Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar राहुल गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना:अलीगढ़-हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात करेंगे; जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने की पहली बैठक

यूपी के हाथरस भगदड़ के पीड़ितों से मिलने के लिए राहुल गांधी पहुंच रहे हैं। वे दिल्ली से रवाना हो गए हैं। राहुल हाथरस और अलीगढ़ आएंगे। दोनों जगह पर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला यूपी दौरा है। इससे पहले वह चुनाव जीतने के बाद रायबरेली आए थे। हादसे के बाद 3 जुलाई को सीएम योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था। इस दौरान वह अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे। इधर, हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार को सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा-बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी। हाथरस हादसे को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि अब तक भोले बाबा के 6 सेवादारों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। इनमें 2 महिलाएं हैं। फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है। गुरुवार शाम को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के वकील एपी सिंह भी घायलों से मिलने अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा- भोले बाबा फरार नहीं हैं। वह यूपी में ही हैं। जब जांच टीम बुलाएगी वह आ जाएंगे।

Dainik Bhaskar खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की सांसद शपथ आज:जेल से बाहर आया, दिल्ली लाया जा रहा; शपथग्रहण के बाद तुरंत डिब्रूगढ़ होगी वापसी

पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज संसद में शपथ लेगा। इसके लिए वह सुबह 4 बजे जेल से बाहर आया। उसे कड़ी सुरक्षा में डिब्रूगढ़ जेल से निकाल कर एयरबेस ले जाया गया। जहां से अब अमृतपाल को प्लेन में दिल्ली लाया जा रहा है। अमृतपाल को 4 दिन की पैरोल मिली है, लेकिन पुलिस प्रशासन उसे मात्र शपथ लेने के लिए ही जेल से बाहर ला रहा है। पैरोल की शर्तों में परिवार से दिल्ली में मुलाकात की मंजूरी दी गई है। अमृतपाल सिंह के माता-पिता और चाचा दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्हें अभी अमृतपाल से मिलने का समय नहीं बताया गया है। वहीं उसकी पत्नी किरणदीप कौर काफी समय से डिब्रूगढ़ में ही रुकी हुई है, वे दिल्ली नहीं पहुंचेगी। अमृतपाल सिंह शपथ लेने के लिए 1 साल 2 महीने 12 दिन के बाद डिब्रूगढ जेल से बाहर आ रहा है। शपथग्रहण के बाद उसे तुरंत वापस जेल भेज दिया जाएगा। अमृतपाल सिंह को दी गई पैरोल में 4 दिन का जिक्र किया गया है। इसमें 10 शर्तें भी लगाई गई हैं। सुरक्षा से लेकर उसे लाने, ठहरने व वापस लेकर जाने की जिम्मेदारी अमृतसर रूरल के SSP सतिंदर सिंह को सौंपी गई है।

Dainik Bhaskar केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज:CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था; शराब नीति घोटाले में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल पर शराब नीति में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। वे फिलहाल 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। दिल्ली CM शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल ने अपनी जमानत के लिए याचिका 3 जुलाई को लगाई थी। उनके वकील रजत भारद्वाज ने हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेदेला से जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। रजत भारद्वाज ने कहा था कि केजरीवाल को बिना सही न्यायिक प्रक्रिया का पालन किए हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने कहा था कि 4 जुलाई को ही इस पर सुनवाई होनी चाहिए। इस पर जस्टिस मनमोहन ने कहा था कि संबंधित जज को दस्तावेज पढ़ने का समय मिलना चाहिए। हम इस पर 2 दिन बाद यानी 5 जुलाई को सुनवाई करेंगे। गिरफ्तारी-हिरासत को भी हाईकोर्ट में चुनौती केजरीवाल ने CBI केस में अपनी गिरफ्तारी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में जस्टिस नीना बंसल ने 2 जुलाई को सुनवाई की और CBI को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब दाखिल करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। केजरीवाल के खिलाफ ED-CBI के अलग-अलग मामले केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। पहला ED का, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरा CBI का, जिसे शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया। इस केस में 26 जून को केजरीवाल को दोबारा गिरफ्तार किया गया। यह केस दिल्ली LG वीके सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। दोनों मामले अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, इसलिए इनमें गिरफ्तारी भी अलग-अलग हुई है। केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाएंगे CBI केस में गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ले ली है। लोअर कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 20 जून को उन्हें जमानत दे दी थी। ED इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची। 25 जून को हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट का फैसला पलट दिया। इसके खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होने पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि के

