Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पोकरण में स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण:सेना के जवान ने कंधे पर रखकर लॉन्च किया; अर्जुन टैंक में भी लग सकती है

जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डेवलप किया है। यह पोर्टेबल मिसाइल कंधे से भी लॉन्च की जा सकती है। इसे दुश्मन के टैंक और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मिसाइल से रात में भी हमले किए जा सकते हैं। यह मिसाइल भारतीय थल सेना और पैरा कमांडो के लिए तैयारी की गई है। 14.5 किलो वजन और 4.3 फीट है लंबाई MP-ATGM हथियार प्रणाली का वजन 14.5 किलोग्राम है और लंबाई 4.3 फीट है। इसे पहली बार कंधे पर रखकर रॉकेट लॉन्चर की तरह लॉन्च किया गया। इसकी रेंज 200 मीटर से लेकर 2.5 किलोमीटर है। इसमें टैंडम चार्ज हीट और पेनीट्रेशन वॉरहेड लगा सकते हैं। अर्जुन टैंक में भी लगाई जा सकती है यह हथियार प्रणाली इस गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल को भविष्य में अर्जुन टैंक में भी लगाया जा सकता है। यानी टैंक गोले के साथ-साथ मिसाइल भी दागेगा। फिलहाल इसके ट्रायल पूरे हो चुके हैं। सेना में इस मिलाइल के शामिल होने के बाद फ्रांस में बनी मिलन-2टी और रूस में बनी कॉन्कर्स एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों के पुराने वर्जन को हटाया जाएगा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इन सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की सराहना की है, और इसे उन्नत प्रौद्योगिकी-आधारित रक्षा प्रणाली के विकास में आत्मनिर्भरता हासिल करने की तरफ महत्वपूर्ण कदम बताया है। ये खबर भी पढ़ें.. मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ने टारगेट को उड़ाया:दागने के लिए 2 लोगों की जरूरत; 2.5KM तक है रेंज जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) ने टारगेट को उड़ाया। इस हथियार प्रणाली का यहां सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान डीआरडीओ और भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली स्वदेशी रूप से डिजाइन और डेवलप की गई है। इस प्रणाली में एमपीएटीजीएम, लॉन्चर, लक्ष्य अधिग्रहण प्रणाली और अग्नि नियंत्रण इकाई शामिल रही है। ( पढ़े पूरी खबर )

Dainik Bhaskar अजित बोले- सुप्रिया के खिलाफ पत्नी को चुनाव लड़ाना गलती:राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए; सुप्रिया ने सुनेत्रा को हराया था

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पत्नी सुनेत्रा पवार को चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ाना गलती थी। उन्होंने कहा कि राजनीति को घर में नहीं आने देना चाहिए। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले जीत हासिल की थी। उन्होंने सुनेत्रा पवार को 158333 वोटों से हराया था। सुप्रिया को 732312 वोट मिले थे। सुनेत्रा को 573979 वोट मिले थे। हालांकि, सुनेत्रा पवार बाद में राज्यसभा के लिए चुनी गईं थीं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजित पवार पूरे राज्य में​​​​ जन सम्मान यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार (13 अगस्त) को मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। वहीं, अजित के बयान पर सुप्रिया सुले ने कहा है कि मुझे उनके बयान के बारे में नहीं पता है। अजित बोले- शरद पवार सीनियर लीडर, हमारे परिवार के मुखिया महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित ने कहा- मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं। राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए। मैंने अपनी बहन के खिलाफ सुनेत्रा को मैदान में उतारकर गलती की। ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन संसदीय बोर्ड (NCP अजति पवार) ने फैसला किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह गलत फैसला था। रक्षाबंधन पर बहनों से राखी बंधवाने जाने के सवाल पर अजित ने कहा कि मैं इस समय दौरे पर हूं, यदि मैं और मेरी बहनें रक्षाबंधन पर एक ही जगह मौजूद रहे तो मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि चाचा शरद पवार सीनियर लीडर हैं और हमारे परिवार के मुखिया हैं। मैं उनकी किसी भी आलोचना का जवाब नहीं दूंगा। महायुति के सहयोगियों को भी समझना चाहिए कि वे चाचा शरद पवार पर क्या बोल रहे हैं। जब हम साथ बैठते हैं तो मैं अपनी राय व्यक्त करता हूं। अजित ने यह भी कहा कि मैंने केवल किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर बोलने का फैसला किया है। मैं अपने खिलाफ आलोचना का जवाब नहीं दूंगा। मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना का उद्देश्य महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करना है। नवंबर 2024 को बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का कार्यकाल खत्म होगा महाराष्ट्र में इस वक्त बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार है। इसका कार्यकाल 8 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। अक्टूबर 2024 में चुनाव हो सकते हैं। महाराष्ट

