Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar CM ममता के खिलाफ मानहानि केस- कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई:बंगाल गवर्नर के लिए कहा था- महिलाएं राजभवन जाने से डरती हैं

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का केस किया है। कलकत्ता हाईकोर्ट 10 जुलाई को इस पर सुनवाई करेगा। बोस ने 28 जून को यह केस दर्ज किया था। दरअसल, 27 जून को ममता बनर्जी ने दावा किया था कि कुछ महिलाओं ने उनसे शिकायत की है कि वे राजभवन जाने से डरती हैं। इस पर गवर्नर बोस ने कहा था- किसी भी जनप्रतिनिधि से यह अपेक्षा की जाती है कि वे गलत और निंदनीय धारणाएं न पैदा करें। राज्यपाल-सीएम में लंबे समय से खींचतान चल रही है। ममता की टिप्पणी राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी के 2 मई को बोस के खिलाफ लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप के बारे में थी। हालांकि कोलकाता पुलिस इसकी जांच कर रही है। दोनों पक्षों से जुड़े मीडिया संगठनों को भी बुलाया 4 जुलाई को सुनवाई के दौरान जस्टिस राव ने कहा था कि मुकदमा मीडिया रिपोर्टों के आधार पर दायर किया गया था, उन्होंने बताया कि प्रकाशनों को मामले में पार्टी नहीं बनाया गया है। इसके बाद सुनवाई 10 जुलाई तक के लिए टाल दी थी। उन्होंने राज्यपाल की तरफ से पेश हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल धीरज त्रिवेदी से कहा था कि वे मामले में दोनों पक्षों से जुड़े मीडिया संगठनों को भी सुनवाई शुरू होने से पहले कोर्ट में पेश कराएं। गवर्नर बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो केस पहला केस: राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की महिला कर्मी ने 2 मई को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसने मामले को लेकर हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी। तब राज्यपाल ने बदसलूकी की। गुरुवार को फिर यही हुआ तो वह राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी के पास शिकायत लेकर गई। दूसरा केस: राज्यपाल बोस के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का एक और केस सामने आया है। उन पर एक ओडिसी क्लासिकल डांसर ने दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिकायत अक्टूबर 2023 में दर्ज कराई गई थी।न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बंगाल पुलिस ने पिछले हफ्ते राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी है। 14 मई को मामला सामने आया है। ओडिसी डांसर ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह विदेश यात्रा से जुड़ी दिक्कतों को लेकर राज्यपाल से मदद मांगने गई थी। जांच रिपोर्ट में क्या जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि

Dainik Bhaskar उन्नाव में भीषण हादसा, 18 यात्रियों की मौत:डबल डेकर बस की टैंकर से टक्कर, बिहार से दिल्ली जा रही थी

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई। 30 घायल हैं। हादसा इतना भीषण है कि बस कई पलटी खाती हुई टुकड़ों में बंट गई। डीएम और एसपी मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा सुबह 4:30 बजे बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि अस्पताल के बाहर लाशें बिखरी पड़ी हैं। 3 तस्वीरें देखिए... बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। उन्नाव में बांगरमऊ पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। बांगरमऊ इंस्पेक्टर राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले गए। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। खबर अपडेट की जा रही है....

Dainik Bhaskar 5 साल में 4 लाख भर्तियों की घोषणा:स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट-इंटरनेट; महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश कर रही हैं। भाषण की शुरुआत से पहले विपक्ष ने टोका-टाकी की तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि चुप हो जाओ, नहीं तो लक्ष्मी नाराज हो जाएगी। वित्त मंत्री ने भाषण की शुरुआत में कहा कि पिछली सरकार में हुई पेपर लीक की घटना को हमारी सरकार ने रोका और माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा गिरफ्तारी की है। आगे भी ऐसे काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे 10 संकल्प हैं। इन्हीं को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

