Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar जरांगे ने फडणवीस को मराठा आरक्षण में रुकावट बताया:डिप्टी सीएम बोले- अगर सीएम शिंदे ऐसा कहते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

महाराष्ट्र में मनोज जरांगे मराठा आरक्षण को लेकर मांग कर रहे हैं। जरांगे लगातार डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर मराठा आरक्षण में रुकावट का आरोप लगा रहे हैं। इसपर फडणवीस ने सोमवार (19 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर सीएम एकनाथ शिंदे मुझे आरक्षण में बाधा मानते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मराठा समुदाय को लाभ पहुंचाने वाले निर्णय या तो मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान या सीएम एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में लिए गए थे। जानबूझकर इस तरह की कहानी गढ़ना गलत है।’ जरांगे ने कहा था- डिप्टी सीएम ने आरक्षण रोकने के लिए दबाव डाला जरांगे ने पिछले साल जुलाई में जालना के अंतरवाली सरती में मराठा आरक्षण के लिए अनशन किया था। इस दौरान जरांगे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनके कैबिनेट सहयोगी छगन भुजबल पर आरक्षण रोकने का आरोप लगाया था। जरांगे ने कहा था कि दोनों ने मराठा आरक्षण मुद्दे के हल न करने के लिए सरकार पर दबाव डाला है। अनशन के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ पर लाठीचार्ज करने पर भी जरांगे ने फडणवीस को जिम्मेदार बताया था। सर्वदलीय बैठक में फैसला हुआ था- मराठा आरक्षण मिलना चाहिए महाराष्ट्र में CM एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में 1 नवंबर 2023 को सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सहमति जताई कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना ही चाहिए। इस बैठक में शरद पवार समेत 32 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद CM शिंदे ने कहा था- यह निर्णय लिया गया है कि आरक्षण कानून के दायरे में और अन्य समुदाय के साथ अन्याय किए बिना होना चाहिए। आरक्षण के लिए अनशन पर बैठे मनोज जरांगे से अपील है कि वो अनशन खत्म करें। हिंसा ठीक नहीं है। ओबीसी समुदाय मराठाओं को कुनबी सर्टिफिकेट देने के खिलाफ मराठा समुदाय को अलग से आरक्षण देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया। इसके बाद मनोज जरांगे पाटिल समेत कई लोग दावा कर रहे हैं कि मराठा समाज मूल रूप से कुनबी जाति से है। यानी मराठा समुदाय को कुनबी प्रमाणपत्र दिया जाता है तो आरक्षण मिलने पर उसे ओबीसी कोटे से लाभ मिल जाएगा। फिलहाल राज्य में ओबीसी कोटे से आरक्षण 19 फीसदी है। ओबीसी समुदाय के संगठनों का मानना ​​है कि अगर इसमें मराठा समुदाय को भी शामिल किया गया तो आरक्षण का फायदा नए लोगों को मिलेगा। हमारा विरोध मराठा आरक्षण से नहीं बल्कि

Dainik Bhaskar उधमपुर में आतंकी हमला, CRPF इंस्पेक्टर की मौत:आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सोमवार को आतंकियों की फायरिंग में CRPF इंस्पेक्टर की मौत हो गई। CRPF की टीम रामनगर के चील इलाके में रूटीन पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की। अधिकारी की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। एनकाउंटर जारी है। इससे पहले डोडा में 14 अगस्त को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आर्मी के 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हाे गए थे। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। 16 जुलाई को भी डोडा में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