Dainik Bhaskar गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर बाढ़ में दो कांवड़िए बहे:असम में बाढ़ में अब तक 52 लोगों की मौत; 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है। उत्तराखंड में गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर चिरबासा धारा में आई बाढ़ के चलते उस पर बना लकड़ी का पुल टूट गया। इस धारा में गुरुवार को सूरज और मोनू नाम के दिल्ली के दो कांवड़िए बह गए। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंगोत्री से लगभग नौ किलोमीटर दूर हुई। ग्लेशियर के पिघलने के कारण धारा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर को कांवड़ियों को ढूंढ़ने और चिरबासा पर नया पुल बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं असम में बाढ़ के चलते गुरुवार को 6 लोगों की मौत हुई, जिससे अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52 हो गया है। 29 जिलों के 21.13 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में आई बाढ़ में अब तक कुल 31 जानवरों की डूबने से मौत हो चुकी है, जबकि 82 जानवरों को बाढ़ के पानी से बचाया गया है। IMD ने गुरुवार के लिए 17 राज्यों- जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, उत्तरी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, गोवा में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 राज्यों- हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश में मानसून का असर... 1. उत्तराखंड में SDRF ने गुच्चु पानी से 10 लड़कों का रेस्क्यू किया उत्तराखंड में स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) ने देहरादून में रॉबर्स केव (गुच्चु पानी) के पास फंसे 10 लड़कों का रेस्क्यू किया। इन्हें रस्सी के सहारे नदी पार कराई गई। उत्तराखंड के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं।चमोली जिले में 1 जुलाई से अब तक सामान्य से 26% ज्यादा (164 मिमी) और बागेश्वर में सामान्य से 75% ज्यादा (315.8 मिमी) बारिश हुई है। 2. काजीरंगा नेशनल पार्क में 20 जानवरों का इलाज जारी काजीरंगा नेशनल पार्क में 23 हॉग हिरण की जान बाढ़ में डूबने से गई, जबकि 15 हॉग हिरण की इलाज के दौरान मौत हुई। जिन जानवरों का रेस्क्यू किया गया है उनमें 73 हॉग हिरण, दो ऊदबिलाव, दो सांभर हिरण, एक स्कॉप्स उल्लू, एक गैंडे का बच्चा, एक भारतीय खरगोश और एक जंगली बिल्ली शामिल हैं। फिलहाल 20 ज

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, 3 लाख लोग जुटे; केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा से बच्चे की मौत; हाथरस हादसा- 6 अरेस्ट