Dainik Bhaskar सेम सेक्स मैरिज पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:पिछले साल कोर्ट ने कानूनी मान्यता देने से इनकार किया था, इसके खिलाफ 52 रिव्यू पिटिशन

सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर आज सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने पिछले साल 17 अक्टूबर को सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में 52 याचिकाएं दायर कर फैसले पर पुर्नविचार करने की मांग रखी गई है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पांच जजों की बेंच फैसले की समीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर चैंबर में सुनवाई करेगी। इससे पहले 9 जुलाई को सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी और एनके कौल ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ से रिव्यू पिटिशन पर ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग की। इससे CJI ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- परंपरा के मुताबिक पुनर्विचार याचिका पर चेंबर में फैसला किया जाता है। CJI ने कहा था- संसद कानून बना सकता है 17 अक्टूबर को 5 जजों की संविधान पीठ ने कहा था कि कोर्ट स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव नहीं कर सकता। कोर्ट सिर्फ कानून की व्याख्या कर उसे लागू करा सकता है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधानों में बदलाव की जरूरत है या नहीं, यह तय करना संसद का काम है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस रविंद्र भट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी। जस्टिस हिमा कोहली को छोड़कर फैसला चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस कौल, जस्टिस भट और जस्टिस नरसिम्हा ने बारी-बारी से फैसला सुनाया। CJI ने सबसे पहले कहा कि इस मामले में 4 जजमेंट हैं। एक जजमेंट मेरी तरफ से है, एक जस्टिस कौल, एक जस्टिस भट और जस्टिस नरसिम्हा की तरफ से है। इसमें से एक डिग्री सहमति की है और एक डिग्री असहमति की है कि हमें किस हद तक जाना होगा। कोर्ट रूम LIVE: 'होमोसेक्शुअलिटी सिर्फ अर्बन एरिया तक सीमित नहीं' जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'होमोसेक्शुअलिटी या क्वीरनेस सिर्फ अर्बन इलीट क्लास तक सीमित नहीं है। ये सिर्फ अंग्रेजी बोलने वाले और अच्छी जॉब करने वाले व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि गांवों में खेती करने वाली महिलाएं भी क्वीर हो सकती हैं। ऐसा सोचना कि क्वीर लोग सिर्फ अर्बन या इलीट क्लासेस में ही होते हैं, ये बाकियों को मिटाने जैसा है।' 'शहरों में रहने वाले सभी लोग

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:पुल इसलिए बनते हैं, ताकि नदियां उनके नीचे से निकल सकें