Dainik Bhaskar क्या मुंबई में पुजारियों पर मुस्लिमों ने किया हमला:दावा- पूजा करके लौट रहे पुजारियों को लाठी-डंडे से पीटा; जानिए सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई के बताए जा रहे इस वीडियो में कुछ लोग पुजारियों को दौड़ा-दौड़ा के पीट रहे हैं। दीपक शर्मा नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर ने इस वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- मुंबई में पुजारियों पर जानलेवा हमला...मुंबई के कांदिवली के लालजी पाड़ा एरिया में हिंदू पुजारी पूजा करके वापस लौट रहे थे तब हिंदुओं से नफरत करने वाले दरिंदों ने उन पर जानलेवा हमला किया..सोते रहो हिंदुओं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक दीपक शर्मा के इस ट्वीट को 6700 लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 5200 बार इस ट्वीट को रीपोस्ट किया गया था। एक्स पर दीपक को 87000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं। ऐसा ही ट्वीट यति शर्मा नाम की एक्स यूजर ने भी किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: जांच के दौरान हमें वॉइस फॉर हिंदू जस्टिस नामक एक्स अकाउंट का एक ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में लिखा था - मुंबई, कांदिवली के लालजीपाड़ा इलाके में खुलेआम एक पुजारी पर जिहादियों ने किया जानलेवा हमला। हमेशा की तरह हिंदू भीड़ मूकदर्शक बनकर पुजारियों को पिटता देखती रही। पुजारी मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर की तरह जा रहा था। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने गूगल पर ओपन सर्च की मदद ली। पड़ताल के दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस घटना से जुड़ी जानकारी थी। दैनिक जागरण के आर्टिकल में लिखा था- मुंबई में रात को पूजा करके लौट रहे दो पुजारियों पर 5 लोगों ने हमला कर दिया। लाठी और चाकू से किए गए हमले में यह दोनों पुजारी घायल हो गए। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम प्रथम खिलारे और छोटू मनिहार हैं। आर्टिकल में लिखा है कि पुलिस इस हमले के पीछे के कारण तलाशने और बाकी आरोपियों को पकड़ने में जुटी है। (आर्टिकल का अर्काइव लिंक) स्पष्ट है कि सोशल मीडिया किया जा रहा दावा कि पुजारियों कि पिटाई एक धर्म विशेष के लोगों ने की है पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। पुजारियों पर हुए हमले के आरोप में पुलिस ने प्रथम खिलारे और छोटू मनिहार नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हमले की वजह और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह

Dainik Bhaskar राहुल गांधी ने काफिला छोड़ा, उबर कैब में यात्रा की:ड्राइवर बोला- सारे फ्लाई ओवर कांग्रेस ने बनवाए, राहुल बोले- हां, आसमान से तो गिरे नहीं

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में उबर कैब में यात्रा की। उन्होंने अपने फोन से 10 जनपथ मार्ग के लिए टैक्सी बुक की। इसके लिए उन्होंने करीब 438 रुपए किराया दिया। टैक्सी में राहुल आगे ड्राइवर के बगल वाली सीट में बैठे और यात्रा के दौरान ड्राइवर से बातचीत की। राहुल ने करीब 12 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया। राहुल गांधी की कैब यात्रा की 3 तस्वीरें... अब पढ़िए कैब ड्राइवर और राहुल गांधी की बातचीत... राहुल: नमस्कार भईया, कैसे हैं आप, क्या नाम है? ड्राइवर: मेरा नाम सुनील उपाध्याय है। मैं यूपी के एटा से हूं। राहुल: कैब कब से चला रहे हो और कितनी ड्राइविंग करते हो ड्राइवर: करीब पांच साल से टैक्सी चला रहा हूं। 12-12 घंटे हो जाते हैं। कभी-कभी तो दो दिन तक गाड़ी में ही रहता हूं। जहां कोई गाड़ी नहीं जाती। वहां ओला-उबर जाती है। एक दिन सड़क पर बोनट तक पानी था। मगर कस्टमर गाड़ी से नहीं उतरा। राहुल: आपने कहां तक पढ़ाई की है। ड्राइवर: मैंने ग्रेजुएशन किया है। फिर आईटीआई किया, यामाहा में एक साल अप्रेंटिस भी की। फिर उन्होंने निकाल दिया। राहुल: आपको नहीं लगता कि चुने हुए लोग अमीर होते जा रहे हैं। ड्राइवर: सर वही सिस्टम चल रहा है। राहुल: राजस्थान में हमारी सरकार ने नियम बनाया था कि कैब ड्राइवर के हर ट्रांजेक्शन में कुछ पैसा पेंशन में कटेगा। ड्राइवर: ये बहुत सही नियम है। कम से कम उसे कुछ राहत तो मिलेगी। राहुल: हमारी तेलंगाना और कर्नाटक में सरकार है, वो दो काम बताइए जो हम वहां कर सकते हैं ड्राइवर: गाड़ी चलाने वाले के पास कुछ मिनिमम पैसा बचना चाहिए। ड्राइवर: वैसे मैने सपने में नहीं सोचा था कि आप मेरी गाड़ी में बैठेंगे। आपको सिर्फ टीवी में देखा था। मैनें अपने जीवन में पहला वोट कांग्रेस को दिया था। 60 सालों से कांग्रेस ही तो रही है। शुरुआत में कुछ नहीं था, ये सब कांग्रेस ने ही तो बनाया है। दिल्ली में सारे फ्लाई ओवर शीला दीक्षित जी ने ही बनवाए थे। राहुल: सही बात है, आसमान से तो नहीं गिरे। राहुल: वैसे काम के लिए सबसे अच्छा सीजन कौन सा होता है ड्राइवर: वो दिन चले गए, अब कोई भी दिन 5000 का नहीं आया। सुबह से यह पहली राइड है। राहुल ने ड्राइवर को गिफ्ट दिया, परिवार के साथ छोले-भटूरे खाए राइड खत्म होने के बाद राहुल ने ड्राइवर को गिफ्ट दिया। बाद में उसके परिवार

