Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar उद्धव बोले- राजीव गांधी को पहचानने में देरी हुई:बालासाहेब कांग्रेस विरोधी थे, मगर उनके घर कभी ED नहीं भेजी गई

उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में (20 अगस्त) को कहा- मैं कांग्रेस और राजीव गांधी के विरोध में अपने पिता का भाषण सुनते सुनते बड़ा हुआ हूं। लेकिन शिवसैनिकों के घर पर कभी ED नहीं आई। राजीव गांधी क्या थे, हमें पहचानने में देरी हुई। अटल जी को विदेश इलाज के लिए जाना था, तब राजीव गांधी की मदद से वो विदेश गए। उद्धव पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस के सद्भावना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। उद्धव ने कहा- आज मैंने खुद को चिमटी काटी कि क्या मैं सच में कांग्रेस के कार्यक्रम शामिल हो हुआ हूं। कांग्रेस का पटका गले मे पहना है, कल पेपर में फोटो छपेगी। हमने विरोध किया लेकिन मन में कभी द्वेष नहीं रखा। उद्धव बोले- हिंदुत्व नहीं छोड़ सकता कार्यक्रम में उद्धव ने कहा- मैंने हिंदुत्व छोड़ा नहीं है और छोड़ भी नहीं सकता। मैं कांग्रेस के साथ गया तो कहते हैं कि हिंदुत्व छोड़ दिया है। मुझे भाजपा का हिंदुत्व मान्य नहीं है। हाल की घटनाओं पर उन्होंने कहा- बदलापुर में जो हुआ, वह संतापजनक है। बंगाल में भी जो हुआ, उसका समर्थन नहीं किया जा सकता। BJP का अभी ठीक तरह से सूपड़ा साफ नहीं हुआ है। इस विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साफ करना है। उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी कभी भी चुनौतियों का सामना करने से पीछे नहीं हटे, जबकि मौजूदा सरकार मणिपुर और कश्मीर में हिंसा भड़कने पर भी चिंतित नहीं है।

Dainik Bhaskar पायलट बाबा का मुंबई में निधन, किडनी की थी बीमारी:जमीन के नीचे समाधि लेते थे, विंग कमांडर बनकर लिया था संन्यास

विश्व प्रसिद्ध महायोगी पायलट बाबा ने मंगलवार को मुंबई के धीरूभाई कोकिला बेन अस्पताल में 86 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। बाबा के देहांत से सासाराम स्थित पायलट बाबा धाम और भक्तों एवं श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है। बाबा लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। महायोगी पायलट बाबा के भारत से लेकर विदेशों में कई आश्रम हैं। बाबा के भक्तों की संख्या काफी ज्यादा है। उनके निधन की खबर से भक्तों के बीच मातम छा गया है। भारत के विभिन्न भागों में उनके आश्रम हैं। साथ ही जापान और यूरोप में उनके आश्रम हैं। भारत में उनके महत्वपूर्ण आश्रमों में सासाराम, हरिद्धार, नैनीताल एवं उत्तरकाशी के आश्रम हैं। उनके द्वारा आधा दर्जन पुस्तकों की रचना भी की गई, जिसमें कैलाश मानसरोवर, ज्ञान के मोती, हिमालय के रहस्यों को जाने, अंतर्यात्रा, आप से स्वयं तक की तीर्थयात्रा एवं हिमालय कह रहा है शामिल है। देश की कई बड़ी हस्तियां उनसे आशीर्वाद लेती रही हैं, आगे कुछ तस्वीरें देखिए... कौन हैं पायलट बाबा पायलट बाबा का जन्म रोहतास जिले के बिशनपुरा गांव में 1938 में हुआ था। वे चंद्रमा सिंह और तपेश्वरी देवी के पुत्र थे। आरंभ में वो पायलट थे, लेकिन बाद में उन्होंने संन्यास ले लिया था उनका नाम कपिल अद्वैत सामनाथ गिरी था, लेकिन भक्तों में वो पायलट बाबा के नाम से जाने जाते थे। योग विद्या में सिद्धस्थ थे। पायलट बाबा लंबे समय तक समाधि, या मुत्यु जैसी शारीरिक अवस्था में प्रवेश करने के लिए जाने जाते थे। उनकी समाधि प्राय जमीन के नीचे होती थी। उनके भक्तों का कहना है कि वे 1957 में पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में भर्ती हुए थे। ये भी कहा जाता है कि उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध एवं 1971 की लड़ाई में भाग लिया था। सेना में विंग कमांडर के पद तक पहुंचे थे।

