Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के द्वारका में पत्नी ने पति की हत्या की, शव कमरे में छिपाया, बदबू आने पर खुला मामला

दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है और वह द्वारका के डाबरी इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। पुलिस के मुताबिक, सचिन की पत्नी से आए दिन लड़ाई होती थी। जिसके बाद 18 अगस्त की रात पत्नी ने पति की हत्या कर शव कमरे में छुपा दिया। मकान मालिक को जब बदबू आई तब केस का खुलासा हुआ। फिलहाल पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया है।

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप मर्डर- गांगुली आज डॉक्टरों के साथ मार्च निकालेंगे:पोस्टमार्टम में खुलासा- गला दबाने से हुई मौत; अस्पताल में तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट में सुनवाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले नई जानकारी सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गला घुटने के कारण पीड़ित की मौत हुई थी। यानी गला घोंटकर पीड़ित की हत्या की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित के शरीर पर चोट के 16 निशान मिले थे। इनमें से 9 बहुत गंभीर थे। सभी चोट मौत होने से पहले की हैं। रिपोर्ट में सेक्शुअल असॉल्ट की बात भी सामने आई है। पीड़ित के साथ जबरदस्ती किए जाने के मेडिकल एविडेंस मिले हैं। पीड़ित के गले, नाक, होंठ, गर्दन, घुटनों पर खरोंच के निशान थे। सिर की मांसपेशियों, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में इंटरनल चोटें भी मिलीं। घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें एक से ज्यादा लोग शामिल हैं। ये रेप नहीं गैंगरेप का मामला है। वहीं, बुधवार (21 अगस्त) को पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली पत्नी डोना के कोलकाता में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में और मार्च में शामिल होंगे। आज कोलकाता हाईकोर्ट में आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई 16 अगस्त को हुई थी। चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी?पुलिस खुद को नहीं बचा पा रही, तो डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करेंगे। आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें बताया गया कि 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है। चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया था। कोलकाता केस के अपडेट्स आरोपी संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा। कोलकाता की अदालत ने CBI को इसकी इजाजत दे दी है। संजय 10 अगस्त से पुलिस गिरफ्त में है। CBI की एक टीम सोमवार (19 अगस्त) शाम को कुछ इलाकों के CCTV कैमरों के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची थी। पहले कहा जा रहा था कि आरजी कर अस्पताल से पहली बार निकलने के बाद आरोपी सेक्स वर्कर्स के मो

Dainik Bhaskar 10 से ज्यादा लोगों ने महिला से किया गैंगरेप:छत्तीसगढ़ में पहले दोस्त फिर उसके साथियों ने किया दुष्कर्म; मेले से लौट रही थी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक आदिवासी महिला से गैंगरेप किया गया। महिला रक्षाबंधन के दिन मेले से लौट रही थी तभी वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों में महिला का एक दोस्त और उसके 10 साथी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। पुसौर ब्लॉक निवासी 27 साल की महिला कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही है। वह सोमवार को अपने परिचितों के साथ मीना बाजार गई थी। वहां से लौटने के दौरान NTPC लारा के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और गैंगरेप किया। मामले में मंगलवार को FIR हुई है। महिला ने खुद थाने पहुंचकर की शिकायत महिला अपने दोस्त के साथ लौट रही थी। पहले उसने ही रेप किया। इस दौरान आरोपी युवक के साथी भी पहुंच गए और उन्होंने भी महिला से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद महिला किसी तरह थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई। 6 आरोपी अलग-अलग जगहों से अरेस्ट SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि महिला से कुछ आरोपियों ने गलत काम किया है। शिकायत आने के बाद तत्काल टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी। 6 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पीड़िता की स्थिति अभी सामान्य है। इससे संबंधित और भी खबरें... 1. छत्तीसगढ़ में टीचर ने साथियों संग किया महिला से गैंगरेप: मायके जा रही पीड़िता को कार में लिफ्ट दी, सुनसान जगह ले गया; तीनों अरेस्ट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला से गैंग रेप हुआ है। पीड़ित महिला अपने मायके जाने के लिए बस का इंतजार कर थी, तभी पेश से टीचर एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपनी कार में बैठाया। उसके दो दोस्त भी कार में थे। इसके बाद कार को सुनसान जगह ले गया। जहां अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। यहां पढ़िए पूरी खबर... 2. छत्तीसगढ़ में नाबालिग से रेप, हुई गर्भवती: पेट दर्द होने पर अस्पताल ले गई थी मां, डॉक्टर्स ने जांच कर बताया प्रेग्नेंट है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक नाबालिग बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। रेप पीड़िता की मां ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। रेप से उनकी बेटी गर्भवती हो गई है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर...

