Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हेमा कमेटी पर सवाल किया तो भड़के एक्टर सुरेश गोपी:बीजेपी सांसद ने मीडिया से बदसलूकी की, बोले- कोर्ट हर बात का जवाब देगा

मलयालम फिल्‍मों के सुपरस्‍टार और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक्टर पत्रकारों से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सुरेश मंगलवार को त्र‍िशूर के हरि निलयम गेस्ट हाउस से बाहर निकल रहे थे। यहां पत्रकारों ने उनसे बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन द्वारा सीपीएम विधायक मुकेश और जस्‍ट‍िस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर सवाल कर लिया। मुकेश पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। यह सवाल सुनते ही सुरेश गोपी भड़क गए और उन्होंने पत्रकारों को धक्‍का दिया। एक्टर ने जाते-जाते यह भी कहा कि मामले में काेर्ट हर बात का जवाब देगा। कोर्ट का फैसला आने दो मुकेश पर लगाए गए आरोपों पर गोपी ने कहा, 'क्या अदालत ने मुकेश के बारे में कुछ कहा? तुम इस मामले का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हो। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सभी शिकायतें इस समय सिर्फ आरोप हैं। तुम लोगों को क्या बता रहे हो? पहले कोर्ट का फैसला आने दो।’ हेमा कमेटी के सवाल पर उंगली दिखाई जस्‍ट‍िस हेमा कमेटी की रिपेार्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्‍ट्री में एक्ट्रेसेस लगातार कई बड़े एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर आरोप लगा रही हैं। इस बारे में पूछे जाने पर भी सुरेश गोपी ने मीडिया को फटकार लगा दी। उन्होंने कार में सवार होने से पहले पत्रकार को धक्‍का दिया, उंगली दिखाकर उसे चेताया और फिर गाड़ी में बैठकर चले गए। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... यौन शोषण के आरोप के बाद मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन भंग:एक्टर मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स का इस्तीफा, इनमें से 3 के खिलाफ शिकायत यौन शोषण के आरोपों के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को मंगलवार, 27 अगस्त को भंग कर दिया गया। इससे AMMA के प्रेसिडेंट और पूरी खबर यहां पढ़ें... मीनू मुनीर ने सीनियर एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप:कहा- शूटिंग के दौरान शारीरिक-वर्बल शोषण हुआ, मलयाली इंडस्ट्री छोड़ने का दबाव बनाया गया मलयाली फिल्म इंडस्ट्री बीते लंबे समय से विवादों से घिरी हुई है। कई मलयाली एक्ट्रेसेस और आर्टिस्ट ने दिग्गज अभिनेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... दुष्कर्म के आरोप में डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ FIR:श्रीलेखा मित्रा ने शिकायत में कहा, रोल देने के लिए घर बुलाया फिर शरीर पर हाथ फेरने लगे मलयाली फिल्म इंडस्ट्री लगातार आ रहे शारीरिक शोषण के मामलों से

Dainik Bhaskar यूपी में भेड़िया..मेरे बगल से बेटे को खींच ले गया:बहराइच के 35 गांवों में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन; गांववाले लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे

'मैं अपने 7 साल के बेटे अयांश के साथ रात में आंगन में सो रही थी। भेड़िया कब बच्चे को उठा ले गया, मुझे पता भी नहीं चला। जब नींद खुली तो बेटा गायब था। घरवालों के साथ रातभर बेटे को खोजती रही, लेकिन नहीं मिला। सुबह गांव वालों ने बताया कि बेटे का शव खेत में पड़ा है। बेटे का पूरा सिर भेड़िया खा गया।' यह बातें रोती-बिलखती रोली ने कही। रोली के बेटे अयांश को सोमवार रात भेड़िया उठा ले गया था। वह बहराइच के खैरीघाट में रहती हैं। 48 घंटे में भेड़िए के हमले से यहां 2 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ से 150 किलोमीटर दूर महसी तहसील में भेड़ियों का खौफ है। भेड़ियों का आतंक पहले 25 गांव से में ही था, लेकिन दो दिन में यह बढ़कर 35 गांव तक पहुंच गया। 47 दिन में भेड़ियों का झुंड 6 बच्चों सहित 7 लोगों का शिकार कर चुका है। भेड़ियों का खौफ इतना है कि गांव वाले लाठी-डंडे लेकर रातभर पहरेदारी कर रहे हैं। वन और पुलिस विभाग के करीब 200 कर्मचारी खेतों और जंगलों में भेड़ियों की तलाश में कॉम्बिंग कर रहे हैं। महसी से विधायक सुरेश्वर सिंह ने खुद बंदूक लेकर भेड़िए की तलाश की, लेकिन हमले के बाद भेड़िए जंगल में भाग जाते हैं। बच्चों को टारगेट कर रहे भेड़िए आदमखोर भेड़ियों का शिकार बच्चे ज्यादा हो रहे हैं। इससे पहले 21 अगस्त की रात इसी तरह की घटना हरदी इलाके के बस्ती गडरिया गांव में हुई थी। दादी और उसके दो जवान बेटों के बीच 8 साल की पोती खुशबू सो रही थी। रात करीब 11 बजे आदमखोर भेड़िए ने चुपके से हमला किया। पलक झपकते ही खुशबू को दबोच कर भाग गया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले वह आंखों से ओझल हो गया। रात भर पूरा गांव बच्ची की तलाश करता रहा। सुबह 1 किलोमीटर दूर उसकी लाश मिली। उसके शरीर का करीब 60 फीसदी हिस्सा खा गए थे। खौफ में जी रहे 70 हजार से ज्यादा लोग बहराइच की महसी तहसील के हरदी और खैरीघाट इलाके में 35 से ज्यादा गांव हैं, जहां करीब 70 हजार की आबादी है। ये लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ में जी रहे हैं। ज्यादातर गांव घाघरा नदी के किनारे बसे हैं। नदी के किनारे जंगल-झाड़ियां हैं। इनमें ही भेड़िए छिपे रहते हैं। 8-10 का झुंड, घात लगाकर हमला करते हैं भेड़िए पूरे इलाके में भेड़ियों का आतंक इस कदर है कि लोग रातभर सो नहीं पा रहे। गांव वालों ने बताया- 8-10 भेड़िए इस इलाके में घूम रहे हैं, जो मौका मिलते ही अटैक कर देते हैं। कुलैल

Dainik Bhaskar हरियाणा में बसपा-ASP ने बिगाड़ा गणित:दलित वोट बंटे तो BJP से ज्यादा कांग्रेस को नुकसान, इनेलो और जजपा से गठबंधन किया

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने गणित बिगाड़ दिया है। बसपा ने इनेलो तो ASP ने जेजेपी से हाथ मिलाया है। ऐसे में दलित वोटर किस ओर जाएंगे, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। हरियाणा में करीब 21 प्रतिशत दलित वोटर हैं, जो चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं। इस बार दलित बोट के बंटने के पूरे चांस हैं। ऐसे में दलित वोट बंटने से BJP से ज्यादा कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। क्योंकि इस बार लोकसभा चुनाव में दलित वोट कांग्रेस को गए थे। कांग्रेस 5 सीटें जीतने में कामयाब रही। इस बार के विधानसभा चुनाव में दलित वोट बैंक काफी महत्वपूर्ण हो गया है। खासकर ऐसे समय में जब कांग्रेस संविधान और आरक्षण को बीजेपी से खतरा बता रही है। ये दोनों ही मुद्दे दलितों के काफी करीब माने जाते हैं। अब इसी वोट बैंक पर इनेलो और जजपा की नजर है। इसी वजह से दोनों पार्टियों ने दलितों की पार्टी मानी जाने वाली बसपा और ASP से हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत जेजेपी 90 में से 70 और ASP 20 सीटों पर पर चुनाव लड़ेगी। वहीं इनेलो और बसपा के समझौते में इनेलो 90 में से 53 और 37 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। 2019 में ऐसा रहा था इनेलो और बसपा का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव में इनेलो ने प्रदेश की 90 में से 81 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह केवल एक सीट ऐलनाबाद ही जीत पाई थी। उसकी 81 में से 78 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी। उस चुनाव में इनेलो को 2.44 फीसदी वोट मिले थे। वहीं बसपा ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कोई सीट नहीं जीत पाई थी। 87 में से 82 सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी। बसपा ने इस चुनाव में 4.14 फीसदी वोट हासिल किए थे। जेजेपी ने जीती थी 10 सीटें वहीं जेजेपी ने 87 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। ​​​​जेजेपी को 14.84 फीसदी वोट मिले थे। इस चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। ऐसे में भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये गठबंधन टूट गया। दोनों पार्टियों में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी थी। इसके बाद दोनों पार्टियों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा। जिसमें दोनों पार्टियों को नुकसान हुआ। भाजपा 5 सीटें ही जीत पाई, वहीं जेजेपी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी। यही नहीं पार्टी किसी भी विधानसभा सीट पर जीत तक

