Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा में 6 दिन पहले भी वोटिंग हो सकती है:इसी दिन जेएंडके का दूसरा फेज, मतगणना डेट नहीं बढ़ानी पड़ेगी, आज ऐलान करेगा आयोग

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने पर आज फैसला हो सकता है। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद नई तारीख का ऐलान हो सकता है। चर्चा यह भी है कि चुनाव आयोग एक अक्टूबर की बजाय 6 दिन पहले 25 सितंबर को वोटिंग करा सकता है। इसी दिन जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। ऐसे में आयोग को मतगणना डेट नहीं बढ़ानी पड़ेगी। भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी। तब चर्चा चली थी कि चुनाव आयोग 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग करा सकता है। ऐसा होने पर जम्मू-कश्मीर की मतगणना की तारीख भी बदल सकती है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर तय की गई है। भाजपा, इनेलो और बिश्नोई महासभा की तारीख बदलने की मांग 1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली 25 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को लेटर भेजा था। जिसमें उन्होंने लिखा कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। इतनी लंबी छुट्टियों में वोटर बाहर घूमने निकल जाएंगे। इससे वोटिंग कम हो सकती है। बड़ौली ने लेटर में यह भी बताया कि 2 अक्टूबर को राजस्थान में मुकाम धाम में आसोज का मेला शुरू होगा। यह बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली से लोग पहुंचते हैं। हरियाणा में बिश्नोई समाज की जनसंख्या अधिक है। इसका असर भी वोटिंग पर हो सकता है। 2. INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की BJP की मांग का समर्थन किया। उन्होंने लेटर में लिखा कि लोग आमतौर पर वीकेंड पर छुट्टियों पर जाते हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा। मत प्रतिशत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है। इसके अलावा चुनाव के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ चुनाव की तैयारी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हरियाण

Dainik Bhaskar 'कंगना ने किसानों को रेपिस्ट कहा, देश से माफी मांगें':शिवसेना सांसद बोलीं- CBI अरेस्ट करे, ताकि आंदोलन में विदेशी ताकतों का सच पता चले

किसान आंदोलन में रेप-मर्डर की बात कहने वालीं एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनोट के बयान पर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा- भाजपा सांसद द्वारा किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है। इससे पहले भाजपा ने एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनोट के बयान से खुद को अलग कर लिया था। अब शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि कंगना ने किसानों को रेपिस्ट कहा है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। आंदोलन में विदेशी हाथ होने के कंगना के दावे पर चतुर्वेदी ने कहा कि क्या उनके पास प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और NSA डोभाल से ज्यादा जानकारी है। CBI उन्हें अरेस्ट करके पूछताछ करे, ताकि सच सामने आ सके। कंगना रनोट के बयान से जुड़े विवाद पर प्रियंका चतुर्वेदी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पढ़ें इंटरव्यू… सवाल- कंगना रनोट ने कहा है कि किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए, इस पर आप क्या कहेंगी? जवाब- मैं हैरान हूं कि एक सांसद ने ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। वे किसानों को रेपिस्ट कह रही हैं, क्या रेप इतना हल्का शब्द है? कंगना देश के किसानों की तुलना आतंकवादियों और बांग्लादेश वालों से कैसे कर सकती हैं। कंगना को समझना पड़ेगा कि वे अब सांसद हैं, थोड़ी तो मैच्योरिटी दिखाएं। अब उनका काम सिर्फ फिल्म का प्रमोशन करना नहीं है। चौंकाने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी व्यक्ति ने इसका विरोध नहीं किया, यह दिखाता है कि ये लोग कितने बड़े किसान विरोधी हैं। प्रधानमंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कंगना को माफी मांगने के लिए मजबूर करना चाहिए। सवाल- कंगना कह रही हैं कि किसान आंदोलन के पीछ विदेशी ताकतें थीं, आपका क्या कहना है? जवाब- यह बड़ी अजीब बात है, जो जानकारी देश की खुफिया एजेंसियों को नहीं है, वह कंगना रनोट के पास है। क्या कंगना रनोट के पास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल से ज्यादा जानकारी है? NSA अजीत डोभाल को कंगना को समन भेजना चाहिए। CBI को कंगना को इसी वक्त अरेस्ट करके पूछना चाहिए कि जब कंगना के पास ऐसी खुफिया जानकारी थी, तो उन्होंने इसकी जानकारी होम मिनिस्ट्री को क्यों नहीं दी? सवाल- लेकिन कंगना के समर्थक तो उनके इस बयान को सही ठहरा रहे हैं, इसमें गलत क्या है?

