Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:अगस्त में 24 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश, सितंबर में भी भारी बारिश की संभावना; गुजरात में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त में सामान्य से 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इसमें उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 mm बारिश दर्ज की गई। जो 2001 के बाद अगस्त में दूसरी सबसे अधिक है। पूरे देश में 287.1 mm बारिश दर्ज की गई। सामान्यत: 248.1 mm ही बारिश होती है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि सितंबर महीने में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। सितंबर में औसत बारिश 167.9 mm होती है। सितंबर महीन में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुत अधिक बारिश की संभावना रहेगी। मौसम विभाग ने रविवार (1 सितंबर) को गुजरात-छत्तीसगढ़ पांच राज्यों में बहुत भारी बारिश और 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के पंचमहल, दाहोद और छोटाउदेपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट है। बीते 8 दिन से राज्य में भारी बारिश हो रही है। 31 अगस्त को इसमें थोड़ी कमी रही। मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 70 सड़कें बंद रहीं। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान जताया है। राज्य में 27 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 151 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश की तस्वीरें... तेलंगाना में भारी बारिश, चीफ सेक्रेट्री ने सभी डीएम को निर्देश जारी किए शनिवार को तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश हुई। इसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश को लेकर राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने सभी जिला कलेक्टरों को स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश जारी किया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी जिला कलेक्टर के कार्यालय के साथ-साथ ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) और राज्य सचिवालय में नियंत्रण कक्ष खोले जाएं। अधिकारियों ने बताया कि महबूबाबाद, नारायणपेट, खम्मम और अन्य जिलों में बारिश के बाद से नाले उफान पर हैं। इसके कारण गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है। जिला कलेक्टर स्कूलों में छुट्टी रखने का निर्णय ले सकते हैं। 2 सितंबर को 18 राज्यों में बारि

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, JK के साथ नतीजे 8 को; मोदी बोले- कोर्ट का फैसला जितना जल्दी, भरोसा उतना ज्यादा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने महिला अत्याचारों से जुड़े मामलों में अदालतों से जल्दी फैसले देने की अपील की। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। राज्य की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखें बदली गई हैें। इससे पहले राजस्थान, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखें भी बदली जा चुकी हैं। तारीख बदलने की वजह: राजस्थान की ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा ने चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में ‘असोज’ महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं। यह उत्सव 2 अक्टूबर को है। इसके चलते सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान जाएंगे और 1 अक्टूबर को वोट नहीं डाल पाएंगे। विश्नोई समाज 11 विधानसभा क्षेत्रों में असर है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. PM बोले- महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून मौजूद, फैसले जितनी जल्दी आएंगे, भरोसा उतना ज्यादा बढ़ेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में जिला अदालतों की नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, 'आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं। 2019 में सरकार ने फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की स्थापना की थी। महिला अत्याचारों से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी आबादी को सुरक्षा का उतना ही अधिक आश्वासन मिलेगा।' जिला अदालतों में 4.5 करोड़ केस पेंडिंग: मोदी ने कहा, 'जिला अदालतों में करीब 4.5 करोड़ केस पेंडिंग हैं। इसके समाधान के

Dainik Bhaskar पाकिस्तान में मंकीपॉक्स का पांचवां केस मिला:मरीज की हालत स्थिर, सऊदी अरब से लौटा था; भारत में मंकीपॉक्स की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप

पाकिस्तान में एमपॉक्स का एक और मरीज पाया गया है। ऐसे में एमपॉक्स मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पांचों मामले इंटरनेशनल फ्लाइट से उतरने वाले लोगों में मिले हैं। ये नहीं पता चल पाया कि तीनों में कौन सा वैरिएंट है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कराची एयरपोर्ट में पैसेंजर की जांच की गई। वहां दो संदिग्ध मरीज दिखे, जिसमें से 51 साल का व्यक्ति वायरस से संक्रमित मिला। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पाकिस्तान में मंकीपॉक्स वायरस का नया मामला सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। सभी हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, लोगों से कहा गया है कि वह मंकीपॉक्स के फैलने के बारे में चिंता न करें। पाकिस्तान में पिछले साल मंकीपॉक्स से एक मरीज की मौत हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को Mpox यानी मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। यह दो साल में दूसरी बार था जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया। इस वायरस का नया स्ट्रेन (Clad-1) पिछले स्ट्रेन के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है और इसकी मृत्यु दर भी ज्यादा हैं। भारत में मंकीपॉक्स की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप मंकीपॉक्स के पब्लिक इमरजेंसी घोषित होने के 15 दिन के अंदर भारत ने इस संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप कर लिया है। इस किट का नाम IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay है और इसे सीमेंस हेल्थीनीयर्स ने तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक इस किट से सिर्फ 40 मिनट में टेस्ट रिजल्ट मिल जाएंगे। इस किट को पुणे के ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने क्लिनिकल मान्यता दे दी है। सेंट्रल प्रोटेक्शन ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने इस किट को बनाने की मंजूरी दे दी है। पारंपरिक तरीकों के मुकाबले तेज रिजल्ट देगी यह किट सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिहरन सुब्रमण्यन ने कहा कि सटीक और सही डायग्नॉस्टिक्स की आवश्यकता आज के समय में जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी पहले कभी नहीं रही। यह किट सिर्फ 40 मिनट में रिजल्ट देगी, जो कि 1-2 घंटे में रिजल्ट देने वाले पारंपरिक तरीकों के मुकाबले कहीं तेज है। इस किट की मदद से मंकीपॉक्स का पता लगाने में लगने वाला समय कम होगा, जिससे इलाज में भी तेजी आएगी। IMDX मंकीपॉक्स RTPCR किट भारती

Dainik Bhaskar कांग्रेस का दावा- कोलकाता केस की पीड़ित का परिवार नजरबंद:अधीर रंजन बोले- लड़की की फैमिली को पैसे ऑफर, ताकि शव का अंतिम संस्कार जल्दी हो

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़ित के माता-पिता के नजरबंद होने का दावा किया। उन्होंने शनिवार को कहा कि वे ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से मुलाकात की है। पुलिस ने उन्हें हॉउस अरेस्ट करके रखा है। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। उनके चारों ओर मोर्चाबंदी कर दी गई है। सीआईएसएफ को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा की पीड़ित के परिवार को पुलिस की तरफ से पैसे की पेशकश भी की गई थी, ताकि वे बेटी का अंतिम संस्कार जल्दी कर सकें। यह सब राज्य सरकार के निर्देश पर किया गया था। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली। इसके बाद देशभर के डॉक्टर सड़क पर उतर आए थे। सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल कैंसिल कर दी। हालांकि प्रदर्शन जारी है। अधीर बोले- ममता अपनी जिम्मेदारियों से बच रहीं अधीर रंजन ने कहा कि TMC बंगाल के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कह रही है कि सीबीआई कुछ नहीं कर रही है। सीएम ममता बनर्जी सीबीआई को निशाना बनाकर खुद अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे सीबीआई का सहयोग करें या उसकी कमियों को तथ्यों के साथ बताएं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली, तो सीएम ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारियों से भाग गईं। इस मामले की जांच को गुमराह करने की कोशिश की गई, ताकि कोई भी राज्य सरकार को दोष न दे। जिसके कारण अब तक हमें नहीं पता कि इस मामले में असली अपराधी कौन है। पुलिस का सिविक वॉलंटियर गिरफ्तार डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी के पास 31 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स शराब के नशे में बाइक लेकर घुस गया, उसने एक छात्र को टक्कर मार दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कोलकाता पुलिस का सिविक वालंटियर था, उसकी बाइक पर पुलिस का स्टीकर भी लगा था। रेप-मर्डर केस का आरोपी संजय रॉय भी कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलंटियर था। रेप-मर्डर वाले क्राइम सीन पर भीड़ की तस्वीर वायरल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस म

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपए तक बढ़े, दिल्ली में कीमत ₹1691 हुई

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OIC) ने शनिवार को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1691.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले 1 अगस्त को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपए तक इजाफा हुआ था। तब दिल्ली में इसकी कीमत ₹1652.50 हो गई थी। आज की अन्य खबरें... एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित आज से सेंट्रल एयर कमांडर का पदभार संभालेंगे एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित आज से भारतीय वायुसेना के प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड के नए प्रमुख होंगे। वे एयर मार्शल आरजीके कपूर की जगह लेंगे। कपूर 31 सितंबर को रिटायर हुए हैं। 6 दिसंबर 1986 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए एयर मार्शल दीक्षित एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं। इनके पास भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों पर 3300 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

