Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा BJP में टिकट बंटवारे से पहले बवाल:केंद्रीय राज्य मंत्री का बेटी के लिए टिकट मांगने से इनकार; समर्थक दावेदारों पर भी नाराजगी

हरियाणा BJP में टिकट बंटवारे से पहले बवाल मच गया है। भाजपा के दावेदारों ने आरोप लगाए कि उनके टिकट मांगने के बावजूद नाम को प्रदेश चुनाव समिति में नहीं बढ़ाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत भी भाजपा से खफा चल रहे हैं। प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में उन्हें बेटी की टिकट के लिए सीट मांगने को कहा गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। राव ने दोटूक कहा कि चुनाव लड़ने और सीट का फैसला उनकी बेटी आरती राव ही करेगी। बता दें कि भाजपा अपनी पहली लिस्ट फाइनल कर चुकी है। केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग के बाद कल या परसों यह लिस्ट जारी हो सकती है। राव को कोसली और अटेली की चॉइस दी भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की कुछ दिन पहले गुरुग्राम में हुई मीटिंग में राव इंद्रजीत भी बतौर मेंबर शामिल थे। उन्हें कहा गया कि वह बेटी आरती राव के लिए कहां से टिकट चाहते हैं। इस पर राव ने कोई बात कहने से इनकार कर दिया। राव ने मीटिंग में कहा कि उनकी बेटी स्वतंत्र फैसले लेती है। वह चुनाव लड़ना चाहती है या नहीं, कौन सी सीट से टिकट चाहती है, इस पर वही फैसला करेगी। यह आरती और पार्टी के बीच की बात होगी। 2 बार से कोशिश में थे राव, भाजपा ने टिकट नहीं दी राव इंद्रजीत से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 2014 कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के बाद से ही वे आरती राव को चुनाव लड़वाना चाहते थे। इसके लिए पहले 2014 और फिर 2019 में उन्होंने आगे बढ़कर टिकट मांगी। हालांकि उनकी मांग को खारिज कर दिया। जिसकी वजह से आरती चुनाव लड़ने की पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं कर पाई। इसी वजह से राव नाराज बताए जा रहे हैं। इसके अलावा इस बार केंद्र सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने की उम्मीद थी। हालांकि भाजपा ने 6 बार के सांसद और 2 बार के केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत को दरकिनार कर पहली बार करनाल से लोकसभा सांसद बने मनोहर लाल खट्‌टर को कैबिनेट मंत्री बना दिया। राव फिर केंद्रीय राज्य मंत्री बनकर रह गए। राव खेमे के नाम चुनाव समिति में नहीं आए राव के करीबी सूत्रों के मुताबिक उनके दावेदारों ने अहीरवाल के अलावा बांगड़ ओर जीटी रोड बेल्ट से भी टिकट की मांग की थी। हालांकि प्रदेश चुनाव समिति में किसी को पूरी लिस्ट नहीं दी गई। वहां एक-एक कर सीट और दावेदारों के नाम बताए गए। इनमें राव समर्थकों के नाम नहीं थे। इस बारे में समर्थकों ने राव से शिकायत

Dainik Bhaskar मायावती फिर बसपा की अध्यक्ष चुनी गईं:21 साल से पद पर काबिज; आकाश अभी कोऑर्डिनेटर ही बने रहेंगे

मायावती को एक बार फिर से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सतीश मिश्र ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सर्वसम्मति से मायावती बसपा प्रमुख चुनी गईं। मायावती 21 साल (18 सितंबर, 2003) से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हर 5 साल में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। मायावती ने भतीजे आनंद का कद बढ़ाया मायावती के भतीजे आकाश आनंद अभी नेशनल कोऑर्डिनेटर बने रहेंगे। हालांकि, उनका कद और बढ़ाया गया है। नेशनल कोऑर्डिनेटर के साथ उन्हें 4 चुनावी राज्यों (हरियाणा, जम्मू-कश्मीर,झारखंड, महाराष्ट्र) का प्रभारी भी बनाया गया है। कल कहा था- राजनीति से रिटायरमेंट नहीं लूंगी मायावती ने सोमवार को कहा था कि सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का सवाल ही नहीं उठता है। मैं आखिरी सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी। मेरी तबीयत खराब रहने पर जब से आकाश आनंद को बसपा उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, तब से जातिवादी मीडिया ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है। लोग सावधान रहें। कांग्रेस-सपा से बसपा नहीं करेगी गठबंधन रविवार को मायावती ने ऐलान किया था कि वह कांग्रेस और सपा से किसी भी चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगी। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा- कांग्रेस ने कभी भी उन्हें जीते जी या मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। चलिए अब आपको मायावती की कहानी बताते हैं... 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में रहने वाले डाक-तार विभाग के क्लर्क प्रभुदास के घर एक बच्ची की किलकारी गूंजी। नाम रखा मायावती। मायावती अपने घर की तीसरी बेटी थीं। उनका कोई भाई नहीं था। घर में लगातार तीसरी बार लड़की के जन्म से पिता प्रभुदास दुखी हो गए। उन्हें अपना वंश आगे बढ़ाने के लिए एक बेटा चाहिए था। मायावती के जन्म के बाद प्रभुदास के रिश्तेदारों ने उन्हें उनकी पत्नी राम रती के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि राम रती ने लगातार तीन बेटियां पैदा की हैं। अगर उन्हें लड़का चाहिए तो दूसरी शादी कर लें। प्रभुदास ने कुछ वक्त सोचा वो भी दूसरी शादी के लिया तैयार हो गए। मायावती के दादा मंगलसेन को जब यह बात बता चली तो वह नाराज हो गए और उन्होंने प्रभुदास को दूसरी शादी करने से रोक दिया। 10 साल की उम्र में मायावती ने छोट