Dainik Bhaskar हिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी​​​​​​​ होगी नंदिता गुप्ता:मनीष गर्ग की लेगी जगह, दिल्ली से हुआ ट्रांसफर, सप्ताह के भीतर जॉइनिंग के निर्देश

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) की मंजूरी दे दी है। नंदिता गुप्ता 1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेगी। इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्र के आदेशों पर मौजूदा CEO मनीष गर्ग को जल्द रिलीव करना होगा। मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल कैडर के मनीष गर्ग ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे। एक सप्ताह में चार्ज की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी ECI ने एक सप्ताह के भीतर नंदिता गुप्ता को चार्ज लेने तथा इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को कहा है। वर्तमान में नंदिता गुप्ता दिल्ली में तैनात है। हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही 3 अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था। ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है। प्रदेश में चुनाव कराने का रहता है जिम्मा बता दें कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है। मगर मनीष गर्ग के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से हिमाचल में नए CEO की तैनाती करनी पड़ी है।

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:गुजरात के 6 जिलों में सेना तैनात, 23 हजार लोग सुरक्षित जगह पहुंचाए; 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के पूर्वी, पूर्वोत्तर, पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्से में मानसून जमकर सक्रिय है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (28 अगस्त) को 15 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, गुजरात में बारिश में बीते 3 दिन में 15 लोगों की मौत हो गई। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोडरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। अब तक 23 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। राज्य में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, मध्य प्रदेश में 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश से होगी। प्रदेश में अब तक सीजन की 88% यानी 33 इंच बारिश हो चुकी है। बिहार में नदियां उफान पर हैं। भागलपुर, मुंगेर और वैशाली में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। प्रदेश में अब तक 24% कम बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी है। इस सीजन में 12% बारिश कम हुई है। गुजरात की बारिश की 5 फोटोज... गुजरात में 3 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने गुजरात में 2 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 40-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। इसके अलावा कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है। सरकार ने लोगों से कहा है कि घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। देशभर से बारिश की 5 तस्वीरें... 29 अगस्त को गुजरात के 2 क्षेत्रों में 20 सेमी बारिश की संभावना

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोलकाता रेप केस- BJP ने आज बंगाल बंद बुलाया; जय शाह ICC के चेयरमैन चुने गए; मोदी-पुतिन की फोन पर बात

