Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar एक घंटे में बदल गई जदयू की प्रदेश कमेटी:अब सिर्फ 115 सदस्यों को मिली जगह, उमेश कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने अपने कील-कांटे दुरुस्त करने में जुट गई है। शुक्रवार को राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी तय करने के बाद शनिवार को प्रदेश स्तर पर बड़ा एक्शन लिया गया है। पार्टी ने पहले प्रदेश स्तर की अपनी सभी कमेटियों को भंग किया। फिर एक घंटे के भीतर नए सिरे से संगठन भी बनाया दिया है। पहले प्रदेश कार्यसमिति और पॉलिटिकल एडवाइजर कमेटी को मिलाकर इनकी संख्या 500 से ज्यादा थी। इसे घटाकर अब सिर्फ 115 कर दिया गया है। नई कमेटी में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। उमेश कुशवाहा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। 2022 में दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बने थे कुशवाहा उमेश कुशवाहा तीन साल के कार्यकाल में दो बार प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। सबसे पहले 10 जनवरी 2021 को उन्हें जदयू के सीनियर लीडर वशिष्ठ नारायण सिंह की जगह पर पार्टी के प्रदेश की कमान दी गई थी। बढ़ती उम्र के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी को संभालने में असमर्थ थे तो उमेश कुशवाहा को आगे बढ़ाया गया था। इसके बाद 26 नवंबर 2022 को भी उन्हें कंटीन्यू किया गया। तब प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में केवल उमेश कुशवाहा ने ही नामांकन किया था। 17 महीने पहले बनी थी 251 सदस्यों की कमेटी जदयू की नई प्रदेश कमेटी का गठन 17 महीने पहले किया गया था। 21 मार्च 2023 को जारी हुए प्रदेश कमेटी में 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव, 114 प्रदेश सचिव 11 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाए गए थे। हालांकि इसके बाद भी इसमें कुछ लोगों को जोड़ा गया था। पॉलिटिकल एडवाइजर कमेटी सलाह तक नहीं दे सका जदयू की तरफ से अपने नेताओं को कमेटी में सेट करने के लिए पॉलिटिकल एडवाइजर कमेटी नाम से एक नया विंग बनाया गया था। इस टीम में 273 लोगों को जगह दी गई थी। जुलाई 2023 में बनी इस कमेटी की 14 महीने में एक भी बैठक नहीं हुई। सूत्रों की माने तो अब तक ये टीम कोई सलाह नहीं दे सकी थी। इससे इस कमेटी को भंग कर दिया गया है।

Dainik Bhaskar तेलुगु स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चला:हैदराबाद में झील की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का आरोप, 6.69 एकड़ में बना था

तेलुगु स्टार नागार्जुन के हैदराबाद स्थित अवैध एन कन्वेंशन सेंटर को शनिवार, 24 अगस्त को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। उन्होंने यह सेंटर रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के पास बनाया था। एक्टर पर आरोप था कि उन्होंने इस सेंटर का अवैध निर्माण झील की जमीन पर कराया था। हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) की टीम ने आज सुबह इसे गिरा दिया। नागार्जुन ने कहा- इस कार्रवाई से दुख हुआ नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा, ' कोर्ट केसेस और स्टे ऑर्डर लेने के बाद भी गैरकानूनी तरीके से कन्वेंशन सेंटर को तोड़ा गया। हमने अवैध निर्माण नहीं किया। ये जगह पट्टा भूमि है। झील की एक इंच जमीन का इस्तेमाल नहीं किया। इस सेंटर से जुड़ी जितनी भी शिकायतें हुई थीं, उन पर स्टे ऑर्डर लिया गया था। आज गलत सूचना के आधार पर इसे तोड़ा गया है। सेंटर को तोड़ने से पहले हमें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया था।' उन्होंने लिखा, 'अगर कोर्ट इसे तोड़ने का फैसला देता, तो मैं खुद इसे तोड़ देता। मुझे उम्मीद है कि अफसरों की इस गलत कार्रवाई पर कोर्ट से हमें राहत मिलेगी।' 6.69 एकड़ में बना था, 3.40 एकड़ पर कब्जा था एन कनवेंशन सेंटर 6.69 एकड़ में बना हुआ था। इसमें से थम्मिडी कुंटा झील की 3.30-3.40 एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। हैदराबाद के भास्कर रेड्डी समेत कई शिकायतकर्ताओं ने HYDRA से शिकायत की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। झील 29 एकड़ में फैली, सेंटर में 3 हॉल थे थम्मिडी कुटी झील 29 एकड़ में फैली है। इसी के पास नागार्जुन ने एन कन्वेंशनल सेंटर बनवाया था। एन. कन्वेंशन सेंटर में कुल तीन हॉल थे। इन्हें बड़े-बड़े प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस कन्वेंशन सेंटर में कई पॉलिटिकल पार्टीज, गैदरिंग और शादियां हो चुकी हैं। बीते साल टॉलीवुड एक्टर और चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी का वेडिंग रिसेप्शन 5 नवंबर को एन. कन्वेंशन सेंटर में ही हुआ था। नागार्जुन ने 100 से ज्यादा फिल्में कीं, नेटवर्थ 950 करोड़ से ज्यादा

