Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी:ऐसी घोषणा करने वाला पहला राज्य, अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने का ऐलान किया है। दो दिन पहले 24 अगस्त को केंद्र सरकार न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में सुधार कर UPS लेकर आई थी। UPS एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। केंद्र सरकार ने कहा था कि, राज्य सरकार चाहें तो वे भी इसे अपना सकती हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने रविवार (25 अगस्त) को इसकी मंजूरी दे दी। केंद्र की इस योजना को अपने राज्य में लागू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, UPS इस साल मार्च से प्रभावी होगा और सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है और अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है। न्यू पेंशन स्कीम से कैसे अलग है UPS इस योजना के न्यू पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) से किस तरह अलग होने के सवाल पर केंद्रीय सचिवालय में OSD टीवी सोमनाथन ने जवाब दिया कि UPS पूरी तरह कॉन्ट्रिब्यूटरी फंडेड स्कीम है। (मतलब इसमें भी कर्मचारियों को NPS की तरह बेसिक सैलरी+DA का 10% कॉन्ट्रिब्यूट करना पड़ेगा।) जबकि ओल्ड पेंशन स्कीम अनफंडेड कॉन्ट्रिब्यूश्नरी स्कीम थी। (इसमें कर्मचारियों को किसी भी तरह का कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं करना होता था।) लेकिन NPS की तरह हमने इसे बाजार के भरोसे न छोड़कर फिक्स पेंशन की एश्योरटी दी है। UPS में OPS और NPS दोनों के लाभ शामिल हैं। NPS में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी+DA का 10% हिस्सा कॉन्ट्रिब्यूट करना होता है और सरकार 14% देती है। सरकार अब इसे बढ़ाकर 18.5 % कॉन्ट्रिब्यूट करेगी। कर्मचारी के 10% हिस्से में कोई बदलाव नहीं होगा। सोमनाथन ने बताया कि NPS के तहत 2004 से अब तक रिटायर हो चुके और अब से मार्च, 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। जो पैसा उन्हें पहले मिल चुका है या वे फंड से निकाल चुके हैं, उससे एडजस्ट करने के बाद भुगतान किया जाएगा। सरकार की तरफ से कॉन्ट्रिब्यूशन 14% से 18.5% बढ़ाए जाने पर पहले साल 6250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। ये खर्च साल दर साल बढ़ता रहेगा। महाराष्ट्र में UPS लागू करने की 3 वजहें...

Dainik Bhaskar गुलाम नबी के पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी:पूर्व एडवोकेट जनरल को भद्रवाह से टिकट; उमर अब्दुल्ला के सामने कैसर सुल्तान गनई को उतारा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार, 25 अगस्त को जारी की। लिस्ट में 13 नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने गांदरबल में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सामने कैसर सुल्तान गनई को उतारा है। वहीं, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी को डोडा पूर्व और राज्य के पूर्व एडवोकेट जनरल असलम गनी को भद्रवाह से प्रत्याशी बनाया है। यह पार्टी के लिए पहला विधानसभा चुनाव है। आजाद ने 2022 में 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ी थी। कांग्रेस छोड़ते समय उन्होंने सोनिया गांधी को पांच पन्नों का लेटर लिखा था। लेटर में उन्होंने पार्टी की नीतियों की कड़ी आलोचना की थी। साथ ही लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी रविवार को अपने सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। NC-कांग्रेस की पहली लिस्ट आज संभावित नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है। गठबंधन के तहत पहले फेज में नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। NC और कांग्रेस ने 22 अगस्त को गठबंधन का ऐलान किया। दोनों पार्टियों के बीच अभी भी कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा है। इस वजह से लिस्ट में देरी हो रही है। बैन जमात-ए-इस्लामी पार्टी के नेता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पार्टी के नेता 7 सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। गुलाम कादिर वानी के नेतृत्व वाली पार्टी को 2019 में केंद्र सरकार ने UAPA एक्ट 1967 के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित कर बैन कर दिया था। इस साल फरवरी में प्रतिबंध 5 साल बढ़ा दिया गया। पार्टी कुलगाम, देवसर, अनंतनाग-बिजबेहरा, शोपियां-ज़ैनपोरा, पुलवामा, राजपोरा और त्राल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग होगी जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में होंगे। पहले फेज की 24 सीटों के लिए अब तक 14 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन किया है। पहले फेज के लिए नॉमिनेशन की आखिरी डेट 27 अगस्त है। इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐला

Dainik Bhaskar बीजेपी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिरना चाहती है:कांग्रेस विधायक का आरोप- ऑपरेशन लोटस पर काम कर रही, मुझे भी 100 करोड़ का ऑफर दिया

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने रविवार (25 अगस्त) को BJP पर सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कर्नाटक की मांड्या सीट से विधायक ने कहा- BJP राज्य में ऑपरेशन लोटस चला रही है। इसके लिए राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री शोभा कर्नाडलाजे, प्रह्लाद जोशी और एचडी कुमारस्वामी सरकार गिराने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 23 अगस्त को फोन करके 50 विधायक खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था। लेकिन मैंने मना कर दिया था। पिछले साल भी विधायक ने ऐसे ही आरोप लगाए थे कर्नाटक से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें... कर्नाटक हाईकोर्ट- जब तक सुनवाई जारी, सिद्धारमैया पर कार्रवाई नहीं:निचली अदालत को आदेश; गर्वनर ने जमीन घोटाले में केस चलाने की मंजूरी दी थी कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की राज्यपाल थावरचंद गहलोत के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार (19 अगस्त) को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा- जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, MUDA मामले में ट्रायल कोर्ट सिद्धारमैया पर कार्रवाई न करे। अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। गवर्नर ने 17 अगस्त को सिद्धारमैया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दी थी। उन पर मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) की जमीन के मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है। पूरी खबर पढ़ें... कर्नाटक सेक्स स्कैंडल-SIT ने 2000 पेज की चार्जशीट दाखिल की:इसमें प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के खिलाफ 150 लोगों के बयान कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी JDU के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ SIT ने शनिवार को चार्जशीट पेश की। दो हजार पेज की चार्जशीट में करीब 150 गवाहों के बयान हैं। SIT प्रज्वल के खिलाफ 4 मामलों की जांच कर रही है। चार्जशीट में हासन से पूर्व सांसद प्रज्वल पर रेप और उनके पिता और विधायक एचडी रेवन्ना पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप हैं। चार्जशीट में घटनास्थल की जांच, फिजिकल वैरिफिकेशन, मोबाइल, डिजिटल प्रूफ और अन्य स्तर पर सबूत जुटाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar तेलंगाना CM बोले- झीलों के अतिक्रमण पर लगातार एक्शन होगा:किसी को नहीं बख्शेंगे, चाहे कोई कितना प्रभावशाली हो; साउथ एक्टर नागार्जुन का सेंटर भी तोड़ा