Dainik Bhaskar केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- तीन तलाक घातक है:मुस्लिमों ने इसे रोकने के ठोस कदम नहीं उठाए, कानून से जेंडर इक्वैलिटी सुनिश्चित हुई

तीन तलाक कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर केंद्र सरकार ने सोमवार (19 अगस्त) को अपना जवाब दाखिल किया। केंद्र ने हलफनामें में कहा- तीन तलाक जैसी प्रथा शादी जैसी सामाजिक संस्था के लिए घातक है। शीर्ष कोर्ट के इस प्रथा को असंवैधानिक घोषित करने के बावजूद मुस्लिम समुदाय ने इसे खत्म करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। केंद्र ने कहा कि संसद ने अपने विवेक से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाया है। यह शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के जेंडर जस्टिस और जेंडर इक्वैलिटी को सुनिश्चित करने में मदद करता है। साथ ही नॉन-डिस्क्रिमिनेशन और इंपावरमेंट के मौलिक अधिकारों को पूरा करने में मदद करता है। तीन तलाक देने पर 3 साल की सजा सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को तत्काल तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दा) असंवैधानिक घोषित किया था। वहीं, केंद्र सरकार ने 30 जुलाई 2019 को तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया था। इसमें तीन तलाक को क्रिमिनलाइज करके 3 साल की सजा का प्रावधान किया गया। कानून के खिलाफ दो मुस्लिम संगठनों- जमीयत उलमा-ए-हिंद और समस्त केरल जमीयतुल उलेमा ने याचिका लगाई थी। याचिका में इसे असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है। जमीयत का दावा है कि एक धर्म में तलाक के तरीके को अपराध बनाना और अन्य धर्मों में केवल सिविल कानून के दायरे में रखना भेदभाव भरा है। यह आर्टिकल 15 के खिलाफ है। तलाकशुदा मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता लेने की हकदार सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को आदेश दिया कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं अपराध प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 125 (अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 144) के तहत अपने पति से भरण-पोषण की हकदार हैं। इसके लिए वे याचिका दायर कर सकती हैं। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने मोहम्मद अब्दुल समद की याचिका खारिज करते हुए आदेश दिया। बेंच ने कहा- यह फैसला हर धर्म की महिलाओं पर लागू होगा। मुस्लिम महिलाओं को भी गुजारा भत्ता पाने का उतना ही अधिकार है, जितना अन्य धर्म की महिलाओं को है। पूरी खबर पढ़ें... मुस्लिम लॉ बोर्ड ने SC के फैसले को गलत ठहराया वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता देने के फैसले को गलत ठहराया था। AIMPLB की वर्किंग कमेटी ने 14 जुलाई को एक बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड, राहत के पैसे EMI में काट रहा बैंक:सरकार ने इमरजेंसी फंड के तौर पर 10 हजार रुपए दिए थे, CM बोले- लोन माफ करें

