Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar शाह बोले- नागरिकता को लेकर कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति:CAA के तहत सिटिजनशिप पाने वाले परिवारों से कहा- 3 पीढ़ियां न्याय के लिए तरसीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- CAA सिर्फ देश के लाखों लोगों को शरण देने का ही कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देश में बस रहे शर्णार्थियों को न्याय देने का नाम है। पहले की कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते सन 1947 से 2014 तक जो लोग देश की शरण में आए, उनको कभी न्याय नहीं मिल सका। ये पड़ोसी देश में भी प्रताड़ित हुए और यहां भी प्रताड़ित होते रहे। लाखों-करोड़ों लोग अपने देश में ही तीन पीढ़ियों तक न्याय के लिए तरसते रहे। मगर इंडी एलायंस की तुष्टीकरण की नीति ने इनको न्याय नहीं दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने इन्हें न्याय दिया। दरअसल, अमित शाह दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। आज उन्होंने शहर में 1003 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया है। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के बाहर एएमसी सफाईकर्मियों और स्कूली बच्चों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सीएए के तहत नागरिकता पाने वाले लोगों से संवाद किया। कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के चलते प्रताड़ित हुए शरणार्थी कांग्रेस को उसके वोट बैंक के नाराज होने का डर था उन्होंने आगे कहा- मैं आज सीएए के बारे में बताना चाहता हूं कि यह देश में लागू क्यों हुआ। दरअसल, किसी भी देश का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए। मगर भारत का विभाजन धर्म के आधार पर किया गया. जब भारत का विभाजन धर्म के आधार पर किया तो भयानक दंगे हुए। ये स्वाभाविक था। भारत के करोड़ो लोग ये भूल नहीं सकता कि पड़ोसी देशों में रहने वाले हिंदू, जैन सिक्खों को कितनी वेदना झेलनी पड़ी। परिवार के परिवार उजड़ गए। इससे ज्यादा अत्याचार पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ। उस वक्त विभाजन का फैसला तो किया, जब उसके परिणाम आने लगे तो कांग्रेस के सभी नेताओं ने वादा किया था कि पड़ोसी देशों से जो शरणार्थी आते हैं, उनको नागरिकता दी जाएगी। भारत अपने यहां उनका स्वागत करेगा। करना भी चाहिए था। लेकिन, जैसे-जैसे चुनाव आते गए, कांग्रेस नेता अपने फैसले से मुकरते चले गए। सन 1947 में किया गया वादा, जवाहर लाल नेहरू का वादा सबकुछ भुला दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि कांग्रेस को लगा कि इससे हमारा वोट बैंक नाराज हो जाएगा। लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के बाद इन्हीं लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए लागू किया गया। इसके बाद ही शर्णार्थियों को देश में सही जगह मिल पाई और इस बात को देश कभी नहीं भू

Dainik Bhaskar उपराष्ट्रपति बोले-कुछ लोगों का राजनीतिक स्वार्थ राष्ट्रहित से ऊपर:बड़े पदों पर बैठे लोग ऐसा प्रकट करते हैं कि देश में कुछ भी हो सकता है