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट बोला- बेल न देना मौलिक अधिकार का उल्लंघन:कहा- जमानत नियम, जेल अपवाद; यह UAPA जैसे केस में भी लागू होती है

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि जमानत नियम है और जेल अपवाद, यह कानूनी सिद्धांत UAPA जैसे स्पेशल केस में भी लागू होता है। जिन मामलों में जमानत मिलनी चाहिए, अगर अदालतें उनमें बेल से मना करने लगेंगी तो यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगा। जस्टिस अभय ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज की बेंच ने कहा, "प्रॉसीक्यूशन के आरोप गंभीर हो सकते हैं, लेकिन यह अदालत का कर्तव्य है कि वो कानून को ध्यान में रखते हुए जमानत पर विचार करे।" अदालत ने यह कमेंट करते हुए आरोपी जलालुद्दीन खान को जमानत दी। जलालुद्दीन पर अपने मकान की ऊपरी मंजिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मेंबर्स को किराए पर देने का आरोप था। उसके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया था। PFI-SIMI से जुड़े केस में दिया फैसला सुप्रीम कोर्ट ने जलालुद्दीन खान नाम के एक शख्स की जमानत याचिका पर सुनवाई की। इस शख्स ने पटना हाई कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जलालुद्दीन पर आरोप थे कि वह PM मोदी के बिहार दौरे के दौरान उनके काफिले में बवाल करना चाहता था। वह गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त था और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा था। PFI के सदस्यों की जलालुद्दीन के घर पर 6 और 7 जुलाई 2022 को ट्रेनिंग होनी थी। जलालुद्दीन को इसके बारे में जानकारी थी, फिर भी उसने घर किराए पर दिया था। जलालुद्दीन का दावा- वह किसी संगठन से जुड़ा नहीं याचिका में जलालुद्दीन ने कहा था कि वह किसी प्रतिबंधित संगठन से नहीं जुड़ा है। उसका रोल सिर्फ मका किराए से देने तक था। स्पेशल NIA कोर्ट ने पहले इसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने पुलिस के दस्तावेजों को पढ़ने के बाद NIA कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। हाईकोर्ट ने आशंका जाहिर की थी कि ये बाहर निकले तो कहीं फिर से ऐसी वारदातों को अंजाम न दे। कोर्ट को यह भी शक था कि ये साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर सकते हैं, इसलिए इनकी जमानत याचिका खारिज की। इसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने जमानत दे दी। सिसोदिया को भी इसी आधार पर जमानत मिली 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को भी इसी आधार पर जमानत दी थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- 'बार-बार देखा गया है कि किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने से पहले लंबे समय तक की जेल को मुकदमे

Dainik Bhaskar 15 अगस्त को केजरीवाल की जगह आतिशी झंडा नहीं फहराएंगी:दिल्ली सरकार के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने CM की मांग नहीं मानी, LG बोले- धन्यवाद