Dainik Bhaskar मोदी बोले- 10 साल में ग्लोबल इकोनॉमी 35% बढ़ी:जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था में 90% इजाफा हुआ, देशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तो मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इरादे और मजबूत हैं और देश के हर नागरिक की तरह सरकार भी उम्मीद और विश्वास से भरी हुई है। पीएम ने आगे कहा कि पिछले 10 साल में वैश्विक अर्थव्यवस्था केवल 35% बढ़ी है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था इतने ही समय में लगभग 90% बढ़ी है। यह एक टिकाऊ विकास है जो हमारे देश ने हासिल किया है। यह लगातार आगे बढ़ता रहेगा। हमारा मंत्र लगातार सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन रहा है। देश की उपलब्धियों को देखते हुए हमारे देश की जनता भी अब आत्मविश्वास से भरी हुई है। 3 करोड़ घरों को मंजूरी दी PM मोदी ने कहा कि 100 दिन भी नहीं बीते हैं, हम भौतिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में लगे हैं। हम सामाजिक बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं। हम लगातार सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में हमने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घरों को मंजूरी दी है। 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और ये लोग सिर्फ गरीबी से बाहर नहीं आए हैं, उन्होंने नव मध्यम वर्ग का निर्माण किया है। ये गति और पैमाना ऐतिहासिक है। हमने गरीबों के प्रति सरकार का नजरिया बदला है। उनके पास बैंक खाते नहीं थे, बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। इसलिए हमने उनकी बाधाएं दूर कीं। जिनके पास दशकों से बैंक खाते नहीं थे, वे आज अपने खातों से डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। जिनके लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे। उन्हें आज बिना गारंटी के बैंक लोन मिल रहा है, वे आज उद्यमी बन रहे हैं। फोरम में PM मोदी की दो बड़ी बातें... भारत मंडपम में PM बोले- महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आज जिला अदालतों की नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं। 2019 में सरकार ने फास्

Dainik Bhaskar दिल्ली कोचिंग हादसा- 6 आरोपी CBI रिमांड पर भेजे गए:जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा- कोचिंग मालिक ने जानबूझकर बेसमेंट का इस्तेमाल किया

दिल्ली कोचिंग हादसा मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को 6 आरोपियों को चार दिन की सीबीआई की हिरासत में भेजा है। कोर्ट ने कहा इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए इनका हिरासत में रहना जरूरी है। CBI हिरासत में भेजे गए आरोपियों के नाम अभिषेक गुप्ता, देशपाल सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह और परविंदर सिंह हैं। इन्हें चार सितंबर तक CBI कस्टडी में रहना होगा। वहीं, CBI ने कोर्ट को बताया कि राव आईएएस के मालिक ने जानबूझकर बेसमेंट का इस्तेमाल किया था। ओल्ड राजेंद्र नगर एक निचला इलाका है। यहां थोड़ी सी बारिश में पानी बेसमेंट में घुस जाता है। इसके बावजूद कोंचिग मालिक ने इसे रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। दरअसल, 27 जुलाई को राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। जांच एजेंसी 7 अगस्त को बेसमेंट की जांच की थी CBI ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर की राउ कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। CBI की टीम 7 अगस्त को कोचिंग सेंटर पहुंची थी और बेसमेंट की जांच की। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने पुलिस से 6 अगस्त को ये केस अपने में हाथ लिया था। CBI से पहले दिल्ली पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ FIR दर्ज की थी। कोचिंग हादसा 27 जुलाई की रात को हुआ था। जब छात्र कोचिंग की बेसमेंट की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी तेजी से बारिश का पानी भर गया और तीन छात्र श्रेया यादव, नेविन डॉल्विन और तान्या सोनी की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में अब तक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को सौंप दिया है मामला दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को इस मामले की जांच CBI को सौंपी है। आदेश दिया है कि जांच की निगरानी सेंट्रल विजिलेंस कमेटी के अधिकारी करेंगे। कोर्ट ने कहा था, 'लोगों को जांच पर शक न हो, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने से जांच प्रभावित न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है।' पूरी खबर पढ़ें सुप्रीम कोर्ट बोला था- कोचिंग संस्थान डेथ चैम्बर बन चुके हैं सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को सुनवाई हुई थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां की बेंच ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स को डेथ चैम्बर बताया। बेंच