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- देखा जा रहा है कि व्यक्तिगत हित और राजनीतिक स्वार्थ को राष्ट्रहित से ऊपर रखा जा रहा है। अच्छे और बड़े पद पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा दिखाते हैं कि देश में कुछ भी हो सकता है। हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम किसी भी हाल में राष्ट्रीयता को तिलांजलि नहीं देंगे। रविवार को उपराष्ट्रपति जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में देहदानी परिवार सम्मान एवं आभार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा- राजनीति में प्रजातंत्र की अपनी खूबी है। अलग-अलग विचार रखना प्रजातंत्र के गुलदस्ते की महक है। यह तब तक है, जब तक राष्ट्रहित को तिलांजलि नहीं दे दी जाए। भारतीयता हमारी पहचान है। राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि है, जिनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि नहीं है। जो राजनीतिक हित और व्यक्तिगत स्वार्थ को ऊपर रखते हैं, उनको हमें समझना चाहिए। मैं आपसे अपील करता हूं कि राष्ट्र के विकास के लिए ऐसी ताकतों को हमें रोकना होगा। ​​​​​​ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की इस बात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। कुछ दिन पहले विपक्षी सांसदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी। आपातकाल संविधान पर सबसे बड़ा खतरा था उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- आज देश मे तेजी से विकास हो रहा है। वो अकल्पनीय है। साल 1989 में मैं केंद्रीय मंत्री था। हमने कल्पना भी नहीं की थी कि देश में इस तेजी के साथ विकास होगा। इसलिए मैं आज की पीढ़ी से आह्वान करता हूं कि उन्हें यह देखना चाहिए कि देश में संविधान पर खतरा कब आया था। उन्होंने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि आपातकाल का काला अध्याय चुनाव से खत्म हो गया था। लेकिन ऐसा नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार ने आपातकाल के दिन संविधान हत्या दिवस मनाने की जो पहल की है, वह नई पीढ़ी को आगाह करने के लिए है। ऐसा कालखंड था, जब आपके मौलिक अधिकार समाप्त हो गए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे। कार्यपालिका का तानाशाही रवैया शिखर पर पहुंच गया था। इतिहास में इसका कोई ओर उदाहरण नहीं मिलेगा। हम अपने लोगों से काम छीन रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- आज हम कैंडल, पतंग, खिलौने, फर्नीचर, कारपेट, कपड़े आयात करते हैं। ऐसा करके हम अपने लोगों से उनका काम छीन रहे हैं। हमारे बिजनेसमैन को आगे नहीं बढ़ने

Dainik Bhaskar अंब के लोगों ने पकड़ा फरार अपराधी:जम्मू पुलिस को देखकर भागा, युवाओं ने इंस्टाग्राम वीडियो के आधार पर की पहचान

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की नगर पंचायत अंब के वार्ड नंबर 2 के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जम्मू पुलिस की कस्टडी से फरार अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। अंब पुलिस ने इस अपराधी को जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया और वह उसे जम्मू वापस लेकर चले गए। मामला शनिवार रात करीब उस बजे का है। बताया जाता है कि जम्मू पुलिस के कुछ कर्मचारी अंब बस स्टैंड में पहुंचे, तभी बस स्टैंड पर घूम रहा एक व्यक्ति उन्हें देखकर वहां से फरार हो गया और आसपास के घरों में जा घुसा। स्थानीय बाजार के दुकानदारों द्वारा पूछने पर जम्मू पुलिस ने उसे एक फरार अपराधी बताया और उसके पास हथियार होंने का भी अंदेशा जताया। इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास के घरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी, मगर पुलिस के हाथ कुछ न लगा। दो घंटे की तलाश के बाद पकड़ में आया अपराधी वहीं, बाजार के दुकानदारों ने आसपास के घरों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने व बेवजह अपने घरों से बाहर न आने के लिए अलर्ट कर दिया। लोगों ने पुलिस से अपराधी की फोटो मांगी तो पुलिस के पास फोटो न होने की हालत में पुलिस ने उन लोगों को अपराधी की इंस्टाग्राम आईडी उपलब्ध करवा दी। इंस्टाग्राम आईडी से युवाओं ने उसका वीडियो डाउनलोड कर लिया और पहचान मिल जाने के बाद हाथ में डंडे और लाठियां लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी। लगभग 2 घंटे की तलाश के बाद रात करीब 12 बजे युवाओं ने एक घर के बाहर झाड़ी में हलचल होती देखी। इसके बाद युवकों अपराधी को मौके पर दबोच लिया और अंब पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी की के खिलाफ जम्मू में कोई मामला दर्ज है और और वह वहां से फरार होकर यहां आया हुआ था अंब पुलिस ने उसे पकड़कर जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया है।

Dainik Bhaskar दैनिक भास्कर की पहल एक पेड़ एक जिंदगी:20 अगस्त को अखबार के साथ आपके घर पहुंचेंगे बीज, पौधे लगाने वाले हर पाठक को मिलेगा आमिर खान का पर्सनल मैसेज