Dainik Bhaskar ज्ञानवापी संपूर्ण परिसर सर्वे में आज मुस्लिम पक्ष करेगा बहस:मूलवाद-1991 में सिविल जज सुनेंगे दलील, 6 महीने में निर्णय का HC ने दिया है आदेश

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में गुंबद और ऊपरी परिसर में ASI सर्वे के बाद अब शेष स्थल के सर्वे की मांग उठी है। ज्ञानवापी परिसर की अतिरिक्त सर्वे कराने की 1991 मूलवाद के वाद मित्र की अपील पर आज यानी बुधवार को अहम सुनवाई होगी। सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) प्रशांत कुमार सिंह केस में मुस्लिम पक्ष के वकीलों की दलील सुनेंगे, वहीं हिन्दू पक्ष की जिरह पूरी हो चुकी है। वाद मित्र ने ASI सर्वे को अधूरा बताया वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अपनी अपील पर पक्ष रखते हुए एएसआई के सर्वे को अधूरा बताया है। दलील में कहा कि सर्वे में विधिवत मशीनों का प्रयोग नहीं किया गया, स्थल पर खुदाई कर अवशेषों की तलाश नहीं की गई। इसके अलाव परिसर का बड़ा क्षेत्र सर्वे से अछूता है। इसमें कई साक्ष्य मिलने की संभावना है। पिछली तारीख पर हिन्दू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को अपनी बात रखने के लिए आज की तिथि मुकर्रर की है। इसके लिए केस से जुड़े सभी पक्षकारों को तलब किया गया है। इसमें मुस्लिम पक्ष पिछले सर्वे पर अपनी बात रखेंगे और आगामी सर्वे की दलीलों का विरोध भी करेंगे। सिविल जज (सीनियर डिवीजन-फास्‍ट ट्रैक) प्रशांत सिंह की कोर्ट में ज्ञानवापी के मालिकाना हक से जुड़े वर्ष 1991 के स्‍वयंभू ज्‍योतिर्लिंग भगवान विश्‍वेश्‍वर वाद में संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर का एएसआई से सर्वे कराने संबंधी याचिका पर 21 अगस्त को बहस होगी। वाद मित्र विजय शंकर रस्‍तोगी ने दावा किया कि वर्तमान में ज्ञानवापी मस्जिद के केंद्रीय गुंबद के ठीक नीचे भगवान विश्‍वेश्‍वर का सौ फीट का स्‍वयंभू ज्‍योतिर्लिंग है। विजय शंकर रस्तोगी का दावा कि स्वयंभू ज्योतिर्लिंग में गंगाजी के स्रोत से सीधे जल आता है। मुगल शासक ने प्राचीन मंदिर बंद करवा दिया था। इन तथ्‍यों की प्रामाणिकता के लिए संपूर्ण परिसर का एएसआई से व्‍यापक सर्वे कराया जाना जरूरी है। एएसआई सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराई गई थी, इसके बाद से हिंदू पक्ष की ओर से दावेदारी तेज होने लगी है। ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण और हिंदूओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने को लेकर स्वयंभू विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग की ओर से स्‍व. पं. सोमनाथ व्यास एवं अन्य ने वर्ष 1991 में मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे में वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने ज्ञानवापी परिसर की एएसआइ से अतिरिक्त सर्वे

Dainik Bhaskar सेक्स स्कैंडल के दोषियों को उम्रकैद दिलाने वाली पीड़िताएं:बेटी को छिपाकर कोर्ट लाता था पिता; इंसाफ की लड़ाई के लिए नहीं की शादी

