Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar छतरपुर में थाने पर पथराव, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी:टीआई समेत 3 घायल, भीड़ को खदेड़ने हवाई फायरिंग, 30 लोग हिरासत में

एमपी के छतरपुर में एक समुदाय को लेकर किसी शख्स के आपत्तिजनक कमेंट से नाराज लोगों ने बुधवार शाम को सिटी कोतवाली पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पहले नारेबाजी की। फिर देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। TI की हालत गंभीर है, जिनका ICU में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी अगम जैन अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि पथराव में TI और दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। इनमें कुछ महिलाएं भी हैं। शिकायत लेकर पहुंचे थे, हाथ में हथियार भी थे दरअसल, बुधवार शाम करीब 5 बजे थाने में शिकायती आवदेन लेकर पहुंचे थे। धीरे-धीरे और लोग जमा होते गए। सभी थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भीड़ में कुछ लोग पुलिस को हथियार और हाथ में पत्थर लिए नजर आए। पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया। भीड़ ने पथराव शुरू किया, पुलिसकर्मी थाने के भीतर भागे मेन गेट के बंद होते ही भीड़ ने और जोर से नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ पुलिसकर्मी उन्हें शांत करवाने बाउंड्री वाल पर चढ़े। वे उन्हें शांत रहने की बात कहते रहे। टीआई अरविंद कुंजर भी आवेदन लेने थाने बाहर निकले। वे मेन गेट पर पहुंचे ही थे कि भीड़ में आए लोग विवाद करने लगे। बाहर से पथराव शुरू हो गया। बांउड्रीवॉल पर खड़े जवान कूदकर थाने के अंदर भागे। TI पर चाकू से वार, पकड़ने के दौरान हाथ में घुसा टीआई ने भी खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन पत्थरबाजी में वे और पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गए। टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं। जानकारी के मुताबिक भीड़ में से किसी ने उन पर चाकू से वार किया। वे अचानक मुड़े और चाकू देखकर उसे पकड़ने की कोशिश की, जिससे चाकू हाथ में घुस गया। इलाज करने वाले डॉक्टर का भी कहना है कि हाथ पर जो घाव हैं, वो किसी धारदार हथियार के हैं। पूरे घटनाक्रम का कुछ पुलिसकर्मियों ने वीडियो भी बनाया। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी कहती सुनाई दे रही है कि, परिसर में जो गाड़ी खड़ी है, उसमें कुछ लोग बैठे हैं। वे मर जाएंगे, उन्हें बाहर निकालिए। घायलों ने कहा- भागने के दौरान लगा पत्थर घटना में घायल एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार और आरक्षक भूपेंद्र प्र

Dainik Bhaskar चंपाई सोरेन बोले- नई पार्टी बनाएंगे:अच्छा साथी मिला तो साथ जाएंगे, एक हफ्ते में सब क्लीयर हो जाएगा