तेलंगाना CM रेवंत रेड्‌डी ने कहा कि उनकी सरकार झीलों पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं बख्शेगी।अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी, भले ही वे कितने ही बड़े सेलिब्रिटी क्यों न हों। CM रेड्‌डी ने तेलुगु एक्टर नागार्जुन के हैदराबाद में बने कन्वेंशन सेंटर पर बुल्डोजर एक्शन के एक दिन बाद यह बयान दिया है। हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRAA) ने 24 अगस्त को तम्मिडीकुंटा झील के बफर जोन के फुल टैंक लेवल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा था कि एन-कन्वेंशन एफटीएल/बफर जोन में बना है और इसके पास किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन की परमिशन नहीं है। रेवंथ बोले- भगवान कृष्ण की बात फॉलो कर रहा CM रेवंथ हैदराबाद में हरे कृष्ण मूवमेंट के एक समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने कहा कि वह भगवान कृष्ण के उपदेशों का पालन करेंगे। भगवान का कहना है कि लोगों की भलाई के लिए, संघर्ष के माध्यम से अधर्म को हराने के लिए धर्म का पालन करना चाहिए। मैं इसके तहत लोगों का कुछ भला करना चाहता हूं। कार्यवाही का एकमात्र उद्देश्य इन झीलों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराना है। हम उन्हें सख्ती से कुचलेंगे। हालांकि दबाव है, हम पीछे नहीं हटेंगे और हम उन अतिक्रमणों को हटाएंगे। झीलें भारतीय संस्कृति का हिस्सा हैं और लोग आजीविका के लिए उन पर निर्भर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे झीलों और लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सके तो वे असली जनप्रतिनिधि नहीं होंगे। नागार्जुन ने जताई थी नाराजगी नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने X में एक पोस्ट पर लिखा, 'कोर्ट केसेस और स्टे ऑर्डर लेने के बाद भी गैरकानूनी तरीके से कन्वेंशन सेंटर को तोड़ा गया। हमने अवैध निर्माण नहीं किया। ये जगह पट्टा भूमि है। झील की एक इंच जमीन का इस्तेमाल नहीं किया। इस सेंटर से जुड़ी जितनी भी शिकायतें हुई थीं, उन पर स्टे ऑर्डर लिया गया था। आज गलत सूचना के आधार पर इसे तोड़ा गया है। सेंटर को तोड़ने से पहले हमें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया था।' हैदराबाद में अब केवल 185 झीलें हैं शहर की झीलों की श्रृंखला को 1908 में एक बड़ी बाढ़ के बाद प्रसिद्ध इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की मदद से तत्कालीन निजाम प्रशासन ने डिजाइन किया गया था। झीलों के शहर के रूप में विख्यात हैदराबाद में अब जीएचएमसी औ

Dainik Bhaskar प्रधानमंत्री मोदी ने किया हाईकोर्ट के म्यूजियम का उद्घाटन:प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में हुए शामिल; एयरपोर्ट पर सीएम-डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाईकोर्ट संग्रहालय का वर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं। इससे पहले पीएम मोदी विशेष विमान से जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में जोधपुर रेंज के अलावा आसपास के जिलों से पुलिस का जाब्ता मंगवाया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पीएम के कार्यक्रम से जुड़े फोटो और वीडियो न लें।

Dainik Bhaskar खड़गे बोले-UPS में U का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न:​​​​​​​लेटरल एंट्री-ब्रॉडकास्ट बिल के बाद अब पेंशन स्कीम, PM के अहंकार पर जनता हावी

केंद्र सरकार के नई पेंशन स्कीम के बाद यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लाने के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- UPS में U का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न है। खड़गे ने X पर कहा- 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जनता की शक्ति पीएम के सत्ता के अहंकार पर हावी हुई है। सरकार ने पहले बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन/इंडेक्सेशन का फैसला वापस लिया। इसके बाद ब्रॉडकास्टिंग बिल, UPSC के उच्च पदों पर लेटरल एंट्री का फैसला भी वापस लिया। हम सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे। 140 करोड़ भारतीयों को इस सरकार से बचाते रहेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार शनिवार (24 अगस्त) को न्यू पेंशन स्कीम (NPS) की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लेकर आई। UPS एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। इससे 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। शिवसेना बोली- विपक्ष के दबाव में फैसला लिया शिवसेना उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा- विपक्ष के दबाव के कारण सरकार ने UPS को अपूव किया है। इस बार भाजपा सिर्फ 240 सीटें जीती हैं। इसलिए उन्होंने सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों के लिए स्कीम लाई है। AAP बोली- भाजपा को अब होश आया AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- भाजपा को अब होश आया है। भाजपा अब अग्निवीर योजना जैसे अपने अन्य फैसले भी जल्द ही वापस लेगी। यह साबित हो गया है कि विपक्ष जो कह रहा था, वह सही था। केंद्र सरकार ही केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों का दमन कर रही थी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने भाजपा के खिलाफ वोट किया। इसी के बाद भाजपा को होश आया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले- UPS से केंद्र सरकार ने भ्रम फैलाया कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा- जो काम सरकार को पहले ही कर देना चाहिए था, वह अब दबाव में आकर कर रही है। पूरा विपक्ष कह रहा है कि सरकार को पेंशन को लेकर कोई फैसला लेना चाहिए। रिटायर्ड कर्मचारियों को उनके वेतन (रिटायरमेंट से पहले) का 50 प्रतिशत नहीं, बल्कि पूरा 100 प्रतिशत मिलना चाहिए। आप ऐसे कर्मचारियों के लिए ऐलान कर रहे हैं, जो देश के लिए काम करने के बाद रिटायर्ड होता है। UPS के जरिए भी केंद्र सरकार भ्रम पैदा कर रहे है। न्यू पेंशन स्कीम से कैसे अलग है UPS इस योजना के न्यू पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम से किस तरह अलग होने के सवाल पर पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने जवाब दिया

