Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, देश में आज डॉक्टरों की हड़ताल:अस्पतालों में इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद; IMA ने 5 मांगें रखीं

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में देश के सभी अस्पतालों में आज डॉक्टरों की हड़ताल है। देश में मेडिकल स्टाफ की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार (17 अगस्त) सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे, यानी 24 घंटे के लिए बंद की घोषणा की है। इस दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कामकाज बंद रहेंगे। IMA ने 15 अगस्त को हड़ताल की जानकारी दी थी। एसोसिएशन ने कहा कि हड़ताल के दौरान ओपीडी काम नहीं करेंगे। इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया गया और हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर IMA की 5 मांगें IMA ने कोलकाता की घटना के बाद देश में डॉक्टरों और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए सरकार से एक केंद्रीय कानून बनाने सहित 5 मांगे की हैं। एसोसिएशन की मांगें पढ़िए- 1. डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए एक पॉलिसी बनाई जाए। एक केंद्रीय कानून बने, जिसमें 2019 के प्रस्तावित हॉस्पिटल प्रोटेक्शन बिल में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में 2023 में किए गए संशोधन शामिल हो। IMA का मानना ​​है कि इससे 25 राज्यों में मौजूदा कानून को मजबूत मिलेगी। IMA ने यह भी सुझाव दिया है कि COVID-19 महामारी के दौरान लागू किए गए अध्यादेश के समान ही एक अध्यादेश इस स्थिति में ठीक रहेगी। 2. सभी अस्पतालों में एयरपोर्ट की तरह सुरक्षा प्रोटोकॉल हो। जरूरी सुरक्षा सुविधाओं के साथ अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जाए। CCTV, सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। 3. IMA ने बताया कि कोलकाता रेप-मर्डर की पीड़ित 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट पर थीं। आराम करने के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण वह सेमिनार हॉल में गई थीं। अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए सुरक्षित जगहों और रेस्ट एरिया की कमी को तुरंत दूर किया जाए। 4. कोलकाता रेप-मर्डर केस की एक तय समय सीमा में प्रोफेशनल जांच हो और पीड़ित को न्याय मिले। आरोपियों की पहचान करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। 5. पीड़ित से जिस तरह क्रूरता की गई, उसके हिसाब से उनके परिवार को सही और सम्मानजनक मुआवजा दिया

Dainik Bhaskar जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर के अंदर होगी लाइव स्ट्रीमिंग:हाईकोर्ट ने 25 से 29 अगस्त तक जिला प्रशासन को सौंपी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर में 25 से 29 अगस्त 24 तक चलने वाले जन्माष्टमी पर्व के दौरान कानून व्यवस्था की जवाबदेही जिला प्रशासन को सौंपी है। कोर्ट ने राज्य सरकार की भीड़ नियंत्रण योजना के तहत लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था को मंदिर के भीतर तक ही सीमित रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकार की शेष योजना को जारी रखने की अनुमति दी है। कोर्ट ने रिसीवर के जरिए 1939 से चल रही मंदिर व्यवस्था के तहत सिविल जज जूनियर डिवीजन मथुरा के परामर्श से सीसीटीवी कैमरे लगाने की छूट दी है। हाईकोर्ट ने डीएम को दिया आदेश हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि वह सिविल जज के निर्देश का अनुपालन कराएं। 1939 के मुंसिफ के आदेश से भीड़ प्रबंधन, मंदिर प्रबंधन देख रहा है, जो रिसीवर द्वारा किया जा रहा है। हालांकि इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने कहा- अभी सरकारी योजनाओं सहित मंदिर प्रबंधन की देखरेख में जन्माष्टमी पर्व के इंतजाम किए जाएंगे। याचिका की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की खंडपीठ ने अनंत शर्मा व एक अन्य की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया। सरकार को भीड़ प्रबंधन पर निर्देश जारी किए कोर्ट ने 8 नवंबर 23 को सरकार को भीड़ प्रबंधन को लेकर कुछ निर्देश जारी किए थे। इनका पालन नहीं किया जा सका। अब सरकार ने अर्जी देकर निर्देशों में संशोधन की मांग की गई है। लोगों ने सरकार की मांग पर आपत्ति की और कहा भीड़ नियंत्रण कोर्ट के आदेश से नहीं हो सकता। सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा जन्माष्टमी पर्व पर उचित इंतजाम किया जाएगा। मंदिर के अंदर व बाहर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर बाहर स्क्रीन लगाई जाएगी। साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। एक समय में एक निश्चित संख्या मंदिर में प्रवेश करेगी। जिला प्रशासन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल व्यवस्था करेगा। ठाकुर बांके बिहारी जी विराजमान मंदिर में मंगला आरती के समय 2023 मे बनी कमेटी ने 600 लोगो के प्रवेश की अनुमति दी है। पूरे क्षेत्र को 3 जोन व 10 सेक्टर में बांटा गया है। मेले के दौरान एडीएम व एसपी जोन एरिया में व एसडीएम व डीएसपी सेक्टर में तैनात रहेंगे। दर्शन के समय मंदिर में भीड़ रुकने नहीं पायेगी। अधिवक्ता संकल्प गोस्वामी ने मंदिर के बाहर

