Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड- अबतक 401 बॉडी पार्ट्स का DNA टेस्ट हुआ:349 अंगों से 248 लोग पहचाने गए; इनमें 121 पुरुष, 127 महिलाएं

केरल के वायनाड के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों से रिकवर की गई 401 बॉडी और अंगों का मंगलवार तक DNA टेस्ट किया जा चुका है। वायनाड में 30 जुलाई को कई लैंडस्लाइड्स आए थे, जिनमें 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, फायर एंड रेस्क्यू सर्विस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट समेत कई वॉलंटियर्स ने 349 बॉडी पार्ट रिकवर किए थे। DNA टेस्ट के बाद पता चला है कि ये अंग 248 लोगों के थे। इनमें से 121 पुरुष और 127 महिलाएं थीं। वायनाड में 29-30 जुलाई देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। 52 बॉडी पार्ट्स का आगे और टेस्ट होगा केरल के रिवेन्यू मिनिस्टर के. राजन के मुताबिक 52 बॉडी पार्ट्स का आगे और भी टेस्ट किया जाएगा क्योंकि ये अंग सड़ गए थे। उन्होंने बताया कि 115 लोगों से ब्लड सैंपल इकट्‌ठा किए गए हैं। बिहार के रहने वाले तीन मृतकों के रिश्तेदारों का ब्लड सैंपल मिल गया है। के. राजन ने कहा कि अस्थायी पुनर्स्थापना के लिए हैरिसन मलयालम लेबर यूनियन से उन 53 घरों की सुरक्षा और प्रबंधन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है जो लोगों को दिए जाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा और भी तैयार किए जाएंगे। मंगलवार को नीलांबर इलाके में मिले 3 बॉडी पार्ट्स केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन ने वायनाड के हालात के बारे में कहा कि नीलांबर इलाके में तीन और बॉडी पार्ट्स पाए गए हैं। अब तक 231 बॉडी और करीब 206 बॉडी पार्ट्स मिले हैं। फिलहाल यहां 12 कैंप में 1505 लोग रह रहे हैं और 415 सैंपल्स को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है। मंगलवार को भी नीलांबर-वायनाड के इलाकों में मंगलवार को सर्च जारी रही। NDRF, फायर डिपार्टमेंट, नागरिक सुरक्षा, पुलिस और वन विभाग और वॉलंटियर्स भी सर्च में शामिल रहे। मंगलवार को 260 वॉलंटियर्स ने मुंडकाई-चूरलमाला आपादा प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान में भाग लिया। 5 साल पहले भी लैंडस्लाइड से 17 मौतें हुई थीं वायनाड के 4 गांव मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड की घटना हुई है। 5 साल पहले 2019 में भी भारी बारिश की वजह से इन्हीं गांवों में लैंडस्लाइड हुई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी। 5 लोगों का आज तक पता नहीं चला। 52 घर तबाह हुए थे। वायनाड में लैंडस्लाइड की क्या वजह है

Dainik Bhaskar केजरीवाल की जमानत पर आज सुनवाई हो सकती है:सुप्रीम कोर्ट ED केस में जमानत दे चुका है, CBI केस में जेल में हैं