केरल के वायनाड में 30 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड से प्रभावित लोगों के बैंक खातों से केरल ग्रामीण बैंक ने राज्य सरकार द्वारा वितरित राहत के पैसों से EMI काट ली। ये दावा मीडिया एजेंसी PTI के हवाले से किया गया है। बैंक के इस एक्शन पर वायनाड में आपदा से प्रभावित लोगों का गुस्सा फूटा है। इस पर सोमवार (19 अगस्त) को कलपेट्टा में ग्रामीण और विभिन्न राजनीतिक दलों ने बैंक की शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस पर बैंक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों को लिखित में कहा कि वे अब और EMI नहीं काटेंगे। वायनाड डिप्टी कलेक्टर ने ग्रामीण बैंक को पैसा वापस करने का निर्देश दिया लैंडस्लाइड प्रभावित लोगों के बैंक खातों से EMI काटे जाने पर स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) के जनरल मैनेजर केएस प्रदीप ने कहा कि, मैंने ग्रामीण बैंक के चीफ से इस विषय पर बात की उन्होंने EMI कटौती का ऑर्डर आपदा से पहले ही दे दिया था। इस वजह से खाते से EMI कट गया। वहीं इस मामले में वायनाड के डिप्टी कलेक्टर ने ग्रामीण बैंक को राहत के काटे पैसे को वापस करने का निर्देश दिया है। केरल सीएम बोले- लैंडस्लाइड पीड़ितों के लोन माफ करना चाहिए सीएम पिनाराई विजयन ने सोमवार (19 अगस्त) को स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) की बैठक के दौरान EMI काटे जाने पर नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि EMI को आगे बढ़ाने से लैंडस्लाइड प्रभावित लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। बैंकों से आग्रह है कि इन सभी लोन को पूरी तरह माफ कर दिया जाना चाहिए। इससे बैंक पर बहुत बोझ नहीं पड़ेगा। सीएम बोले- लैंडस्लाइड पीड़ित लोन भरने के स्थिति में नहीं, EMI ना काटें कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि वायनाड लैंडस्लाइड में बचे लोगों की एक बड़ी संख्या खेतीबाड़ी में लगी हुई थी, लेकिन इस आपदा ने वहां की कृषि भूमि के भूगोल को ही बदल दिया है। ऐसे में अब लैंडस्लाइड वाली जगह में कोई खेती या बसावट संभव नहीं है। जिन लोगों ने घर बनाने के लिए लोन लिया था, वे अपना घर ही खो चुके हैं।’ अब लैंडस्लाइड पीड़ित लोग किश्त चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में बैंकों से आग्रह है कि पीड़ितों के खातों से EMI ना काटें। 138 से ज्यादा, 400 से ज्यादा लोगों की मौत वायनाड में 30 जुलाई को हुई लैंडस्लाइड में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी 138 से ज्यादा लोग लापता हैं। 10 दिन से जार

Dainik Bhaskar दैनिक भास्कर डिजिटल में लगे कार्टून पर हमें खेद है:डॉक्टरों की हड़ताल से जुड़ा वह कार्टून हटा दिया गया है; किसी को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं था

कोलकाता के हॉस्पिटल की घटना के बाद देशभर में जारी डॉक्टर्स के विरोध-प्रदर्शन और हड़ताल से जुड़ी खबर में दैनिक भास्कर के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 17 अगस्त को एक कार्टून पब्लिश हुआ था। इस पर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने रोष और ऐतराज जताया है, जो बिल्कुल वाजिब है। उनका सम्मान करते हुए हमने उस कार्टून को डिजिटल प्लेटफॉर्म से फौरन हटा दिया है। दैनिक भास्कर डिजिटल अपनी इस चूक के लिए खेद प्रकट करता है। साथ ही ये भी सूचित करता है कि संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई भी की जा रही है। हम स्पष्ट रूप से फिर इस बात को दोहराते हैं कि हमारा मकसद डाॅक्टर्स, उनसे जुड़े संस्थान या उनके द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन को किसी भी रूप में ठेस पहुंचाना नहीं था।

Dainik Bhaskar केरल सीएम बोले- लैंडस्लाइड पीड़ितों के लोन माफ करना चाहिए:बैंकों से आग्रह है कि स्थानीय लोग लोन भरने की हालत में नहीं, EMI ना काटें