Dainik Bhaskar राहुल बोले- मिस इंडिया में एक भी दलित-आदिवासी नहीं:रिजिजू ने कहा- बाल बुद्धि ब्यूटी पेजेंट्स में भी आरक्षण चाहते हैं; सरकार उन्हें नहीं चुनती

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में दलित-आदिवासी महिलाओं की कमी वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान की आलोचना की। रिजिजू ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि राहुल मिस इंडिया में भी आरक्षण चाहते हैं। ये सिर्फ बाल बुद्धि की दिक्कत नहीं है। जो लोग उनकी जय-जयकार करते हैं, वे भी उतने ही जिम्मेदार हैं। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल ने शनिवार (24 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कहा कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की। इसमें कोई दलित, आदिवासी या OBC कम्युनिटी की महिला नहीं थी। मोदी कहते हैं कि देश सुपर पावर बन गया। कैसे सुपर पावर बन जाएगा? 90 प्रतिशत लोग सिस्टम से बाहर बैठे हैं। रिजिजू बोले- सरकार मिस इंडिया नहीं चुनती राहुल के बयान पर रिजिजू ने कहा- बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन राहुल अपनी विभाजनकारी बातें से हमारे पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं। सरकार मिस इंडिया को सिलेक्ट नहीं करती। सरकार ओलिंपिक के लिए एथलीट्स और फिल्मों के एक्टर्स को नहीं चुनती है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- PM मोदी जी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सुप्रीम कोर्ट को IAS, IPS, IFS समेत सभी शीर्ष सेवाओं की भर्ती में आरक्षण में बदलाव करने की इजाजत नहीं देगी। रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी से हैं। रिकॉर्ड संख्या में कैबिनेट मंत्री हैं जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से हैं। राहुल को ये सब नहीं दिखता। राहुल ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया राहुल शनिवार (24 अगस्त) को प्रयागराज में 'संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा' कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने​​​​​​ जाति जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- मैं कह रहा हूं जाति जनगणना करना है, मीडिया वाले कहते हैं नहीं करना है। मुझे बस डेटा चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा- जाति जनगणना संविधान को मजबूत करने का काम है। इसको 10% ने नहीं बनाया है। इसको 100% ने बनाया है। इसकी रक्षा आप लोग करते हो। अडाणी जी नहीं करते है। इकॉनोमी सोशल सर्वे कराना चाहता हूं, वो इसकी रक्षा है। राहुल ने कहा- देश के कितने संस्थानों में दलितों-आदिवासियों की भागीदारी है। अगर उद्यागपतियों की लिस्ट निकालूं तो एक भी बड़े उद्योगपति 90% वाले लोगों में नहीं हैं। सिर्फ उ

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के पालघर में नाबालिग से साथ रेप:42 साल के आरोपी पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज, आरोपी पीड़ित का पड़ोसी