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट-जुवेनाइल बोर्ड का आदेश बदला:कहा- नाबालिग को जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता; सालभर से हिरासत में था

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि नाबालिग को जमानत देने से तब तक इनकार नहीं किया जा सकता, जब तक नाबालिग के किसी बड़े अपराधी के साथ जुड़ने की आशंका न हो। जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने 14 अगस्त को अपने फैसले में राजस्थान हाईकोर्ट और जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के आदेश को खारिज किया। कोर्ट ने अपने आदेश में 2015 के JJ एक्ट की धारा 12(1) हवाला दिया है। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि नाबालिग को बिना किसी सिक्योरिटी डिपॉजिट के रिहा किया जाए। नाबालिग पिछले एक साल से सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में हिरासत में था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- JJB को नाबालिगों की निगरानी और उसके आचरण पर रिपोर्ट देने वाले प्रोबेशन ऑफिसर को जरूरी निर्देश देने चाहिए। नाबालिग को जमानत मिलनी चाहिए। इसके लिए उसे प्रोबेशन ऑफिसर या किसी योग्य व्यक्ति की देखरेख में रखा जाना चाहिए। कोर्ट ने आदेश दिया कि कि JJB जमानत से इनकार करने के कारणों को भी दर्ज करेगा। अदालत ने JJB, विशेष अदालत और हाईकोर्ट के सभी आदेशों विशेष रूप से JJB के 11 दिसंबर 2023 के आदेश का रिव्यू किया। सुप्रीम कोर्ट बोला- बेल न देना मौलिक अधिकार का उल्लंघन सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त को एक अन्य मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि जमानत नियम है और जेल अपवाद, यह कानूनी सिद्धांत UAPA जैसे स्पेशल केस में भी लागू होता है। जिन मामलों में जमानत मिलनी चाहिए, अगर अदालतें उनमें बेल से मना करने लगेंगी तो यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगा। जस्टिस अभय ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज की बेंच ने कहा, "प्रॉसीक्यूशन के आरोप गंभीर हो सकते हैं, लेकिन यह अदालत का कर्तव्य है कि वो कानून को ध्यान में रखते हुए जमानत पर विचार करे।" अदालत ने यह कमेंट करते हुए आरोपी जलालुद्दीन खान को जमानत दी। जलालुद्दीन पर अपने मकान की ऊपरी मंजिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मेंबर्स को किराए पर देने का आरोप था। उसके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया था। ये खबर भी पढ़ें... क्या चाइल्ड पोर्न देखना अपराध, SC में फैसला सुरक्षित: मद्रास HC ने कहा- फोन में रख सकते सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (12 अगस्त) को चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी से जुड़े एक मामले में सुनवाई की। लाइव लॉ के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में केरल हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी जिसमें कहा गया था कि फोन में बच्चों से जु