सुप्रीम कोर्ट में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर सुनवाई करेगा। शराब नीति मामले में केजरीवाल ने CBI की ओर से हुई गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ-साथ जमानत की याचिका लगाई है। मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ही केजरीवाल को ED केस में जमानत दे दी थी। लेकिन उनके खिलाफ दूसरा मामला CBI का है। इसी मामले में वे तिहाड़ जेल में हैं। ED केस में जमानत देते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा था कि केजरीवाल 90 दिन से जेल में हैं। इसलिए उन्हें रिहा किए जाने का निर्देश देते हैं। हम जानते हैं कि वह चुने हुए नेता हैं और ये उन्हें तय करना है कि वे मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं या नहीं। जस्टिस खन्ना ने कहा था कि हम ये मामला बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर रहे हैं। गिरफ्तारी की पॉलिसी क्या है, इसका आधार क्या है। इसके लिए हमने ऐसे 3 सवाल भी तैयार किए हैं। बड़ी बेंच अगर चाहे तो केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर बदलाव कर सकती है। हाईकोर्ट का ED से सवाल- क्या केजरीवाल को फिर गिरफ्तार करेंगे दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ 7 अगस्त को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने ED से पूछा कि क्या जांच एजेंसी दिल्ली के मुख्यमंत्री को दोबारा गिरफ्तार करना चाहती है। बार एंड बेंच के मुताबिक, ED से यह सवाल जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं असमंजस में हूं। आखिर आप (ED) करना क्या चाहते हैं? दरअसल, ED ने केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रॉयल कोर्ट से मिली जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी दरअसल, 20 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी। 21 जून को ED ने हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी। 25 जून को इस पर सुनवाई हुई। ED ने तब हाईकोर्ट से कहा था कि ट्रायल कोर्ट ने हमारा पक्ष ठीक से नहीं सुना। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा- सही ढंग से बहस नहीं हुई थी, इसलिए राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को रद्द करते हैं। कोर्ट ने कहा- फैसले को देखकर ऐसा लगता है कि केजरीवाल को जमानत देते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया। अदालत को ED को बहस करने के लिए पर्याप्त अवसर देना चाहिए था।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में 20 अगस्त तक चुनाव का ऐलान संभव:अक्टूबर-नवंबर में 6 फेज में वोटिंग हो सकती है; चुनाव आयोग आज गृह मंत्रालय से मिलेगा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग आज केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक करेगा। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 अगस्त तक हो सकता है। माना जा रहा है कि अक्टूबर से लेकर नवंबर के पहले हफ्ते के बीच 6 फेज में वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी बाहरी और आंतरिक ताकत चुनावी प्रक्रिया को पटरी से नहीं उतार सकती। जम्मू-कश्मीर के लोग देश को तोड़ने वालीं ताकतों को करारा जवाब देंगे। जम्मू-कश्मीर के अलावा इस साल महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में संभव है कि चुनाव आयोग इन राज्यों के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने दिया था जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट का ये निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितना जल्दी हो सके दिया जाए और वहां पर चुनाव कराए जाएं। जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द स्टेटहुड वापस किया जाए। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था- पहले परिसीमन फिर विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने 11 अगस्त को कहा था- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जो कहा था कि पहले परिसीमन होगा, फिर विधानसभा चुनाव और फिर उचित समय पर राज्य का दर्जा मिलेगा। सारी चीजें उसी क्रम में चल रही हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी 20 जून को श्रीनगर आए थे। तब उन्होंने जल्द चुनाव होने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग की एक टीम ने यहां का दौरा किया है। लोगों से मुलाकात की है। महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी होने हैं विधानसभा चुनाव... 1. राज्य : महाराष्ट्र सरकार : बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार कार्यकाल खत्म : 8 नवंबर 2024 2019 विधानसभा में NDA

Dainik Bhaskar कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में FORDA ने हड़ताल खत्म की:कई एसोसिएशन जारी रखेंगे स्ट्राइक; IMA के डॉक्टर बोले- महिला डॉक्टरों को इंसाफ दिलाकर रहेंगे

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में दो दिन से जारी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) की हड़ताल मंगलवार शाम को खत्म हो गई। FORDA के कुछ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मांगे मान ली गई हैं, इसलिए वे हड़ताल खत्म कर रहे हैं। हालांकि देश के कई अन्य अस्पतालों और दूसरे एसोसिएशन के डॉक्टरों ने कहा है कि वे हड़ताल जारी रखेंगे। इसमें AIIMS, इंदिरा गांधी अस्पताल और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोएिशन (FAIMA) के शामिल हैं। इनका कहना है कि जब तक डॉक्टरों पर हमले रोकने के लिए केंद्रीय कानून लागू नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के डॉ. ध्रुव चौहान हड़ताल खत्म करने पर FORDA की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मेडिकल फ्रेटरनिटी इसके विरोध में है। अब हड़ताल खत्म करने का मतलब होगा कि फीमेल रेसिडेंट डॉक्टर्स को शायद कभी इंसाफ न मिले। इसलिए सेंट्रल हॉस्पिटल्स अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। शुक्रवार (9 अगस्त) की सुबह आरजी कर हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। वह नाइट ड्यूटी पर थीं। डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी। पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को सोमवार (12 अगस्त) को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया कि रेप और मारपीट के बाद आरोपी ने डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है। FORDA बोला- पेशेंट्स के हित में हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस बात के लिए मान गए हैं कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट पर काम करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें FORDA भी शामिल होगा। FORDA ने कहा कि मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि 15 दिन में इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसलिए पेशेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए बुधवार सुबह से हड़ताल खत्म की जा रही है। FORDA ने सरकार के सामने पांच मांगें रखी थीं। सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के अलावा कितनी मांगें मा

Dainik Bhaskar लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम गौरव का पहला सफल फ्लाइट टेस्ट:1000 Kg वजन वाला ग्लाइड बम लंबी दूरी के टारगेट को हिट करने में सक्षम

