Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar घर की अलमारी में आतंकियों का बंकर, देखें VIDEO:सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला; कुलगाम में मारे गए 4 आतंकी यहीं छिपते थे

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 6 और 7 जुलाई को मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था। 2 जवान भी शहीद हुए थे। एनकाउंटर के बाद आर्मी की सर्चिंग को लेकर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक घर के अंदर लकड़ी की अलमारी दिख रही है। अलमारी के पीछे कुछ ड्रॉवर बने हैं, जिन्हें हटाने पर एक सकरा सा रास्ता दिखता है। यह रास्ता बंकर की ओर जाता है। दावा है कि चिनिगाम फ्रिसल इलाके में मारे गए 6 में से 4 आतंकी इसी बंकर में छिपते थे। बंकर की 5 तस्वीरें...

Dainik Bhaskar निलंबित IAS रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से जमानत:आय से अधिक संपत्ति में रानू सहित सौम्या चौरसिया, विश्नाई पर नई FIR

छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में निलंबित IAS रानू साहू और कारोबारी दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है। रानू साहू एक साल और दीपेश करीब डेढ़ साल से जेल में बंद थे। ED ने दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाला केस में गिरफ्तार किया था। दोनों की जमानत 7 अगस्त तक के लिए मंजूर की गई है। वहीं दूसरी ओर EOW ने रानू साहू सहित जेल में बंद निलंबित IAS सौम्या चौरसिया और समीर बिश्नोई के खिलाफ नई FIR दर्ज कर ली है। तीनों पर आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि नई FIR 2 जुलाई को दर्ज की गई थी। निलंबित IAS रानू साहू की 24 प्रॉपर्टी EOW ने अपनी FIR में बताया है कि, रानू साहू ने 2015 से 2022 तक करीब 4 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति खुद के व पारिवारिक के सदस्यों के नाम अर्जित की। रानू साहू जुलाई 2021 से जुलाई 2022 तक कलेक्टर कोरबा के रूप में पदस्थ रहीं। उन्होंने लोकसेवक के रूप में कार्य करते हुये ये संपत्तियां अर्जित की गईं। रानू साहू के सूर्यकांत तिवारी और उसके सिंडीकेट के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र करते हुए कोयला ट्रांसपोर्टरों से डीओ और टीपी परमिट जारी किए जाने के लिए 25 रुपए प्रति टन की अवैध वसूली में सक्रिय सहयोग प्रदान करने, उससे लाखों रुपए का लाभ प्राप्त करने का आरोप है। रानू साहू के जहां भी पदस्थ रहीं हैं, वहां पर किसी न किसी माध्यम से भ्रष्टाचार कर स्वयं को आर्थिक रूप से समृद्ध करती रहीं है। अपने एवं परिवार के सदस्यों के नाम पर वर्ष 2015 से अक्टूबर 2022 तक लगातार अचल संपत्ति क्रय किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। साहू और उनके परिवार के नाम पर 24 प्रॉपर्टी मिली है। रानू साहू को अपनी सर्विस ज्वाईन करने के बाद से 31.10.2022 तक की स्थिति में वेतन के रूप में लगभग 92 लाख रुपए प्राप्त होने की जानकारी है। जबकि अब तक उनके द्वारा लगभग 3,93,91,949 रुपए निवेश अचल संपत्ति में करने की जानकारी मिली है। इसके अलावा रानू साहू ने अचल संपत्ति, बीमा, शेयर, एस.आई.पी., में निवेश किया है। 22 जुलाई 2023 को ही थी रानू साहू की गिरफ्तारी रानू साहू को ED ने 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। कोयला मामले को लेकर साल 2022 में आयकर विभाग ने सबसे पहले रानू साहू के शासकीय निवास और दफ्तर में छापा मारा था। इसके बाद ED ने रानू साहू के घर छापा मारा था।

