Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 2 विधायकों को पार्टी से निकाला:विधान परिषद चुनाव में क्रांस वोटिंग की थी; इनमें से एक MLA भाजपा में शामिल

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शुक्रवार (30 अगस्त) को विधायक जितेश अंतापुरकर और जीशान सिद्दीकी को पार्टी निष्कासित कर दिया है। दोनों विधायकों को विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निकाला है। पार्टी से निष्कासित होने से पहले ही शुक्रवार को विधायक जितेश अंतापुरकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस्तीफा सौंपा था। जुलाई में महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) की 11 सीटों पर चुनाव हुए थे। कांग्रेस की आंतरिक जांच में पता चला था कि चुनाव में अंतापुरकर और सिद्दीकी समेत कांग्रेस के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। महाराष्ट्र में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की मौजूदा बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। विधानसभा चुनाव में विधायकों का टिकट काटने का प्लान था विधान परिषद चुनाव में क्रांस वोटिंग की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने विधायकों पर एक्शन नहीं लिया था। हालांकि सूत्रों से जानकारी सामने आई थी कि पार्टी इन विधायकों का विधानसभा चुनाव में टिकट काटेगी और इनकी जगह नए चेहरों को मौका देगी। कांग्रेस ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी। सूत्रों के अनुसार, विधायक सुलभा खोडके, जीशान सिद्दीकी, हीरामन खोसकर, जितेश अंतापूरकर, मोहन हंबर्डे समेत 7 विधायकों का टिकट कटने वाला था। जीशान सिद्दिकी मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से विधायक बने थे, जबकि अंतापुरकर नांदेड़ जिले के देगलूर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते थे। विधान परिषद चुनाव में NDA ने 11 में से 9 सीटें जीती थी 12 जुलाई को हुए महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में NDA गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीती। वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशी खड़े थे, जिनमें 2 ही जीते। चुनाव में कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर सामने आई थी। विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक कैंडिडेट को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे। इनमें भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (UBT) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं। महाराष्ट्र में इस वक्त बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार है। इसका कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को ख

Dainik Bhaskar केदारनाथ में MI-17 से छिटककर गिरा हेलिकॉप्टर:खराब होने के चलते एयरलिफ्ट किया जा रहा था; भीमबली के पास हुई घटना

केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर गिरा है। दरअसल, केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर खराब हो गया था। इसकी रिपेयरिंग होनी थी। इसलिए MI-17 हेलिकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा था। तभी वायर टूटने से केस्ट्रल हेलिकॉप्टर नीचे गिर गया। हादसे में किसी तहर के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं। हालांकि घटनास्थल पर SDRF के जवानों ने हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की। हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar शंभू बॉर्डर पर विनेश फोगाट का सम्मान:रेसलर केंद्र सरकार से बोलीं- हक मांगने वाले हर बार पॉलिटिकल नहीं होते, धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए

पहलवान विनेश फोगाट को आज पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर सम्मानित किया गया। यहां किसान आंदोलन 2.0 के 200 दिन पूरे होने पर किसानों ने कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर विनेश फोगाट ने कहा- आज आपको यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता। इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। अब वह खनौरी बॉर्डर जाएंगी। पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट को लगातार सम्मानित किया जा रहा है। बीते कल (30 अगस्त) विनेश परिवार के साथ पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचीं थीं। यहां उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से सम्मानित किया गया। श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विनेश को गोल्डन टेंपल का मॉडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले जींद में 27 अगस्त को खटकड़ टोल प्लाजा पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। करीब एक हफ्ता पहले उन्हें रोहतक में सर्वखाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। सर्वखाप का किसी भी व्यक्ति को सम्मान के रूप में दिया गया यह पहला गोल्ड मेडल है और यह सम्मान विनेश को मिला है। फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई की गईं गौरतलब है कि विनेश ने पेरिस ओलिंपिक में 50KG फ्री-स्टाइल कुश्ती कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 7 अगस्त को फाइनल खेलने से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने पर उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। फाइनल तक पहुंचने के लिए विनेश से दुनिया की अजेय पहलवानों को पटखनी दी थी। कुश्ती से संन्यास का ऐलान इसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। उसमें लिखा था, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।" भारत लौटने पर ग्रैंड वेलकम विनेश फोगाट पेरिस से 17 अगस्त को भारत लौटीं। इसके बाद एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया। इस रोड शो में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी शामिल हुए थे। जगह-जगह