दोस्तो ! खाना खाए बगैर आदमी कितने दिन जिंदा रह सकता है..... पानी पिए बगैर कितने दिन ....सांस लिए बगैर आदमी कितनी देर जिंदा रह सकता है ... शायद दो-चार मिनट से ज्यादा नहीं...। और सांसों के लिए पेड़-पौधे कितने जरूरी हैं, यह हम सब जानते हैं। यह कहते हुए सुपरस्टार आमिर खान दैनिक भास्कर समूह के 'एक पेड़, एक जिंदगी' अभियान से जुड़ गए। दो अगस्त से शुरू हो चुके इस अभियान का जिक्र करते हुए आमिर कहते हैं- "हमें अंदाज हो जाना चाहिए कि सांस और साफ हवा जिंदगी के लिए कितनी जरूरी हैं। मौसम की वजह से 12 तारीख की जगह 20 अगस्त को दैनिक भास्कर अखबार के साथ घर-घर बीज पहुंचाए जाएंगे, जिनसे पौधे तैयार कर सकते हैं।" बकौल आमिर, यही पौधे भविष्य में हमारे बच्चों को साफ हवा देंगे। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियां खुली हवा में सांस ले सकें, उसके लिए हममें से हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए। पौधा लगाने वाले हर पाठक को आमिर भेजेंगे खास वीडियो संदेश आमिर खान ने वादा किया कि दैनिक भास्कर के 'एक पेड़, एक जिंदगी' अभियान से जुड़कर पौधे लगाने वाले हर पाठक को वे अपना एक पर्सनल वीडियो संदेश भेजेंगे। पौधा लगाते हुए अपना फोटो भेजने वाले सभी पाठकों को आमिर का पर्सनलाइज्ड संदेश मिलेगा। जरूरी सिर्फ ये है कि आप एक पौधा जरूर लगाएं। अभियान के बारे में आमिर का संदेश सुनें: 'एक पेड़ एक, जिंदगी' अभियान को लेकर आमिर खान ने भास्कर के सभी पाठकों के लिए एक संदेश भेजा है। आप यह QR कोड स्कैन कर इसे सुन सकते हैं।

Dainik Bhaskar हरियाणा सरकारी भर्ती में महिलाओं की छाती नहीं नापी जाएगी:सरकार ने लगाई रोक; 74 सेमी सामान्य, फुलाने पर 79 सेमी था नियम

हरियाणा में सरकारी भर्तियों में महिलाओं के सीने की माप को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। नियमों में बदलाव करते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अब वन विभाग में रेंजर, डिप्टी रेंजर व अन्य पदों के लिए महिलाओं के फिजिकल टेस्ट (PMT) में सीने की माप नहीं होगी। सरकार ने यह शर्त हटा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में जुलाई 2023 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने वन विभाग में भर्ती के लिए नया नियम जोड़ा था, जिसके तहत महिला अभ्यर्थियों के सीने का 'सामान्य' आकार 74 सेमी या फुलाए जाने पर 79 सेमी होना चाहिए। वहीं, पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाए जाने के बाद 84 सेमी होना चाहिए। इसे लेकर हरियाणा में विपक्षी दलों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार से नियमों में बदलाव की मांग की थी। सरकार ने इसलिए लिया फैसला सरकार ने वन विभाग की नियम संशोधन बैठक में हरियाणा राज्य वन कार्यकारी शाखा ग्रुप-सी सेवा (संशोधन) नियम, 2021 में संशोधन को मंजूरी दी थी। इसके बाद शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। हरियाणा वन्यजीव संरक्षण विभाग, राज्य सेवा लिपिक, कार्यकारी और विविध ग्रुप-सी संशोधन नियम, 1998 सेवा में महिलाओं के शारीरिक मानकों में संशोधन किया गया। इन नियमों में संशोधन के कारण विभागीय नियमों में असमानता आ रही थी। इसलिए महिलाओं की भर्ती के लिए विभागीय नियमों में एक समान मापदंड बनाए रखने के लिए नियमों में संशोधन किया गया है। अब किए गए संशोधन के अनुसार शारीरिक मानक श्रेणी के तहत महिलाओं के मामले में 74 और 79 सेंटीमीटर को नियमों से हटा दिया गया है। खट्टर के कार्यकाल में हुआ था विवाद दरअसल, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में 7 जुलाई 2023 को वन विभाग में रेंजर, डिप्टी रेंजर और अन्य पदों के लिए महिलाओं के फिजिकल टेस्ट (पीएमटी) में सीने की माप ली गई थी। जब विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाए तो हरियाणा सरकार ने कहा था कि ये भर्तियां हरियाणा वन सेवा (कार्यकारी) ग्रुप सी नियम, 1998 के अनुसार की जा रही हैं, जिसके तहत महिला उम्मीदवारों की छाती का 'सामान्य' आकार 74 सेंटीमीटर या फुलाकर 79 सेंटीमीटर होना चाहिए। महिला कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल हरियाणा के इस नियम ने विवाद खड़ा कर दिया था और महिला अधिकार