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस से जुड़ी रही, प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च निकाला। एक खबर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रही, BCCI सचिव जय शाह ICC के अगले चेयरमैन चुने गए हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रदर्शन में 100 से ज्यादा छात्र घायल; BJP ने बंगाल बंद बुलाया ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने मार्च निकाला। इस दौरान हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन चलाई। कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। छात्रों को हिरासत में लेने के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। हालांकि ममता सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है। सचिवालय की तरफ मार्च निकाला था: प्रदर्शनकारियों ने मार्च को 'नबन्ना अभियान' नाम दिया था। नबन्ना, पश्चिम बंगाल सरकार का अस्थाई सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर बैठते हैं। राइटर्स बिल्डिंग स्थित सचिवालय का अभी रेनोवेशन चल रहा है। नबन्ना के पास BNS की धारा 163 (CrPC की धारा 144) लगा दी गई है। यहां एक साथ 5 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जय शाह निर्विरोध ICC के चेयरमैन चुने गए, 1 दिसंबर को पद संभालेंगे BCCI सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। उन्हें निर्विरोध चुना गया। शाह 1 दिसंबर को पद संभालेंगे। वह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव हैं। साथ ही जनवरी 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ भी हैं। ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद शाह ने नॉमिनेशन दाखिल किया था। न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। सबसे युवा चेयरमैन होंगे जय शाह: 35 साल के जय शाह इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे। वह 1 दिसंबर को 36 साल की उम्र में ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह ICC के 16वें चेयरमैन होंगे, उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा ही रही। शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में प्

Dainik Bhaskar JK चुनाव - पहले चरण में 279 उम्मीदवारों का नामांकन:सबसे ज्यादा अनंतनाग-पुलवामा में कैंडिडेट; 7 जिलों में 18 सितंबर को वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी। 27 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अनंतनाग जिले में कुल 72 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद पुलवामा जिले में 55, डोडा जिले में 41, किश्तवाड़ जिले में 32, शोपियां जिले में 28, कुलगाम जिले में 28, जबकि रामबन जिले में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पहले चरण के चुनाव में 23.27 लाख से अधिक लोग वोट डालेंगे। जिनमें से 11.76 लाख पुरुष मतदाता और 11.51 लाख महिला मतदाता हैं, साथ ही 60 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है। पार्टीवाइज जानिए अब तक किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे... भाजपा: अब तक 45 कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर चुकी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक तीन लिस्ट जारी की हैं। अब तक कुल 45 कैंडिडेट उतारे हैं। पार्टी ने 26 अगस्त को सुबह 10 बजे 44 नामों की लिस्ट जारी की थी। विरोध हुआ तो लिस्ट वापस ले ली। इसके दो घंटे बाद 15 नाम की नई लिस्ट जारी की। तीन घंटे बाद सिंगल नाम की एक और सूची आई। मंगलवार को 29 कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें सेकेंड फेज के 10 और थर्ड फेज के 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। तीसरी लिस्ट में पार्टी ने कल के 28 नाम रिपीट किए हैं। पढ़ें पूरी खबर... कांग्रेस: अब तक 9 उम्मीदवार उतारे, सिर्फ एक लिस्ट जारी की जम्मू-कश्मीर में NC (नेशनल कांफ्रेंस) और कांग्रेस का गठबंधन है। 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। कांग्रेस ने अब तक सिर्फ 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सिर्फ एक लिस्ट जारी की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग की। पढ़ें पूरी खबर... नेशनल कांफ्रेंस: अब तक 50 उम्मीदवार घोषित, दो लिस्ट सामने आई जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ल

Dainik Bhaskar भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात:कल नेवी को मिल सकती है; 6000 टन वजन, 750 किमी दूर मिसाइल अटैक करने में सक्षम

भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात बनकर तैयार है। इसे कल यानी (29 अगस्त) को इंडियन नेवी को सौंपा जा सकता है। अरिघात को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसकी टेस्टिंग जारी रही। अब फाइनली इसे कमीशन किया जाएगा। अरिघात INS अरिहंत का अपग्रेड वर्जन है। इसे विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) में बनाया गया था। अरिहंत की तरह ही अरिघात 750 किलोमीटर की रेंज वाली के-15 मिसाइलों से लैस होगी। भारत ने तैयार की परमाणु मिसाइलों से लैस 3 पनडुब्बियां भारतीय नौसेना अब तक 3 न्यूक्लियर सबमरीन तैयार कर चुका है। जिसमें से एक अरिहंत कमीशंड है, दूसरी अरिघात मिलने वाली है और तीसरी S3 पर टेस्टिंग जारी है। इन सबमरीन के जरिए दुश्मन देशों पर परमाणु मिसाइल दागी जा सकती हैं। 2009 में पहली बार सांकेतिक तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर INS अरिहंत को लॉन्च किया था। इसके बाद 2016 में इसे नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया। अगले 5 साल में दो और पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना ने लॉन्च किया है। 2009 में लॉन्च करने से पहले भारत ने पनडुब्बियों को दुनिया से छिपा रखा था। 1990 में भारत सरकार ने ATV यानी एडवांस टेक्नोलॉजी वेसल प्रोग्राम शुरू किया था। इसके तहत ही इन पनडुब्बियों का निर्माण शुरू हुआ था। दुनियाभर में सिर्फ 6 न्यूक्लियर ट्रायड देश, जिसमें भारत भी INS अरिघाट समुद्र के अंदर मिसाइल अटैक करने में उसी तरह सक्षम है, जिस तरह अरिहंत ने 14 अक्टूबर 2022 को टेस्टिंग की थी। तब अरिहंत से K-15 SLBM की सफल टेस्टिंग की गई थी। इसी के साथ भारत अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के अलावा दुनिया का छठा न्यूक्लियर ट्रायड देश बन गया था। अब आसान भाषा में समझिए न्यूक्लियर ट्रायड क्या होता है? इसे हम भारत और पाकिस्तान के उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए भारत और पाकिस्तान कश्मीर में आतंक के मुद्दे पर युद्ध की तैयारी करने लगते हैं। परमाणु हथियारों को छोड़ दें तो सैनिक शक्ति के मामले में भारत पाकिस्तान पर काफी भारी है। यानी युद्ध हुआ तो भारत की जीत तकरीबन तय है। ऐसे हालात में पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमला करने का प्लान बनाने में जुट जाता है। अब सवाल ये है कि पाकिस्तान सबसे पहले क्या सोचेगा? इसका जवाब है कि ऐसे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता होग

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट ने सुसाइड किया

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 30 साल के एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अमित कुमार नाम के स्टूडेंट का शव मंगलवार शाम को उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। अमित एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) का फर्स्ट ईयर का छात्र था।

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस - भाजपा का आज बंगाल बंद:राज्य सरकार का आदेश, सरकारी कर्मचारी दफ्तर पहुंचे, नहीं तो कटेगा वेतन

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर भाजपा ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है। भाजपा का यह बंद करीब 100 प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लेने के खिलाफ है। दरअसल 27 अगस्त को बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए थे। छात्रों की मांग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की थी। प्रदर्शन को 'नबन्ना अभियान' नाम दिया गया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान 100 से ज्यादा छात्र, 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। नबन्ना, पश्चिम बंगाल सरकार का अस्थाई सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर बैठते हैं। राइटर्स बिल्डिंग स्थित सचिवालय का अभी रेनोवेशन चल रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली। इसके बाद देशभर के डॉक्टर सड़क पर उतर आए थे। सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल कैंसिल कर दी। हालांकि प्रदर्शन का दौर जारी है। बंगाल सरकार बोली- ड्यूटी पर नहीं आए कर्मचारी तो कटेगा वेतन भाजपा के बंगाल बंद को लेकर राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें कहा गया कि, 28 अगस्त को किसी भी सरकारी कर्मचारी को आकस्मिक छुट्टी नहीं दी जाएगी। न ही पूरे दिन के लिए किसी की छुट्टी अप्रूव होगी। जो कर्मचारी 27 अगस्त को छुट्टी पर थे, उन्हें 28 अगस्त को ड्यूटी पर लौटना होगा। इसके बावजूद कोई छुट्टी पर रहता है तो उसकी एक दिन की सैलरी काटी जाएगी। TMC का आरोप- छात्रों को भड़काने की साजिश BJP ने की तृणमूल कांग्रेस ने रैली को माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया है। TMC ने कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिनमें पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल के भाजपा नेताओं को हिंसा भड़काने की योजना बनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाए गए लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