Dainik Bhaskar RSS की 3 दिन की बैठक आज से शुरू:लोकसभा चुनाव के नतीजे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चर्चा हो सकती है

केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की 3 दिवसीय बैठक शनिवार (31 अगस्त) से शुरू हो रही है। इस मीटिंग में RSS सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह मौजूद रहेंगे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस बैठक में RSS के 32 सहयोगी संगठनों के 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे। मीटिंग में RSS के सहयोगी संगठनों से बेहतर समन्वय बनाने को लेकर चर्चा होगी। मीडिटा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के नतीजे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। RSS के शताब्दी वर्ष को लेकर भी चर्चा होगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RSS की इस समन्वय बैठक में RSS के शताब्दी वर्ष को लेकर चल रही तैयारियों पर भी चर्चा होगी। RSS की स्थापना 1925 में हुई थी। सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक RSS 100 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा संघ के सभी 32 सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठनों की वर्किंग को लेकर रिपोर्टिंग भी करेंगे। पिछली समन्वय बैठक में RSS की भाजपा को सलाह- लारवाही से काम नहीं चलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पिछली बैठक में भाजपा को RSS की ओर से कहा गया था कि विरोधी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही से भी काम नहीं चलेगा। इस बैठक की शुरुआत सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता की फोटो की पूजा से की थी। इस बैठक में संघ के 36 संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए थे।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में खाना डिलीवरी में देरी को लेकर युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के टैगोर गार्डन में खाना ऑर्डर करने के बाद देरी होने पर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई। होटल मालिक और अन्य लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ढाबा मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आज की अन्य खबरें... NIA ने मिजोरम में म्यांमार उग्रवादी समूह का गोला-बारूद, हथियार जब्त किया; 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने 29 अगस्त को मिजोरम में म्यांमार के उग्रवादी समूहों से जुड़े हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे। अब इस मामले में आज 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है। एजेंसी के मुताबिक सभी 10 आरोपियों पर क्रॉस बॉर्डर हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक की तस्करी का नेटवर्क चलाने का आरोप है। इन सभी पर IPC, आर्म्स एक्ट और एक्स्प्लोसिव सबस्टेन्स एक्ट के तहत चार्जशीट किया गया है। इन आरोपियों में मिजोरम के साथ-साथ म्यांमार के कुछ लिस्टेड भगौड़े भी शामिल हैं।

Dainik Bhaskar हरियाणा BJP में उम्मीदवारों की लिस्ट से पहले बखेड़ा:2 पूर्व सांसदों को टिकट देने की तैयारी का विरोध; CM सैनी-अध्यक्ष बड़ौली भी आमने-सामने