Dainik Bhaskar केंद्र सरकार ने सीनियर ब्यूरोक्रेट्स का ट्रांसफर किया:डिफेंस, फाइनेंस, हेल्थ मिनिस्ट्री के सचिव बदले; 14 अगस्त को ED के डायरेक्टर के नियुक्ति की थी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार (16 अगस्त) को देश के सीनियर ब्यूरोक्रेट्स का ट्रांसफर किया। जिन विभागों में नई नियुक्तियां की गई हैं, उनमें रक्षा, वित्त, कोयला और अल्पसंख्यक विभाग शामिल हैं। सीनियर ब्यूरोक्रेट्स पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का OSD नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल सेक्रेटरी का पद संभाल रही थीं। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के सेक्रेटरी सचिव राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। वे अरमान गिरिधर की जगह लेंगे। गिरिधर 31 अक्टूबर को रिटायर होने जा रहे हैं। जह तक वे रिटायर नहीं होते तब तक राजेश कुमार सिंह मंत्रालय में OSD का पद संभालेंगे। अल्पसंख्यक मामलों के सचिव कटिकिथला श्रीनिवास अगले आवास एवं शहरी मामलों के सेक्रेटरी होंगे। वहीं, दीप्ति उमाशंकर को राष्ट्रपति का नया सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सेक्रेटरी होंगे। सीनियर IAS नागराजू मद्दिराला नए वित्तीय सेवा सेक्रेटरी बनाए गए हैं। वे वर्तमान में कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। नागराजू , श्री जोशी के की जगह लेंगे। ED के डायरेक्टर बने 1993 बैच के IRS राहुल नवीन केंद्र सरकार ने बुधवार, 14 अगस्त को 1993 बैच के IRS अफसर राहुल नवीन (57) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का फुल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया था। वे संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे। बिहार के रहने वाले राहुल अभी ED के एक्टिंग डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि राहुल का कार्यकाल 2 साल या अगले आदेश तक रहेगा। वे साल 2019 में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर ED में शामिल हुए थे। 15 सितंबर 2023 को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राहुल को एक्टिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। इंटरनेशनल टैक्सेशन मामलों के एक्सपर्ट राहुल नवीन के कार्यकाल में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसी हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुई हैं। पूरी खबर पढ़ें... जम्मू-कश्मीर में 200 से ज्यादा अफसरों के तबादले 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर सामान्य प्रशासन विभाग ने तत्काल प्रभाव से 89 तबादलों का आ

Dainik Bhaskar बांग्लादेश हिंसा के नाम से VIDEO वायरल:दावा- हिंदुओं ने मुस्लिम महिलाओं को पीटा, घरों मे की तोड़फोड़, जानिए सच

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद अब अंतरिम सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर किए जा रहे प्रशासनिक फेरबदल के तहत सात देशों से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं। इस दावे से जुड़ा ट्वीट हमें The Muslim नामक एक्स अकाउंट पर मिला। ट्वीट में लिखा था- बांग्लादेशी हिंदू भीड़ ने हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं पर हमला किया। मुस्लिम घरों पर हमला किया गया क्योंकि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के असुरक्षित होने की शिकायत करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: The Muslim अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को लगभग 2100 लोगों ने लाइक किया था। वहीं, इसे 1600 बार रीपोस्ट किया गया है। The Muslim को एक्स पर 71 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। पड़ताल के दौरान हमें शिरीन खान नाम की वेरिफाइड एक्स यूजर की एक पोस्ट मिली। शिरीन ने इसमे लिखा था- बांग्लादेश में अकेली जा रही एक मुस्लिम महिला पर हिंदू अल्पसंख्यक पुरुषों ने हमला किया। अब कोई कुछ नहीं कहेगा। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: शिरीन खान को एक्स पर 41 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं, शिरीन के इस ट्वीट को 3400 लोगों ने लाइक वहीं, 1700 लोगों ने रीपोस्ट किया है। वहीं, हारून खान नाम के एक्स यूजर ने भी अपने ट्वीट में लिखा- ये बांग्लादेश है। हिंदू अल्पसंख्यक मुसलमानों पर हमला कर रहे हैं लेकिन भारतीय मीडिया इसे कभी नहीं दिखाएगा। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे की सच्चाई ? दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान हमें बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट somoynews का एक आर्टिकल मिला। 02 अगस्त 2024 को प्रकाशित इस आर्टिकल की हेडलाइन थी - 'छात्र लीग-यूथ लीग ने नरसिंगडी में रिजर्वेशन सिस्टम का विरोध कर रहे छात्रों पर हमला किया' देखें स्क्रीनशॉट: somoynews के आर्टिकल में लिखा था - नरसिंगडी में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र और छात्र लीग-यूथ लीग के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई हिंसक झड़प में 10 लोग घायल भी हुए। आपको बता दें कि बांगलादेश छात्र लीग, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का छात्र संगठन हैं। (आर्टिकल का अर्काइव लिंक) जांच के दौरान हमें ajkerpatrika का भी एक आर्टिकल मिला। 02 अगस्त 2024 को

Dainik Bhaskar उदयपुर में 2 छात्रों के झगड़े के बाद बवाल:कई जगह हिंसक प्रदर्शन, गाड़ियों में आग लगाई, मॉल में तोड़फोड़-पथराव; धारा-144 लागू

उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने धारा-144 लागू कर दी। दोनों स्टूडेंट अलग-अलग धर्मों के हैं। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे की है। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्‌टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल स्टूडेंट को टीचर महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया। धीरे-धीरे घटना ने हिंसक रूप ले लिया। एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात हैं। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी। एक ही क्लास में पढ़ते हैं दोनों स्टूडेंट जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया- दोनों नाबालिग की उम्र करीब 15 साल है। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं। दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है। जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन वार कर घायल कर दिया। घायल स्टूडेंट चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़कर बाहर आए। बच्चे के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे एमबी अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नारेबाजी की और घटना को लेकर आक्रोश जताया। हॉस्पिटल में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। दोनों पढ़ाई में अच्छे हैं, कभी झगड़ते नहीं देखा प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। इससे पहले दोनों को स्कूल में कभी झगड़ते हुए नहीं देखा, न ही सुना। इस तरह की घटना ने हमें भी चौंका दिया। घटना के बाद के हाल

Dainik Bhaskar जम्मू कश्मीर पुलिस-सामान्य प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल:200 से ज्यादा अफसरों के तबादले; इनमें 33 सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल

जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों के ऐलान करने वाला है। इससे ठीक पहले पुलिस और सामान्य प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों का फेरबदल किया गया है। इन अधिकारियों की संख्या 200 से जयादा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने हैं। इसलिए आयोग ने 31 जुलाई को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला करने कहा था। गुरुवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने तत्काल प्रभाव से 89 तबादलों का आदेश जारी किया। इनमें पुंछ और बांदीपोरा जिलों के डिप्टी कमिश्नर, सचिव, कमिश्नर, महानिदेशक, प्रबंध निदेशक और कई विभागों के निदेशक शामिल हैं। इस ट्रांसफर प्रोसेस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अधिकारी अपने होम डिस्ट्रिक्ट में तैनात न रहे। साथ ही उसे किसी एक पद पर 2 साल से ज्यादा समय न बीता हो। एक दिन पहले स्पेशल डीजी के नाम का ऐलान हुआ नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के नए स्पेशल DG नियुक्त किए गए हैं। वे मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। 1 अक्टूबर को नलिन डीजीपी पद ग्रहण करेंगे। गृह मंत्रालय से जारी एक आदेश के मुताबिक नलिन प्रभात तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में विशेष महानिदेशक (SDG) जम्मू-कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात किया गया है। 55 साल के प्रभात तीन बार पुलिस वीरता पदक विजेता हैं और वे अपने पूर्व कैडर स्टेट आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ग्रेहाउंड्स के चीफ रहे हैं। सरकार ने बुधवार को NSG महानिदेशक के रूप में प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया और उन्हें आंध्र प्रदेश से एजीएमयूटी में इंटर-कैडर प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया। पुलिस विभाग में भी 33 अधिकारियों का ट्रांसफर इसमें आईजीपी, डीआईजी समेत कई सीनियर पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। साथ ही कई जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिले। चुनाव आयोग के निर्देश पर 8 उप महानिरीक्षकों (DIG) और 14 सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ( SSP) समेत 33 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है। नीतीश कुमार को CID चीफ बनाया गया है। अभी यह विभाग मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के पास था। जिन लोगों का ट्रांसफर हुआ है उनमें गुरिंदरपाल सिंह, AIG (पीटी) पीएचक्यू को ए

Dainik Bhaskar कलकत्ता के मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ पर सुनवाई:HC बोला- पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही, डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करें