Dainik Bhaskar कर्नाटक में खड़गे के ट्रस्ट को जमीन देने पर विवाद:BJP बोली- घोटाला हुआ, CBI जांच हो; सिद्धारमैया बोले- नियम के तहत जमीन एलॉट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भूमि घोटाले का आरोप लगा है। दरअसल कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलेपमेंट बोर्ड (KIADB) ने सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को बेंगलुरु के पास हाई-टेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क में पांच एकड़ जमीन एलॉट की है। सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को खड़गे और उनका परिवार चलाता है। इस ट्रस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी राधाबाई, बेटा प्रियांक खड़गे, दामाद राधाकृष्ण दोड्डामणि और छोटा बेटा राहुल खड़गे शामिल हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि, खड़गे ने राज्य में सत्ता का दुरुपयोग करके यह जमीन हासिल की है। इस घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। हालांकि CM सिद्धारमैया ने इन आरोपों को नकार दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे पर भाजपा के 3 आरोप... नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमीन एलॉट: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार (27 अगस्त) को कहा, हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार कई कंपनियों और संगठनों ने जमीन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इसे खड़गे परिवार के ट्रस्ट को जमीन एलॉट कर दी गई। भाटिया ने कहा, कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त है। हम जहां भी जाएंगे, भ्रष्टाचार करेंगे, यह कांग्रेस का नया नारा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। निचली जाति के बिजनेसमैन के साथ विश्वासघात: कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चालावाडी टी नारायणस्वामी ने भूमि आवंटन में घोटाले को लेकर राज्यपाल थावरचंद गहलोत को एक लेटर लिखा है। जिसमें वह लिखते हैं, बेहद दुख के साथ, मैं आपके संज्ञान में कर्नाटक सरकार के भाई-भतीजावाद का एक और मामला ला रहा हूं। नारायणस्वामी ने इसे अनुसूचित जाति के बिजनेसमैन के साथ विश्वासघात बताया। खड़गे कब से एयरोस्पेस बिजनेसमैन बन गए: भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य लहर सिंह सिरोया ने तीन दिन पहले ही यह मुद्दा उठाया था। 25 अगस्त को उन्होंने KIADB की जमीन पाने के लिए खड़गे परिवार की पात्रता पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था- खड़गे कब से एयरोस्पेस बिजनेसमैन बन गए कि उन्हें जमीन मिल जाए?" उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले में सत्ता का दुरुपयोग, भाई-भतीजावाद और हितों का टकराव शामिल है। जमीन आवंटन पर राज्य सरकार के बचाव में 2 तर्क... सिद्धारमैया बोले- खड़गे का ट्रस्ट इसके योग्य, नियम के तहत काम किया कर्नाटक के मुख्यमंत्री

Dainik Bhaskar हरियाणा में इनेलो-बसपा उम्मीदवारों की घोषणा:पहली लिस्ट में 4 कैंडिडेट; 1 दिन पहले JJP छोड़कर आए नेता को टिकट

हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में 4 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें यमुनानगर जिला की जगाधरी सीट से दर्शन लाल खेड़ा, करनाल जिला की असंध सीट से गोपाल सिंह राणा, अंबाला जिला की नारायणगढ़ सीट से हरबिलास सिंह और महेंद्रगढ़ जिला की अटेली सीट से ठाकुर अत्तर लाल को मैदान में उतारा है। हरबिलास सिंह एक दिन पहले ही JJP छोड़कर बसपा में आए थे। असंध से उम्मीदवार गोपाल राणा पानीपत के रहने वाले हैं। उन्होंने 2017 में बसपा जॉइन की थी। राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 4 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे। उम्मीदवारों की लिस्ट... हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां

Dainik Bhaskar डॉक्टर से रेप या गैंगरेप, CBI एम्स की मदद लेगी:पूर्व प्रिंसिपल का दोबारा पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने FIR दर्ज की

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में जांच एजेंसी सीबीआई दिल्ली एम्स के एक्सपर्ट्स की मदद लेगी। डीएनए और फोरेंसिक रिपोर्ट से पता लगाया जाएगा कि वारदात में संजय रॉय ही एकमात्र आरोपी है या इसमें अपराध में अन्य लोग भी शामिल हैं। इस तरह ये साफ हो जाएगा कि लेडी डॉक्टर से रेप हुआ था फिर गैंगरेप। CBI ने कोलकाता की एक अदालत से एएसआई अनूप दत्ता पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की परमिशन मांगी है। इसमें पता लगाया जाएगा कि क्या दत्ता ने क्राइम को छिपाने में मुख्य आरोपी संजय रॉय की मदद की थी। उधर, सोमवार को मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का फिर पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। इसमें घोष ने CBI को कौन सी बातें बताईं, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले 24 अगस्त को उनका और 4 फेलो डॉक्टर के साथ एक वॉलंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था। दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। अस्पताल के सेमिनार हॉल में उनकी बॉडी मिली थी। इस मामले में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को अब तक गिरफ्तार किया गया है। ED ने भी पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज किया केंद्रीय जांच एजेंसी CBI के बाद अब ED ने संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। ED ने यह कार्रवाई CBI की एफआईआर के आधार पर की है। 25 अगस्त को CBI ने संदीप घोष के घर छापा मारा था। एजेंसी ने घोष और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर तलाशी ली थी। CBI ने 24 अगस्त को घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया था। CBI ने यह कार्रवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर की थी। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर घोष के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले की जांच का जिम्मा भी CBI को सौंप दिया था। संजय रॉय घटना से पहले रेडलाइट एरिया गया, गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगीं मुख्य आरोपी संजय रॉय ने 25 अगस्त को पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था। घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था। रास्ते में भी एक लड़की को छ

Dainik Bhaskar भारत में मंकीपॉक्स की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप:40 मिनट में रिजल्ट देगी; WHO ने Mpox को हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को Mpox यानी मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। यह दो साल में दूसरी बार था जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया। इस वायरस का नया स्ट्रेन (Clad-1) पिछले स्ट्रेन के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है और इसकी मृत्यु दर भी ज्यादा हैं। मंकीपॉक्स के पब्लिक इमरजेंसी घोषित होने के 15 दिन के अंदर भारत ने इस संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप कर लिया है। इस किट का नाम IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay है और इसे सीमेंस हेल्थीनीयर्स ने तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक इस किट से सिर्फ 40 मिनट में टेस्ट रिजल्ट मिल जाएंगे। सेंट्रल प्रोटेक्शन ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने इस किट को बनाने की मंजूरी दे दी है। पारंपरिक तरीकों के मुकाबले तेज रिजल्ट देगी यह किट सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिहरन सुब्रमण्यन ने कहा कि सटीक और सही डायग्नॉस्टिक्स की आवश्यकता आज के समय में जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी पहले कभी नहीं रही। यह किट सिर्फ 40 मिनट में रिजल्ट देगी, जो कि 1-2 घंटे में रिजल्ट देने वाले पारंपरिक तरीकों के मुकाबले कहीं तेज है। इस किट की मदद से मंकीपॉक्स का पता लगाने में लगने वाला समय कम होगा, जिससे इलाज में भी तेजी आएगी। इस किट को पुणे के ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने क्लीनिकल मान्यता दे दी है। IMDX मंकीपॉक्स RTPCR किट भारतीय वैधानिक दिशानिर्देशों के तहत बनाई गई है और वैश्विक मानकों के अनुरूप है। वडोदरा की यूनिट में एक साल में 10 लाख किट बनाने की क्षमता सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने बताया है कि यह RT-PCR किट वडोदरा स्थित कंपनी की मॉलिक्यूलर डायगनॉस्टिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बनाई जाएगी। इस यूनिट की एक साल में 10 लाख किट बनाने की क्षमता है। फैक्ट्री इन RT-PCR किट को उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। स्टैंडर्ड PCR सेटअप में फिट हो जाएगी यह किट कंपनी ने कहा कि यह RT-PCR किट एक क्रांतिकारी मॉलिक्यूलर टेस्ट है जो वायरस के जीनोम में दो अलग क्षेत्रों को टारगेट करता है, जिससे क्लेड-I और क्लेड-II दोनों वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है। यह टेस्ट किट अलग-अलग वायरल स्ट्रेन्स का पूरी तरह से पता लगाने और व्यापक रिजल्ट देने की क्षमता रखता है। खासतौर से यह किट किसी भी प्लेटफॉर्म