Dainik Bhaskar केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का ED को नोटिस:हफ्ते में 4 बार वकीलों से मिलने की मांग पर तिहाड़ अधिकारियों से भी जवाब मांगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हफ्ते में 4 बार वकीलों से मिलने की मांग की याचिका पर सोमवार (8 जुलाई) को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने मामले को लेकर तिहाड़ अधिकारियों और ED को नोटिस जारी किया है। केजरीवाल ने याचिका में कहा था कि उनपर देशभर में 35 अलग-अलग मामले चल रहे हैं। फिलहाल उन्हें हफ्ते में 2 ही बार वकीलों से मिलने की अनुमति है। उन्हें कम से कम 4 बार वकीलों से मिलने की इजाजत मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने जेल में 2 अतिरिक्त मीटिंग की याचिका पहले ट्रायल कोर्ट में लगाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये 2 मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी कराई जा सकती है। हालांकि, ट्रायल कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने याचिका खारिज करते हुए कहा था- इस तरह की याचिका पहले भी लगाई जा चुकी है। इसके बाद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर जस्टिस नीना बंसल ने ED और जेल अधिकारियों को 7 दिन में जवाब देने का आदेश सुनाया है। मामले की अगली सुनवाई अब 15 जुलाई को होगी। केजरीवाल को ED के बाद CBI ने गिरफ्तार किया CBI ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी। इसके बाद 26 जून को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। वे 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे। CBI बोली- 4 जून के बाद कुछ नया हुआ, इसलिए केजरीवाल को अरेस्ट किया इधर, CBI ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की वजह बताई। CBI के वकील एडवोकेट डीपी सिंह ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट को 4 जून के बाद हुए कुछ नए घटनाक्रमों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके कारण हमें अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना पड़ा। जांच एजेंसी ने कहा- इस मामले में बाकी आरोपियों की जांच लगभग पूरी हो गई है। सिर्फ दिल्ली CM की भूमिका की जांच करनी है। पत्नी सुनीता का दावा- NDA के एक सांसद के बयान से केजरीवाल अरेस्ट हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर CBI का बयान सामने आने के 3 घंटे बाद ही दिल्ली CM की पत्नी ने 3 मिनट 52 सेकेंड का एक वीडियो मैसेज जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि, केजरीवाल को सिर्फ इसलिए अरेस्ट किया गया क्योंकि NDA के एक सांसद ने डर से बयान बदल लिया था। अरविंद केजरीवाल

Dainik Bhaskar चीनी सेना ने लद्दाख के पास हथियार इकट्ठा किए:सैटेलाइट तस्वीर से खुलासा; बंकर बनाए, इलाके में बख्तरबंद गाड़ियां भी मौजूद

चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के बॉर्डर के पास बड़े पैमाने पर हथियार इकट्ठा कर रही है। US फर्म ब्लैकस्काई ने इसकी सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में यहां हथियार और ईंधन के भंडारण के लिए चीनी सैनिकों के बनाए बंकर दिखाई दे रहे हैं। ये बंकर 2021-22 के दौरान बनाए गए हैं। इनमें ईंधन और हथियारों को छिपाया गया है। इस जगह पर बख्तरबंद गाड़ियां भी देखी गई हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पैंगोंग झील के पास सिरजैप में चीनी सैनिकों का बेस है। यहां चीनी सैनिकों का मुख्यालय भी है। इस जगह पर भारत अपना दावा करता आया है। ये LAC से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है। 2020 में भारतीय सैनिकों से झड़प के बाद चीन ने बनाए बंकर 5 मई 2020 को चीनी सैनिक और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी। उस वक्त ये पूरा इलाका खाली था। यहां न कोई गाड़ी थी, न ही कोई चौकी। चीनी सेना ने इसके बाद इलाके में धीरे-धीरे अपनी गतिविधियां बढ़ाईं। ब्लैकस्काई ने जो तस्वीर ली है वह 30 मई की है। इसमें एक भूमिगत बंकर साफ दिख रहा है। इस बंकर में 5 दरवाजे हैं। बंकर को इस तरह डिजाइन किया गया की इसे हवाई हमले से कोई नुकसान न हो। ब्लैकस्काई के एक विशेषज्ञ ने नाम न बताने की शर्त बताया कि इस बेस में कई बख्तरबंद गाड़ियों को छुपाया जा सकता है, परीक्षण रेंज, ईंधन और गोला-बारूद को इकट्ठा करने के लिए जगह भी है। चीनी सेना ने इस बंकर तक पहुंचने के लिए सड़कों और खाइयों का नेटवर्क बनाया है। सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया ये बेस गलवान घाटी से 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है, जहां जून 2020 को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी। अब तक भारत सरकार की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है। एक पूर्व भारतीय सेना के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि आज के समय में उपग्रहों या हवाई निगरानी प्लेटफार्मों का उपयोग करके सब कुछ सटीक रूप से पता लगाया जा सकता है। बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए सुरंग बनाना ही एकमात्र उपाय है।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:मुंबई में बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रेनें कैंसिल; NEET केस की 38 याचिकाओं पर SC में सुनवाई; राहुल गांधी मणिपुर-असम दौरे पर