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा- अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी? इस पर पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा- हिंसा को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। 15 पुलिसवाले भी घायल हुए थे। DCP भी घायल हुए हैं। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस पर चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने कहा- ऐसे मामलों पर 144 लगाई जा सकती थी। 7000 लोग एकदम से नहीं आ सकते। साफतौर पर यह राज्य सरकार की नाकामी है। पुलिस अपने आप को नहीं बचा पा रही है। डॉक्टर्स को कैसे बचाएगी। कोर्ट रूम LIVE याचिकाकर्ता: रात में जब प्रदर्शन हो रहा था, तब सीएम का भाषण था। अचानक रात में गुंडों ने डॉक्टरों के प्रदर्शन स्थल पर हमला कर दिया। फिर उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ की। पुलिस प्रदर्शनकारियों के पीछे छिप गई। ये गुंडे तीसरी मंजिल (घटनास्थल) भी जाने वाले थे। उन्हें लगा कि घटनास्थल दूसरी मंजिल पर है। जिससे वो बच गया। राज्य मशीनरी पूरी तरह से नाकाम रही। पुलिस-प्रशासन आरजी कर हॉस्पिटल में घटनास्थल की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। राज्य सरकार: जो हुआ उससे पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट: ऐसे में हम अस्पताल बंद कर देंगे। हम सबको शिफ्ट कर देंगे। वहां कितने मरीज हैं? राज्य सरकार: घटनास्थल सुरक्षित है। कोर्ट: ठीक है हम तुम्हारी बात मानते हैं। तुम्हें भी परेशान होना चाहिए! शहर का नागरिक होने के नाते। मुझे दुख होता है। तुम्हें भी दुख होना चाहिए। कोर्ट: क्या इस तोड़फोड़ को रोका जा सकता था, यह सवाल है। यह किसने किया, यह बाद में आता है। मुद्दा यह है कि अगर 14 तारीख को जो हुआ, अगर वही दोहराया गया तो क्या होगा? अगर पुलिस घायल हो गई और भीड़ को नहीं रोक पाई, तो कानून व्यवस्था विफल हो गई? राज्य सरकार: इस तरह का प्रदर्शन पूरे कोलकाता में हुआ। हिंसा सिर्फ यहीं हुई। याचिकाकर्ता: हमारे पास वीडियो हैं जो दिखाते हैं कि इन लोगों को पुलिस ने अंदर घुसने दिया था। वे ट्रकों में आए थे। ये लोग घटनास्थल को नष्ट करने आए थे। कोर्ट: पुलिस को घटनाओं का पूरा क्रम रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर जो अभी व

Dainik Bhaskar राम रहीम की फरलो पर उठे सवाल:ज्ञानी रघबीर बोले- हरियाणा चुनाव में फायदे के लिए सरकार दे रही पैरोल; सिख धार्मिकों का उठाया मुद्दा

सिखों के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की फरलो पर सवाल उठाए हैं। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि रेपिस्टों को हरियाणा चुनाव के लिए पैरोल दी जा सकती है, लेकिन यह कैसा न्याय है जिसके कारण जेलों में बंद सिखों को रिहा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिखों के साथ अन्याय हो रहा है कि धर्म की खातिर जेलों में बंद सिखों को रिहा नहीं किया जा रहा है। सिख 32 साल से जेल में बंद हैं। सजा पूरी करने के बाद भी उन्हें रिहाई नहीं मिल रही है। उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी पुनर्विचार करने को कहा। लेकिन अभी तक मामले लंबित हैं। बलवंत सिंह राजोआना की फांसी पर फैसला 12 साल से लंबित है। सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि अंतिम फैसला सरकार को लेना है। 12 साल से सरकार यह फैसला नहीं कर पाई है कि उसकी फांसी को उम्रकैद में बदला जाए या नहीं। गृहमंत्री के बयान की निंदा की ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि लुधियाना में रवनीत सिंह बिट्‌टू के हक में की गई रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि हम इनको कभी माफ नहीं करेंगे। इस तरह के बयान निंदा योग्य हैं। जबकि राम रहीम को सियासी फायदा लेने के लिए बार-बार पैरोल दी जाती है। बंटवारे के मरने वालों की आत्मिक शांति के लिए पाठ ज्ञानी रघबीर सिंह ने बताया कि बंटवारे के दौरान भारत व पाकिस्तान में खुशी मनाई गई। लेकिन पंजाब में बंटवारे में लाखों की मौत हुई। एसजीपीसी की तरफ से हर साल 15 अगस्त 1947 को बंटवारे के समय मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए पाठ करवाया जाता है। लेकिन इन मारे गए लोगों को ना भारत और ना ही पाकिस्तानी की पार्लियामेंट याद करती है।