पुल- पुलिया बनाने के मामले में बिहार एक अलग और अनोखा प्रदेश है। शेष देश में पुल इसलिए बनाए जाते हैं कि लोग और वाहन उनके ऊपर से निकल सकें। बिहार में पुल इसलिए बनाए जाते हैं ताकि नदियाँ उनके नीचे से निकल सकें। चूँकि तमाम पवित्र नदियां जैसे गंगा, गंडक, महानदी बिहार में हैं, इसलिए नदियों को दण्डवत करना ज़रूरी होता है। पुल भी दण्डवत प्रणाम करते रहते हैं, यानी चरणों में गिर जाते हैं। कौन-सी हैरत की बात है? बाक़ी देश के लोग फोकट ही हल्ला मचाते फिरते हैं! दरअसल, बिहार एक अलग देश है। यहाँ कांग्रेस की सरकार रही हो, या लालू प्रसाद यादव की या बाद में नीतीश कुमार की, सब की सब सरकारें कामचलाऊ ही रहीं। किसी तरह समय बिताना और ज़्यादा से ज़्यादा साल तक सरकार में रहने का रिकॉर्ड बनाना! नीतीश बाबू ने तो सत्ता में रहने के लिए राजनीति के तमाम नियम- क़ानून खीसे में डाले और केवल अपनी गद्दी की चिंता की। बिहार के विकास के नाम पर केवल सड़कें बनवा दीं जिससे लालू यादव के जमाने का जंगल राज खत्म होने का लोगों को भ्रम हो गया। नीतीश बाबू चल गए। चलते रहे। कभी लालू के सहारे। कभी उनके बेटे के सहारे और ज़्यादातर भाजपा के सहारे। दरअसल भाजपा को भी जिस बिहार में कभी अकेले सत्ता नहीं मिल पाई, वहाँ उसे नीतीश कुमार के रूप में एक दिव्य आड़ मिल गई। कांग्रेस हो, लालू हों, नीतीश कुमार हों या उनकी ज़्यादातर सहयोगी रही भाजपा हो, निर्माण कार्यों में क्वालिटी की तरफ़ किसी ने कभी ध्यान नहीं दिया। वजह सिर्फ़ एक ही है- सरकार चलाने के सिवाय इनका कोई उद्देश्य नहीं रहा। आगे की पढ़ाई के लिए यहाँ के युवा हमेशा दिल्ली जाते रहे। वहाँ जाकर इन युवाओं ने खूब मेहनत की। जो सफल हुए वे आईएएस या आईपीएस बन गए और कई बार की कोशिशों के बावजूद जो सफल नहीं हो पाए, वे पत्रकार हो गए। कोई प्रिंट मीडिया में, कोई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में। सरकारें बिहार में अपनी जगह बनी रहीं। उनका ढर्रा न कभी बदला और न ही किसी ने बदलना चाहा। एक जयप्रकाश नारायण के बाद यहाँ किसी ने सरकारों के खिलाफ आंदोलन भी नहीं किया। युवा लोगों के पास आंदोलन में उलझने की बजाय अपना भविष्य बनाने के लिए दिल्ली कूच करने के सिवाय कोई चारा नहीं रहा। समय की माँग और तक़ाज़ा भी यही था। जहां सरकारें ही अपहरण उद्योग चलाती रही हों, वहाँ प्रदेश से कूच करने के सिवाय कोई उपाय ही कहाँ रह जाता ह

Dainik Bhaskar उत्तराखंड में भारी बारिश से 3 लोगों की मौत:असम में अब भी 17 लाख लोग बाढ़ प्रभावित; 7 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट

मुंबई में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार को बारिश से राहत मिली। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी के चलते मंगलवार को मुंबई के स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए थे। हालांकि शहर में बारिश नहीं हुई। शहर और उपनगरों में कहीं बड़ा जलभराव नहीं हुआ और न ट्रैफिक जाम रहा। वहीं असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के स्तर से नीचे आ गया है। राज्य में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है और 26 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 17.17 लाख हो गई है। हालांकि मंगलवार को 7 लोगों की मौत हुई। अब तक बाढ़-बारिश में 92 लोगों की जान जा चुकी है। उत्तराखंड में बाढ़ के हालात हैं। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज और खटीमा में हालत सबसे ज्यादा खराब है। NDRF ने उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज और खटीमा और चंपावत जिले के पूर्णागिरी क्षेत्र से 1,821 लोगों को रेस्क्यू किया है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सिस्टम ने बताया कि दो नेशनल हाईवे और 200 से ज्यादा ग्रामीण रास्ते अब भी लैंडस्लाइड के मलबे से बंद पड़े हैं। आज 7 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने आज 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, गोवा शामिल हैं। 10 राज्यों- उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट है। देशभर से मौसम की तस्वीरें... आगे कैसा रहेगा मौसम... सेंट्रल वाटर कमीशन बोला- 10 महीने में पहली बार बढ़ा जलाशयों का जलस्तर सेंट्रल वाटर कमीशन ने बताया है कि देश के जलाशयों का जल स्तर पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार बढ़ा है। दरअसल, भारत के 150 जलाशयों की निगरानी करने वाले CWC ने चार जुलाई को नई जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है कि वाटर लेवल कुल 2 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, CWC ने कहा है कि इन जलाशयों का कुल स्टोरेज लेवल पिछले साल की तुलना में गिर गया है। फिलहाल जो 2 परसेंट बढ़ोतरी के आकड़े सामने आए हैं, वह मौजूदा स्टोरेज लेवल की तुलना में देखे गए आंकड़े हैं। अगर पिछले साल