Dainik Bhaskar दुष्यंत बोले-मैं BJP के साथ नहीं जाऊंगा:INDIA गठबंधन में जाने को तैयार, केंद्रीय मंत्री खट्‌टर बोले- किसने बुलाया उनको

"मैं अब भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा, जिनकी वजह से उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा। मैं एनडीए में रहा हूं। हमने साढ़े 4 साल तक उनका साथ दिया। शायद ही देश की कोई और पार्टी इतने लंबे समय तक उनका साथ दिया हो, लेकिन हमें सम्मान नहीं मिला। हमारा उनसे कोई झगड़ा नहीं था। हमने उनसे कहा था कि हमें कोई लोकसभा सीट नहीं चाहिए, बस पेंशन बढ़ाकर 5100 रुपए कर दीजिए। लेकिन न तो उन्होंने पेंशन बढ़ाकर 5100 रुपए करने की बात की और न ही सीट बंटवारे पर कोई सहमति बनी। उन्होंने अपना रास्ता चुना और हम भी अलग हो गए।" हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने INDIA गठबंधन के साथ गठजोड़ पर कहा कि देखते हैं अगर हमारे पास संख्या होती है और हां अगर हमारी पार्टी को प्राथमिकता दी जाती है तो क्यों नहीं। दुष्यंत के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसने बुलाया उनको। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी, एक नया रिकॉर्ड बनेगा। हम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे। अब पढ़िए दुष्यंत चौटाला के इंटरव्यू की 5 अहम बातें... 1. मेरी कोई गलती है तो मैं माफी मांग रहा हूं लोकसभा चुनाव में मिली हार पर दुष्यंत ने कहा-हम आज भी कॉन्फिडेंस में है। जो होना था हो गया, जो गुस्सा था वो निकल गया। हरियाणा में एक कहावत है, आपने को मारे तो छाया में गैरों, मतलब अगर कोई अपना मारता है तो उसे धूप से बचाने के लिए छाया में डालता है। मेरी कोई गलती है तो मैं माफी मांग रहा हूं। क्योंकि हरियाणा के 2 करोड़ लोग मेरे अपने हैं। ये कोई तमिलनाडु से थोड़े आए हैं। मुझे लगता है कि मुझे गले लगाएंगे। 2. जातिगत जनगणना होनी चाहिए दुष्यंत चौटाला ने इंटरव्यू के दौरान जातिगत जनगणना पर भी बात की। उन्होंने कहा- जातिगत जनगणना होनी चाहिए। ताकि देश के लोगों को सब कुछ पता चल सके। कई देशों में जातिगत जनगणना भी होती है। मुझे हैरानी है कि 2020 में देश में जातिगत जनगणना के अलावा जनसंख्या भी होनी थी। प्रधानमंत्री देश में 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं, कोई 141 करोड़ की बात करता है। सबसे पहले जनसंख्या गणना भी होनी चाहिए, ताकि असली आंकड़ा पता चल सकें। क्योंकि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में कहते हैं कि हमने

Dainik Bhaskar बंगाल में OBC सर्टिफिकेट रद्द मामले की SC में सुनवाई:कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरक्षण को अवैध बताया था; ममता इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं

पश्चिम बंगाल में OBC सर्टिफिकेट रद्द किए जाने के मामले में आज (27 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।बंगाल सरकार ने 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। दरअसल 22 मई को कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य में 2010 के बाद कई जातियों को मिले OBC स्टेटस को रद्द कर दिया। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों और राज्य द्वारा के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मिलने वाले आरक्षण को अवैध ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने OBC में शामिल नई जातियों से जुड़ा डेटा मांगा था सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की अपील पर 5 अगस्त को कोर्ट ने कहा था, ‘मुस्लिम कम्युनिटी समेत 77 नई जातियों को OBC लिस्ट में क्यों शामिल किया गया। राज्य सरकार इन नई जातियों के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का डेटा दें।’ इसके जवाब में राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट कलकत्ता के फैसले को रद्द करने की मांग की। राज्य सरकार ने कोर्ट में कहा कि हाईकोर्ट के फैसले की वजह से NEET-UG 2024 पास करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश में दिक्कतें आ रही हैं। ममता बोलीं थी- हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे हाईकोर्ट के फैसले को लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि वे हाईकोर्ट और भाजपा के आदेश को नहीं मानेंगी। राज्य में ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा। एक रैली में ममता ने कहा था कि ओबीसी आरक्षण लागू करने से पहले कई सर्वे कराए गए थे। इस मामले में पहले भी कई केस दर्ज कराए गए हैं, पर उनका कोई नतीजा नहीं निकला। ये लोग भाजपा शासित प्रदेशों में नीतियों पर बात क्यों नहीं करते हैं। ममता ने यह भी कहा था कि पीएम मोदी लगातार बात करते आए हैं कि कैसे माइनॉरिटीज तापाशिली आरक्षण को छीन लेंगी और इससे संविधान ध्वस्त हो जाएगा। माइनॉरिटीज कभी तापाशिली या आदिवासी रिजर्वेशन को हाथ भी नहीं लगा सकती हैं, लेकिन भाजपा के शातिर लोग एजेंसियों के जरिए अपने काम करवाते हैं। अमित शाह बोले- हम सुनिश्चित करेंगे कि कोर्ट का आदेश लागू हो इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने बिना किसी सर्वे के 118 मुस्लिमों को OBC रिजर्वेशन दिया। कोई कोर्ट चला गया और कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए 2010 से 2024 के बीच दिए सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द कर दिए। ममता बनर्जी पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहती हैं। मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत क

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:वडोदरा में 26cm बारिश, गुजरात में 3 की मौत, प्राइमरी स्कूलों की आज छु्ट्टी; 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में मानसून जमकर सक्रिय है। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, IMD ने गुजरात में गुरुवार (29 अगस्त) तक भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। सोमवार (26 अगस्त) को वडोदरा में 12 घंटे में 26 सेमी, अहमदाबाद में 10 सेमी, राजकोट में 9 तो भुज में 8 सेमी बारिश हुई। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। गुजरात में बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक 17 हजार 827 लोगों को निकाला गया है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने आज सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में अलीराजपुर, झाबुआ और धार समेत 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राजस्थान में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड से हवा चल सकती है। गुजरात में बारिश की 4 तस्वीरें... देशभर से बारिश की 4 फोटोज... 28 अगस्त को 4 राज्यों में 12 सेमी बारिश की संभावना

Dainik Bhaskar ऐसे काम को मजबूर कि बताने में शर्म आती है:पढ़ाई के लिए खेत, भैंस सब बिक गए; पेपर लीक से 9 साल से भर्ती अटकी