भारत ने मंगलवार को ओडिशा के तट से लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (LRGB) का पहला सफल परीक्षण किया। इस बम को वायु सेना के सुखोई MK-I फाइटर जेट से लॉन्च किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि फलाइट टेस्ट के दौरान ग्लाइड बम ने लॉन्ग व्हीलर आइलैंड पर बनाए गए टारगेट को सटीकता से हिट किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गौरव हवा में लॉन्च किया जाने वाला 1000 Kg का ग्लाइड बम है, जो लंबी दूरी के टारगेट को हिट करने में सक्षम है। लॉन्च किए जाने के बाद यह ग्लाइड बम बेहद सटीक हाइब्रिड नैविगेशन स्कीम की मदद से टारगेट की तरफ बढ़ता है। इसे हैदराबाद के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) में डिजाइन किया गया और बनाया गया। रक्षा मंत्री बोले- इस बम से सेना की ताकत बढ़ेगी इस परीक्षण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, भारतीय वायु सेना और इंडस्ट्री की सराहना की। उन्होंने इस सफल परीक्षण को स्वदेशी डिफेंस टेक्नोलजी बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे आर्म्ड फोर्सेस की क्षमता बढ़ेगी। मंत्रालय ने कहा कि टेस्ट लॉन्च का पूरा फ्लाइट डेटा टेलिमेट्री एंड इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम ने कैप्चर किया। इस सिस्टम को इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज ने पूरे तट पर डिप्लॉय किया है। फ्लाइट को DRDO के साइंटिस्ट ने मॉनिटर किया। मंत्रालय ने कहा कि इस ग्लाइड बम को डेवलप करने और बनाने के पाटनर्स अडाणी डिफेंस और भारत फोर्ज भी टेस्ट फ्लाइट के दौरान मौजूद रहे। सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस RD और DRDO के चेयरमैन समीर वी कमात ने DRDO की पूरी टीम को इस सफल परीक्षण पर बधाई दी। भारत में तैयार हो रहा 1000 km की रेंज वाला स्वदेशी कामिकेज ड्रोन भारत स्वदेशी कामिकेज ड्रोन बना रहा है। यह ड्रोन 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकेगा। इसमें घरेलू इंजन लगाया जा रहा है। ये मानव रहित ड्रोन टारगेट पर जाकर नष्ट हो जाते हैं। नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) ये ड्रोन बना रही है। इस तरह के ड्रोन रूस-यूक्रेन और गाजा में इजराइल-हमास संघर्ष में इस्तेमाल हो रहे हैं। यूक्रेन ने इनका उपयोग रूस की पैदल सेना और बख्तरबंद वाहनों को टारगेट करने के लिए बड़े पैमाने पर किया है। ड्रोन लंबे समय तक टारगेट के इलाके में उड़ सकते हैं। इनमें विस्फोटक लगा होता है। दूर बैठा कोई भी व्यक्ति इन्हें कंट्रोल कर सकता है। इन्हें झुंड में यानी कई ड्रोन एक साथ भेजे ज

Dainik Bhaskar भारत स्वदेशी कामिकेज ड्रोन डेवलप किया:1000 किलोमीटर रेंज, रूस-यूक्रेन और इजराइस-हमास युद्ध में हो रहे इस्तेमाल

भारत स्वदेशी कामिकेज ड्रोन बना रहा है। ये ड्रोन 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए इनमें घरेलू इंजन लगाए जा रहे हैं। ये मानव रहित ड्रोन टारगेट पर जाकर नष्ट हो जाते हैं। नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) ये ड्रोन बना रही है। इस तरह के ड्रोन रूस-यूक्रेन युद्ध और गाजा में इजराइल-हमास संघर्ष में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इन मानव रहित मशीनों का उपयोग यूक्रेन ने रूसी पैदल सेना और बख्तरबंद वाहनों को टारगेट करने के लिए बड़े पैमाने पर किया है। ये ड्रोन लंबे समय तक किसी भी इलाके में मंडरा सकते हैं। इनमें विस्फोटक लगा होता है। दूर बैठा कोई भी व्यक्ति इन्हें कंट्रोल कर सकता है। उन्हें झुंड में भेजा जा सकता है, यानी कई ड्रोन एक साथ भेजे जा सकते हैं जिससे यह दुश्मन के रडार और डिफेंस से बचकर टारगेट पर हमला कर सकते हैं। कहां से आया ये कामिकेज शब्द कामिकेज एक जापानी शब्द है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक हमला करने वाली विशेष ईकाई से जुड़ा नाम था। इसमें सैन्य पायलट अपने लड़ाकू विमान क्रैश कर आत्मघाती अभियान को अंजाम दिया करते थे और अपने साथ दुश्मनों का खात्मा कर दिया करते थे। तब से किसी भी आत्मघाती अभियान के लिए कामिकेज नाम जुड़ता रहा है। रिसर्च का नेतृत्व कर रहे नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज के निदेशक डॉ. अभय पाशिलकर ने कहा भारत पूरी तरह से स्वदेशी कामिकेज़ ड्रोन विकसित कर रहा है। ये 21वीं सदी के नए युग की युद्ध मशीन हैं जो गेम-चेंजिंग हैं। 120 किलोग्राम वजन भारतीय कामिकेज ड्रोन करीब 2.8 मीटर लंबा और 3.5 मीटर के पंखों वाला होगा। इसका वजन करीब 120 किलोग्राम होगा और यह 25 किलोग्राम का विस्फोटक ले जा सकता है। डॉ. पाशिलकर ने मीडिया को बताया कि भारतीय ड्रोन की क्षमता करीब नौ घंटे की होगी। यानी ये एक बार लॉन्च होने के बाद लगातार मंडरा सकता है। टारगेट की पहचान हो जाने के बाद कंट्रोलर इन्हें हिट करने की कमांड दे सकता है। CSIR ने दी मंजूरी वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने कामिकेज़ ड्रोन पर प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतों को पूरा करेंगे। भारतीय कामिकेज़ ड्रोन को राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं ने डिजाइन और विकसित किया है। इनमें 30-हॉर्सपावर वाले वेंकेल इंजन का उपयोग होगा।ये 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति

Dainik Bhaskar बोइंग अब भारत में ही ओवरहालिंग सर्विस देगी:इंडियन नेवी के P-8I एयरक्राफ्ट को सेवाएं देगा; अमेरिकी कंपनी और AIESL में हुआ समझौता

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग इंडियन नेवी के एयरक्राफ्ट बेड़े को अब भारत में ओवरहालिंग सर्विस देगी। इसके लिए भारत की AI इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) के साथ समझौता हुआ है। कंपनी, नेवी के बोइंग P-8I एयरक्राफ्ट के लिए सर्विस देगी। यह पनडुब्बीरोधी वॉर एयरक्राफ्ट है, जो लंबी दूरी तक समुद्र में निगरानी रखने के काम आता है। बोइंग इंडिया ने मंगलवार को बताया कि समझौते के तहत तमिलनाडु में नेवी बेस INS राजाली में P-8I के लैंडिंग गियर का ओवरहाल किया गया। यह भारत में पहली बार हुआ है। इससे जटिल मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहाल (MRO) सर्विस में भारत की स्वदेशी क्षमताएं बढ़ने का पता चलता है। बोइंग इंडिया के BIRDS हब प्रोग्राम के तहत हुआ समझौता बोइंग के इंडिया और साउथ एशिया प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने कहा- AIESL के साथ साझेदारी से हम भारत की MRO क्षमताएं बढ़ाने में मदद जारी रखेंगे। यह रिपेयरिंग के समय और एयरक्राफ्ट के डाउनटाइम को कम करने के लिए जरूरी है। वहीं, AIESL के CEO शरद अग्रवाल ने कहा कि यह MRO सर्विस का रीजनल सेंटर बनने की भारत की महत्वाकांक्षा की ओर एक अहम कदम है। यह साझेदारी बोइंग इंडिया रिपेयर डेवलपमेंट एंड सस्टेनमेंट (BIRDS) हब प्रोग्राम की नई पहल है। BIRDS हब सप्लायर्स का लोकल नेटवर्क है, जो सिक्योरिटी और कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट के लिए मजबूत MRO इकोसिस्टम बनाने के लिए काम करता है। बता दें कि P-8I एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, दक्षिण कोरिया और जर्मनी में भी होता है। इंडियन नेवी के पास 12 P-8I एयरक्राफ्ट, 10 और चाहती है P-8I इंडियन नेवी का सबसे ताकतवर टोही एयरक्राफ्ट है। लंबी दूरी के इस सर्विलांस एयरक्राफ्ट में बोइंग ने इंडियन नेवी के लिए कुछ बदलाव भी किए थे। इंडियन नेवी इसकी पहली इंटरनेशनल कस्टमर थी। नेवी के पास इस तरह के 12 एयरक्राफ्ट हैं। एयरक्राफ्ट AN/APY-10 रडार से लैस है। इसे अमेरिकी कंपनर रेथियॉन ने तैयार किया है। इसकी वजह से समंदर के नीचे की तस्‍वीरें भी ली जा सकती हैं। साथ ही, बादलों के बीच दुश्‍मन के हर टारगेट को निशाना बनाया जा सकता है। यह रडार टारगेट के साइज और स्पीड जैसी डीटेल्स भी दे सकता है। फरवरी, 2022 में आखिरी एयरक्राफ्ट नेवी को मिला था। हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों की बढ़ती एक्टिविटी के कारण नेवी इस तरह के 2

Dainik Bhaskar केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को सीएम मान का खत:5 पाइंट्स में रखी बात; कहा- झगड़ों में ठेकेदारों की गलती, भूमी अधिग्रहण का कार्य जारी