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. मुंबई में 6 घंटे में 300 mm बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, चारधाम में 6 हजार श्रद्धालु फंसे मुंबई में रविवार देर रात से सोमवार तक छह घंटे में 300 mm से ज्यादा बारिश हुई। इसके कारण मुंबई डिवीजन की 5 ट्रेन कैंसिल कर दी गईं, लोकल ट्रेन भी देरी से चल रही हैं। सरकारी-प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों की आज छुट्टी कर दी गई है। उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से जारी तेज बारिश के चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ हाईवे समेत 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। कई रास्ते लैंडस्लाइड की वजह से, तो कुछ बह जाने के कारण बंद हो गए। इससे जगह-जगह 6 हजार श्रद्धालु फंसे हैं। गंगा, अलकनंदा, भागीरथी समेत कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। मौसम विभाग ने आज 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें... 2. NEET केस की 38 याचिकाओं पर सुनवाई आज, CJI चंद्रचूड़ की बेंच सुनेगी 20 हजार स्‍टूडेंट्स की शिकायतें NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों की शिकायतों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। कोर्ट में कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने दायर की हैं, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं। इन याचिकाओं पर CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी। पूरी खबर पढ़ें... 3. राहुल गांधी मणिपुर-असम दौरे पर, 14 महीने से जारी हिंसा के बीच तीसरी बार मणिपुर जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज मणिपुर और असम दौरे पर हैं। इस दौरान वे दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में हिंसा और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र के अनुसार, राहुल दिल्ली से पहले सिलचर जाएंगे और वहां से जिरिबाम जिले जाएंगे। मई 2023 में हिंसा शुरू होने के बाद राहुल की यह तीसरी मणिपुर यात्रा होगी। इसके पहले राहुल ने जनवरी 2024 में मणिपुर के थौबल से ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी। पूरी खबर पढ़ें... 4. पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा का आज दूसरा दिन, आज तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे 53 साल बाद इस बार पुरी की रथयात्रा दो दिनों की है। सोमवार 8 जुलाई को यात्रा के दूसरे दिन मंगला आर

Dainik Bhaskar मुंबई हिट एंड रन केस:एक्सीडेंट से पहले पब से निकलता दिखा शिवसेना नेता का बेटा, पब मालिक बोला- वो नशे में नहीं था

मुंबई में 7 जुलाई को शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह ने BMW कार से एक बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी। इसमें महिला की मौत हो गई थी। घटना के एक दिन बाद आरोपी शिवसेना नेता का पब से निकलते एक वीडियो सामने आया है। CCTV में मिहिर शाह को अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक पब से निकलते हुए देखा गया। पब से निकलते समय उन लोगों को मर्सिडीज में देखा गया है। पुलिस ने बताया कि बाद में उसने कार बदल ली और वह BMW चला रहा था, जबकि उसका ड्राइवर पैसेंजर सीट पर बैठा था। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह वर्ली में तेज रफ्तार BMW ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ पीछे बैठी थी। मिहिर कथित तौर पर उस समय नशे में था। पुलिस ने ड्राइवर राजर्षि बिदावत और मिहिर के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया। पब मालिक का दावा- मिहिर शाह ने शराब नहीं पी थी 45 साल की महिला को कार से 100 मीटर तक घसीटा मुंबई के वर्ली में रविवार (7 जुलाई) सुबह एक तेज रफ्तार BMW ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। आरोपी ने मौके से भागने के दौरान 45 साल की महिला को कार से 100 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पति घायल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता राजेश शाह का 24 साल का बेटा मिहिर शाह चला रहा था। उसके साथ ड्राइवर भी था। घटना के बाद से मिहिर फरार है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। मिहिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। मछली खरीदकर स्कूटी से लौट रहे थे कपल NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके में रहने वाले प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी नखवा मछुआरे समुदाय के हैं। दोनों हर रोज ससून डॉक पर मछली खरीदने जाते थे। हर रोज की तरह वे रविवार को भी ससून डॉक से लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह 5:30 बजे अटरिया मॉल के पास एक तेज रफ्तार BMW ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पलट गई और दोनों पति-पत्नी कार के बोनट पर गिर गए। पति खुद को बचाने की कोशिश में बोनट से तुरंत कूद गया, लेकिन पत्नी उठ नहीं सकी। भागने की हड़बड़ी में आरोपी ने महिला को कुचल दिया और कार से करीब 100 मीटर तक घसीटा। इसके बाद आरोपी मिहिर और उसका ड्राइवर कार लेकर भाग गए। घायल महिला को मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल ले जाया गय