नमस्कार, कल की बड़ी खबर वर्ल्डकप जीतकर आई टीम इंडिया के ग्रैंड वेलकम की रही। भारतीय टीम ने मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली। मरीन ड्राइव पर करीब 3 लाख फैंस जुटे। दूसरी खबर झारखंड की है, जहां हेमंत सोरेन ने 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। हम आपको यह भी बताएंगे कि केरल में कैसे दिमाग खाने वाले अमीबा से एक बच्चे की मौत हो गई। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 1. शराब नीति केस में भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था। 2. खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल 4 दिन की पैरोल पर बाहर आएगा। लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेगा। 3. ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे जारी होंगे। 4 जुलाई को 650 सीटों पर वोटिंग हुई थी। ब्रिटेन में बैलट पेपर के जरिए मतदान होता है। अब कल की बड़ी खबरें... 1. मुंबई में टीम इंडिया ने विक्ट्री परेड निकाली; 3 लाख लोग जुटे; रोहित बोले- ट्रॉफी हर भारतीय के लिए टी-20 वर्ल्डकप जीतकर आई भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली। परेड की शुरुआत नरीमन पॉइंट से हुई। सभी खिलाड़ी विजय रथ (ओपन बस) में बैठे। खिलाड़ियों के हाथ में वर्ल्डकप ट्रॉफी और तिरंगा था। परेड का समापन 2.2 किमी दूर वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। इस दौरान सड़क पर 3 लाख से ज्यादा फैंस का जमावड़ा रहा। BCCI ने टीम को 125 करोड़ रुपए दिए: विक्ट्री परेड के बाद मुंबई के वानखेड़े में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- सभी का शुक्रिया। जब से हम भारत आए हैं, तब से यह शानदार रहा है। यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है। BCCI ने सेरेमनी के आखिर में पूरी टीम को 125 करोड़ रुपए का चेक गिफ्ट किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड के चक्कर लगाए और स्टेडियम में मौजूद फैंस की ओर धन्यवाद के रूप में टेनिस की बॉल फेंकी। पूरी खबर यहां पढ़ें.... 4 तस्वीरों में टीम इंडिया का स्वागत और जश्न... 2. हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बने, जेल से छूटकर 145 घंटे में संभाली CM की कुर्सी हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बने। जेल से निकलने के छठे दिन ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एक दिन पहले चंपाई सोरेन ने CM पद से इस्तीफा दिया था। वे 152 दिन तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे। हेमंत तीसरी

Dainik Bhaskar पूर्व एयरफोर्स चीफ बोले- सेना को राजनीति में घसीटना गलत:​​​​​​​अग्निवीर को लेकर राहुल ने झूठ बोला, उन्हें राजनाथ और देश से माफी मांगनी चाहिए

पूर्व एयरफोर्स चीफ और भाजपा नेता आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि सेना को राजनीति में घसीटना गलत है। उन्होंने राहुल गांधी के शहीद अग्निवीर के परिवार को मुआवजा नहीं मिलने के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि राहुल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि शहीद अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाते है। इस पर राहुल गांधी ने बुधवार शाम एक वीडियो जारी कर कहा था- राजनाथ झूठ बोल रहैं हैं। लुधियाना के शहीद अग्निवीर के पिता ने कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला। राहुल गांधी के दावे के बाद सेना ने X पर पोस्ट कर कहा था कि शहीद के परिवार को 98 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह शहीद के पिता ने भी बात मानी की उन्हें 98 लाख रुपए मिल गए हैं। इसे लेकर आरकेएस भदौरिया ने कहा- अग्निवीर योजना एक अच्छी योजना है और इसे लंबी चर्चा के बाद लाया गया है। भारतीय सेना को इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। यह संवेदनशील मुद्दा है। भदौरिया का राहुल पर निशाना, 4 पॉइंट्स... वीडियो में शहीद के पिता से बात करते नजर आए थे राहुल राहुल ने बुधवार शाम जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वे शहीद अजय के पिता से बात करते नजर आए। वीडियो में अजय के पिता ने कहा- हमें कोई मदद नहीं मिली। सेंट्रल गवर्नमेंट से कुछ नहीं मिला। कहा गया था कि पैसे आएंगे। इलेक्शन आ रहा है, लेकिन कुछ नहीं मिला है। राजनाथ जी ने बयान दिया है कि 1 करोड़ रुपए परिवार को मिल चुके हैं, लेकिन हमें कोई मैसेज या कोई पैसा नहीं आया आज तक। राहुल गांधी हमारी आवाज उठा रहे हैं। शहीदों के परिवार को पूरी सहायता मिलनी चाहिए। अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। रेगुलर भर्ती होनी चाहिए। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लोकसभा में चर्चा हुई थी संसद सत्र के छठे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में 13 घंटे चर्चा हुई थी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावे को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने गलत बयान बताया था। स्कीम को लेकर 1 जुलाई को हुई तीनों नेताओं के बयानों को सिलसिलेवार पढ़ें... पिता ने कहा था- सेना ने 48 लाख रुपए, AAP सरकार ने 1 करोड़ दिए अजय के पिता चरणजीत ने बताया था कि पंजाब की AAP सरकार ने उनके परिवार को एक करो