महाराष्ट्र के पालघर में शनिवार को 12 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। मामले में 42 साल के आरोपी राम गणपत भोईर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर को बच्ची जब घर पर अकेली थी, तब पड़ोसी भोईर ने उसके घर जा कर कथित तौर पर उसके साथ रेप किया। नाबालिग के शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। बच्ची ने जब घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (रेप) और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्स (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र में यौन उत्पीड़न के मामले... 25 अगस्त, धाराशिव ​​​​​ धाराशिव में 15 साल की नाबालिग से रेप हुआ। आरोपी विजय घाडगे (25) लड़की को पहले से जनता था। उसने उसे अपने घर पर बुलाया और दुष्कर्म किया। उसके दो दोस्तों ने भी लड़की का यौन शोषण किया। पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। 24 अगस्त, पालघर पालघर में ही एक निजी स्कूल की कैंटीन में काम करने वाले एक नाबालिग ने 7 साल की छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर 16 साल के आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे रिमांड होम भेज दिया गया है। 23 अगस्त, पुणे पुणे ग्रामीण में 13 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 42 साल के टीचर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नाबालिग को व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजा करता था और उसे गलत तरीके से छुआ था। पुलिस ने आरोपी टीचर पर बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत केस दर्ज कर लिया गया था। 12 अगस्त, ठाणे ​​​​​​​ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में 3 और 4 साल की 2 बच्चियों से एक निजी स्कूल में यौन शोषण की घटना सामने आई। आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दोनों बच्चियों का यौन शोषण किया। घटना 12 और 13 अगस्त की है। इसके बाद लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की थी और बदलापुर स्टेशन पर ट्रेनें रोक दी थीं। यह खबर भी पढ़ें... कोलकाता रेप-मर्डर केस, आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर छापा मारा कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय का पॉलीग

Dainik Bhaskar हरियाणा की ओलिंपिक मेडलिस्ट शादी के सवाल पर शरमाई:मनु भाकर बोली- भगवान जो करेंगे वही होगा; बॉलीवुड में एक्टिंग का इरादा नहीं

हरियाणा के झज्जर में ओलंपियन मनु भाकर से जब शादी के बारे में पूछा गया तो वह शरमा गईं। इस पर मनु भाकर ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। भगवान जो भी करेंगे, आगे वही होगा। मनु ने बॉलीवुड में जाने या एक्टिंग को लेकर भी किसी तरह का कोई इरादा न होने की बात कही। मनु रविवार को झज्जर में अपने गांव गोरिया पहुंचीं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले मनु भाकर झज्जर-गुरुग्राम रोड स्थित गोकुलधाम गोशाला गईं। यहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया। इस दौरान उनकी मां सुमेधा और पिता रामकिशन भी उनके साथ थे। मनु ​​​​​​भाकर ने कही ये 2 बड़ी बातें 3 महीने तक खेलों से लेंगी ब्रेक ​​​​​​ पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड चूकने के सवाल का पर मनु ने कहा कि हर कोई गोल्ड मेडल के लिए खेलता है। पेरिस ओलिंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी, कांस्य पदक उन्हें भविष्य में गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि वह 3 महीने तक खेलों से ब्रेक लेंगी और वह पांच महीने बाद होने वाली किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर उन्होंने उनका साथ देने वाले सभी लोगों का आभार जताया। फिल्मी दुनिया से दूर रहूंगी, करियर पर ध्यान दूंगी बॉलीवुड में करियर बनाने के सवाल पर मनु भाकर ने कहा कि मुझे अपने खेल से बहुत प्यार है। मैं अपनी आखिरी सांस तक खेल खेलती रहूंगी। मैं फिल्मी दुनिया से दूर रहकर करियर बनाने पर ध्यान दूंगी। यहां तक ​​पहुंचने में उन्हें अपने गांव और माता-पिता से लेकर देश तक सभी का सहयोग मिला है। पूरी दुनिया में नाम रोशन किया झज्जर के डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मनु ने देश के लिए एक नहीं बल्कि 2 मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि मनु और अमन सहरावत ने मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। मनु का उनके पैतृक गांव गोरिया और अमन सहरावत का उनके गांव बिरोहड़ में स्वागत किया जा रहा है। यहां जिला प्रशासन भी उनका स्वागत करेगा। 10 मीटर एयर पिस्टल के 2 इवेंट्स में ब्रॉन्ज जीते पेरिस ओलिंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ मेडल जीता। ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं। मनु ने अपना दूसरा मेडल अंबाला शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर प