'आज से करीब 9 साल पहले। 2015 में ग्रेजुएशन पूरा करते ही मैंने झारखंड CGL एग्‍जाम दिया। जिस दिन इसका प्रीलिम्‍स रिजल्‍ट जारी होना था, मैं सुबह से ही नहा-धोकर गांव के इकलौते इंटरनेट कैफे पहुंच चुका था। रिजल्‍ट में अपना नाम देखा तो खुशी से उछल पड़ा, पर मुझे अंदाजा नहीं था कि ये मेरी खुशकिस्‍मती नहीं बदनसीबी थी क्‍योंकि आज 9 साल बाद भी मेन्‍स का एग्‍जाम नहीं हो पाया है। इन 9 साल में 5 बार एग्‍जाम की डेट निकली। हर बार फीस भरी, पर हर बार एग्‍जाम कैंसिल हुआ। इसी साल 28 जनवरी और 8 फरवरी को पेपर हुआ। मैं पेपर देकर कोडरमा से रांची लौट रहा था। दोस्‍तों के बीच पेपर पर डिस्‍कशन चल रहा था। मैंने यूं ही JSSC की वेबसाइट ओपन की। वेबसाइट पर नोटिस लगा था कि पेपर लीक हो गया है और परीक्षा कैंसिल हो गई है। इस एक भर्ती के इंतजार में मेरी उम्र 18 से 27 हो गई, मगर इंतजार अभी भी जारी है। अब लगता है जैसे पूरी जिंदगी ही इस पेपर लीक की भेंट चढ़ गई।' 27 बरस के चंदन कुमार अपनी कहानी बताते हुए रुआंसे हो गए। अपने हाथ में डिग्रियां और झारखंड CGL भर्ती नोटिफिकेशन के कागज लिए हुए हैं। इन्‍हीं कागजों में एक कोर्ट नोटिस भी है, जो पेपर लीक का विरोध करने के चलते उन पर हुए मुकदमे का है। पेपर लीक के चौथे एपिसोड के लिए मैं झारखंड की राजधानी रांची पहुंची। यहां मेरी मुलाकात चंदन कुमार से हुई। एक छोटे से कमरे में एक ओर फोल्डिंग बेड और दूसरी ओर किचन। इन्‍हीं के बीच उनकी किताबें और अखबार बिखरे पड़े हैं। मेरे आने पर एक कोना साफ करते हैं और मुझे बिठाते हैं। 'पैसों की कमी की वजह से अब तक बहन की शादी नहीं हो पाई' चंदन के पिता किसान हैं। घर पर एक बहन है, जिसकी शादी पैसों की कमी की वजह से रुकी है। एक अच्‍छे घर में रिश्‍ते की बात हुई थी, मगर खर्च पर बात अटक गई। घर के बारे में वो और बात नहीं करते। पूछने पर भी झिझकते हैं और जवाब नहीं देते। मुझे अपने डॉक्‍यूमेंट्स दिखाकर कहते हैं, 'मैंने 3 अलग-अलग सब्‍जेक्‍ट्स में मास्‍टर्स किया है। CTET और UGC NET क्‍वालिफाइड हूं। ग्रेजुएशन के बाद से ही सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगा हूं। पर परीक्षा ही नहीं होती। 2015 में ग्रेजुएट्स के लिए ऑफिसर की 1150 वैकेंसी निकली थीं। एक हजार रुपए की फीस देकर फॉर्म भरा। अगले साल प्रीलिम्‍स एग्‍जाम हुआ जिसमें मेरा सिलेक्शन हो गया। मगर मेन्स एग्जाम

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में MVA की बैठक आज:संजय राउत ने मुंबई की 99% सीटों पर राय बनने का दावा किया था, कांग्रेस-NCP ने खारिज किया

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) के दलों की आज फिर बैठक होगी। इसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा आगे बढ़ेगी। इससे पहले 24 अगस्त को हुई बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने रविवार (25 अगस्त) को कहा था कि कि MVA ने मुंबई की 36 सीटों के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला 99% तय कर लिया है। राउत ने कहा कि फिलहाल कोई भी इसकी डिटेल का खुलासा नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि MVA के घटक दलों के बीच मुख्यमंत्री पद सहित किसी भी पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा का अगला दौर 27 अगस्त से शुरू होगा। NCP और कांग्रेस ने खारिज किया राउत का दावा संजय राउत के दावे को कांग्रेस और NCP (SP) दोनों ने खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि मुंबई या राज्य की किसी अन्य सीट को लेकर कोई राय नहीं बनी है। कांग्रेस ने 16 सीटों की मांग की है। फिलहाल किसी सीट पर सहमति नहीं बन पाई है। NCP (SP) के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि हम आठ सीटों पर नजर रख रहे हैं। हमारे पास एक विधायक था, नवाब मलिक, लेकिन अब हमारे पास कोई विधायक नहीं है। वहीं, जयंत पाटिल ने कहा कि सीट-बंटवारे की चर्चाओं के दौरान MVA में मतभेद उभरने की संभावना हो सकती है। इससे पहले 16 अगस्त को MVA की बैठक हुई थी। इसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, NCP शरद गुट के चीफ शरद पवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हुए थे। उद्धव ने बैठक के बाद कहा था कि चुनाव से पहले CM फेस का ऐलान होना चाहिए। पवार साहब और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज जिसे भी CM बनाएंगे, मैं उनका समर्थन करूंगा। कॉमन मैनिफेस्टो पर काम जारी 7 अगस्त को MVA की बैठक हुई थी, जिसके बाद विजय वडेट्टीवार ने गठबंधन की आगे की योजना शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि MVA सहयोगी पार्टियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कॉमन मैनिफेस्टो, फॉर्मूले और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की। पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण की अगुआई में कॉमन मैनिफेस्टो पर काम चल रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर उद्धव की INDIA ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात महाराष्ट्र चुनाव को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे 6 से 8 अगस्त तक दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान वे I