Dainik Bhaskar शाह बोले-मार्च 2026 तक देश से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद:कहा- रूथलेस रणनीति से वामपंथी उग्रवाद पर होगा अंतिम प्रहार; रायपुर में बनी रणनीति

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में वामपंथी उग्रवाद की समीक्षा की। इस बैठक में 7 राज्यों अफसरों के साथ करीब 4 घंटे तक बातचीत की गई। मीटिंग में अलग-अलग राज्यों के DGP, पैरा मिलिट्री फोर्स के चीफ और राज्य सरकार के सचिवों को बुलाया गया। बैठक के बाद शाह ने कहा कि, मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। मैं मानता हूं कि अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ रुथलेस रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। वामपंथी उग्रवाद लोकतंत्र व्यवस्था के लिए चैलेंज है। बैठक के बाद शाह की प्रमुख बातें पहली बैठक इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की हुई। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के अफसरों ने प्रदेश में नक्सल स्थिति का ब्योरा दिया। वहीं दूसरी बैठक छत्तीसगढ़ को लेकर की जा रही है। दूसरी बैठक छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा और विकास की योजनाओं पर शाह बात कर रहे हैं। नियद नेल्लानार योजना पर छत्तीसगढ़ के अब तक किए कामों की जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा दे रहे हैं। इन जिलों में अधिक एक्टिव हैं नक्सली छत्तीसगढ़- बीजापुर, दंतेवाडा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहल्ला मानपुर, आबगढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली जिले हैं। ओडिशा- कालाहांडी, कंधमाल, बोलांगीर, मलकानगिरी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और रायगढ़ नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल है। झारखंड- पांच जिले गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूमि इसमें शामिल हैं। आंध्रप्रदेश- अल्लूरी सीतारमा राजू, पूर्वी गोदावरी, पार्वतीपुरम मान्यम, श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम जिले शामिल हैं । मध्यप्रदेश- बालाघाट,मंडला जिले और डिंडोरी जिले में नक्सलियों का प्रभाव दिखता है। केरल- वायनाड़ और कुन्नूर, महाराष्ट्र में गढ़चिरौली और गोंदिया, तेलंगाना में भाद्राद्री-कोथागुड़ेम और मुगुलू जिलों में नक्सलियों का दबदबा है। नक्सली बनाना चाहते हैं अपनी सरकार भारत में नक्सलवाद की शुरुआत 1967 में पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से हुई थी। शुरू में पुलिस ने इस विद्रोह को कुचलने की कोशिश की, लेकिन दशकों बाद यह आंदोलन झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में फैल गया

Dainik Bhaskar ट्रांसजेंडर्स के हकों का मामला पहुंचा हाईकोर्ट:पंजाब पुलिस ने सौंपी रिपोर्ट; कहा- पुलिस स्टेशन में अलग शौचालय या लॉकअप उपलब्ध नहीं

पंजाब के पुलिस स्टेशन और जेल में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से शौचालय व लॉकअप की मांग को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसे लेकर पंजाब सरकार को नोटिस भी भेजा गया। जिसके जवाब में पंजाब पुलिस का कहना है कि ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं है। दरअसल, वकील सनप्रीत सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। जिसमें सनप्रीत ने कहा था कि ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग के रूप में पहचाना जाता है। NALSA बनाम भारत संघ मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के मद्देनजर ट्रांसजेंडर को किसी भी प्रकार के मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न से बचाने के लिए जेलों के अंदर अलग सेल, वार्ड, बैरक और शौचालय बनाए जाने चाहिए। प्रत्येक पुलिस स्टेशन में अलग-अलग लॉकअप भी बनाए जाने चाहिए। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल ने की। सुनवाई के बाद अगली तारीख 27 सितंबर निर्धारित की गई है। पंजाब में उपलब्ध नहीं सुविधाएं पंजाब पुलिस ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष अपना हलफनामा प्रस्तुत किया है। जिसमें कहा गया कि जिला पुलिस स्टेशनों में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग लॉकअप का कोई प्रावधान नहीं है और ऐसे कोई अलग शौचालय उपलब्ध नहीं हैं। जब किसी ट्रांसजेंडर को पुलिस स्टेशन या हवालात में ले जाया जाता है, तो ट्रांसजेंडर की पहचान या तो मेडिकल जांच के माध्यम से या फॉर्म में ट्रांसजेंडर द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज प्रमाण, आधार कार्ड और वोटर कार्ड आदि के सत्यापन के माध्यम से सुनिश्चित की जाती है। ट्रांसजेंडर्स के साथ होती है यौन हिंसा याचिका में जेलों में ट्रांसजेंडर्स कैदियों के साथ यौन हिंसा का भी हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जेलों में बंद पुरुष कैदियों द्वारा ट्रांसजेंडर्स के साथ दुर्व्यवहार का एक बड़ा खतरा होता है। याचिका पर विचार करते हुए कोर्ट ने पंजाब सरकार, हरियाणा सरकार और भारत सरकार से जवाब मांगा था।

