Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar राज्यसभा उपचुनाव-12 सीटों में भाजपा के 5 कैंडिडेट निर्विरोध जीते:बिहार से दो और राजस्थान से एक उम्मीदवार; 7 सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव

9 राज्यों की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही भाजपा के 5 कैंडिडेट निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्यप्रदेश से जॉर्ज कुरियन, बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं। पांचों कैंडिडेट्स को जीत का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। अब असम, महाराष्ट्र की दो-दो सीट, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट पर 3 सितंबर को उपचुनाव होना है। बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा: बिहार से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं। मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी। इन दोनों के अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया। इसलिए नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद उन्हें जीत का सर्टिफिकेट विधानसभा सचिव की ओर से दे दिया गया। राज्यसभा में उपेंद्र कुशवाहा का 2 साल, जबकि मनन मिश्रा का 4 साल कार्यकाल रहेगा। राजद नेत्री मीसा भारती और बीजेपी नेता विवेक ठाकुर का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये दोनों सीटें खाली हुईं थी। अब राज्यसभा में बिहार से एनडीए का 10 सीटों पर कब्जा हो गया है। अभी बिहार में राज्यसभा की 16 सीटें हैं। पूरी खबर पढ़ें ... हरियाणा से किरण चौधरी: हरियाणा में भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवार किरण चौधरी निर्विरोध सांसद चुन ली गई हैं। मंगलवार को उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने राज्यसभा सीट से निर्विरोध सांसद का प्रमाण पत्र दिया। 20 अगस्त को भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था। 21 अगस्त को उन्होंने CM नायब सैनी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों की ओर से कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया, इस कारण से किरण चौधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाने का रास्ता बन गया। पूरी खबर पढ़ें ... पंजाब से रवनीत बिट्टू: पंजाब से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू राज्यसभा सांसद बन गए हैं। मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी। इसके बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। रवनीत सिंह के खिलाफ मैदान में कांग्रेस की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया था। पूरी खबर पढ़ें ... NDA के पास अब 106 सीटें राज्यसभा में सांसदों की कुल संख्या 245 है। फिलहाल राज्यसभा में 225 सांसद हैं, जबकि 20 स

Dainik Bhaskar एमपी से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए जॉर्ज कुरियन:सीएम डॉ. मोहन यादव और वीडी के साथ लिया प्रमाण पत्र; सिंधिया ने छोड़ी थी सीट

केंद्रीय मंत्री और एमपी से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीजेपी के डमी प्रत्याशी कांतदेव सिंह के नाम वापसी के बाद कुरियन को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा ने सौंपा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस मौके पर मौजूद रहे। बता दें, कि गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन जून 2026 तक के लिए राज्यसभा गए हैं। कुरियन चार महीने के अंदर मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे सांसद हैं। इसी साल अप्रैल महीने में तमिलनाडु बीजेपी के नेता एल मुरुगन भी एमपी से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए थे। तीन नामांकन फॉर्म जमा हुए थे राज्यसभा की खाली सीट के लिए नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक विधानसभा में कुल तीन नामांकन फॉर्म जमा हुए थे। बीजेपी की ओर से मूलत: केरल के रहने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था। उन्होंने 21 अगस्त को ही विधानसभा पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा के सचिव अरविंद शर्मा के सामने नामांकन दाखिल किया था। कुरियन के प्रस्तावक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत अन्य विधायक बने। बता दें, चुनाव आयोग ने 26 अगस्त को राज्यसभा सदस्य पद के लिए आवेदन करने वालों की नामांकन वापसी की तारीख तय की थी। जन्माष्टमी पर्व के चलते सीएम मोहन यादव ने 26 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया। इसलिए चुनाव आयोग ने नामांकन वापसी की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी थी। कुलदीप बेलावत का नामांकन निरस्त बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री कुरियन के अलावा बीजेपी नेता कांत देव सिंह से भी नामांकन दाखिल कराया था। इसके अलावा कुलदीप बेलावत ने भी विधानसभा में राज्यसभा सदस्य के के लिए नामांकन भरा था। इनका नामांकन स्क्रूटनी के दौरान विधायकों के प्रस्तावक नहीं होने के चलते निरस्त कर दिया गया था। कांत देव सिंह के नाम वापसी की प्रक्रिया, मंगलवार को पूरी होने के बाद कुरियन की जीत का ऐलान किया गया। अब जानिए कैसे केरल के खाते में ऐसे चली गई राज्यसभा की सीट अंर्तकलह से बचने स्थानीय की बजाय बाहरी का चयन हुआ पिछले पांच सालों में क