Dainik Bhaskar किसान आंदोलन पर कंगना के बयान का विरोध:पंधेर बोले- बयान जारी करने की जगह कार्रवाई करे; खुद माफी मांगने को कहे

भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के किसान आंदोलन को दिए विवादित बयान पर पंजाब में विवाद थम नहीं रहा है। हालांकि भाजपा मीडिया सेल ने खुद बयान जारी कर कंगना रनोट के बयान से पल्ला झाड़ा है। लेकिन पंजाब के किसान इस पर भी मानने को तैयार नहीं हैं। शंभू बॉर्डर पर डटे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंधेर ने कंगना रनोट को खुद माफी मांगने के लिए कहा है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है- मैं शंभू बॉर्डर से बोल रहा हूं। भाजपा पार्टी ने नेशनल लेवल पर कंगना रनोट के बयान पर किनारा कर लिया है। लेकिन, कंगना रनोट भाजपा की एमपी है, उस पर अनुशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। अगर भाजपा ये मानती है कि ये बयान उचित नहीं है, गलत दिया गया बयान है। तो उन्हें कंगना रनोट पर अनुशासनिक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें बोलना चाहिए कि कंगना रनोट इस बयान पर खुद माफी मांगे और कंगना रनोट को खुद माफी मांगनी चाहिए। एसकेएम कर चुकी प्रदर्शन का ऐलान राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन उगराहां पहले ही कंगना के बयान का विरोध कर चुके हैं। उनका कहना है कि अपनी सांसद के किसान विरोधी बयान के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी होगी। कंगना रनोट भी जब तक माफी नहीं मांगती, देश भर में उनका विरोध किया जाएगा। वहीं, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कंगना रनोट की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी भी कर चुके विरोध कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी कंगना के इस बयान का विरोध कर चुके हैं। उनका कहना था कि भाजपा सरकार का पूरा मंत्र किसानों को बदनाम करने में जुटा है। किसानों को रेपिस्ट और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना शर्मानाक है। ये स्वीकार्य नहीं है। भाजपा सरकार किसानों से किए वादे पूरे करने में नाकाम रही है। किसान आंदोलन में रेप व हत्याएं हुई एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने कहा है कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। कंगना की फिल्म इमरजेंसी भी विवादों में

Dainik Bhaskar 11 साल बाद जेल से बाहर आया आसाराम:इलाज के लिए जोधपुर से पुणे रवाना, डॉक्टर और सहायक के अलावा किसी से मिल नहीं पाएगा

नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम आज इलाज के लिए पुणे रवाना हो गया है। आसाराम 11 साल बाद जेल से बाहर आया है। आसाराम आज से सात दिन तक पुणे में खपोली स्थित माधव बाग हॉस्पिटल में हार्ट का इलाज करवाएगा। बता दें कि आसाराम को 13 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट ने सात दिन की पैरोल दी थी। पैरोल की अवधि को हॉस्पिटल में पहुंचने के समय से गिना जाएगा। आसाराम के साथ उसकी सेविका शिल्पी भी थी। आसाराम जिस एंबुलेंस से एयरपोर्ट पहुंचे, उसे स्पेशल गेट से एंट्री दी गई। इस गेट से एयर एंबुलेंस के माध्यम से क्रिटिकल मरीज को ही ले जाया जाता है। एंट्री के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाड़ी में बैठाया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाड़ी से व्हीलचेयर के माध्यम से इंडिगो की फ्लाइट में बोर्ड करवाया गया। जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी रहेंगे साथ आसाराम 2 बजकर 20 मिनट की इंडिगो फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुआ। उसके साथ जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी हैं। पहले आसाराम के एयर एंबुलेंस से जाने की बात सामने आई थी। आयुर्वेदिक इलाज कराने पर अड़ा था आसाराम की ओर से कई बार पैरोल के लिए याचिकाएं लगाई गई थीं। पहली बार इलाज के लिए 13 अगस्त को जज पुष्पेद्र भाटी और मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की पैरोल दी। आसाराम की ओर से हमेशा यह दलील दी जाती रही है कि वह सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेद इलाज करवाएगा। इलाज का खर्च आसाराम उठाएगा हाईकोर्ट के आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि आसाराम इलाज के दौरान किसी से मिल नहीं सकेगा। डॉक्टर और उसकी सुविधा के अनुसार सहायक के अलावा कोई साथ नहीं रहेगा। आसाराम का जिस निजी कमरे में इलाज होगा, वहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। पैरोल के लिए आसाराम की ओर से व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए का बांड भरा गया है। इलाज और आने-जाने का पूरा खर्च आसाराम ही उठाएगा। ये भी पढ़ें- 1- IPS की बुक में आसाराम सेक्स एडिक्ट:लड़कियों को फ्रूट देकर करता था सिलेक्ट; एक VIDEO पुलिस ने पेश नहीं किया, उसी आधार पर फिर कोर्ट पहुंचा केस (पढ़ें पूरी खबर) 2- आसाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल मिली:4 दिन से एम्स में भर्ती; रेप केस में जोधपुर जेल में उम्रकैद काट रहा (पढ़ें पूरी खबर)

Dainik Bhaskar पंजाब में कबाड़ी की लगी 2.5 करोड़ की लॉटरी:500 रुपए में बना करोड़पति, पत्नी के नाम से खरीदा था टिकट

पंजाब में जालंधर जिले के कस्बा आदमपुर में एक बुजुर्ग कबाड़ी की ढ़ाई करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। 67 वर्षीय प्रीतम लाल जग्गी ने लॉटरी का ये टिकट राखी के मौके पर मात्र 500 रुपए में खरीदा था। प्रीतम सिंह ने बताया कि वो कबाड़ी का काम करते हैं और पिछले 50 सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी की कभी ना कभी तो उनकी किस्मत चमकेगी। प्रीतम बताते हैं कि उन्हें अखबार में देखकर पता चला की उनकी लॉटरी लग गई है। हालांकि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। कुछ ही देर बाद जब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का उन्हें फोन आया तो तब उन्हें इस बात पर विश्वास हुआ। पत्नी के नाम से लिया टिकट, बने करोड़पति आदमपुर निवासी प्रीतम ने बताया की वो पिछले 50 सालों से टिकट खरीद रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने लॉटरी का टिकट शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदा था। ये टिकट उन्होंने अपने नाम से नहीं बल्कि अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था। जिसका टिकट नंबर 452749 था। रविवार को सुबह जब उन्होंने अखबार पढ़ा तो तब पता चला कि उनकी लॉटरी निकल चुकी है। पहले नहीं हुआ यकीन, एजेंसी से फोन आने पर हुआ विश्वास प्रीतम ने कहा- मुझे पहले यकीन नहीं हुआ कि मेरी लॉटरी निकली है, मगर फिर मुझे शहर से लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का फोन आया। जिसके बाद मुझे यकीन हुआ की मेरी सच में लॉटरी लग गई है। ये खबर सुनते ही वो खुशी से झूम उठे जब उन्होंने ये खबर अपने परिवार को सुनाई तो पूरा परिवार भी काफी खुश हुआ। 'जहां मिल जाए वहीं से खरीद लेता हूं टिकट' प्रीतम ने जानकारी देते हुए बताया की वो लॉटरी सिर्फ एक ही एजेंसी से नहीं खरीदते थे बल्कि जहां से मिल जाए वो वहीं से लॉटरी खरीद लेते थे। इस बार उन्होंने जो राखी बंपर लॉटरी खरीदी थी उसकी कीमत 500 रुपए थी और उसका विनिंग अमाउंट ढाई करोड़ रुपए था। प्रीतम कहते हैं कि पैसा मिलने पर वो पूरी रकम का करीब 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाएंगे। कबाड़ बेच करता था गुजारा बता दें कि लॉटरी विजेता कबाड़ी का काम करते हैं और इसी से अपने घर का गुजारा करते हैं। प्रीतम का एक बेटा है और वो भी इसी काम में लगा हुआ है। प्रीतम को हमेशा से ही उम्मीद थी की एकदिन उसकी किस्मत जरूर चमकेगी और उनके गरीबी के दिन दूर जा जाएंगे। वक्त का खेल देखिए की प्रीतम की किस्मत को चमकने में 50 साल बीत गए। 1 रुपए में