Dainik Bhaskar कंगना रनोट पर भड़के पंजाब के पूर्व मंत्री वेरका:​​​​​​​कहा- किसानों को गालियां दी; जांच कर NSA लगा डिब्रूगढ़ जेल भेजना चाहिए

भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की तरफ से दिए गए बयानों के बाद अब पंजाब में कार्रवाई की मांग उठने लगी है। किसानों के बाद विपक्षीय पार्टियों के नेताओं की तरफ से कंगना के खिलाफ एफआईआर की मांग रख दी है। कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने कंगना के खिलाफ NSA की मांग रख दी है। पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने वीडियो संदेश जारी कर कहा- कंगना रनोट रोज पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती है। आज कंगना रनोट ने कहा, किसान खालिस्तानी हैं। देश के किसानों को गाली निकाली है। उसने कहा कि किसान आंदोलन के बीच मर्डर हुए, रेप हुए। कंगना रनोट जो है, वे किसी की शह पर बोल रही है। बीजेपी इसके लिए सफाई दें। वे भाजपा की चुनी गई एमपी है। वे कोई आम आर्टिस्ट नहीं है, वे एक एमपी है। भाजपा को सफाई देनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करता हूं कि इसके खिलाफ इन्क्वायरी करके एफआईआर दर्ज की जाए। इसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धाराओं में एफआईआर होनी चाहिए और इसे डिब्रूगढ़ जेल में भेजना चाहिए। कंगना बोली- किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैली एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थी। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। SGPC भी कर चुकी एफआईआर की मांग SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया था कि सिखों के चरित्र को गलत तरीके से चित्रित करने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए। यह फिल्म सिख विरोधी और पंजाब विरोधी शब्दावली के कारण विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनोट द्वारा जानबूझकर सिखों का चरित्र हरण करने के इरादे से बनाई गई है। जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता। एडवोकेट धामी ने कहा कि यह 1984 के महान शहीदों के बारे में सिख विरोधी कहानी बनाकर देश का अपमान करने का घृणित कार्य है। उन्होंने कहा कि देश 1984 की सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता और जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले को श्री अकाल तख्त साहिब ने राष्ट्र

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में बैन जमात-ए-इस्लामी 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारेगी:आज NC-कांग्रेस की लिस्ट संभावित; 27 अगस्त पहले फेज के नॉमिनेशन की आखिरी तारीख

जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पार्टी के नेता 7 सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इस पार्टी को 2019 में केंद्र सरकार ने UAPA एक्ट 1967 के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित कर बैन कर दिया था। इस साल फरवरी में प्रतिबंध को 5 साल बढ़ाया गया है। वहीं, NC और कांग्रेस के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है। गठबंधन के तहत पहले फेज में नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। NC और कांग्रेस ने 22 अगस्त को गठबंधन का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 और कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। दोनों पार्टियों के बीच अभी भी कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा है। इसकी वजह से ही लिस्ट में देरी हो रही है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में होने हैं। पहले फेज की 24 सीटों के लिए अब तक 14 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन किया है। पहले फेज के लिए नॉमिनेशन की आखिरी डेट 27 अगस्त है। NC-कांग्रेस गठबंधन के बीच 3 सीटों पर पेंच फंसा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने 22 अगस्त को सभी 90 सीटों पर गठबंधन का ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 और कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। दोनों पार्टियों के बीच अभी भी कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा है। इन सीटों में नगरोटा, विजयपुर और हब्बा कदल की सीटें शामिल हैं। इसको लेकर दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ चर्चा चल रही है। सीटों बंटवारे पर NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा- ज्यादातर सीटों पर गठबंधन फाइनल हो चुका है, जबकि कुछ सीटों पर सहमति बननी बाकी है। दोनों ही पार्टियां कुछ सीटों पर अड़ी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर आज अंतिम दौर की बैठक होगी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग होगी इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने 5 मई 2022 को अपनी रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें और 5 संसदीय सीटें यानी लोकसभा सीटें होंगी। डिवीजन की नजर से