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार की तरफ से 15 अगस्त को हर साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते हैं। शराब नीति मामले में तिहाड़ में बंद होने के कारण उन्होंने मांग की थी कि आतिशी इस बार झंडा फहराए, लेकिन दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने CM केजरीवाल का यह प्रस्ताव खारिज कर दिया है। दरअसल, कल (12 अगस्त को) GAD के मंत्री गोपाल राय ने GAD के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवीन कुमार को पत्र लिखकर कहा- मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आया हूं। वे चाहते हैं कि 15 अगस्त वाले इवेंट में आतिशी झंडा फहराए। इसके लिए तैयारी करें। इसके बाद GAD के ACS ने गोपाल राय को पत्र लिखकर कहा- आतिशी के झंडा फहराने का निर्देश कानूनन सही नहीं है। CM केजरीवाल का मैसेज जेल के बाहर भेजे जा सकने वाले कम्युनिकेशन की कैटेगरी में नहीं आता है। इसलिए आतिशी के झंडा फहराने के निर्देश पर कार्यवाही नहीं की जा सकती है। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने ACS नवीन कुमार को धन्यवाद कहा है। गोपाल राय की ACS से मांग ACS का गोपाल राय को जवाब ACS ने गोपाल राय के निर्देश को काननन गलत क्यों माना, 3 पॉइंट में समझिए सिसोदिया बोले- झंडा फहराने के नाम पर गंदी राजनीति हो रही दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मंगलवार को कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के समय के ऐसे पवित्र अवसर पर गंदी राजनीति की जा रही है। मैं अखबारों में पढ़ता रहता हूं कि जब ठग सुकेश पत्र लिखता है तो तिहाड़ के अधिकारी उसे LG को सौंप देते हैं। LG उस पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचित CM पत्र लिखते हैं, तो LG तिहाड़ के अधिकारियों को उन्हें पत्र भेजने से रोकते हैं। अगर CM ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में पत्र लिखा है, तो LG ऑफिस DG ऑफिस में सिर्फ एक फोन करना था और पूछना था कि चिट्ठी कहां है। लेकिन LG को स्वतंत्रता दिवस से कोई लेना-देना ही नहीं है। कल AAP की बैठक में तिरंगा फहराने के लिए आतिशी का नाम फाइनल हुआ था जेल अधिकारियों ने कहा था- केजरीवाल ने विशेष अधिकारों का उल्लंघन किया जेल अधिकारियों ने केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा था- दिल्ली के CM किसी भी ऐसे काम को नहीं कर सकते, जिसकी उन्हें अनुमति न दी गई हो। केजरीवाल ने विशेषाधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है। इसलिए उनका लिखा लेटर LG सक्स

Dainik Bhaskar बेंगलुरु में बस ने 2 बाइक सवारों को कुचला:कोई हताहत नहीं, ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा; जांच जारी

बेंगलुरु में बेंगलुरु महानगर ट्रांसपोर्टेशन कोऑपरेशन (BMTC) एक बस से 3 बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद कारों को टक्कर मारते हुए रुक गई। पूरा हादसा बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ, जिसका वीडियो सामने आया है। बाइक सवार घायल बताए जा रहे हैं। एक्सीडेंट के बारे में और जानकारी सामने आनी अभी बाकी है। CCTV फुटेज से पता चलता है कि हेब्बल फ्लाईओवर पर ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद बस 2 कारों से टकराई। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि किसी की जान नहीं गई। लेकिन बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। BMTC मामले की जांच कर रही है। अभी तक ब्रेक फेल होना एक्सीडेंट का कारण माना जा रहा है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar बेटे ने पिता, सौतेली मां, भाई-बहन की हत्या की:मर्डर के बाद नहाया, फिर सो गया; नाबालिग बोला-दूसरी शादी के बाद बदल गए थे पापा

