Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar परीक्षा से 2 घंटे पहले बनेंगे NEET PG क्‍वेश्‍चन पेपर:मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- इसी महीने हो सकता है एग्‍जाम

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस के लिए होने वाली NEET PG परीक्षा इसी महीने आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होम मिनिस्ट्री और गवर्नमेंट की एंटी साइबर क्राइम बॉडी के ऑफिशियल्स की मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया गया है। यह जानकारी NDTV ने अपने सूत्रों के हवाले से दी है। इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया था कि NEET PG परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी। 10 दिन में कैंसिल होने वाला चौथा एग्जाम था NEET-PG केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को NEET PG एग्जाम पोस्टपोन कर दिया। ये एग्जाम 23 जून को होना था। NEET PG एग्जाम पिछले 10 दिन में कैंसिल या पोस्टपोन होने वाला चौथा बड़ा एग्जाम है। 9 दिनों में NTA की तीन बड़ी परीक्षाएं- NCET, UGC NET और CSIR UGC NET कैंसिल होने के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर.... NEET UG मामले में 8 जुलाई को होगी सुनवाई 8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस पर सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी। दरअसल, NEET पेपर लीक, परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों और ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर लगाई गईं सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को एक साथ सुनवाई होनी है। NEET UG पेपर लीक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 6 दिनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है। सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए अब संसद के घेराव की तैयारी है। NEET मामले पर 3 जुलाई को स्‍टूडेंट्स यूनियन करेंगे प्रोटेस्‍ट NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- NTA के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), AISA समेत इंडिया ब्लॉक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर हम 3 जुलाई को देश भर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा , 'हम NTA द्वारा किए गए घोटालों और भ्रष्ट आचरण और NEET छात्रों के मुद्दे को संबोधित करने के लिए यहां एकजुट हैं।' हम चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी लें और पद से हट जाएं। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar हाथरस में सत्संग में भगदड़, 40 की मौत:ज्यादातर महिलाएं और बच्चे; 100 से ज्यादा लोग घायल

हाथरस से बड़ी खबर है। यहां भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 40 लोगों की मौत हो गई है। 100 के अधिक भक्त घायल हो गए। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की। घायलों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए है। कई थानों की फोर्स भी बुलाई गई है। भगदड़ क्यों मची? सत्संग खत्म हो गया था। एक साथ लोग निकल रहे थे। हाल छोटा था। गेट भी पतला था। पहले निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे पर गिर पड़े। ज्यादातर महिलाओं और बच्चे थे। इस वजह से 150 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की 3 तस्वीरें... ज्योति बोली- शांति सत्संग में गए थे, तभी मची भगदड़ प्रत्यक्षदर्शी ज्योति ने बताया- हम लोग शांति सत्संग में गए थे। सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे। भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक भीड़ में भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए। कई लोगों की जान चली गई। मेरे साथ आए कई लोगों की जान चली गई है। मैं भी दब गई थी। लगा था कि मौत हो जाएगी। लेकिन किसी तरह से बच गई। सीएम योगी ने दुख जताया सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar मोदी सांसदों से बोले- राहुल की तरह पेश न आएं:NDA संसदीय दल की मीटिंग में कहा- विपक्ष तीसरी बार गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनने से परेशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इसमें भाजपा के सीनियर नेता, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सहयोगी पार्टियों के सांसद शामिल हुए। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का NDA सांसदों को दिया यह पहला संबोधन था। इसमें PM मोदी ने सांसदों को सदन की कार्यवाही के दौरान अपना आचरण ठीक रखने की नसीहत दी। सूत्रों के मुताबिक, PM ने सांसदों से कहा कि वे लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह सदन में पेश न आएं। विपक्ष परेशान है क्योंकि पहली बार कोई गैर-कांग्रेसी नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने मीडिया को बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि NDA संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने सांसदों से गैर-जरूरी बयानबाजी से बचने की सलाह दी। PM ने कहा कि सभी सांसद देश सेवा के लिए आए हैं। रिजिजू से जब पत्रकारों ने पूछा गया कि क्या मोदी ने लोकसभा में राहुल के सोमवार (1 जुलाई) के भाषण का जिक्र किया, तो उन्होंने कहा कि PM ने ऐसा कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री बोलते हैं, तो संदेश सभी के लिए होता है। राहुल ने लोकसभा में कहा- भाजपा हिंसा कराती है, ये हिंदू नहीं दरअसल, राहुल गांधी ने कल लोकसभा में भाजपा पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने भाजपा पर देश में हिंसा, नफरत, डर फैलाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा- भाजपा नेता हिंदू नहीं हैं क्योंकि वे चौबीसों घंटे हिंसा और नफरत फैलाने में लगे हुए हैं। राहुल ने यह भी कहा- हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत, डर नहीं फैला सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर आपत्ति जताई तो राहुल ने पलटवार किया। कांग्रेस सांसद ने कहा- वे भाजपा के बारे में बोल रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी पूरी तरह हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। मोदी जी, सत्तारूढ़ दल या RSS पूरे हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते। राहुल ने भगवान शिव, गुरुनानक और ईसा मसीह के पोस्टर दिखाते हुए कहा कि उनका संदेश है- डरो मत, डराओ मत। सभी धर्म और हमारे महापुरुष अहिंसा और अभय मुद्रा की बात करते हैं, लेकिन जो खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत करते हैं। राहुल की स्पीच पर मोदी-शाह ने आपत्ति जताई लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर सबसे पहले प्रधान