Dainik Bhaskar विधानसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा की जम्मू में बैठक:चुनावी रणनीति और कैंडिडेट के नामों पर चर्चा होगी; मोदी-शाह अगले हफ्ते प्रचार शुरू करेंगे

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की आज रविवार (18 अगस्त) को जम्मू में बैठक होगी। इसमें आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति और संभावित कैंडिडेट के नाम पर चर्चा हो सकती है। केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी किशन रेड्डी, BJP नेशनल जनरल सेक्रेटरी तरुण चुघ और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बैठक के लिए जम्मू पहुंचे हैं। भाजपा अगले हफ्ते से जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विधानसभा चुनाव में रैली करेंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा जम्मू-कश्मीर में कुछ रीजनल पार्टी और निर्दलीय नेताओं के साथ चुनाव लड़ने की संभावना है। माना जा रहा है कि भाजपा इस बार चुनाव में 80% नए चेहरे उतारेगी। JK अपनी पार्टी नेता जुल्फकार अली भाजपा बैठक में शामिल होंगे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली आज भाजपा की बैठक में भी शामिल होंगे। इससे पहले शनिवार (17 अगस्त) को चौधरी जुल्फकार अली ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। अटकलें हैं कि जुल्फकार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जुल्फकार अली पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में PDP के टिकट पर राजौरी जिले की दरहाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था। दोनों में जीत हासिल हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में होगी वोटिंग इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में चुनाव के पहले फेज के लिए गजट नोटीफिकेशन 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा। पहले फेज के नॉमीनेशन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। जम्मू-कश्मीर: नई सरकार का कार्यकाल 6 साल की जगह 5 साल का होगा सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। राज्य से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाया था। इसके बाद से यहां LG मनोज सिन्हा प्रशासक हैं। चुनाव के बाद नई सरकार का कार्यकाल 6 साल की जगह 5 साल का होगा। यह भी पढ़ें... जम्मू-क

Dainik Bhaskar अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:आरोपी को फिरोजपुर से पकड़ा, पूछताछ जारी; 2 अन्य की तलाश में पुलिस

पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। अमृतसर पुलिस की टीम ने फिरोजपुर से गुरदेव सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके बताए दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट को यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। ईमेल अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजा गया था। ईमेल में आरोपी ने एयरपोर्ट में कई जगहों पर कुल 6 बम लगाने का दावा किया था। आरोपियों ने कहा कि उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए जाएं, नहीं तो वे एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे। ईमेल में दी गई जानकारी को अमृतसर पुलिस के साथ शेयर किया गया। जिसके बाद अमृतसर पुलिस का साइबर डिपार्टमेंट सक्रिय हो गया। IP ​​एड्रेस के जरिए पकड़ा गया आरोपी अमृतसर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। IP एड्रेस से आरोपी के बारे में जानकारी मिली। आरोपी की पहचान फिरोजपुर निवासी गुरदेव सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को दो अन्य आरोपियों के बारे में बताया। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुरदेव को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी गुरदेव को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Dainik Bhaskar चंपाई सोरेन आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं:22 विधायकों के साथ होने की खबर,झारखंड की 14 सीटों पर पकड़, यहां भाजपा के विधायक नहीं