Dainik Bhaskar राहुल ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में पूजा की:वोटिंग के दिन भी यहां आए थे; शहीद कैप्टन अंशुमान के परिवार से मुलाकात करेंगे

राहुल गांधी आज रायबरेली में रहेंगे। वह कीर्ति चक्र सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति से गेस्ट हाउस में मुलाकात करेंगे। राहुल सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। रास्ते में रुक कर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में 15-20 मिनट तक रुके। वोटिंग के दिन भी इसी मंदिर में पूजा की थी। राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं, वकील, डॉक्टर संघ और व्यापार मंडल से भी मुलाकात करेंगे। बैठकों के बाद एम्स रायबरेली जाएंगे।

Dainik Bhaskar जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में घुसी रोडवेज बस:पति-पत्नी व बेटे की मौत; नाबालिग का पैर कटकर अलग हुआ, 11 की हालत गंभीर

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में रोडवेज बस जा घुसी। बस में सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, जबकि 20 सवारियां घायल हैं। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है। एक यात्री (मृतक) का पैर कटकर अलग हो गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे जयपुर के शाहपुरा में अलवर कट के पास हुआ। आगे चल रही सीमेंट से भरे ट्रेलर से टकराई बस घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद चाय पी रहे थे। हादसा होते ही वे मौके पर पहुंचे। सुभाष ने बताया- रोडवेज बस आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर में पीछे से घुसी थी। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बस यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन मंगवाया गया, तब जाकर यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को शाहपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 11 लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद ने बताया- बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। एक यात्री प्रीतम अग्रवाल का पैर कटकर अलग हो गया। ट्रेलर की सीमेंट के कट्‌टे उछलकर बस में गिरे। कट्‌टे के नीचे दबा पैर मिला। दो मोबाइल भी मिले हैं। शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे। क्रेन ड्राइवर कैलाश ने बताया- बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। क्रेन से बस को हटाया और फिर लोगों को निकाला। लोग बेहोश पड़े थे। लगता है ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। एक घंटा जाम लगा रहा शाहपुरा थाना SHO रामलाल मीणा ने बताया- ओवरटेक करने से हादसा हुआ है। घायलों को शाहपुरा के उपजिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40) उसकी पत्नी टीना अग्रवाल (35) और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई। प्रीतम का पैर कटकर अलग हो गया था। पुलिस ने बताया- दोनों दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारु करवाया गया। इससे पहले करीब एक घंटा जाम लगा रहा। ये लोग हुए घायल सड़क हादसे में जयपुर निवासी विहान (3), कुंभवाड़ा निवासी निखिल (21), महुआ (दौसा) निवासी अनीशा (32), अन्नू (35), दिल्ली निवासी सलमा (35), इमरान (30), नसरुद्दीन (50), रमजान (89), महुआ (दौसा) निवासी दीपक (28), जयपुर निवासी ममता (30), नांगल चौधरी निवासी धनराज (35), टोडी निवासी बिमला (40), जयपुर निवासी लाडो रानी (55), नगर

Dainik Bhaskar NEET केस की 38 याचिकाओं पर सुनवाई आज:CJI चंद्रचूड़ की बेंच सुनेगी 20 हजार स्‍टूडेंट्स की शिकायतें; ReNEET पर फैसला संभव

NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों की शिकायतों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। कोर्ट में कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने दायर की हैं, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लगाई हैं। इन याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी। एग्जाम के दिन ही पेपर लीक के शक में 13 गिरफ्तारियां हुईं बिहार पुलिस ने पेपर लीक के शक में 5 मई को ही 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्जाम के एक दिन बाद यानी 6 मई को पेपर लीक के आरोप से इनकार कर दिया था। एग्जाम के 8 दिन बाद पेपर लीक की जांच के लिए पहली याचिका दायर हुई NEET कैंडिडेट शिवांगी मिश्रा ने 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक की जांच करने को लेकर याचिका दायर की। इसके बाद NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले 4 जून को ही एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस कर दिया। 23 जून को NTA ने रीएग्जाम लिया, इसी दिन CBI ने पहली FIR दर्ज की 4 जून को रिजल्ट जारी करने के बाद कुछ कैंडिडेट्स को 720 में से 718, 719 नंबर्स मिलने की बात सामने आई। NTA ने 8 जून को इसकी जांच के लिए पैनल का गठन किया। इसके बाद 13 जून को NTA ने 1563 ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स के लिए दोबारा एग्जाम कंडक्ट करने की घोषणा की। इनमें से 813 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था जबकि 750 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल नहीं हुए। दूसरी तरफ, इसी दिन CBI ने पेपर लीक केस में पहली FIR दर्ज की। ये खबरें भी पढ़ें... NEET पेपर लीक मामले में 13 आरोपियों से पूछताछ: CBI की टीम पहुंची थी बेउर जेल, आमने-सामने बैठाकर पूछे सवाल; 3 घंटे बाद निकली टीम NEET पेपर लीक मामले में 30 जून को CBI की टीम पटना के बेऊर जेल पहुंची। यहां 13 आरोपियों से पूछताछ की है। CBI की टीम करीब 3 घंटे जेल में रही और सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक, मनीष प्रकाश, आशुतोष, चिंटू और मुकेश को CBI ने गिरफ्तार किया है। वहीं, कुल 7 आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें NEET में 15-15 लाख लेकर डमी कैंडिडेट बने MBBS स्टूडेंट:झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 छात्र-छात्राएं पकड़े गए, 2 से मुंबई में चल रही पूछताछ NEE

Dainik Bhaskar यूपी में सामान्य से 36% ज्यादा बारिश:आज 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मुरादाबाद में मुहल्लों में चली नाव

यूपी को मानसून ने जुलाई में भिगो दिया। रविवार को प्रदेश में 38.8 मिलीमीटर बारिश हुई। जून से अब तक 193.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि औसत से 36% ज्यादा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बस्ती में 201 मिलीमीटर बरसात हुई। मुरादाबाद में लगातार बारिश से मुहल्लों में नाव चलने लगी हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि 65 जिले ग्रीन जोन में हैं। यानी यहां बारिश की उम्मीद कम है। रविवार को प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान प्रयागराज का रहा। यहां पारा 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम मेरठ और मुजफ्फरनगर का रहा। यहां 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को लखनऊ-बाराबंकी समेत 68 जिलों में बारिश हुई। लखनऊ के पॉश इलाके विकासनगर में अचानक 5 फीट सड़क धंस गई। बाइक सवार गिरने से बचा। सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के घर पानी भर गया। प्रदेश में 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई है। सीएम योगी ने राहत बचाव के लिए अफसरों को अलर्ट किया है। आगे कैसा रहेगा मौसम: आने वाले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। तापमान में और गिरावट आ सकती है। नेपाल से सटे जिलों में ज्यादा बारिश होगी। गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

Dainik Bhaskar MP में मोहन यादव सरकार का दूसरा विस्तार आज:विजयपुर विधायक रामनिवास रावत लेंगे मंत्री पद की शपथ; 2 महीने पहले बीजेपी में हुए हैं शामिल