Dainik Bhaskar लोकसभा में राहुल के बयान के कई हिस्से हटाए गए:राहुल बोले- मोदी जी की दुनिया में सच्चाई मिटाई जा सकती है, हकीकत में नहीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद की छठे दिन (1 जुलाई) की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार, अल्पसंख्यकों, NEET विवाद और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। अब लोकसभा स्पीकर के आदेश पर राहुल के बयान से इन सभी अंशों को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। हटाए गए अंशों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी, BJP, RSS पर किए गए कमेंट्स भी शामिल हैं। मंगलवार को संसद पहुंचने पर जब राहुल गांधी को यह बताया गया तो उन्होंने कहा- मोदी जी की दुनिया में सच्चाई मिटाई जा सकती है, हकीकत में सच को नहीं मिटाया जा सकता। जो मुझे कहना था, मैंने कह दिया। वो सच्चाई है। जितना मिटाना है मिटाएं। सच्चाई, सच्चाई होती है। राहुल ने सरकार को 20 मुद्दों पर घेरा था नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा को 20 से ज्यादा मुद्दों पर घेरा। उन्होंने हिंदू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, NEET, बेरोजगारी, नोटबंदी, GST, MSP, हिंसा, भय, धर्म, अयोध्या, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अडाणी-अंबानी, प्रधानमंत्री और स्पीकर की चर्चा की। 90 मिनट के भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी दिखाकर की। भाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। राहुल ने अग्निवीर, PM मोदी के परमात्मा से डायरेक्ट कनेक्शन और किसानों के MSP कानून की बात कही। इस पर PM 2 बार, शाह-राजनाथ 3-3 बार, शिवराज चौहान, किरेन रिजिजू और भूपेंद्र यादव ने एक-एक बार खड़े होकर टोका। पढ़िए राहुल गांधी के बयान की वे 5 बातें जो लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाई गईं... ये खबर भी पढ़ें... संसद सत्र- 2 जुलाई की कार्यवाही- अखिलेश बोले- होइहि सोइ जो राम रचि राखा संसद सत्र का मंगलवार 2 जुलाई को 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- 15 अगस्त 1947 को देश आजादी मिली थी, 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ। देश के जागरूक मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र होने से बचाया। पढ़ें पूरी खबर... मोदी सांसदों से बोले- राहुल की तरह पेश न आएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इसमें भाजपा के सीन

Dainik Bhaskar संसद के VIDEO मोमेंट्स:अखिलेश बोले, UP की हर परीक्षा में पेपर लीक, 12 बजे तक के टॉप-3 VIDEO

नई सरकार का पहला संसद सत्र जारी है। मंगलवार को 7वां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल हमलावर थे, तो आज शुरुआत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कर दी। संसद में जारी गतिविधि वीडियो में देखिये। ये लगातार अपडेट हो रहा है…

Dainik Bhaskar अखिलेश बोले-BJP की अयोध्या हार, भगवान राम का फैसला:संसद में कहा-पहली बार हारी हुई सरकार विराजमान, हम आज भी EVM के खिलाफ