झारखंड के पूर्व सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन अब नई पार्टी बनाएंगे। दिल्ली से सरायकेला लौटने के 12 घंटे के बाद बुधवार, 21 अगस्त को अपने आवास पर उन्होंने इसकी घोषणा की है। चंपाई ने कहा कि हम राजनीति से संंन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। हमने जो अध्याय हम शुरू किया है, उसका चैप्टर बदलता रहेगा। नए संगठन को मजबूत करेंगे। रास्ते में कोई दोस्त मिला तो दोस्ती करेंगे। चंपाई ने कहा- एक हफ्ते में सब क्लीयर हो जाएगा चुनाव को देखते हुए नई पार्टी बनाने के लिए अब समय कम रह गया है, इस पर चंपाई बोले कि इससे आपको क्या परेशानी है। जब 3-4 दिन में 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो नई पार्टी बनाने में हमको क्या परेशानी है। 7 दिन में सब साफ हो जाएगा। रिपोर्टर के ये पूछने कि झारखंड सरकार में बने रहेंगे, इस पर चंपाई तल्खी दिखाते हुए बोले- हमने बोल दिया ना कि नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। नया अध्याय शुरू करेंगे तो एक जगह रहेंगे कि दुई (दो) जगह रहेंगे। जनसमर्थन ने ही हमारा हौसला बुलंद किया है। इसी से लगा कि अब आगे बढ़ो। मंत्री पद से इस्तीफा कब देंगे, इस पर चंपाई ने कहा कि उसका समय बताएंगे। ये खबर भी पढ़िए... चौथी बार झारखंड में फेल हुआ ऑपरेशन लोटस:हेमंत को पहले ही पता चल गया सीक्रेट प्लान, चंपाई की जगह विधायकों को भरोसे में लिया 20 अगस्त 2024। सीएम हाउस, रांची में अचानक हलचल बढ़ती है। जिन विधायकों को चंपाई सोरेन के साथ बताया जा रहा था, वे अचानक एक-एक कर सीएम हाउस पहुंचे। यहां लगभग 3 घंटे तक इनकी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई। इसके बाद विधायकों ने कहा कि ‘हम सीएम हेमंत सोरेन के साथ थे, हैं और मजबूती से रहेंगे। झामुमो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।’ उधर, चंपाई सोरेन भी दिल्ली से कोलकाता के रास्ते सरायकेला पहुंच गए। बीजेपी में जाने के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘उनका पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कोई मकसद नहीं है।’ पूरी खबर पढ़िए

Dainik Bhaskar ADR की रिपोर्ट- 151 जनप्रतिनिधि क्राइम अगेंस्ट विमेन के आरोपी:राज्यों में पश्चिम बंगाल, पार्टियों में BJP सांसद-विधायकों पर सबसे ज्यादा मामले

कोलकाता रेप केस और बदलापुर में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न केस के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार देश में 16 सांसदों और 135 विधायकों (कुल 151 जनप्रतिनिधि) पर क्राइम अगेंस्ट विमेन के मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार 16 जनप्रतिनिधियों IPC के सेक्शन 376 के तहत रेप के मुकदमें दर्ज हैं। इनमें 2 सांसद और 14 विधायक हैं। इसमें एक ही पीड़ित से बार-बार रेप करने जैसे जघन्य मामले भी हैं। अपराध साबित होने पर इन्हें उम्रकैद तक की सजा हो सकती हैे। इसमें पश्चिम बंगाल के सांसदों और विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा संख्या है। यहां के 25 मौजूदा जनप्रतिनिधियों पर ऐसे मामले दर्ज हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश के 21 और ओडिशा के 17 जनप्रतिनिधि महिलाओं से अपराध के केस का सामना कर रहे हैं। BJP सांसद-विधायकों पर सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट तैयार करने ADR ने साल 2019 से 2024 के बीच के चुनावी हलफनामों की जांच की है। ADR ने चुनाव आयोग में दाखिल 4693 में से 4809 हलफनामों की पड़ताल की। रिपोर्ट से पता चलता है कि BJP के कुल 54 मौजूदा सांसदों और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले चल रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस के 23 और तेलुगु देशम पार्टी के 17 सांसदों और विधायकों पर ऐसे केस दर्ज हैं। BJP और कांग्रेस दोनों के 5-5 जनप्रतिनिधि पर रेप के आरोप हैं। ADR- रेप के आरोपी को टिकट न दें पार्टियां ADR ने इस रिपोर्ट पर कई सिफारिशें भी जारी की हैं। इसमें राजनीतिक दलों से आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट न देने पर जोर दिया गया हैे। संस्था ने कहा है कि जिन पर रेप और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आरोप हैं, उन्हें किसी सूरत में टिकट नहीं मिलना चाहिए। रिपोर्ट में सांसदों और विधायकों पर चल रहे मामलों की तेज सुनवाई और कड़ी जांच सुनिश्चित करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही ADR ने वोटर्स से ऐसे आरोपों वाले उम्मीदवारों को वोट ने देने की अपील की है।