बेगूसराय में चार लोगों की हत्या का कातिल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। संजीवन महतो के बड़े बेटे (नाबालिग) ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपी, संजीवन महतो की पहली पत्नी का बेटा है। 10 अगस्त की रात हुई इस वारदात में संजीवन महतो (40), उसकी दूसरी पत्नी संजीता देवी (33) और बेटी सपना कुमारी (10) की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, इस घटना में जख्मी 7 साल के बेटे ने मंगलवार को पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। आरोपी, पिता और सौतेली मां के दुर्व्यवहार से दुखी था और इस वजह से उसने निर्मम तरीके से पिता और अपनी सतौली मां, भाई-बहन की हत्या कर डाली। बांस और चाकू से सभी के सिर पर वार किया था। खून के छींटे उसके कपड़े पर पड़े थे। इसलिए हत्या के बाद नहाया, फिर सो गया। चाकू और बांस से सिर पर किया था हमला एसपी मनीष ने बताया कि 'रसीदपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर चक्का गांव में नाबालिग आरोपी ने चाकू और बांस से सभी के सिर पर हमला कर दिया था। हत्या‎ इस तरह से की गई थी कि पति, पत्नी और बेटी की मौके‎ पर मौत हो गई। वहीं, बेटा भी जख्मी हालत में वहीं पड़ा‎ रहा। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। फिर उसे पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया, जहां मंगलवार को उसने भी दम तोड़ दिया।' एक साल का था तो मां भाग गई, 14 साल का हुआ तो पिता ने अलग कर दिया एसपी मनीष के अनुसार, 'आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक साल का था तो मां छोड़ कर भाग गई थी। पिता संजीवन महतो ने दूसरी शादी कर ली। जब हम 7वीं क्लास में पढ़ रहे थे, तभी पिता ने खाना-पीना और खर्चा देना बंद कर दिया‌। तब से हम चाचा-चाची और दादा-दादी के साथ रह रहे थे। छोटी-छोटी बातों पर सौतेली मां, पिता से पिटवाती थी। घटना से तीन दिन पहले भी पिता ने बुरी तरह से पीटा था। पिता और सौतेली मां के दुर्व्यवहार से काफी परेशान था। आरोपी के अनुसार, उसने इस हत्याकांड को अकेले ही अंजाम दिया।' हत्या के बाद नहाया, फिर सो गया इधर, पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए मृतक के घर के पास एक स्पाई लगाया। यहां से पुलिस ने आरोपी की चाची को उठाया और पूछताछ शुरू की। इसके बाद मामला परत-दर-परत खुलता चला गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 'घटना की रात 12 बजे सभी के सो जाने के बाद अपने घर से निकले। इसके करीब एक घंटे क

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर में हाईकोर्ट का राज्य सरकार से सवाल:प्रिंसिपल से पूछताछ क्यों नहीं हुई; उन्हें छुट्टी पर भेजिए या हम ऑर्डर पास करें

कलकत्ता हाई कोर्ट में मंगलवार (13 अगस्त) को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस की जांच को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई। चीफ जस्टिस टी एस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली बेंच ने पूछा कि पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की है। हाईकोर्ट ने कहा कि जांच में कुछ मिसिंग है। जब डॉ संदीप घोष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया था, तो उन्हें इस्तीफे के तुरंत बाद दूसरे मेडिकल कॉलेज में कैसे नियुक्त किया जा सकता है? उनसे सबसे पहले पूछताछ होनी चाहिए थी, जबकि ऐसा नहीं हुआ। कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा कि संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने को कहिए। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो हमें ऑर्डर पास करना पड़ेगा। उन्हें डॉक्टर की मौत से ज्यादा असर नहीं पड़ा है। उन्हें घर पर रहना चाहिए, कहीं काम करने की जरूरत नहीं है। प्रिंसिपल ने कहा था- ट्रेनी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह डॉ संदीप घोष ने सोमवार (12 अगस्त) को यह कहते हुए इस्तीफा दिया था कि ट्रेनी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी। एक पेरेंट के रूप में, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि, 12 घंटे भीतर राज्य सरकार ने उन्हें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया। इसके लेकर डॉक्टर्स काफी नाराज हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इनमें एक याचिका ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता की शामिल है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत की जांच कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की थी। कोर्ट रूम लाइव... डॉक्टर के पेरेंट्स के लिए वकील: हमें पहले बताया गया कि वह (पीड़िता) बीमार थी। फिर कहा गया कि उसने आत्महत्या कर ली। पेरेंट्स को अस्पताल बुलाया गया। उन्हें तीन घंटे तक बैठाए रखा गया। पुलिस ने उन्हें मामला सेटल करने को कहा। सीएम का कहना है कि कुछ दिनों बाद CBI को मामला सौंपेंगे। तब तक तो सबूत ही मिटा दिए जाएंगे। चीफ जस्टिस ने शिवगणनम: अगर यह सच है कि किसी ने माता-पिता को यह बताया कि यह बीमार थी और फिर आत्महत्या की, तो कहीं न कहीं चूक हुई है। काउंसिल: यह रिकॉर्ड में है कि पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। राज्य सरकार: ऐसे सभी मामले अननेचुरल डेथ के रूप में दर्ज किए जाते हैं। कोर्ट: पीड़िता सिस्टम का हिस्सा थी। उसके प्रति कुछ संवेदना दिखान

