Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा के महंत को जान से मारने की धमकी:कहा- गवाही दी तो गोली मार दूंगा; UP मुख्यमंत्री योगी के करीबी हैं शुक्राई नाथ

हरियाणा में हिसार के नारनौंद क्षेत्र के कोथ कलां स्थित दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राई नाथ योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। महंत के मठ में एक अन्य महंत आया और गोली मारने की बात कहकर गया। वह मठ को लेकर चल रहे केस में गवाही न देने की चेतावनी दे रहा था। इसके बाद महंत शुक्राई नाथ योगी ने पुलिस को शिकायत दी है। नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी बाबा सुंदराई नाथ के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। मठ में आकर गाली-गलौज की महंत शुक्राई नाथ योगी ने पुलिस बताया है कि बीत गुरुवार की शाम करीब 7 बजे कोथ कलां गांव का ही रहने वाला युवक जयप्रकाश मठ में उनसे मिलने आया। ये लोग मठ प्रांगण में बनी कमंडल मूर्ति के पास बैठे बातचीत कर रहे थे। अचानक बाबा सुंदराई नाथ मठ में घुस आया। शुक्राई नाथ ने बताया कि सुंदराई नाथ ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह सीधे हिसार कोर्ट से तारीख भुगत कर आया है। केस में अगली तारीख 19 सितंबर की मिली है। सुंदराई नाथ कह रहा था, "अगर तू उस दिन कोर्ट में हमारे खिलाफ गवाही देने पहुंचा तो तुझे गोली मार दी जाएगी।" महंत शुक्राई नाथ का कहना है कि इस धमकी के दौरान सुंदराई नाथ ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी की। फिर वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 232, 296, 351(3) के तहत केस कर लिया है। डेरे को लेकर चल रहा विवाद जानकारी के अनुसार, बाबा काला पीर डेरे की गद्दी को लेकर सालों से विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई। बताया जाता है कि वर्ष 2018 में गद्दीनशीन की मौत के बाद बाबा काला पीर डेरे की गद्दी के 2 दावेदार थे। एक बाबा शुक्राई नाथ जिन्हें धमकी मिली है। वहीं, दूसरे बाबा भजनाई नाथ, जिनके पक्ष के बाबा सुंदराई नाथ ने धमकी दी है। इस विवाद को सुलझाने के लिए साधु समाज के 8 पीर अस्थल बोहर डेरे में बैठक कर फैसला करने वाले थे। इस गद्दी को लेकर गांव कोथ कलां के लोग बंटे हुए थे। कुछ ग्रामीण बाबा शुक्राई नाथ का समर्थन कर रहे थे तो कुछ बाबा भजनाई नाथ के पाले में खड़े थे। 8 पीरों ने गद्दी पर शुक्राई नाथ को बैठाया गद्दी को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन बात सिरे न चढ़ती देख गांव कोथ कलां व कोथ खुर्द के ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन कर फैसला कमेटी पर छोड़ दिया। लेकिन, कमेटी ने फैसला सुनाने के बजाय इसका फैसला साधु समाज के 8 पीरों पर छोड़ दिया। 8 पीरो

Dainik Bhaskar पेरिस पैरालिंपिक में दम दिखाएंगे हरियाणा के 22 खिलाड़ी:सोनीपत के अंतिल होंगे भारत के फ्लैग बियरर; नीरज चोपड़ा ने जैवलिन के टिप्स दिए