हरियाणा में BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले पार्टी में बवाल शुरू हो गया है। शुक्रवार को BJP के पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा और सुनीता दुग्गल को टिकट मिलने की संभावना के बीच लोकल लीडरों ने विरोध करना शुरू कर दिया। रतिया में विधायक लक्ष्मण नापा और भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने कहा कि अगर सुनीता को टिकट मिली तो वे खुलकर विरोध करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री नायब सैनी के चुनाव लड़ने को लेकर खुद सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली में मतभेद सामने आए। पहले बड़ौली ने कहा कि सैनी लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद शाम को नायब सैनी ने कहा कि मैं करनाल से ही चुनाव लड़ूंगा। लिस्ट जारी होने से पहले कई जगह विवाद दिखा... सुनीता दुग्गल को टिकट की संभावना का विधायक ने विरोध किया रतिया विधानसभा सीट पर सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के चुनाव लड़ने की चर्चा है। यहां BJP के लक्ष्मण नापा विधायक हैं। लक्ष्मण नापा और जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने स्थानीय वर्करों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि रतिया से स्थानीय नेता को ही टिकट दी जाए। यदि बाहरी उम्मीदवार को टिकट दी गई तो उसका खुलकर विरोध किया जाएगा। मीटिंग के बाद एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें 3 स्थानीय नेताओं के नाम रखे गए। इन तीनों नेताओं को ही टिकट का दावेदार बताया गया है। इनमें विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा के साथ-साथ भाजपा नेता मुख्तार सिंह बाजीगर का नाम शामिल है। साथ ही इस पत्र पर तीनों नेताओं के हस्ताक्षर भी करवाए गए। डॉ. अरविंद शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका रोहतक से पूर्व भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की गोहाना से चुनाव लड़ने की चर्चा है। उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद शुक्रवार को गोहाना में भाजपा वर्करों ने अरविंद शर्मा का पुतला फूंका। यही नहीं, कुछ नेता विरोध करने के लिए दिल्ली स्थित हरियाणा भाजपा के इंचार्ज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर तक पहुंच गए। उनका कहना है कि गोहाना विधानसभा से लगातार बाहरी प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाने का नाम चल रहा है। इनमें राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक और पूर्व सांसद अरविंद शर्मा का नाम है। पहलवान योगेश्वर दत्त अमित शाह से मिलने पहुंचे वहीं पहलवान योगेश्वर दत्त ने

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस ने 2 सेक्रेटरी लगाए:स्क्रीनिंग कमेटी की आखिरी बैठक आज, 90 सीटों पर फाइनल लिस्ट तैयार होगी

कांग्रेस ने शुक्रवार रात 10 राज्यों में सेक्रेटरी व जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किए हैं। मनोज चौहान और प्रफुल्ला विनोद राव को हरियाणा का सेक्रेटरी लगाया गया है। उम्मीदवार फाइनल करने के लिए आज स्क्रीनिंग कमेटी की चौथी और आखिरी मीटिंग होगी। मीटिंग में सभी 90 उम्मीदवारों का फाइनल पैनल तैयार किया जाएगा। इसके बाद 2 सितंबर को होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) की मीटिंग में पैनल पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सितंबर के पहले महीने में कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है। गुरुवार को स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी मीटिंग के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था, मीटिंग में सभी सीटों पर चर्चा की गई है। आखिरी मीटिंग में उम्मीदवारों के पैनल का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।' कांग्रेस के नए सचिव व सह सचिव की लिस्ट... सैलजा बोलीं- मेरे चुनाव लड़ने पर हाईकमान फैसला करेगा कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की लिस्ट पर केंद्रीय चुनाव समिति में बातचीत होगी। मैं सिटिंग MP हूं। मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का मन है। मेरे बारे में जो फैसला हाईकमान करेगा, वह मान्य होगा। इससे पहले सैलजा ने सवाल उठाए थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में दलित सीएम क्यों नहीं बन सकता। बाबरिया ने JJP के बागी विधायक को टिकट देने से इनकार किया वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) के बागी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि देवेंद्र बबली ने मुलाकात की थी। वह टिकट मांग रहे थे, लेकिन मैंने कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं हैं। इस नाते उन्हें टिकट नहीं मिल सकती। अगर अध्यक्ष (चौधरी उदयभान) कोई फैसला करते हैं तो अलग बात है, लेकिन मेरी तरफ से उनको ना कर दी गई है।' कांग्रेस के टिकट बंटवारे के 5 फॉर्मूले... 1. सांसदों को टिकट नहीं कांग्रेस के प्रदेश इंचार्ज दीपक बाबरिया ने कहा कि इस चुनाव में सांसदों को टिकट नहीं दी जाएगी। इसकी वजह से CM कुर्सी पर दावा ठोक रही सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को झटका लगा। बाबरिया ने ये भी कहा कि ये स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश है। अंतिम फैसला हाईकमान करेगा। 2. चुनाव हारे, दागी नेताओं को टिकट नहीं चुनाव हारे नेताओं को टिकट नहीं दी जाएगी। इसम