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 28 मिनट तक बोला। उनका बयान यूपी पर केंद्रित रहा। सपा प्रमुख ने अयोध्या, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर हमला बोला। उन्होंने कहा- यूपी के साथ भेदभाव हुआ। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही। यूपी सरकार पेपर लीक करा रही, जिससे उसे नौकरी न देनी पड़े, लेकिन आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ दिया। अखिलेश ने कहा- देश में पहली बार हारी हुई सरकार विराजमान है। ये चलने वाली नहीं, गिरने वाली है। मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी। यह भगवान राम का फैसला है। जो कहते थे उन्हें लाए हैं, उन्हें ही हरा दिया। सपा प्रमुख ने अयोध्या में रामपथ धंसने और श्रीराम स्टेशन की दीवार गिरने पर तंज कसते हुए कहा- यूपी की मुख्य नगरी में अब तो नाव चल रही है। स्टेशन की दीवार बेईमानी की निशानी बन गई है। अखिलेश की 7 बड़ी बातें पढ़िए... 1- अयोध्या की हार भगवान राम का फैसला अखिलेश यादव ने कहा- जिसकी लाठी में आवाज नहीं होती, उसने अयोध्या में उन्हें हराया, जो उन्हें लाने का दावा करते थे। यह भगवान राम का फैसला है, होई है सोई जो राम रचि राखा। 2- यूपी में विनाश की जिम्मेदारी कब लेंगे विकास का ढिंढोरा पीटने वाले विनाश की जिम्मेदारी कब लेंगे? हमने सड़क बनाई तो हवाई हजार उतरे। यूपी में अब सड़क पर नाव चल रही। देश के प्रधान सांसद जी ने अनाथ पशुओं के बारे में बहुत कुछ कहा था। तब वादा किया था, लेकिन कई चुनाव बीत गए हैं। अभी तो गन्ने का रेट नहीं मिला है। 3- यूपी की मुख्य नगरी में अब तो नाव चल रही यूपी में जहां विकास के नाम पर लूट का राज खोलते गड्ढे प्रदेश का नाम खराब कर रहे हैं। वहीं पहली बारिश में टपकती हुई छत और गिर चुकी स्टेशन की दीवार बेईमानी की निशानी बन गई है। यूपी की मुख्य नगरी में अब तो नाव चल रही हैं। अब बारिश और हो जाएगी तो नाव से चलना पड़ेगा। 4- नौकरी न देना पड़े, इसलिए यूपी सरकार पेपर लीक करा रही यूपी में जितनी प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं, सबके पेपर लीक हुए। देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा (NEET) का पेपर भी लीक हुआ है। सरकार इसलिए पेपर लीक करा रही है, जिससे लोगों को नौकरी न मिल सके। 5 - बनारसी चाहते रहे कोई उनका भी दर्द सुने लोग क्यूटो की फोटो लेकर बनारस की गलियों से लेकर गंगा तक घूम रहे हैं। बनारसी लोग चाहते हैं कि कोई गंगा जी के तल में उतरकर उनका दर्द भी जान

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:लोकसभा में राहुल के भाषण के कई हिस्से हटाए; NEET पर संसद का घेराव आज; सलमान को मारने पर 25 लाख का इनाम था

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. लोकसभा में राहुल के भाषण के कई हिस्से हटाए, PM मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए। इसमें हिंदुओं, PM मोदी, BJP, RSS समेत अन्य पर किए कमेंट शामिल हैं। संसद सत्र का आज 7वां दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पूरी खबर पढ़ें... 2. NEET गड़बड़ी के खिलाफ संसद का घेराव, स्टूडेंट्स का जंतर-मंतर पर जुटना शुरू NEET पेपर लीक के खिलाफ स्टूडेंट्स आज संसद तक प्रोटेस्ट मार्च करेंगे। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में NEET-UG, PG परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी और परीक्षाएं कैंसिल होने का मुद्दा उठाया जाएगा। वहीं, NEET-UG पेपर लीक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 6 दिनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है। सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए आज संसद के घेराव की तैयारी है। पूरी खबर पढ़ें... 3. सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस गैंग पाकिस्तान से मंगवा रहा था AK-47 अभिनेता सलमान खान की हत्या के प्रयास के मामले की जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग ने अभिनेता की हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी देने का ऐलान किया था। आरोपी पाकिस्तान से AK-47 राइफल, AK-92 राइफल और M-16 राइफल खरीदने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा इन्होंने जिगाना पिस्तौल भी मंगवाने की कोशिश की जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। पूरी खबर पढ़ें... 4. टीम इंडिया को BCCI चार्टर्ड फ्लाइट से लाएगी, तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी है टीम कैरेबियन कंट्री बारबाडोस में बेरिल तूफान के कारण फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को चार्टर्ड फ्लाइट से भारत लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन चार्टर्ड फ्लाइट से टीम को लाने की तैयारी है। आज शाम टीम बारबाडोस से रवाना होगी और बुधवार शाम दिल्ली पहुंचेगी। इंडियन क्रिकेट टीम ने यहां टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की है। पूरी खबर पढ़ें... 5. जून में 10.9% कम बरसात हुई, उत्तर-भारत में