पेरिस ओलिंपिक के बाद अब पेरिस पैरालिंपिक 2024 की शुरूआत होने जा रही है। आगामी 28 अगस्त से इस खेल की शुरुआत होगी, जोकि 8 सितंबर तक चलेंगे। इस बार भारत की तरफ से पैरालिंपिक में कुल 84 एथलीट हिस्सा लेंगे। हमेशा की तरह खेलों में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाला हरियाणा, पैरालिंपिक में भी अव्वल दिखाई देगा। पैरालिंपिक में हरियाणा की तरफ से कुल 22 एथलीट हिस्सा लेंगे। जिसमें 6 महिला और 16 पुरुष शामिल हैं। पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने के लिए एथलीट्स 24 अगस्त से अलग-अलग ग्रुप में पेरिस के लिए रवाना होंगे। सुमित अंतिल भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। सोनीपत के सुमित और पानीपत के नवदीप से मेडल की उम्मीद सोनीपत के रहने वाले सुमित अंतिल ने भारत के लिए टोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था, तब उन्होंने 68.68 मीटर तक भाला फेंका था। इस बार भी उनसे गोल्ड मेडल की आस है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप और पैरा एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। सुमित के अलावा पानीपत के रहने वाले 23 साल के नवदीप से भी जेवलिन थ्रो में पदक की उम्मीद है। नवदीप टोक्यो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे। वह मेडल से चूक गए थे। इस बार टोक्यो की कमी वह पेरिस में पदक जीतकर पूरी करना चाहेंगे। चौथी बार पैरा ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे अमित सरोहा जींद के मनु खटकड़ शॉटपुट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेकरार हैं। वह एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। पैरालिंपिक में मेडल जीतने के लिए वह पिछले चार साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं अनुभवी एथलीट अमित सरोहा F51 श्रेणी डिस्कस थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह चौथी बार पैरालिंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। नीरज चोपड़ा ने सुमित को दी सलाह: कुछ भी नया प्रयास नहीं करना हाल में पेरिस ओलिंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने सुमित अंतिल को सलाह दी है कि पेरिस पैरालिंपिक में कुछ नया करने का प्रयास मत करना। अंतिल ने पेरिस पैरालिंपिक से पहले नीरज की सलाह साझा करते हुए कहा, नीरज भाई कहते हैं कि मुझे कुछ भी नया करने का प्रयास नहीं करना और बस शांत और धैर्य से अपनी तैयारी पर भरोसा करना चाहिए। अंतिल ने कहा कि उनकी पीठ में चोट है, उन्हें पेरिस में प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ठीक होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, हम इस बार चो

Dainik Bhaskar हिमाचल के राज्यपाल व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध:एस्कॉर्ट गाड़ी से घूम रही IPS की बीवी; दिल्ली और नोएडा के लगा रही चक्कर

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। राज्यपाल और CM के दिल्ली दौरे के दौरान उनके कारकेड में चलने वाले एस्कॉर्ट व्हीकल में एक बड़े पुलिस अधिकारी की पत्नी घूम रही हैं। हिमाचल सरकार फिर भी मूक दर्शन बनी हुई है। हिमाचल सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े IPS ऑफिसर की सुरक्षा गाड़ी में आला अफसर की बीवी कई सौ किलोमीटर घूम चुकी हैं। तेल पर पैसा फूंका जा रहा है। फिर भी सरकार ने आला अधिकारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में रखी गई गाड़ी बता दें कि हिमाचल सरकार ने दिल्ली के हिमाचल भवन में एस्कॉर्ट व्हीकल के लिए एक बोलेरो गाड़ी नंबर HP-03-C-5642 खरीद रखी है। इसका प्रयोग तभी किया जाता है जब प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर जाते हैं। मगर आरोप लग रहे हैं कि राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम की गैर मौजूदगी में बड़े पुलिस ऑफिसर की बीवी इस गाड़ी में दिल्ली और नोएडा घूम रही है। जब लॉग बुक भरी जाती है तो उसमे हिमाचल के बड़े पुलिस ऑफिसर की ड्यूटी लिख दी जाती है, जबकि ज्यादातर मौके पर प्रदेश का वह बड़ा पुलिस ऑफिसर शिमला में ड्यूटी दे रहा है। दिल्ली में यह गाड़ी कई बार तो 100 किलोमीटर से भी ज्यादा रोजाना दौड़ रही है। 15 से 60 किलोमीटर आम है। इसे लेकर कोई भी पुलिस ऑफिसर बोलने को तैयार नहीं है। एस्कॉर्ड व्हीकल के इस्तेमाल की किसी को नहीं इजाजत सुरक्षा कारणों से एस्कॉर्ट व्हीकल का इस्तेमाल कोई भी नहीं कर सकता है। मगर बड़े साहब की बीवी को इसकी परवाह नहीं है। इस गाड़ी का इस्तेमाल राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान ही किया जा सकता है। लॉग-बुक साहब के नाम से भरी जा रही बताया जा रहा हैं कि जब लॉग-बुक भरी जाती है तो उसमें बड़े पुलिस अधिकारी का नाम लिख दिया जाता है। इस एस्कॉर्ट गाड़ी को चला रहा ड्राइवर चाह कर भी इनकार नहीं कर पा रहा है और कई सौ किलोमीटर गाड़ी साहब की बीवी के लिए दौड़ा चुका है।