केरल सरकार ने सोमवार (19 अगस्त) को वायनाड में लैंडस्लाइड के पीड़ितों और बचे लोगों की मदद के लिए बैंकों से लोन माफी का आग्रह किया। दरअसल सीएम पिनाराई विजयन राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे। विजयन की यह प्रतिक्रिया केरल ग्रामीण बैंक के खिलाफ स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाद आई है। ऐसे में सीएम ने कार्यक्रम के दौरान लैंडस्लाइड पीड़ितों के खातों से लोन की मासिक किस्त (यानि EMI) काटने पर नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि EMI को आगे बढ़ाने से लैंडस्लाइड प्रभावित लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। बैंकों से आग्रह है कि इन सभी लोन को पूरी तरह माफ कर दिया जाना चाहिए। इससे बैंक पर बहुत बोझ नहीं पड़ेगा। सीएम बोले- लैंडस्लाइड पीड़ित लोन भरने के स्थिति में नहीं, EMI ना काटें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने लैंडस्लाइड के बाद प्रभावित लोगों को आ रही समस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वायनाड लैंडस्लाइड में बचे लोगों की एक बड़ी संख्या खेतीबाड़ी में लगी हुई थी, लेकिन इस आपदा ने वहां की कृषि भूमि के भूगोल को ही बदल दिया है। ऐसे में अब लैंडस्लाइड वाली जगह में कोई खेती या बसावट संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, ‘इस क्षेत्र के अधिकतर किसानों ने लोन लिया है। जिन लोगों ने घर बनाने के लिए लोन लिया था, वे अपना घर ही खो चुके हैं।’ अब लैंडस्लाइड पीड़ित लोग किश्त चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में बैंकों से आग्रह है कि पीड़ितों के खातों से EMI ना काटें। बैंक खातों से EMI कटने पर राजनीतिक दलों ने विरोध किया सोमवार (19 अगस्त) को कलपेट्टा में विभिन्न राजनीतिक दलों ने बैंक की शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "सरकार ने पीड़ितों को उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक खातों में राहत राशि प्रदान की, क्योंकि उन्होंने सब कुछ खो दिया था। लेकिन बैंक ने पीड़ितों के खाते से EMI काट ली।’ बैंक की शाखा के सामने हुए भारी प्रदर्शन के चलते बीच बैंक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों को लिखित में कहा कि वे अब और EMI नहीं काटेंगे। 138 से ज्यादा, 400 से ज्यादा लोगों की मौतवायनाड में 30 जुलाई को हुई लैंडस्लाइड में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी 138 से ज्यादा लोग लापता हैं। 10 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरे

Dainik Bhaskar हिमाचल में भाजपा MLA पर अश्लील चैटिंग की FIR:BJP के बूथ अध्यक्ष की बेटी से न्यूड फोटो मांगी; बोला-जो मैं बोलूंगा, करना पड़ेगा

हिमाचल में चुराह विधानसभा सीट से BJP विधायक हंसराज पर बूथ अध्यक्ष की बेटी ने अश्लील चैट करने के आरोप लगाए हैं। लड़की का कहना है कि जब बात नहीं मानी तो विधायक ने उसे धमकी दी। उसे जान का खतरा है। चंबा SP को शिकायत देने के बाद महिला थाना पुलिस ने विधायक हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि विधायक ने चैट कर मुझसे न्यूड फोटो मांगी। मैंने विधायक को अपने काम के लिए कहा था। इस पर विधायक ने कहा कि मुझसे मिलना पड़ेगा, जो मैं कहूंगा, वो करना पड़ेगा। उसके साथ जो कार्यकर्ता रहते हैं, उन्होंने मुझे चैट डिलीट करने की धमकी दी। अगर मैं चुप रही तो आगे गरीबों के साथ भी ऐसा होगा। जब भी विधायक के पास काम के लिए जाते हैं तो वह यह कहता है कि पहले मेरी बात माननी पड़ेगी। वहीं इस बारे में जब विधायक का पक्ष जानने के लिए कॉल की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पुलिस केस दर्ज होने के बाद उनके अंडरग्राउंड होने का शक जता रही है। सबूत मिटाने के लिए फोन तोड़ा लड़की ने आगे कहा कि ये नेता बोलते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दूसरी तरफ बेटी को ही प्रताड़ित करते हैं। आने वाले समय में मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेवार होंगे। विधायक ने मेरे साथ गंदी चैट की है। मैं उसकी बेटी की उम्र की हूं। मेरे पास 2 फोन है। इन्होंने मेरा फोन भी तोड़ा है ताकि सबूत मिटाए जा सकें। ये चैट डिलीट कराने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। विधायक का विवादों से पुराना नाता स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को धमका चुके पिछले साल विधायक हंसराज पर प्रिंसिपल और कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना को धमकाने के आरोप लगे थे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने हंसराज को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था। स्कूल प्रिंसिपल ने कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना को मुख्य अतिथि बुला लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ को दो-दो नेता स्कूल में पहुंच गए। बाद में हंसराज को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद विधायक और उनके समर्थक स्कूल में घुस आए और हंगामा किया। डिप्टी स्पीकर रहते DC को गाड़ी ओवरटेक का नोटिस दिया 5 मई 2018 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्‌डा चंबा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद नड्‌डा का काफिला रेस्ट हाउस की तरफ जा रहा था। तत्कालीन डिप्टी स्