Dainik Bhaskar आंध्र प्रदेश में मरीज का ट्रेनी महिला डॉक्टर पर हमला:बाल खींचे, बेड पर पटका, घटना CCTV में रिकॉर्ड; डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया

आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले के एक मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर पर मरीज ने हमला कर दिया। हमले कि ये घटना अस्‍पताल के वार्ड में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना 24 अगस्त की रात श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SVIMS) की है। CCTV फुटेज में हमलावर पहले ट्रेनी डॉक्टर के बालों को पकड़ता और फिर बेड के स्टील फ्रेम पर पटकता दिख रहा है। यह देख वार्ड में मौजूद अन्य डॉक्टर हमलावर को पकड़कर ट्रेनी डॉक्टर को बचाते हैं। घटना के खिलाफ SVIMS मेडिकल कॉलेज के अन्य डॉक्टर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे डॉक्‍टर्स का कहना है कि वह अस्‍पताल में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। पीड़ित ट्रेनी डॉक्टर ने वाइस चांसलर को पत्र लिखा ट्रेनी डॉक्टर ने SVIMS मेडिकल कॉलेज की कुलपति डॉ. आरवी कुमार को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी। पत्र में लिखा- मैं शनिवार को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में ड्यूटी पर थी, तभी एक मरीज बंगारू राजू ने पीछे से हमला किया। मेरी मदद के लिए कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। आसपास मौजूद डॉक्टर और कर्मचारियों ने मरीज को काबू में लिया, अगर उसके पास धारदार हथियार होता तो स्थिति और गंभीर होती। डॉक्टरों ने घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया घटना के बाद अस्पताल के SVIMS के अन्य डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मरीज ने डॉक्टर पर हमला क्यों किया, इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की यह घटना कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के कुछ दिन बाद सामने आई है। 9 अगस्त को RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न बॉडी मिली थी। डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद मर्डर की बात सामने आई है। देशभर में महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ 9 अगस्त से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें... कोलकाता रेप-मर्डर केस- प्रोटेस्ट मार्च में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज:कई जख्मी, पुल

Dainik Bhaskar साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का AMMA के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा:कमेटी मेंबर्स सिद्दीकी और बाबूराज पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप, पूरी कमेटी हुई भंग

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर मोहनलाल ने एसोशिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के रिजाइन करने के बाद इस कमेटी के सभी मेंबर्स ने जॉइंट रेजिग्नेशन दे दिया है, जिसके बाद अब यह कमेटी ही भंग हो गई है। सभी ने यह फैसला हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया है। AMMA के इन दो मेंबर्स पर लगे आराेप कुछ दिन पहले ही AMMA के महासचिव और वेटरन मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर एक मलयाली एक्ट्रेस ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं AMMA के जॉइंट सेक्रेटरी बाबूराज पर भी एक जूनियर आर्टिस्ट ने सेक्शुअल एब्यूज के आरोप लगाए थे। AMMA के सदस्यों पर इस तरह के आरोप लगने के बाद भी मोहनलाल अब तक चुप थे। ऐसे में कई जाने-माने एक्टर्स ने उनकी आलोचना भी की थी।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में भाजपा की तीसरी लिस्ट में 29 नाम:कल जो लिस्ट डिलीट की, उसके 28 प्रत्याशी रिपीट; वैष्णो देवी सीट से कैंडिडेट बदला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार (27 अगस्त) को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 29 नाम हैं। पार्टी ने पहली लिस्ट में 15 और दूसरी लिस्ट में एक नाम घोषित किया था। देविंदर सिंह राणा नगरोटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। श्रीमाता वैष्णों देवी सीट से कैंडिडेट बदला गया है। 26 अगस्त को भाजपा ने कैंडिडेट्स की 3 लिस्ट जारी की थी। इसमें 3 फेज के 44 कैंडिडेट्स के नाम थे, लेकिन इसे थोड़ी ही देर में डिलीट कर दिया गया था। पहली लिस्ट के आते ही जम्मू भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी ने पैराशूट प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना अपने केबिन में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया था। बात हाईकमान तक पहुंची थी। पहली लिस्ट जारी होने के 2 घंटे बाद 12 बजे एक और लिस्ट आई, इसमें सिर्फ फर्स्ट फेज के 15 कैंडिडेट्स के नाम थे। इसके बाद 2 बजकर 45 मिनट पर एक और लिस्ट आई। इसमें सिर्फ एक नाम था। कोंकरनाग से चौधरी रोशन हुसैन के नाम की घोषणा की गई। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है। बीजेपी की पहली और दूसरी लिस्ट मोदी-शाह समेत 40 स्टार प्रचारक बनाए भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का भी नाम है। पार्टी नेराष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह और शाजिया इल्मी को मीडिया कोऑर्डिनेटर अपॉइंट किया है। पंजाब के मीडिया कोऑर्डिनेटर विनीत जोशी भी जम्मू-कश्मीर की टीम का हिस्सा होंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: भाजपा से पहले 3 पार्टियां जारी कर चुकीं लिस्ट 2014 में हुए थे आखिरी विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब BJP और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी। इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन (उस समय जम्मू-कश्मीर संविधान के अनुसार) रहा। इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। राष्ट्रपति शासन के बीच ही 2019 के लोकसभा चुनाव हुए, जिस