Dainik Bhaskar PM मोदी को पहलवान अमन ने बताया संघर्ष का किस्सा:कहा- बहुत बुरा वक्त देखा है; 10 साल का था, माता-पिता छोड़कर चले गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के उभरते स्टार रेसलर अमन सहरावत से भी बातचीत की। अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। लेकिन जब पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान उनसे पूछा कि उन्होंने घर जाकर क्या पसंदीदा चीज खाई है। उस पर अमन सहरावत का जवाब सुनकर प्रधानमंत्री मोदी और वहां मौजूद खिलाड़ी भी हंस पड़े। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहलवान अमन सहरावत से टूर्नामेंट से लौटने पर पूछा कि अभी मूड क्या है? इस पर अमन ने जो जवाब दिया, उसे भी सुनकर सभी हंसने लगे। अमन की बातों में उनकी मासूमियत, संघर्ष, मौजूदा हालातों का साफ पता लग रहा था। पीएम मोदी और अमन के बीच हुई बातचीत पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है। पीएम मोदी और पहलवान अमन सहरावत के बीच बातचीत के मुख्य अंश पीएम: आप तो यंगेस्ट थे। सब कहते होंगे कि ये मत करो, वो मत करो। तो आप डर जाते होंगे। अमन: नमस्कार सर, मैंने तो बहुत बुरा समय देखा है। जब मैं 10 साल का था, मेरे मम्मी-पापा मुझे छोड़कर चले गए थे। वो मुझे देश को सौंप गए थे। उनका ये ही सपना था कि मैं ओलिंपिक में मेडल लेकर आऊं। मेरा भी यही सपना था कि मैं मैंने देश को ओलिंपिक में मेडल देना है। बस ये ही सोच कर प्रैक्टिस करता रहा। टॉप्स, साई, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन और WFI का मेरे इस मेडल में बहुत योगदान रहा है। पीएम: अभी मूड़ क्या है ? अमन: बहुत अच्छा है जी, काफी अच्छा लग रहा है। पीएम: कोई पसंद की चीज घर आकर खाई या नहीं ? अमन: अभी तो घर गए ही नहीं सर। पीएम: घर गए ही नहीं, हमें बोलते तो हम बनवा देते कुछ भाई अमन: घर जाकर चूरमा खाऊंगा सर। पेरिस जाने वाले इकलौते पुरुष पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हरियाणा के अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हरा कर ओलिंपिक में भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिलाया। अमन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है। भारत की तरफ से पेरिस ओलिंपिक में भारत के 6 पहलवान खेलने के लिए गए थे। इनमें अमन सहरावत, विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, निशा दहिया और रीतिका हुड्‌डा शामिल रही। अमन, सभी 6 रेसलर्स में से इकलौते पुरुष पहलवान रहे। पिता का सपना था- घर में कोई मेडल जीते अमन सहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 को झज्जर जिले के भिड़होड गा

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में MVA का महासम्मेलन आज:विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान संभव; 7 अगस्त की बैठक में कॉमन मैनिफेस्टो पर चर्चा हुई

मुंबई में महाविकास अघाड़ी (MVA) आज आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर सकती है। यह जानकारी MVA की पिछली बैठक के बाद महाराष्ट्र के LoP और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया था। यह बैठक मुंबई के षणमुखानंद हॉल में होगी। इसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी के बड़े नेता मौजूद होंगे। इससे पहले 7 अगस्त को MVA की बैठक हुई थी, जिसके बाद विजय वडेट्टीवार ने गठबंधन की आगे की योजना शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि MVA सहयोगी पार्टियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कॉमन मैनिफेस्टो, फॉर्मूले और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की। पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण की अगुवाई में कॉमन मैनिफेस्टो पर काम चल रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर उद्धव की INDIA ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात महाराष्ट्र चुनाव को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे 6 से 8 अगस्त तक दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान वे INDIA ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव का यह पहला दिल्ली दौरा था। हालांकि पार्टी प्रवक्ता सांसद संजय राउत ने बताया कि यह संवाद दौरा था। कट सकते हैं कांग्रेस के 5 मौजूदा विधायकों के टिकट महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) चुनाव में क्रांस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 5 विधायकों का विधानसभा चुनाव में टिकट कटना लगभग तय है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी नए चेहरों को मौका देगी। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। टिकट कटने वाले विधायकों में सुलभा खोडके, जीशान सिद्दीकी, हीरामन खोसकर, जितेश अंतापूरकर, मोहन हंबर्डे शामिल हैं। MLC के चुनाव में कांग्रेस के 7-8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर सामने आई थी। विधान परिषद चुनाव में NDA ने 11 में से 9 सीटें जीती थी 12 जुलाई को हुए MLC चुनाव में NDA ने 11 में से 9 सीटें जीती थीं। वहीं, INDIA ब्लॉक के 3 में से 2 ही जीत सके। चुनाव में जीत के लिए एक कैंडिडेट को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे। महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 103, शिवसेना के 37, NCP के 39, कांग्रेस के 37, शिवसेना (उद्धव गुट) के 15 और NCP (शरद गुट) के 13 विधायक हैं। नवंबर 2024 को बीजेपी-शिवसेना सरकार का कार्यकाल खत्म होगा महाराष्ट्र में इस वक्त बीजेपी-शिवसेना की सरकार है। इसका कार्यकाल 8 नवंबर 2024 को खत्म हो र