Dainik Bhaskar आंध्र प्रदेश की फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत:18 घायल, अनाकापल्ले जिले की फार्मा कंपनी में रिएक्टर फटा

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले की फैक्ट्री में बुधवार को धमाका हो गया। हादसे में 4 वर्कर्स की मौत हो गई और 18 से अधिक घायल हो गए। घटना अच्युतापुरम SEZ की फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट की है। घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब धमाका हुआ तब लंच टाइम चल रहा था और ज्यादातर वर्कर्स बाहर थे। हादसे के फोटो

Dainik Bhaskar हरियाणा में चुनाव आयोग ने सरकारी भर्ती रिजल्ट रोके:कांग्रेस ने की थी शिकायत; BJP बोली- भर्ती रोको गैंग का युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ा एक्शन लिया है। ECI ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग ने HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है। हरियाणा भाजपा बोली- कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग का खिलवाड़ इस फैसले पर हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हरियाणा के युवा कृपया ध्यान दें, एक बार फिर कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने हरियाणा में जारी होने वाले लगभग 5,700 भर्तियों के रिजल्ट के खिलाफ गहरी साजिश रच उन पर रोक लगवा दी है। कांग्रेस ने ये भर्तियों के रिजल्ट पर नहीं, बल्कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य पर रोक लगाई है। लेकिन हरियाणा की जनता सब कुछ समझ रही है, वो एक बार फिर इस भर्ती रोको गैंग को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।'' भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा- देश विरोधी कांग्रेस अब हरियाणा विरोधी बन गई है। हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ महंगा पड़ेगा। आयोग बोला- चुनाव की घोषणा से पहले शुरू हुई थी भर्ती हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कांग्रेस सांसद ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी जांच के बाद राज्य सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों का पता लगने पर आदर्श आचार संहिता (MCC) का भर्ती प्रक्रिया में कोई उल्लंघन नहीं मिला है। तथ्यों की जांच में आयोग ने पाया है कि भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू की गई थी। मौजूदा MCC निर्देशों के तहत है, जहां वैधानिक अधिकारी अपना काम जारी रख सकते हैं।हालांकि, समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए ECI ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों (HSSC और HPSC) द्वारा इन भर्ती के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुना

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट में LMV लाइसेंस को लेकर सुनवाई शुरू:कोर्ट तय करेगा- क्या LMV ड्राइविंग लाइसेंस धारक ट्रांसपोर्ट व्हीकल चला सकता है

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को लाइट मोटर व्हीकल (LMV) लाइसेंस से जुड़े एक मामले की सुनवाई दोबारा शुरू हुई। इस केस में यह तय किया जाना है कि क्या LMV चलाने का लाइसेंस रखने वाले शख्स को 7,500 kg से कम वजन वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल को चलाने की इजाजत होगी। दरअसल इस सवाल के चलते कई विवाद खड़े हो रहे हैं। इंश्योरेंस कंपनियां ऐसे क्लेम के पेमेंट पर सवाल उठा रही हैं, जिसमें LMV लाइसेंस धारकों के ट्रांसपोर्ट व्हीकल चलाने से एक्सीडेंट हुआ हो। मामले में पिछली सुनवाई 16 अप्रैल को हुई थी। केंद्र की तरफ से अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा था कि मोटर व्हीकल एक्ट 1998 में संशोधन के लिए सुझाव लगभग तैयार हैं, उन्हें सिर्फ संसद में पेश किया जाना है। इसे संसद के शीत सत्र में पेश किया जा सकता है। इसके बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करना तय किया। इस बेंच में जस्टिस ऋषिकेश रॉय, पीएस नरसिम्हा, पंकज मिथल और मनोज मिश्रा शामिल हैं। बेंच ने कहा कि उन्होंने इस मामले को कुछ समय पहले ही सुना है, इसलिए संसद में इस एक्ट के संशोधनों के पारित होने का इंतजार किए बिना इस पर सुनवाई करेंगे। 2017 के एक मामले से उठा सवाल पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा था कि 2017 में मुकुंद देवांगन बनाम ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मामले में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र ने स्वीकार किया था और फैसले के साथ तालमेल बिठाने के लिए नियमों में बदलाव किए गए थे। ऐसे में अब इसे लेकर केंद्र सरकार का मत जानना जरूरी है। मुकुंद देवांगन केस में सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने फैसला सुनाया था कि ऐसे ट्रांसपोर्ट व्हीकल, जिनका कुल वजन 7,500 किलोग्राम से ज्यादा नहीं है, उन्हें LMV यानी लाइट मोटर व्हीकल की परिभाषा से बाहर नहीं कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में लाखों ड्राइवर देवांगन मामले के फैसले के आधार पर काम कर रहे हैं। यह कोई संवैधानिक मामला नहीं है। यह पूरी तरह से कानूनी मामला है। और यह सिर्फ कानून का सवाल नहीं है, बल्कि कानून के सामाजिक प्रभाव का भी सवाल है। हमें ये देखना होगा कि इससे लोगों के सामने कड़ी मुश्किलें खड़ी न हों। हम संविधान बेंच में सामाजिक नीति के मामलों पर फैसला नहीं सुना सकते हैं। जुलाई 2023 में संवैधानिक बेंच ने शुर