Dainik Bhaskar पवार बोले- PM और सिस्टम में एक राय नहीं:मोदी वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कहते हैं, चुनाव आयोग दूसरे रास्ते चलता है

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग दोनों अलग-अलग बातें करते हैं। पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कही थी। अगले ही दिन चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में अलग-अलग तारीखों में विधानसभा चुनावों को ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री एक बात कहते हैं जबकि सिस्टम दूसरे रास्ते पर चलता है। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बार-बार होने वाले चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। देश को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए आगे आना होगा। इसके बाद 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। क्या महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगेगा, पवार बोले- चुनाव आयोग से पूछिए शरद पवार पुणे में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र में राज्य सरकार की लड़की बहन योजना के कारण दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं और क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने की संभावना है। पवार ने कहा कि यह ऐसा सवाल है जो चुनाव आयोग से पूछा जाना चाहिए। एकनाथ शिंदे सरकार की तरफ से लड़की बहन जैसी योजनाओं के लिए धन मुहैया कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा- कई योजनाएं लंबित हैं और स्कॉलरशिप के लिए पैसे नहीं है, लेकिन इसके बीच वित्तीय बोझ बढ़ाने वाली नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, इसी साल होना है विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी की असल वजह आगामी विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव आयोग ने कहा है दिवाली के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पिछले महीने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव हुए थे। NDA को जबरदस्त जीत मिली थी। गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीतीं थीं। वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशी खड़े थे, जिनमें 2 ही जीत सके। कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर थी। नवंबर 2024 को खत्म होगा बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार का कार्यकाल महाराष्ट्र म

Dainik Bhaskar PM को बच्चों ने मां की तस्वीर वाली राखी बांधी:​​​​​​​राहुल ने प्रियंका की तस्वीर शेयर की; प्रियंका बोलीं- भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली में स्कूली बच्चों से राखियां बंधवाईं। इसमें एक राखी पर मोदी और उनकी मां की तस्वीर भी थी, जिसमें, 'एक पेड़ मां के नाम' लिखा था। इससे पहले मोदी ने X पर पोस्ट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई भी दी थी। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बहन प्रियंका के साथ फोटो शेयर करते हुए देशवासियों को राखी के त्योहार की बधाई दी। प्रियंका गांधी ने राहुल के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा- भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं। रक्षाबंधन की तस्वीरें...

Dainik Bhaskar कर्नाटक के CM राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे:गवर्नर ने जमीन घोटाले में केस चलाने की मंजूरी दी थी, सिद्धारमैया का परिवार भी आरोपी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्यपाल थावरचंद गहलोत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। सिद्धारमैया पर मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) की जमीन के मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है। गवर्नर ने 17 अगस्त को उनके खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दी है। इससे पहले 26 जुलाई को राज्यपाल ने नोटिस जारी कर CM से 7 दिन में जवाब मांगा था। 1 अगस्त को कर्नाटक सरकार ने राज्यपाल को नोटिस वापस लेने की सलाह दी और उन पर संवैधानिक शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा था कि हम आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। MUDA घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई है। एक्टिविस्ट टी. जे. अब्राहम, प्रदीप और स्नेहमयी कृष्णा का आरोप है कि CM ने MUDA अधिकारियों के साथ मिलकर महंगी साइट्स को धोखाधड़ी से हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए। MUDA केस क्या है साल 1992 में अर्बन डेवलपमेंट संस्थान मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) ने कुछ जमीन रिहायशी इलाके में विकसित करने के लिए किसानों से ली थी। इसके बदले MUDA की इंसेंटिव 50:50 स्कीम के तहत अधिग्रहित भूमि मालिकों को विकसित भूमि में 50% साइट या एक वैकल्पिक साइट दी गई। 1992 में MUDA ने इस जमीन को डीनोटिफाई कर कृषि भूमि से अलग किया था। 1998 में अधिगृहित भूमि का एक हिस्सा MUDA ने किसानों को डेनोटिफाई कर वापस कर दिया। यानी एक बार फिर ये जमीन कृषि की जमीन बन गई। सिद्धारमैया की पत्नी की 3 एकड़ जमीन से जुड़ा है MUDA घोटाला दरअसल, सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती के पास मैसुरु जिले के केसारे गांव में 3 एकड़ और 16 गुंटा जमीन थी। ये जमीन पार्वती के भाई मल्लिकार्जुन ने उन्हें 2010 में गिफ्ट में दी थी। MUDA ने इस जमीन को अधिग्रहण किए बिना ही देवनूर स्टेज 3 लेआउट विकास किया था। हालांकि इस जमीन के बदले 2022 में बसवराज बोम्मई सरकार ने पार्वती को साउथ मैसुरु के पॉश इलाके में 14 साइट्स दिए थे। इनका 50:50 अनुपात योजना के तहत कुल 38,283 वर्ग फीट एरिया था। सिद्धारमैया पर क्या-क्या आरोप लगे हैं