Dainik Bhaskar SC के खिलाफ बयान पर IMA चीफ की माफी:बोले- कोर्ट की गरिमा कम करना मकसद नहीं; पतंजलि केस पर कहा था- कोर्ट ने मनोबल तोड़ा

इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के चीफ डॉ. आरवी अशोकन ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ मीडिया में दिए बयान को लेकर शुक्रवार (5 जुलाई) को माफी मांगी। असोसिएशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अशोकन ने अपने बयान पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। दरअसल, पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल को पतंजलि के साथ-साथ IMA को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि IMA को अपने डॉक्टरों पर भी विचार करना चाहिए, जो अक्सर मरीजों को महंगी और गैर-जरूरी दवाइयां लिख देते हैं। अगर आप एक उंगली किसी की ओर उठाते हैं, तो चार उंगलियां आपकी ओर भी उठती हैं। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी को IMA चीफ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। 29 अप्रैल को न्यूज एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों का मनोबल तोड़ा है। IMA चीफ के इस बयान पर पतंजलि के चेयरमैन बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल कर कहा था- अशोकन ने कानून की गरिमा कम की। इसके बाद IMA चीफ ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर बिना शर्त माफी भी मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने माफीनामा ठुकरा दिया था। अशोकन का कोर्ट के खिलाफ बयान, 3 पॉइंट्स में समझिए... बालकृष्ण ने याचिका लगाई, कहा- अशोकन के खिलाफ कार्रवाई हो अशोकन के बयान को लेकर आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि IMA चीफ अशोकन के बयान केस की चल रही कार्यवाही में हस्तक्षेप करते हैं और जस्टिस की प्रोसेस में दखलअंदाजी करते हैं। उन्होंने अशोकन के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को कम करने का प्रयास है। बालकृष्ण ने अपनी याचिका में अशोकन के खिलाफ कानून के अनुरूप कार्रवाई की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप सोफे पर बैठकर कुछ भी नहीं कह सकते बालकृष्ण की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 14 मई को कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी ठीक है, लेकिन कभी-कभी इंसान को संयमित भी होना पड़ता है। आप सोफे पर बैठकर अदालत के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। कोर्ट ने कहा कि आप IMA के अध्यक्ष हैं। आपके असोसिएशन में 3 लाख 50 हजार डॉक्टर्स हैं। आप आम लोगों और जनता पर कैसी छाप छोड़ना चाहते हैं? आप एक जिम्मेदार पद पर हैं। आपको जवाब देना होगा। आपने 2 हफ़्ते में क

Dainik Bhaskar राहुल दिल्ली में मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं:कांग्रेस ने फोटो और वीडियो शेयर किया, लिखा- इनका भविष्य सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने गुरुवार 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इसका वीडियो और 4 फोटो अपने X हैंडल पर शेयर किए। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। पिछले साल राहुल ट्रक में बैठकर अंबाला से चंडीगढ़ गए थे। वहीं, कांग्रेस सांसद दिल्ली के एक गैरेज भी पहुंचे थे और मैकेनिक्स के काम भी किया था।

Dainik Bhaskar बेंगलुरु में कॉलेज स्टूडेंट ने गार्ड को चाकू मारा:नशे में धुत छात्र कॉलेज में एंट्री लेना चाहता था; गार्ड ने गेट पर रोका तो हत्या कर दी