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोलकाता रेप केस, आरोपी ने जुर्म कबूला; JK भाजपा ऑफिस में टिकट पर हंगामा; BJP बोली- कंगना किसान आंदोलन पर बयान नहीं देंगी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप केस की रही, आरोपी ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एक खबर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच बनने वाले श्रीकृष्ण गमन पथ से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कोलकाता रेप केस- आरोपी ने जुर्म कबूला; पॉलीग्राफ टेस्ट में कहा- घटना से पहले शराब पी, रेडलाइट एरिया गया कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल लिया है। संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था। घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था। रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अगस्त को हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में ये बातें कही हैं। 18 दिन बाद कबूलनामा: संजय का यह कबूलनामा मर्डर और रेप के 18 दिन बाद आया है। 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में लड़की की अर्धनग्न बॉडी मिली थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जम्मू भाजपा दफ्तर में टिकट कटने वालों का हंगामा, पार्टी ने 5 घंटे में 3 लिस्ट जारी की जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कैंडिडेट्स की 3 लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 3 फेज के 44 कैंडिडेट्स के नाम थे। इसके खिलाफ जम्मू भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस लिस्ट को थोड़ी ही देर में डिलीट कर दिया गया। दो घंटे बाद दूसरी लिस्ट जारी हुई, जिसमें फर्स्ट फेज के 15 कैंडिडेट्स के नाम थे। इसके बाद तीसरी लिस्ट आई, जिसमें एक कैंडिडेट का नाम था। BJP बोली- अभी फर्स्ट फेज पर फोकस: भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, 'अभी फोकस 18 सितंबर को होने वाली फर्स्ट फेज की वोटिंग पर है। मैं हर कार्यकर्ता से पर्सनली बात करूंगा।' पहली लिस्ट जारी होने के बाद डिलीट कर दी गई। दैनिक भास्कर ने इस पर जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रभारी सज्जाद से सवाल किया। उन्होंने बताया कि 44 उम्मीदवारों की सूची टाइपिंग एरर के कारण रद्द की गई। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. JK में कांग्रेस और NC में सीट शेयरिंग फाइनल; 90 में से 51 NC, 32 कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ

Dainik Bhaskar बदलापुर यौन-शोषण केस, बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज:कोर्ट ने पुलिस को फटकारा था; कहा- हमारे संज्ञान पर दूसरी बच्ची का बयान दर्ज हुआ

महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल के अंदर 2 बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई होगी। 21 अगस्त को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान में लिया था। 22 अगस्त को कोर्ट ने मामले की सुनवाई की थी। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अब 4 साल की बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा। यह कैसी स्थिति है। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि हमारे संज्ञान के बाद दूसरी बच्ची और उसके परिवार का बयान दर्ज किया गया। अब तक इसमें देर क्यों हुई। कोर्ट ने कहा कि अगर स्कूल ही सेफ नहीं है तो शिक्षा के अधिकार और बाकी चीजों की बात करने का क्या मतलब। हाईकोर्ट ने मामले की जानकारी छिपाने के आरोप में स्कूल प्रशासन के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज करने को कहा है। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच ने सरकार से केस डायरी और FIR की कॉपी भी मांगी है। एडवोकेट जनरल बीरेंद्र सराफ ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखा। कोर्ट ने कहा- स्कूल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज क्यों नहीं किया 22 अगस्त की सुनवाई में कोर्ट ने सरकार से मामले को लेकर सवाल पूछा था। कोर्ट ने पूछा, क्या बच्चियों ने स्कूल प्रशासन से यौन शोषण की शिकायत की थी। सरकार ने कहा- हां। कोर्ट ने स्कूल प्रशासन को भी आरोपी बनाने को लेकर भी सवाल किया। सरकार ने कहा कि SIT का गठन किया गया है। अब केस दर्ज किया जाएगा। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्ची के पेरेंट ने जैसे ही FIR दर्ज कराई, आपको स्कूल अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए था। कोर्ट ने कहा कि हम यह जानकर हैरान हैं कि बदलापुर पुलिस ने दूसरी बच्ची के परिवार का बयान भी दर्ज नहीं किया था। हमने संज्ञान लिया तब पुलिस ने दूसरी बच्ची के पिता के बयान दर्ज किए, वह भी आधी रात के बाद। आप आधी रात के बाद बयान कैसे दर्ज कर सकते हैं? इतनी देरी क्यों? हाईकोर्ट ने कहा कि बच्चियों ने खुद यौन शोषण की जानकारी दी है। इसके बारे में बोलने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है। कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस से कहा कि अगर आपने किसी भी तरह मामले को दबाने की कोशिश की, तो हम एक्शन लेने से नहीं हिचकिचाएंगे। आरोपी को दादा बोलती थीं बच्चियां पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 1 अगस्त को ही स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त हुआ था। बच्ची उसे दादा (बड़े भाई के लिए मराठी शब्द) प

Dainik Bhaskar बिभव कुमार की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई:दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी, जज ने कहा था- आपको राहत देने का कोई ग्राउंड नहीं

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 2 और 7 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई हो चुकी। इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री का आवास निजी बंगला है। हमें इस बात की हैरानी है कि क्या इस तरह के गुंडे को सीएम आवास में काम करना चाहिए। कोर्ट ने बिभव के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से तीखे सवाल किए थे। बेंच ने पूछा था- बिभव को पीड़ित की फिजिकल कंडीशन पता थी, लेकिन यह आदमी उसे पीटता रहता है। उसे क्या लगता है, सत्ता उसके सिर पर चढ़ गई है। इसके बावजूद भी आप उसकी पैरवी कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को बिभव को बेल देने से इनकार कर दिया था। जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने कहा था कि आपको जमानत देने का कोई ग्राउंड नहीं बनता। बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में हैं। पिछली सुनवाई में कोर्ट रूम में आरोपी के वकील और बेंच की दलीलें... बिभव के खिलाफ 50 गवाहों वाली चार्जशीट दायर इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल केस पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। 500 पन्नों की इस चार्जशीट में करीब 50 गवाहों के बयान हैं। क्या है स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 3 पाइंट में समझिए...

Dainik Bhaskar कश्मीरी छात्राओं ने राहुल गांधी से पूछा- शादी कब करेंगे:जवाब- कोई प्लानिंग नहीं, होती है तो ठीक है; बोले- अब इस दबाव से निकल चुका