Dainik Bhaskar 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव:पिछली बार भाजपा के पास 3, कांग्रेस के पास 2 और अन्य के पास 8 सीटें थीं

मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी 13 विधानसभा सीटों के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और 3 सीट मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थीं। यहां पिछली बार भाजपा ने 3 सीट, कांग्रेस ने 2, अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में भाजपा उपचुनाव के जरिए पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए दमखम के साथ अपना दावा ठोक रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव की सफलता को भुनाने की कोशिश में हैं। आइए, राज्यवार सभी 13 विधानसभा सीटों के चुनावी समीकरण को समझते हैं 1.मध्य प्रदेश- अमरवाड़ा सीट छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर लगातार तीन बार से विधायक कमलेश शाह ने 2023 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव में जीत दर्ज की। इसके 6 महीने बाद ही कमलेश कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। कमलेश 2013 से इस सीट पर काबिज हैं और अब भाजपा के टिकट पर उपचुनाव में उतरे हैं। 2. बिहार- रुपौली सीट पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से लगातार 4 बार विधायक बीमा भारती एक बार फिर चुनाव में उतरी हैं। बीमा भारती 2005 में राजद के टिकट से पहली बार विधायक बनीं, फिर 2010, 2015 और 2020 में जदयू के टिकट से चुनाव में जीत दर्ज की। 2020 चुनाव में बीमा के खिलाफ शंकर सिंह (लोजपा) मैदान में थे। शंकर सिंह इस बार निर्दलीय चुनाव में उतरे हैं। 3. पश्चिम बंगाल- 4 सीट पश्चिम बंगाल की जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से तीन (मानिकतला, रानाघाट दक्षिण और बगदाह) दक्षिण बंगाल में हैं। 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने रानाघाट दक्षिण और बगदाह सीटें जीतीं थी। चौथी सीट रायगंज है, जो उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ही यहां से जीत हासिल की थी। मानिकतला सीट 2021 में टीएमसी ने सुरक्षित कर ली थी, लेकिन फरवरी 2022 में पूर्व राज्य मंत्री साधन पांडे के निधन के बाद यह खाली हो गई। 4. पंजाब- जालंधर सीट पंजाब के जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट से चुनाव जीतने वाले शीतल अंगुरल मार्च 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए। 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से लड़े मोहिंदर पाल भगत इस बार AAP के टिकट स

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:सूरज रेवन्ना की जमानत याचिका खारिज; कोर्ट में सरकारी वकील बोले- आरोपी ताकतवर, सबूत नष्ट सकता है

बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को JDS एमएलसी सूरज रेवन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने पहले अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। सूरज रेवन्ना होलेनरसिपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं। सूरज की याचिका के खिलाफ स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर ने कोर्ट से कहा था कि आरोपी ताकतवर है। उसके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। उसे जमानत देने से इस मामले में मौजूद सबूत नष्ट हो सकते हैं। गौरतलब है कि सूरज के छोटे भाई जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना भी कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में कस्टडी में हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... NIA ने 18 महीनों में 100 से ज्यादा दोषियों को सजा दिलाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को बताया कि उसने पिछले 18 महीनों में आतंकवाद और जाली भारतीय मुद्रा समेत अन्य मामलों में 100 से ज्यादा दोषियों को सजा दिलवाई है। आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने 2023 में 27 मामलों में 79 अभियुक्तों को सजा दिलवाई थी। इसके बाद 2024 की पहली छमाही में NIA की विशेष अदालतों द्वारा सुनाए गए छह मामलों में 26 को सजा सुनाई गई। इससे 2019 से जून 2024 तक NIA के तहत कई मामलों में सजा पाए दोषियों की संख्या 354 हो गई है। वडोदरा हरणी लेक हादसा- हाईकोर्ट ने दो पूर्व नगर निगम आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से नाव पलटने की घटना के लिए वडोदरा के दो पूर्व नगर निगम आयुक्तों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि वे कर्तव्यहीनता और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के दोषी हैं। 18 जनवरी को वडोदरा शहर में हरनी झील में एक नाव पलट गई थी, जिसमें पिकनिक मनाने गए 12 स्कूली बच्चों और एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों की मौत हो गई थीं।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान:गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच; हाथरस हादसे में भोले बाबा को SIT की क्लीनचिट

नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने से जुड़ी रही। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद उन्हें सम्मानित किया। दूसरी बड़ी खबर गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. पुतिन ने मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया, मोदी बोले- युद्ध से शांति का रास्ता नहीं निकलता रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद उन्हें सम्मानित किया। इस पुरस्कार की घोषणा 2019 में की गई थी। रूस के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन PM मोदी, पुतिन के साथ शिखर वार्ता में भी शामिल हुए। रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि जंग के मैदान से शांति का रास्ता नहीं निकलता। बम, बंदूक और गोलियों के बीच शांति संभव नहीं। समाधान के लिए वार्ता जरूरी है। इसके जवाब में पुतिन ने कहा कि PM मोदी यूक्रेन संकट का जो हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं, हम उसके लिए आपके आभारी हैं। मोदी के रूस जाने से भड़के जेलेंस्की: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी-पुतिन की मुलाकात पर नाराजागी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता का दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाना निराशाजनक है।' दरअसल, यूक्रेन का दावा है कि सोमवार को रूस ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमला किया जिसमें 41 लोग मारे गए। ये सब उस वक्त हुआ जब मोदी रूस दौरे पर रवाना हो चुके थे। रूस में मोदी की 4 बड़ी बातें... पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, द्रविड़ की जगह लेंगे, 2027 तक रहेगा कार्यकाल गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इसका ऐलान किया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे। गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंच

Dainik Bhaskar गुंडीचा मंदिर में सेवादारों पर गिरी भगवान बलभद्र की मूर्ति:तालध्वज रथ से उतारते समय हादसा, 9 घायल; मूर्ति सुरक्षित

पुरी के गुंडीचा मंदिर में मंगलवार रात 9 बजे एक हादसा हो गया, जिसमें भगवान बलभद्र की मूर्ति सेवादारों पर गिर गई। इसमें 9 सेवादार घायल हो गए। दरअसल 8 जुलाई को रथयात्रा के आयोजन के बाद, गुंडीचा मंदिर में पहांडी विधि चल रही थी। सेवादार रथों पर से भगवान की मूर्तियां उतारकर मंदिर के अंदर ले जा रहे थे। बलभद्र जी को उतारते समय सेवादार रथ की ढलान पर फिसल गए और मूर्ति उन पर गिर गई। इसमें 9 सेवादार घायल हो गए। 5 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 2 सेवादारों को इलाज के बाद छुट्‌टी मिली एक घायल सेवक ने कहा कि मूर्ति से बंधी रस्सी जैसी सामग्री में कुछ समस्या के कारण यह दुर्घटना हुई।अस्पताल में भर्ती कराए गए दो लोगों को बाद में छुट्टी दे दी गई और वे अनुष्ठान में शामिल हो गए। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर चिंता व्यक्त की और घायल सेवकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को तत्काल पुरी जाकर उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा भी पुरी गईं। उन्होंने कहा कि हम आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेंगे। रथ खींचने के दौरान हुई थी एक की मौत पुरी में रथयात्रा में भगवान बलभद्र के तालध्वज रथ को खींचने के दौरान दम घुटने से एक श्रद्धालु कीमौत हो गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा भीड़ में घुटन के चलते 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। बाद में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। 15 जुलाई को श्रीमंदिर में लौटेंगे भगवान हादसे के तुरंत बाद भाई-बहन भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना फिर से शुरू हो गई तथा सभी मूर्तियों को गुंडीचा मंदिर के अंदर ले जाया गया, जिसे उनका जन्मस्थान माना जाता है। भगवान यहां 15 जुलाई तक रहेंगे। उसी दिन बहुड़ा जात्रा या वापसी उत्सव होगा। इसी दिन तीनों मूर्तियां श्रीमंदिर में वापस आ जाएंगी। गुंडीचा मंदिर के आस-पास बदल जाता है माहौल गुंडीचा मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर से महज 3 किमी दूर है। महाप्रभु हर साल जब भी यहां पहुंचते हैं, उसके एक महीने पहले से गुंडीचा मंदिर के 500 मी. के दायरे में ह