पंजाब में चल रहे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट्स को लेकर केंद्र व राज्य के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है। आज मंगवार सीएम भगवंत मान ने भी एक खत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की नाराजगी के जवाब में लिख दिया। जिसमें उन्होंने ने केंद्र को सहयोग का विश्वास दिलाते हुए स्पष्ट किया कि दो दर्ज FIR में ठेकेदारों की गलतियां सामने आई हैं। सीएम भगवंत मान ने दो पन्नों के इस खत को 5 पॉइंट्स में अपनी बात रखी। जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री गड़करी की तरफ से लगाए गए आरोपों का जवाब भी दिया और प्रोजेक्ट्स में हो रही देरी के बारे में भी बता दिया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही नितिन गड़करी ने मुख्यमंत्री को खत लिख कर NHAI के प्रोजेक्ट्स को लेकर नाराजगी जताई थी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की ओर से लिखे गए इस पत्र में NHAI अफसरों और ठेकेदारों की सुरक्षा के लिए AAP सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर सवाल उठाए गए थे। गड़करी ने यह भी लिखा कि अगर पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं सुधरती और अफसरों-ठेकेदारों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रहीं तो केंद्र सरकार पंजाब में NHAI से जुड़े प्रोजेक्ट्स बंद करने को मजबूर हो जाएगा। पंजाब में इस समय NHAI के 293KM लंबे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं जिनकी लागत 14,288 करोड़ रुपए है। पढ़ें, सीएम मान ने केंद्रीय मंत्री को लिखे खत में क्या कहा- 1. सबसे पहले, मैं यह कहना चाहूंगा कि हम देश और राज्य दोनों के लिए एनएचएआई परियोजनाओं के महत्व को पूरी तरह से समझते हैं और हम इन परियोजनाओं के त्वरित निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण और अन्य संबंधित मामलों में एनएचएआई को सक्रिय रूप से समर्थन दे रही है। यही कारण है कि कुछ अपवादों को छोड़कर अधिकांश एन.एच.ए.आई राज्य में परियोजनाएं पटरी पर हैं। 2. आपके द्वारा संदर्भित दोनों मामलों में, स्थानीय पुलिस ने तुरंत कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की। इसके अलावा इन दोनों मामलों में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हालांकि, जांच में यह पाया गया कि एक घटना एनएचएआई ठेकेदार द्वारा भूमि की अत्यधिक खुदाई का परिणाम थी। दूसरी घटना ठेकेदार द्वारा अपने उप-ठेकेदार को वित्तीय बकाया का भुगतान न करने का परिणाम थी। इस प्रकार, दोनों मामले ठेकेदार के कारण जिम्मेदार कारणों से उत्पन

Dainik Bhaskar बोइंग अब भारत में ही ओवरहालिंग सर्विस देगी:इंडियन नेवी के P-8I एयरक्राफ्ट को देगा सर्विस, अमेरिकी कंपनी और AIESL में हुआ समझौता

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग इंडियन नेवी के एयरक्राफ्ट बेड़े को अब भारत में ओवरहालिंग सर्विस देगी। इसके लिए भारत की AI इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) के साथ समझौता हुआ है। कंपनी, नेवी के बोइंग P-8I एयरक्राफ्ट के लिए सर्विस देगी। यह पनडुब्बीरोधी वॉर एयरक्राफ्ट है, जो लंबी दूरी तक समुद्र में निगरानी रखने के काम आता है। बोइंग इंडिया ने मंगलवार को बताया कि समझौते के तहत तमिलनाडु में नेवी बेस INS राजाली में P-8I के लैंडिंग गियर का ओवरहाल किया गया। यह भारत में पहली बार हुआ है। इससे जटिल मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहाल (MRO) सर्विस में भारत की स्वदेशी क्षमताएं बढ़ने का पता चलता है। बोइंग इंडिया के BIRDS हब प्रोग्राम के तहत हुआ समझौता बोइंग के इंडिया और साउथ एशिया प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने कहा- AIESL के साथ साझेदारी से हम भारत की MRO क्षमताएं बढ़ाने में मदद जारी रखेंगे। यह रिपेयरिंग के समय और एयरक्राफ्ट के डाउनटाइम को कम करने के लिए जरूरी है। वहीं, AIESL के CEO शरद अग्रवाल ने कहा कि यह MRO सर्विस का रीजनल सेंटर बनने की भारत की महत्वाकांक्षा की ओर एक अहम कदम है। यह साझेदारी बोइंग इंडिया रिपेयर डेवलपमेंट एंड सस्टेनमेंट (BIRDS) हब प्रोग्राम की नई पहल है। BIRDS हब सप्लायर्स का लोकल नेटवर्क है, जो सिक्योरिटी और कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट के लिए मजबूत MRO इकोसिस्टम बनाने के लिए काम करता है। बता दें कि P-8I एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, दक्षिण कोरिया और जर्मनी में भी होता है।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में 20 अगस्त तक चुनाव की घोषणा संभव:अक्टूबर-नवंबर में 6 फेज में वोटिंग की संभावना, EC की गृह मंत्रालय के साथ कल बैठक