Dainik Bhaskar पंजाब के तरनतारन बॉर्डर पर पाक घुसपैठिया ढेर:चुनौती देने पर भी नहीं रुका; BSF जवानों ने फायर कर मार गिराया

पंजाब के तरनतारन बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बॉर्डर पर जारी अलर्ट को देखते हुए BSF के जवानों ने सतर्कता में ये कदम उठाया। वे भारतीय सीमा में घुस आया था और बार-बार चुनौती देने पर भी वापस ना लौटा। फिलहाल BSF जवानों ने उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। BSF की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, घटना 12-13 अगस्त की मध्य रात्रि की है। BSF के जवानों ने पाकिस्तान से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। ये पंजाब के तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव डल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहा था। सतर्क BSF के जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलीबारी की, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। नशे की तस्करी के लिए अति संवेदनशील है डल एरिया पंजाब बॉर्डर पर पड़ते इस घटना स्थल की बात करें तो तरनतारन का डल एरिया ड्रग्स तस्करी के लिए अति संवेदनशील है। यहां से BSF ने कई बार भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की हैं। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के चलते पूरे बॉर्डर एरिया पर अलर्ट जारी है। BSF प्रवक्ता का कहना है कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश रचने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। एक महीने में ये तीसरी घटना बीते एक महीने में पंजाब बॉर्डर पर घुसपैठ के मामलों में कुछ इजाफा देखने को मिला है। बीती 23 जुलाई और उसके बाद 26 जुलाई को दो घुसपैठिए BSF ने अमृतसर बॉर्डर से गिरफ्तार किए थे। इनसे कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। जिसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, 1 अगस्त को तरनतारन बॉर्डर से ही विदेशी हथियार बरामद किए गए थे, जो सरहद पार से ही भारतीय सीमा में भेजे गए थे।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जैश आतंकियों के 8 मददगार गिरफ्तार:गंडोह में मारे गए आतंकियों को बॉर्डर पार करने के बाद गाइड किया, खाना-शेल्टर भी दिया था

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पुलिस ने सोमवार (12 अगस्त) को 8 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। जैश आतंकी मॉड्यूल के इन वर्कर्स ने 26 जून को डोडा में मारे गए 3 जैश के आतंकियों की मदद की थी। इन ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने आतंकियों को बॉर्डर पार करने के बाद डोडा के जंगल और पहाड़ियों तक पहुंचाने में मदद की थी। साथ ही उन्हें खाना और रहने के लिए जगह भी मुहैया कराई थी। आतंकी मॉड्यूल के ये वर्कर्स पाकिस्तान में बैठे जैश के हैंडलर्स से भी संपर्क में थे। 26 जून के एनकाउंटर के बाद सेंट्रल एजेंसियों ने ही पुलिस को इन वर्कर्स के गंडोह में छिपे होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद गंडोह में 50 से ज्यादा लोगों की पूछताछ की गई थी। सबूत मिलने और पूछताछ में आतंकियों की मदद करने की बात कबूलने पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सरगना लतीफ तय करता था मॉड्यूल में किसे भर्ती किया जाएगा पुलिस ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का सरगना मोहम्मद लतीफ था। वह कठुआ के अम्बे नाल इलाके में रहता था। जैश आतंकियों के हैडंलर्स से लतीफ ही मुख्य रूप से संपर्क करता था। लतीफ ही तय करता था कि नेटवर्क में किसे शामिल करना है और किसे नहीं। गिरफ्तार किए गए लोगों में लतीफ के अलावा अख्तर अली, सद्दाम कुशल, नूरानी, मकबूल, लियाकत और कासिम हैं। ये सभी कठुआ के ही रहने वाले थे। रिपोर्ट्स में दावा- आज 3 और आतंकी ढेर टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गंडोह में 3 और आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग में आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, 3-4 आतंकी छिपे हैं जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आज चौथे दिन सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दरअसल, अनंतनाग में 10 अगस्त को सुरक्षाबलों को 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद इनकांउटर शुरू किया था। इनकांउटर में 11 अगस्त को सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए थे। सेना के मुताबिक आतंकियों को घेर लिया गया है। आज लगातार चौथे दिन इन्हें ढूंढने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Dainik Bhaskar लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल:भारत मंडपम से तिरंगा बाइक रैली निकली; सरकार ने 4 हजार स्पेशल गेस्ट को न्योता भेजा