Dainik Bhaskar राजगढ़ में 3 मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरा, एक की मौत:4 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका; 19 मजदूर काम कर रहे थे

राजगढ़ के ब्यावरा में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान गिर गया है। मलबे में 4 लोगों के दबे होने की आशंका है। एसडीओपी नेहा गौर, थाना प्रभारी विरेंद्र धाकड़ समेत प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिका का अमला मौके पर है। हादसा मंगलवार शाम करीब 7 बजे शिवधाम कॉलोनी में हुआ। पुलिस के मुताबिक, मलबे से एक शव बरामद किया गया है। वह टुकड़ों में बंटा है। वहीं, एक मजदूर को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा- मकान नाले से सटकर बनाया जा रहा था। निर्माणकार्य में 19 मजदूर लगे थे, इनमें से कुछ समय रहते बाहर आ गए थे। देखिए, हादसे की तस्वीरें... खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar मोदी रूस में बोले- सिर पर लाल टोपी रूसी...:पुतिन ने मोदी को गोल्फ कार्ट में घुमाया, प्राइवेट डिनर दिया; टॉप 7 VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार रूस दौरे पर हैं. देखिए टॉप VIDEO..

Dainik Bhaskar कर्नाटक भाजपा विधायक बोले- राहुल गांधी को थप्पड़ मारना चाहिए:वे हिंदुओं को हिंसक कहते हैं, शिवजी ने तीसरी आंख खोली तो राहुल राख हो जाएंगे

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भरत शेट्‌टी ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संसद में हिंदू विरोधी बयान देने के लिए राहुल गांधी को थप्पड़ मारना चाहिए। सोमवार को मंगलुरु में एक विरोध मार्च को संबोधित करते हुए भरत शेट्‌टी ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद को हिंदू कहते हैं, वे सिर्फ हिंसा, नफरत और झूठ फैलाते हैं। राहुल गांधी हिंदू विरोधी पॉलिसी को फॉलो करते हैं। उनके बयान सुनकर साफ समझ आता है कि वे पागल आदमी हैं। संसद में राहुल गांधी के भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर भरत शेट्‌टी ने कहा कि वे हिंदुओं को हिंसक कहते हैं। पागल आदमी को यह नहीं पता कि अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोल दी तो राहुल गांधी राख बन जाएंगे। शेट्‌टी बोले- जगह के हिसाब से धार्मिक पहचान बदलते हैं राहुल भरत शेट्‌टी ने कहा कि राहुल जहां जाते हैं, उस जगह के हिसाब से धर्म को लेकर अपना मत बदल लेते हैं। जब वे गुजरात आते हैं तो वे शिवजी के भक्त हो जाते हैं, तमिलनाडु जाते हैं तो नास्तिक हो जाते हैं और केरल जाते हैं तो सेक्युलर हो जाते हैं। राहुल ने संसद में कहा था- खुद को हिंदू कहने वाले 24 घंटा हिंसा का बात करते हैं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार 1 जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया था। उन्होंने संविधान की कॉपी दिखाकर अपने भाषण की शुरुआत की। फिर भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है। शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है। राहुल ने कहा, 'इस तस्वीर के जरिए मैं बताना चाहता हूं कि शिवजी से कभी ना डरने की शक्ति मिलती है।' वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने गुरुनानक, जीसस के अलावा सर्वधर्म संप्रदाय का पोस्टर भी दिखाया। फिर अभय मुद्रा का जिक्र किया। राहुल ने कहा, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं। पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। इस पर राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें... राहुल संविधान, मणिपुर, संसद पर भी बोले... 9 पॉइंट्स में पढ़िए 1. संविधान पर: राहुल गांधी ने लोकसभा में जय संविधान के साथ अपनी स्पीच शुरू की। कहा- अच्छा लग रहा है क