Dainik Bhaskar विज्ञापनों से जुड़े केंद्र के आदेश पर SC की रोक:सरकार ने आयुर्वेदिक-यूनानी दवाओं को नियम 170 से छूट दी थी; यह भ्रामक विज्ञापन रोकता है

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (27 अगस्त) को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स, 1945 के नियम 170 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इससे जुड़ा आयुष मंत्रालय का नोटिफिकेशन भी रद्द कर दिया है। नियम 170 लाइसेंसिंग अधिकारियों की मंजूरी के बिना आयुर्वेदिक, सिद्ध या यूनानी दवाओं के विज्ञापनों पर रोक लगाता है। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने केंद्र को फटकार लगाई। कहा कि मंत्रालय का नोटिफिकेशन उसके 7 मई, 2024 के आदेश के खिलाफ है। सरकार कोर्ट के आदेश के बावजूद नियम 170 हटाने का फैसला कैसे कर सकते हैं? नियम 170 को 2018 में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स,1945 में जोड़ा गया था। इसमें कहा गया कि आयुर्वेदिक, सिद्ध और यूनानी दवाएं, जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में बन रही है, वहां की लाइसेंसिंग अथॉरिटी के अप्रूवल के बिना विज्ञापन नहीं दिया जा सकेगा। केंद्र ने राज्यों को कंपनियों पर कार्रवाई से रोका था नियम 170 को लेकर केंद्र की तरफ से 29 अगस्त, 2023 में एक लेटर जारी किया गया। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स नियम, 1945 के नियम 170 के तहत कंपनियों पर कोई कार्रवाई शुरू या न करने को कहा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को पतंजलि के भाम्रक विज्ञापन केस की सुनवाई के दौरान आयुष मंत्रालय के लेटर पर केंद्र से सवाल किया। कोर्ट ने पूछा कि आपने रूल 170 के तहत कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए क्यों कहा है? सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र ने आयुष मंत्रालय 1 जुलाई, 2024 को लेटर वापस ले लिया था। हालांकि, केंद्र ने लेटर वापस लेने के बाद एक नोटिफिकेशन जारी किया और इस नियम को पूरी तरह से हटा दिया। कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दाखिल करने को कहा था कोर्ट ने 7 मई को कहा कि ब्रॉडकास्टर्स को कोई भी विज्ञापन दिखाने से पहले एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दाखिल करना होगा, जिसमें कहा जाएगा कि विज्ञापन नियमों का अनुपालन करते हैं। टीवी ब्रॉडकास्टर्स ब्रॉडकास्ट सर्विस पोर्टल पर घोषणा अपलोड कर सकते हैं और आदेश दिया कि प्रिंट मीडिया के लिए चार हफ्ते के भीतर एक पोर्टल स्थापित किया जाए। कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ी 2022 की गाइडलाइन का भी जिक्र किया था। इसकी गाइडलाइन 13 में कहा गया है कि किसी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट या सर्विस के बा

Dainik Bhaskar प्रेग्नेंसी बाइबल पर करीना बोलीं- किसी को ठेस नहीं पहुंचाई:MP हाईकोर्ट में दिया जवाब; ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का है आरोप