Dainik Bhaskar आज अमरनाथ यात्रा का समापन, छड़ी मुबारक गुफा में पहुंचेगी:पहला जत्था 29 जून को रवाना हुआ था, इस साल 5.1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

आज अमरनाथ यात्रा का आखिरी दिन है। परंपरा के मुताबिक भगवा वस्त्र पहने भगवान शिव की पवित्र छड़ी मुबारक को अमरनाथ की गुफा मंदिर ले जाया जाएगा। यहां छड़ी मुबारक की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक पूजा-अर्चना और अनुष्ठान की जाएगी। इसके साथ ही वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा। इस मौके पर पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने बताया कि छड़ी मुबारक एक रात रुकने के बाद रविवार सुबह श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के अवसर पर शेषनाग शिविर से पंचतरणी शिविर के लिए रवाना हुई। उन्होंने यह भी बताया कि पवित्र छड़ी साधुओं के एक समूह के साथ 14,800 फीट की ऊंचाई पर महागुन्स टॉप को पार कर गई है। महागुन्स टॉप स्वामी अमरनाथ जी के पवित्र मंदिर के रास्ते में सबसे ऊंची चोटी है। 50 दिन चली अमरनाथ यात्रा, 5.1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया 29 जून की शुरू हुई अमरनाथ यात्रा इस बार 50 दिनों तक चली। अमरनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में होती गिरावट में लगातार दूसरे साल बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2012 में 6 लाख लोगों ने दर्शन किए थे। 2022 में कोविड के कारण आंकड़ा घटा था और 3 लाख लोगों ने ही दर्शन किए थे। साल 2023 में 4.4 लाख और इस साल 5.1 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। ये खबर भी पढ़ें... 200 ICU बेड, 100 ऑक्सीजन बूथ और 5G नेटवर्क की सुविधा; गुफा तक मोटर रोड इस बार दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी देर से हुई, लेकिन मार्च-अप्रैल तक जारी रही। जिसके चलते अमनरनाथ गुफा क्षेत्र में 10 फीट से ज्यादा बर्फ है। यात्रा के दोनों रूट पहलगाम और बालटाल से गुफा तक 2 से 10 फीट बर्फ में दबे हैं। इसलिए इसके जून तक पिघलने के आसार कम हैं। ऐसे में सेना यात्रा रूट को हर मौसम के हिसाब से तैयार कर रही है। पहली बार दोनों रूट पूरी तरह 5जी फाइबर नेटवर्क से लैस होंगे। बर्फ पिघलते ही 10 मोबाइल टावर लगेंगे। 24 घंटे बिजली के लिए ज्यादातर खंभे लग चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar खाना खराब, 935 जवान तपती धूप में धरने पर बैठे:बिहार में नाश्ते के बाद 265 जवानों की तबीयत बिगड़ी थी, सल्फास मिलाने का आरोप