Dainik Bhaskar वित्त मंत्री का डीपफेक वीडियो वायरल:लोग सच मान बैठे, बोले - GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण स्वयं निर्मला सीतारमण से सुनिए

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। वे ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री ने इस वीडियो के जरिए GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण बताया है। वेरिफाइड यूजर चिराग पटेल इस 2 मिनट के वीडियो को एक्स पर शेयर करके लिखते हैं-GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण स्वयं वित्त मंत्री से सुनिए। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक चिराग पटेल के इस ट्वीट को 3200 लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 1200 लोगों ने इसे रीपोस्ट किया था। ऐसा ही ट्वीट सूर्यसेन यादव नाम के एक्स यूजर ने किया जिसे आप नीचे देख सकते हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: हमें अंकित सिंह नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर का भी ट्वीट मिला। इसमें लिखा था- सरकार ने कितनी GST कमाई है, जनता को अब ये नहीं बताया जाएगा। वजह खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से सुनिए। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? हमारी पड़ताल में पता चला कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह वीडियो 'डीप फेक' है। मूल वीडियो को डिजिटल क्रिएटर गरिमा ने बनाया था जिसमें उन्होंने व्यंगात्मक तरीके से GST पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मिमिक्री करते हुए अपनी बात रखी थी। मूल वीडियो में भी डिजिटल क्रिएटर गरिमा दिखाई दे रही हैं। हालांकि, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें गरिमा के चेहरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा सुपरइंपोज किया गया है। डिजिटल क्रिएटर गरिमा द्वारा अपलोड किया गया मूल वीडियो: गरिमा ने इसी वीडियो की एक शॉर्ट क्लिप इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं। क्या कहा गया है वीडियो में ? डिजिटल क्रिएटर गरिमा ने 8 जुलाई को यह वीडियो अपलोड किया था। मूल वीडियो कुल 6 मिनट 17 सेकंड का है, इसी वीडियो में से 2 मिनट 17 सेकंड की क्लिप एडिट करके (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा सुपरइंपोज करके) सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में गरिमा GST पर व्यंग करते हुए कहती हैं - 'GST यानी गुप्त या गोपनीय सूचना टैक्स, ये हमारी गोपनीय सूचना है कि हमने कितना टैक्स कमाया है। इस बार डाटा रिलीज नहीं कर सकते हैं क्योंकि जियो

Dainik Bhaskar डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू:एक महीने में डोडा में चौथी मुठभेड़; कल कठुआ में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। एनकाउंटर में 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। सेना और आंतकियों की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। सोमवार (8 जुलाई) को आतंकियों ने कठुआ जिले में सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसमें जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हुए थे जबकि 5 जवान घायल हुए। आतंकियों की तलाशी के लिए ऑपरेशन जारी है। डोडा में एक महीने में चौथा एनकाउंटर जम्मू डिविजन के डोडा में 12 जून को दो आतंकी हमले हुए थे। इसके बाद 26 जून को एक हमला हुआ था। सभी हमलों के बाद सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुए थे। इन हमलों के बारे में विस्तार से पढ़ें... 11-12 जून: दो हमलों में 5 जवान और एक SPO घायल 11 जून की रात 1-2 बजे आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की थी। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली थी। 12 जून की रात रात 8:20 बजे डोडा के गंडोह में कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज डोडा में भर्ती कराया गया। 26 जून: 3 आतंकी मारे गए डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान भी घायल हुआ था।