मैं पीड़िता नंबर- 4...मेरी उम्र तब 17 साल थी, जब इस गिरोह का शिकार बनी। मैं डिबेट में अच्छी थी। राजनीति में आना चाहती थी। आरोपी अनवर चिश्ती का राजनीतिक रसूख था। उसने मुझे पार्टी जॉइन करवाने का झांसा दिया। किसी बड़े नेता से मिलवाने के बहाने फार्म हाउस ले गया। मेरे साथ दरिंदगी की। न्यूड फोटो खींचे। फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल करने का घिनौना खेल... 1992 में अजमेर सेक्स स्कैंडल की पीड़ित के ये बयान तब के हैं, जब इस मामले का खुलासा पहली बार हुआ था। कॉलेज व स्कूल की 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ गैंगरेप व न्यूड फोटो खींचकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया था। पीड़ित नंबर-4 की तरह 30 पीड़िताएं सामने आईं और बयान दिए। लेकिन आरोपियों के रसूख ने इस कदर मजबूर कर दिया कि किसी पीड़ित ने नाम बदला, किसी ने बयान तो किसी ने शहर। पुलिस उन्हें गवाही देने के लिए बुलाने जाती तो कहा जाता- वो मर चुकी है। लेकिन उनमें से 3 पीड़िताएं ऐसी थीं जो इंसाफ के लिए लड़ीं। एक बेटी को गवाही दिलाने खुद पिता साथ लाते। बुधवार को 32 साल बाद देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के 18 आरोपियों में से बाकी बचे 6 आरोपियों को सजा दिलाकर ही दम लिया। भास्कर ने इस मामले में केस ऑफिसर रहे तत्कालीन अजमेर दरगाह थानाधिकारी से बात कर जाना कि कैसे और किन मुश्किलों में पीड़िताओं को गुजरना पड़ा और कैसे उन्हें न्याय मिला। कोरोना काल में पीड़िताओं को तलाशा, 40 गवाहों के बयान दर्ज करवाए सीआई दलबीर सिंह ने बताया कि दरगाह पुलिस थाने में 20 दिसंबर 2020 को पोस्टिंग मिली। इसी दौरान तत्कालीन एसपी विकास शर्मा ने पीड़िताओं से संपर्क कर उनके बयान दर्ज कराने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके लिए अतिरिक्त 20 पुलिसकर्मियों का जाब्ता भी दिया गया। दस पुलिसकर्मियों को पीड़िताओं के पते तलाशकर उन्हें समन तामिल कराने के लिए लगाया गया। कोरोना महामारी के कारण इसमें कुछ देरी भी हुई, लेकिन बावजूद इसके पुलिस करीब एक साल में 40 गवाहों के बयान दर्ज करवाए। 1992 में 100 से ज्यादा कॉलेज व स्कूल गर्ल्स के साथ गैंगरेप हुआ। न्यूड फोटो खींचकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला उजागर हुआ था। तब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 30 पीड़िताएं सामने आईं थी। लेकिन बाद में कुछ ने बयान बदल लिए। कोर्ट में ऑन रिकॉर्ड 16 पीड़िताएं हैं। लेकिन दोषियों को सजा दिलाने में 3 पीड़िताओं की गवाही महत्वपूर्ण रही। ऐसे

Dainik Bhaskar आज भारत बंद, SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर का विरोध:दलित और आदिवासी संगठनों करेंगे प्रदर्शन; कांग्रेस-JMM का बंद को समर्थन

सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ बुधवार (21 अगस्त) को 14 घंटे के भारत बंद बुलाया गया है। इस विरोध प्रदर्शन का ऐलान दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) ने किया है। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (NACDAOR) ने कोर्ट के सुझाव को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। साथ ही केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और वाम दलों ने इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया है। JMM ने अपने सभी नेताओं, जिला अध्यक्षों, सचिवों और जिला समन्वयकों से इस हड़ताल में भाग लेने को कहा है। भारत बंद पर पार्टियों ने क्या कहा? कोर्ट के फैसले से SC-ST के संवैधानिक अधिकारों को खतरा: संगठन NACDAOR सुप्रीम कोर्ट के 7 न्यायाधीशों की पीठ के दिए गए SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में है। संगठन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट हालिया फैसला ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में 9 न्यायाधीशों की पीठ के पहले के फैसले को कमजोर करता है, जिसने भारत में आरक्षण के लिए रूपरेखा स्थापित की थी। वर्तमान फैसला SC-ST के संवैधानिक अधिकारों को खतरा पहुंचाता है। सुप्रीम कोर्ट ने SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा को दी थी मंजूरी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (1 अगस्त) को इस बारे में बड़ा फैसला सुनाया था। राज्य सरकारें अब अनुसूचित जाति, यानी SC के रिजर्वेशन में कोटे में कोटा दे सकेंगी। अदालत ने 20 साल पुराना अपना ही फैसला पलटा था। तब कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जातियां खुद में एक समूह हैं, इसमें शामिल जातियों के आधार पर और बंटवारा नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने अपने नए फैसले में राज्यों के लिए जरूरी हिदायत भी दी थी। कहा था कि राज्य सरकारें मनमर्जी से फैसला नहीं कर सकतीं। फैसला सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संविधान पीठ का था। इसमें कहा गया कि अनुसूचित जाति को उसमें शामिल जातियों के आधार पर बांटना संविधान के अनुच्छेद-341 के खिलाफ नहीं है। राज्यों में बंद का हाल राजस्थान: जयपुर समेत 16 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी, परीक्षाएं स्थगित; भरतपुर में नेटबंदी अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। राजस्थान