Dainik Bhaskar डॉक्टर रेप-मर्डर- कोलकाता में छात्र संगठनों की नबन्ना रैली आज:CM ममता के इस्तीफे की मांग; पुलिस के 6 हजार जवान तैनात

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 8-9 अगस्त की ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी और CM ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र संगठन पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच मंगलवार को रैली निकाल रहे हैं। ये संगठन बंगाल सरकार के सचिवालय नबन्ना जाएंगे। इसे नबन्ना अभियान रैली का नाम दिया है। हालांकि पुलिस ने संभावित हिंसा और अव्यवस्था का हवाला देते हुए रैली को अवैध और अनधिकृत बताया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए 6 हजार की फोर्स, वॉटर कैनन और बैरिकेडिंग कर दी है। पश्चिम बंग छात्र समाज नॉन रजिस्टर्ड स्टूडेंट ग्रुप है। जबकि संग्रामी जौथा मंच बंगाल के सरकारी कर्मचारियों का संगठन है, जो महंगाई भत्ते (डीए) को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर करने की मांग कर रहे हैं। नबन्ना पर धारा 163 लागू एडीजी (कानून और व्यवस्था) मनोज वर्मा का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान उपद्रवी अराजकता भड़काने की कोशिश करेंगे, ऐसी खुफिया जानकारी मिली है। इसलिए राज्य सरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 (CrPC की धारा 144) के तहत नबन्ना (राज्य सचिवालय) के पास निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इसके जिसके तहत पांच या उससे ज्यादा लोग यहां इकट्‌ठा नहीं हो सकते। कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार ने कहा कि हमने रैली के लिए आवेदन खारिज कर दिया क्योंकि उन्होंने औपचारिक अनुमति नहीं ली थी। संगठनों ने अधूरी जानकारी दी थी। पुलिस ने 19 जगहों पर बैरिकेडिंग की है। कई जगह करीब 26 DCP तैनात किए हैं। गवर्नर बोले- सुप्रीम कोर्ट का फैसला याद रखे राज्य सरकार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा- 'मैं सरकार से सुप्रीम कोर्ट के कड़े फैसले को याद रखने का आग्रह करूंगा। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पश्चिम बंगाल राज्य की शक्ति का गलत इस्तेमाल न होने दें। लोकतंत्र में मौन बहुमत हो सकता है, खामोश बहुमत नहीं। इसे याद रखें।' बोस ने राज्य सरकार से रैली को रोकने के लिए बल प्रयोग से परहेज करने का आग्रह किया है। TMC का आरोप- छात्रों को भड़काने की साजिश BJP ने की तृणमूल कांग्रेस ने रैली को माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया है। TMC ने कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिनमें पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल के भाजपा नेताओं को हिंसा भड़काने की योजना बनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाए ग

Dainik Bhaskar हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए JJP-ASP का गठबंधन:दुष्यंत चौटाला का ऐलान; 70 पर जजपा, 20 पर आजाद समाज पार्टी उतारेगी उम्मीदवार

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी। मंगलवार को दिल्ली में पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने इसका ऐलान किया। इस दौरान उनके साथ ASP पार्टी के फाउंडर और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे। चौटाला ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जजपा 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम दोनों साथ मिलकर हरियाणा की 36 बिरादरी को लेकर चलेंगे। जब चौधरी देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का स्टैच्यू लगाने का प्रयास किया। चौधरी देवीलाल ने हमेशा से ही हरियाणा में एससी वर्ग के लोगों को आगे ले जाने का काम किया। हरियाणा में उन्होंने एससी चौपालें बनवाई। हम मिलकर कैसे किसान कमेरों (कामगार) को ताकत दें इसकी लड़ाई लड़ेंगे। चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि मुद्दे साफ हैं। जिसमें युवाओं के लिए रोजगार, गरीबों को महंगाई से राहत, सामाजिक न्याय और निजीकरण खत्म करना, प्रमोशन में आरक्षण, एमएसपी, बेहतर कानून व्यवस्था शामिल है। हमें उम्मीद है कि हमारा गठबंधन सभी 90 सीटें जीतेगा। सोमवार रात दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर पोस्ट डाली थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि किसान- कमेरों की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम। दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट... दलित वोट बैंक पर जेजेपी की नजर हरियाणा में 21% के करीब दलित वोट हैं। जो हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। विधानसभा की 17 सीटें रिजर्व हैं। इसमें मुलाना, साढौरा, शाहाबाद, गुहला, नीलोखेड़ी, इसराना, खरखौदा, नरवाना, कालांवाली, रतिया, उकलाना, बवानी खेड़ा, झज्जर, कलानौर, बावल, पटौदी, होडल सीट शामिल है वहीं प्रदेश की 35 सीटों पर दलित वोटर का प्रभाव है। जजपा का टारगेट 17+35 सीटों पर है, जिससे वह 2019 की तरह हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका में आ सके। 5 साल पहले हुए चुनाव में जजपा को जाट और दलितों का अच्छा वोट मिला था। इस चुनाव में भी जजपा यह कोशिश कर रही है कि हरियाणा की जाट और दलित बाहुल्य वाली सीटों पर उसके उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन कर सकें। 12 मार्च को BJP से गठबंधन टूटा 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग स्टूडेंट से रेप:ऑटो ड्राइवर ने बेहोश किया, जंगल ले जाकर कपड़े फाड़े, केस दर्ज; घटना के विरोध में प्रदर्शन

कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद अब महाराष्ट्र में मेडिकल स्टूडेंट से रेप का मामला सामने आया है। रत्नागिरी के एक प्राइवेट कॉलेज की नर्सिंग स्टूडेंट से ऑटो ड्राइवर ने जंगल में रेप किया। पुलिस ने बताया कि 19 साल की स्टूडेंट सोमवार (26 अगस्त) सुबह बस स्टैंड से कॉलेज जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी। इस दौरान ड्राइवर ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर स्टूडेंट ने अपने आप को जंगल में अकेले पाया। उसके कपड़े फटे हुए थे। हाथों पर चोट के निशान थे। रेप के बारे में पता चलने पर वह अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस को सूचना दी गई। ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद हिंदू जनजागरण संगठन समेत दूसरे संगठनों ने सोमवार रात प्रोटेस्ट किया। स्टूडेंट बोलीं- जंगल में मेरा सारा सामान बिखरा हुआ था नर्सिंग स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि वह घटना से एक दिन पहले रविवार को कॉलेज से अपने घर गई थी। सोमवार सुबह वह बस से कॉलेज वापस लौट रही थी। रत्नागिरी के बस स्टैंड पर उतरने के बाद उसने ऑटो से कॉलेज जाने का फैसला किया। कॉलेज के रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने उसे पानी दिया था, जिसके बाद वह बेहोश हुई। होश में आने के बाद उसने देखा कि जंगल में उसका सारा सामान बिखरा हुआ है। कपड़े फटे हैं। उसने अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। वह किसी तरह मेन रोड तक पहुंची। यहां से बाइक सवार की मदद से वह अपने फ्लैट पहुंची, जहां से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जयश्री गायकवाड ने अस्पताल आकर पीड़ित से मुलाकात की और केस दर्ज करवाया। 2 हफ्ते पहले महाराष्ट्र के ठाणे में 2 बच्चियों से यौन शोषण महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में केजी की 3 और 4 साल की 2 बच्चियों का 12-13 अगस्त को स्कूल में स्वीपर ने यौन शोषण किया था। इसके बाद दोनों लड़कियां स्कूल जाने से डर रही थीं। माता-पिता को संदेह हुआ। उन्होंने लड़की को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो बात सामने आई। मामले की जानकारी सामने आने के बाद बदलापुर में 20 अगस्त को विरोध प्रदर्शन हुआ। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बदलापुर स्टेशन पर लोगों ने नारेबाजी की। 10 घंटे से ज्यादा देर तक लोकल ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही। शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक खाली कराया। पूरी खबर

Dainik Bhaskar 7 दिन बाद चांडिल डैम में डूबा विमान निकाला गया:जहां कैप्टन के जूते मिले थे, वहां से 600 मीटर की दूरी पर मिला एयरक्राफ्ट