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:महाराष्ट्र में मोदी बोले- मैं माफी मांगता हूं; ममता की मोदी को फिर चिट्ठी; एक UPI अकाउंट से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफीनामे से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर डिजिटल पेमेंट में आए नए फीचर की रही, अब एक ही UPI ID कई मोबाइल में इस्तेमाल की जा सकेगी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. शिवाजी प्रतिमा गिरने पर मोदी बोले- मैं नतमस्तक होकर माफी मांगता हूं; 26 अगस्त को मूर्ति गिरी थी PM मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में ₹76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले पर माफी मांगी। मोदी ने कहा, 'हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक महाराजा नहीं हैं। हमारे लिए वे पूजनीय हैं। आज मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने नतमस्तक हूं और उनसे क्षमा मांगता हूं।' सिंधुदुर्ग में लगाई गई शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा 26 अगस्त को गिरकर टूट गई थी। 4 दिसंबर 2023 को खुद PM ने इसका उद्घाटन किया था। मोदी से पहले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके हैं। उधर, कांग्रेस ने X पर लिखा- 'महाराष्ट्र की जनता और विपक्ष के घोर विरोध ने मोदी को माफी मांगने पर मजबूर किया। लेकिन ये माफी नहीं ढोंग है।' प्रतिमा गिरने का मामला, कंसल्टेंट गिरफ्तार: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में सिंधुदुर्ग पुलिस ने स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट और ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। इधर, महाराष्ट्र कला निदेशालय के डायरेक्टर कहना है कि हमने सिर्फ 6 फीट के लिए परमिशन दी थी। नौसेना ने बिना बताए इसकी ऊंचाई 35 फीट कर दी। अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं: महाराष्ट्र की BJP-शिवसेना सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। 2019 में BJP 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। 56 विधायकों के साथ शिवसेना (टूट से पहले वाली) प्रमुख उद्धव ठाकरे CM बने थे। इसके बाद मई 2022 MVA सरकार में नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत कर दी और BJP के साथ मिल गए। शिंदे ने 30 जून 2022 को महाराष्ट्र के 20वें CM के तौर पर शपथ ली। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. ममता की मोदी को 8 दिन में दूसरी चिट्ठी, कहा- संवेदनशील मुद्दे पर आपने जवाब नहीं दिया कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर पश्च

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:गुजरात-छत्तीसगढ़ सहित 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट; असना तूफान पाकिस्तान की ओर बढ़ा; हिमाचल प्रदेश में अबतक 150 मौतें

मौसम विभाग देश के 16 राज्यों में शनिवार (30 अगस्त) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल 5 राज्य गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। गुजरात में बीते 7 दिनों से तेज बारिश जारी है। राज्य के कई जिलों में हालत खराब है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य में साइक्लोन असना का अलर्ट जारी किया था। लेकिन दोपहर होते-होते इस तूफान ने अपना रास्ता बदला और अरब सागर में ओमान की ओर बढ़ गया। तूफान का असर पाकिस्तान के तटीय इलाकों में तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। गुजरात में तूफान का आंशिक असर देखने को मिल रहा है। कच्छ के डीएम ने कहा कि 3500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बारिश और तेज हवा का असर है, लेकिन ज्यादा परेशानी नहीं है। वहीं, हिमाचल प्रदेश शुक्रवार को 40 सड़कें लैंडस्लाइड और बाढ़ के चलते बंद रहीं। मौसम विभाग ने शनिवार को मंडी, शिमला और सिरमौर में बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में 2 सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में अबतक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 150 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के कारण हुई तबाही से 1265 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। गुजरात में बाढ़ और बारिश की तस्वीरें... 1 सितंबर को 18 राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने 1 सितंबर को गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्यों की मौसम की खबरें...