Dainik Bhaskar केरल हाईकोर्ट-व्यक्ति की मंजूरी के बिना उसका स्पर्म निकाल सकेंगे:गंभीर बीमार की पत्नी की याचिका पर राहत, ART एक्ट में ऐसी सहमति जरूरी

केरल हाईकोर्ट ने गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के स्पर्म निकालकर क्रायोप्रिजर्व करने की मंजूरी दी है। उसकी पत्नी में कोर्ट में इसके लिए याचिका लगाई थी। ताकि वह असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) की मदद से मां बन सके। जस्टिस वीजी अरुण ने 16 अगस्त के आदेश में कहा- स्पर्म निकालने के लिए व्यक्ति की सहमति जरूरी नहीं होगी, क्योंकि व्यक्ति सहमति देने की स्थिति में नहीं है। साथ ही उसकी स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। दरअसल, ART रेग्यूलेशन एक्ट में प्रावधान है कि किसी व्यक्ति का स्पर्म निकालने के लिए उसकी लिखित सहमति लेनी होगी। वकील बोला- देर की तो बुरा हो सकता है महिला के वकील ने कोर्ट में कहा- महिला के पति की स्थिति ऐसी नहीं है कि उनकी लिखित सहमति ली जा सके। यदि मामले में और देर की गई तो कभी भी कुछ बुरा हो सकता है। इस पर कोर्ट ने कहा- स्थिति को ध्यान रखते हुए और इस स्थिति के लिए कोई स्पष्ट कानूनी प्रावधान न होने पर समानता बनाए रखते हुए, याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत दी जाती है। हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया कि स्पर्म निकालने और प्रिजर्व करने के अलावा कोई अन्य प्रक्रिया कोर्ट की मंजूरी के बिना नहीं की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 9 सितंबर की तारीख दी है।

Dainik Bhaskar रोहतक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन:SC आरक्षण में क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण का विरोध, एससी-एसटी संघर्ष समिति सड़कों पर उतरी

रोहतक में संवैधानिक एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण में क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त करने के लिए मौजूदा संसद सत्र में विधेयक पारित किया जाए। एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच ने 1 अगस्त को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। दविंदर सिंह बनाम पंजाब राज्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी वर्ग के लिए आरक्षण के संबंध में क्रीमी लेयर लागू करने और एससी एसटी वर्ग में उप-वर्गीकरण करने का फैसला सुनाया है। वर्ष 2004 में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने उप-वर्गीकरण के फैसले को खारिज कर दिया था। कहा गया था कि कोटे के भीतर कोटा की व्यवस्था असंवैधानिक है। 1 अगस्त के फैसले से कई तरह के मतभेद और विसंगतियां पैदा होंगी। यह फैसला देने से पहले राज्य सरकारों द्वारा इस संबंध में न तो कोई सर्वेक्षण कराया गया और न ही कोर्ट के पास डेटाबेस उपलब्ध है। जल्द पूरी होनी चाहिए मांगें एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक आरके रंगा, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान डॉ. दिनेश निंबड़िया व श्री कृष्ण कलानौर आदि ने कहा कि इस फैसले को वापस लिया जाना चाहिए। इसके लिए सर्व समाज के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। आंदोलन जारी रहेगा। इसलिए जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।