Dainik Bhaskar सीरम इंस्टिट्यूट मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाएगा:CEO बोले- उम्मीद है 1 साल में वैक्सीन बना लेंगे, कोरोना वैक्सीन भी इसी कंपनी ने बनाई थी

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ने मंकीपॉक्स (Mpox) वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया- Mpox के ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित होने के बाद लाखों लोगों की मदद करने के लिए हम एक वैक्सीन विकसित कर रहे हैं। उम्मीद है कि एक साल के अंदर हम इसे विकसित कर लेंगे। केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को Mpox के बढ़ते मामलों के बीच देश के सभी पोर्ट और एयरपोर्ट के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिकारियों को बाहर से आने वाले यात्रियों में मंकीपॉक्स के लक्षणों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। हालांकि, भारत में अभी मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है। केंद्र ने 3 अस्पतालों में बनाए नोडल सेंटर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 अगस्त को दिल्ली में केंद्र के तीन बड़े अस्पतालों- राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग में नोडल सेंटर्स बनाए हैं। इन अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को उनके राज्य के अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए जरूरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक के आकलन के मुताबिक, मंकीपॉक्स के बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा कम है। इसे शॉर्ट में Mpox कहते हैं। WHO ने मंकीपॉक्स को हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। यह 2 साल में दूसरी बार है, जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया है। WHO इसलिए भी चिंतित है क्योंकि मंकीपॉक्स के अलग-अलग प्रकोप में मृत्यु दर अलग-अलग देखी गई है। कई बार तो यह 10% से भी अधिक रही है। WHO के मुताबिक, मंकीपॉक्स की शुरुआत अफ्रीकी देश कांगो से हुई थी। इसके बाद ये तेजी से पड़ोसी देशों में फैली। अफ्रीका के 10 देश इसकी गंभीर चपेट में हैं। कोरोना की तरह यह ट्रैवलिंग से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैल रही है। भारत में 2022 से मंकीपॉक्स के 30 केस मिले WHO के मुताबिक, 2022 के बाद से वैश्विक स्तर पर 116 देशों में मंकीपॉक्स के 99,176 मामले और 208 मौतें दर्ज की गई हैं। इस साल अब तक 15,600 से अधिक मामले और 537 मौतें दर्ज की गई हैं। 2022 के बाद से भारत में मंकीपॉक्स के

Dainik Bhaskar इंपैक्ट फीचर:श्रीनगर के चिनार पुस्तक महोत्सव में ​दिखे संस्कृति के विविध रंग

श्रीनगर में सोमवार को भारत की लोक परंपरा, संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। पुणे के निकिता मोगे के पायलवृंदा ग्रुप ‘कलर्स ऑफ भारत’ ने गणेश वंदना, कथक और लावणी की जुगलबंदी और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों पंजाबी, गढ़वाली, मराठी, राजस्थानी, गुजराती, कश्मीरी नृत्य से देश की लोक परंपरा और संस्कृति की विविधता में एकता को दर्शाया। युवाओं के लिए मेंटल हेल्थ वर्कशॉप डिजिटल युग का युवाओं पर बहुत गहरा पड़ता है। वे बढ़ते तनाव को कैसे कम कर सकते हैं, किस तरह उनका मानसिक विकास हो सकता है और किस तरह वे रचनात्मक बन सकते हैं और कला, संस्कृति, अर्थशास्त्र, पर्यटन आदि क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं, इसके लिए चिनार पुस्तक महोत्सव में ​तरह-तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कम्यूनिकेशन और सोशल मीडिया एक्सपर्ट शोभा कपूर ने युवाओं को तनाव कम करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। युवा भावनात्मक रूप से कैसे मजबूत बनें, वे समय-समय पर आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे निकालें, इस पर उन्होंने बताया, सबसे पहले युवाओं को तनाव के कारणों का पता लगाना होगा। उन्हें अनुभव करना होगा तभी तनावपूर्ण स्थिति से बाहर आने का प्रबंधन कर सकते हैं। सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल के चलते युवाओं में सुनने की क्षमता कम होती जा रही है। ऐसे में बढ़ते तनाव पर काबू पाने के लिए शोभा कपूर ने बताया कि भावनात्मक रूप से मजबूत होने के लिए युवाओं को चार बातों को अपनाने की जरूरत है- सचेतन मन की, एक अच्छा श्रोता बनने की, सकारात्मक बातें करने की और समस्याओं का समाधान खोजने की। यदि बच्चे और युवा अपने गलत-सही हर तरह के अनुभवों को घर के सदस्यों, मित्रों से साझा करें, तो अवश्य ही तनाव को कम किया जा सकता है। सिद्धि से मिलेगी प्रसिद्धि- डॉ. राजेश कुमार व्यास चिनार पुस्तक महोत्सव में देशभर से आए प्रख्यात साहित्यकार भी शिरकत कर रहे हैं। यात्रा-वृत्तांत के जाने-माने लेखक डॉ. राजेश कुमार व्यास चिनार पुस्तक महोत्सव में आए और युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कश्मीर की परंपरा, संस्कृति पर बात करते हुए कहा कि यहां की मिट्टी बहुत उर्वर है, जिसमें मेहमाननवाजी समाई हुई है। उन्होंने युवाओं के सामने अपने बचपन में डायरी ‘लेखन से यात्रा-वृत्तांत के जाने-माने हस्ताक्षर बनने तक के सफर प्रकाश डालते हु