Dainik Bhaskar पंजाब में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा आज:सांसद बनने पर 4 सीटों के विधायकों का इस्तीफा; EC ने दिल्ली में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब में आज यानी शुक्रवार को विधानसभा उपचुनावों की घोषणा हो सकती है। पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। विधानसभा उपचुनावों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ पंजाब उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। पंजाब में ये चुनाव गुरदासपुर की डेरा बाबा नानक, बरनाला, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीटों पर होने हैं। डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल सीटें कांग्रेस के पास थीं। लेकिन पूर्व विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सांसद बनने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। चब्बेवाल सीट से पूर्व सांसद डॉ. राज कुमार आप में शामिल होने के बाद सांसद का चुनाव जीते थे। वहीं बरनाला सीट आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास थी। उन्होंने सांसद का चुनाव जीतने के बाद सीट से इस्तीफा दे दिया था। पंजाब की राजनीति में हलचल शुरू चुनावों की घोषणा के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल सीट को हाथ से खोना नहीं चाहती। लेकिन डॉ. राज कुमार के सांसद बनने के बाद AAP और कांग्रेस की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, बरनाला को मुख्यमंत्री अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते। जालंधर उप-चुनाव में जीत दर्ज की पंजाब में लोकसभा 2022 चुनाव के बाद ये दूसरा उप-चुनाव है। इससे पहले जालंधर वेस्ट में उप-चुनाव हो चुके हैं, जो लोकसभा 2024 के चुनावों के साथ ही हुए थे। दरअसल, जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने लोकसभा चुनावों से पहले AAP को छोड़ भाजपा जॉइन कर ली थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। AAP ने इस सीट पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की। कैंडिडेट मोहिंदर भगत ने इन उप-चुनावों में 37,325 वोटों से जीत प्राप्त की। कुनबा बढ़ा रही AAP AAP ने लोकसभा 2022 के चुनावों में 92 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके बाद भी AAP लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है। बीते दिन ही शिरोमणि अकाली दल (SAD) के बंगा से दो बार विधायक रहे डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। फिलहाल उन्होंने अभी तक अपनी विधानसभा सीट

Dainik Bhaskar JK समेत 4 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान आज:3 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले वोटिंग संभव

जम्मू-कश्मीर सहित 4 राज्यों में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग ने 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की थी। 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। सुप्रीम कोर्ट ने दिया था जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट का ये निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितना जल्दी हो सके दिया जाए और वहां पर चुनाव कराए जाएं। जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द स्टेटहुड वापस किया जाए। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था- पहले परिसीमन फिर विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने 11 अगस्त को कहा था- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जो कहा था कि पहले परिसीमन होगा, फिर विधानसभा चुनाव और फिर उचित समय पर राज्य का दर्जा मिलेगा। सारी चीजें उसी क्रम में चल रही हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी 20 जून को श्रीनगर आए थे। तब उन्होंने जल्द चुनाव होने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग की एक टीम ने यहां का दौरा किया है। लोगों से मुलाकात की है। महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी होने हैं विधानसभा चुनाव... 1. राज्य : महाराष्ट्र सरकार : बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार कार्यकाल खत्म : 8 नवंबर 2024 2019 विधानसभा में NDA 201, महाविकास अघाड़ी को 67 सीटें महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 2019 में चुनाव हुए थे। बीजेपी 106 विधायकों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में बात नहीं बन पाई। 56 विधायकों वाली शिवसेना ने 44 विधायकों वाली कांग्रेस और 53 विधायकों वाली NCP के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी बनाकर सरकार बनाई। शिवसेना प्रम

Dainik Bhaskar पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 6वीं पुण्यतिथि:राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने श्रद्धांजलि दी; शाह बोले- उन्होंने देश की सेना और अर्थव्यवस्था मजबूत की