Dainik Bhaskar हिमाचल में भालू के बर्फी खाने का VIDEO:दुकान में घुसकर ले रहा स्वाद, आधी रात में दुकानदार के चिल्लाने पर भागा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक भालू दुकान में मिठाई खा रहा है। बताया जा रहा है कि चंबा के चुवाड़ी-जोत में बीती रात एक भालू दुकान का ताला तोड़कर हलवाई की दुकान में घुस गया और वहां रखी मिठाइयां खाने लगा। हलवाई ने रात को कुछ आवाजें सुनीं और घर से सटी दुकान में देखा तो भालू बर्फी का लुत्फ उठा रहा था। दुकानदार ने भालू का मिठाई खाते हुए वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुकानदार के चिल्लाने पर भालू मौके से भाग गया। क्षेत्र में कई बार लोगों पर हमला करते रहे भालू बता दें कि चुवाड़ी-जोत क्षेत्र के लोग आए दिन भालुओं के हमले से परेशान है। क्षेत्र में भालू न केवल लोगों पर हमला कर देते हैं, बल्कि किसानों की नगदी फसलों को भी कई बार चट कर जाते हैं। कई बार गौशालाओं को तोड़ देते हैं। मगर इस बार भालू ने दुकान में घुस मिठाई खाता है।

Dainik Bhaskar फाइटर एयरक्राफ्ट से बम जैसी चीज गिरने से तेज धमाका:पोकरण फायरिंग रेंज में 8 फीट गहरा गड्ढा बना, एयरफोर्स ने जांच के आदेश दिए

राजस्थान में जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में बुधवार, 21 अगस्त को एयरफोर्स के फाइटर एयरक्रॉफ्ट से बम जैसी चीज गिरने से तेज धमाका हुआ। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 8 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया। घटना आबादी से दूर सुनसान इलाके में हुई है। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। राठोड़ा गांव के खिंव सिंह ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। गांव के ऊपर से बहुत कम ऊंचाई में एक एयरक्राफ्ट उड़ रहा था। इसी दौरान गांव की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। आर्मी रेंज से 15 KM की दूरी की घटना पोकरण एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने बताया, 'घटना की सूचना पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आर्मी, बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी है। यह घटना पोकरण में स्थित आर्मी रेंज से 15 किलोमीटर की दूरी पर ही है। क्षेत्र के पास में ही पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश भारतीय वायुसेना ने एक्स पर लिखा, 'आज पोखरण फायरिंग रेंज के पास तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया। इस घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।' वायुसेना का टोही विमान हुआ था क्रैश करीब 4 महीने पहले जैसलमेर से 30 किमी दूर भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हो गया था। 25 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 10 बजे होटी विमान पिथला-जाजिया गांव के पास भोजाणियों की ढाणी के करीब गिरा था। हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक यह यूएवी एयर क्राफ्ट मानव रहित था और बॉर्डर एरिया पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने का काम करता था। यह बॉर्डर एरिया में लगातार घूमता और निगरानी करता था। इससे पहले भी ये क्राफ्ट तकनीकी खामी के चलते क्रैश हो चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर) जैसलमेर में क्रैश हुआ था तेजस फाइटर जेट जैसलमेर में करीब 5 महीने पहले तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था। जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। तेजस के क्

Dainik Bhaskar ठाणे के बाद अकोला में 6 स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़:टीचर अश्लील वीडियो दिखाता, गलत तरीके से छूता; पुलिस ने अरेस्ट किया

महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 बच्चियों के यौन शोषण के बाद अब अकोला में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। काजीखेड़ के जिला परिषद स्कूल के टीचर प्रमोद मनोहर पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आरोपी टीचर ने आठवीं क्लास में पढ़ने वाली 6 छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। टीचर उनको अश्लील वीडियो दिखाता था और गलत तरीके से छूता था। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने टीचर को अरेस्ट कर लिया है। स्कूल प्रिंसिपल बोले- कल एक कार्यक्रम था, वहां छेड़छाड़ हुई टीचर की गिरफ्तारी पर स्कूल के प्रिंसिपल रवींद्र समदुर ने कहा, कल स्कूल में एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद टीचर क्लास 7-8 की छात्राओं से मिलने गए थे। 5-6 लड़कियों ने कहा कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई, तब हमें इस बारे में पता चला, तब तक हमें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं थी। छात्राओं ने बताया कि पिछले चार महीने से यह चल रहा है। छात्राओं ने मंगलवार को अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। इसके बाद गुस्साए माता-पिता यूराल पुलिस के पास पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस बोली- छात्राओं के बयान लिए, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो का मामला दर्ज अकोला के SP बच्चन सिंह ने बताया, पुलिस को टीचर प्रमोद मनोहर के खिलाफ 6 स्कूली लड़कियों से छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। पुलिस ने तुरंत आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज किए। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो का केस दर्ज किया गया है। अब पढ़िए बदलापुर से जुड़े आज के अपडेट्स... 20 अगस्त को भीड़ ने ट्रेनें रोकीं, हिंसक प्रदर्शन किया, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े बदलापुर में भीड़ ने मंगलवार, 20 अगस्त को पहले स्कूल में तोड़फोड़ की फिर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बदलापुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। 10 घंटे से ज्यादा लोकल ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही। शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक खाली कराया। इस बीच, राज्य सरकार ने यौन शोषण का केस दर्ज करने से 12 घंटे तक टालते रहे बदलापुर थाने के महिला पुलिस निरीक्षक समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। घटना 12 और 13 अगस्त की, पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की घटना 12 और 13 अगस्त की है। आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दोनों बच्चियों का यौन शोषण किया। इसके बाद दोनों लड़कियां स्कूल जाने से डर रही थीं। माता-पिता को संदेह हुआ। उ

Dainik Bhaskar बुलंदशहर डाकघर अधीक्षक ने खुद को गोली मारी:मरने से पहले SSP को सुसाइड नोट भेजा; कल CBI ने डाकघर पर छापा मारा था

बुलंदशहर प्रधान डाकघर के अधीक्षक टीपी सिंह ने सुसाइड कर लिया। बुधवार सुबह उन्होंने अलीगढ़ में अपने घर पर खुद को गोली मारी। CBI ने कल ही भ्रष्टाचार के आरोप में डाकघर पर छापेमारी की थी। पुलिस को शक है कि सिंह इसी से परेशान थे। टीपी सिंह ने मरने से पहले SSP अलीगढ़ को सुसाइड नोट भेजा। इसमें लिखा- मैंने 16 दिसंबर, 2021 को डाकघर अधीक्षक बुलंदशहर का कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रताड़ित करने वालों में सुरेश कुमार निवासी सैदपुर बुलंदशहर, मनोज तत्कालीन उप डाकपाल (वर्तमान में उप डाकपाल नारहट, ललितपुर), योगेंद्र सिंह पूर्व मेल ओवरसियर, बनवारी लाल पूर्व मेल ओवरसियर और उनके तीन बेटे अरुण, वरुण और टेकचंद शामिल हैं। ये लोग मुझ पर अनियमित कामों का दबाव बना रहे थे। आए दिन धमकी देते हैं। सुरेश कुमार और उनकी पत्नी कार्यालय में हमला कर चुकी हैं। इससे तंग आकर सुसाइड कर रहा हूं। मेरी मौत के लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे। 3 तस्वीरें देखिए- अलीगढ़ के रहने वाले थे टीपी सिंह टीपी सिंह मूल रूप से अलीगढ़ जिले में गांव अकरावत के रहने वाले थे। बन्नादेवी के सुरक्षा विहार में खुद के मकान में रहते थे। इसी आवास पर इन्होंने सुसाइड किया। सुसाइड नोट उन्होंने डाकघर बुलंदशहर के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी डाला। इसके बाद कई लोगों ने ग्रुप में ही कॉल और मैसेज कर पूछा, लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। घटना के समय टीपी सिंह घर पर अकेले थे। परिवार के अन्य लोग त्योहार पर बाहर गए थे। इन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। भाई बोला- सुसाइड के वक्त घर पर कोई नहीं था छोटे भाई प्रेम पाल सिंह ने बताया- बड़े भाई टीपी सिंह ने विभाग के ग्रुप में सुसाइड नोट डाला। फिर ये लेटर मेरे पास पहुंचा। हम लोग घर आए तो अंदर से दरवाजा बंद था। किसी तरह अंदर घुसे तो खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में उनकी रिवाल्वर पड़ी थी। घर में कोई नहीं था। भाभी टीचर हैं तो वह भी स्कूल गई थीं। टीपी सिंह यहां बहुत कम आते थे। बुलंदशहर में ही रहते थे। कर्मचारियों पर रिश्वत लेकर बिल पास करने का आरोप CBI गाजियाबाद की एंटी करप्शन यूनिट ने मंगलवार शाम को बुलंदशहर नगर के प्रधान डाकघर पर छापा मारा था। करीब 10 घंटे तक डॉक्यूमेंट की जांच की। डाक विभाग के कर्मचारियों पर रिश्वत लेकर बिल

Dainik Bhaskar पंजाब में भारत बंद का ऐलान बेअसर:जालंधर में BSP का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट फैसले पर वाल्मीकि समाज ने लड्डू बांटे

SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के खिलाफ देशभर में भारत बंद का ऐलान किया गया। पंजाब में भारत बंद का आह्वान बेअसर नजर आ रहा है। राज्य के जालंधर में दलित-आदिवासी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने भारत बंद को लेकर रामा मंडी चौक, बूटा पिंड चौक, पठानकोट चौक व अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। लेकिन नेताओं ने ऐलान किया है कि वे किसी भी तरह से लोगों की दुकानें बंद नहीं करवाएंगे। लोगों का काम चलता रहेगा और न ही लोगों को परेशान किया जाएगा। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने उक्त बंद का कड़ा विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट का सुझाव सही बताया है। इस बीच बंद को लेकर जालंधर जिले की पुलिस अलर्ट पर है। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए शहर और देहात पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जहां भी चौक जाम करने की कोशिश की गई, पुलिस ने तुरंत प्रदर्शन को साइड में करवा दिया। देखिए प्रदर्शन की फोटोज..। SC-ST आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन पंजाब जालंधर बहुजन समाज पार्टी के शहरी अध्यक्ष सलविंदर कुमार और वरिष्ठ नेता जगदीश ने कहा कि वे पूरे शहर में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम एससी एसटी आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले का विरोध करते हैं। इसी के मद्देनजर 21 अगस्त को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया है। हम इसका पूरा समर्थन करते हैं। यह विरोध प्रदर्शन आज बीएसपी द्वारा किया जाना है और इसे लेकर कुछ संगठनों ने भी उनके साथ शामिल होने का फैसला किया है। वाल्मीकि भाई चारे ने किया भारत बंद का विरोध वाल्मीकि सभा के चेयरमैन राजकुमार राजू ने कहा है कि मैं सबसे अपील करता हूं कि लोगों में जब अफवाह चल रही है कि भारत बंद किया जाना है, ये सरासर गलत है। हमारी तरफ से सभी कारोबारी भाई अपना काम करें। अगर कोई दुकान बंद करवाने आता है तो हम उसका पूरा विरोध करेंगे। प्रदर्शन पर बारिश का खतरा प्रदर्शन को लेकर पंजाब में सबसे ज्यादा असर जालंधर में देखने को मिल रहा है। मगर प्रदर्शन पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि जिले में घने बादल छाए हुए हैं। कई जगह पर हलकी बारिश शुरू हो गई है।