Dainik Bhaskar केरल चलचित्र अकेडमी के चेयरपर्सन फिल्ममेकर रंजीत ने दिया इस्तीफा:बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा ने लगाए थे ऑडिशन के दौरान गलत तरीके से छूने के आरोप

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। इसी बीच रविवार को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर रंजीत बालकृष्णन ने केरल चलचित्र अकेडमी के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है। रंजीत पर हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। फिल्ममेकर ने इन आरोपों से इंकार भी किया था पर इसके बावजूद भी रंजीत ने आरोप लगने के दो दिन बाद चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है। साल 2009 का है मामला एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जाने-माने मलयालम फिल्ममेकर रंजीत पर मिसबिहेव करने के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस के मुताबिक रंजीत ने 2009 में फिल्म ‘पलेरी मणिक्यम’ के ऑडिशन के दौरन उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। ‘फिल्म के सिलसिले में घर पर मिलने गई थी’ मित्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैं एक फिल्म के सिलसिले में रंजीत से उनके घर पर मुलाकात करने गई थी। वहां बहुत सारे लोग थे और रंजीत कॉल पर किसी सिनेमैटोग्राफर से बात कर रहे थे, जिनके साथ मैंने काम किया है। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उससे (सिनेमैटोग्राफर) से बात करना चाहती और फिर मुझे दूसरे कमरे में ले गए।’ वो मुझे बेडरूम में ले गए जहां अंधेरा था: श्रीलेखा एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘रंजीत मुझे बेडरूम में ले गए जहां अंधेरा था। जब मैं फोन पर सिनेमैटोग्राफर से बात कर रही थी तो वो (रंजीत) मेरे बगल में खड़े थे। वो मेरी चूड़ियों से खेल रहे थे और मेरी स्किन को टच कर रहे थे। मुझे अनकम्फर्टेबल फील हुआ पर मैंने सोचा कि शायद मैं ज्यादा सोच रही हूं। वो बस मेरी चूड़ियां देखना चाहते हैं। ‘उन्होंने मेरे बालों से खेलने की कोशिश की’ थोड़ी देर बाद जब उन्हें समझ आया कि मैं रिएक्शन नहीं दे रही हूं और अपना हाथ नहीं हटा रही हूं, तो उन्होंने मेरे बालों और गर्दन के साथ खेलने की कोशिश की। इसके बाद मैं कमरे से बाहर आ गई। मैं शॉक्ड नहीं थी। मुझे पता है इंडस्ट्री में कैसे काम होता है। यहां अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग हैं।’ रंजीत बोले- वो विवाद का फायदा उठाना चाहती हैं श्रीलेखा के इन आरोपों पर रंजीत ने भी रिएक्शन दिया है। डायरेक्टर ने कहा कि श्रीलेखा उनके पास फिल्म के ऑडिशन के लिए आई थीं। उस समय फिल्ममेकर शंकर रामाकृष्णन और अन्य लोग उस फ्लैट में मौजूद थे। उन

Dainik Bhaskar हिमंता बोले-1 महीने में बांग्लादेश से कोई हिंदू नहीं आया:वे वहीं हैं और लड़ रहे हैं; 35 मुस्लिम घुसपैठिए आए, जिन्हें गिरफ्तार किया