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबल पर उठे विवाद को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में मंगलवार को जवाब पेश किया। करीना की तरफ से उनके वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि किताब के टाइटल में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो या फिर किसी को ठेस पहुंचे। करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को ये किताब लॉन्च की थी। इस दौरान उन्होंने किताब को अपना तीसरा बच्चा बताया था। जबलपुर के वकील किस्ट्रोफर एंथोनी ने 2022 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर करीना कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। 10 सितंबर को होगी अगली सुनवाई इस मामले में पहली सुनवाई अगस्त 2022 में हुई थी। तब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनाने का कहा था। वकील एंथोनी ने इसके बाद कोर्ट में मेमोरेंडम लगाया। 10 मई को फिर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने करीना कपूर को नोटिस कर जवाब मांगा था। अब इस मामले में 10 सितंबर को जस्टिस जीएस अहलूवालिया की कोर्ट में सुनवाई होगी। करीना के वकील ने ये दिए तर्क करीना कपूर और जगन्नाथ पब्लिकेशन ने हाईकोर्ट में रिप्लाई याचिका दायर की है। उनके वकील दिव्य कृष्ण बिलैया ने कोर्ट को बताया कि- प्रेग्नेंसी बाइबल नाम की बुक में किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की गई है, और न ही ऐसी मंशा थी। वकील दिव्य कृष्ण बिलैया ने किताब के समर्थन में ये तर्क दिए... तीन साल पहले लॉन्च की थी किताब करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को प्रेग्नेंसी पर लिखी यह किताब लॉन्च की थी। किताब की लॉन्चिंग पर उन्होंने ऑनलाइन करण जौहर से चर्चा की और प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की। करीना ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही। 'किताब मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों को बताती है' करीना ने 9 जुलाई 2021 को सोशल मीडिया प्लैटफार्म इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया। वह पूछती हैं, 'क्या बेक हो रहा है?' इसके बाद माइक्रोवेव से किताब निकालकर कहती हैं, 'ये बेक हो रहा है।' कैप्शन में लिखा था, 'मेरी गर्भावस्था और मेरी 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लिखना, यह एक यात्रा रही है।' उन्होंने लिखा था, 'कुछ अच्छे दिन और कुछ बुरे दिन थे, कुछ दिनों में मैं काम पर जाने के लिए उतावली थी, लेकिन कुछ

Dainik Bhaskar इस्कॉन ने बाढ़ प्रभावितों को बांटा खाना:लोग बोले जिन कट्टरपंथियों ने मंदिर जलाए, उन्हें ही खिलाया खाना; लेकिन कुछ और है इन VIDEOS का सच

बांग्लादेश इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के चलते देश की एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पड़ताल के दौरान हमें हम लोग We The People नाम के एक्स अकाउंट से किया गया एक ट्वीट देखने को मिला। इस ट्वीट में लिखा था-इस्लामवादियों ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर सहित दर्जनों हिंदू मंदिरों को जला दिया। इस समय बांग्लादेश भारी बारिश के बाद बाढ़ की आपदा से जूझ रहा है। इस्कॉन मंदिर इस कठिन समय में इन इस्लामवादियों और उनके परिवारों को मुफ्त भोजन परोस रहा है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3600 लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, इसे 1900 बार रीपोस्ट किया गया। हम लोग We The People नाम के एक्स अकाउंट को 88 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इसी दावे से जुड़ा दूसरा पोस्ट शिवम दीक्षित नाम के एक्स यूजर ने किया था। अपने ट्वीट में शिवम लिखते हैं- ये है सनातन.. जिस इस्कॉन को बांग्लादेशी कट्टरपंथी तोड़कर नष्ट करना चाहते थे। वहीं इस्कॉन आज बांग्लादेश के बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन दे रहा है। क्या कहना चाहेंगे आप..? (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: एक्स बायो के अनुसार, शिवम पेशे से पत्रकार हैं और एक्स पर उन्हें 43 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं, मेघअपडेट्स नाम के एक्स अकाउंट ने ट्वीट किया - इस्कॉन बांग्लादेश के बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच भोजन बांट रहा है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: ऐसा ही दावा कुछ अन्य यूजर्स ने भी किया है जिनके ट्वीट का अर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं। क्या है वायरल वीडियो का सच ? हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को जब गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया तो सामने आया कि यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2022 का था। जांच के दौरान हमें जागो हिंदू परिषद नाम का एक फेसबुक पेज मिला। बांग्लादेश से संचालित इस पेज पर हमें 20 जून 2022 की एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में लिखा था - ये खाना नहीं करोड़ों रुपयों का खजाना है, देखिए खाने के लिए लोग कैसे बेचैन हैं। पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें। यह वीडियो बांग्लादेश के सिलहट का था जहां 2022 में आई बाढ़ के समय इस्कॉन ने बाढ़ प्रभावितों को खाना वितरित किया था। देखें स्क्रीनशॉट : पड़ताल के दौरान हमें इस्कॉन यूथ फोरम, सिलहट के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया वीडियो भी मिला। इस