Dainik Bhaskar सलमान को मारने लॉरेंस ने 25 लाख की दिए थे:पाकिस्तान से AK-47 मंगवा रहा था, 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

एक्टर सलमान खान के घर हुई फायरिंग की जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग ने सलमान की हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इसके लिए आरोपी पाकिस्तान से एके-47 राइफल, एके-92 राइफल और एम-16 राइफल खरीदने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा इन्होंने जिगाना पिस्तौल भी मंगवाने की कोशिश की, जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। पुलिस ने अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए लॉरेंस गैंग के 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। 24 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए थे 4 आरोपी 14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। नवी मुंबई पुलिस ने 24 अप्रैल को लॉरेंस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे। इन आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ न्हाई, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान के तौर पर हुई थी। मामले में पांचवें आरोपी को पुलिस ने 3 जून को हरियाणा से पकड़ा था। पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस, उसके भाई अनमोल, गोल्डी बराड़ समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने लॉरेंस के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़कर निकाली थी जानकारी इस मामले पर 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पनवेल जोन 2 के डीसीपी विवेक पनसारे ने कहा था- सलमान खान की हत्या की प्लानिंग को लेकर हमें कुछ इन्फॉर्मेशन मिली था। काफी जानकारी निकालने के बाद हम लॉरेंस से जुड़े हुए सोशल मीडिया ग्रुप में एड हुए और ग्रुप में जुड़ने के बाद वहां से जानकारी इक्टठा करते गए। फिर 24 अप्रैल को हमने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु से चिकना शूटर को गिरफ्तार किया। मामले में अभी भी 10-12 आरोपियों की तलाश जारी है। इन्होंने एक्टर के फार्म हाउस और कई शूटिंग स्पॉट्स समेत गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी। पुलिस को इनके मोबाइल से ऐसे कई विडियोज भी बरामद हुए हैं। कई फोन और सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं। वीडियो कॉल कर पाकिस्तान से ऑर्डर की थी AK-47 इन चारों ने सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी की थी। इनमें से अजय कश्यप ने पाकिस्तान में रहने वाले डोगर नाम के शख्स से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया था। वो सलमान पर अटैक करने के लिए वहां से AK-47 मंगवाने वाले थे। आरोपी गैंगस

Dainik Bhaskar जज बोले-राहुल कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कार्रवाई करेंगे:सुल्तानपुर कोर्ट में 26 जुलाई को अगली सुनवाई; अमित शाह को हत्या का आरोपी कहा था

सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अमित शाह हेट स्पीच केस में 26 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान जज ने कहा-राहुल गांधी सशरीर कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कार्रवाई की जाएगी। 26 जून को भी राहुल कोर्ट नहीं पहुंचे थे। कोर्ट ने तब राहुल के वकील से पूछा था कि वह कहां हैं? वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि लोकसभा में स्पीकर पद का चुनाव है। इसलिए वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए। कोर्ट ने राहुल को 2 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया था। 8 मई 2018 को बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह को हत्या का आरोपी कहा था। इसी के खिलाफ सुल्तानपुर के भाजपा नेता ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। इससे पहले इसी साल राहुल गांधी 20 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए थे। केस 5 साल से चल रहा है। दिसंबर 2023 में MP/MLA कोर्ट के तत्कालीन जज ने राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट ने कहा- 26 को नहीं आए तो कार्रवाई करेंगे भाजपा नेता यानी वादी के वकील ने संतोष पांडे ने बताया- राहुल के वकील की ओर से कोर्ट में एप्लीकेशन देकर कहा गया कि वह आज नहीं आ सकते हैं। क्योंकि, संसद चल रही है। राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं। इसलिए उन्हें हाजिरी माफी दी जाए। इस पर कोर्ट ने अगली तारीख 26 जुलाई तय की। इससे पहले राहुल के वकील काशी प्रसाद ने कहा था कि सदन की कार्रवाई की वजह से राहुल को वर्चुअली पेश होने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने वर्चुअली पेश होने की एप्लीकेशन को खारिज कर दिया। 12 तारीख, एक बार भी पेशी पर नहीं आए राहुल जमानत मिलने के बाद इस केस में पहली तारीख 2 मार्च को लगी थी। इसके बाद 13 मार्च, 22 मार्च, 2 अप्रैल, 12 अप्रैल, 22 अप्रैल, 2 मई, 14 मई, 27 मई, 7 जून, 18 जून और 26 जून को तारीख लगी। लेकिन, राहुल नहीं पहुंचे। 26 जून को जज ने राहुल के वकील से पूछा था कि वह कहां हैं? वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि लोकसभा में स्पीकर पद का चुनाव है। इसलिए, वह कोर्ट में नहीं आ पाए। साल 2018 में दर्ज हुआ था राहुल पर केस राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में MP/MLA कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया था। मिश्रा ने कहा- 8 मई, 2018 को राह

Dainik Bhaskar पुणे में जीका वायरस के केस बढ़कर 6 हुए:इनमें 2 प्रेग्नेंट महिलाएं; सबसे ज्यादा खतरा होने वाले बच्चे को

महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 1 जुलाई को 2 प्रेग्नेंट महिलाओं में वायरस की पुष्टि होने के साथ, पिछले 11 दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। ये दोनों नए केस एरंडवाने में मिले हैं। 21 जून को पुणे में जीका वायरस का सबसे पहला केस एक डॉक्टर में मिला था। इसके बाद उनकी 15 साल की बेटी भी संक्रमित मिली थी। दोनों उसी इलाके में रहते हैं, जहां 2 नए मामले मिले हैं। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाके से कई सैंपल लिए हैं। इसके अलावा यहां दवाओं का स्प्रे और फॉगिंग की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मुंधवा और एंडरवाने से कलेक्ट किए गए थे 25 सैंपल पुणे नगर निगम (PMC) की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पना बलिवंत के मुताबिक उनकी टीम ने 25 सैंपल कलेक्ट किए थे। एरंडवाने इलाके से लिए 12 सैंपल में से 7 गर्भवती महिलाओं के थे। इनमें से दो गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इन मरीजों की देश या विदेश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। टीम ने मुंधवा से भी 13 सैंपल लिए थे, जिनमें से किसी भी गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं थी। क्या होता है जीका वायरस? जीका वायरस एडीज मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है। इसमें ऑर्गेनिज्म हमारी कोशिकाओं का इस्तेमाल करके अपनी ढेर सारी कॉपीज बना लेता है। इस बीमारी के साथ मुश्किल यह है कि ज्यादातर संक्रमित लोगों को पता नहीं चलता है कि वे जीका वायरस से संक्रमित हैं। असल में जीका वायरस के लक्षण बहुत हल्के होते हैं। इसके बावजूद यह गर्भवती महिलाओं को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। इस वायरस के कारण भ्रूण का मस्तिष्क पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाता है। जीका वायरस के क्या लक्षण हैं जीका से पीड़ित ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, जीका वायरस से संक्रमित केवल 5 में से 1 व्यक्ति में ही लक्षण दिखाई देते हैं। जो लक्षण नजर आते हैं, वे इतने कॉमन हैं कि यह अंदाज लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि यह जीका वायरस के कारण ही है। गर्भवती महिला से भ्रूण को खतरा ज्यादा जीका वायरस सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करता है। यह वायरस महिला के भ्रूण को भी संक्रमित कर सकता है और उसके विकास को बाधित कर सकता है। गर्भवती महिला में जीका वायरस प्लेसेंटा के जरिए भ्रू