बेंगलुरु के अमृतहल्ली के सिंधी कॉलेज में एक स्टूडेंट ने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को चाकू मार दिया। स्टूडेंट नशे में धुत था और कॉलेज फंक्शन के दौरान कॉलेज में एंट्री लेना चाह रहा था। उसे सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर रोका तो उसने गुस्से में गार्ड की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। गार्ड की पहचान असम के जय किशोर रॉय के तौर पर, जबकि उसे मारने वाले स्टूडेंट की पहचान फाइनल ईयर BA स्टूडेंट भार्गव ज्योति बर्मन (22 साल) के तौर पर हुई है। वह बिहार का रहने वाला है। घटना 3 जुलाई को शाम 3:30 बजे की है। यह पूरी घटना कॉलेज के CCTV में रिकॉर्ड हो गई। गार्ड को मारने के लिए चाकू खरीदकर लाया आरोपी CCTV फुटेज के मुताबिक कॉलेज के गेट पर कुछ स्टूडेंट आए और कॉलेज में एंट्री लेने की कोशिश की। गेट पर मौजूद गार्ड जय किशोर ने उन्हें एंट्री नहीं करने दी क्योंकि वे सभी नशे में थे। इसके चलते गार्ड और आरोपी स्टूडेंट के बीच बहस हुई, जिसके बाद स्टूडेंट वहां से चला गया। वह कुछ देर बाद पास की एक दुकान से चाकू खरीदकर लौटा। उसने दोबारा एंट्री मांगी, लेकिन गार्ड ने उसे एंट्री नहीं दी। इसके बाद स्टूडेंट ने उस पर हमला कर दिया। स्टूडेंट ने उसके सीने पर चाकू से कई वार किए। इसकी वजह से सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किशोर राय कॉलेज के क्लीनिंग स्टाफ का हेड था। उसे कल्चरल फेस्ट के लिए अस्थायी तौर पर मेन गेट पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। हुबली के कॉलेज में लड़की की चाकू मारकर हत्या की गई थी कर्नाटक के हुबली में बीवीबी कॉलेज कैंपस में 18 अप्रैल को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 साल की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक (23) ने नेहा के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए। हमले में फैयाज को भी चोटें आईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नेहा को मृत घोषित कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फैयाज नेहा पर हमला करता हुआ दिखा। पुलिस ने बताया कि नेहा और फैयाज एक दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों बीसीए के दौरान क्लासमेट थे। नेहा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके कारण फैयाज ने घटना को अंजाम दिया। ये खबर भी पढ़ें... क

Dainik Bhaskar T-20 विजेता टीम इंडिया के सम्मान-स्वागत के VIDEOS:रोहित ने केक काटा, फैन ने गुदवाए खिलाड़ियों के नाम, 03 टॉप वीडियो

टी-20 चैम्पियन बनने के बाद बारबाडोस से टीम इंडिया लौट चुकी है। देखिए हर मोमेंट्स के लाइव वीडियो...

Dainik Bhaskar अखिलेश बोले-डिप्टी सीएम अब सीएम बनना चाहते हैं:योगी को डर ब्रजेश पाठक कुर्सी न हथिया लें, इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय के बजट में कटौती की

लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हट जाएं और वो खुद सीएम बन जाएं। सीएम योगी को डर है कि स्वास्थ्य मंत्री कहीं कुर्सी न हथिया लें, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के बजट में कटौती की जा रही है। गुरुवार को अखिलेश ने पार्टी कार्यालय में सहारनपुर से बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता भी सपा में शामिल हुए। हाथरस हादसे के लिए सरकार-प्रशासन जिम्मेदार हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने कहा- बड़े पैमाने पर मौत हुई है। इसका मुझे दुख है। ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है, ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन दुखद ये है कि ऐसी घटनी घटी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की रही। प्रशासन को हमेशा इस बात के लिए काम करना चाहिए कि कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो और लोग सुरक्षित आएं-जाएं। हमें उम्मीद है आने वाले समय में सरकार इस बात का ध्यान रखेगी। यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। हाथरस कोई पहला हादसा नहीं, इससे पहले भी हुए हादसों में स्वास्थ्य सेवाएं फेल थीं। इस सरकार में इमरजेंसी के समय कभी इलाज नहीं मिल पाया। हाथरस घटना के पीछे साजिश अखिलेश ने कहा- सरकार हर बात छिपाना चाहती है। ये बात आपसे (मीडिया) बेहतर कौन जानता है? सरकार सिर्फ असली मुद्दा छिपाना चाहती है। सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि इस (घटना) के पीछे कोई साजिश है। सरकार आई तो एक्सप्रेस-वे का कीर्तिमान बनाएंगे अखिलेश ने कहा- 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन था। सबसे पहले वोट मांगने सहारनपुर गए थे, लेकिन फजलुर्रहमान जीत गए। सपा सरकार बनी तो ऐसे एक्सप्रेस-वे बनाएंगे, जो कीर्तिमान होंगे। पूर्व सांसद बोले- अखिलेश का विजन देखकर पार्टी से जुड़ा फजलुर्रहमान ने कहा- अखिलेश यादव से पिछले लोकसभा चुनाव में मुलाकात हुई थी। वह साधारण इंसान हैं। सपा की पॉलिसी और अखिलेश के विजन को देखकर पार्टी में शामिल हुआ। इस लिंक को पढ़ें... लखनऊ में तेजाब पीड़िता पिता से बोली-मुझे गोली मार दो:आईने में चेहरा देखा तो चीख पड़ी लखनऊ में बुधवार सुबह हुए एसिड अटैक की घटना से पीड़िता का परिवार सहमा हुआ है। दहशत इतनी कि अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है। इलाज के दौरान होश आने पर छात्रा ने अपना चेहरा शीशे

Dainik Bhaskar जयराम रमेश बोले- नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए:इसके बाद स्पेस जाएं; इसरो चीफ ने कहा था- मोदी गगनयान से अंतरिक्ष जा सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पेस जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार (4 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को स्पेस जाने से पहले मणिपुर जाना चाहिए।' जयराम रमेश ने 3 मई, 2023 से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कहा, '1 अगस्त, 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मणिपुर में संवैधानिक तंत्र टूट गया है। कल कोर्ट ने फिर कहा कि वह राज्य सरकार पर भरोसा नहीं कर सकती। फिर भी नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री बातों के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर (ISRO) चीफ एस सोमनाथ ने एक टीवी नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा था कि PM मोदी भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के यात्री हो सकते हैं। एस सोमनाथ ने कहा कि PM मोदी के स्पेस जाने पर पूरे देश को गर्व होगा। इसरो चीफ ने कहा- अभी किसी VIP को नहीं भेजा जा सकता इसरो चीफ से सवाल किया गया था कि अगर मोदी स्पेस जाने का फैसला करते हैं तो क्या आप खुश होंगे? इसके जवाब में एस सोमनाथ ने कहा, 'बिल्कुल, मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी हम अपनी पहली ह्यूमन स्पेस फ्लाइट की क्षमताओं को विकसित करना चाहते हैं। हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री जब भी स्पेस की यात्रा करें, तो भारतीय स्पेस फ्लाइट से जाएं। इसके लिए गगनयान का पूरी तरह से तैयार होना जरूरी है। मैं गगनयान के तैयार होने, उसके सफल होने और PM की यात्रा के लिए पूरी तरह से क्वालिफाई होने का इंतजार करूंगा।' एस सोमनाथ ने यह भी कहा कि इस वक्त गगनयान जैसे मिशन के लिए किसी VIP या अन्य उम्मीदवार के नाम पर विचार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इस ऑपरेशन में बहुत ज्यादा स्किल और ट्रेनिंग की जरूरत होती है, जिसमें कई साल और महीने लगते हैं। क्या है गगनयान मिशन? गगनयान भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है, जो 2025 में लॉन्च हो सकता है। इस मिशन का मकसद भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को पहली बार भारत में बने स्पेस रॉकेट से पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना है। गगनयान मिशन तीन दिन का होगा। इसके तहत, चार अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किमी की कक्षा में भेजने और उन्हें पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लाने की योजना है। गगनयान मिशन 2020 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन कोविड महामारी और दूसरे कारणों के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल

Dainik Bhaskar केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा से नाबालिग की मौत:तालाब में नहाते वक्त नाक के जरिए घुसा था; तीन महीने में मौत का तीसरा केस

केरल के कोझिकोड में ब्रेन ईटिंग अमीबा से हुए इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस) के चलते एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृदुल नाम का यह लड़का एक छोटे तालाब में नहाने गया था, जिसके चलते उसे यह इंफेक्शन हुआ। केरल हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को बताया कि मृदुल की बुधवार रात 11.20 बजे मौत हो गई। उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाच चल रहा था। गौरतलब है कि यह इंफेक्शन गंदे पानी में पाए जाने वाले प्री-लिविंग अमीबा के कारण होता है। यह नाक की पतली त्वचा से शरीर में घुस जाता है। मई से जुलाई तक मौत का तीसरा केस मई 2024 के बाद से केरल में संक्रमण का यह तीसरा मामला है। पहला मामला 21 मई को मलप्पुरम की पांच साल की लड़की की मौत का था। दूसरा 25 जून को कन्नूर की 13 साल की लड़की की मौत का था। इससे पहले यह बीमारी पहले 2023 और 2017 में राज्य के तटीय अलपुझा जिले में रिपोर्ट की गई थी। जुलाई 2023 में अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक पनावली के एक नाबालिग की मौत इसी इंफेक्शन के कारण हुई थी। यह लड़का झरने के पानी में नहाने गया था। केरल में सबसे पहला केस 2016 में आया था। इसके बाद 2019, 2020 और 2022 में एक-एक केस मिला था। इन सभी मरीजों की मौत हो गई थी। इस बीमारी के लक्षण बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे हैं। दिमाग खाने वाला अमीबा नाम से मशहूर अमेरिका के सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल के मुताबिक पीएएम एक ब्रेन इंफेक्शन है जो अमीबा या नेगलेरिया फाउलेरी नामक एकल-कोशिका वाले जीव से होता है। यह अमीबा मिट्टी और गर्म ताजे पानी, जैसे झीलों, नदियों और गर्म झरनों में रहता है। इसे आमतौर पर 'दिमाग खाने वाला अमीबा' कहा जाता है क्योंकि जब अमीबा युक्त पानी नाक में जाता है तो यह ब्रेन को इंफेक्टेड कर देता है। ‘प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ यानी PAM बीमारी में ब्रेन-ईटिंग अमीबा इंसान के दिमाग को संक्रमित कर मांस खा जाता है। ये कोई आम अमीबा नहीं हैं, जिसके संक्रमण को एंटीबायोटिक दवाओं से खत्म किया जा सके। ये इतना घातक है कि समय रहते संक्रमण को नहीं रोका जाए तो 5 से 10 दिन में इंसान की मौत हो सकती है। ये खबर भी पढ़ें... जरूरत की खबर- अमीबा शरीर में घुसा तो मौत पक्की, बचाव के लिए क्या करें नदी, तालाब, झरने या झील में नहाना खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि इस पानी में एक खतरनाक जीव के होने का खतरा है

Dainik Bhaskar फाजिल्का में पाक घुसपैठिए को नहीं मिली जगह:कब्रिस्तान से शव लेकर वापस लौटी पुलिस, बीएसएफ की फायरिंग में हुआ था ढेर