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हो गए है। ऐसी खबर है कि उनके साथ JMM के 22 विधायक भी हैं, जो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं है। वो 12 बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे। चंपाई की रविवार दोपहर 3 बजे के आसपास बीजेपी नेताओं से मुलाकात हो सकती है। शनिवार से ही चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। चंपाई के अलावा JMM से निष्कासित लोबिन हेंब्रम और बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के भी बीजेपी में जाने की खबर है। JMM के बड़े नेताओं को तोड़कर BJP ये मैसेज देना चाह रही है कि JMM में आदिवासी नेताओं की इज्जत नहीं है। हेमंत सोरेन केवल अपने परिवार को ही बढ़ाते हैं। इन सबके बीच शनिवार को चंपाई सोरेन ने BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर कहा, "क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, यह हमें नहीं पता। हमें खबर ही नहीं पता है तो हम सच, झूठ का क्या आकलन करेंगे। हमें कुछ नहीं पता है, हम जहां हैं वहीं हैं।" सबसे पहले जानिए इन तीनों की ताकत क्या है और JMM से नाराज क्यों हैं... चंपाई सोरेन: कोल्हान टाइगर कहलाते हैं, यहां की 14 सीटों पर असर चंपाई सोरेन की गिनती JMM के सीनियर लीडर के रूप में होती है। झारखंड के कोल्हान इलाके में उन्हें कोल्हान टाइगर के नाम से जाना जाता है। इनका यहां की 14 सीटों पर असर है। पार्टी में इनके कद का यहां कोई दूसरा नेता नहीं है। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जब जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम हेमंत सोरेन जेल गए तो सोरेन परिवार ने उन्हें ही अपना उत्तराधिकारी चुना। क्यों पार्टी छोड़ना चाहते हैं: हेमंत जेल से बाहर निकले। इसके बाद चंपाई सोरेन को सीएम के पद से बेदखल कर दिया गया। जबकि चंपाई इस टर्म तक सीएम बने रहना चाहते थे। हेमंत यह साबित करने में जुट गए कि चंपाई बेहतर ढंग से शासन नहीं चला सके। इससे चंपाई सोरेन का पार्टी के प्रति मोह भंग होता चला गया। पार्टी छोड़ने का एक और बड़ा कारण अपने बेटे को सेट करना बताया जा रहा है। वे अपने बेटे बाबूलाल के लिए विधानसभा सीट चाहते हैं। सूत्रों की माने तो BJP उनके बेटे के लिए घाटशिला और पोटका सीट ऑफर कर सकती है। JMM में रहते हुए उनके लिए ये कर पाना संभव नहीं दिख रहा है। लोबिन हेंब्रम: मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज, हेमंत के विरोध में लोबिन हेंब्रम की गिनती शिबू सोरेन के व

Dainik Bhaskar राजस्थान के 100 हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी:मेल में लिखा- अस्पताल में सभी लोग मारे जाएंगे, पहले भी मिल चुकीं धमकियां, गलत साबित हुईं

जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला समेत राजस्थान के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आए इस मेल ने हॉस्पिटल प्रबंधन के होश उड़ा दिए। मेल में लिखा- हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। मेल करने वाले ने खुद की पहचान 'लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट' के रूप में उजागर किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई और सर्च शुरू किया। मोनिलेक हॉस्पिटल जवाहर नगर (जयपुर) के सेक्टर 4 में स्थित है। सीके बिरला हॉस्पिटल गोपालपुरा मोड़ (जयपुर) पर त्रिवेणी फ्लाई ओवर के पास शांति नगर में है। एटीएस और बम निरोधक दस्ता हॉस्पिटल पहुंचा एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया- हॉस्पिटलों से अभी जानकारी मिली है। इसके बाद में एटीएस और बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों को भेजा गया है। दोनों ही अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है सबसे पहले मोनिलेक से मिली मेल की जानकारी सुबह सबसे पहले 8.30 बजे मोनिलेक हॉस्पिटल से पुलिस को मेल के बारे में सूचना मिली। करीब 8.45 बजे पुलिस की टीम मोनिलेक हॉस्पिटल पहुंच गई। एटीएस, इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) और बम निरोधक दस्ता ने सर्च अभियान शुरू किया है। इसे दौरान 9 बजे सीके बिरला से भी सूचना मिली। इसके बाद मोनिलेक हॉस्पिटल से करीब 10.30 बजे ईआरटी टीम सीके बिरला हॉस्पिटल पहुंची। यहां भी सर्च चल रहा है। तीन महीने पहले स्कूलों को मेल कर दी गई थी धमकी तीन महीने पहले जयपुर सहित तमाम शहरों के स्कूलों को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने तमाम स्कूलों की जांच की थी। कहीं से भी किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं मिली थी। इस घटना से ठीक एक दिन पहले जयपुर सहित देश के 12 एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पिछले कुछ महीने में मेल कर धमकी देने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। यह भी पढ़ें... जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल जयपुर के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी:मेल में लिखा- बम कभी भी फट सकता है, सभी जल कर रा