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। साथ ही कश्मीर की कुछ युवा स्टूडेंट से भी बातचीत की। इसका वीडियो अब राहुल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। वीडियो में राहुल कश्मीर की छात्राओं से करीब 10 मिनट तक बातचीत करते हैं। इस दौरान एक स्टूडेंट ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। छात्रा ने पूछा कि, राहुल जी आप शादी कब करेंगे? राहुल ने जवाब दिया- अभी कोई प्लानिंग नहीं है। बाद में होती है तो ठीक है। मैं पिछले 20-30 सालों से अब इस दबाव (शादी करने) से बाहर आ चुका हूं। राहुल की कश्मीरी छात्राओं से मुलाकात की 3 तस्वीरें... अब राहुल की बातचीत को सिलसिलेवार पढ़ें... राहुल: नमस्ते, आप कैसे हैं छात्राएं: आपसे मिलकर अच्छा लगा। यह एक सपना सच होने जैसा है। राहुल: मुझे हमेशा कश्मीर आना अच्छा लगता है। आप सभी कैसे हैं। छात्राएं: हम ठीक हैं। सर आपको कश्मीर के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? राहुल: लोगों के साथ मेरा जो रिश्ता है, वह मुझे सबसे अच्छा लगता है। मुझे यह जगह हमेशा पसंद आती है। लोगों को यहां बहुत मुश्किल से गुजारा करना पड़ता है। अगर मैं उनके लिए थोड़ा बहुत भी कुछ कर सकता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि करूं। यहां की परिस्थितियां आपकी योजनाओं को कैसे रोकती हैं? छात्राएं: मैं यहां अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहती थी क्योंकि यहां बहुत डिप्रेशन फील होता है। मैं बाहर जाना चाहती थी लेकिन माता-पिता ने जाने नहीं दिया। लेकिन मैं पॉलिटिकल साइंस करना चाहती थी। राहुल: आपको पता है मेरा पॉलिटिकल साइंस के बारे में ऐसा अनुभव है कि जो आपको पढ़ाया जाता है उसका असल राजनीति से कोई लेना देना नहीं होता। छात्राएं: आपने इंटरनेशनल रिलेशंस भी पढ़ा है? राहुल: हां, हावर्ड यूनिवर्सिटी से। उसके बाद पापा की डेथ हो गई तो मुझे रोलिंस कॉलेज जाना पड़ा। फिर वहां से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी चला गया। छात्राएं: बचपन से आप राजनेता बनना चाहते थे या कुछ और? राहुल: जब मैं छोटा था तब नहीं सोचा था लेकिन पापा की डेथ के बाद मुझे लगा कि कोई उन्हें वह करने से रोक रहा था, जो वह करना चाहते थे। मैं जो भी कर रहा उसमें खुशी ढूंढने की कोशिश करता हूं। छात्राएं: हम भी कुछ वैसा ही करना चाहते हैं लेकिन हमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे हमारे यहां साक्षरता दर कम है।

Dainik Bhaskar JK चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी:9 कैंडीडेट का ऐलान; नेशनल कांफ्रेंस भी 18 उम्मीदवार उतार चुकी, दोनों पार्टी गठबंधन में

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने सोमवार देर रात 9 कैंडीडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी। वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने भी 19 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला 26 अगस्त को फाइनल हो गया था। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कर्रा ने सोमवार को श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की। नेताओं के बीच घंटों चली मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर बात बनी थी। कांग्रेस की 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट... नेशनल कॉन्फ्रेंस की 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट.. राहुल ने कहा था- गठबंधन तभी, जब कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग की। राहुल ने 22 अगस्त को कार्यकर्ताओं से कहा था कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि अगर हमने जम्मू-कश्मीर का चुनाव जीत लिया तो पूरा देश हमारे कब्जे में होगा। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग, 4 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। 2014 में हुए थे आखिरी विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब BJP और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी। इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन (उस समय जम्मू-कश्मीर संविधान के अनुसार) रहा। इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। राष्ट्रपति शासन के बीच ही 2019 के लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें BJP भारी बहुमत के साथ केंद्र में लौटी। इसके बाद 5 अगस्त 2019 को BJP सरकार ने आर्टिकल-370 खत

Dainik Bhaskar चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे:दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई; असम CM हिमंता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी

झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे। वह 30 अगस्त को रांची में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस बात की जानकारी असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया X पर दी। हिमंता ने लिखा- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता, चंपई सोरेन ने कुछ देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे। चंपाई ने 21 अगस्त को नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था चंपाई सोरेन ने 21 अगस्त को अपने आवास पर नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था। चंपाई ने कहा था, 'हम राजनीति से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। हमने जो अध्याय शुरू किया है, उसका चैप्टर बदलता रहेगा। नए संगठन को मजबूत करेंगे। रास्ते में कोई दोस्त मिला तो दोस्ती करेंगे।' चंपाई ने कहा- एक हफ्ते में सब क्लियर हो जाएगा चुनाव को देखते हुए नई पार्टी बनाने के लिए अब समय कम रह गया है, इस पर चंपाई बोले कि इससे आपको क्या परेशानी है। जब 3-4 दिन में 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो नई पार्टी बनाने में हमको क्या परेशानी है। 7 दिन में सब साफ हो जाएगा। रिपोर्टर के ये पूछने पर कि झारखंड सरकार में बने रहेंगे, इस पर चंपाई तल्खी दिखाते हुए बोले, 'हमने बोल दिया ना कि नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। नया अध्याय शुरू करेंगे तो एक जगह रहेंगे कि दुई (दो) जगह रहेंगे। जनसमर्थन ने ही हमारा हौसला बुलंद किया है। इसी से लगा कि अब आगे बढ़ो। मंत्री पद से इस्तीफा कब देंगे, इस पर चंपाई ने कहा कि उसका समय बताएंगे।' 16 अगस्त से शुरू हुई थी BJP में जाने की अटकलें 20 अगस्त को चंपाई सोरेन ने लेटर जारी कर दिए थे पार्टी छोड़ने के संकेत