दिल्ली के लाल किले में 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां फाइनल स्टेज में हैं। मंगलवार (13 अगस्त) को लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें सेना के जवान ने मॉक ड्रिल की। वायुसेना ने भी आसमान में अपनी ताकत दिखाई। इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत है। इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में युवा, महिलाएं और आदिवासी सहित 4 हजार स्पेशल गेस्ट शामिल होंगे। 150 महिला सरपंच स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचेंगी केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट में स्पेशल गेस्ट को 11 कैटेगरी में बांटा गया है। सभी गेस्ट 14 अगस्त को दिल्ली पहुंचे हैं। ये सभी अपने साथ परिवार के एक और सदस्य को ला सकते हैं। इनके अलावा 18 हजार ई-निमंत्रण कार्ड भेजे गए हैं। 150 महिला सरपंच को भी न्योता भेजा गया है। सरपंचों को सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने को योगदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा। मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत 400 एनएसएस वॉलंटियर्स, माईभारत योजना के 100 लाभार्थी और पीएम श्री स्कूलों के स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी जारी आज फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ से चट्टा रेल तक लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी मुखर्जी मार्ग, फाउंटेन चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, एस्प्लेनेड रोड और लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। भारत मंडपम से जेएलएन स्टेडियम तक तिरंगा बाइक रैली निकली हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भारत मंडपम से जेएलएन स्टेडियम तक तिरंगा बाइक रैली निकली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। धनखड़ ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसे 2021 में लोगों को घर पर तिरंगा फहराने और आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए शुरू किया गया था। यह अब एक आंदोलन बन

Dainik Bhaskar औरंगाबाद में नहर में गिरी कार, 5 की मौत:कार में पानी भरने से गई जान, पटना आ रहे थे सभी

औरंगाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार में सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। 5 में से तीन लोग कांवरिया के ड्रेस में थे। कार लगभग 30 मिनट तक नहर में रही। पूरी गाड़ी में पानी भर गया था। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हुई। बताया जा रहा है कि कार सवार पटना आ रहे थे। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास की है। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और सभी शवों को पानी से निकलवाया। अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है। मरने वालों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं मृतक किशोर की उम्र लगभग 16 साल ​​​​​​ है। खबर अपडेट हो रही है।

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ अवमानना केस बंद किया:बाबा रामदेव-आचार्य बालकृष्ण की माफी मंजूर की; चेतावनी दी- कोर्ट के सब आदेश मानने होंगे

पतंजलि आयुर्वेद और योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ अदालत की अवमानना ​​का केस बंद कर दिया है। कोर्ट ने दोनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कुछ भी करते हैं, जैसा कि पहले हुआ था, तो कोर्ट कड़ी सजा देगा। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने मंगलवार (13 अगस्त) को फैसला सुनाया। 14 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना ​​नोटिस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी की बदनामी का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने पूछा था- क्यों न अवमानना का केस चलाया जाए सुप्रीम कोर्ट ने 21 नवंबर 2023 को कहा था पतंजलि आयुर्वेद ने आश्वासन दिया था कि अब से किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं होगा, विशेष रूप से उसके प्रोडक्ट्स के विज्ञापन या ब्रांडिंग के दौरान। साथ ही दवाओं के असर का दावा करने या किसी भी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ कोई बयान किसी भी रूप में मीडिया को जारी नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने कहा था कि पतंजलि यह आश्वासन देने के लिए बाध्य है। लेकिन, इसके बावजूद स्वामी रामदेव ने नवंबर 2023 में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कोर्ट की पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ कड़ी टिप्पणी पर बात की थी। पतंजलि के आश्वासन के बाद मीडिया में बयान देने से सुप्रीम कोर्ट नाराज हो गया था। बाद में शोकॉज नोटिस देकर पूछा था कि उनके खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने न्यूज पेपर में माफी भी प्रकाशित कराई थी।

Dainik Bhaskar हरियाणा के युवाओं की विनेश के लिए पहल:पानीपत में 2 एकड़ जमीन फोगाट के नाम; 11 लाख कैश भी देंगे, बोले- हम सब पहलवान के साथ