Dainik Bhaskar यूपी में धर्मांतरण पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी:कहा- गरीबों को गुमराह किया जा रहा, ऐसा रहा तो भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धर्मांतरण पर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा- यूपी में भोले-भाले गरीबों को गुमराह कर ईसाई बनाया जा रहा। अगर ऐसे ही धर्मांतरण जारी रहा तो एक दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी। धर्मांतरण करने वाली धार्मिक सभाओं पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। ऐसे आयोजन संविधान के खिलाफ हैं। यह कहते हुए जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने हिंदू व्यक्ति को ईसाई बनाने के आरोपी यूपी के हमीरपुर निवासी कैलाश की जमानत याचिका खारिज कर दी। संविधान धर्म प्रचार की छूट देता है, लेकिन धर्मांतरण की नहीं कोर्ट ने कहा- संविधान का अनुच्छेद-25 धर्म प्रचार की छूट देता है, लेकिन धर्म बदलवाने की अनुमति नहीं। पता चला है कि यूपी में धार्मिक आयोजनों से भोले-भाले गरीबों को गुमराह कर ईसाई बनाया जा रहा। कैलाश पर आरोप गंभीर हैं। ऐसे में उसे जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता। धर्मांतरण कराया, पैसे दिए हमीरपुर की रामकली प्रजापति ने FIR दर्ज कराई थी। उसने कहा था- उसका भाई मानसिक रूप से बीमार था, कैलाश उसको एक हफ्ते के लिए दिल्ली ले गया। कहा- इलाज कराकर गांव लाएंगे। लेकिन, वह एक हफ्ते में नहीं लौटा। काफी दिनों बाद भाई को लेकर वापस आया। फिर भाई के साथ गांव के कई लोगों को दिल्ली ले गया। वहां एक कार्यक्रम में सभी को ईसाई धर्म में परिवर्तित करा दिया। इसके बदले पैसे दिए। धर्मांतरण से जुड़ी यूपी की और खबरें भी हैं... धर्मांतरण पर CM योगी का आदेश- रासुका लगाकर सभी की संपत्ति जब्त हो उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो साल पहले मूक बधिर बच्चों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। ATS ने आरोपी मौलाना उमर और जहांगीर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद CM योगी ने सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा- जो भी इस काम में शामिल हैं। उन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और गैंगस्टर लगाया जाए। उनकी संपत्ति भी जब्त हो। हर पहलू की विस्तार से जांच होनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर... आटा-चावल देकर ईसाई बनाने की कहानी: पहले मदद की, फिर 400 लोगों पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव मेरठ में 28 अक्टूबर 2022 को धर्म परिवर्तन का एक बड़ा मामला सामने आया। मंगतपुरम बस्ती के करीब 400 लोग SSP ऑफिस पहुंचे। शिकायत थी कि उन्हें जबरन हिंदू से ईसाई बनने को मजबूर किया जा रहा है। आरोप था कि कुछ क्रिश्चियन लोगों ने लॉकडाउन में बस्ती वालों की मदद की। अब धर्म परिवर्तन क

Dainik Bhaskar UP PCS-J मेंस में बदली गईं थीं 50 कॉपियां:लापरवाही में समीक्षा अधिकारी समेत 5 मिले दोषी, 3 सस्पेंड; कोडिंग में भी हेरफेर