Dainik Bhaskar ओल्ड पेंशन स्कीम पर कर्मचारी रिप्रेजेंटेटिव और PM की बैठक:10 साल में पहली मीटिंग, 8वें वेतन आयोग और NPS पर चर्चा संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार, 24 अगस्त को केंद्रीय कर्मचारियों के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक करेंगे। कार्मिक मंत्रालय ने इसके संबंध में 21 अगस्त को एक नोटिस जारी किया गया था। बैठक ऐसे समय हो रही है जब 2 राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पिछले 10 साल में यह पहली बैठक है, जिसमें प्रधानमंत्री और केंद्रीय कर्मचारियों की नेशनल काउंसिल यानी जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS), न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चा हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट पेश करते हुए NPS में सुधार की बात कही थी। वहीं, संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया था कि सरकार OPS बहाली पर कोई विचार नहीं कर रही है। AIDEF ने किया बैठक का बहिष्कार रेलवे के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लॉई फेडरेशन (AIDEF) ने प्रधानमंत्री की बैठक का बहिष्कार किया है। AIDEF के महासचिव सी श्रीकुमार ने बताया कि संगठन PM मोदी के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। इसकी वजह ये है कि बैठक में OPS बहाली नहीं बल्कि NPS में सुधार को लेकर चर्चा होगी। संगठन पहले ही कह चुके हैं कि कर्मचारियों को OPS ही चाहिए। बता दें कि AIDEF ने 15 जुलाई को वित्त मंत्रालय की बैठक का भी बहिष्कार किया था। 1 मई को अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी योजना कर्मचारी संगठनों ने OPS बहाली को लेकर 29 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था। पत्र में मांग की गई थी कि सरकार NPS बंद करे और गारंटीकृत ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे। मांग पूरी ने होने पर संगठनों ने 1 मई 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही थी। बाद में सरकार की ओर से चर्चा का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल टाल दी गई थी। NPS में सुधार​ के लिए बनी थी​​​​​​ सोमनाथन कमेटी मार्च 2024 में सरकार ने उस समय के वित्त सचिव टीवी सोमनाथन (हाल ही में कैबिनेट सचिव नियुक्त हुए हैं) की अध्यक्षता में NPS में सुधार के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने सुधार के लिए दुनियाभर के देशों की पेंशन स्कीमों सहित आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से किए गए सुधारों की भी स्टडी की है। इसमें पता चला कि

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून जमकर सक्रिय है। मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार (24 अगस्त) को 14 राज्यों में भारी और 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा। इधर, उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को करीब 8 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे शहर के कई इलाकों में 5-6 फीट तक पानी भर गया, सड़कों पर खड़े वाहन डूब गए और सड़क धंस गई। वहीं, बिहार में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के अंदर अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। 25 अगस्त को कुछ जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। देशभर से बारिश की 6 तस्वीरें... 25 अगस्त को 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Dainik Bhaskar 'सॉरी पापा, कुछ नहीं कर पाया, लव स्‍नेहा':लगातार दूसरा पेपर लीक होने पर कन्‍हैया ने जहर खाया; अब गांव में कोई तैयारी नहीं करता

