौरान घायल साथियों की रक्षा की, पूछताछ के लिए 26 हिरासत में

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 जुलाई को सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था। घटना की जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि, जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया तो 22 गढ़वाल रेजिमेंट के जवान पहले तो घबरा गए, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभालते हुए अपने घायल साथियों की रक्षा की। इसके लिए जवानों ने 5000 से अधिक राउंड गोलियां चलाईं और आतंकवादियों को कठुआ के जंगल में पहाड़ियों पर भागने पर मजबूर कर दिया। आतंकी हमले में 22 गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए और पांच घायल हुए । पूछताछ के लिए 26 स्थानीय निवासी हिरासत में NIA की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और जांच में पुलिस की सहायता कर रही है। घटना की जांच के लिए कठुआ जिले के माचेडी-बिलावर इलाके से 26 स्थानीय निवासियों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि, "इस वक्त सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के बीहड़ इलाकों और जंगलों की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी पकड़ा या मारा नहीं गया है।" भारी बारिश ने ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए हवाई निगरानी को मुश्किल बना दिया है। अधिकारियों ने बताया कि, हमले के ठीक बाद सेना के जवानों ने अतिरिक्त बल पहुंचने तक लगातार दो घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी की। घटनास्थल पर मिले सबूतों की जांच अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों, खून से सने हेलमेट, गोलियों के खोखे और टूटी विंडस्क्रीन और पंचर टायर वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा घायल सैनिकों से बात करके ये समझने की कोशिश की जा रही है कि 8 जुलाई की दोपहर को आखिर क्या हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि तीन आतंकवादी थे, जिन्होंने दो अलग-अलग स्थानों से सेना के वाहन और जवानों को निशाना बनाया। जैश-ए-मोहम्मद के शैडो ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी एक अधिकारी ने मीडिया एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि, "भारतीय सेना के गढ़वाल रेजिमेंट के सैनिकों ने आतंकवादियों पर 5,189 राउंड की बौछार की, जिससे उन्हें घटनास्थल से भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक शैडो ग्रुप कश्मीर टाइगर्स ने ली है। जम्मू में एक महीने के भीतर पांचवां हमला यह हमला, एक महीने के अंदर जम्म

Dainik Bhaskar चीन से पाकिस्तान जा रहे बैन केमिकल्स तमिलनाडु में जब्त:25-25 किलो के 103 ड्रमों में भरे थे, बायोलॉजिकल वेपंस में इस्तेमाल होने की आशंका

तमिलनाडु के एक बंदरगाह पर सुरक्षा एजेंसियों ने चीन से पाकिस्तान जा रही केमिकल्स की खेप जब्त की है। इसमें आंसू गैस और दंगा नियंत्रण से जुड़े 2560 किलो के केमिकल्स हैं। इन केमिकल्स की शुरुआती जांच में पता चला कि ये इंटरनेशनली बैन केमिकल्स है। केमिकल्स को 25 किलोग्राम के 103 ड्रमों में रखा गया था। ड्रम्स में "ऑर्थो-क्लोरो बेंज़िलिडीन मैलोनोनिट्राइल" केमिकल था, जिसे एक चीनी कंपनी ‘चेंग्दू शिचेन ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड’ ने रावलपिंडी स्थित डिफेन्स सप्लायर ‘रोहेल एन्टरप्राइज’ को भेजा था। अधिकारियों के अनुसार, ये खेप 18 अप्रैल 2024 को चीन के शंघाई पोर्ट पर एक लोडिंग शिप में लोड किया गया था। इसके बाद ये तमिलनाडु के पोर्ट के रास्ते कराची पोर्ट भेजा जा रहा था। 8 मई, 2024 को तमिलनाडु के कट्टुपल्ली पोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने नियमित जांच के दौरान जहाज को रोक लिया। इस खेप को रोकने के पीछे अधिकारियों ने SCOMET की निर्यात नियंत्रण लिस्ट का हवाला दिया है। क्या है SCOMET की निर्यात नियंत्रण सूची? SCOMET भारत की एक नियंत्रण सूची है जिसमें विशेष केमिकल्स, ऑर्गनिजम, इक्विपमेंट, और टेक्नोलॉजी शामिल है। SCOMET के तहत कोई भी मटेरियल और टेक्नोलॉजी के एक्सपोर्ट को रेग्युलेट किया जाता है। इसमें शामिल चीजों का एक्सपोर्ट बैन होता है या फिर इस्तेमाल के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान कथित तौर पर अपने मित्र देश चीन की मदद से केमिकल और बायोलॉजिकल वॉर प्रोग्राम पर काम कर रहा है। जब्त केमिकल कम्पाउन्ड ऑर्थो-क्लोरो बेंज़िलिडीन मैलोनोनिट्राइल (सीएस) है, जो वासेनार समझौते के तहत एक लिस्टेड मटेरियल है। वासेनार समझौता क्या है? वासेनार समझौते में 42 देश शामिल हैं। इसमें सभी सदस्य देश एक साथ मिलकर ये तय करते हैं कि वे किन तकनीकी उपकरणों की व्यापारिक खरीदारी में हिस्सा नहीं लेंगे जो युद्ध या संदेहास्पद उपयोग के लिए प्रयोग हो सकते हैं। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी देश या संगठन तकनीकी या कोई मैटीरियल गलत प्रयोग नहीं कर सके। भारत वासेनार समझौते का हिस्सा है, लेकिन चीन और पाकिस्तान नहीं हैं। इस केमिकल खेप को कस्टम एक्ट, 1962 और वेपन ऑफ मास डिस्ट्रक्शन एण्ड डिलीवरी सिस्टम एक्ट, 2005 के तहत जब्त किया गया है। इससे पहले मार्च में भी सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के परम