Dainik Bhaskar ISRO चीफ बोले- चंद्रयान 4 और 5 का डिजाइन तैयार:5 साल में 70 सेटेलाइट लॉन्चिंग की संभावना; सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया जारी

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब इसरो चंद्रयान 4 और 5 की तैयारी कर रहा है। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने मंगलवार (20 अगस्त) को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने अगले चरण के मून मिशन के लिए डिजाइन तैयार कर लिया है। इसके लिए सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें चंद्रयान-4 मिशन में चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद चंद्रमा के पत्थरों और मिट्टी को पृथ्वी पर लाना, चंद्रमा से एक अंतरिक्ष यान को लॉन्च करना, चंद्रमा की कक्षा में अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग का प्रदर्शन करना और नमूनों को पृथ्वी पर वापस लाना शामिल है। सोमनाथ ने यह भी बताया कि इसरो की आगामी 5 सालों में 70 सेटेलाइट लॉन्च करने की योजना है। उन्होंने ये जानकारी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और भारतीय अंतरिक्ष संघ के आयोजित कार्यक्रम में दी। चंद्रयान-3 का काम पूरा हो चुका है सोमनाथ ने कहा कि हमारे पास चंद्रमा पर जाने के लिए कई मिशन हैं। चंद्रयान-3 का काम पूरा हो चुका है। अब चंद्रयान 4 और 5 का डिजाइन तैयार हो चुका है और हम सरकार से मंजूरी मांग रहे हैं। हम अगले पांच सालों में 70 उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इसमें सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट का ग्रुप शामिल है। इन 70 उपग्रहों में पोजिशनिंग, नेविगेशन और समय सेवा प्रदान करने के लिए नाविक क्षेत्रीय नेविगेशन सिस्टम (NAVIC) के लिए चार, इनसैट 4डी मौसम उपग्रह, सैटेलाइट की रिसोर्ससैट सीरीज, रिमोट सेंसिंग और हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग के लिए कार्टोसैट सैटेलाइट शामिल हैं। इन चीजों को डेवलप कर रहा ISRO मिशन वीनस का री-वेल्यूवेशन कर रहा ISRO सोमनाथ ने कहा कि ISRO ने पहले से तय मिशन वीनस (Mission Venus) फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हम मिशन का री-वेल्यूवेशन कर रहे हैं। ISRO ने इससे पहले कहा था कि चंद्रयान-4 मिशन के लिए टारगेट लॉन्चिंग साल 2028 है। ​​​​​​​गगनयान परियोजना का पहला मानव रहित मिशन इस साल दिसंबर में लॉन्च होने वाला है। रॉकेट के सभी चरण पहले ही श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पहुंच चुके हैं। ​​​​​​​ तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में क्रू मॉड्यूल तैयार हो रहा है और बैंगलोर के यू आर राव सैटेलाइट सेंटर में सर्विस मॉड्यूल इंटीग्रेट किया जा रहा है। क्रू एस्केप स