Dainik Bhaskar साबरमती एक्सप्रेस हादसे में आतंकी साजिश-IB के बाद ATS पहुंची:रेलवे ने कहा- ट्रैक पर रखा गया पटरी का टुकड़ा, टकराकर ट्रेन उतरी; FIR

कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) हादसे में आतंकी साजिश एंगल पर जांच शुरू हो गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के बाद अब एंट्री टेररिस्ट स्कवॉयड (ATS) की टीम भी कानपुर पहुंच गई है। रेलवे ने पनकी थाने में हादसे की FIR दर्ज कराई है। इसमें हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई है। FIR में रेलवे ने कहा- रेलवे ट्रैक पर पटरी का टुकड़ा रखा गया था। इसकी टक्कर के बाद ट्रेन पटरी से उतरी। रेलवे अफसरों का कहना है कि साजिश का शक इसलिए भी है कि साबरमती एक्सप्रेस से 1 घंटा 20 मिनट पहले इसी ट्रैक से पटना एक्सप्रेस गुजरी थी, तब लाइन क्लीयर थी। ऐसे में आखिर रात के 2.35 बजे पटरी का टुकड़ा टैक पर कैसे पहुंच गया। दैनिक भास्कर की पड़ताल में भी साजिश की बात सामने आई थी। मौके से 5 सबूत ऐसे मिले थे जो साजिश की तरह इशारा कर रहे थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के बाद कहा था- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। वहीं, नॉर्दर्न-सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने भी कहा था कि यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने से हुआ। रेलवे ने जो FIR दर्ज कराई... ट्रेन 19168 साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी। इसे लोको पायलट एपी बुंदेला चला रहे थे। 17 अगस्त की रात ट्रेन 2.27 बजे गोविंदपुरी-भीमसेन स्टेशन के पास पहुंची। 1338/21-19 KM पॉइंट पर मध्य अप लाइन में भारी वस्तु दिखाई दी। देखते ही लोको पायलट/सह लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन भारी वस्तु इंजन के कैटल गार्ड से टकरा गई। इसके चलते कैटल गार्ड मुड़ गया। इसके आगे के व्हील और 22 बोगी पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने झांसी कंट्रोल रूम को 2.30 बजे सूचना दी। 1338/17-15 अप लाइन और डाउन लाइन के मध्य 0.93 M का पुरानी रेल का टुकड़ा मिला। इसमें फ्रेश हीटिंग के निशान मिले। इससे यह प्रतीत होता है कि डिरेलमेंट रेल के टुकडे़ को रेल ट्रैक पर रखने की वजह से हुआ। आशंका है कि रेल का टुकड़ा ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने रखा। FIR दर्ज कर जांच करने की कृपा करें। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच थी 17 अगस्त की सुबह 2.35 बजे साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी, तभी कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हादसा हुआ। हादसे के वक्त

Dainik Bhaskar देहरादून ISBT पर बस के अंदर किशोरी से गैंगरेप:4 दिन बाद FIR; 3 बस ड्राइवर, एक कंडक्टर और एक कैशियर गिरफ्तार