Dainik Bhaskar जालंधर में ग्रेट खली के लिए बेची जमीन:4 लाख खर्च पूरे शरीर पर बनंवाए टैटू, गांव की जमीन पर बनवाएगा मंदिर

जालंधर में ग्रेट खेली के एक प्रशंसक की हैरान कर देने वाली दीवानगी सामने आई है। नांगल श्री आनंदपुर साहिब कस्बा पुनपली में ढाबा चलाने वाले गरीबदास ने चार लाख रुपए खर्च कर अपने पूरे शरीर पर द ग्रेट खली के टैटू बनवाए हैं। ढाबे पर करता था काम जब गरीबदास से पूछा गया कि उसने अपने शरीर पर ग्रेट खली के टैटू बनवाने का क्या कारण है तो गरीबदास ने बताया कि 2005 में वह जालंधर के एक ढाबे पर काम किया करता था। ढाबे पर खाना खाने के लिए लोग आया करते थे। लोग आपस में बात किया करते थे कि एक पहलवान (खली) है जिसका कद 7 फीट है और वह विदेश में रेसलिंग कर अपने देश का नाम रोशन कर रहा है। जहां भी वह जाता है वहां पर लोगों की भीड़ लग जाती है। तब गरीब दास के मन मे उससे मिलने के बारे मे सोचा। 500 रुपए में खरीदा टिकट गरीबदास ने कहा की उसने ग्रेट खली की फोटो तक नहीं देखी थी, मगर मन में तमन्ना थी कि उसे एक बार मिलना है। गरीबदास ने बताया कि उसे एक बार मालूम हुआ कि नंगल डेम में रेसलिंग करने के लिए द ग्रेट खली का बड़ा शो है। जिसकी टिकट 300 और 500 की बिक रही है। अगले ही दिन गरीबदास ने 500 रुपए की टिकट खरीदकर खली को देखने के लिए वहां पहुंच गया। पहली बार देखकर बन गया फेन ग्राउंड में ग्रेट खली को पहली बार देखा तो वह उसे देखकर खली का फेन हो गया। गरीबदास ने बताया कि वह अभी तक कुंवारा है। उसके पांच भाई-बहन हैं। बड़ा भाई बुधराम छोटा वह और उसकी तीन बहने हैं जो शादीशुदा है। माता-पिता के देहांत के बाद वह अलग ही ढाबा चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा है। गरीब दास ने कहा कि उसने अपने शरीर पर चार लाख रुपए खर्च कर ग्रेट खली के टैटू बनवाए हैं। गरीबदास की ऐसी दीवानगी देखी नहीं गरीब दास ने अपनी दो मरला जमीन बेचकर वहां से दो लाख लेकर और कुछ जमा किए रूपयों से द ग्रेट खली के टैटू बनवाए हैं। गरीबदास ने कहा कि उसके गांव में थोड़ी सी जमीन है। वहां पर द ग्रेट खली का मंदिर बनाएगा बस यह आखरी तमन्ना है।

Dainik Bhaskar ठाणे में बच्चियों से स्कूल में यौन-शोषण, पुलिस पर पथराव:स्कूल में तोड़फोड़, ट्रेनें रोकीं; आरोपी गिरफ्तार, सरकार ने SIT बनाई

महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन-शोषण का मामला सामने आया है। घटना से गुस्साए लोगों ने आज मंगलवार (20 अगस्त) को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया। लोकल ट्रेनें रोकी गई हैं। पुलिस ने अब तक मामले में स्कूल अटेंडेंट (अक्षय शिंदे) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 17 अगस्त को लड़कियों के साथ बाथरूम में यौन-शोषण किया था। अगले दिन 18 अगस्त को जब माता-पिता को पता चला तो उन्होंने FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है। पुलिस के अनुसार, स्कूल में घटना की जगह का CCTV बंद पाया गया है। मामले की जांच में लापरवाही के चलते महिला पुलिस अधिकारी शुभदा शितोले का ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले के सामने आने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल, कलास टीचर और स्टॉफ की एक महिला को निलंबित कर दिया है। बदलापुर में विरोध-प्रदर्शन की तस्वीर... बदलापुर बंद का ऐलान, स्कूल में भी प्रदर्शन हुआ मंगलवार सुबह 8 बजे घटना से गुस्साए लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। कई ट्रेनों को रोका गया। पुलिस ने भीड़ में काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस पर भी पथराव हुआ है। दूसरी तरफ लोगों ने स्कूल के अंदर घूसकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पिछले एक घंटे से अधिक समय से कल्याण बदलापुर लोकल ट्रेन सर्विस ठप्प पड़ी है। कई संगठनों ने आज विरोध में बदलापुर बंद का ऐलान किया गया था।

Dainik Bhaskar राहुल गांधी कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे:विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर चर्चा हो सकती है, फारूख और महबूबा से मिलेंगे

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 अगस्त को दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे। वे यहां दो दिन रहेंगे। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP समेत तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को मिली सफलता को देखते हुए राहुल विधानसभा चुनाव में भी सभी भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजूट रखना चाहते हैं। वह विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन की रणनीति पर बात करेंगे। चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में NC-PDP को साथ लाने की कोशिश में कांग्रेस कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और PDP से गठबंधन बनाने की कोशिश में है। पार्टी ने कहा- गठबंधन बनाने का उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना होगा। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि NC और PDP के लिए राज्य का मुद्दा व्यक्तिगत मुद्दों से ऊपर होना चाहिए। I.N.D.I.A ब्लॉक नेशनल लेवल पर बना है। जम्मू-कश्मीर में भी तीनों पार्टियों को मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधी परिवार चाहता है कि पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद की पार्टी में वापसी हो। इसके लिए सीनियर नेताओं को उनसे बात करने के लिए कहा गया है। हालांकि उनकी पार्टी इसे खारिज किया है। अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष मन्हास कांग्रेस में शामिल होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मन्हास कल कांग्रेस में शामिल होंगे। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी PDP से अलग होने के बाद मन्हास अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। कांग्रेस ने रंधावा को JK का इलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सोमवार (19 अगस्त) को कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। कांग्रेस ने 1 अगस्त को 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में भूकंप के दो लगातार झटके:सुबह 6:45 बजे और 6:52 बजे कांपी धरती, एक घायल, कई घरों में दरारें आईं

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (20 अगस्त) की सुबह दो लगातार भूकंप आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पहला भूकंप रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता और दूसरा 4.8 तीव्रता का था। भूकंप में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि कई घरों में दरारें पड़ गईं। स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहला भूकंप 6 बजकर 45 मिनट पर आया। इसके कुछ ही मिनटों के भीतर 6 बजकर 52 पर दूसरा भूकंप आया। दोनों का केंद्र बारामूला था। पहला भूकंप जमीन से 5 और दूसरा 10 किलोमीटर नीचे आया। इससे पहले 12 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे बारामुला में भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की भूकंपीय जोनिंग मैप में कश्मीर घाटी सबसे खतरनाक जोन 5 में आता है। जम्मू-कश्मीर भूकंप की तस्वीरें... भूकंप क्यों आता है हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। भूकंप के खतरे के हिसाब से भारत को चार जोन में 2 से लेकर 5 तक बांटा गया है...