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:MP में तवा डैम के 5 गेट खोले, राजस्थान में कल से तेज बारिश संभव; 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश में भारी तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश जारी है। मानसून सीजन आधा बीतने के बाद भी कई इलाकों में गर्मी-उमस है। मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (21 अगस्त) को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश में करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद मंगलवार को बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। भोपाल, इंदौर समेत 14 जिलों में तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम जिले में तवा डैम के 5 गेट खोले गए। वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में 22 अगस्त से तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। सिक्किम के बालूतार में भारी भूस्खलन की चपेट में आकर NHPC के तीस्ता स्टेज 5 बांध पर 510 मेगावाट का पावर स्टेशन तबाह हो गया। इलाके में लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से कुछ दिन पहले ही इसे खाली करवा लिया गया था। अक्टूबर 2023 में एक हिमनद झील के फटने के बाद आई बाढ़ में पावर स्टेशन को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद इसमें काम बंद कर दिया गया था। वही, मौसम विभाग ने त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी है। UP में अब तक 10% कम बारिश उत्तर प्रदेश: राज्य में 19 अगस्त तक 53 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, 22 जिलों में सामान्य और सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश की संभावना है। अभी तक प्रदेश में सामान्य से 10% कम बारिश हुई है। दिल्ली: एक हफ्ते बाद यहां मंगलवार को तेज बारिश हुई। दिल्ली रिज इलाके में 72.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते कई इलाकों में काफी पानी भर गया। दक्षिणी राज्यों में बारिश: तेलंगाना के हैदराबाद, मलकाजगिरी, खम्मम, नागरकुर्नूल, नलगोंडा, निजामाबाद, रंगारेड्डी और सिद्दीपेट में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 21 अगस्त को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज केरल के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (6 से 20 सेमी तक बारिश) जारी किया है। देशभर से बारिश की तस्वीरें... 22 अगस्त को 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Dainik Bhaskar पूजा खेडकर की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज:HC बोला था-निचली अदालत आरोपों में उलझी; UPSC-दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था

दिल्ली हाईकोर्ट आज बुधवार (21 अगस्त) को पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले 12 अगस्त को कोर्ट ने पूजा की गिरफ्तारी पर 21 अगस्त तक रोक लगा दी थी। साथ ही दिल्ली पुलिस और UPSC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सुनवाई में जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा था कि निचली अदालत पूजा पर लगे आरोपों में उलझ गई और याचिका पर सही ढंग से विचार नहीं किया। दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट ने 1 अगस्त को पूजा को राहत देने से इनकार कर दिया था। लोअर कोर्ट ने कहा था कि आरोपी से हिरासत में पूछताछ होनी जरूरी है। इसके बाद पूजा ने 8 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। 2023 बैच की ट्रेनी IAS अफसर रहीं पूजा पर UPSC ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस एग्जाम देने के मामले में FIR दर्ज कराई थी। लोअर कोर्ट बोला था- तैयारी के साथ साजिश की गई पटियाला हाउस कोर्ट ने 1 अगस्त की सुनवाई में कहा था कि यह मामला केवल एक छोटा सा हिस्सा है। पूरी साजिश का पता लगाने और इसमें शामिल लोगों की जांच करने के लिए आरोपी से हिरासत में पूछताछ होनी जरूरी है। सेशन जज देवेंद्र कुमार जंगाला ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि पता लगाएं क्या UPSC के किसी अंदरूनी व्यक्ति ने भी खेडकर की मदद की थी। हालांकि, पूजा ने अपने बचाव में कहा था कि उन्हें फंसाया गया है। वे मीडिया ट्रायल तथा विच-हंट का शिकार हुई हैं। इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि यह तर्क टिकने योग्य नहीं है। रिकॉर्ड में पर्याप्त सबूत हैं। पूरी तैयारी के साथ साजिश की गई। कई साल में इसे अंजाम दिया। यह अकेले, किसी बाहरी या अंदरूनी व्यक्ति की मदद के बिना संभव नहीं था। गलत जानकारी देकर परीक्षा देने का आरोप पूजा 2023 बैच की ट्रेनी IAS थीं। वे जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने रिजर्वेशन का फायदा उठाने के लिए UPSC CSE-2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए खुद से जुड़ी गलत जानकारी दी थी। पूजा पर उनकी उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने अपनी जांच में उन्हें दोषी पाया। इसके बाद 31 जुलाई को उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया गया। साथ ही, UPSC का कोई भी एग्जाम देने पर रोक लगा दी। UPSC पूजा की धोखाधड़ी पहचानने में चूका पूजा खेडकर केस के चलते UPSC ने

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मेडिकल प्रोफेशनल्स की सेफ्टी के लिए टास्क फोर्स बनी; महाराष्ट्र के स्कूल में 2 बच्चियों का यौन-शोषण; एक ओवर में रिकॉर्ड 39 रन बने