Dainik Bhaskar दिल्ली हाईकोर्ट बोला-गुमशुदगी में पहले 24 घंटे की कार्रवाई महत्वपूर्ण:पुलिस लोगों के घर लौटने का इंतजार न करे, शिकायत दर्ज होते ही एक्शन लें

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि लापता व्यक्ति या बच्चों का पता लगाने के लिए पहले 24 घंटे का वक्त काफी महत्वपूर्ण है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस को इस बात के इंतजार में नहीं बैठना चाहिए कि लापता व्यक्ति 24 घंटे के भीतर घर वापस लौट आएगा। इस दौरान यदि पुलिस सही ढंग से काम करती है तो पॉजिटिव रिजल्ट मिलने की संभावना बढ़ सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का हवाला देते हुए निर्देश दिया कि सभी पुलिस स्टेशन यह सुनिश्चित करेंगे कि लापता बच्चों या व्यक्ति के मामले में जांच शुरू करने के लिए 24 घंटे का इंतजार न किया जाए। लापता मामलों मे 24 घंटे में जांच सुनिश्चित करें कमिश्नर- HC इससे पहले 9 जुलाई को हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश देते हुए कहा था कि वे सभी पुलिस स्टेशन में सुनिश्चित करें कि लापता मामलों में 24 घंटे का इंतजार पूरी तरह से अनावश्यक है। जब भी ऐसे मामलों की शिकायत दर्ज की जाती है तो तुरंत छानबीन शुरू की जानी चाहिए। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील की दलील सुनने के बाद केस को क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में ट्रांसफर कर दिया है। ACP रैंक के अधिकारी के सुपरविजन में मामले की जांच होगी। फरवरी 2024 से लापता है नाबालिग लड़की कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी। मामला फरवरी 2024 का है। इसमें नांगलोई थाने की पुलिस को एक नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने परिजन से 24 घंटे इंतजार करने की बात कही थी। इसके बाद मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी मामले में नाबालिग के पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में हेबियस कॉर्पस रिट दायर की थी। अब सवाल उठता है कि क्या लापता व्यक्ति के मामले में भी हेबियस कार्पस रिट दायर की जा सकती है ? सितंबर 2023 में उड़ीसा हाईकोर्ट ने इसी तरह के मामले में हेबियस कॉर्पस रिट जारी करने की याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने 2007 के यूनियन ऑफ इंडिया बनाम युमनाम आनंद एम मामले का हवाला देते हुए कहा था कि गुमशुदगी के मामले में हेबियस कॉर्पस रिट जारी करने के लिए इस बात के सबूत पेश करना जरूरी है कि संबंधित व्यक्ति को अवैध तरीके से बंदी बन

Dainik Bhaskar बेटा शहीद हुआ, बहू कीर्ति चक्र लेकर मायके चली गई:देवरिया में कैप्टन अंशुमान की मां बोलीं- बहुएं भाग जाती हैं; स्मृति का जवाब-जिसकी जैसी सोच