Dainik Bhaskar इवेंट कैलेंडर:श्रीगणेश चतुर्थी, भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से लेकर iPhone 16 की लॉन्चिंग तक; सितंबर में आपके काम की तारीखें

सितंबर के महीने में श्रीगणेश चतुर्थी मनाई जाएगी और पितृपक्ष शुरू होगा। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग भी इसी महीने होगी। भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट होगी। आईफोन 16 लॉन्च होगा। इसके अलावा थिएटर और OTT एंटरटेनमेंट में नई फिल्में रिलीज होंगी। जानिए इस महीने अपने काम की सभी तारीखें...

Dainik Bhaskar मोदी बोले- 10 साल में ग्लोबल इकोनॉमी 35% बढ़ी:जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था में 90% इजाफा हुआ, देशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तो मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इरादे और मजबूत हैं और देश के हर नागरिक की तरह सरकार भी उम्मीद और विश्वास से भरी हुई है। पीएम ने आगे कहा कि पिछले 10 साल में वैश्विक अर्थव्यवस्था केवल 35% बढ़ी है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था इतने ही समय में लगभग 90% बढ़ी है। यह एक टिकाऊ विकास है जो हमारे देश ने हासिल किया है। यह लगातार आगे बढ़ता रहेगा। हमारा मंत्र लगातार सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन रहा है। देश की उपलब्धियों को देखते हुए हमारे देश की जनता भी अब आत्मविश्वास से भरी हुई है। 3 करोड़ घरों को मंजूरी दी PM मोदी ने कहा कि 100 दिन भी नहीं बीते हैं, हम भौतिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में लगे हैं। हम सामाजिक बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं। हम लगातार सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में हमने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घरों को मंजूरी दी है। 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और ये लोग सिर्फ गरीबी से बाहर नहीं आए हैं, उन्होंने नव मध्यम वर्ग का निर्माण किया है। ये गति और पैमाना ऐतिहासिक है। हमने गरीबों के प्रति सरकार का नजरिया बदला है। उनके पास बैंक खाते नहीं थे, बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। इसलिए हमने उनकी बाधाएं दूर कीं। जिनके पास दशकों से बैंक खाते नहीं थे, वे आज अपने खातों से डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। जिनके लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे। उन्हें आज बिना गारंटी के बैंक लोन मिल रहा है, वे आज उद्यमी बन रहे हैं। फोरम में PM मोदी की दो बड़ी बातें... भारत मंडपम में PM बोले- महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आज जिला अदालतों की नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं। 2019 में सरकार ने फास्

Dainik Bhaskar बीफ रखने के शक में ट्रेन में बुजुर्ग से मारपीट:लोग तमाशा देखते रहे, घटना का वीडियो वायरल; 5 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR

महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग से मारपीट की घटना सामने आई है। साथी पेसेंजर्स ने बुजुर्ग पर बीफ लेकर चलने का आरोप लगाते हुए उन्हें थप्पड़ मारे और गालियां भी दीं। इस दौरान ट्रेन में बैठे बाकी लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे। घटना कुछ दिन पहले इगतपुरी के पास धुले एक्सप्रेस में घटी थी। इसका वीडियो सामने आने के बाद ठाणे GRP ने पांच से ज्यादा पैसेंजर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। AIMIM सांसद इम्तियाज जमील ने वीडियो शेयर करते हुए सरकार और पुलिस की निंदा की। पूरी घटना डिटेल में पढ़ें... वायरल वीडियो के मुताबिक बुजुर्ग और मारपीट करने वाले पैसेंजर्स के बीच सीट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि करीब 10-12 लोगों की भीड़ बुजुर्ग को घेरकर उन्हें धमकाती है। इसके बाद भीड़ उनके डिब्बे खोलकर देखती है, जिसमें नॉन-वेज दिखता है। इसे लेकर भीड़ उनसे पूछती है कि इन डिब्बों में क्या है? कहां जा रहे हो? कहां से आए हो? वहां बकरियां नहीं हैं क्या? इस मांस को कितने लोग खाने वाले हैं? इस दौरान बुजुर्ग शख्स उन्हें बताता है कि डिब्बों में गौमांस नहीं, बल्कि बकरी का मीट है। बुजुर्ग व्यक्ति भीड़ से विनती करता हुआ दिखाई देता है, लेकिन भीड़ उनसे मारपीट करती रहती है। बुजुर्ग व्यक्ति भीड़ को बताता है कि वह जलगांव में रहता है और मालेगांव में रहने वाले अपनी बेटी के घर मीट लेकर जा रहा है। लेकिन इस जवाब से भीड़ संतुष्ट नहीं हुई और बुजुर्ग से सवाल-जवाब करती रही। इसके साथ ही इस लोग इस वाकये का वीडियो बनाते रहे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बुजुर्ग कहता है कि उसके डिब्बों में भैंस की मीट है। इस पर भीड़ में से एक व्यक्ति कहता है कि ये किसका मांस है, ये तो तब पता चलेगा, जब इसका टेस्ट कर लिया जाएगा। दूसरा व्यक्ति कहता है कि हमारा सावन का महीना चल रहा है और तुम ऐसा काम कर रहे हो। रेलवे कमिश्नर बोले- हमने दो आरोपियों की पहचान कर ली है रेलवे कमिश्नर ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि इस मामले में FIR दर्ज की गई है। रेलवे पुलिस उन पैसेंजर्स की तलाश कर रही है, जिन्होंने बुजुर्ग के साथ मारपीट की। वीडियो वायरल होने के बाद GRP ने विक्टिम से संपर्क किया, जिन्होंने पहले शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की है, जो धुले के रहने वाले हैं। उन्हें ढूंढ़ने के लिए पुलिस की टीम को ध

Dainik Bhaskar हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली:1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग; जम्मू-कश्मीर-हरियाणा के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। 90 सीटों पर चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। इसके अलावा रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे। आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित करने का ऐलान किया है। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। चुनाव आयोग ने कहा कि राजस्थान की ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमसे तारीख बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में ‘असोज’ महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं। इस साल यह उत्सव 2 अक्टूबर को पड़ रहा है। इसके चलते सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे वे 1 अक्टूबर को वोट नहीं डाल पाएंगे। बिश्नोई समाज का 11 विधानसभा क्षेत्रों में असर बिश्नोई समाज की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में बिश्नोई बाहुल्य गांव हैं। इनका असर करीब 11 विधानसभा क्षेत्रों में है। जिनमें करीब डेढ़ लाख वोट है। इसमें आदमपुर, उकलाना, नलवा, हिसार, बरवाला, फतेहाबाद, टोहाना, सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, लोहारू विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। चुनाव की तारीख बदलने के समर्थन में आयोग को भेजी गई 3 चिटि्ठयां... 1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा था कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। इतनी लंबी छुट्टियों में वोटर बाहर घूमने निकल जाएंगे। इससे वोटिंग कम हो सकती है। बड़ौली ने लेटर में यह भी बताया कि 2 अक्टूबर को राजस्थान में मुकाम धाम में आसोज का मेला शुरू होगा। यह बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली से लोग पहुंचते हैं। हरियाणा में बिश्नोई समाज की जनसंख्या अधिक है। इसका असर भी वोटिंग पर हो सकता है। 2. INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला INLD महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान क

Dainik Bhaskar बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल:दोनों हाथ और जांघ झुलसी, बड़ा भाई भी घायल; चार्जिंग पर लगाकर चला रहा था