Dainik Bhaskar छतरपुर पत्थरबाजी का मुख्य आरोपी शहजाद गिरफ्तार:सरेंडर करने जा रहा था; पुलिस ने घेराबंदी कर कोर्ट के सामने दबोचा

छतरपुर में कोतवाली थाने पर पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद को पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। हाजी गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और घेराबंदी कर जिला अदालत के बाहर से उसे दबोच लिया। छतरपुर एसपी अगम जैन ने शहजाद को फरार घोषित कर 10 हजार का इनाम रखा था। साथ ही लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। मामले में अब तक 37 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 36 को जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों में से 6 पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली 21 अगस्त को भीड़ में वह ज्ञापन सौंपने वालों में सबसे आगे था। कोर्ट के बाहर पहले से तैनात थी पुलिस टीम हाजी शहजाद मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जिला कोर्ट में जा रहा था। पुलिस उसे खोज रही थी। पुलिस को आशंका थी कि हाजी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है, इसलिए एक टीम कोर्ट के बाहर सिविल ड्रेस में तैनात की गई थी। दोपहर में अचानक से बड़ी संख्या में पुलिस कोर्ट परिसर के बाहर आई और एक व्यक्ति को गाड़ी में डालकर रवाना हो गई। बाद में पता चला कि जिसे पुलिस ने पकड़ा है वह हाजी शहजाद है। पुलिस उसे पकड़कर जिस कोतवाली थाने में पथराव हुआ था, वहीं पर लेकर आई। जनसुनवाई कर रहे एसपी अगम जैन को हाजी की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो वे तत्काल कोतवाली पहुंचे। मौके पर सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई अरविंद कुजूर हाजी से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद हाजी का मेडिकल करवाया जाएगा। संभवत: उसे आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है। घटना वाले दिन के 4 फोटोज... 22 अगस्त को गिराई गई थी 20 करोड़ की कोठी पथराव की घटना के बाद से ही पुलिस उस पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में थी। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बुधवार रातभर पुलिस फोर्स मार्च पास्ट करती रही। गुरुवार सुबह टीकमगढ़, पन्ना समेत सीमा से लगे जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया गया। सुबह से पूरे मामले को नॉर्मल दिखाने की कोशिश की गई। अचानक सुबह करीब 10 बजे पुलिस लाइन में फोर्स जमा होने लगी। कुछ देर बाद सभी सीनियर अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंच गए। 4 बुलडोजर और JCB मशीनों से गिराई हवेली 22 अगस्त की सुबह होते ही शहर के सभी थानों के TI, पुलिसकर्मी, राजस्व अमला, नगर पालिका और मेडिकल टीमें हाजी शहजाद अली की क

Dainik Bhaskar मोदी पर टिप्पणी ...सपा नेता के मॉल पर चला बुलडोजर:फतेहपुर में 250 पुलिसकर्मी तैनात, 20 करोड़ से बन रही थी 5 मंजिला इमारत