Dainik Bhaskar कंगना रनोट की नई फिल्म इमरजेंसी पर विवाद:पंजाब के सांसद बोले- सिखों को गलत तरीके से दिखाया, माहौल बिगड़ेगा; केंद्र रिलीज रोके

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP सांसद, एक्ट्रेस कंगना रनोट अपकमिंग मूवी इमरजेंसी विवादों से घिर गई है। कंगना की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी पर बनाई गई है। पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने फिल्म में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है। फरीदकोट से सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने कहा, ''नई फिल्म 'इमरजेंसी' में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने की आशंका है। अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है तो यह एक गहरी साजिश है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है, जिस पर सरकार को पहले से ध्यान देकर दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काना बंद कर देना चाहिए।'' फिल्म नफरत फैलाने का काम करेगी सांसद सर्बजीत खालसा ने कहा है कि देश में सिखों पर नफरत भरे हमलों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति और नफरत फैलाने का काम करेगी। सिखों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जो फिल्मों के जरिए पूरी तरह सामने नहीं आई हैं। लेकिन सिखों को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। फिल्म में दिखाया आतंकवाद का दौर, भिंडरावाले का कैरेक्टर भी रखा कंगना ने कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें पंजाब में 1980 के दशक में आतंकवाद के दौर को भी दिखाया गया है। इसमें एक कैरेक्टर को जरनैल सिंह भिंडरांवाला भी बनाया गया है। जिसे कट्‌टरपंथी सिख संत के तौर पर देखते हैं। सर्बजीत खालसा का मानना है कि फिल्म में ब्लू स्टॉर ऑपरेशन को लेकर भी फिल्माया गया है, जो जरनैल सिंह भिंडरांवाला को खत्म करने के लिए ही चलाया गया था। पहले भी विवादों में रह चुकी कंगना रनोट 1. किसान आंदोलन से जुड़ी टिप्पणी पर हो चुका केस कंगना भाजपा के विरोधी दलों और उनकी ओर से चलाए जाने वाले आंदोलनों पर तल्ख टिप्पणियां करती रही हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने धरना देने वाली महिलाओं के बारे में कह दिया था कि ये लोग 100-100 रुपए लेकर धरने में आती हैं। इसे लेकर उनके खिलाफ पंजाब के क

Dainik Bhaskar मलयालम एक्ट्रेसेस यौन शोषण की शिकार:पूर्व जज हेमा की रिपोर्ट में दावा- हीरो करते हैं मनमानी, रोल के बदले फेवर मांगते हैं मेकर्स

देश को मोहनलाल, ममूटी, फहाद फाजिल जैसे कई टैलेंटेड और फेमस एक्टर्स देने वाली मलयालम फिल्म इंडस्ट्री विवादों में है। वजह है सोमवार को जारी हुई 295 पेज की जस्टिस के. हेमा कमीशन की रिपोर्ट। केरल सरकार द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे कास्टिंग काउच और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर मुद्दों का जिक्र है। इस रिपोर्ट की कॉपी आरटीआई एक्ट के तहत मीडिया को भी सौंपी गई है। महिलाओं ने लगाए गलत डिमांड के आरोप कमीशन की रिपोर्ट फिल्म इंडस्ट्री के अंदर हुई कई ऐसी घटनाओं पर सवाल खड़े करती है, जिससे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का वर्क कल्चर सवालों के घेरे में है। रिपोर्ट के मुताबिक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि काम शुरू करने से पहले ही उनके साथ गलत डिमांड की जाती है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि ये चकाचौंध से भरी दुनिया है जिसमें दूर से सब सही लगता है लेकिन अंदर से यह पूरी तरह घ‍िनौनी है। मेल एक्टर्स और मेकर्स का दबदबा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री कुछ मेकर्स, निर्देशकों और एक्टर्स के नियंत्रण में है। ये सभी पुरुष हैं। वे पूरे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को नियंत्रित करते हैं और वहां काम करने वाले लोगों पर हावी होते हैं। इन पावरफुल लोगों के ग्रुप को 'माफिया' कहा गया है क्योंकि वे अपने खिलाफ बोलने वालों के करियर को बर्बाद करने की ताकत रखते हैं। रिपोर्ट में कुछ बड़े एक्टर्स के इस ग्रुप शामिल होने का दावा किया गया है। 2017 में हुआ था हेमा कमीशन का गठन हेमा कमीशन का गठन 2017 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के लिए किया गया था। पूर्व हाईकोर्ट जज जस्टिस हेमा, वेटरन एक्टर शारदा और रिटायर्ड IAS ऑफिसी केबी वलसाला कुमारी इसका हिस्सा हैं।

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस- ब्लड सैंपल बदलने वाले 2 आरोपी अरेस्ट:दोनों की आज कोर्ट में पेशी, पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया

पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में पुणे क्राइम ब्रांच ने सोमवार (19 अगस्त) की रात 2 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के अनुसार, दोनों ने घटना के दिन कार में मौजूद नाबालिग आरोपी के दोस्तों का ब्लड सैंपल बदलवाया था। दोनों आरोपी की आज मंगलवार को कोर्ट में पेशी होगी। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। पुणे पुलिस के अनुसार, अबतक मामले में कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुणे पुलिस ने 25 जुलाई में 7 लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, सबूत मिटाने और ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में केस दर्ज किया। इनमें नाबालिग के माता-पिता, ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टर, एक कर्मचारी और दो बिचौलिए शामिल हैं। 900 पेज की चार्जशीट, नाबालिग का नाम नहीं पुणे पोर्श केस में 25 जुलाई को पुलिस ने 900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि इसमें 17 साल के नाबालिग आरोपी का नाम शामिल नहीं किया गया है। नाबालिग का मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) में है। 7 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और साक्ष्य मिटाने से संबंधित धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 जून को नाबालिग को जमानत दे दी थी। तब कोर्ट ने कहा कि हमें आरोपी के साथ वैसे ही पेश आना होगा, जैसे हम कानून का उल्लंघन करने वाले किसी और बच्चे के साथ पेश आते। फिर चाहे अपराध कितना भी गंभीर क्यों न हो।हाईकोर्ट के आदेश के बाद किशोर को सुधार गृह से रिहा कर दिया गया और उसकी हिरासत उसकी मौसी को सौंप दी गई थी।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में MVA से हाथ मिलाना चाहती है AIMIM:पूर्व सांसद बोले- हमें साथ लेकर चलेंगे तो फायदा, भाजपा को हराना लक्ष्य है

महाराष्ट्र में दिवाली बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के साथ हाथ मिलाना चाहती है। AIMIM की राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, हम भाजपा को हराना चाहते हैं। इसलिए MVA को साथ आने का प्रस्ताव दे रहे हैं लेकिन यह उन पर निर्भर है कि वे हमें गठबंधन में शामिल करते हैं या नहीं। जलील ने कहा, अगर वे (एमवीए पार्टियां) हमें साथ लेकर चलती हैं, तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा। अगर नहीं, तो हम अकेले आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। अगर उन्हें लगता है कि हमारे पास कुछ ताकत है और वोट बैंक है, तो वे हमसे साथ आने को जरूर पूछेंगे। AIMIM नेता बोले- भाजपा को हराने के लिए उद्धव ठाकरे से भी समस्या नहीं इम्तियाज जलील से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी AIMIM को महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी) से कोई समस्या नहीं है, तो उन्होंने कहा, भाजपा ने देश को नुकसान पहुंचाया है इसलिए हम उन्हें किसी भी तरह से सरकार से दूर रखना चाहते हैं। इसके लिए सबकुछ करने को तैयार हैं। जलील बोले- महाराष्ट्र सरकार को बहनों से कोई प्यार नहीं, यह सिर्फ सौदा महायुति सरकार की लाड़की बहन योजना पर निशाना साधते हुए जलील ने कहा, इतने सालों के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एहसास हुआ कि राज्य में उनकी कितनी बहनें हैं। अब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के बाद, सत्ता में बैठे लोग खुले तौर पर लोगों से उनके (महायुति) लिए वोट करने के लिए कह रहे हैं। यह दर्शाता है कि बहनों के लिए कोई प्यार नहीं है। यह सिर्फ एक सौदा है। महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, इसी साल होना है विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी की असल वजह आगामी विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि दिवाली के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पिछले महीने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव हुए थे। NDA को जबरदस्त जीत मिली थी। गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीतीं थीं। वहीं INDIA ब्लॉक के तीन प्रत्याशी खड़े थे, जिनमें 2 ही जीत सके। कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर थी। नवंबर 2024 को खत्म होगा बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार का कार्यकाल महाराष्ट्र में इस वक्त बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार है। इसका कार्यकाल 8 नवंब

Dainik Bhaskar राज्यसभा-विधान परिषद में एससी-एसटी आरक्षण संभव:भाजपा की तैयारी, केरल में 31 अगस्त से होने वाली संघ की बैठक में फैसला हो सकता है

जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के आक्रामक रुख की काट के लिए भाजपा राज्यसभा और राज्यों की विधान परिषदों में एससी/एसी वर्ग को आरक्षण देने का वादा कर सकती है। इस मुद्दे पर केरल में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक आरएसएस के साथ समन्वय बैठक में अंतिम निर्णय हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में हुई भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई है। इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे। बैठक में पार्टी की भावी रणनीति को लेकर जिन मुद्दों पर बात हुई उनमें आरक्षण भी है। लोकसभा चुनाव पर चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि ‘आरक्षण खत्म करने’, ‘संविधान बदलने’ जैसे विपक्ष के नैरेटिव से नुकसान हुआ। इस मुद्दे पर अभी भी एससी-एससी समुदाय में संशय है, जिसे विपक्ष विधानसभा चुनावों के दौरान हवा दे सकता है। भाजपा इसकी काट तलाश रही है। अब पार्टी विधानसभा और लोकसभा के इतर आरक्षण को विस्तार देने का वादा करके विपक्ष के नैरेटिव की काट कर सकती है। अभी यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विधान परिषद है। भाजपा विधान परिषदों में एससी-एसटी के लिए 5% आरक्षण पर विचार कर रही है। लोकसभा व विधानसभाओं में है एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षण संविधान के अनुच्छेद 332 के तहत विधान सभाओं में एससी-एसटी समुदाय के लिए जनसंख्या के अनुपात में सीटें आरक्षित हैं। वहीं, लोकसभा में एससी-एसटी के लिए 131 सीटें आरक्षित हैं। एससी की 84 और एसटी की 47 सीटें हैं। हालांकि अनुच्छेद 171 के तहत विधान परिषदों तथा राज्यसभा में एससी-एसटी आरक्षण का प्रावधान नहीं है। भाजपा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... शाह बोले- बीजेपी 25 साल और सत्ता में रहेगी, पार्टी की जड़ें-संगठन दोनों बहुत मजबूत भाजपा मुख्यालय में शनिवार (17 अगस्त) को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। शाह ने कहा- 35 साल तक BJP को कोई हिला नहीं सकता। BJP 25 साल तक सत्ता में रहेगी, क्योंकि पार्टी की जड़ें और संगठन दोनों बहुत मजबूत हैं। BJP जहां सत्ता में आती है, वहां से जाती नहीं और कांग्रेस जहां सत्ता में आती है, वहां फिर आती नहीं। पूरी खबर पढ़ें... जम्मू में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, कश्मीर में निर्दलियों से गठबंधन संभव जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की 18 अगस्त को जम्मू में बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर वि

Dainik Bhaskar कानून मंत्री बोले- कांग्रेस ने ​​​​​​​लेटरल एंट्री शुरू की:मनमोहन फाइनेंस सेक्रेटरी तो सोनिया NAC चीफ बनीं; चिराग बोले- सरकारी नियुक्ति में आरक्षण जरूरी

UPSC ने 17 अगस्त को लेटरल एंट्री भर्ती के लिए ???????? पोस्ट पर वैकेंसी निकाली। इसका विरोध करते हुए राहुल गांधी ने कहा था- लेटरल एंट्री के जरिए खुलेआम SC-ST और OBC वर्ग का हक छीना जा रहा है। मोदी सरकार RSS वालों की लोकसेवकों में भर्ती कर रही है। राहुल गांधी को जवाब देते हुए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेटरल एंट्री के जरिए ही 1976 में फाइनेंस सेक्रेटरी, मोंटेक सिंह अहलूवालिया को योजना आयोग का उपाध्यक्ष और सोनिया गांधी को नेशनल एडवाइजरी काउंसिल (NAC) चीफ बनाया गया। कांग्रेस ने लेटरल एंट्री की शुरुआत की थी। अब पीएम मोदी ने UPSC को नियम बनाने का अधिकार देकर लेटरल एंट्री सिस्टम को व्यवस्थित बनाया है। पहले की सरकारों में लेटरल एंट्री फॉर्मल सिस्टम नहीं था। मेघवाल बोले- नेहरू ने आरक्षण का विरोध किया था अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री रहते हुए जवाहर लाल नेहरू ने 1961 में और राजीव गांधी ने विपक्ष का नेता रहते हुए लोकसभा में OBC आरक्षण का विरोध किया था। लेटरल एंट्री सभी के लिए खुली है। सभी वर्ग के लोग अप्लाई करते हैं। उनका दावा है कि हम आरक्षण खत्म कर रहे हैं। जब आप भर्ती कर रहे थे तो आप क्या कर रहे थे। कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि अचानक राहुल गांधी का OBC के प्रति प्रेम सामने आ गया है। वे SC, ST और OBC छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। साथ ही UPSC जैसी संस्थाओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है। चिराग पासवान ने कहा- सरकारी नियुक्ति में आरक्षण होना चाहिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी लेटरल एंट्री भर्ती पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा- सरकारी नियुक्ति में आरक्षण होना चाहिए, इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं हो। निजी क्षेत्र में आरक्षण नहीं है। सरकारी पदों पर इसे लागू नहीं करते हैं, तो चिंता की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री आरक्षण के समर्थन में है। लेटरल एंट्री के जरिए कुछ पदों पर सीधी भर्ती हो रही है, जिसमें आरक्षण को ध्यान में नहीं रखा गया है। उससे मैं और मेरी पार्टी सहमत नहीं है। हम इसके पूरी तरह से खिलाफ हैं। राहुल ने कहा था- SC-ST और OBC का हक छीना UPSC में भर्तियों के नोटिफिकेशन के बाद 18 अगस्त को राहुल गांधी ने X पर लिखा था- नरेंद्र म