देहरादून ISBT पर बस के अंदर एक किशोरी से गैंगरेप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें तीन बस ड्राइवर, एक कंडक्टर और एक कैशियर शामिल थे। घटना 13 अगस्त रात 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने ISBT पर कार्यरत एक कर्मचारी से शनिवार देर रात तक पूछताछ भी की है। पुलिस के मुताबिक पंजाब की रहने वाली एक किशोरी मुरादाबाद रोडवेज बस से देहरादून ISBT पहुंची। बस खाली होने के बाद करीब पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में किशोरी को बस से उतार कर चले गए। चाइल्ड वेलफेयर टीम को मिली मामले की जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की हेल्पलाइन टीम को 13 अगस्त को किशोरी ISBT पर बदहवास हालत में मिली है। इसके बाद टीम उसे ISBT परिसर में बने चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ पर ले गई। चाइल्ड वेलफेयर टीम ने किशोरी से पूछताछ की है, लेकिन वह रोती रही। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है। मामले की गंभीरता देख चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम किशोरी को बालिका निकेतन ले गई और उसकी काउंसिलिंग कराई गई। चार दिन किशोरी की सीडब्ल्यूसी में काउंसिलिंग चलती रही। पुलिस ने आईएसबीटी पर लगे सीसीटीवी शनिवार रात चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने ISBT चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। SSP अजय सिंह के निर्देश पर पटेल नगर थाने में 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ISBT से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस ISBT और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है और पीड़िता से भी बात करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब में अपने बहन के घर रहती थी किशोरी किशोरी ने चाइल्ड वेलफेयर की टीम को काउंसिलिंग के दौरान बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है। उसकी आयु करीब 16 वर्ष है। 11 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह बस से दिल्ली पहुंची और दिल्ली से मुरादाबाद पहुंची। मुरादाबाद से किशोरी देहरादून आ गई। 13 अगस्त की रात करीब ढाई बजे देहरादून पहुंचने पर जब बस ISBT के भीतर गई तो सभी लोग उतर गए। कुछ लोगों ने उसके साथ गलत काम किया। SSP बोले- 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है देहरादून SSP अजय सिंह ने बताया- 13 अगस्त को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना मिली कि एक बच्ची एक दुकान पर बैठी है और वहां एक संदिग्ध व्यक्ति भी है। 1098 ने अपनी टीम भेजी, उस व्यक्ति से पूछताछ की और लड़की को क

Dainik Bhaskar कांग्रेस JK में एनसी-पीडीपी के साथ गठबंधन की कोशिश में:कहा- यहां साथ लड़ने की जरूरत ज्यादा, हमारा मकसद भाजपा को हराना

कांग्रेस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP से गठबंधन बनाने की कोशिश में है। पार्टी ने कहा- गठबंधन बनाने का उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना होगा। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि NC और PDP के लिए राज्य का मुद्दा व्यक्तिगत मुद्दों से ऊपर होना चाहिए। INDIA अलायंस नेशनल लेवल पर बना है लेकिन जम्मू-कश्मीर में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की ज्यादा जरूरत है। जम्मू-कश्मीर की विपक्षी पार्टियों के गुपकार गठबंधन के तहत दोनों पार्टी एक साथ आई थी, लेकिन जब लोगों के हितों की बात आई तो दोनों अलग हो गए। कांग्रेस का मानना है कि तीनों दलों को एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए। भाजपा और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी एक साथ लड़ चुनाव सकती है चुनावों का ऐलान होने के बाद भाजपा भी जम्मू-कश्मीर की रीजनल पार्टी और निर्दलीय नेताओं को अपने साथ लाने की कोशिशें कर रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (17 अगस्त) को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली से मुलाकात की। अटकलें हैं कि जुल्फकार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जुल्फकार अली पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में PDP के टिकट पर राजौरी जिले की दरहाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था। दोनों में जीत हासिल हुई थी। 2015 से 2018 तक वे महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली PDP-BJP गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे। लेकिन BJP के गठबंधन सरकार से बाहर होने के बाद जून 2018 में गठबंधन की ये सरकार गिर गई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेस में होगी वोटिंग इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में चुनाव के पहले फेज के लिए गजट नोटीफिकेशन 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा। पहले फेज के नॉमीनेशन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी।

Dainik Bhaskar उदयपुर में आज भी नेट बंद रहेगा:आरोपी स्टूडेंट के घर हथियार मिले थे, कलेक्टर बोले- शहर में कोई तनाव नहीं; घायल की हालत स्थिर

उदयपुर में बच्चे को चाकू मारने की घटना के 48 घंटे बाद स्थिति सामान्य है। शनिवार को भी बाजार खुले और जनजीवन सामान्य रहा। सुरक्षा के लिहाज से आज भी शहर में इंटरनेट बंद रहेगा। हालांकि, आरोपी स्टूडेंट के अवैध घर को तोड़ने की कार्रवाई से लोग असमंजस में जरूर थे, लेकिन शांति रही। वहीं, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया जिस घर को ढहाया गया, वहां हथियार भी मिले थे। इधर शनिवार को हमलावर छात्र को बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपी का पिता अब भी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है। दरसअल, शुक्रवार को भटि्टयानी चौहट्‌टा स्थित सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने शहर के बाजार बंद कर दिए। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं। घायल स्टूडेंट को शहर के एमबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां भी काफी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी की थी। उदयपुर में ही होगा घायल स्टूडेंट का इलाज घायल स्टूडेंट का आगे का इलाज उदयपुर में ही होगा। जयपुर से पहुंची डॉक्टर्स की टीम और एमबी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने बच्चों की हालत को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इससे पहले शनिवार को बच्चे को एयरलिफ्ट कर जयपुर लाने की तैयारी थी। दरअसल, छात्र की जांघ में चाकू लगने से सिर तक खून पहुंचाने वाली नस कट गई है। डॉक्टर्स ने दो नसों को जोड़ दिया गया है। आरएनटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विपिन माथुर ने बताया कि स्टूडेंट को अब तक 12 यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चुका है। शनिवार को घायल को कार्डियक आईसीयू से इमरजेंसी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। अवैध निर्माण तोड़ने से पहले सभी को बताया गया जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि जिस घर को ढहाया गया वहां आरोपी का परिवार किराए पर रहता था। उनके घर से धारदार हथियार भी मिले। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को ही राज्य सरकार को भेज दी गई थी। ये घर वन विभाग की जमीन पर बना था। इसलिए यहां कार्रवाई की गई। इससे पहले शनिवार सुबह जिला कलेक्टर और एसपी ने सभी धर्म गुरुओं, मौलानाओं से बात की गई। उन्हें बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई से सभी अपराधियों में भय व्याप्त होगा। इसलिए कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का टकराव नहीं होना चाहिए। उदयपुर घटना से जुड़े PHOTOS... ये भी पढ़ें- 1. उदयप

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:रूस में 7 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके महसूस किए गए; सुनामी की आशंका टली, अलर्ट था

रूस में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप सतह से 18 मील (29 किलोमीटर) नीचे आया। इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 63 मील (102 किलोमीटर) पूर्व में था। भूकंप में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिसे बाद में हटा लिया गया। पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की एक पोर्ट सिटी है, जहां करीब 1 लाख 81 हजार लोगों की आबादी रहती है। यह ज्वालामुखियों से घिरा हुआ शहर है। मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप वाली जगह के पास तटीय इलाकों में कई घंटों तक समुद्र के जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:आगरा में दो भाई यमुना में बहे; हिमाचल के शिमला दूसरी बार फटा बादल; ओडिशा में यलो अलर्ट

देश में मौसम का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार (18 अगस्त) को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केवल पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को 2 सगे भाई यमुना नदी में बह गए। वे फिरोदाबाद जिले के रहने वाले थे। गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद किए। मौसम विभाग ने ओडिशा के सभी जिलों में 20 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है। 30 जिलों में बाढ़ का अनुमान है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। रविवार को ओडिशा के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य सरकार ने मछुआरों को कहा है कि 17 से 20 अगस्त तक समुद्र से दूर रहें। मछली पकड़ने नहीं जाएं। हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में शनिवार रात फिर से बादल फटा। इसके कारण रोहडू-रामपुर सड़क पर बाढ़ के कारण बहुत नुकसान हुआ। राज्य में नेशनल हाइवे समेत 132 सड़कें बंद हैं। सेब के बागानों को भी नुकसान पहुंचा है। ​​​​​​ किन्नौर में नेगुलसारी स्लाइडिंग पॉइंट के पास लैंडस्लाइड के चलते यहां का शिमला से संपर्क टूट गया है। चंबा में लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद है। अधिकारियों ने बताया कि 31 जुलाई के बाद रामपुर में बादल फटने की यह दूसरी घटना है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में बाढ़ की संभावना जताई है। हिमाचल में बादल फटने की घटनाओं में 32 मौतें देशभर से बारिश की तस्वीरें... कर्नाटक में मानसून सीजन में 67 मौतें 19 अगस्त को 16 राज्यों में बारिश