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रोफेशनल्स की सेफ्टी के लिए नेशनल टास्क फोर्स बनाई है। एक खबर महाराष्ट्र के ठाणे की रही, यहां 2 बच्चियों से यौन शोषण की घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन हुआ। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कोलकाता रेप-मर्डर केस: SC ने टास्क फोर्स बनाई, कहा- एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता रेप-मर्डर केस की सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- व्यवस्था में सुधार के लिए हम और एक रेप का इंतजार नहीं कर सकते। अदालत ने मेडिकल प्रोफेशनल्स की सेफ्टी के लिए 14 मेंबर्स की नेशनल टास्क फोर्स बनाई है, इसमें 9 डॉक्टर्स और केंद्र सरकार के 5 अधिकारी शामिल हैं। टास्क फोर्स मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। SC ने पूछा- प्रिंसिपल ने सुसाइड हत्या को सुसाइड क्यों बताया: कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि, घटना के बाद प्रिंसिपल ने इसे सुसाइड क्यों बताया। CBI से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया है। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने की अपील: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने की अपील की। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी। हालांकि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) और इंडिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्चियों का यौन-शोषण, स्कूल में तोड़फोड़, पथराव, ट्रेनें रोकीं महाराष्ट्र के ठाणे में 3 और 4 साल की दो बच्चियों के यौन-शोषण का मामला सामने आया है। घटना बदलापुर के एक स्कूल की है। जानकारी सामने आने के बाद गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई। भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की, उसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर 6 घंटे तक ट्रेनें रोकी रखीं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक खाली कराया। मामले की जांच SIT करेगी: 23 साल के आरोपी ने 16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में बच्चिय

Dainik Bhaskar राहुल गांधी और खड़गे 2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर:विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर चर्चा हो सकती है; NC-PDP नेताओं से मुलाकात संभव

लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार (21 अगस्त) से 2 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल और खड़गे आगामी विधानसभा चुनावी तैयारी की बैठक के लिए जम्मू और श्रीनगर में रहेंगे। इस दौरे में राहुल गांधी और खड़गे चुनाव से पहले गठबंधन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस(NC) नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर सीट बंटवारे के फार्मूlले पर चर्चा हो सकती है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा था- किसी से प्री-पोल अलायंस नहीं करेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने 7 अगस्त को कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव से पहले गठबंधन नहीं होगा। पार्टी को अपने दम पर जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर बहुमत मिलने का भरोसा है। लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी INDIA ब्लॉक का हिस्सा थी। इस दौरान जम्मू संभाग की 2 सीटें और UT लद्दाख की एकमात्र सीट कांग्रेस को दी गई। वहीं कश्मीर की 3 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस को दी गई थीं। इस चुनाव में कांग्रेस जम्मू संभाग में दोनों सीटें BJP से हार गई, जबकि लद्दाख सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के बागी ने जीत हासिल की। इधर कश्मीर की 3 सीटों में से 2 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की। लेकिन बारामूला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हरा दिया था। जम्मू-कश्मीर में NC-PDP को साथ लाने की कोशिश में कांग्रेस कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और PDP से गठबंधन बनाने की कोशिश में है। पार्टी ने कहा- गठबंधन बनाने का उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना होगा। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि NC और PDP के लिए राज्य का मुद्दा व्यक्तिगत मुद्दों से ऊपर होना चाहिए। I.N.D.I.A ब्लॉक नेशनल लेवल पर बना है। जम्मू-कश्मीर में भी तीनों पार्टियों को मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधी परिवार चाहता है कि पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद की पार्टी में वापसी हो। इसके लिए सीनियर नेताओं को उनसे बात करने के लिए कहा गया है। हालांकि उनकी पार्टी इसे खारिज किया है। 19 अगस्त को NC ने अपना घोषणापत्र जारी किया नेशनल कॉन्फ्रें

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 बच्चियों का यौन-शोषण:स्कूल में तोड़फोड़, पथराव, ट्रेनें रोकीं; पुलिस ने लाठीचार्ज किया, प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ सस्पेंड