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का दूसरा विस्तार आज होने जा रहा है। इसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ का समय सुबह 9 बजे रखा गया है। मंत्री बनने के बाद रावत विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके बाद उनकी विधानसभा सीट पर दोबारा चुनाव होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आए थे। इसके बाद 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ शपथ ली थी। कैबिनेट का विस्तार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुआ, जिसमें 28 मंत्री बनाए गए। अब 6 माह बाद फिर मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है, जिसमें रावत को मंत्री बनाया जाएगा। मंत्री पद के लिए फिलहाल एक ही नाम की चर्चा है। वर्तमान में डॉ. मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। मंत्रिमंंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में 4 पद अभी खाली है। विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक​​ हैं​​​​​ रावत श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक चुनावी कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी। रावत ने कहा था, 'हर किसी की इच्छा रहती है कि वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ करे लेकिन जितना विकास मैं चाहता था, नहीं करा पाया। अब बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र को प्रदेश की मुख्यधारा तक ले जाना चाहता हूं।' कांग्रेस लगा चुकी है सदस्यता खत्म करने की याचिका कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास विजयपुर विधायक रावत और बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने के लिए पिटीशन लगाई है। शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के दल ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी। इस पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते अब रावत और सप्रे की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में या तो ये दोनों ही विधायक कांग्रेस विधायक पद से जल्द इस्तीफा देंगे या फिर विधानसभा अध्यक्ष इनकी सदस्यता खत्म करने का फैसला लेंगे। यह खबर भी पढ़ें... MP में 28 मंत्रियों ने ली शपथ मध्यप्रदेश में डॉ.

Dainik Bhaskar मां जेल में...6 महीने का बच्चा भूख से तड़प रहा:सास बोली-तीन पुलिसवाले मंजू को ले गए; हाथरस कांड के गिरफ्तार आरोपियों के घर से रिपोर्ट

नीचे लगी तस्वीर 6 महीने के वैदिक की है। अभी वह सिर्फ मां का दूध पीता है, लेकिन तीन दिन से उसे वह भी नसीब नहीं हुआ। पुलिस ने वैदिक की मां मंजू यादव को हाथरस केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंजू के 3 और 5 साल के दो और बच्चे हैं। उनसे पूछा- मां कहां है? उनका जवाब था- नानी के घर गई हैं। हाथरस केस में अब तक 9 गिरफ्तारी हुई हैं। 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मंजू के अलावा उनके मोहल्ले की एक और महिला को जेल भेजा गया है। दमदपुरा से नर्सरी में पढ़ाने वाले मुकेश कुमार को पकड़ा गया। फिरोजाबाद से उपेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई, जबकि वह आयोजनकर्ताओं की लिस्ट में नहीं है। परिवार का कहना है कि वह गए भी नहीं थे। दैनिक भास्कर की टीम इस मामले में गिरफ्तार हुए 8 लोगों के घर पहुंची। उनकी परिस्थिति, सत्संग में जिम्मेदारी और बाबा से जुड़ाव जानने की कोशिश की। पहले चलते हैं मंजू यादव के घर... सत्संग में पानी पिलाती थी, अब साजिशकर्ता मंजू यादव का घर भगदड़ वाली जगह से करीब 10 किलोमीटर दूर कचौरा गांव में है। उसके घर पर सरकारी गल्ले की दुकान है। 10 साल पहले शादी हुई थी। तीन बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा अभी सिर्फ 6 महीने का है। हम जब घर पहुंचे, तो मंजू की सास सावित्री देवी बच्चों को संभाल रही थीं। बच्चों के पिता के बारे में पूछा तो पता चला कि वह बाहर रहते हैं। मंजू की गिरफ्तारी को लेकर पूछा, तो सावित्री कहती हैं- 4 जुलाई की सुबह घर पर सादे कपड़े में तीन पुलिसवाले आए और शटर पीटने लगे। मंजू और हम उठे तो उन लोगों ने कहा कि हम बाबा के यहां से आए हैं। जल्दी चलिए, बुलाया गया है। इसके बाद वे लोग मंजू को लेकर चले गए। मंजू के परिवार में कोई और बाबा से नहीं जुड़ा मंजू की जेठानी विपिन देवी के पति की मौत हो चुकी है। हमने पूछा कि क्या परिवार में कोई और भी जुड़ा है? सावित्री कहती हैं- परिवार से कोई भी सत्संग में नहीं जुड़ा। मैंने मंजू से कुछ दिन पहले ही कहा था कि तुम्हारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, तुम क्यों सत्संग के पीछे भागती हो? लेकिन उसने सत्संग में जाना बंद नहीं किया। बस इसीलिए गिरफ्तार हुई। मंजू के ससुर सत्य देव सिंह पुलिस विभाग में SI पद से रिटायर हुए हैं। वह कहते हैं- औरतें बहुत भावुक होती हैं। इस पूरी घटना में सारी गलती प्रशासन की है, उन्होंने व्यवस्था नहीं की। मंजू तो मनोकामना को लेकर वहां गई थी। अब