छिंदवाड़ा में हाथ में मोबाइल फटने से 9 साल का एक बच्चा घायल हो गया। उसका बड़ा भाई भी जख्मी हुआ है। मामला जिले के चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव का है। घायल बच्चों के पिता हरदयाल उईके ने बताया- 'घटना सुबह करीब 11 बजे की है। मैं और पत्नी खेत गए थे। मोबाइल चार्ज पर लगा हुआ था। 4 - 5 बच्चे घर पर थे। छोटा बेटा कन्हैया उईके उर्फ रामरहेश (9) चार्जिंग पर लगे हुए मोबाइल को चला रहा था, तभी धमाका हो गया। बेटे की जांघ और दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। बड़े बेटे राहुल उईके ने ब्लास्ट के बाद बैटरी उठाई, इससे वह भी थोड़ा सा जल गया।' हरदयाल ने बताया कि उनका छोटा बेटा कन्हया चौथी, बड़ा बेटा राहुल 6वीं क्लास का छात्र है। पड़ोसियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी, तो वे और उनकी पत्नी खेत से भागते हुए घर आए। बेटे को पहले चौरई ले गए, यहां से रेफर करने पर छिंदवाड़ा जिला अस्पताल लेकर आए। जो मोबाइल फटा वो की-पैड वाला और जियो कंपनी का था। वह इसे तीन साल से चला रहे थे। सेफ्टी के लिए ये बातें ध्यान रखें.. और जानकारी के लिए यह खबर भी पढ़िए... जंक क्लीनिंग ऐप्स इंस्टॉल करें जंक फाइलें आपके फोन के प्रोसेसर और बैटरी पर अतिरिक्त दवाब डालती हैं। एंड्रॉइड के लिए एवीजी क्लीनर जैसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे अनावश्यक फाइलों को क्लियर करने और बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स की पहचान करके हटाने में मदद मिलती है। पढ़िए पूरी खबर

Dainik Bhaskar हरियाणा में चुनाव की तारीख बदली:वोटिंग-काउंटिंग 4-4 दिन आगे बढ़ी; BJP ने छुटि्टयों-धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर की थी मांग

चुनाव आयोग ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख बदल दी है। अब यहां 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। पहले वोटिंग की तारीख 1 अक्टूबर और मतगणना की 4 अक्टूबर रखी गई थी। चुनाव की तारीख बदलने के लिए सबसे पहले भाजपा ने मांग उठाई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने वोटिंग के दौरान वीकेंड की छुट्टियां और बिश्नोई समाज के कार्यक्रम का हवाला दिया था। इसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भी चुनाव तारीख बढ़ाने की मांग की। इसको लेकर चुनाव आयोग ने मीटिंग भी की थी। उस वक्त इस बारे में कोई फैसला नहीं दिया गया था। हालांकि शनिवार शाम को चुनाव तारीख बदलने का ऐलान कर दिया गया। चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर आयोग ने कहा, 'इस बारे में राष्ट्रीय और राज्य की राजनीतिक पार्टियों के अलावा, ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा ने मांग की थी। जिसमें कहा गया कि इस दौरान भारी संख्या में बिश्नोई समुदाय के लोग हरियाणा से आसोज अमावस्या त्योहार में भाग लेने के लिए राजस्थान चले जाते हैं। इससे बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं दे पाएंगे, जिससे मतदान प्रतिशत भी कम होगा।' आयोग ने पहले भी तारीख बदलने का हवाला दिया चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि इससे पहले भी हमने कई समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। उदाहरण के लिए 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान हमने गुरु रविदास जयंती के लिए वाराणसी जाने वाले भक्तों की सुविधा की खातिर मतदान एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। ठीक इसी तरह, मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान ईसाई समुदाय की संडे प्रेयर का सम्मान करने के लिए वोटिंग की तारीख बदली गई थी। 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में देवउठनी एकादशी के चलते वोटिंग की डेट बदली गई थी, क्योंकि यह दिन राजस्थान में सामूहिक विवाहों के लिए महत्व रखता है। 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बारावफात के कारण मतदान की तारीख बदली गई थी। चुनाव की तारीख बदलने पर किसने क्या कहा था 1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। इतनी लंबी छुट्टियों में वोटर

Dainik Bhaskar हरियाणा में गौमांस खाने के शक में युवक की हत्या:गौरक्षक घर से बुलाकर ले गए, डंडे बरसाए; ममता बनर्जी ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया

हरियाणा के चरखी दादरी में 27 अगस्त को गौ मांस खाने के शक में गौरक्षकों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। युवक से मारपीट का अब वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवकों को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं। इस दौरान आसपास के लोगों ने युवक को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन युवक से मारपीट होती रही। इसके बाद रात को भांडवा गांव के पास युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले साबिर मलिक के रूप में हुई है। बाढड़ा पुलिस ने 28 अगस्त को साबिर मलिक के साले सुजाउद्दीन सरदर की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने 29 अगस्त को 7 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ शाका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित, कमलजीत और साहिल उर्फ पप्पी के रूप में हुई। 2 नाबालिगों को फरीदाबाद सुधार गृह भेजा गया है। घटना पर किसने क्या कहा.. ममता बनर्जी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नेताओं से कहा है कि वे पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात करें। साथ ही परिवार की जिम्मेदारी लेते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया। नायब सैनी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चरखी दादरी में हुई मोब लिंचिंग की घटना नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हमने गौ माता के संरक्षण के लिए विधानसभा के अंदर भी कड़ा कानून बनाया है। गौ माता के लिए कोई समझौता नहीं है। विस्तार से समझिए पूरा मामला... घर में बर्तनों में मिला मांस पुलिस के मुताबिक गौमांस खाने को लेकर 27 अगस्त को बाढड़ा के हंसावास खुर्द गांव में विवाद हुआ था। यहां पर असम के कुछ परिवार झुग्गियां बना कर रह रहे हैं। गौरक्षा दल से जुड़े वर्कर यहां पहुंचे और झुग्गियों की तलाशी ली। इस दौरान वहां कुछ बर्तनों में मांस मिला। इसके बाद वहां मौजूद युवक सबरुद्दीन वहां से भागकर दूसरी झुग्गियों की तरफ चला गया। इसके बाद गौरक्षकों ने सबरूद्दीन को पकड़ लिया और उसे झुग्गी में लेकर आए। पूछताछ करने पर सबरुद्दीन ने बताया कि वह 2 महीने से यहां रह रहा है। उन्होंने 2 महीने में 2 बार गौमांस पकाया है। गौरक्षकों ने वीडियो रिकॉर्ड करनी शुरू की तो सबरुद्दीन ने कहा कि यह भैंस का मांस है। साथियों ने गौ मांस की बात कबूली उसके बाद सबरुद्दीन से मारपीट की तो वह भाग निकला। गौरक्षकों ने उसे 100 मीटर

Dainik Bhaskar कंगना की मूवी इमरजेंसी के खिलाफ एमपी हाईकोर्ट में याचिका:कहा- सिखों को हिंदुओं को गोलियों से भूनते हुए दिखाया, यह गलत चित्रण

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी इमरजेंसी के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) में याचिका दायर की गई है। शनिवार को सिख संगत जबलपुर, श्री गुरु सिंह सभा इंदौर की ओर से दायर जनहित याचिका में फिल्म पर बैन की मांग की गई। हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट एनएस रूपराह ने बताया कि इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह की ओर से दायर याचिका में हाईकोर्ट को बताया गया है कि इस फिल्म को लेकर पूरे देश के सिख समाज के लोग दुखी हैं। फिल्म में चार सिख हिंदुओं को गोली से भूनते दिखाए गए हैं। वे वी वांट खालिस्तान, सानू खालिस्तान चाहिए... यह सब कह रहे हैं। सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया है, यह पूरी तरह से गलत है। फिल्म का सर्टिफिकेट कैंसिल किया जाए, इसे रिलीज नहीं किया जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि रिलीज से पहले इस फिल्म को इंदौर और जबलपुर के सिख पदाधिकारियों को दिखाइए। 6 सितंबर को होनी है सिनेमाघरों में रिलीज हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट नरेंद्र पाल सिंह रूपराह ने बताया, 'पहले इस फिल्म को लेकर लीगल नोटिस दिया गया था, लेकिन जब नोटिस का जवाब कंगना रनौत और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ ने नहीं दिया गया, तब जनहित याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लगाई गई है। फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पार्टी बनाया है। याचिका पर सुनवाई 2 सितंबर को डिविजन बेंच में होगी। बता दें, फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होना है। हालांकि, कंगना ने कहा है कि फिल्म पर रोक लगा दी गई है। कंगना बोलीं- अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया कंगना रनोट ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने X पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जान से मारने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं। पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। इस पर भरोसा