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में केजी की 3 और 4 साल की 2 बच्चियों से एक निजी स्कूल में यौन शोषण की घटना सामने आने के बाद हजारों की भीड़ यहां के लोकल ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर उतर आई। भीड़ ने मंगलवार, 20 अगस्त को पहले स्कूल में तोड़फोड़ की फिर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बदलापुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। 10 घंटे से ज्यादा लोकल ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही। शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक खाली कराया। कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए बदलापुर स्टेशन पहुंचे, परंतु उन्हें लौटना पड़ा। इसके बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी गठित करने का ऐलान किया। इसके अलावा, सरकार ने केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही। इस बीच, राज्य सरकार ने यौन शोषण का केस दर्ज करने से 12 घंटे तक टालते रहे बदलापुर थाने के महिला पुलिस निरीक्षक समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। घटना 12 और 13 अगस्त की, पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की घटना 12 और 13 अगस्त की है। आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दोनों बच्चियों का यौन शोषण किया। इसके बाद दोनों लड़कियां स्कूल जाने से डर रही थीं। माता-पिता को संदेह हुआ। उन्होंने लड़की को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो बात सामने आई। एक पैरेंट्स ने उसी कक्षा की दूसरी लड़की के माता-पिता से संपर्क किया। जब डॉक्टर ने जांच की तो असल घटना सामने आई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले ने पॉक्सो का मामला होने के बावजूद एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल की। बच्ची के माता-पिता ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से बदलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। दो दिन बाद 16 अगस्त शुक्रवार देर रात केस दर्ज किया। 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अक्षय 1 अगस्त को ही स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त हुआ था। बदलापुर में विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें... बदलापुर बंद का ऐलान, स्कूल में भी प्रदर्शन हुआ मंगलवार सुबह 8 बजे घटना से गुस्साए लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। कई ट्रेनों को रोका गया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस पर भी पथराव हुआ है। दूसरी तरफ लोगों ने स्कूल के अंदर घुसकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सुबह 9 बजे से शु

Dainik Bhaskar हरियाणा से किरण चौधरी,राजस्थान से रवनीत बिट्‌टू BJP कैंडिडेट:राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, 21 अगस्त तक भरे जाने हैं पर्चे

BJP ने मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इसके अनुसार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं किरण चौधरीहरियाणा से पार्टी की कैंडिडेट होंगी।राजस्थान से रवनीत बिट्‌टू को कैंडिडेट बनाया गया है। पंजाब के भाजपा नेता केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। भाजपा उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेज रही है। मंगलवार को भाजपा हाईकमान की बैठक में बिट्‌टू के नाम पर मुहर लगाई गई। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। इससे पहले उनके हरियाणा से चुनाव लड़ने की भी अटकलें चल रही थीं, लेकिन वहां से भाजपा ने वहां से कांग्रेस छोड़कर आईं नेता किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। पहले पूरी लिस्ट देखें... लोकसभा में हार का सामना किया लुधियाना से 2 बार सांसद रह चुके रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पोते और पूर्व मंत्री तेज प्रकाश सिंह के बेटे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें लुधियाना से टिकट दिया, लेकिन उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से 20 हजार 942 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी भाजपा ने पंजाब से किसी और को न चुनकर मोदी 3.0 सरकार में बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है। इसके बाद उनका राज्यसभा में जाकर सांसद के तौर पर शपथ लेना बेहद जरूरी है। पंजाब में 2028 से पहले कोई सीट खाली नहीं पंजाब को छोड़कर 9 राज्यों की 12 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं। पंजाब की बात करें तो यहां की 7 में से कोई भी सीट 2028 से पहले खाली नहीं होगी। ऐसे में रवनीत सिंह बिट्टू को हरियाणा या राजस्थान की सीट के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था। जबकि, राजस्थान से पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विपक्ष नेता राजेंद्र राठौर, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर और पूर्व सांसद सीआर चौधरी का नाम भी शामिल था। हरियाणा में विरोध के बाद राजस्थान का रुख राजस्थान के साथ हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद वहां भी सीट खाली हो गई। अब इस सीट पर भी चुनाव हो रहे हैं। इस सीट के लिए पहले रवनीत बिट्टू का

Dainik Bhaskar केंद्रीय मंत्री बिट्‌टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे:भाजपा ने प्रत्याशी बनाया, 5 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर आए थे, लोकसभा चुनाव हार चुके