फतेहपुर में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता के निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल पर बुलडोजर चला। जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार सुबह कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की। इस दौरान बाकरगंज से लखनऊ जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। चमड़ा मंडी के पास नगर पालिका की जमीन पर बन रहे मॉल को सुबह 10 बजे से ढहाया जा रहा है। मौके पर ASP विजय कुमार मिश्रा, SDM सदर, DSP सुशील कुमार दुबे, तहसीदार, 10 थाने के 250 पुलिस कर्मी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि यह मॉल फरीद अहमद, आयशा खातून और रजा मोहम्मद के नाम पर है। एसडीएम ने किया था अवैध घोषित SP धवल जायसवाल ने बताया - 21 अप्रैल 2022 को एसडीएम ने निर्माणाधीन मॉल को अवैध घोषित किया था। यह मॉल नगर पालिका की जमीन पर बना है। जिला कोर्ट के आदेश पर मॉल को जमींदोज किया जा रहा है। मॉल की तीन मंजिलें बन गई थीं। पांच मंजिला बनना था। इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है। निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल का मामला करीब चार साल पहले गैंगस्टर के तहत हाजी रजा पर कार्रवाई के दौरान सामने आया था। पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी पुलिस के अनुसार, सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद पुत्र मोबिन के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। हाजी रजा ने 20 जून को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कस्बे में सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। मंच पर सांसद नरेश उत्तम भी बैठे थे। रजा मोहम्मद ने मंच से कहा था- हम आपको सांसद की तरफ से आश्वस्त करते हैं कि जनपद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में मोदी की नहीं चलने वाली है, जिस समय देश की संसद के अंदर हमारे सांसद शेर की तरह दहाड़ मारेंगे, उस समय मोदी जी...कर देंगे। भाजपा मंडल संयोजक की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर युवा मोर्चा भाजपा मंडल संयोजक आलोक सिंह की तहरीर पर सुल्तानपुर घोष थाने में हाजी रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सपा नेता को नगर पालिका चुनाव के दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था। ये भी पढ़ें... मां के बगल से बच्चे को उठा ले गया भेड़िया:बहराइच में घर से 500 मीटर दूर मिला शव; 200 कर्मचारी, 3 ड्रोन से निगरानी यूपी में बहराइच में सोमवार रात आदमखोर भेड़िया मां के बगल में सो रहे मासूम को उठा ले गया। मंगलवार सुबह घर से 500 मीटर दूर पर उसका शव मिला। भेड़िया सिर खा गया था। पूरे

Dainik Bhaskar हैदराबाद के रक्षापुरम में भूलक्ष्मी मंदिर की मूर्ति तोड़ी:दो आरोपी गिरफ्तार, मंदिर पर पहले भी 5 बार हमला हो चुका

हैदराबाद के रक्षापुरम इलाके में भूलक्ष्मी मंदिर की मूर्ति कुछ लोगों ने सोमवार (26 अगस्त) रात तोड़ दी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग रात में ही मंदिर में जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। DCP साउथ ईस्ट कांति लाल पाटिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इनमें से एक मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मूर्ति तोड़ने के पीछे कोई भी राजनीति मकसद के सबूत नहीं मिले है। आरोपियों से पूछताछ में दो और लोगों के नाम सामने आए है। मंदिर पर पहले भी हो चुका है हमला भाजपा भाग्य नगर जिला अध्यक्ष समरेड्डी सुरेंद्र रेड्डी ने बताया की यह घटना पहली बार नहीं हुई है, पिछले पांच सालों में इस मंदिर पर 5 बार हमला हो चुका है। उन्होंने बताया कि दो साल पहले इसी इलाके के विनायक मंडप में भी हमला हुआ था। रेड्डी ने आरोप लगाया की स्थानीय पार्षद और उनके समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है, और कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की है। उनका आरोप है की मंदिर पुलिस स्टेशन से मात्र 450 फीट की दूरी पर है। यहां पुलिस पेट्रोलिंग भी होती है, लेकिन घटना वाले दिन पुलिस पेट्रोलिंग नहीं हुई। उन्होंने कहा यहां के पार्षद और मंदिर के पास की पान की दुकान वाले से मामले में पूछताछ की जानी चाहिए। ये खबर भी पढ़ें ... तेलुगु स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चला:हैदराबाद में झील की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, 6.69 एकड़ में बना था तेलुगु स्टार नागार्जुन के हैदराबाद स्थित अवैध एन कन्वेंशन सेंटर को शनिवार, 24 अगस्त को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। उन्होंने यह सेंटर रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के पास बनाया था। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar तेलंगाना के पूर्व CM की बेटी के. कविता को जमानत:शराब नीति घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- सबूतों से छेड़छाड नहीं करेंगी

तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कविता को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े ED और CBI दोनों केस में जमानत मिल गई है। के कविता मार्च 2024 से जेल में बंद हैं। के कविता ने जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विश्वनाथन की बेंच के सामने दलील दी कि मैं महिला हूं और जमानत सामान्य प्रक्रिया है। इस केस में जांच पूरी हो चुकी है और उनके देश छोड़कर भागने का कोई खतरा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ न करने और गवाहों को प्रभावित न करने के लिए 10-10 लाख रुपए का बेल बांड भरने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसी केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी जमानत दी जा चुकी है। जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश

Dainik Bhaskar मंडी सांसद कंगना के बयान पर मचा बवाल:करनाल में सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी, BJP से बर्खास्त और इस्तीफे की मांग

हरियाणा के करनाल में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी सांसद कंगना रनोट के किसान विरोधी बयान के खिलाफ वाल्मीकि चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने कंगना के बयान को बेहद निंदनीय और अपमानजनक करार दिया है। आरोप है कि कंगना ने किसानों पर गलत और भ्रामक आरोप लगाए। जिनमें उन्होंने आंदोलन के दौरान बलात्कार और हिंसा की बात कही, और यहां तक कि इसमें चीन और अमेरिका के शामिल होने की बात भी कही। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह बयान न केवल किसानों का अपमान है, बल्कि उन 750 किसानों की शहादत का भी अपमान है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई। आम आदमी पार्टी का आरोप AAP नेता सुनील बिंदल ने कंगना रनोट के बयान को किसान पुत्रों के खिलाफ इस्तमाल की गई अपमानजनक भाषा बताया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान, जब 750 किसानों ने अपनी जान दी, तब भी भाजपा ने उन पर लाठियां बरसाई और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद, किसान अपनी मांगों पर डटे रहे, और अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। AAP नेताओं ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम की जुमलेबाजी की आदत है, और कंगना के बयान से उनकी पार्टी की नीति का पर्दाफाश होता है। इस्तीफे की मांग AAP के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ सरदाना ने कंगना रनोट की फिल्मों और उनके इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी छवि और उनके काम किसी से छुपे नहीं हैं। पार्टी ने भाजपा से मांग की है कि कंगना को तुरंत पार्टी से बर्खास्त किया जाए और उनका इस्तीफा लिया जाए। AAP नेताओं ने इस मुद्दे पर भाजपा की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। कंगना के बयान पर विपक्ष का हमलादर कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से बीजेपी सांसद के रूप में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को बांग्लादेश बना दिया जाता। इस बयान के बाद से ही विपक्ष कंगना पर हमलावर हो गया है। हालांकि, बीजेपी इस मुद्दे पर कन्नी काटते हुए कंगना के बयान को उनका निजी विचार बता रही है और पार्टी से अलग रख रही है। इस पूरे प्रकरण ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है, जहां विपक्ष भाजपा पर लगातार हमले कर रहा है, वहीं भाजपा इस मामले में दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

Dainik Bhaskar हिमाचल विधानसभा में गूंजा कंगना का विवादित बयान:संसदीय कार्य मंत्री लाए निंदा प्रस्ताव; सदन में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष बोले, राजनीति नहीं होनी चाहिए