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 6वीं पुण्यतिथि है। अटल बिहारी का निधन 16 अगस्त 2018 को 83 साल की उम्र में हो गया था। उनकी समाधि सदैव अटल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। दिल्ली में स्मृति स्थल पर हुई प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मनोहर लाल खट्टर समेत NDA एलायंस और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा- प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश को सामरिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया। जब भी देश में राजनीतिक शुचिता, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा और सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात होगी, अटल जी को याद किया जाएगा। सदैव अटल पर श्रद्धांजलि समारोह की तस्वीरें... ग्वालियर में हुआ था अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अटल जी का जन्म हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी दशकों तक भाजपा का बड़ा चेहरा थे और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बतौर PM कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने 1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री मोराजी देसाई के मंत्रिमंडल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया। तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। सबसे पहले 1996 में 13 दिनों के लिए वह प्रधानमंत्री बने थे। बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। दूसरी बार वे 1998 में प्रधानमंत्री बने। सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए। 13 अक्टूबर 1999 को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस बार उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया।

Dainik Bhaskar पहाड़ काटकर बनाई रेलवे सुरंग, 14 साल लग गए:कभी फंड की किल्लत, कभी बारिश बनी परेशानी, आधा ट्रैक जमीन से 75 फीट नीचे

साल 2012: सुरंग की खुदाई का काम चल रहा था। कर्मचारी लंच कर रहे थे। अचानक तेज आवाज आई। कर्मचारी खाना छोड़कर दौड़कर वहां पहुंचे। हर तरफ मिट्‌टी ही मिट्टी। जेसीबी और एलएनटी मशीन गायब थी। पांच दिन तक लगकर मजदूरों ने मिट्‌टी हटाई तो जेसीबी और एलएनटी दबी हुई मिली। साल 2014: इतनी बारिश हुई कि सुरंग का काम दो साल तक रोकना पड़ा। 2016 में दोबारा काम शुरू हुआ तो सिर्फ पानी निकालने में 2 महीने लग गए। ट्रैक ऐसा है कि ट्रेन कुछ वक्त जमीन से 75 फीट नीचे और कुछ वक्त 75 फीट ऊपर चलती है। ऐसी ही कई चुनौतियों का सामना करके तैयार हुई है दौसा से गंगापुर सिटी रेलवे लाइन के बीच सवा 2 किमी लंबी सुरंग। पहाड़ काटकर सुरंग बनाने में 14 और रेलवे ट्रैक तैयार करने में 28 साल लग गए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… दौसा के पूर्व सांसद राजेश पायलट ने लोगों को लालसोट से जयपुर और गंगापुर सिटी रेलवे लाइन का सपना दिखाया था। दौसा से गंगापुर सिटी तक रेलवे लाइन की 95 किलोमीटर की दूरी है। रेलवे लाइन का सर्वे 1996 में हुआ था। ट्रैक चालू करने में सबसे बड़ी समस्या थी- दौसा से आगे डीडवाना में अरावली की पहाड़ियां। इन पहाड़ियों से 8 किलोमीटर रास्ते को काट कर रेलवे ट्रैक बनाना बड़ी चुनौती थी। सर्वे के बाद रेलवे लाइन बनाकर चालू करने में पूरे 28 साल लग गए। जल्द ही अब इस रूट को इलेक्ट्रिफाइड (विद्युतीकरण) किया जाएगा। टनल बनाने के दौरान कई अड़चनें आईं डीडवाना और लालसोट (दौसा) के बीच टनल का शिलान्यास 9 फरवरी 2010 में हुआ। टेंडर प्रक्रिया जारी कर काम शुरू किया गया। वालेचा कंस्ट्रक्शन को टेंडर दिया गया था। कंपनी ने काम शुरू करवा दिया। वालेचा ने काम शुरू करने के बाद एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी को आगे काम करने का सबटेंडर दे दिया था। वालेचा कंपनी ने 2014 तक टनल का काम किया। कंपनी के पास फंड की काफी दिक्कतें होने लगी। तब रेलवे ने कंपनी को टर्मिनेट कर दिया। टनल का काम रोक दिया गया था। रेलवे अधिकारियों का कहना था कि वालेचा कंपनी से काम नहीं हो पा रहा था। ऐसे में नए सिरे से टेंडर जारी किया गया था। इतनी मिट्‌टी ढही कि जेसीबी दब गई टनल में काम करना काफी मुश्किल था। 2012 में कर्मचारियों का लंच टाइम था। नीचे जेसीबी और एलएनटी मशीनें खड़ी थीं। अचानक मिट्‌टी भरभरा कर गिर गई। मजदूर आवाज सुनकर दौड़कर आए। जेसीबी और एलएनटी मशीन कहीं दिखाई नहीं दी। 5 दिन लगे मिट्‌टी हट