बहू हमारा घर छोड़कर जा चुकी है। उसने अपना एड्रेस भी चेंज करा लिया। कीर्ति चक्र मिलने की कोई निशानी भी हमारे पास नहीं। बेटे की फोटो पर कीर्ति चक्र लगा सकूं, हम इस लायक भी नहीं। सब कुछ बहू को दे दिया गया। अब इस सम्मान के नियमों में बदलाव होना चाहिए। बहुएं घर छोड़कर भाग जाती हैं। ऐसे में माता-पिता को कुछ नहीं मिलता। यह कहना है कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान सिंह के माता-पिता का। उन्होंने मंगलवार को रायबरेली जाकर सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर इस बात को रखा था। उनका कहना है- हम इस मुद्दे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने भी उठा चुके हैं। पिता बोले- हमारे पास कीर्ति चक्र पाने का कोई सबूत नहीं शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप सिंह JCO के पद से सेना से रिटायर्ड हैं। वे कहते हैं- बहू स्मृति यहां से सब कुछ लेकर चली गई। उसने अपना एड्रेस भी चेंज करवा लिया। हमारे पास कीर्ति चक्र की कोई रिसीविंग भी नहीं है। वह भी बहू ले गई। मां मंजू सिंह ने बताया- बहुएं भाग जाती हैं। माता-पिता का भी सम्मान होना चाहिए। हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से आग्रह किया कि सेना में शहीद होने वाले युवाओं के परिवार में बहू के अलावा माता-पिता का भी ख्याल रखना चाहिए। पिता रवि प्रताप सिंह ने कहा- मेरा बेटा शादी के 3 महीने बाद शहीद हो गया। उसके कुछ दिन बाद ही बहू स्मृति घर छोड़कर चली गई। जब सम्मान दिया गया, तो स्मृति के साथ मेरी पत्नी को भी बुलाया गया। लेकिन, सम्मान सिर्फ बहू स्मृति को दिया गया। बहू तो अलग रहती है। इसलिए हमारे पास कुछ भी नहीं आया। मेरे पास बेटे की फोटो के अलावा कुछ भी नहीं। यहां तक कि कीर्ति चक्र का बैज भी हमें उसकी (अंशुमान) फोटो पर लगाने के लिए नहीं मिला। स्मृति बोलीं- जिसकी जैसी सोच, वो वैसा ही कहेगा दैनिक भास्कर ने स्मृति का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया। कैप्टन अंशुमान के माता-पिता के आरोपों पर स्मृति ने कहा- मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है। जिसकी जैसी सोच है, वो वैसा ही कहेगा। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। अभी मैं बाहर आई हूं। पहले वीडियो भेज दीजिए। फिर कॉल करेंगे। पत्नी स्मृति पेशे से इंजीनियर हैं और उनके माता-पिता स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। स्मृति के पिता ने कुछ भी बोलने से किया इनकार हमारी टीम जब पंजाब के दीनानगर स्थित स्मृति के घर

Dainik Bhaskar असम सरकार की कर्मचारियों को दो दिन की स्पेशल लीव:ताकि माता-पिता, सास-ससुर के साथ रह सकें, मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दो दिन की विशेष आकस्मिक अवकाश (स्पेशल केजुअल लीव) देने की घोषणा की है, ताकि वे अपने माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिता सकें। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से यह जानकारी दी गई है। जारी सूचना के मुताबिक, कर्मचारी स्पेशल छुट्टियों को निजी मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। साथ ही जिन कर्मचारियों के माता-पिता या सास-ससुर नहीं हैं, उन्हें ये छुट्टियां नहीं मिलेंगी। सीएम ने लिखा- ताकि कर्मचारी अपने बुजुर्ग माता-पिता, सास-ससुर का ध्यान रख सकें मुख्यमंत्री कार्यालय ने X पर पोस्ट किया, 'सीएम हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को अपने माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिताने के लिए 6 और 8 नवंबर, 2024 को विशेष आकस्मिक अवकाश की घोषणा की है।' विशेष छुट्टी देने के पीछे मकसद है कि कर्मचारी अपने बुजुर्ग होते माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिता सकें। उनका सम्मान और उनकी देखभाल की जा सके। निजी मनोरंजन के लिए कर्मचारी इन छुट्टियों को नहीं ले पाएंगे। कर्मचारियों को मिलेगा 5 दिन का लॉन्ग वीकेंड CMO ने कहा, नवंबर के महीने में 7 नवंबर को छठ पूजा, 9 नवंबर को सेकेंड सैटरडे और 10 नवंबर को रविवार की छुट्टी है। इन्हीं छुट्टी वाले दिनों के बीच यानी 6 और 8 नवंबर को इन छुट्टियों को लिया जा सकता है। साथ ही आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से ये छुट्टियां ले सकते हैं। सीएम हिमंता ने 2021 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल छुट्टी देने की घोषणा की थी। ये खबर भी पढ़ें... जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक:4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 6 दिन कामकाज नहीं होगा जुलाई 2024 महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको जून 2024 महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से बैंक के काम निपटा सकें। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar देश में भारी बारिश से तबाही के 5 VIDEO:उत्तराखंड के कई इलाकों लैंडस्लाइड से सड़कें बंद, हिमाचल प्रदेश के चंबा में पहाड़ दरका

उत्तर भारत के कई राज्यों से भारी बारिश की वजह से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 हफ्तों में बारिश से हुए हादसों में 22 लोगों की मौत हो गई। उत्तर-प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल है। बिहार में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ और बिजली गिरने से हो री मौतों का सिलसिला जारी है। देखिए बाढ़-बारिश से जुड़े वीडियो...