पेरिस ओलिंपिक में महज 100 ग्राम ज्यादा वजन से डिसक्वालीफाई किए जाने वाली हरियाणा की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में देश के कई वर्ग सामने आ रहे हैं। देशवासी उनका समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के पानीपत जिले से विनेश के समर्थन की एक अलग पहल शुरू की गई है। जो काम सरकार करती, वो पानीपत के कुछ युवाओं ने मिलकर की पहल की है। यहां समालखा के गांव आट्टा में युवाओं ने विनेश के नाम कैश और जमीन देने का ऐलान किया है। युवाओं ने विनेश फोगाट के नाम 11 लाख रुपए कैश की घोषणा के साथ-साथ गांव में ही 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। इस जमीन पर विनेश की अकादमी खोलने का प्रस्ताव रखा गया है। युवाओं की इस पहल की चारों ओर चर्चा हो रही है। सरकार ने सुशील पहलवान को जमीन दी, विनेश को हम देंगे: अजय जानकारी देते हुए, अजय ने बताया कि वह मूल रूप से गांव देहरा का रहने वाला है। हाल में वह समालखा की पंचवटी कॉलोनी में रहता है। जबसे उन्होंने विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई की खबर सुनी है, तब से वे बहुत दु:खी है। क्योंकि उन्होंने विनेश का साथ जंतर-मंतर पर भी दिया था। मेडल भगवान को बेशक मंजूर नहीं है, लेकिन देश विनेश को प्यार कर रहा है। विनेश का दिल टूट रहा है, लेकिन पूरा देश उनका मान-सम्मान कर इस दु:ख की घड़ी में उनका साथ दें। तभी मन में बात आई कि वे विनेश का अपने तौर पर किस तरह मान-सम्मान कर सकते हैं। इसलिए हम सभी युवा एक हुए और विनेश के नाम 11 लाख रुपए कैश इकट्‌ठा किया। साथ ही उनकी अकादमी के लिए 2 एकड़ जमीन देने के ऐलान किया है। सरकार ने सुशील पहलवान के नाम जमीन दी थी। इसी तर्ज पर हमने सरकार के इतर ये जमीन देने का प्रस्ताव रखा है। परिवार से सलाह कर दे रहे विनेश को जमीन: कुनाल विनेश के नाम दो एकड़ जमीन देने वाले युवा कुनाल ने बताया कि वह भी पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है। अभी मेरी भी बेटी पैदा हुई है। मैं चाहता हूं कि वो भी खेल में आगे जाए। लेकिन विनेश के सारे मुद्दे देखते हुए मन बहुत डरा हुआ है। क्योंकि विनेश के साथ पहले जंतर-मंतर पर शोषण हुआ। हालातों से लड़ती हुई वह पेरिस ओलिंपिक तक पहुंची, तो वहां भी उसके साथ शोषण हुआ है। अगर बेटियों के साथ ऐसा होता रहा, तो बेटियां आगे कैसे बढ़ेंगी। इसलिए परिवार से सलाह कर विनेश के नाम जमीन देने का ऐलान किया है। इस जमीन पर विनेश जब भी कहेगी, अकादमी खुलवा देंगे। उस व

Dainik Bhaskar पत्नी-सास, 2 बच्चों का रेता गला, फिर फंदे से लटका:भागलपुर पुलिस लाइन में मिले 5 शव; सिपाही पत्नी के अवैध संबंध का था शक

भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में पांच शव मिले हैं। क्वार्टर नंबर 37 से एक महिला सिपाही, उसके पति, दो बच्चों और उसकी मां की लाश मिली है। सिपाही के पति पंकज ने पूरे परिवार की पहले हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के अवैध संबंध के शक में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। पति ने परिवार के चार लोगों का गला रेता, जबकि खुद फंदे से लटक जान दे दी। नीतू SSP कार्यालय में तैनात थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पंकज ने परिवार के चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप है। पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी और कर्मी मौजूद हैं। पति-पत्नी में होता था झगड़ा- डीआईजी मौके पर पहुंचे डीआइजी विवेकानंद ने घटना के बारे में बताया कि, 'कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का शव मिला है। चारों का गला रेता गया है। जबकि नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला है। सुबह जब दूध देने के लिए दूध वाला आया तब दरवाजा नहीं खुला, इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। घर में पांच लोगों का शव पड़ा हुआ था। मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गई है।' उन्होंने ये भी बताया कि 'आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच का झगड़ा सड़क पर भी कई बार आ जाता था। कल शाम भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। हालांकि ये घटना कल्पना से परे है।' सुसाइड नोट में अवैध संबंध का जिक्र डीआजी विवेकानंद ने कहा कि 'एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें अवैध संबंध का आरोप पति ने लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।' पुलिस लाइन में एंट्री बंद पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका दिया है। पुलिस लाइन में जाने वाले सभी दरवाजों को सील किया गया है।मीडिया को भी पुलिस ने कवरेज से रोक दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बक्सर का रहने वाला है परिवार मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की है। परिवार बक्सर का रहने वाला है। नीतू ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका दिया है। पुलिस लाइन में जाने वाले सभी दरवा