Dainik Bhaskar बेदीराम ने इतनी जमीन खरीदी कि भाव आसमान छूने लगे:एक बीघा जमीन नहीं थी, 22 करोड़ की जमीन के मालिक बन गए विधायक

विधायक बेदीराम का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो कई राज्यों की परीक्षाओं का पेपर लीक कराने का दावा कर रहे हैं। कई चौंकाने वाली बात कह रहे हैं। इसके बाद हाल की पेपर लीक घटनाओं से कड़ियां जोड़ी जाने लगीं। सुभासपा विधायक बेदीराम ने तीन दशकों में कैसे अपना साम्राज्य फैलाया। अकूत संपत्ति जमा की। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल के लिए हमारी टीम जौनपुर के कुसियां गांव पहुंची, तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए। बेदीराम की संपत्ति का ब्योरा जुटाने वाले रेहटी गांव के लाल प्रताप सिंह से हमने मुलाकात की। उन्होंने ऐसे दस्तावेज दिखाए, जिनमें बेदीराम की तमाम संपत्तियों की डिटेल्स हैं। दैनिक भास्कर ने बेदीराम के चुनावी हलफनामे को भी स्कैन किया। बेदीराम की संपत्ति कैसे बढ़ी? रेलवे में टीटीई रहते कितनी कमाई की? जमीनों में कैसे हेराफेरी की? एसटीएफ का वो लेटर, जिसमें संपत्ति कुर्क करने की बात कही गई थी। पूरा मामला सिलसिलेवार समझिए… 90 के दशक में रेलवे में टीटीई, सैलरी 3 हजार रुपए बेदीराम ने अवध यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद रेलवे में टीटीई के पद पर नौकरी लगी। बेदीराम को जानने वाले कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें 1986 में रेलवे में नौकरी मिली थी। जबकि कुछ लोग बेदीराम की नौकरी लगने का साल 1991 बताते हैं। तब उसकी सैलरी 3 हजार रुपए थी। इसी नौकरी के दौरान उस पर पेपर लीक का आरोप लगा। इसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। चुनावी हलफनामे में खुद और पत्नी के नाम 22 करोड़ की 30 बीघा जमीन विधायक बेदीराम ने भर्ती परीक्षाओं की बदौलत अकूत दौलत कमाई। उसने अपनी पत्नी, बेटे, बहू सभी के नाम काफी जमीनें और संपत्ति बनाई। विधायक और पत्नी के नाम पर ही 22 करोड़ की 30 बीघा जमीनें हैं। ये सभी जमीन खरीदी गई हैं। ये बात उसके 2022 के चुनावी हलफनामे से पता चलती है। पैतृक जमीन एक बीघा से भी कम है। उसने एसटीएफ को दिए गए एक बयान में यह बात स्वीकार की थी। एसटीएफ ने उसकी सपंत्तियों को कुर्क करने के लिए शासन को रिपोर्ट भी भेजी थी, लेकिन विधायक बनने के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जौनपुर से लेकर लखनऊ तक करोड़ों की संपत्ति विधायक बेदीराम की ज्यादातर संपत्ति उसके बेटे, बहू, पत्नी और कुछ पारिवारिक रिश्तेदारों के नाम है। कुसियां गांव के रहने वाले एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बेदीराम ने आसपास के इल

Dainik Bhaskar कोलकाता पुलिस कमिश्नर-DCP पर गृह मंत्रालय का एक्शन:राज्यपाल की शिकायत पर कार्रवाई शुरू; आरोप- दोनों ने आनंद बोस को बदनाम करने की कोशिश की