Dainik Bhaskar कूनो में एक और चीते की मौत,नाले में मिला शव:एकमात्र चीता जो बाड़े से बाहर था; राजस्थान तक भटक कर जा चुका है

कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते की मौत हुई है। पवन नाम के इस चीते का शव झाड़ियों के बीच नाले में मिला है। चीते का सिर और आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पार्क प्रबंधन ने बताया कि, सर्चिंग टीम को मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे चीता पवन का शव नाले के पास मिला है। बारिश की वजह से नाला ओवर फ्लो बह रहा है। ये एकमात्र चीता था, जिसे वन विभाग ने बाड़े से बाहर जंगल में छोड़ा था। कूनो में पोस्टमॉर्टम, जबलपुर भेजा जाएगा सैंपल चीते पवन की मौत की वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। पोस्टमॉर्टम कूनो नेशनल पार्क के तीन वेटनरी डॉक्टरों की टीम करेगी। इसके बाद जांच के लिए सैंपल को जबलपुर लैब भेजा जाएगा। पवन काे कई बार किया ट्रेंकुलाइज कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाया गया ये नर चीता पवन सबसे ज्यादा बाड़े से बाहर रहने वाला चीता था। इसे कई बार ट्रेंकुलाइज करके शिवपुरी और राजस्थान की सीमा से लाया जा चुका है। कूनो में यही खुले जंगल में था, बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे थे। स्वाभाव से मिला था 'पवन' नाम चीते पवन का नाम उसके स्वभाव को देखकर रखा गया था। वह वाकई में पवन की रफ्तार से कहीं भी पहुंच जाता था। वह कई बार शिवपुरी, बैराड़ तो कई बार राजस्थान की सीमा के अंदर पहुंच गया था। जिसे ट्रैंकुलाइज करके कई बार कूनो वापस लाया गया था। यहां-वहां घूमने की आदत की वजह से पवन सबसे ज्यादा चर्चित चीता भी था। राजस्थान भागकर गया था, कूनो की टीम ने रेस्क्यू किया था चीता पवन चार महीने पहले कूनो नेशनल पार्क से भागकर राजस्थान पहुंचा गया था। पार्क से करीब 50 किलोमीटर दूर चीता करौली जिले में चीते का मूवमेंट मिलने के बाद कूनो की टीम ने चीते को ट्रैंकुलाइज किया। टीम की देखरेख में उसे कूनो ले जाया गया था। पढ़ें पूरी खबर... कूनो में अब तक 8 चीतों और 5 शावकों की मौत कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। जबकि कूनो की धरती पर जन्म लेने वाले 17 शावकों में से अब तक 5 शावकों की मौत हो चुकी है। कूनो में अब कुल 23 चीते हैं। इनमें 11 चीते और 12 शावक हैं। 22 दिन पहले मादा चीता गामिनी के एक और शावक की मौत हुई थी। रीढ़ की हड्‌डी में फ्रैक्चर होने की वजह से शावक गंभीर रूप से घ