Dainik Bhaskar कार चालकों में बहस, एक ने दूसरे को टक्कर मारी:पहले कार के खुले दरवाजे को तोड़ता चला गया, लौटकर फिर टकराया, 5 घायल

महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को सड़क पर दो वाहन चालकों के बीच लड़ाई हो गई। बहस के बाद एक गाड़ी सवार (हैरियर) किनारे खड़ी फॉर्च्यूनर का दरवाजा तोड़ते हुए आगे निकल गया। इस दौरान गाड़ी के नीचे एक शख्स दबा रहा। हैरियर सवार उस शख्स को करीब 10 फीट तक घसीटते ले गया। फिर हैरियर सवार ने वापस गाड़ी घुमाई और दोबारा फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी। इस बार टक्कर मारते हुए गाड़ी को कई मीटर पीछे धकेल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो पास की बिल्डिंग में किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया। घटना में करीब 5 लोग घायल हुए हैं। टक्कर के बाद वहां खड़ी भीड़ ने हैरियर गाड़ी पर पत्थर मारे और उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। फिलहाल अंबरनाथ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें... ये खबर भी पढ़ें... मुंबई में खुदकुशी कर रही महिला को पुलिस ने बचाया:अटल सेतु से लगाई थी छलांग, वहां खड़े शख्स ने बाल पकड़कर ऊपर खींचा मुंबई के अटल सेतु से नीचे कूद रही एक महिला को पुलिस ने बचा लिया है। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला कार से उतरकर अटल सेतु की रेलिंग क्रॉस करती है। इस बीच पुलिस की गाड़ी भी आ जाती है। महिला जैसे ही समुद्र में छलांग लगाती है। वहां खड़ा एक शख्स महिला के बाल पकड़ लेता है। तब तक पुलिसकर्मी भी आ जाते हैं। उनकी मदद से महिला को ऊपर खींच लिया जाता है। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar पटियाला में किसानों और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग आज:शंभू बॉर्डर खोलने के मामले पर होगी चर्चा, 22 को SC में सुनवाई

किसानों के आंदोलन के चलते शंभू बॉर्डर पिछले छह महीने से बंद है। इस कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा को आंशिक रूप से बॉर्डर खोलने को कहा था। इसी सिलसिले में आज पटियाला में पंजाब पुलिस और किसानों के वरिष्ठ अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है। इसमें इस मामले पर रणनीति बनाई जाएगी। क्योंकि गुरुवार को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। बडे़ किसान नेता मीटिंग में होंगे शामिल यह मीटिंग पटियाला में आज दोपहर में होगी। इसमें (संयुक्त किसान मोर्चा) गैर राजनीतिक में मेंबर शामिल होंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल भी इस मीटिंग में शामिल होने के आसार है। वहीं, किसान संगठनों ने भी अपनी मीटिंग रखी हुई है। जिसमें 31 अगस्त को तय किए गए प्रदर्शन को रणनीति बनेगी। SC ने कहा था हाईवे पार्किंग की जगह नहीं शंभू बॉर्डर के मामले में गत सुनवाई 12 अगस्त को हुई थी। इस दौरान शीर्ष अदालत ने बॉर्डर को आंशिक तौर पर खोलने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी की थी कि हाईवेज पार्किंग की जगह नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर ⁠एंबुलेंस, सीनियर सिटीजंस, महिलाओं, छात्रों, आदि के लिए हाईवे की एक लेन खोलने का आदेश दिया। इसके लिए पंजाब और हरियाणा के DGP के अलावा पटियाला, मोहाली और अंबाला के SP को मीटिंग कर इस पर फैसला लेने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस की सुनवाई 22 अगस्त को होगी। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि अगर पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के बीच सहमति बन जाती है तो फिर सुनवाई की तारीख का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।