चुनाव आयोग 20 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि अक्टूबर से लेकर नवंबर के पहले हफ्ते के बीच 6 फेज में वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक करेगा। 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी बाहरी और आंतरिक ताकत चुनावी प्रक्रिया को पटरी से नहीं उतार सकती। जम्मू-कश्मीर के लोग विघटनकारी ताकतों को करारा जवाब देंगे। जम्मू-कश्मीर के अलावा इस साल महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में संभव है कि चुनाव आयोग इन राज्यों के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने दिया था जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट का ये निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितना जल्दी हो सके दिया जाए और वहां पर चुनाव कराए जाएं। जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द स्टेटहुड वापस किया जाए। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था- पहले परिसीमन फिर विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने 11 अगस्त को कहा था- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जो कहा था कि पहले परिसीमन होगा, फिर विधानसभा चुनाव और फिर उचित समय पर राज्य का दर्जा मिलेगा। सारी चीजें उसी क्रम में चल रही हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी 20 जून को श्रीनगर आए थे। तब उन्होंने जल्द चुनाव होने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग की एक टीम ने यहां का दौरा किया है। लोगों से मुलाकात की है। महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी होने हैं विधानसभा चुनाव... 2019 विधानसभा में NDA 201, महाविकास अघाड़ी को 67 सीटें 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में NDA को

Dainik Bhaskar आसाराम को सात दिन की पैरोल मिली:महाराष्ट्र के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज कराएगा, 4 दिन से जोधपुर एम्स में भर्ती

आसाराम को हाईकोर्ट से 7 दिन की पैरोल मिली है। जोधपुर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए पैरोल दी गई है। आसाराम की पैरोल जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी के कोर्ट में मंजूर हुई। आसाराम पिछले चार दिन से जोधपुर एम्स में भर्ती है। आसाराम ने इलाज के लिए पैरोल एप्लिकेशन लगा रखी थी, लेकिन हर बार खारिज हुई। इससे पहले आसाराम को जोधपुर स्थित निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में अनुमति दी गई थी। वहां आसाराम ने पुणे के डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज करवाया था। इसके बाद वापस तबीयत बिगड़ने पर इसे जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया। आसाराम को 25 अप्रैल 2018 को जोधपुर की विशेष POCSO अदालत ने नाबालिग के साथ रेप का दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी। आसाराम 2 सितंबर 2013 से जेल में है। दो साल पहले गुजरात की एक अदालत ने आसाराम को 2013 में अपने सूरत आश्रम में एक महिला अनुयायी के साथ कई मौकों पर बलात्कार करने के लिए दोषी ठहराया था। अपनी बीमारियां उंगलियों पर नहीं गिन पा रहा आसाराम:कोर्ट ने कहा- पुणे भेजा तो लॉ एंड आर्डर बिगड़ने का खतरा, जोधपुर में ही इलाज करवाएं

Dainik Bhaskar खड़गे ने प्रदेश प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ बैठक की:राहुल और जयराम शामिल हुए; पार्टी अग्निवीर और MSP पर देशभर में आंदोलन करेगी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सभी महासचिवों, राज्य इकाई प्रमुखों और पार्टी के राज्य प्रभारियों के साथ बैठक की। विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल इस बैठक में शामिल हुए। महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर में इसी साल विधानसभा चुनााव होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग, टिकट बंटवारा समेत कैंपेन को लेकर चर्चा की गई। खड़गे ने बैठक के बाद बताया कि पार्टी बेरोजगारी, अग्निवीर, अनियंत्रित मुद्रास्फीति, किसान और जातिगत जनगणना जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। इसके लिए देशभर में कैंपेन शुरू किया जाएगा। अडाणी और सेबी मुद्दे पर JPC जांच की मांग की खड़गे ने कहा कि सेबी और अडानी के बीच "सांठगांठ के चौंकाने वाले खुलासे" की जांच की जरूरत है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा- शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के पैसे को खतरे में नहीं डाला जा सकता। मोदी सरकार को तुरंत सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए और जांच के लिए JPC का गठन करना चाहिए। जाति जनगणना लोगों की मांग, अग्निपथ योजना खत्म हो उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में संविधान पर हमला जारी है। जाति जनगणना लोगों की मांग है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी की मांग के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को खत्म किया जाना चाहिए। रेलवे सुरक्षा पर बोले- ट्रेन का पटरी से उतरना आम बात हुई उन्होंने कहा- बेरोजगारी और अनियंत्रित मुद्रास्फीति और घरेलू बचत में कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर हमारी नजर है। गरीब और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात किया गया है। उन्होंने रेलवे सुरक्षा के मुद्दे पर कहा- ट्रेन का पटरी से उतरना आम बात हो गई है। जलवायु संबंधी आपदाएं और ढहता बुनियादी ढांचा भी चिंता का विषय है। 4 राज्यों की स्क्रिनिंग कमेटी की घोषणा इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने चार चुनावी राज्यों के लिए स्क्रिनिंग कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा की थी। ये कमेटी राज्यों में उम्मीदवारों पर फैसला लेगी। अजय माकन को हरियाणा, गिरीश चोडानकर को झारखंड, मधुसूदन मिस्त्री को महाराष्ट्र और सुखजिंदर सिंह रंधावा को जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है। सोनिया गांधी ने कहा- आत्मसंतुष्टि और अति आत्मविश्वास