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सांसद कंगना रनोट द्वारा किसानों को लेकर दिया गया बयान सदन में गूंजा। संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि कंगना रनोट ने किसानों-बागवानों को अपमान किया है। उन्होंने इस पर सदन में चर्चा की मांग करते निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग मांगी। हर्ष वर्धन चौहान ने कहा, कंगना रनोट हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करती हैं। कंगना ने कहा, सभी ने देखा है कि किसान आंदोलन में क्या हुआ। रेप हो रहे थे, प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई। लोगों को मार कर लटकाया जा रहा था। उन्होंने इस बयान की निंदा की। हर्ष वर्धन चौहान ने कहा, बीजेपी नेतृत्व ने स्पष्ट किया, कंगना इस तरह के बयान के लिए अधिकृत नहीं है। सांसद द्वारा देश के किसानों को हत्यारा-बलात्कारी बोलना दुखद है। उन्होंने कहा, कंगना कहती हैं कि अमेरिका और चीन देश में अस्थिरता फैला रहे। यानी केंद्र सरकार की विदेश नीति इतनी कमजोर हो गई कि चीन-अमेरिका यहां अस्थिरता फैला रहे हैं। हर्ष वर्धन चौहान ने सदन में निंदा प्रस्ताव पास करने का आग्रह किया। हमेशा उट-पटांग बोलती हैं कंगना: राठौर सदन में ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा, कंगना के बयान से किसान-बागवान आहत है। वैसे तो कंगना को हमेशा उट-पटांग बोलने की आदत हैं। वह पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के क्षेत्र से आती हैं। 700 किसान शहीद हुए। किसानों को बलात्कारी कहना सही नहीं है। जैसे ही राठौर ने बोलना शुरू किया, विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया और नारेबाजी की। इसके बाद स्पीकर ने सदन में आसन पर खड़े होकर कहा, कंगना के बयान से भाजपा हाईकमान भी पल्ला झाड़ चुका है। इसलिए इस पर वोट की जरूरत नहीं है। जयराम बोले- पहले स्पष्ट किया जा चुका, यह पार्टी का मत नहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, जो सदस्य इस सदन में नहीं है। उस पर चर्चा करने की इस सदन की परंपरा नहीं है। पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह पार्टी का मत नहीं है। यह उनका निजी मत हो सकता है। जब पार्टी ने खंडन कर दिया है। ऐसे में सदन में लाने की क्या जरूरत है। कंगना के बयान से बीजेपी हाईकमान पल्ला झाड़ चुका बता दें कि कंगना ने किसानों को लेकर बीते सप्ताह विवादित बयान दिया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक मीडिया बयान जारी कर कंगना के बयान से पल्ला झाड़ दिया था। कंगना के बयान का कई राज्यों में

Dainik Bhaskar WFI अध्यक्ष बोले-राजनीति न करें विनेश फोगाट:​​​​​​​संजय सिंह ने कहा-नेताओं से मंच साझा न करें; इसी वजह से कुश्ती में सिर्फ 1 मेडल मिला

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने हरियाणा की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान के बाद प्रतिक्रिया दी है। संजय सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, 'अगर विनेश को शुद्ध रूप से कुश्ती खेलनी है तो उन्हें संन्यास के फैसले पर एक बार पुनर्विचार करना चाहिए। उनसे प्रेरणा लेकर महिला पहलवानों की हमारी नई पीढ़ी आगे बढ़ेगी। जिस हिसाब से वह (विनेश) आजकल राजनीतिक मंच साझा कर रही हैं, ऐसे में अगर उन्हें भविष्य में राजनीति ही करनी है तो फिर उन्हें कुश्ती में राजनीति नहीं करनी चाहिए।' हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। बोले- आंदोलन के चलते देश को एक मेडल मिला संजय सिंह ने आगे कहा कि विनेश प्रतिस्पर्धात्मक कुश्ती में लौटती हैं तो वह उन्हें पूरा सहयोग करेंगे। 2023 में देश के पहलवानों का आंदोलन WFI को बहुत बड़ी सीख देकर गया है। हम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय पहलवानों के 6 मेडल जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन देश विरोधी ताकतों के षड्यंत्र के तहत 18 महीने तक कुश्ती की गतिविधियां ठप कर दी गईं। इस आंदोलन के चलते देश को ओलिंपिक में केवल एक मेडल मिल सका। कहा- कुश्ती में राजनीति घुसी संजय ने कहा कि मैं कुश्ती और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहता हूं। इसलिए मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति का नाम लेना नहीं चाहता, जिसने यह आंदोलन खड़ा किया था। कुश्ती में राजनीति घुसने की वजह से ही पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती का यह हश्र हुआ। उन्होंने हाल ही में जॉर्डन में खेली गई विश्व चैंपियनशिप में भारत की अंडर-17 महिला कुश्ती टीम के शानदार प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय महिला कुश्ती बहुत अच्छी स्थिति में है और लगातार आगे जा रही है। WFI में दो-चार संस्थाएं कर रही दख़लंदाजी संजय सिंह ने कहा कि अगर WFI को स्वतंत्र रूप से अपना काम करने दिया जाए और दो-चार संस्थाएं हमारे काम-काज में दखल देना बंद कर दें, तो हम अगले ओलिंपिक में महिला कुश्ती में देश को चार से पांच पदक दिला सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डब्ल्यूएफआई मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में कुश्ती अकादमी खोलने पर विचार कर रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने बताया, उज्जैन में कुश्ती की अकादमी खोलने की योजना को लेकर हमारी मुख्यमंत्री से शुरुआती द