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) के 935 जवान चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठ गए हैं। जवानों का आरोप है उन्हें जहर मिला खाना दिया जा रहा है। खाने की क्वालिटी भी खराब है। दरअसल रविवार को नाश्ते में पूरी,जलेबी और काबुली चने की सब्जी खाने के बाद 265 जवानों की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद जवानों को तुरंत वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद रात 1 बजे सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। आरोप है कि जिस खाने से तबीयत बिगड़ी उसमें सल्फास मिलाया गया था। किचन से सल्फास की पुड़िया भी मिली है। हालांकि खाने में सल्फास मिलाने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। प्रदर्शन कर रहे जवान अभी ट्रेनी सिपाही हैं। ट्रेनिंग पूरी होते ही डिपार्टमेंटल एग्जाम के बाद इन्हीं में से SI बनाए जाएंगे। डेढ़ महीने से मिल रहा खराब खाना जवानों का कहना है कि 'वे बिहार के विभिन्न जिलों से यहां पीटसी ट्रेनिंग के लिए डेढ़ महीने से रह रहे हैं। हमें हर दिन खराब खाना मिलता है। अधिकारियों को शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।' 400 जवानों की जगह 935 को रखा गया जवानों का आरोप है कि टेनिंग सेंटर में 400 जवानों के बैठने की कैपेसिटी है, लेकिन यहां 935 जवानों को बिठाकर ट्रेनिंग दी जा रही है। जवानों ने कहा कि मजबूरी में फर्श पर बैठकर ट्रेनिंग लेनी पड़ रही है। जवानों ने डीआईजी,आईजी से जांच की मांग की है। कमांडेंट ने भास्कर से कहा- सब ठीक है भास्कर रिपोर्टर ने कमांडेंट अशोक प्रसाद से बात करने की कोशिश की। उन्होंने अपने गार्ड से मैसेज भिजवाया कि सबकुछ ठीक है। जब हमें जरूरत होगी, आपसे बात कर लेंगे। बीएसएपी कैंपस के डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि सबकुछ ठीक है। हम लोग बात कर रहे हैं। आगे मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग डीआईजी अशरफुल हक का ऑफिस मुजफ्फरपुर में है जबकि ट्रेनिंग आईजी का ऑफिस पटना में है। अधिकारियों के पल्ला झाड़ने के बाद भास्कर ने जवानों से सीधे बात की जवान सोनू ने बताया कि 'मेस में खाना सही से नहीं बन रहा है। जबरदस्ती केला खिलाया गया है। आज मेस बंद है। सभी लोग हड़ताल पर हैं। जवान प्रीतम ने 'कहा भोजन की क्वालिटी सही नहीं है। खाने में जहर मिलाया जा रहा है।' जवान राजू ने कहा 'हमें पता चला है कि खाने में जहर मिला था। हमारी मांग है कि इसकी जांच की जाए। जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की ज

Dainik Bhaskar मुरादाबाद में डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर रेप किया:नर्स और वार्ड ब्वॉय ने कमरे में धकेलकर गेट बंद किया, तीनों गिरफ्तार; अस्पताल सील

मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के साथ हैवानियत की गई। अस्पताल के संचालक डॉक्टर ने रात 12 बजे नर्स को बुलाया। वार्ड ब्वॉय और नर्स उसे जबरन घसीटकर लाए और कमरे में ढकेल कर बाहर से कुंडी लगा दी। डॉक्टर ने कमरे में बंधक बनाकर 20 साल की नर्स के साथ रेप किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर, वार्ड ब्वॉय और नर्स को गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुरद्वारा SDM मनी अरोड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं। ABM अस्पताल को सील कर दिया है। पति-पत्नी मिलकर चलाते थे अस्पताल घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड पर स्थित एबीएम अस्पताल की है। इसका संचालक BAUMS डिग्री धारी डॉ. शहनवाज है। उसकी पत्नी भी BAUS है। दोनों मिलकर इस अस्पताल को चलाते हैं। अस्पताल के ऊपर ही डॉ. शाहनवाज का आवास है। 10 महीने से अस्पताल में काम कर रही थी पीड़िता पीड़िता डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 10 महीने से एबीएम अस्पताल में नर्स का काम करती है। शनिवार शाम करीब 7 बजे वो ड्यूटी करने के लिए अस्पताल गई थी। जहां हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शाहनवाज ने बंधक बनाकर रेप किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। 'बेटी को घसीटकर कमरे में ले गए' पिता ने बताया, अस्पताल में तैनात पीड़िता की साथी नर्स मेहनाज ने साजिश के तहत उससे कहा कि डॉ. शाहनवाज उसे ऊपर अपने कमरे में बुला रहे हैं। बेटी ने कमरे में डॉक्टर के पास जाने से मना कर दिया। इसके बाद वार्ड ब्वॉय जुनैद और मेहनाज उसे जबरदस्ती घसीटकर कमरे में ले गए। उसे अंदर धक्का देकर कमरा बाहर से बंद कर दिया। डॉक्टर ने देर रात हैवानियत की। डॉक्टर ने जातिसूचक शब्द भी कहे। रेप के बाद पीड़िता का मोबाइल भी छीना रेप के बाद डॉक्टर ने पीड़िता का मोबाइल फोन भी छीन लिया। ताकि वो पुलिस को घटना की सूचना न दे सके। रविवार सुबह घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने डॉ. शाहनवाज के खिलाफ रेप, SC/ST एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद के खिलाफ साजिश में शामिल होने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा का कहना है कि मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त