Dainik Bhaskar हरियाणा के BJP मंत्री आचार संहिता उल्लंघन में फंसे:आयोग का नोटिस; रक्षाबंधन पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट में बैग-घड़ी, कपड़े बांटे

हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग (ECI) ने नोटिस जारी किया है। उन पर यह कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर की गई शिकायत पर किया गया है। अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लगे होने के बाद भी रक्षाबंधन पर राखी बांधने के नाम पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट दिया है। महिलाओं को जो बैग दिया गया है, उस पर असीम गोयल का फोटो लगा है। बैग में घड़ी, कपड़े, मिठाई आदि सामान रखा गया था। ECI की तरफ से यह नोटिस अंबाला के DC ने जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि मंत्री की तरफ से इसकी कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी। इस बैग के जरिए उन्होंने आचार संहिता लगे होने के बाद भी अपना चुनावी प्रचार किया है। आयोग ने लिखा है कि इस बैग के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शिकायतकर्ता ने VIDEO सोशल मीडिया पर पोस्ट किया आम आदमी पार्टी के नेता केतन शर्मा ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। केतन शर्मा ने कहा कि अंबाला शहर के नगर संयोजक असीम गोयल लोगों को प्रलोभन, लालच देकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। यह उन्होंने बहुत गलत काम किया है। अगर 10 सालों में उन्होंने काम किया होता, तो आज यह नौबत न आती। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्होंने रक्षाबंधन पर महिलाओं से राखी बंधवाई है, जिसके बदले में उन्हें गिफ्ट दिया गया है। यह सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है। अंबाला ही नहीं पूरे प्रदेश में इनकी पार्टी के मंत्री और विधायक ये काम कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत ECI और अंबाला के DC को दी है। यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी जाएंगे। मंत्री असीम गोयल को जारी किया नोटिस... 5 महीने पहले भी विवादों में आ चुके गोयल इससे पहले भी असीम गोयल विवादों में रह चुके हैं। 5 महीने पहले पंजाब के लुधियाना में असीम गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस केस मंत्री असीम गोयल के पार्टनर अरविंद गोयल का नाम भी था। हालांकि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत की जांच में मंत्री और उनकी पत्नी को सीधा कसूरवार नहीं ठहराया था। इसलिए FIR में उन्हें नामजद नहीं किया गया था। हालांकि पुलिस की एफआईआर में बीजेपी सरकार के मंत्री असीम गोयल के नाम का जिक्र किया गया था। पूरी खबर पढ़ें....

Dainik Bhaskar फर्रुखाबाद में ट्रेन पलटाने की साजिश:ट्रैक पर रखा 35 किलो का लकड़ी का टुकड़ा इंजन में फंसा; पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

फर्रुखाबाद में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां ट्रैक पर लकड़ी का बोटा (टुकड़ा) रख दिया। यह ट्रैक से गुजर रही फर्रुखाबाद एक्सप्रेस के इंजन में फंस गया। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। ट्रेन कासगंज से फर्रुखाबाद जा रही थी। घटना शुक्रवार रात की है। घटना से 2-3 घंटे पहले यहां से दो ट्रेनें गुजरी थीं। एक ट्रेन कासगंज से फर्रुखाबाद के लिए आई थी। दूसरी ​शिकोहाबाद पैसेंजर कासगंज जाने के लिए गुजरी थी। शनिवार शाम रेलवे इंजीनियर जहीर अहमद खान ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पहले 3 तस्वीरें स्टेशन मास्टर को सौंपा गार्ड़ ने लकडी का बोटा शमसाबाद स्टेशन पर गार्ड ने लकड़ी का बोटा और एक मेमो स्टेशन मास्टर को सौंपा। रेलवे ट्रैक पर जो लकड़ी का टुकड़ा रखा गया, वह 137 सेंटीमीटर लंबा है। इसके एक सिरे की गोलाई 65 और दूसरे की 75 सेंटीमीटर है। वजन 35 किलोग्राम है। वहीं, शुक्रवार रात करीब 3 बजे से इज्जतनगर (बरेली) के डिप्टी कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान, बरेली से इंस्पेक्टर ओपी मीणा और कन्नौज से इंस्पेक्टर राजेश ने मौके पर सर्च अभियान चलाया। कुछ देर में ही जनपद कासंगज से डॉग स्कावड टीम भी मौके पर पहुंच गई। रेलवे इंजीनियर जहीर अहमद खान को साथ लेकर सुबह तक जांच-पड़ताल की गई। पास में आम के पेड़ की टूटी मिलीं डालियां SP आलोक प्रियदर्शी ने बताया- शुक्रवार रात रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का गट्टा रख दिया गया था। इस मामले में अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में सामने आया है कि पास में आम के पेड़ की डाली टूटी थीं। उसी में से एक डाल उठाकर ट्रैक पर डाल दी गई। जांच में वहां शराब की खाली बोतल सहित कुछ पन्नियां मिली हैं। ऐसा लग रहा है कि वहां अराजकतत्वों ने शराब भी पी है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पास के गांव के अराजक लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। जांच में जो भी निकलकर आएगा, कार्रवाई की जाएगी। 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही ट्रेन फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (05389) कायमगंज रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रात 11.18 बजे रवाना हुई। यह जब फर्रुखाबाद के लिए बढ़ी तो अमलइया गांव के सामने ट्रैक पर किसी ने लकड़ी का बोटा रख दिया था। ट्रेन ड्राइवर ने लकड़ी के बोटे को देख लिया। उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्‍काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। चूंकि ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर की थी, इ

Dainik Bhaskar NEET पेपर लीक में सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश:हजारीबाग के सील गेस्ट हाउस में घुसे लोग, CBI ने फिर लिया जायजा, जांच में जुटी पुलिस

NEET पेपर लीक मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश हजारीबाग में हुई है। सीबीआई ने जांच के दौरान कटकमदाग के जिस गेस्ट हाउस को सील किया था, वहां तीन दिनों से लोगों की आवाजाही के सबूत मिले हैं। जानकारी मिलने के बाद दिल्ली और पटना से सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंची और जांच की। टीम ने जांच के दौरान स्थानीय फोटोग्राफर से गेस्ट हाउस की फोटोग्राफी भी कराई। इसके बाद कटकमदाग थाने में सूचना दी। अब कटकमदाग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ऐसे हुआ मामले का खुलासा दरअसल सील गेस्ट हाउस के प्रवेश द्वार के दोनों ओर दुकान है। इसमें से एक दुकान में दो शटर है। पहला शटर सामने की ओर है। वहीं दूसरा शटर दुकान के भीतर की ओर से है जो गेस्ट हाउस को कनेक्ट करती है। यह शटर प्लाइवुड की मदद से बंद किया हुआ है। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे जब दुकान मालिक ने आकर दुकान खोली तो देखा कि गेस्ट हाउस से कनेक्टेड शटर और प्लाइवुड टूटा हुआ है। इस संबंध में सीमा अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों ने जब दुकान खोल कर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। गल्ले से 20 से 25 हजार रुपए की चोरी भी कर ली गई। इसके बाद दुकानदार ने सील गेस्ट हाउस के शटर पर लगाए गए नंबर पर फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद सीबीआई की टीम पहुंची और पूरी छानबीन की। गेस्ट हाउस में ऐसे घुसे लोग जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि गेस्ट हाउस के फर्स्ट फ्लोर में पीछे की ओर जहां एसी लगाया जाता है, वह खिड़की खुली हुई थी। ऐसी संभावना है कि लोग वहीं से घुसे। इसके बाद टीम को कई दस्तावेज और सामान बिखरे हुए मिले। वहीं इस मामले को डायवर्ट करने की भी कोशिश अपराधियों ने की। उन्होंने राज गेस्ट हाउस के सारे सामानों को तितर-बितर करने के बाद फ्रंट के एक किराना दुकान, जिसका शटर गेस्ट हाउस से कनेक्टेड था, वहां अंदर का शटर का ताला तोड़कर चोरी की। दुकान के सामान को भी इधर-उधर फैला दिया। इस पूरे घटनाक्रम के जांच के दौरान सीबीआई को चाबियों का गुच्छा भी मिला है। टीम ने उस गुच्छे की चाबियों से कई ताले खोले, जिसमें से गोपाल कंपनी का एक ताला खुल गया। गेस्ट हाउस के मालिक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग में अब तक कई कार्रवाई की है। जिस राज गेस्ट हाउस में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई है उसके संचालक को उसे सीबीआई ने गिरफ्तार किया है

Dainik Bhaskar जाति का जिक्र नहीं तो SC/ST एक्ट का अपराध नहीं:दलित विधायक को माफिया डॉन कहने का मामला; सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को जमानत दी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति को उसकी जाति का नाम लिए बगैर अपमानित किया गया है, तो यह मामला एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत अपराध नहीं होगा। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने एक ऑनलाइन मलयालम न्यूज चैनल के एडिटर शाजन स्कारिया को अग्रिम जमानत देते हुए यह फैसला सुनाया। स्कारिया पर SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। उन पर आरोप था कि उन्होंने SC समुदाय से आने वाले CPM विधायक पीवी श्रीनिजन को माफिया डॉन कहा था। इस मामले में ट्रायल कोर्ट और केरल हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा- वीडियो में अपमान जैसा कुछ नहीं मिला आरोपी स्कारिया की तरफ से एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और गौरव अग्रवाल ने दलीलें रखीं। जिसे मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एससी/एसटी समुदाय के किसी सदस्य का जानबूझकर किया गया हर अपमान और उसे दी गई धमकी जाति आधारित अपमान नहीं माना जाएगा। हमें ऐसा कुछ नहीं मिला जो साबित करे कि स्कारिया ने यूट्यूब वीडियो में SC/ST समुदाय के खिलाफ दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देने की कोशिश की है। वीडियो का एससी या एसटी के सदस्यों से कोई लेना-देना नहीं है। उनका निशाना केवल शिकायतकर्ता (श्रीनिजन) ही था। तो फिर किसे जातिगत अपमान माना जाएगा... 70 पेज का फैसला लिखते हुए जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि केवल उन मामलों में जानबूझकर अपमान या धमकी दी जाती है, जो छुआछूत की प्रथा या ऊंची जातियों के निचली जातियों/अछूतों पर अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए होते हैं। इन्हें 1989 एक्ट में अपमान या धमकी कहा जा सकता है। बेंच ने कहा कि अपमानित करने का इरादा वही है, जिसे कई विद्वानों ने हाशिए पर पड़ी जातियों के लिए बताया है। यह कोई साधारण अपमान या धमकी नहीं है जिसे अपमान माना जाए और जिसे 1989 के अधिनियम के तहत दंडनीय बनाने की मांग की गई है। कोर्ट की सलाह- श्रीनिजन चाहे तो मानहानि का मुकदमा कर सकता है माफिया डॉन के संदर्भ का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा- निंदनीय आचरण और अपमानजनक बयानों को देखते हुए, अपीलकर्ता (स्कारिया) के बारे में केवल यह कहा जा सकता है कि उसने IPC की धारा 500 के तहत मानहानि का अपराध किया है। यदि ऐसा है, तो शिकायतकर्ता (श्रीनिजन) के लिए अपीलकर्ता (स्कारिया) के खिलाफ मुकदमा चलाने क

Dainik Bhaskar हरियाणा BJP की मांग-चुनाव तारीख बदले आयोग:चिट्‌ठी में बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला; इनके 7 सीटों पर करीब एक लाख वोटर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में फेरबदल करने की मांग की है। इसको लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्‌ठी भेजी है। जिसमें उन्होंने चुनाव की तारीखों में बदलाव के लिए वीकेंड में 4 छुटि्टयां और बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम कारण बताया है। वहीं इसके पीछे भाजपा का वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर माना जा रहा है। भाजपा का मानना है कि जब-जब वोटिंग प्रतिशत गिरता है तो उन्हें नुकसान होता है। इसके अलावा, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखकर चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने कहा कि एक अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में बड़े मेले का आयोजन होगा। इसमें बिश्नोई समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में चुनाव की डेट बदली जाए। चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को हरियाणा में चुनाव का ऐलान किया था। 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। मोहन लाल बड़ौली के लेटर की 3 अहम बातें... 1. छुटि्टयां होने के चलते लोग घूमने चले जाते हैं मोहन लाल बड़ौली ने लेटर में लिखा कि चुनाव की तारीखों को बदला जाए, क्योंकि यह छुट्‌टी का समय होता है और काफी लोग बाहर चले जाते हैं। 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है। वहीं 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है। ऐसे में लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं। 2. बिश्नोई समाज का धार्मिक कार्यक्रम इसके अलावा बिश्नोई समाज का धार्मिक कार्यक्रम भी है। 2 अक्टूबर को राजस्थान में मुकाम धाम में आसोज का मेला शुरू होगा। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली से लोग पहुंचते हैं। आसोज अमावस्या एक अक्टूबर को रात 9.39 बजे शुरू होगी जो 3 अक्टूबर को 12:18 बजे समाप्त होगी। 3. वोटिंग पर असर पड़ेगा बड़ौली ने कहा कि इसका असर वोटिंग पर पड़ेगा। इससे वोटिंग प्रतिशत में गिरावट होगी। चुनाव आयोग की भी प्राथमिकता होती है कि 100 प्रतिशत मतदान हो। इसलिए चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके। भाजपा के लिए बिश्नोई समाज क्यों जरूरी... बिश्नोई समाज का हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिले में अच्छा प्रभाव है। कुलदीप बिश्नोई के भाजप

Dainik Bhaskar केरल हाईकोर्ट बोला- मुआवजे से किस्त काटने वाले संवेदनहीन:वायनाड लैंडस्लाइड इंसानी लालच पर प्रकृति के बदले का एक उदाहरण

केरल हाईकोर्ट ने वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों को मिली मुआवजे की राशि से बैंकों के EMI काटने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने शुक्रवार (23 अगस्त) को कहा कि लोगों में संवेदना खत्म हो चुकी है। हम घटना के मानवीय पहलू से चूक रहे हैं। त्रासदी के पहले हफ्ते में सब रोते हैं। फिर अगले हफ्ते ऐसी हरकतें करते हैं। हाईकोर्ट ने लैंडस्लाइड की घटना पर सरकार को भी फटकार लगाई। जस्टिस एके जयशंकरन नांबियार और जस्टिस श्याम कुमार वीएम की बेंच ने कहा कि वायनाड लैंडस्लाइड इंसानों की उदासीनता और लालच पर प्रकृति की प्रतिक्रिया का एक और उदाहरण है। कोर्ट ने कहा कि त्रासदी के संकेत बहुत पहले दिखाई दिए थे, लेकिन विकास के एजेंडे के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया। 2018 और 2019 में प्राकृतिक आपदाएं, लगभग दो सालों तक चली कोरोना महामारी और हालिया लैंडस्लाइड ने हमें विकास के तरीकों में हमारी गलती दिखाई है। मुआवजे के पैसों से EMI काटने का मामला समझिए केरल के वायनाड में 29 जुलाई की रात लैंडस्लाइड हुई थी। इसमें 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी 138 से ज्यादा लोग लापता हैं। केरल सरकार ने लैंडस्लाइड प्रभावित लोगों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए बैंक अकाउंट में डाले थे। लोगों का आरोप है कि केरल ग्रामीण बैंक उनके अकाउंट से लोन के EMI काट रहा है। कुछ दिन पहले कलपेट्टा में लोगों और राजनीतिक दलों ने बैंक के सामने प्रदर्शन भी किया था। बैंक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी लोगों को लिखित में कहा कि वे अब और लोन की EMI नहीं काटेंगे। इस बीच हाईकोर्ट ने लैंडस्लाइड पीड़ितों के राहत उपायों की निगरानी के लिए त्रासदी पर ​​​​​​​खुद संज्ञान लिया। 23 अगस्त को इसी मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि कितने लोगों के साथ ऐसा हुआ है। अगर ऐसा हो रहा है तो हम मामले में दखल देंगे। ​​​​​​​

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट आज संभावित:बैठक में 6 कैंडिडेट के नाम फाइनल: NC के साथ 3 सीटों पर पेंच फंसा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज (24 अगस्त) कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी ने अब तक 6 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल किए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन के एक दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। इसमें पैनल ने 9 नामों पर चर्चा की, जिनमें से 6 को मंजूरी दे दी गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल हुए। कांग्रेस ने पहले फेज में चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स के नाम पर मुहर लगाई है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में होने हैं। पहले फेज की 24 सीटों के लिए अब तक 14 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन किया है। NC-कांग्रेस गठबंधन के बीच 3 सीटों पर पेंच फंसा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने 22 अगस्त को सभी 90 सीटों पर गठबंधन का ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 और कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। दोनों पार्टियों के बीच अभी भी कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा है। इन सीटों में नगरोटा, विजयपुर और हब्बा कदल की सीटें शामिल हैं। इसको लेकर दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के बीच चर्चा चल रही है। सीटों बंटवारे पर NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा- ज्यादातर सीटों पर गठबंधन फाइनल हो चुका है, जबकि कुछ सीटों पर सहमति बननी बाकी है। दोनों ही पार्टियां कुछ सीटों पर अड़ी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर आज अंतिम दौर की बैठक होगी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग होगी इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने 5 मई 2022 को अपनी रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें और 5 संसदीय सीटें यानी लोकसभा सीटें होंगी। डिवीजन की नजर से देखें तो जम्मू डिवीजन में 6 सीटें बढ़ाकर 43 विधानसभा सीटें की गई हैं और कश्मीर घाटी में 1 सीट जोड़कर 47 सीटें बनाईं गईं। जम्मू डिवीजन के सांबा जिले में रामगढ़, कठुआ में जसरोता, राजौरी में थन्नामं

Dainik Bhaskar बदलापुर यौन शोषण केस, MVA का प्रदर्शन:शरद पवार ने मुंह पर काली पट्टी बांधी; संजय राउत बोले- आवाज यूक्रेन तक जाएगी, जहां PM घूम रहे

बदलापुर यौन शोषण केस को लेकर महाविकास अघाड़ी शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर रही है। NCP(SCP) के चीफ शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले पुणे में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी हैं। इससे पहले संजय राउत ने कहा- विरोध प्रदर्शन के जरिए हमारी आवाज यूक्रेन तक जाएगी, जहां PM मोदी घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री यूक्रेन, पोलैंड और रूस की यात्रा पर हैं। वहां की समस्या के साथ जुड़े हुए हैं। हमारी महाराष्ट्र की मां-बच्चियों के पर अत्याचार हो रहा है। हमारी आवाज यूक्रेन-पोलैंड तक जाए, इसलिए हमने बंद की घोषणा की थी, लेकिन कोर्ट ने बंद करने से मना किया। हम कोर्ट का सम्मान करते हैं। MVA ने बदलापुर मामले को लेकर महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था, लेकिन शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस बंद पर रोक लगा दी। इसके बाद MVA ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। दरअसल, ठाणे के बदलापुर के आदर्श स्कूल में 13 अगस्त को 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ था। केस में पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई थी, जिसे लेकर MVA ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था। सुप्रिया बोलीं- इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी शरद पवार की बेटी और NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सले ने कहा- प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों में पुलिस का कोई डर नहीं है। मैं सरकार की निंदा करता हूं। मैंने इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, हम विरोध करना बंद नहीं करेंगे। कांग्रेस बोली- अपराधियों में कोई डर नहीं बचा है महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता विजय वेडट्टीवार ने कहा- राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं है। हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों के आंदोलन के बावजूद अगर राज्य में ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो इससे पता चलता है कि राज्य में अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। अपराधियों में कोई डर नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- बंद बुलाया तो कार्रवाई होगी बॉम्बे हाई कोर्ट में शुक्रवार को जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की बेंच ने कहा- किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति को बंद बुलाने या करने की इजाजत नहीं है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश द

Dainik Bhaskar भारत ने पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 लॉन्च किया:53 सैटेलाइट सबऑर्बिटल में स्थापित होंगे; ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज के रिसर्च में मदद मिलेगी

भारत ने आज (24 अगस्त) अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 लॉन्च किया। चेन्नई के थिरुविदंधई से मोबाइल लॉन्चर के जरिए रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। रॉकेट को तमिलनाडु बेस्ड स्टार्टअप स्पेस जोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने मिलकर बनाया है। हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 के जरिए 3 क्यूब सैटेलाइट और 50 PICO सैटेलाइट को सफलतापूर्वक सबऑर्बिटल ट्रैजेक्टरी में स्थापित किया जाएगा। ये सैटेलाइट ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज से जुड़े रिसर्च के लिए डेटा इकट्ठा करेंगे। RHUMI 1 रॉकेट जेनेरिक फ्यूल बेस्ड हाइब्रिड मोटर और इलेक्ट्रिकली ट्रिगर पैराशूट सिस्टम से लैस है। रॉकेट को फ्लेक्सिबिलिटी और रियूजेबल पर फोकस करते हुए खास तरह से डिजाइन किया गया है। रॉकेट के कंपोनेंट समुद्र में सुरक्षित लैंड करने में सक्षम हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 में इको-फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव मैकेनिज्म है। इसमें CO2 ट्रिगर पैराशूट सिस्टम लगा है। इसकी मदद से रॉकेट के कंपोनेंट सुरक्षित समुद्र पर वापस लैंड कर सकते हैं। इससे अंतरिक्ष लॉन्च की लागत कम होगी। रॉकेट के कंपोनेंट्स को आसानी से रिकवर किया जा सकता है। रॉकेट का एयर फ्रेम कार्बन फाइबर, ग्लास फाइबर से बना है। रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में भेजी गईं तीन क्यूब सैटेलाइट्स एटमॉस्फियर कंडीशन जैसे कॉस्मिक रेडिएशन, यूवी रेडिएशन और एयर क्वालिटी की समीक्षा कर सकेंगी। स्पेस जोन वन कंपनी के CEO आनंद मेगालिंगम ने कहा कि इस रॉकेट की मदद से रेडिएशन स्तर, वाइब्रेशन और तापमान का डेटा इकट्ठा किया जा सकेगा। यह खबर भी पढ़ें... ISRO की EOS-08 सैटेलाइट लॉन्चिंग सफल:सबसे छोटे रॉकेट SSLV से भेजा गया; एक साल का यह मिशन आपदा का अलर्ट देगा इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-08) को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया। इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने बताया, लॉन्चिंग सफल रही। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar पंजाब मे NRI पर घर में घुसकर फायरिंग:2 गोलियां लगीं, हाथ जोड़कर रोकते रहे बच्चे, बोले- अंकल जी पापा को ना मारो

पंजाब के अमृतसर में शनिवार सुबह NRI पर उसके घर में घुसकर फायरिंग की गई। इस घटना में युवक को 2 गोलियां लगी हैं। घायल की पहचान सुखचैन सिंह के रूप में हुई है, जो अमेरिका में रहता था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल घायल NRI का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिम जाने से पहले वह दांत साफ कर रहा था, तभी दो युवक घर में घुस आए। उन्होंने NRI युवक पर हमला कर दिया। मां और बच्चे हाथ जोड़कर युवक को छोड़ देने की गुहार लगा रहे थे। बच्चे रोते हुए कह रहे थे अंकल पापा को मत मारो। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी वारदात... सुबह 7.05 बजे घर में घुसे बदमाश अमृतसर के ADCP हरपाल सिंह के मुताबिक, सुबह करीब 7.05 बजे बाइक सवार 2 बदमाश घर में घुसे। घर में घुसते ही आरोपी उसकी मर्सिडीज कार के कागजात मांगने लगे। सुखचैन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हथियार दिखाकर सुखचैन सिंह को अंदर ले गए। आरोपियों ने पिस्तौल से गोलियां चलाईं। जिनमें से 2 सुखचैन सिंह को लगीं। आरोपी सुखचैन पर और गोलियां चलाना चाहते थे, लेकिन उनका हथियार फंस गया। मां-बच्चे हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे सुखचैन की पत्नी के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग मां समेत 5 लोग थे। छोटे बच्चे अपने पिता को छोड़ने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे। लेकिन आरोपियों की मंशा उन्हें जान से मारने की थी। तीन गोलियां लगने के बाद जब हथियार फंस गया तो आरोपी घर से भाग गए। 9 महीने पहले मिली थी धमकी परिवार के सदस्य परमजीत सिंह ने बताया कि सुखचैन का अपनी पहली पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था। उसकी पहली पत्नी ने 2022 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मृतक पत्नी के मायके पक्ष की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस जांच में सुखचैन को निर्दोष पाया गया, जबकि सुखचैन की मां के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। मामला अभी कोर्ट में था। उसके 2 बच्चे हैं, जो सुखचैन के साथ रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 5 महीने पहले उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। 1 महीने पहले लौटा था विदेश से परमजीत ने बताया कि सुखचैन अमेरिका में रहता था। अमेरिका में उसका एक भाई है। लेकिन पत्नी की आत्महत्या के बाद वह बच्चों की देखभाल के चलत

Dainik Bhaskar 4 मिनट में ज्वेलर की हत्या, गहने लूटकर हरियाणा भागे:दो भाइयों के सीने में गोली मारी, हत्यारों से भिड़ गया थो शोरूम का स्टाफ

भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों का 15 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा है। आरोपियों के एनकाउंटर की मांग को लेकर आज व्यापारियों ने स्टेट हाईवे-919 बंद किया है। नाराज व्यापारियों ने मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ का भी घेराव किया। दरअसल, शुक्रवार शाम को शहर के समतल चौक में कमलेश ज्वेलर्स में 5 बदमाशों ने लूट के बाद फायरिंग की थी। घटना में शोरूम मालिक जयसिंह (48) की मौत हो गई। वहीं, उनके भाई और गार्ड के भी गोली लगी थी। आरोपी करीब चार-पांच मिनट में पूरी वारदात कर हरियाणा की ओर भाग गए। शोरूम में घुसते ही मालिक पर किए ताबड़तोड़ वार शुक्रवार शाम करीब 7 बजे स्विफ्ट कार से पांच नकाबपोश ज्वलेरी शोरूम पहुंचे। उन्होंने शोरूम में एंट्री के साथ ही मालिक जयसिंह पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद उसके बेटे वैभव और स्टाफ को भी मारपीट कर बंधक बना लिया। इससे पहले एक बदमाश ने बाहर खड़े गार्ड से मारपीट कर उसकी राइफल छीन ली। सभी को बंधक बनाकर दो बदमाशों ने तीन मिनट के भीतर लाखों की ज्वेलरी दो बैगों में भर ली। अचानक हुए हमले से घबराए आरोपी ज्वेलरी भरकर भागने की तैयारी कर रहे आरोपियों पर अचानक बाहर से जयसिंह के भाई मधुसूदन ने हमला कर दिया। इस बीच जयसिंह और स्टाफ के लोग भी बदमाशों पर टूट पड़े। अचानक हमले से घबराए पांचों बदमाश भागने लगे तो सभी ने उनका पीछा किया। छीना झपटी में जवेलरी से भरा एक बैग शोरूम में ही गिर गया। जबकि एक बैग लेकर वो बाहर की ओर भागे। कार में बैठने के दौरान एक आरोपी ने जयसिंह के सीने और कंधे पर गोली मार दी। उनके भाई मधुसुदन के भी सीने पर बदमाशों ने गोली मारी। वहीं, गार्ड पर भी फायरिंग की गई। पुलिस के अनुसार कुल 7 राउंड फायरिंग हुई थी। चंद मिनटों में लूट की पूरी वारदात... रास्ते में मौत, रीढ़ की हड्‌डी में फंसी गोली घायल जयसिंह को आसपास के दुकानदारों ने कार से हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं, गार्ड सुजान सिंह को मारी गोली उनके कंधे से होती हुई रीढ़ की हड्‌डी में फंस गई। उन्हें गुरुग्राम रेफर किया गया है। जयसिंह के भाई मधुसुदन का भिवाड़ी में ही इलाज किया जा रहा है। उनके सीने से गोली निकाली गई है। हमले में जयसिंह के बेटे वैभव के सिर पर भी चोट आई है। हमले और लूट के बाद भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में शुक्रवार शाम हंगामा हो गया। द