Dainik Bhaskar 32 साल पुराने सेक्स स्कैंडल पर आज फैसला संभव:अजमेर में रईसजादों ने कॉलेज छात्राओं की न्यूड फोटो खींची, 6 लड़कियों ने किया था सुसाइड

देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल और अजमेर के ब्लैकमेल कांड के बाकी बचे आरोपियों पर आज (मंगलवार) फैसला आ सकता है। साल 1992 में 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स के साथ गैंगरेप और उनकी न्यूड फोटो सर्कुलेट होने पर तहलका मच गया था। मामले में 18 आरोपी थे। 9 को सजा सुनाई जा चुकी है। एक ने सुसाइड कर लिया था। एक पर लड़के से कुकर्म के आरोपों के चलते अलग से ट्रायल चला और एक फरार है, जिसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। बचे 6 आरोपियों की ट्रायल कोर्ट में इसी साल जुलाई में सुनवाई पूरी हुई है। 8 अगस्त को अजमेर के पॉक्सो कोर्ट-2 में फैसला आना था। 6 में से 1 आरोपी तबीयत खराब होने से कोर्ट में पेश नहीं हो पाया। 20 अगस्त को फैसले की तारीख दी गई थी। आज इन 6 आरोपियों पर फैसला आएगा। फैसले से पहले 3 ग्राफिक्स के जरिए समझिए पूरा मामला... एक-एक कर न जाने कितनी लड़कियों से रेप किया बात 1992 की है। इस स्कैंडल का मास्टर माइंड अजमेर यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष (तत्कालीन) फारूक चिश्ती, नफीस चिश्ती (तत्कालीन यूथ कांग्रेस जॉइंट सेक्रेटरी) और अनवर चिश्ती (तत्कालीन यूथ कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट) सहित अन्य आरोपियों ने एक बिजनेसमैन के बेटे से दोस्ती की थी। उसके साथ कुकर्म कर तस्वीरें उतारी। उसे ब्लैकमेल कर उसकी गर्लफ्रेंड को पोल्ट्री फॉर्म लेकर आए और रेप किया। रील कैमरे से उसकी न्यूड तस्वीरें उतारीं। उसे उसकी सहेलियों को उनके पास लाने के लिए फोर्स किया। इसके बाद एक-एक कर न जाने कितनी लड़कियों से रेप किया और न्यूड तस्वीरें उतारीं। इसके बाद ब्लैकमेल कर अलग-अलग ठिकानों पर बुलाने लगे। लड़कियों की न्यूड फोटो होने लगी थी सर्कुलेट आरोपियों ने रील डेवलप करने के लिए लैब में दी थी। न्यूड तस्वीरें देख लैब के कर्मचारियों की नीयत बिगड़ गई थी। उनके माध्यम से ही लड़कियों की न्यूड फोटो बाजार में आई। मास्टर प्रिंट कुछ लोगों के पास ही थे, लेकिन इनकी जेरोक्स कॉपी शहर में सर्कुलेट होने लगी। ये फोटो, जिसके भी हाथ में लगी, उसने लड़कियों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस कारण कॉलेज की 6 लड़कियों ने सुसाइड कर लिया। केस में कई रईसजादों के नाम आए सामने परेशान होकर कुछ छात्राओं ने हिम्मत दिखाई और पुलिस के पास पहुंचीं। केस में कई रईसजादों के नाम सामने आए थे। इसमें मास्टरमाइंड अजमेर यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष फारूक चिश्ती, नफीस चिश्ती और अनवर चिश्ती के