Dainik Bhaskar स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने ASI को थप्पड़ मारा:जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के लिए कहा तो भड़की; पुलिस ने गिरफ्तार किया

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ASI को थप्पड़ मार दिया। क्रू मेंबर सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी। इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की थी। इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया। ASI ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भड़क गई और बहस करने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती इससे पहले ही उसने ASI को थप्पड़ मार दिया। फुल स्क्रीनिंग को लेकर भड़की, बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की एयरपोर्ट थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया- एएसआई गिरिराज प्रसाद ने स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ASI ने रिपोर्ट में बताया- अनुराधा रानी की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। वह सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी भी ड्यूटी एयरपोर्ट पर थी। उन्होंने बताया, 'अनुराधा रानी ने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर उन्होंने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। अनुराधा ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया और स्क्रीनिंग के लिए मना कर दिया।' जब अनुराधा ने महिला स्टाफ नहीं होने की बात की तो गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भेजकर महिला स्टाफ बुलाने को कहा। इसी बीच अनुराधा भड़क गई और बहस करने लगी। दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती इससे पहले ही अनुराधा ने उनको थप्पड़ मार दिया। परमिशन मिलने के बाद दर्ज करवाया मामला ये पूरा घटनाक्रम सुबह 11 बजे तक चला। ASI गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ मारने के बाद एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर हंगामा हो गया। सीआईएसएफ के अन्य जवान और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। स्पाइस जेट का स्टाफ भी मौके पर आ गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी CISF के बड़े अधिकारियों को दी गई। वहां से परमिशन मिलने के बाद सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट में अनुराधा रानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने क्रू मेंबर अनुराधा रानी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है। ये खबर भी पढ़ें: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को थप्पड़ मारा,VIDEO:CISF की लेडी कॉन्स्टेबल सस्पेंड; महिला किसान को 100 रुपए में धरने वाली कहने से नाराज थी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महि

Dainik Bhaskar आंध्र प्रदेश मे तीसरी की छात्रा से गैंगरेप, मर्डर:आरोपी उसी की स्कूल के 6वीं-7वीं के छात्र, नहर में फेंका शव, पार्क में खेल रही थी

आंध्र प्रदेश के नांदियाल जिले में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से गैंगरेप के बाद मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस ने वारदात में बच्ची की स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों को आरोपी बनाया गया है। छात्रों ने गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया। आरोपियों की उम्र 12-13 साल बच्ची की उम्र 8 साल थी। वहीं आरोपी दो लड़कों की उम्र 12 साल है छठवीं क्लास में पढ़ते हैं। वही तीसरे आरोपी की उम्र 13 साल है जो सातवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार (7 जुलाई) शाम की बताई जा रही है। घटना के वक्त बच्ची पगडियाला स्थित एक पार्क में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी छात्र उसे खेलने के बहाने सुनसान जगह ले गए और वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित बच्ची घटना के बारे में अपने माता-पिता को ना बता दे इस डर से छात्रों ने उसकी हत्या कर दी और शव पास की नहर में फेंककर मौके से भाग निकले। स्निफर डॉग की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस बच्ची के पिता ने रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में पुलिस स्निफर डॉग की मदद से तीनों आरोपियों तक पहुंची। शुरुआती जांच के बाद लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान लड़कों ने गैंगरेप और मर्डर की बात स्वीकार कर ली। ये खबर भी पढ़ें... मुंबई हिट-एंड-रन के आरोपी ने गलत ID दिखाकर शराब पी:उम्र 24 की जगह 27 साल बताई; घटना के बाद बाल-दाढ़ी कटवाकर पहचान छिपाई मुंबई के वर्ली हिट-एंड-रन केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जुहू के जिस पब में शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने एक्सीडेंट से पहले शराब पी थी, उसका दावा है कि वह गलत ID दिखाकर शराब पीने आया था। सूत्रों ने अनुसार, पब मैनेजमेंट ने आरोप लगाया कि मिहिर शाह ने उन्हें जो पहचान पत्र दिखाया, जिसमें उसकी उम्र 27 साल थी। उसके साथ तीन दोस्त भी आए थे, जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है। पुलिस का दावा है कि ऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार मिहिर 24 साल का है, जबकि शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 वर्ष है। पूरी खबर पढ़ें... शीना बोरा हत्याकांड- गायब हडि्डयां CBI ऑफिस में मिलीं:जांच एजेंसी ने कहा- अब इन्हें सबूत के तौर पर पेश नहीं करेंगे शीना बोरा हत्याकांड को लेकर 10 जुलाई