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा ने कहा है कि 1 महीने में बाग्लादेश में से कोई भी हिंदू असम या भारत में नहीं आया है। वहां की हिंदू कम्युनिटी वहीं पर लड़ रही है। बाग्लादेश से 35 मुस्लिम लोग जरूर आए हैं। उनके पास पास्पोर्ट नहीं थी। सभी 35 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर ही शनिवार को हिमंता ने कहा- वहां की हिंदू कम्युनिटी भारत आने की कोशिश नहीं कर रही है। हालांकि, मुस्लिम लोग आने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। आज ही हमने करीमगंज में 2 लोगों को करीमगंज से वापस भेजा। वे हिंदू नहीं थे। हिंदू प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को तख्तापलट हुआ था। आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया था। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया था। उनकी पार्टी के कई नेताओं की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। बेंगलुरु तमिलनाडु जाना चाहते थे मुस्लिम घुसपैठिए सरमा ने बताया कि बांग्लादेश से आने वाले मुस्लिम असम के जरिए कर्नाटक के बेंगलुरु और तमिलनाडु के कोयंबटूर जाना चाहते हैं। कल पकड़ाए 2 लोग भी बेंगलुरु और कोयंबटूर की टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज में नौकरी करना चाहते थे। उनकी पहचान मासूम खान और सोनिया अख्तर के रूप में हुई है। मासूम बांग्लादेश के मॉडलगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके का रहने वाला है। वहीं सोनिया ढाका की रहने वाली हैं। ये लोग अगरतला रूट के जरिए असम आए थे। सरमा बोले- बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए असम CM ने कहा है कि अगर हिंदू आना चाहते तो वे बंटवारे के समय ही आ जाते। वे बांग्लादेश को अपनी मातृभूमि मानते हैं, इसलिए वे नहीं आए। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि वे बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव डालें। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले की खबरें... तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के घर-मंदिरों पर हमले हुए, भीड़ से बचाने के लिए मुस्लिमों ने पहरा दिया बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रह रहे गोविंदो चंद्रप्रामाणिक ने दैनिक भास्कर को बताया कि तख्तापलट के बाद हिंदुओं के घर और मंदिरों पर हमले हुए। उन्होंने कहा- 5 अगस

Dainik Bhaskar आज अमृतसर दौरे पर मनीष सिसोदिया:शराब घोटाले में बेल मिलने के बाद पहला बार पहुंच रहे; स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे माथा

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया आज पंजाब दौरे पर आने वाले हैं। शराब घोटाले में बेल मिलने के बाद ये पहला मौका है, जब वे पंजाब आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया आज अमृतसर में लैंड होंगे और सीधा स्वर्ण मंदिर का रुख करेंगे। स्वर्ण मंदिर में माथा टेक गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मनीष सिसोदिया को दो सप्ताह पहले ही 17 महीने जेल में रहने के बाद शराब घोटाले में बेल मिली थी। इसके बाद पंजाब के अधिकतर सभी नेता उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी खुद उनका हालचाल जानने के लिए दिल्ली पहुंचे और पंजाब आने का न्योता दिया था। आज वे सीधा दिल्ली से अमृतसर पहुंच रहे हैं। फरवरी 2023 को हुई थी गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। जेल में जाने के दो दिन बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 17 महीने बाद 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी। जेल से बाहर आते ही सिसोदिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही को कुचला। केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे। भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है।

Dainik Bhaskar यूपी में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी:बिजनौर में चलती ट्रेन में हादसा, इंजन 4 किमी आगे निकला; जांच के लिए पहुंचे रेलवे अफसर

बिजनौर में चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। AC बोगी ट्रेन अलग हो गई। किसान एक्सप्रेस झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही थी। हादसा मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच रविवार सुबह 4 बजे हुआ। ट्रेन की बोगी में 100 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ। चकरामल गांव के पास ट्रेन की AC बोगी की कपलिंग टूट गई। इसके चलते इंजन वाला हिस्सा 4 किलोमीटर आगे निकल गया। पीछे का हिस्सा वहीं रुक गया। ड्राइवर का गार्ड से संपर्क नहीं हो पाया तो हादसे का पता चला। अफसरों को सूचना दी गई। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल का कहना है- टेक्निकल फॉल्ट के चलते ट्रेन दो भागों में बंट गई। बोगी में अधिकतर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सवार थे। उन्हें अन्य वाहनों से भेजा गया। रेलवे टीम मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच में जुटी है। ट्रेन को जल्द ही जोड़कर रवाना किया जाएगा। हादसे की तस्वीरें... खबर लगातार अपडेट की जा रही है....