जमशेदपुर के चांडिल डैम में डूबे ट्रेनी विमान को इंडियन नेवी के दल ने निकाल लिया है। सोमवार सुबह शुरू हुआ यह ऑपरेशन देर रात 12 बजे तक चला। लगातार हो रही भरी बारिश के बीच नौसेना ने अपने इस मिशन को पूरा किया। विमान को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नौसेना ने सुबह 10 बजे विमान को बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू की। बैलून को विमान के लोकेशन पर डाला गया। उसमें हवा भरी गई। इसके बाद रस्सी की मदद से विमान को बाहर लाया गया। विमान को सतह पर लाने के बाद उसे नाव की मदद से किनारे लाया गया और फिर उसे क्रेन की मदद से निकाला गया। बताया जाता है कि जहां कैप्टन के जूते मिले थे, वहां से 600 मीटर की दूरी पर विमान मिला है। सोनारी एयरपोर्ट ले जाया गया विमान विमान को पानी से बाहर निकालने के बाद नौसेना ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद विमान के पुर्जों को अलग कर ट्रक में लोड कर सोनारी एयरपोर्ट ले जाया गया जहां जांच टीम विमान की जांच करेगी। विमान चांडिल डैम से लगभग 6 किमी की दूरी पर मिला था। सोनार यंत्र की मदद से विमान के मलबे को ढूंढ निकालने में मदद मिली थी। जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक विमान पानी से 15 मीटर गहराई पर है। सोनार से जो डाटा मिला है। उसके हिसाब से विमान पानी में उल्टा पड़ा थे। विमान के टायर ऊपर की ओर थे। एयरक्राफ्ट का वजन 800 किलो है, इसलिए इसे बाहर निकालने में परेशानी हुई। लेकिन देर रात तक इस ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया। एयरक्राफ्ट हादसे में ट्रेनी पायलट और कैप्टन की मौत हो चुकी है। दोनों के शव 2 दिन बाद चांडिल डैम से मिले थे। जिस जगह पर कैप्टन के जूते मिले थे, वहां से करीब 600 मीटर की दूरी पर विमान मिला। 20 अगस्त को करीब 10:30 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से डिप्टी चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर 30 साल के जीतशत्रु आनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता ने उड़ान भरी थी। क्या है पूरा मामला सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट से गत मंगलवार दोपहर अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लापता हो गया था। विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप मौजूद थे। एविएशन कंपनी को पटमदा में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुइयांसिनान स्थित बाटुलुका गांव के पास सर्च अभियान भी चलाया गया था। हालांकि, देर शाम चांडिल

Dainik Bhaskar केजरीवाल की CBI केस में न्यायिक हिरासत खत्म:​​​​​​​राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज; 5 महीने से जेल में हैं दिल्ली CM

दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत पर आज (27 अगस्त) सुनवाई होगी। केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। 20 अगस्त को लोअर कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी थी। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही जमानत के लिए लोअर कोर्ट जाने को कहा था। 23 अगस्त को CBI ने कोर्ट को बताया कि उन्हें शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल और आप विधायक दुर्गेश पाठक पर केस चलाने की मंजूरी मिल गई है। CBI ने केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इसपर भी आज सुनवाई होगी। 26 जून को CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था शराब नीति केस में केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI का केस चल रहा है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। वहीं CBI केस में वह जेल में बंद हैं। CBI ने 26 जून को शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को 12 जुलाई को ED केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी सुप्रीम कोर्ट ने ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई को जमानत दे दी थी। जमानत देते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा था कि केजरीवाल 90 दिन से जेल में हैं। इसलिए उन्हें रिहा किए जाने का निर्देश देते हैं। हम जानते हैं कि वह चुने हुए नेता हैं और ये उन्हें तय करना है कि वे मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं या नहीं। जस्टिस खन्ना ने कहा था कि हम ये मामला बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर रहे हैं। गिरफ्तारी की पॉलिसी क्या है, इसका आधार क्या है। इसके लिए हमने ऐसे 3 सवाल भी तैयार किए हैं। बड़ी बेंच अगर चाहे तो केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर बदलाव कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टली:CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति केस से जुड़े CBI केस में CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक के लिए टाल दी है। कोर्ट ने 14 अगस्त की सुनवाई में जांच एजेंसी से जवाब मांगा था। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar रवनीत बिट्टू की जीत पर आज लगेगी मोहर:राजस्थान राज्यसभा चुनाव में नामांकन वापसी का आखरी दिन, निर्विरोध जीत तय

पंजाब से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू का राज्यसभा में जाना लगभग फाइनल हो गया है। आज मंगलवार उस पर मोहर भी लग जाएगी। दरअसल, राज्यसभा चुनावों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज है, और इसके बाद परिणाम की घोषणा हो जाएगी। कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में कोई उम्मीदवार ना उतारने के फैसले से बिट्‌टू की जीत पहले ही एकतरफा हो चुकी है। कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में उम्मीदवार ना उतारने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में 3 उम्मीदवार ही बचे थे। बीजेपी के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी अपना नामांकन पहले ही वापस ले चुके हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार बबीता वाधवानी का भी नामांकन पत्र था, जिसे जांच के बाद रद्द कर दिया गया है। अब बिट्टू ही मैदान में बचे हैं। रवनीत बिट्‌टू की जीत का गणित राज्यसभा के सदस्यों को विधायक चुनते हैं। राज्यसभा के चुनाव में अपनाए जाने वाले फॉर्मूले के हिसाब से जितनी सीटें खाली होती हैं, उसमें एक जोड़कर जितनी विधानसभा सीटें होती हैं, उसमें भाग दिया जाता है। भाग के परिणाम में एक जोड़ा जाता है। इससे जो रिजल्ट आता है, उतने वोट एक सीट पर जरूरी होते हैं। राजस्थान में 1 सीट पर चुनाव होगा। इसमें 1 जोड़ेंगे तो 2 होंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन 6 सीटें खाली हैं। ऐसे में 194 में 2 का भाग देकर रिजल्ट में 1 जोड़ेंगे तो संख्या 98 आएगी। इस तरह राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए 98 वोट चाहिए। बीजेपी के पास 114 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास मात्र 66 विधायक हैं। संख्या बल के हिसाब से बीजेपी की जीत तय है। जरूरत पड़ी तो ही होगी वोटिंग राजस्थान मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख भी 27 अगस्त है। इसके बाद परिणाम की घोषणा हो जाएगी। अगर जरूरत पड़ी या कोई विरोध सामने आया तो ही 3 सितंबर को वोटिंग करवाई जाएगी। इसके बाद शाम 5.00 बजे काउंटिंग भी होगी। चुनाव प्रक्रिया 6 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पार्टी इस बार राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि बीजेपी के पास इस सीट को जीतने के लिए पर्याप्त संख्या बल है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को जीत की कोई गुंजाइश नहीं दिखने के कारण उन्होंने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा

Dainik Bhaskar शिंदे बोले- तेज हवा से शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरी:कांट्रेक्टर समेत दो पर FIR; PM मोदी ने 8 महीने पहले मूर्ति का उद्घाटन किया था

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की 8 महीने पुरानी प्रतिमा गिरने के पीछे तेज हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है। शिंदे ने सोमवार (26 अगस्त) देर शाम कहा कि 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिससे प्रतिमा ढह गई। सीएम ने कहा, 'नेवी ने शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा की डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन करवाई थी। हम इसे दुबारा मजबूत तरीके से बनाएंगे।' शिंदे ने कहा कि PWD और नेवी के अधिकारी मंगलवार (27 अगस्त) को सिंधुदुर्ग जाकर घटना की जांच करेंगे। सोमवार (26 अगस्त) दोपहर 1 बजे तटीय सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर, 2023 को नेवी डे पर इसका उद्घाटन किया था। पुलिस ने मामले में कांट्रेक्टर जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल के खिलाफ FIR दर्ज की है। PWD मंत्री बोले- नेवी को स्टील में जंग लगने की जानकारी दी थी महाराष्ट्र सरकार में PWD मंत्री और भाजपा नेता रवींद्र चव्हाण ने बताया कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नेवी को 2.36 करोड़ रुपए दिए थे। हालांकि, प्रतिमा बनाने वाले आर्टिस्ट के चयन, उसके डिजाइन की पूरी प्रक्रिया नेवी ने की थी। चव्हाण ने बताया कि 8 सितंबर, 2023 को प्रतिमा बनाने का ऑर्डर दिया गया था। प्रतिमा में इस्तेमाल किए गए स्टील में जंग लगना शुरू हो गया था। PWD ने पहले ही नेवी के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी और उनसे ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे। सुप्रिया बोलीं- यह छत्रपति शिवाजी का अपमान शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर विपक्ष NDA सरकार पर हमलावर हो गया है। NCP (शरद गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया X पर कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री किसी स्मारक या संरचना का उद्घाटन करते हैं, तो लोगों को यकीन होता है कि उसका काम उच्च गुणवत्ता का होगा। हालांकि, सिंधुदुर्ग के मालवन स्थित राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा एक साल के भीतर ही ढह गई। यह छत्रपति शिवाजी का अपमान है। जाहिर है इसका काम घटिया क्वालिटी का था। यह प्रधानमंत्री और जनता के साथ खुला धोखा है।

Dainik Bhaskar हिमाचल में 21 साल में हो सकेगी लड़कियों की शादी:विधानसभा में बिल पास; राज्यपाल की मंजूरी बाकी, केंद्र सरकार लागू नहीं कर पाई

हिमाचल प्रदेश में लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र 21 साल करने का विधेयक विधानसभा में पारित हो गया है। मानसून सत्र में मंगलवार को सोशल जस्टिस मिनिस्टर धनीराम शांडिल ने बाल विवाह प्रतिषेध (हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक, 2024) प्रस्तुत किया। इसे बिना चर्चा के सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। अब इस बिल को मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा। प्रदेश में अब तक लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है। राज्य सरकार इसमें 3 साल का इजाफा कर रही है। इसके संशोधित ड्राफ्ट को राज्य मंत्रिमंडल ने 7 महीने पहले ही मंजूरी दे दी थी। आज सदन में संशोधन विधेयक पास हो गया। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी संसद में बिल पेश किया था, लेकिन विरोध के चलते अब तक लागू नहीं हो पाया। लड़कियों को मिलेंगे आगे बढ़ने के मौके सोशल जस्टिस मिनिस्टर धनीराम शांडिल ने बताया कि शादी की उम्र बढ़ने से लड़कियों को जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। अभी कुछ लोग लड़कियों की छोटी उम्र में शादी कर देते हैं। इससे बच्चियां पढ़ाई नहीं कर पाती और करियर में भी आगे नहीं बढ़ पाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि शादी की उम्र बढ़ाकर उन्हें कुपोषण से बचाया जाए, क्योंकि जल्दी शादी के कारण मां बनने से उनके स्वास्थ्य पर कई बार बुरा असर पड़ता है। केंद्रीय कैबिनेट भी दे चुकी मंजूरी केंद्र सरकार भी लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का निर्णय ले चुकी है। लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने दिसंबर 2020 में मंजूरी दी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से प्रस्ताव की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी थी। PM मोदी ने महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम उम्र बढ़ाने के फैसले को लड़कियों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी बताया था। PM ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था, ''सरकार बेटियों और बहनों के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा से चिंतित रही है। बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए, ये जरूरी है कि उनकी शादी सही उम्र में हो। इन नेताओं ने किया था विरोध असदुद्दीन ओवैसी : AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि 18 साल की लड़की और लड़का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं, बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, PM चुन सकत