Dainik Bhaskar ममता के दूसरे लेटर पर केंद्र का जवाब:रेप मामलों में फांसी का प्रावधान पहले से है,ममता ने कड़े कानून बनाने की मांग की थी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई दूसरी चिट्ठी का जवाब दिया है। इस बार भी जवाब महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की तरफ से ही दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेप जैसे मामलों में दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान पहले से ही है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) में रेप के लिए कम से कम 10 साल की जेल का प्रावधान है, जिसे आजीवन कारावास या मृत्यु दंड तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार का मानना है कि इन कानूनों का सही पालन राज्यों द्वारा किया जाए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। लेकिन बंगाल में POCSO के पेंडिंग केस को लेकर ममता सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी को 8 दिन में दूसरी चिट्ठी लिखी थी। इसमें ममता ने कहा था- मैंने 22 अगस्त को रेपिस्ट को कड़ी सजा देने के लिए कानून की मांग को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन इतने संवेदनशील मुद्दे पर आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। केंद्र ने ममता के दावे को खारिज किया केंद्र सरकार ने ममता के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने रेप जैसे मामलों के निपटारे के लिए राज्य में 88 फास्टट्रैक कोर्ट चलने की बात कही थी। अन्नपूर्णा देवी ने दूसरे लेटर में कहा कि ये सही बात है कि राज्य में 88 फास्टट्रैक कोर्ट चल रहे हैं, लेकिन केंद्र की योजना से बिल्कुल अलग हैं। इनमें बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों से जुड़े मामले, भूमि अधिग्रहण विवाद और पांच साल से ज्यादा समय तक चलने वाले केस की सुनवाई होती है। दरअसल, ममता ने 22 अगस्त को PM को लिखी चिट्ठी में कहा था कि देश में रोज 90 रेप हो रहे हैं। फास्टट्रैक कोर्ट बनाना चाहिए। इसके जवाब में 26 अगस्त को महिला विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ममता को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बंगाल में 123 फास्टट्रैक कोर्ट में से ज्यादातर बंद हैं। ममता ने दूसरी चिट्ठी में जवाब दिया था। ममता ने दूसरी चिट्ठी में कहा था- राज्य में 88 फास्ट ट्रैक कोर्ट चालू ममता ने पीएम को पिछली चिट्ठी में लिखा था- रोज 90 रेप हो रहे हैं सीएम ममता बनर्जी ने मोदी को लिखा था- मौजूदा डेटा बताता है कि देश में रोज 90 रेप केस हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में रेप पीड़ित की हत्या हो जाती है। यह ट्र

Dainik Bhaskar IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी रिहा:हाईकोर्ट से जमानत; घर पर माला पहनाकर हुआ स्वागत; पुलिस ने कहा था-तीनों पेशेवर अपराधी

वाराणसी में IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी 7 महीने बाद रिहा हो गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी। तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत कोर्ट ने स्वीकार नहीं की। 16 सितंबर को उस पर सुनवाई होगी। एक आरोपी कुणाल की 24 जबकि आनंद की 29 अगस्त को रिहाई हुई। पड़ोसियों के मुताबिक, 29 अगस्त को आनंद नगवा कॉलोनी स्थित घर पहुंचा तो उसका स्वागत किया गया। कुणाल और आनंद दोनों के घर अगल-बगल हैं। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा IT सेल से जुड़े थे। सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे। इस हाई प्रोफाइल केस में वाराणसी पुलिस ने 17 जनवरी को गैंगरेप की चार्जशीट दाखिल की थी। लंका पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया था। गैंगस्टर केस दर्ज होने के बाद लगातार उनकी जमानत याचिका खारिज हो रही थी। पुलिस ने कोर्ट में तीनों को बताया था पेशेवर अपराधी तीनों आरोपी आनंद, कुणाल और सक्षम को घटना के 60 दिन बाद लंका क्षेत्र से 30 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। 31 दिसंबर 2023 से तीनों आरोपी जिला जेल में बंद थे। उन्हें जघन्य वारदातों में शामिल आरोपियों की बैरक में रखा गया था। पुलिस चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन को आधार बनाया था। इसके साथ ही पीड़ित छात्रा, उसके दोस्त और एक गार्ड के बयान को भी आरोपियों के खिलाफ आधार बनाया है। वॉट्सऐप चैट को भी कोर्ट में पेश कर जब्त बुलेट का भी जिक्र किया गया। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं, जनता के बीच तीनों को जाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। आरोपी आनंद ने 11 नवंबर 2023 को जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कई बार सुनवाई हुई और तारीख बढ़ती रही। आनंद ने परिजनों की बीमारी समेत कई कारण बताए, तो कोर्ट ने 2 जुलाई को जमानत स्वीकार कर ली, लेकिन कई शर्तें लगा दीं। एक-एक लाख के 2 जमानतदारों के वैरिफिकेशन में कई दिन लग गया। इस वजह से आनंद की रिहाई 29 अगस्त को हो सकी। दूसरे आरोपी कुणाल ने भी 2 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। 4 जुलाई को कोर्ट ने उसकी भी जमानत स्वीकार कर ली, लेकिन जमानतदारों के वैरिफिकेशन के चलते उसकी भी रिहाई 24 अगस्त को हो सकी। वाराणसी कोर्ट ने खारिज कर दी थी तीनों की याचिका ADGC मनोज गुप्ता ने बताया कि IIT-BHU गैंगरेप

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप के खिलाफ प्रदर्शन करने वाला छात्र रिहा:हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा- प्रदर्शनकारियों को पकड़ना सही नहीं; छात्र पर हिंसा करवाने का आरोप था

कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस को कोलकाता रेप मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन करने वाले छात्र सायन लाहिड़ी को रिहा करने का आदेश दिया है। उन पर बिना परमिशन के नबन्ना रैली निकालने का आरोप था। इसी रैली में हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारियों को इस मुद्दे को संवेदनशील तरीके से संभालना चाहिए था, न कि प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर उन्हें आंदोलन करने से रोकना चाहिए था। पुलिस को यह समझना चाहिए कि कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर लोगों में गुस्सा है। दरअसल, पश्चिम बंग छात्र समाज के कार्यकर्ताओं ने 27 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसे 'नबन्ना अभियान' नाम दिया गया। यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था और 100 से ज्यादा छात्र, 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके पुलिस ने रैली का नेतृत्व करने के आरोप में सायन लाहिड़ी को गिरफ्तार किया था। छात्र की मां बोली- कॉलेज की घटना से छात्र परेशान था लाहिड़ी की मां ने बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने कहा था कि उनका बेटा पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा नहीं है और न ही किसी रैली का नेतृत्व किया है। वह मेडिकल कॉलेज में हुई घटना से बहुत परेशान था। इसी वजह से बस छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुआ था। कोर्ट ने छात्र को रिहाई का आदेश देते हुए कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज में घटना नहीं होती, तो पश्चिम बंग छात्र समाज का अस्तित्व ही नहीं होता। हजारों आम लोग विरोध रैली में शामिल हुए। याचिकाकर्ता के बेटे ने सक्रिय भूमिका निभाई होगी और अन्य प्रदर्शनकारियों की तुलना में थोड़ा अधिक मुखर रहा होगा। इसका यह मतलब नहीं है कि याचिकाकर्ता का बेटा रैली का नेता है। कोलकाता रेप-मर्डर केस, क्राइम सीन पर भीड़ की तस्वीरें वायरल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें घटना के बाद क्राइम सीन पर 10-12 लोग दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद क्राइम सीन पर पुलिस के अलावा भी लोग वहां गए। इससे सबूतों से छेड़छाड़ की गुंजाइश है। CBI ने भी 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी। इंड

Dainik Bhaskar पीएम मोदी 3 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे:उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ेगी; अभी देश में ऐसी 100 से ज्यादा ट्रेनें