Dainik Bhaskar केंद्र बोला- बंगाल में 123 फास्टट्रैक कोर्ट, अधिकतर बंद:ममता ने PM को लिखा था- देश में रोज 90 रेप केस हो रहे, फास्टट्रैक कोर्ट बनाएं

कोलकाता रेप-मर्डर केस में केंद्र सरकार ने सोमवार(26 अगस्त) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिट्ठी का जवाब दिया। केंद्र ने ममता सरकार को कहा कि बंगाल में कुल 123 फास्टट्रैक कोर्ट शुरू किए गए, लेकिन उनमें अधिकतर बंद हैं। ममता ने 22 अगस्त को पीएम मोदी की चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि देश में रोज रेप के 90 मामले सामने आते हैं। इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से ममता की चिट्ठी का जवाब महिला विकास और परिवार कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिया। ममता ने पीएम को लिखा था- रेप जैसे मामलों में 15 दिन में केस खत्म हों पश्चिम बंगाल की सीएम ने मोदी को लिखा- मौजूदा डेटा बताता है कि देश में रोज 90 रेप केस हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में रेप पीड़ित की हत्या हो जाती है। यह ट्रेंड भयावह है। यह समाज और देश के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोर देता है। यह हमारा कर्तव्य है कि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। इसके लिए जरूरी है कि केंद्र सरकार एक कड़ा कानून बनाए, जिसमें इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले को कड़ी सजा का प्रावधान हो। ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए। पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि ट्रायल 15 दिन में पूरा कर लिया जाना चाहिए।

Dainik Bhaskar झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी आजसू:अमित शाह से मुलाकात के बाद सुदेश महतो ने की घोषणा, 2019 में टूट गया था गठबंधन

झारखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी और आजसू साथ मिलकर लड़ेगी। सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने इसकी घोषणा की। दिल्ली में सुदेश महतो और अमित शाह के बीच बैठक हुई। बैठक में साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी। हालांकि, आजसू कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह क्लियर नहीं किया गया है। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनी, लेकिन चुनाव से पहले आजसू ने अपना रास्ता अलग कर लिया था। इसका खामियाजा दोनों ही पार्टियों को उठाना पड़ा था। बीजेपी 28 सीटों पर अटक गई थी, वहीं आजसू को दो सीटें हाथ लगी थी। कुर्मी वोटर साधने की तैयारी झारखंड में कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में होते हैं। इसलिए सभी पार्टियां कुर्मी पर फोकस कर रही हैं। कांग्रेस ने केशव महतो कमलेश को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। वहीं, जेएमएम की पहले से ही कुर्मी वोट पर अच्छी पकड़ है। इस स्थिति में बीजेपी ने आजसू के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। जेएमएम नेता निर्मल महतो ने की थी आजसू की स्थापना आजसू की स्थापना जेएमएम नेता निर्मल महतो ने की थी। वो लंबे समय तक जेएमएम के साथ थे। बाद में आजसू में भी कई बार टूट हुई। साल 2000 के बाद से सुदेश महतो आजसू का नेतृत्व कर रहे हैं। 2007 में सुदेश ने पार्टी का पुनर्गठन किया था। आजसू कुछ मौकों को छोड़कर साल 2000 से अब तक लगातार एनडीए के साथ रही है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी गिरिडीह सीट जीतने में कामयाब रही। कब है झारखंड में चुनाव झारखंड में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां गोलबंदी में जुट गई है। वहीं, जेएमएम नेता चंपाई सोरेन भी अगले कुछ दिनों में अपने नए राजनीतिक कदम का खुलासा करने वाले हैं। चर्चा है कि चंपाई अपनी नई पार्टी बना सकते हैं।