जयपुर से 300 किलोमीटर दूर है हनुमानगढ़ का मंदरपुरा गांव। दिल्‍ली से करीब 16 घंटे सफर कर मैं यहां पहुंची। तंग गली के आखिर में बड़े से दरवाजे का एक मकान। मैं काफी देर दरवाजा खटखटाती रही, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। मैंने आसपास के लोगों से पूछा- ‘घर के अंदर लोग तो हैं न, फिर कोई दरवाजा क्यों नहीं खोल रहा।’ एक शख्स ने बताया- ‘घर के अंदर लोग तो हैं, लेकिन उनकी जिंदगी खालीपन से भर गई है। बहुत नाउम्मीद हो गए हैं। हाल ही में इन लोगों ने जवान बेटा खोया है। अब ये लोग किसी से बात नहीं करते, बेटे के बारे में तो बिल्कुल नहीं।’ ये घर कन्हैया लाल पारीख का है। वही कन्‍हैया, जिन्‍होंने दिसंबर 2022 में रीट पेपर लीक होने पर कीटनाशक पीकर जान दे दी थी। उसने सुसाइड लेटर में उसने लिखा था, 'सॉरी पापा, मैं आप लोगों के लिए कुछ नहीं कर सका। लव स्‍नेहा' फरवरी 2020 में जब में कोरोना महामारी पैर पसार रही थी, उसी दौरान कन्‍हैया और स्‍नेहा की शादी हुई थी। कन्‍हैया अपनी पत्‍नी से कहा करता था, 'अभी मेहनत का समय है। एक बार हमारी सरकारी नौकरी हो जाए, फिर हम खुलकर अपनी जिंदगी जिएंगे।' शादी को एक साल ही बीता था कि कन्‍हैया ने जिंदगी से हार मान ली। जब उसकी डेड बॉडी गांव पहुंची, तो स्‍नेहा कई बार रोते हुए बेहोश हुई, जागी, और फिर बेहोश हुई। अगले 2 महीनों तक बीमार रही। परिवार से स्‍नेहा की ऐसी हालत देखी नहीं जा रही थी। इसी साल फरवरी-मार्च में परिवार ने कन्‍हैया के फुफेरे भाई से स्‍नेहा की दूसरी शादी करा दी। स्‍नेहा का दूसरा पति भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। कन्‍हैया के परिवार से मिलने के लिए 2 दिन पहले मैंने भाई मदनलाल से फोन पर बात की थी। उन्‍होंने कहा था कि कोई भी कन्‍हैया के बारे में बात नहीं करना चाहता, मैं उनसे मिलने न आऊं। पर मैं आ गई। जब घर पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तो गांव के सरपंच और परिवार के एक करीबी नरेंद्र तिवारी से मिली। उनसे कहा कि वे मदनलाल और उनके परिवार से मेरी बात करा दें। आखिरकार दरवाजा खुला। कन्‍हैया के चाचा प्रेमसुख ने मुझे अंदर बिठाया। बीच-बीच में कन्‍हैया की दादी कमरे में झांककर देखतीं कि कौन आया है। उनके अलावा कोई और मिलने नहीं आया। कन्‍हैया के पिता ने कैमरे पर आने और बात करने से साफ मना कर दिया। मैंने चाचा से कहा, 'आप कहिए तो शायद वो राजी हो जाएं।' इस पर चाचा ने नाराज होते ह

Dainik Bhaskar चीन की चांद से हीलियम लाने की तैयारी:1.5 लाख करोड़ में तैयार कर रहा मैग्नेटिक स्पेस लॉन्चर; केवल बिजली पर चलेगा