पीएम मोदी शनिवार (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह तीनों ट्रेन चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलेंगी। वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत पहली बार 15 फरवरी, 2019 को "मेक इन इंडिया" स्कीम के तहत की गई थी। इस समय देश में 100 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। वंदे भारत ट्रेनों का रूट देश के 280 से अधिक जिलों को आपस में जोड़ रही हैं। रेल मंत्रालय ने कहा- नई ट्रेन स्वदेशी टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन से पहले रेल मंत्रालय ने कहा, ‘नई वंदे भारत ट्रेनें क्षेत्र के लोगों को स्पीड और आरामदायक यात्रा के साथ वर्ल्ड क्लास ट्रेन का अनुभव भी देंगी। यह ट्रेन स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बनी है। इसमें कवच टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां, दिव्यांगजनों की जरूरत के अनुकूल शौचालय और इंटीग्रेटेड ब्रेल साइनेज लगे हैं।’ 2 ट्रेनों का टाइमटेबल और शेड्यूल जारी चेन्नई-नागरकोइल और मदुरै-बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का टाइमटेबल और शेड्यूल जारी हो गया है। चेन्नई-नागरकोइल ट्रेन को केवल उद्घाटन के दिन डॉ MGR चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी। लेकिन यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर रोजाना चेन्नई एग्मोर से ही चला करेगी। इस ट्रेन में 16 कोच शामिल होंगे। वहीं, लखनऊ से मेरठ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। इस ट्रेन का टाइमटेबल और शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। इस ट्रेन में चेयरकार का किराया लगभग 1500 रुपये रहने की उम्मीद है। मोदी ने 30 अगस्त को पालघर में वधावन पोर्ट का उद्घाटन किया पालघर में पीएम मोदी ने सिडको ग्राउंड में 76 हजार करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसमें वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट भी शामिल है। मोदी ने उद्घाटन करने के बाद कहा- महाराष्ट्र का विकास मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता है। आज भारत की प्रगति में महाराष्ट्र बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र विरोधी दलों ने आपके विकास पर हमेशा ब्रेक लगाने की कोशिश की। मोदी ने कहा- हमारे देश को वर्षों से दुनिया के साथ व्यापार के लिए एक बड़े और आधुनिक पोर्ट की जरूरत थी, इसके लिए महाराष्ट्र का पालघर ही सबसे उपयुक्त जगह है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को 60 वर्ष

Dainik Bhaskar पतंजलि के टूथपेस्ट में नॉनवेज मटेरियल होने का दावा:दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई, कोर्ट ने रामदेव से जवाब मांगा

दिल्ली हाईकोर्ट में पतंजलि के प्रोडेक्ट दिव्य दंत मंजन को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इसमें प्रोडेक्ट में नॉनवेज मटेरियल होने का दावा किया गया है। याचिककर्ता एडवोकेट यतिन शर्मा आरोप लगाया गया है कि कंपनी अपने 'दिव्य दंत मंजन' में 'समुद्र फेन' (कटलफिश) नाम का मांसाहारी पदार्थ यूज करती है। एडवोकेट यतीन शर्मा में यह भी बताया गया है कि नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल के बावजूद उस प्रोडक्ट पर ग्रीन यानी वेजिटेरियन लेबल दिया गया है। कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस संजीव नरूला ने केंद्र सरकार और पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को भी नोटिस जारी किया, जो यह प्रोडक्ट बनाती है। जस्टिस संजीव नरूला ने प्रोडेक्ट बनाने वाली पतंजलि की दिव्य फार्मेसी और बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी। याचिकाकर्ता का दावा- उनकी भावनाएं आहत हुईं याचिकाकर्ता यतिन ने दावा किया है कि योगगुरु रामदेव ने खुद ही एक वीडियो में स्वीकार किया कि उनके इस प्रोडक्ट में कटलफिश का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी बावजूद कंपनी गलत ब्रांडिंग कर रही है और टूथपेस्ट को वेजिटेरियन बता रही है। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता और उसका परिवार दुखी है, क्योंकि वे केवल वेजिटेरियन प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब से उन्हें पता चला कि दिव्य दंत मंजन में समुद्रफेन का इस्तेमाल किया गया है। उनकी भावनाएं काफी आहत हुई हैं। समुद्र फेन क्या है? समुद्र फेन कटल फिश से प्राप्त एक एनिमल प्रोडक्ट है। मछली के मरने के बाद उसकी हड्डी समुद्र के पानी पर तैरने लगती है। जब समुद्र के पानी की सतह पर बड़ी संख्या में हड्डियां एक साथ तैरती हैं, तो दूर से यह समुद्र के पानी के झाग जैसा दिखता है। इसमें 80% कैल्शियम कार्बोनेट होता है। इसके अलावा इसमें फास्फेट, सिलिका और सल्फेट जैसे अन्य तत्व भी होते हैं। मसूड़े मजबूत होने का दावा पतंजलि कि वेबसाइट के अनुसार दिव्य दंत मंजन मसूड़ों के साथ-साथ दांतों के लिए भी सबसे शक्तिशाली औषधीय उत्पाद है। इस टूथ पाउडर के इस्तेमाल से मसूड़े मजबूत होते हैं। इस कारण पायरिया (मसूड़ों से रक्त और मवाद का बहना) जैसी दंत समस्याएं दूर हो जाती है। ये खबर पढ़ें ... सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ अवमानना केस बंद किया, रामदेव-बालकृष्ण