बीजेपी ने राज्यसभा चुनावों के लिए राजस्थान से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रवनीत सिंह बिट्‌टू को प्रत्याशी बनाया है। बिट्‌टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। बिट्‌टू मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री हैं। कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है, इसलिए बिट्‌टू निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जा सकते हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, इसलिए बिट्‌टू कल ही नामांकन भरेंगे। इससे पहले उनके हरियाणा से चुनाव लड़ने की भी अटकलें चल रही थीं, लेकिन वहां से भाजपा ने वहां से कांग्रेस छोड़कर आईं नेता किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा में हार का सामना किया लुधियाना से 2 बार सांसद रह चुके रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पोते और पूर्व मंत्री तेज प्रकाश सिंह के बेटे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें लुधियाना से टिकट दिया, लेकिन उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से 20 हजार 942 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी भाजपा ने पंजाब से किसी और को न चुनकर मोदी 3.0 सरकार में बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है। इसके बाद उनका राज्यसभा में जाकर सांसद के तौर पर शपथ लेना बेहद जरूरी है। हरियाणा में विरोध के बाद राजस्थान का रुख राजस्थान के साथ हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद वहां भी सीट खाली हो गई थी। इस सीट के लिए पहले रवनीत बिट्टू का नाम सामने आया था, लेकिन विरोध बढ़ता देख भाजपा अब रवनीत बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेज रही है। जीत के लिए 99 विधायकों के वोट चाहिए, कांग्रेस के पास मात्र 66 विधायक राज्यसभा के सदस्यों को विधायक चुनते हैं। राज्यसभा के चुनाव में अपनाए जाने वाले फॉर्मूले के हिसाब से जितनी सीटें खाली होती हैं, उसमें एक जोड़कर जितनी विधानसभा सीटें होती हैं, उसमें भाग दिया जाता है। भाग के परिणाम में एक जोड़ा जाता है। इससे जो रिजल्ट आता है, उतने वोट एक सीट पर जरूरी होते हैं। राजस्थान में 1 सीट पर चुनाव होगा। इसमें 1 जोड़ेंगे तो 2 होंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन 6 सीटें खाली हैं। ऐसे मे

Dainik Bhaskar बंगाल में OBC सर्टिफिकेट रद्द मामला:सुप्रीम कोर्ट में 27 अगस्त को सुनवाई, HC ने गैरकानूनी बताया था; ममता बोलीं थी- मुझे मंजूर नहीं

बंगाल सरकार ने मंगलवार (20 अगस्त) को OBC सर्टिफिकेट रद्द मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की। इससे पहले 22 मई को कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद कई जातियों को मिले OBC स्टेटस को रद्द कर दिया। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों और राज्य द्वारा संचालित एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में मिलने वाले आरक्षण को अवैध ठहराया था। अब पश्चिम बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए बंगाल सरकार को 27 अगस्त की तारीख दी है। सुप्रीम कोर्ट ने OBC लिस्ट में शामिल की गई नई जातियों से जुड़ा डेटा मांगा था सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की अपील पर 5 अगस्त को कोर्ट ने कहा था, ‘मुस्लिम कम्यूनिटी समेत 77 नई जातियों को OBC लिस्ट में क्यों शामिल किया गया। राज्य सरकार इन नई जातियों के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का डेटा दें।’ इसके जवाब में राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट कलकत्ता के फैसले को रद्द करने की मांग की। राज्य सरकार ने कोर्ट में कहा कि हाईकोर्ट के फैसले की वजह से NEET-UG 2024 पास करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश में दिक्कतें आ रही हैं। ममता बोलीं थी- हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे हाईकोर्ट के फैसले को लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि वे हाईकोर्ट और भाजपा के आदेश को नहीं मानेंगी। राज्य में ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा। एक रैली में ममता ने कहा था कि ओबीसी आरक्षण लागू करने से पहले कई सर्वे कराए गए थे। इस मामले में पहले भी कई केस दर्ज कराए गए हैं, पर उनका कोई नतीजा नहीं निकला। ये लोग भाजपा शासित प्रदेशों में नीतियों पर बात क्यों नहीं करते हैं। ममता ने यह भी कहा था कि पीएम मोदी लगातार बात करते आए हैं कि कैसे माइनॉरिटीज तापाशिली आरक्षण को छीन लेंगी और इससे संविधान ध्वस्त हो जाएगा। माइनॉरिटीज कभी तापाशिली या आदिवासी रिजर्वेशन को हाथ भी नहीं लगा सकती हैं, लेकिन भाजपा के शातिर लोग एजेंसियों के जरिए अपने काम करवाते हैं। अमित शाह बोले- हम सुनिश्चित करेंगे कि कोर्ट का आदेश लागू हो इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने बिना किसी सर्वे के 118 मुस्लिमों को OBC रिजर्वेशन दिया। कोई कोर्ट चला गया और कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए 2010 से 2024 के बीच दिए सभी OBC