2022 में एक नहीं, बल्कि 25-25 कॉपियों के 2 बंडल बदले गए थे। यही नहीं कॉपियों के कोडिंग में भी हेराफेरी की गई थी। यह खुलासा एक अभ्यर्थी के हाईकोर्ट पहुंचने के बाद हुई जांच में हुआ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 5 अधिकारियों को दोषी करार देते हुए 3 को सस्पेंड कर दिया है। पर्यवेक्षणीय अधिकारी उपसचिव सतीश चंद्र मिश्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है, जबकि एक रिटायर्ड महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को शासन से परमिशन मांगी गई है। 3019 अभ्यर्थियों ने मेंस परीक्षा दी थी। इसमें एक अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि कॉपी पर उनकी हैंडराइटिंग नहीं है। इस आरोप के बाद हाईकोर्ट ने आयोग से जवाब-तलब किया था। जांच में पता चला कि एक कॉपी नहीं, 25-25 कॉपियों के 2 बंडल बदले गए हैं। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के निर्देश पर प्रदेश अनुभाग अधिकारी शिवशंकर, समीक्षा अधिकारी नीलम शुक्ला और सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती देवी को निलंबित कर दिया गया है। यूपीपीएससी के सचिव अशोक कुमार ने कहा- मानवीय भूल के कारण कॉपियों के बंडल में गलत कोडिंग हो गई थी। आयोग ने इस पर सख्त कदम उठाया है और दोषी अफसरों पर कार्रवाई की है। भविष्य में ऐसी गलती न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अंग्रेजी विषय की थी बदली गई सभी कॉपियां आयोग के अनुसार गलत कोडिंग के कारण बदली गई सभी कॉपियां अंग्रेजी विषय की थीं। अंग्रेजी का प्रश्नपत्र 100 अंकों का था। इसके बदले जाने से एग्जाम का रिजल्ट भी प्रभावित हो सकता है। फिलहाल, अभी इसकी जांच चल रही है। पीसीएस-जे परीक्षा- 2022 के तहत 302 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया था, जिन्हें नियुक्ति भी मिल चुकी है। परिणाम प्रभावित होता है तो आयोग को कुछ नए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू अलग से कराने पड़ सकते हैं। अब जानिए, क्या था मामला UPPCS-J 2022 की मेंस परीक्षा में असफल अभ्यर्थी श्रवण कुमार ने अपनी कापी देखने के लिए आरटीआई लगाई थी। अपनी कॉपी देखने के बाद अभ्यर्थी श्रवण कुमार ने आरोप लगाया था कि उसकी अंग्रेजी विषय की कॉपी में हैंडराइटिंग बदली गई है। इसके साथ ही एक अन्य उत्तर पुस्तिका के कुछ पन्ने फाड़े गए हैं। इसकी वजह से अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाया था। फिर अभ्यर्थी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी

Dainik Bhaskar फाजिल्का में इंडो-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया, भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था

फाजिल्का में भारत-पाक सीमा क्षेत्र में बीती रात गोलीबारी का मामला सामने आया है। बीओपी सादकी के पास पाकिस्तान से आए एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारत-पाक सीमा पार कर घुसपैठ करने की कोशिश की। हालांकि भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे सतर्क कर दिया और रुकने का इशारा किया। इसके बावजूद जब वह भारत-पाक सीमा में घुसने लगा तो बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। उसे तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। यह कार्रवाई भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 55वीं बटालियन ने की है। हालांकि मृत पाकिस्तानी नागरिक के पास से कुछ सिगरेट और अन्य सामान बरामद किया गया है। सादकी पोस्ट के पास की घटना फाजिल्का के डीएसपी शुबेग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाक सीमा की सादकी पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा घुसपैठ करने के कारण की गई गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। फिलहाल उनके द्वारा इस मामले में पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।

Dainik Bhaskar हरियाणा में चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरे:ट्रैक-बिजली लाइन टूटीं; दिल्ली-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन रद्द, एक्सप्रेस रूट डायवर्ट, 70 ट्रेनें प्रभावित

हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। मालगाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। कंटेनरों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है। सूचना यह भी है कि मालगाड़ी के पिछले पहिये डिरेल हुए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। झटके लगने के बाद मालगाड़ी से कंटेनर नीचे जा गिरे।

Dainik Bhaskar यूपी के 20 शहरों में बारिश, शाकंभरी नदी उफनाई:सहारनपुर में पानी बढ़ा तो श्रद्धालुओं ने भागकर जान बचाई; अमरोहा में हाईवे पर भरा पानी

पूरे यूपी में अब मानसून एक्टिव हो चुका है। लखनऊ, प्रयागराज और अयोध्या समेत 20 शहरों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शिवालिक पहाड़ियों में लगातार बारिश से सहारनपुर में शाकंभरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। श्रद्धालु और दुकानदारों ने भागकर जान बचाई। मां शाकुंभरी मंदिर में दर्शन को रोक दिया गया है। बलरामपुर में इतनी बारिश हुई कि घरों में पानी भर गया, जिसमें डूबकर 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। अमरोहा में 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। यहां नेशनल हाईवे-9 पर 1 फीट पानी भर गया। इससे लंबा जाम लग गया। अमरोहा में दो घरों पर बिजली गिर गई। इसमें एक-एक की मौत हो गई। बारिश से एक मकान भी ढह गया। मलबे में दबकर 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। बेवजह बाहर न निकलें: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जरूरी काम से ही बाहर निकले। पेड़-होर्डिंग्स के पास कतई न खड़े हों। आगे कैसा रहेगा मौसम आने वाले 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी-पूर्वी यूपी में जोरदार बारिश हो सकती है। पारा 4-5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है।