Dainik Bhaskar केदारनाथ का नया रास्ता मिला, यह 2KM छोटा:कालीमठ से 25 किमी दूर चौमासी से शुरू होगा; इस पर घास के मैदान ज्यादा, चढ़ाई कम

केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग-गौरीकुंड से इतर नया रास्ता खोज लिया गया है। यह चौमासी गांव में है, जो गुप्तकाशी से कालीमठ और यहां से 25 किमी आगे 2100 मी. ऊंचाई पर है। चौमासी से केदारनाथ मंदिर की दूरी 19 किमी है, जो सोनप्रयाग से मंदिर तक के 21 किमी लंबे मौजूदा रूट से 2 किमी कम है। भीमबली में आई आपदा से लिया सबक 31 जुलाई को केदारनाथ से 6 किमी पहले भीमबली में बादल फटने के बाद 15 हजार लोग फंस गए थे। 7 दिन बाद जैसे-तैसे सभी को सुरक्षित निकाला जा सका। इस आपदा से सबक लेते हुए रुद्र प्रयाग जिला प्रशासन ने मंदिर के वैकल्पिक रास्ते की खोज के लिए एक रेकी दल बीते शुक्रवार को चौमासी से रवाना किया था। यह दल लौट आया है। इसने अपनी रिपोर्ट अभी शासन को नहीं दी है, लेकिन, दल को लीड कर रहे एक्सपर्ट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चौमासी रूट पर भूस्खलन का खतरा नहीं है, क्योंकि यहां पहाड़ी नाले नहीं हैं। नए रूट पर घास के मैदान ज्यादा, चढ़ाई कम रूट का बड़ा हिस्सा खास बुग्याल यानी पहाड़ों पर घास के मैदानों से होकर गुजरता है। वर्तमान ट्रैक 10 से 12 हजार फीट ऊपर है, जबकि नए रूट की ऊंचाई 6 से 9 हजार फीट के बीच है। इस पर चढ़ाई कम है और यह वन्यजीव अभ्यारण्य से होकर गुजरता है। यहां किसी भी स्थिति में हेलीकॉप्टर सेवाएं सुचारू बनी रहेंगी। 2013 की आपदा में बचाव दल चौमासी से ही मंदिर पहुंचा था कालीमठ क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद राणा के अनुसार 2013 में जब केदारनाथ धाम में आपदा आई थी, तब बचाव टीम चौमासी से ही केदारनाथ पहुंची थी। यहां 6 फीट चौड़ा ट्रैक मौजूद है। लेकिन, इसे विकसित करना पड़ेगा। मांउटेन ट्रैकर्स के संचालक राहुल मेहता के मुताबिक चौमासी से 5 किमी आगे का रास्ता काली गाड़ नदी के किनारे है। उसके बाद घास के मैदान आते हैं। इसके बाद कहीं भी नाला या नदी नहीं है। इसलिए यह ट्रैक थकाऊ नहीं है। ये खबर भी पढ़ें... केदारनाथ के लिए शुरू हुई हेली सेवा, किराए में 25% की छूट केदारनाथ धाम के लिए 7 जुलाई से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए बाबा केदार के दर्शन के लिए सकते हैं। एक जुलाई को आई आपदा से बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी तरह से बंद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सिरसी, गौरीकुंड और फाटा से हेली सेवा शुरू कर दी है। हेलीकॉप्टर टिकट में भी श्रद्धालुओं के लिए 25 फ़ीसदी