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:आंध्र प्रदेश में कडप्पा-रायचोटी नेशनल हाईवे पर 5 लोगों की मौत, कंटेनर ट्रक और कार की टक्कर में हादसा

आंध्र प्रदेश के कडप्पा-रायचोटी नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना गुव्वालचेरुवु घाट रोड पर हुई। पुलिस ने बताया कि एक कंटेनर ट्रक कडप्पा से गुव्वालचेरुवु जा रही एक कार से टकरा गया। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Dainik Bhaskar पाकिस्तान से भागा आशिक सरहद पार कर भारत में घुसा:प्रेमिका ने ठुकराया, उसके घरवालों ने दौड़ाया; अब राजस्थान पुलिस कर रही पूछताछ

पाकिस्तान से भागा प्रेमी सरहद पार कर भारत में घुस गया। युवक गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। प्रेमिका ने साथ चलने से इनकार कर दिया। लड़की के घरवालों को पता चला तो वे पकड़ने के लिए पीछे दौड़े। युवक दौड़ते-दौड़ते अंधेरे में भारतीय सीमा में 15 किमी अंदर तक आ गया। अब वह बाड़मेर पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने पाकिस्तानी लड़की से अफेयर होने का खुलासा किया है। बाड़मेर (राजस्थान) के एसपी ने कहा- लड़की के चक्कर में बॉडॅर क्रॉस किया है। लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ जाने से इनकार किया पकड़े गए युवक का नाम जग्सी कोली (21) है। वह पाकिस्तान के थारपारकर जिले के गांव आकली खारोड़ा का रहने वाला है। यह गांव बॉर्डर से 35 किलोमीटर दूर है। थारपारकर जिले में ही नवातला बॉर्डर से 7 किमी दूर उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड का घर पाकिस्तान के थारपारकर के घोरामारी में है। 2020 से ही अफेयर चल रहा है। 24 अगस्त की रात जग्सी अपनी गर्लफ्रेंड के घर उससे मिलने गया था। जग्सी ने लड़की से कहा कि चलो भाग चलते हैं। इससे लड़की ने इनकार कर दिया। इतने में लड़की के घरवालों को भनक लग गई। जग्सी वहां से भाग निकला। सुसाइड की कोशिश की, बच गया पुलिस पूछताछ में जग्सी ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने घर से भागने से इनकार किया तो दिल टूट गया। उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया। लड़की के घर से भागते समय उसकी चुन्नी वह ले आया था। इसी चुन्नी को गले में बांध लिया और किसी पेड़ के डाल से लटककर सुसाइड करने की कोशिश की। सुसाइड से पहले ही वह डाल टूट गई और जग्सी मरने से बच गया। इसे आशंका थी कि लड़की के घरवाले पीछा कर रहे होंगे। उनसे बचने के लिए 24 अगस्त की रात करीब 12 बजे अंधेरे में जग्सी पैदल ही बॉर्डर के पास आ गया। यहां से भारत-पाक सीमा के नवातला बॉर्डर की तारबंदी पार कर वह भारतीय सीमा (बाड़मेर) में पैदल ही दाखिल हुआ। वह बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके के गांव झड़पा पहुंच गया था। बस की जानकारी करते पकड़ा गया पाकिस्तानी युवक जग्सी 25 अगस्त की सुबह बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके के गांव झड़पा में बस के बारे में जानकारी ले रहा था। वह लोगों से पूछ रहा था कि थारपारकर (पाकिस्तान) के लिए बस कहां से मिलेगी? लोगों को शक हुआ और पुलिस को खबर दे दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में उसके मोबाइल में गर्लफ्रेंड से चैट के सबूत मिले हैं। जग