चीन के वैज्ञानिक चंद्रमा से हीलियम पृथ्वी पर पहुंचाने के लिए मैग्नेटिक स्पेस लॉन्चर (Magnetic Space Launcher) बनाने की योजना बना रहे हैं। लॉन्चर का वजन 80 मीट्रिक टन और कीमत लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए होगी। इसका इस्तेमाल चंद्रमा की सतह पर मौजूद आइसोटोप हीलियम-3 को निकालने के लिए किया जाएगा। शंघाई इंस्टीट्यूट ऑफ सैटेलाइट इंजीनियरिंग के शोधकर्ताओं के मुताबिक, हीलियम-3 न्यूक्लियर फ्यूजन द्वारा चीन को साफ ऊर्जा प्रदान करने का एक आशाजनक तरीका है। हीलियम-3 की मात्र 20 टन मात्रा चीन की एक साल तक की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हो सकती है। लॉन्चर के निर्माण की प्रस्तावित तारीख अभी स्पष्ट नहीं की गई है। इसे चंद्रमा की सतह पर कम से कम 20 साल तक चलने के लिए डिजाइन किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह योजना रूस और चीन के संयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़ी हो सकती है। इस कार्यक्रम में दोनों देशों ने 2035 तक चंद्रमा के साउथ पोल पर शोध स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी रखा था। आज की लागत के 10% में दो बार पेलोड लॉन्च करेगा लॉन्चर काम करने के लिए केवल बिजली का इस्तेमाल करेगा, जो इसे परमाणु और सौर स्त्रोतों से प्राप्त होगी। अंतरिक्ष सामग्री पृथ्वी की ओर फेंकने के लिए लॉन्चर चंद्रमा के उच्च वैक्यूम और कम गुरुत्वाकर्षण का उपयोग करेंगा। आज की लागत के लगभग 10% में ही ये रोज 2 बार पेलोड लॉन्च करेगा। इसरो चीफ बोले- चंद्रयान 4 और 5 का डिजाइन तैयार चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब इसरो चंद्रयान 4 और 5 की तैयारी कर रहा है। ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने मंगलवार (20 अगस्त) को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने अगले चरण के मून मिशन के लिए डिजाइन तैयार कर लिया है। इसके लिए सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें चंद्रयान-4 मिशन में चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद चंद्रमा के पत्थरों और मिट्टी को पृथ्वी पर लाना, चंद्रमा से एक अंतरिक्ष यान को लॉन्च करना, चंद्रमा की कक्षा में अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग का प्रदर्शन करना और नमूनों को पृथ्वी पर वापस लाना शामिल है। सोमनाथ ने यह भी बताया कि ISRO की आगामी 5 सालों में 70 सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना है। उन्होंने ये जानकारी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और भारतीय अंतरिक्ष संघ के आयोजित कार्यक्रम में दी। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... गगनयान एस्ट्रोनॉ

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले- पुतिन से आंख मिलाकर कहा, युद्ध का समय नहीं; नेपाल बस हादसा- 27 भारतीयों की मौत; महाराष्ट्र में आज बंद नहीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर PM मोदी के यूक्रेन दौरे की रही। मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से 3 घंटे मुलाकात की। उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया। वहीं बदलापुर यौन शोषण मामले पर महाराष्ट्र में आज बंद का ऐलान किया गया था। जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 1. PM मोदी आज कर्मचारी संगठनों से मुलाकात करेंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम समेत कई मुद्दों पर बात होगी। 2. बदलापुर यौन उत्पीड़न को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना UBT और NCP (SCP) के नेता काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी बोले- मैंने पुतिन की आंख से आंख मिलाकर कहा, यह युद्ध का समय नहीं; जेलेंस्की को भारत आने का न्योता रूस और यूक्रेन में ढाई साल से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक में मोदी ने कहा, भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है। मोदी-जेलेंस्की के बीच 3 घंटे बैठक, 4 समझौतों पर साइन: मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बैठक हुई। बैठक में दोनों देशों के बीच कृषि, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता में सहयोग के लिए कुल चार समझौते हुए हैं। बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों नेताओं ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर भी बात की। इससे पहले मोदी जेलेंस्की के साथ ​​​​​यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री: 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था। नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। PM मोदी और जेलेंस्की के बीच ये चौथी मुलाकात थी। पहली बार दोनों नेता नवंबर 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में COP26 जलवायु सम्मेलन में मिले थे। इसके बाद दोनों मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में मिले। 14 जून

Dainik Bhaskar नीति आयोग के वर्किंग पेपर से खुलासा:वेतन-भत्ते वाले 10 पेशों में सिर्फ सांसदों-विधायकों का वेतन बढ़ा; ये लिस्ट में पहले नंबर पर