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस की शिकायत पर कोलकाता पुलिस के आयुक्त और डीसीपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है। मंत्रालय का कहना है कि दोनों ने राजभवन की छवि खराब करने की कोशिश की है। मंत्रालय ने यह कार्रवाई राज्यपाल सीवी आनंद बोस की एक रिपोर्ट के आधार पर शुरू की है, जो उन्होंने जून के आखिरी हफ्ते में सौंपी थी। इसके बाद ममता सरकार को कार्रवाई से जुड़ी चिट्‌ठी 4 जुलाई को भेज दी गई है। आनंद की भेजी गई रिपोर्ट में CP विनीत गोयल और DCP सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी पर आरोप लगाया गया है कि वे जिस तरीके से काम कर रहे हैं, वह एक लोक सेवक के लिए पूरी तरह से अनुचित है। हालांकि दोनों ही अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें किसी तरह के एक्शन की जानकारी नहीं है। अगर कुछ आया भी होगा तो वह राज्य सरकार को पता होगा। बोस की रिपोर्ट में इन बातों का जिक्र... राज्यपाल ने पहले CM ममता को लिखी थी चिट्‌ठी हालांकि कोलकाता पुलिस और गवर्नर के बीच चल रही ये तनातनी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अछूती नहीं थी। गवर्नर बोस ने ममता को चिट्‌ठी लिखकर गोयल और मुखर्जी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया और न ही उनके कार्यालय से कोई संवाद किया गया। बोस ने अपनी शिकायत में चोपड़ा हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए सिलीगुड़ी की हालिया यात्रा का भी जिक्र किया, जिसमें राज्य के कुछ अधिकारियों के आचरण पर सवाल उठाया गया। बोस ने लिखा- उनका आचरण अखिल भारतीय सेवा नियमों और प्रोटोकॉल मैनुअल के अनुसार नहीं है। राज्य सरकार को विधिवत सूचित किया गया था। हालांकि, प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन करते हुए, दार्जिलिंग डीएम और सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त ने राज्यपाल से मुलाकात नहीं की। ये खबर भी पढ़ें... बंगाल गवर्नर बोले- राज्य में मौत का तांडव हो रहा, पीड़ितों को मुझसे मिलने नहीं दे रही पुलिस पश्चिम बंगाल गवर्नर सीवी आनंद बोस ने चुनाव के बाद से राज्य में जारी हिंसा पर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने जून में कहा था कि राज्य में कई जगहों पर मौत का तांडव हो रहा है और राज्य सरकार हिंसा के शिकार लोगों को राज भवन नहीं आने दे रही है। बंगाल की CM संविधान की उपेक्षा नहीं कर सकती हैं। दरअसल गुरुवार को पुलिस ने भाजपा लीडर और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और चुनावों के बाद

Dainik Bhaskar हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट:बहुमत के लिए 38 मतों की जरूरत, सरकार के पास 46 का आंकड़ा; कैबिनेट विस्तार आज ही

झारखंड विधानसभा का आज विशेष सत्र चल रहा है। सीएम हेमंत सोरेन ने विश्वास मत का प्रस्ताव सदन में पेश किया। इस पर करीब एक घंटे चर्चा होगी। इसके बाद वोटिंग होगी। इधर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों प्रदर्शन किया। सदन के बाहर भाजपा के विधायक विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते नजर आए। इससे पहले मुख्यमंत्री खुद ड्राइव कर विधानसभा पहुंचे, उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी सदन पहुंचीं। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चौथी बार विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2010 और जुलाई 2013 में बतौर उपमुख्यमंत्री और सितंबर 2022 में बतौर सीएम सदन में विश्वास प्रस्ताव जीता था। हेमंत सोरेन को विश्वास मत हासिल करने के लिए 38 मत की जरूरत है। उनके पास अभी 46 विधायक हैं। सरकार को पूरा भरोसा है कि वह आसानी से शक्ति परीक्षण में सफल होगी। इस शक्ति परीक्षण के दौरान सदन में तीन विधायक (भाजपा विधायक जेपी पटेल, झामुमो से निष्कासित लोबिन हेंब्रम और निलंबित चमरा लिंडा) किसका साथ देंगे इस पर सबकी निगाह रहेगी। आज का दिन झारखंड के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है। सदन के स्पेशल सेशन की समाप्ति के बाद सभी मंत्री शपथ ले सकते हैं। बतौर मंत्री कौन-कौन शपथ लेंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तीन बजे के बाद राजभवन में सभी मंत्री शपथ लेंगे। इस बार 12वें मंत्री का भी पद भरा जाएगा।