Dainik Bhaskar मथुरा में किडनैपर से लिपटकर रोया बच्चा:घर नहीं जाना चाहता था, 14 महीने पहले हेड कॉन्स्टेबल ने जयपुर से किया था किडनैप

जयपुर से 14 महीने पहले किडनैप हुए ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने मथुरा से सकुशल छुड़वा लिया। लेकिन, थाने में अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब पुलिस बच्चे को उसके मां-बाप को सौंप रही थी। बच्चा किडनैपर के सीने से लिपटकर रोने लगा। वह मां-बाप से मुंह फेर लेता और बार-बार किडनैपर के साथ रहने की जिद कर रहा था। किडनैपर यूपी पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल है, जो दाढ़ी-बाल बढ़ाकर फरारी काट रहा था। थाने के अंदर का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि किडनैपर की आंखों से भी आंसू निकल रहे हैं। बच्चा पलटकर पीछे देख रहा है और रो रहा है। ये नजारा देखकर वहां के पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला... 14 जून 2023 को किया अपहरण पुलिस के अनुसार, जयपुर शहर में एक महिला ने 14 जून, 2023 को किडनैपिंग का केस दर्ज कराया। बताया- वह जयपुर में सांगानेर सदर इलाके की रहने वाली है। 14 जून को 4 लोग उसके 11 महीने के बच्चे कान्हा उर्फ पृथ्वी को उसके घर से उठा ले गए। परिवार के लोग आरोपियों में एक को जानते थे। उसका नाम तनुज चाहर है। तनुज यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। उसकी तैनाती अलीगढ़ जिले में है। आरोपियों ने घरवालों से मारपीट की और जबरन बच्चे को ले गए। जयपुर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई। यूपी समेत कई राज्यों में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अलीगढ़ पुलिस से जयपुर पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि तनुज ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद तनुज चाहर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया। पुलिस टीम साधु के वेश में तनुज तक पहुंची 5 दिन पहले जयपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तनुज चाहर ने दाढ़ी बढ़ाकर साधु का चोला पहन लिया है। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग व यमुना के खादर क्षेत्र में कुटिया बनाकर रह रहा है। जयपुर पुलिस की एक टीम ने साधु का वेश धारण किया। भजन गाते हुए आरोपी की कुटिया तक पहुंची। लेकिन, तनुज को इसकी भनक लग गई। वह बच्चे को गोद में लेकर खेतों में भाग गया। लेकिन, 27 अगस्त को पुलिस ने आरोपी तनुज चाहर को सुरीर थाना क्षेत्र से पकड़ा। बच्चे को सकुशल रेस्क्यू कर जयपुर ले आई। बार-बार हुलिया बदल रहा था आरोपी पुलिस पूछताछ में आरोपी तनुज ने बताया- वह बच्चे की मां को पसंद करता था। उस