पंजाब में फाजिल्का के पाकिस्तान बॉर्डर की सादकी चौकी पर पाक नागरिक द्वारा घुसपैठ करने की कोशिश की गई l जिस दौरान बीएसएफ ने फायरिंग की और पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया l हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया और बुधवार को फाजिल्का सदर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा उसे दफनाने के लिए जलालाबाद ले जाया गया, जहां पर जगह न मिलने के चलते उसे वापस लाया गया है l जानकारी देते हुए फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि पाक नागरिक को पहले अबोहर के पंजपीर इलाके में दफनाने के लिए बोला गया था, लेकिन जगह न होने के चलते पुलिस द्वारा पाक नागरिक के शव का आज पोस्टमार्टम करवा उसे जलालाबाद ले जाया गया l सरकारी अस्पताल में रखवाया शव मुस्लिम समाज के मौलवी व अन्य टीम को लेकर पुलिस पाक नागरिक के शव को लेकर जलालाबाद के पक्के काले वाला में कब्रिस्तान लेकर गई l वहां भी उसे दफनाने के लिए जगह नहीं मिल पाई। जगह न मिलने के चलते पाक नागरिक के शव को वापस फाजिल्का लाया गया है l जहां फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में शव को रखवाया गया है और बातचीत चल रही है कि अब पाक नागरिक को सपुर्द ए खाक कहां करना है l

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:आखिर झारखंड में सत्ता का चेहरा फिर से क्यों बदला?

राजनेताओें से कुर्सी छूटती नहीं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार कहा था- मैं तो इस कुर्सी को छोड़ना चाहता हूँ लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ती। हो सकता है उस वक्त गहलोत ही सही हों, लेकिन वक्त किसी को भी पीछे छोड़ने से नहीं डरता। कुछ ही दिन बाद चुनाव हुए और गहलोत को भी कुर्सी छोड़नी पड़ी और कुर्सी तो कभी किसी की होती ही नहीं! ये बात वक्त ने अच्छी तरह से बता दी। सही है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालना वक्त का ग़लत निर्णय हो, लेकिन जेल से निकलते ही उनका फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का निर्णय कितना सही है, ये भी वक्त ज़रूर बताएगा। भला हो चंपई सोरेन का जो बिहार के जीतनराम माँझी की तरह कुर्सी से नहीं चिपके, वर्ना लेने के देने पड़ सकते थे। कुल मिलाकर राजनीतिक तक़ाज़ा कहता है कि हेमंत सोरेन सत्ता से दूर रहते तो अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें और उनकी पार्टी को इसका ज़्यादा फ़ायदा मिलता। क्योंकि राज्य में चुनाव के लिए मात्र चार-साढ़े चार महीने ही बचे हैं। ऐसे में हेमंत थोड़ा सा धैर्य दिखाते तो उनकी जीत अगले चुनाव में सौ प्रतिशत पक्की हो सकती थी। हो सकता है वे अब भी जीत जाएं लेकिन अगले चार- साढ़े चार महीनों तक उनके राज के दौरान एंटी इन्कंबेन्सी कितनी बढ़ेगी यह अभी से कहा नहीं जा सकता। इतना ज़रूर है कि जेल जाने के कारण उनके प्रति जो सहानुभूति उपजी थी, उसमें कमी आना लाज़मी है। चंपई सोरेन हालाँकि कुछ भी कहते रहें, लेकिन निश्चित तौर पर वे इस फ़ैसले से दुखी ज़रूर होंगे। क्योंकि जब उनसे खुद के इस्तीफ़े या सत्ता परिवर्तन का कारण पूछा गया तो उन्होंने तपाक से यह नहीं कहा कि हेमंत सोरेन या शिबू सोरेन के प्रति अपार श्रद्धा के कारण उन्होंने ऐसा किया है, जैसा कि अक्सर नेता लोग कहते रहते हैं। उन्होंने केवल यह टका सा जवाब दिया कि यह गठबंधन का निर्णय है। सही मायने में कहा जाए तो निजी कारण से ही नहीं, बल्कि राजनीतिक परिपक्वता के तक़ाज़े के कारण भी चंपई सोरेन इस फ़ैसले से क़तई खुश नहीं हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि विधानसभा चुनाव सिर पर हों तब इस तरह के राजनीतिक फ़ैसले किसी हाल में सही नहीं कहे जा सकते।