Dainik Bhaskar लहसुन चटनी-मसाला ही नहीं, सब्जी भी है:इंदौर हाईकोर्ट का फैसला; किसान मंडी के साथ व्यापारियों को भी बेच सकेंगे

लहसुन सब्जी है या मसाला? आखिरकार इसका फैसला हो गया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 9 साल पुराने मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि इसे सब्जी भी माना जाए। किसानों को यह राहत दी है कि वे अब लहसुन को कृषि उपज मंडी के साथ सब्जी मंडी में बेच सकते हैं। ​​ वर्तमान में मंडी अधिनियम के तहत लहसुन को केवल चटनी मसाला कैटेगरी में रखा जाता है। फैसले के बाद अनाज के साथ सब्जी मंडी दोनों श्रेणी में इसे रख सकेंगे। मामल में हाई कोर्ट की सिंगल बेंच का पुराना फैसला सही पाया गया। ताजा फैसले में हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने इस मामले में दायर रिव्यू याचिका को स्वीकारते हुए यह बात दोहराई। कोर्ट ने ये कहा किसानों को मिलेगी हाथों-हाथ पेमेंट सब्जी मंडी में कमीशन एजेंट के माध्यम से फसल बेचने पर किसान को हाथों-हाथ भुगतान मिल जाता है। कृषि उपज मंडी में सीधे खरीदार को माल बेचने पर भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ता है। अब हाई कोर्ट ने व्यवस्था दी कि किसान अपनी सुविधा के अनुसार लहसुन की फसल को कृषि उपज मंडी के अलावा सब्जी मंडी में व्यापारियों को अपनी उपज बेच सकेगा। प्याज पहल से ही सब्जी की कैटेगरी में मंडी बोर्ड के अनुसार पहले लहसुन को सिर्फ चटनी/मसाला माना जाता था। जबकि प्याज को पहले से ही सब्जी की श्रेणी में रखा हुआ है। नई व्यवस्था के बाद अब प्याज-लहसुन एक ही कैटेगरी में आ जाएंगे। यह है 9 साल पुराना मामला आलू प्याज कमीशन एसोसिएशन की ओर से रिव्यू याचिका लगाई गई। पैरवी करने वाले एडवोकेट अजय बागड़िया ने बताया मंडी बोर्ड ने लहसुन को कृषि उपज मानते हुए इसे कृषि उपज मंडी में बेचने के आदेश दिए थे। 2016 में प्रमुख सचिव के आदेश के खिलाफ एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद फरवरी 2017 में सिंगल जज ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। किसानों को सब्जी मंडी या कृषि मंडी कहीं पर भी लहसुन बेचने की सुविधा दे दी गई। लेकिन, 2017 में मुकेश सोमानी नामक शख्स की तरफ से एक रिव्यू याचिका लगाई गई। इस पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फिर लहसुन को पूर्ववत चटनी मसाले की श्रेणी में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद फिर से रिव्यू याचिका लगाई गई। रिव्यू याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट के जस्टिस धर्माधिकारी और वेंकटरमन की डबल बेंच ने सुनवाई की। सिंगल बेंच के 2017 में आए पुराने आदेश को बहाल कर दिया है।

Dainik Bhaskar तरंग शक्ति-2024 युद्धाभ्यास में मेक इन इंडिया हथियारों की प्रदर्शनी:6 अगस्त से शुरू हुआ पहला फेज 14 तक चलेगा; फ्रांस-जर्मनी-UK की वायुसेना शामिल हुईं

डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने मंगलवार (13 अगस्त) को तमिलनाडु के सुलूर में तरंग शक्ति युद्धाभ्यास 2024 में मेक इन इंडिया हथियारों की प्रदर्शनी लगाई। इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के LCA तेजस, मिराज 2000 और राफेल जैसे लड़ाकू विमान हिस्सा लिया है। तरंग शक्ति भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अभ्यास है, जिसमें 51 देशों को आमंत्रित किया गया है। तरंग शक्ति-2024 युद्धाभ्यास के दो फेज DRDO अध्यक्ष ने कहा- घरेलू हथियार के प्रदर्शन का अच्छा अवसर इस युद्धाभ्यास के मौके पर DRDO के अध्यक्ष समीर वी कामत ने बताया कि, तरंग शक्ति अभ्यास DRDO के लिए घरेलू हथियारों का प्रदर्शन करने का एक अवसर है। यह हथियार का प्रदर्शन सभी देशवासियों को यह विश्वास दिलाता है कि जरूरत पड़ने पर वायुसेना देश को बचाने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान पर कहा कि हम AMCA 5.5 जेनरेशन का लड़ाकू विमान बना रहे हैं। इसका डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। डिजाइनिंग का काम पूरा हो गया है, उम्मीद है कि 2034 तक पूरी तरह डेवलप हो जाएगा। इसे 2035 तक वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। एयर एक्सरसाइज में कॉम्बेट ड्रिल के साथ ग्राउंड प्रैक्टिस होगी बीते कई सालों से भारत लगातार एक साथ कई देशों के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहा हैं। थलसेना के हाल ही में महाजन फायरिंग रेंज में तीनों के युद्धाभ्यास हो चुके हैं। वहीं जोधपुर में भारत व फ्रांस की एयरफोर्स के बीच गरूड़ युद्धाभ्यास के दो वर्जन हो चुके हैं। इसके अलावा ओमान के साथ ईस्टर्न ब्रिज एक्सरसाइज भी जोधपुर में हो चुकी हैं। इस वाॅरगेम में सभी देशों के पायलट, इंजीनियर्स और ग्राउंड स्टाफ अपनी दक्षता और युद्ध के तरीकों को साझा करेंगे। जैसे हवा में मॉक ड्रिल होगी, जिसमें 10 देशों की एयरफोर्स को अलग-अलग टारगेट दिए जाएंगे। इसी तरह मेंटेनेंस की प्रैक्टिस भी ग्राउंड स्टाफ करेगा। फ्रांस 3 राफेल, एक MRTT और 160 जवानों के साथ शामिल होगा फ्रांसीसी दूतावास के मुताबिक फ्रांस की वायुसेना की टुकड़े तीन राफेल, एक मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (MRTT) विमान और एक A400M शामिल होंगे। साथ ही 160 जवान भी आएंगे। फ्रांसीसी दल की भागीदारी इंडो-पैसिफिक रीजन में उनके 2 महीने लंबे मिशन का हिस्सा है, जो जून के आखिर में फ्रांस में शुरू हुआ था, औ

Dainik Bhaskar रिपोर्ट- 2036 में भारत की आबादी 152 करोड़ होगी:सेक्स रेशियो बढ़कर 952 हो जाएगा, 15 साल से कम उम्र वालों में गिरावट का अनुमान

भारत की जनसंख्या साल 2036 में 152.2 करोड़ तक हो सकती है। इसको लेकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय ने सोमवार (12 अगस्त) को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि सेक्स रेशियो 2036 तक प्रति 1000 पुरुषों पर 952 महिलाओं तक पहुंचने की उम्मीद है। जबकि 2011 में यह आंकड़ा 943 था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जनसंख्या में महिलाओं के प्रतिशत में भी थोड़ा-बहुत सुधार देखने को मिल सकता है। साल 2011 में जनसंख्या का 48.5% से बढ़कर 48.8% होने की उम्मीद है। फर्टिलिटी रेट में गिरावट के चलते 15 साल से कम उम्र के लोगों का रेशियो साल 2011 के मुकाबले साल 2036 में घटने का अनुमान है। इस दौरान 60 साल और उससे ज्यादा उम्र की जनसंख्या का रेशियो में काफी तेजी से बढ़ेगा। वोटिंग में महिलाओं की भागेदारी बढ़ी रिपोर्ट के मुताबिक 15वें आम चुनाव (1999) तक 60% से भी कम महिला मतदाताओं ने हिस्सा लिया। वहीं, उस समय पुरुषों का मतदान प्रतिशत महिलाओं से 8% प्रतिशत ज्यादा था। हालांकि, इसके 15 साल बाद 2014 में वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 65.6% हो गई। 2019 में यह आंकड़ा और बढ़कर 67.2% हो गई। स्टार्ट-अप में भी पुरुषों के बराबर महिलाएं उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने जनवरी 2016 में अपनी स्थापना के बाद से दिसंबर 2023 तक कुल 1,17,254 स्टार्ट-अप को मान्यता दी। इनमें से 55,816 स्टार्ट-अप महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। यह कुल मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप का 47.6% है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि स्टार्ट-अप में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के बराबर है। UN की रिपोर्ट-भारत की जनसंख्या 77 साल में दोगुनी हुई यूनाइटेड नेशन्स की हेल्थ एजेंसी यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड (UNFPA) ने अप्रैल 2024 में एक रिपोर्ट में दावा किया कि भारत की जनसंख्या पिछले 77 सालों में दोगुनी हो चुकी है। यह 144.17 करोड़ पहुंच चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2006-2023 के बीच 23% बाल विवाह हुए हैं। साथ ही डिलीवरी के समय होने वाली महिलाओं की मौतों की संख्या में कमी आई है। भारत ने इस साल के शुरुआत में सबसे ज्यादा 142.5 करोड़ आबादी वाले देश चीन को पीछे छोड़ा था। 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश की कुल आबादी 121 करोड़ दर्ज की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की कुल आबादी का 24% हिस्सा 0-14 साल के लोगों का है। 15-64 साल क