नीति आयोग के जुलाई में पब्लिश वर्किंग पेपर से खुलासा हुआ है कि देश में साल 2018 से 2023 के बीच के 6 साल में सिर्फ सांसदों-विधायकों के वेतन और भत्ते ही बढ़े हैं। इसमें कहा गया है कि सांसदों-विधायकों को पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे के 10 विभिन्न पेशों की पहली श्रेणी में रखा गया है, जिनमें विधायी प्रोफेशनल्स के अलावा सीनियर ऑफिसर्स और मैनेजर्स शामिल हैं। आयोग का यह वर्किंग पेपर विकसित भारत के लिए जॉब क्रिएटर्स को आगे लाने और प्रगति के इंजनों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इसमें EPFO और अन्य आंकड़ों के बेस पर मूल्यांकन अवधि में वेतन और भत्ते में हुई वृद्धि को भी आंका गया है। जनप्रतिनिधियों के अलावा प्लांट-मशीन वर्कर्स की श्रेणी में भी वेतन-भत्ते बढ़े हैं। बाकी के वेतन-भत्ते में गिरावट 10 प्रमुख पेशे: कुशल और पेशेवर कामगार भी शामिल लेबर फोर्स के दस प्रमुख पेशे यह खबर भी पढ़ें... नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी: कहा- मैं बोल रही थी, माइक बंद कर दिया दिल्ली में शनिवार, 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गईं।ममता ने आरोप लगाया, 'उन्हें बोलने नहीं दिया। माइक बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ मैं शामिल हुई थी। भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 10 से 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे केवल 5 मिनट मिले।' पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, पीड़ित परिवार बोला- पुलिस ने गुमराह किया:CBI जांच पर भरोसा, कहा- ममता सरकार किसी को बचाने और कुछ छिपाने में जुटी

कोलकाता रेप-मर्डर केस का पीड़ित परिवार अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहा है। एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में पीड़ित के पिता ने कहा है कि उन्हें सीबीआई की जांच पर भरोसा है। पिता ने आरोप लगाया है कि कोलकाता पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की और पूरी तरह से जांच नहीं की। पीड़ित के पिता ने कहा है कि बंगाल सरकार किसी को बचाने और कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। इतने गंभीर अपराध को एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है। पीड़ित के पिता डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के भी बात कही। उन्होंने कहा कि आरजी कर अस्पताल में चल रही अनियमितताओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे। पीड़ित की मां ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने इस घटना की जांच सही तरीके से नहीं की है। वे बहुत जल्दबाजी में थे। उन्होंने जांच को लेकर जो टिप्पणी की है वो हैरान करने वाली है। हमें उम्मीद है कि आरजी कार में चल रहे किसी भी रैकेट का पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। वो नाइट ड्यूटी पर थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद से अस्पताल के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। CBI अबतक 73 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। संजय रॉय समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर करने वाले आरोपी संजय रॉय समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा। इनमें कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा पीड़ित डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात डिनर करने वाले 4 डॉक्टर भी शामिल हैं। 23 अगस्त को CBI ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह की स्पेशल कोर्ट ने पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान ही संजय पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भी तैयार हो गया था। वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अनियमितताओं और पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली से जुड़े मामले की जांच CBI को सौंपी है। जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने SIT को 24 अगस्त की सुबह 10 बजे तक जांच दस्तावेज CBI को सौंपने का आदेश दिया। CBI को तीन सप्ताह (17 सितंबर) में जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट हाईकोर्ट को देनी है। भाजपा का

Dainik Bhaskar सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई:कहा- इनसे इंसानों को खतरा, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन भी तत्काल रोकें

सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आमतौर पर बुखार और सर्दी के अलावा पेन किलर, मल्टी-विटामिन और एंटीबायोटिक्स के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे थे। सरकार ने कहा कि इनके इस्तेमाल से इंसानों को खतरा होने की संभावना है। इसलिए देशभर में इन दवाओं के प्रोडक्शन, कंजम्पशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक रहेगी। सरकार ने ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की सिफारिशों पर यह आदेश जारी किया है। बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इन FDC दवाओं में मौजूद इंग्रेडिएंट्स का कोई मेडिकल जस्टिफिकेशन नहीं है। एक ही गोली में एक से ज्यादा दवाओं को मिलाकर बनाई गई दवाएं फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन ड्रग्स (FDC) कहलाती हैं, इन दवाओं को कॉकटेल ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है। हेयर ट्रीटमेंट, स्किनकेयर और एंटी-एलर्जिक दवाएं भी शामिल केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एमाइलेज, प्रोटीएज, ग्लूकोएमाइलेज, पेक्टिनेज, अल्फा गैलेक्टोसिडेज, लैक्टेज, बीटा-ग्लूकोनेज, सेल्युलेस, लाइपेज, ब्रोमेलैन, जाइलेनस, हेमिकेल्यूलेस, माल्ट डायस्टेज, इनवर्टेज और पापेन के इस्तेमाल से इंसानों को खतरा होने की संभावना है। बैन की गई दवाओं की लिस्ट में हेयर ट्रीटमेंट, एंटीपैरासिटिक, स्किनकेयर, एंटी-एलर्जिक के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं। सरकार ने कहा इन दवाओं के अल्टरनेटिव मार्केट में उपलब्ध हैं। उन पर कोई रोक नहीं रहेगी। IPA सेक्रेटरी जनरल ने कहा मरीजों के हित में सही कदम इंडियन फार्मास्युटिकल अलायंस ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। IPA के सेक्रेटरी जनरल सुदर्शन जैन ने बताया कि यह कई सालों से चल रहा है। यह मरीजों के हित में एक सही कदम है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। जैन ने कहा कि सरकार की ओर से इन दवा बनाने वालों को अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया गया था। इसलिए सही प्रोडक्ट्स जारी रहेंगे और जब इन दवाओं का सपोर्ट करने के लिए कोई डेटा नहीं है, तो कंपनियों को इसे वापस लेना होगा।

Dainik Bhaskar 25KG सोना पहनकर तिरुमाला मंदिर पहुंचे, VIDEO:इसकी कीमत 180 करोड़ रुपए, पुणे का रहने वाला है परिवार

पुणे का एक परिवार शुक्रवार को 25 किलो सोना पहनकर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा। इस परिवार में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल था। इनकी सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी और दो बॉडीगार्ड भी मौजूद थे। वीडियो में सभी सोने के गहने पहने दिख रहे हैं। गहनों से पुरुषों के गले भरे हुए हैं। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि पुरुषों ने महिला से ज्यादा गहने पहन रखे हैं। पुणे के गोल्डन गाइज सनी और संजय वीडियो में दिख रहे दो व्यक्ति सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गूजर हैं। ये वीडियो सनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और पुणे के रहने वाले हैं। दोनों पुणे गोल्डन गाइज के नाम से मशहूर हैं। महिला और बच्चा सनी की पत्नी और बेटा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेशे से दोनों फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर हैं। वहीं, सनी आमतौर पर 7 से 8 किलो और संजय 4 से 5 किलो सोना पहनते हैं। इसके अलावा उन्हें मंहगी कारों का भी शौक है। दोनों बिग बॉस 16 का हिस्सा भी रह चुके हैं। बतौर वाइल्ड कार्ड इंट्री वे शो में शामिल हुए थे। वे कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुके हैं। निजी जिंदगी की तीन तस्वीरें... विष्णु के अवतार हैं भगवान वेंकटेश्वर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में श्री वेंकटेश्वर मंदिर तिरुमाला पहाड़ी पर बना है। यह तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है। इन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि भगवान वेंकटेश्वर ने कलियुग के कष्टों और परेशानियों से बचाने के लिए अवतार लिया था। मंदिर को 'कलियुग वैकुंठ' और भगवान वेंकटेश्वर को 'कलियुग प्रत्यक्ष दैवम' कहा जाता है। 22 अगस्त को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी का 69वां जन्मदिन था। वे और उनकी पत्नी सुरेखा कोनिडेला जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने तिरुपति मंदिर गए थे।

Dainik Bhaskar आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच CBI करेगी:कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश; कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच भी CBI कर रही

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार, 23 अगस्त को आरजी कर हॉस्पिटल में पैसों की गड़बड़ी की जांच CBI को सौंप दी। हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते बाद 17 सितंबर को अगली सुनवाई में जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह आदेश हॉस्पिटल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली की याचिका पर दिया है। उन्होंने 21 अगस्त को हॉस्पिटल और कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के समय में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कराने की याचिका लगाई थी। हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले की जांच के लिए 19 अगस्त को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के गठन का आदेश दिया था। राज्य सरकार ने आदेश में कहा था कि टीम जनवरी 2021 से अब तक हुए लेन-देन की जांच करेगी और एक महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी। हाईकोर्ट बोला- कई एजेंसियां शामिल होने से जांच में देर होगी जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने अपने आदेश में कहा- 9 अगस्त की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, इसकी जांच CBI को सौंप दी गई थी। एक ही मामले की जांच में कई एजेंसियां शामिल होने से जांच में देर हो सकती है। इसलिए कोर्ट निर्देश देता है कि संदीप घोष की SIT जांच CBI को सौंप दी जाए। CBI अगली सुनवाई की तारीख पर इस पर स्टेटस पोर्ट दाखिल कर सकती है।

Dainik Bhaskar बदलापुर केस, कल महाराष्ट्र बंद को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त:कहा- बंद बुलाने वालों पर कार्रवाई करें; उद्धव-शरद पवार ने समर्थन का ऐलान किया था

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में 2 बच्चियों से यौन शोषण के खिलाफ 20 अगस्त से ही प्रदर्शन चल रहे हैं। इसके विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद बुलाया गया है। इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार (23 अगस्त) को राज्य सरकार को बंद बुलाने वालों पर सख्ती बरतने को कहा है। साथ ही कहा कि किसी भी पार्टी को बंद बुलाने का या समर्थन करने का अधिकार नहीं है। उद्धव बोले- बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए बंद को सफल बनाएं बदलापुर केस में प्रदर्शन के दौरान हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 300 लोगों पर FIR और अब तक 72 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केस वापस ले वरना विपक्ष सड़कों पर उतरेगा। वहीं महाराष्ट्र बंद पर कहा कि आप किसी भी धर्म या जाति के हों, लेकिन अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए इस बंद को सफल बनाएं। शरद पवार ने बदलापुर की घटना के विरोध में महाराष्ट्र बंद का समर्थन किया एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने भी बदलापुर की घटना के विरोध में बुलाए गए महाराष्ट्र बंद का समर्थन किया। वहीं लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से इसमें भाग लेने की अपील की। ​​पवार ने कहा, ‘ऐसी घटनाओं में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ घटनाएं सामने आई हैं, लोग इससे नाराज हैं। इसलिए कल महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया गया है। यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। मेरी पार्टी इसमें भाग लेगी।’ घटना 12 और 13 अगस्त की, पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की घटना 12 और 13 अगस्त की है। आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दोनों बच्चियों का यौन शोषण किया। इसके बाद दोनों लड़कियां स्कूल जाने से डर रही थीं। माता-पिता को संदेह हुआ। उन्होंने लड़की को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो बात सामने आई। एक पेरेंट ने उसी कक्षा की दूसरी लड़की के माता-पिता से संपर्क किया। जब डॉक्टर ने जांच की तो असल घटना सामने आई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले ने पॉक्सो का मामला होने के बावजूद FIR दर्ज करने में टालमटोल की। बच्ची के माता-पिता ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से बदलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। दो दिन बाद 16 अगस्त शुक्रवार देर रात केस दर्ज किया। 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अक्षय 1 अगस्त

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा की बैठक:जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है; पार्टी जम्मू में अकेले चुनाव लड़ेगी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा की बैठक जारी है। जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, जुगल किशोर, अशोक कौल और तरुण चुघ बैठक में शामिल होने पार्टी चीफ जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी हाईकमान की जम्मू-कश्मीर के शीर्ष नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा चल रही है। भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इससे पहले 18 अगस्त को भाजपा की जम्मू में बैठक हुई थी। इसमें पार्टी ने जम्मू में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि कश्मीर में कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं। JK अपनी पार्टी नेता जुल्फकार अली भाजपा शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फकार अली चुनाव से ठीक पहले 18 अगस्त को भाजपा में शामिल हो गए। पेशे से वकील रहे जुल्फकार ने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में PDP के टिकट पर राजौरी जिले की दरहाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। 2015 से 2018 तक वे महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली PDP-BJP गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे। रविंदर रैना ने कहा कि जुल्फकार जम्मू-कश्मीर के बड़े नेता हैं। हम उनका भाजपा में स्वागत करते हैं। उनके शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में होगी वोटिंग इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में चुनाव के पहले फेज के लिए गजट नोटीफिकेशन 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा। पहले फेज के नॉमिनेशन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी।