Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक:दिल्ली हाईकोर्ट बोला- लोअर कोर्ट आरोपों में उलझ गया, यह नहीं सोचा जमानत क्यों नहीं दे सकते

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर पूजा की याचिका पर सोमवार (12 अगस्त) को सुनवाई हुई जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने खेड़कर को 21 अगस्त तक गिरफ्तारी से राहत दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस और UPSC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालत खेडकर को राहत देने के बजाय उनके पर लगे आरोपों में उलझ गई और याचिका पर सही ढंग से विचार नहीं किया। दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट ने 1 अगस्त को पूजा को राहत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पूजा ने 8 अगस्त को दिल्ली HC में याचिका लगाई थी। तो 12 अगस्त तक टाल दी गई थी। 2023 बैच की ट्रेनी IAS अफसर रहीं पूजा के खिलाफ UPSC ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के मामले में FIR दर्ज कराई थी। हाईकोर्ट की 3 दलीलें... पूजा खेडकर पर क्या हैं आरोप? पूजा 2023 बैच की ट्रेनी IAS थीं। उन्हें CSE-2022 में 841वीं रैंक मिली थी। वे जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने रिजर्वेशन का फायदा उठाने के लिए UPSC CSE-2022 परीक्षा में खुद से जुड़ी गलत जानकारी दी थी। UPSC ने अपनी जांच में पूजा को दोषी पाया। इसके बाद 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द किया गया। पूजा पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। सिलेक्शन रद्द होने के बाद पूजा का पद छिन गया। उन पर भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम देने पर रोक है। आयोग पूजा की धोखाधड़ी पहचानने में कहां चूका खेडकर के केस के चलते UPSC ने 2009 से 2023 तक 15,000 से अधिक रिकमेंड किए गए उम्मीदवारों के डेटा की जांच की। इसमें पाया गया कि उनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने CSE नियमों के तहत तय अटेम्प्ट से ज्यादा अटेम्प्ट नहीं दिए थे। पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर का मामला एकमात्र था। उन्होंने कई बार न केवल अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदलकर परीक्षा दी थी, इसलिए UPSC की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) उनके अटेम्प्ट्स की संख्या का पता नहीं लगा सकी। UPSC अपनी SOP को और मजबूत करने की प्रक्रिया में है ताकि भविष्य में ऐसे मामले दोबारा न हों।

Dainik Bhaskar मैच हारे तो टीचर ने खिलाड़ियों को लातों से मारा:थप्पड़ मारे, बाल भी खींचे; तमिलनाडु के सलेम की घटना; आरोपी सस्पेंड

तमिलनाडु के सलेम में फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने फुटबॉल मैच हारने के बाद खिलाड़ियों को बुरी तरह पीटा। मैच के बाद बच्चों को लात से पीटने, थप्पड़ मारे और बाल खींच। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 अगस्त से वायरल है। प्राइवेट स्कूल के इस पीटी टीचर का नाम अन्नामलाई है। वीडियो सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सलेम के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) एम. कबीर ने कहा कि टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जमीन पर बिठाया, दूसरे टीचर और बच्चे देखते रहे अन्नामलाई बच्चों को गालियां भी दे रहा था। वह एक-एक खिलाड़ी के पास गया, उसे बताया कि उसने कहां गलती की। इसके बाद उसने बारी-बारी सभी को थप्पड़ मारे। कुछ के बाल भी खींचे। इस दौरान स्कूल के बाकी बच्चे और टीचर भी वहां मौजूद थे। हालांकि किसी ने इस बीच बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की। 22 साल से स्कूल में काम कर रहा था अन्नामलाई अन्नामलाई, कोलाथुर के प्राइवेट स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का टीचर था। स्कूल की ओर से जारी बयान के मुताबिक अन्नामलाई पिछले 22 सालों से स्कूल में काम कर रहा था। वीडियो में उसकी हरकत से स्कूल की इमेज खराब हुई। अन्नामलाई ने अपनी इस हरकत पर स्पष्टीकरण दिया, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।

Dainik Bhaskar मंडी सांसद बोलीं- राहुल का एजेंडा देश को नष्ट करना:सोशल मीडिया पर जहरीले और विध्वंसकारी शब्दों से हमला, देश पर कलंक बताया

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। कंगना ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं। राहुल का एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर सकते हैं। कंगना ने लिखा, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को टारगेट करती है जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे। वह एक बेकार की बात साबित हुई। वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कंगना ने तंज कसते हुए कहा- ''राहुल गांधी, आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए। इस देश की जनता आपको कभी नेता नहीं बनाएगी। आप एक कलंक हैं।'' बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने देश में एक बार फिर अडानी के शेयर को लेकर हलचल पैदा कर दी है। इसके कारण अब विपक्ष सेबी चीफ का इस्तीफा और जेपीसी जांच की मांग रहा है। इसी बीच कंगना ने राहुल पर सीधा हमला बोला है। देश पर कलंक बताया कंगना ने अपने सोशल मीडिया में कहा कि राहुल इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। राहुल जिस तरह से आप पीड़ित हैं, इस देश के लोगों के गौरव, विकास और राष्ट्रवाद को पीड़ित करने के लिए तैयार हो जाइए। वे आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे। आप एक कलंक हैं।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की बैठक:सीट शेयरिंग और टिकट की बंटवारे की पूरी जिम्मेदारी देवेन्द्र फडणवीस को मिली

भारतीय जनता पार्टी की मुंबई ईकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने रविवार (11 अगस्त) को बताया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी देवेन्द्र फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग और टिकट के बंटवारे पर पार्टी की तरफ से फडणवीस फैसला लेंगे। शेलार ने कहा है कि इस फैसले को लेकर मुंबई में कोर कमेटी की एक बैठक भी हुई है। बैठक में शेलार ने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग की प्लानिंग और जीत के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया गया है। इस संबंध में फडणवीस को पूरा अधिकार दिया गया है। बीजेपी नेता ने कहा पार्टी शेयरिंग के बाद पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। बैठक में चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक और केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल और राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली सिर्फ 9 सीटें 2019 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं थी। बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की वाली एनसीपी शामिल है। लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 सीटों में बीजेपी सिर्फ 9 सीटें जीत सकी थी। गठबंधन की सहयोगी NCP ने एक सीट जीती। शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 सीटों पर जीत मिली। नवंबर 2024 को बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का कार्यकाल खत्म होगा महाराष्ट्र में इस वक्त बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार है। इसका कार्यकाल 8 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। अक्टूबर 2024 में चुनाव हो सकते हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 2019 में चुनाव हुए थे। बीजेपी 106 विधायकों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में बात नहीं बन पाई। 56 विधायकों वाली शिवसेना ने 44 विधायकों वाली कांग्रेस और 53 विधायकों वाली NCP के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी बनाकर सरकार बनाई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। मई 2022 महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत कर दी। वह बीजेपी के साथ मिल गए। 30 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही शिवसेना पार्टी दो ग

Dainik Bhaskar सेक्स की बात करते हैं अवध ओझा:रायपुर में बताई वजह, बोले-ट्रोल होना अच्छी बात, 2029 का चुनाव लड़ूंगा

यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले अवध ओझा इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन पर क्लास में सेक्स की बात करने का आरोप लगा है। इसलिए वे ट्रोल भी हो रहे हैं। इस सवाल पर अवध ओझा कहते हैं कि ट्रोल होना कोई बुरी बात नहीं है। इन दिनों ये अच्छा है। जहां तक क्लास में सेक्स की बातें होने का सवाल है, उसका भी जवाब है। जब बच्चे क्लास में सोते रहते हैं और मैं जैसे ही सेक्स कहता हूं.. वो जाग जाते हैं। अवध ओझा दैनिक भास्कर के कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इससे पहले कई विषयों पर उन्होंने खुलकर बात की। वे 2029 में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं। पढ़िए क्या कहा अवध ओझा ने:- एक माहौल बन रहा है कि जो UPSC क्रैक कर ले, वही सफल, जो नहीं कर पाए उनका क्या ? यूपीएससी मतलब सफलता है ऐसी बात नहीं है। बहुत सारे IAS लड़कों ने नौकरी पाने के बाद जॉब छोड़ दी और बिजनेस किया। अनएकेडमी का स्टार्टअप करने वाले ने IAS की नौकरी छोड़ी। अभी बिहार की एक लेडी ऑफिसर है उसने भी रिजाइन कर दिया स्कूल खोलने जा रही है। यह कोई जरूरी नहीं है कि आप IAS नहीं हुए तो सफल नहीं। हां ठीक है प्रेस्टीजियस जॉब है मिल गई तो अच्छी बात है नहीं मिली तो आप रैंचो बन सकते हैं फुनसुख वांगडू बन सकते हैं, कमी थोड़ी न है भारत में। हिस्ट्री की क्लास में आप कॉमेडी क्यों करते हैं ? जैसे मैं वर्ल्ड वॉर पढ़ाता हूं तो मैं कहता हूं वर्ल्ड वॉर मतलब ठेकेदारी की लड़ाई। पीडब्ल्यूडी में चार ठेकेदार हैं उसमें एक नया ठेकेदार आ गया । उन चारों को पता है कि अगर नया ठेकेदार एस्टेब्लिश हो गया तो हमारी ठेकेदारी पर असर पड़ेगा। पुराने ठेकेदार हैं ब्रिटेन, फ्रांस ऑस्ट्रिया। उसमें नया ठेकेदार जर्मनी पैदा हो गया तो गोली चल गई जैसे शहरों में चल जाती है। यही वर्ल्ड वॉर है। तो अब इससे लड़कों को रिलेट करने में आसानी होती है। इन दिनों इतिहास का ज्ञान वॉट्सऐप से भी खूब मिलता है, कभी किसी ने कहा सर गलत पढ़ा रहे हैं ? हम एविडेंस पर बात कहते हैं। अगर किसी ने पूछ लिया कि कहां लिखा है तो हमें सोर्स बताना होता है। हम बहस नहीं करते हमने कहा कि भाई नेहरू ने भारत की विदेश नीति को सर्वोत्तम ऊंचाई पर पहुंचाया, ताे किताब भी बता दी कि कहां लिखा है। ऐसा नहीं कि हम वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की तरह बातें करें । आज कल जो इतिहास पढ़ाया जाता है उसमें आपको क्या बताया जाना जरूरी लगता ह

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मनीष सिसोदिया कल से पैदल मार्च करेंगे, बीते दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से मीटिंग की

आप नेता मनीष सिसोदिया कल यानी 13 अगस्त से दिल्ली में पैदल मार्च करेंगे। इस दौरान वे दिल्ली के लोगों से मिलेंगे। इससे पहले रविवार को सिसोदिया ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए AAP के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग की। सिसोदिया आज सोमवार को विधायकों और मंगलवार को पार्टी पार्षदों के साथ मीटिंग करेंगे। मनीष सिसोदिया 9 अगस्त को 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI और ED के केस में जमानत दी।

Dainik Bhaskar तेलंगाना में यूट्यूबर ने मोर की करी बनाई, वीडियो डाला:केस दर्ज; इससे पहले जंगली सुअर की करी बनाने का वीडियो शेयर किया था

तेलंगाला के सिरसिल्ला जिले में एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर मोर की करी बनाने का वीडियो शेयर किया है। शनिवार को अपलोड किए गए इस वीडियो में उसने बताया कि पारंपरिक तरीके से मोर की करी कैसे बनाई जाती है। यूट्यूबर की पहचान कोदम प्रणयकुमार के नाम से हुई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स ने हंगामा खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसे वीडियो से राष्ट्रीय पक्षी को अवैध तरीके से मारने की बात कही जा रही है। पुलिस ने कोदम प्रणयकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। यूट्यूब चैनल पर सुअर की करी का वीडियो भी शेयर किया था प्रणयकुमार के श्री टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर एक और विवादित वीडियो है, जिसमें वह जंगली सुअर की करी बना रहे हैं। हालांकि इन वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है, लेकिन एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की मांग कर रहे हैं। सिरसिल्ला के एसपी अखिल महाजन ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत यूट्यूबर पर केस दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कोई गतिविधि करने वाले दूसरे लोगों पर भी एक्शन लिया जाएगा। तेलंगाना का एक और यूट्यूब चैनल संरक्षित जानवरों के शिकार की वीडियो डाल रहा फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी (FAWPS) के मुताबिक तेलंगाना का ही एक और चैनल OneVBH Vlogs लगातार संरक्षित जानवरों के शिकार की वीडियो पोस्ट करता आ रहा है। FAWPS के सदस्य मिर्जा करीम बेग ने कहा कि हमने अधिकारियों से मांग की है कि इन आरोपियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए और संबंधित कानून के तहत उन पर कार्रवाई हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई 2024 में वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) ने संरक्षित जानवरों के अवैध ट्रेड, शिकार और उन्हें पकाए जाने से जुड़े 1,158 वीडियो हटाए थे। एक समय पर राज्य में एक्टिव वाइल्डलाइफ एंटी-पोचिंग स्क्वाड अब निष्क्रिय हो गया है।

Dainik Bhaskar शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर SC में सुनवाई आज:किसानों से बातचीत की कमेटी के लिए नाम देगी पंजाब-हरियाणा सरकार; फरवरी से बंद बॉर्डर

पंजाब और हरियाणा सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर को खोलने संबंधी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में चुनौती दी हुई है। सरकार की याचिका पर आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों की तरफ से एक स्वतंत्र कमेटी गठित करने के लिए प्रतिष्ठित लोगों के नाम अदालत में रखे जाएंगे। जो कि बॉर्डर खुलवाने के लिए किसानों और सरकार के बीच ब्रिज का काम करेंंगे। गत सुनवाई पर केंद्र सरकार ने दलील दी थी कमेटी के लिए नाम देने के नजदीक है। हालांकि अदालत का साफ कहना है कि अगर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं तो यह काम कोर्ट पर भी छोड़ा जा सकता है। वहीं, इस दौरान दोनों सरकारों को इस मामले को सुलझाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अदालत को बताया जाएगा। हालांकि शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। इस तरह के लोग कमेटी में होंगे शामिल सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कमेटी के लिए न्यूट्रल व्यक्तियों के बारे में सोचें और आपके सुझाव से किसानों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। न्यायाधीश विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन कृषि पृष्ठभूमि वाले कुछ पूर्व न्यायाधीश, प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुछ प्रोफेसर, शोधकर्ता कमेटी में हो सकते हैं। समाधान करने का प्रयास करें। बॉर्डर बंद करने पर SC लगा चुका है फटकार सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उजाल भुइयां की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही। सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी बॉर्डर बंद करने पर हरियाणा सरकार को फटकार लगा चुका है। एडवोकेट वासु रंजन ने कहा कि बहस के दौरान वह राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्त दिशा-निर्देशों की भी मांग करेंगे। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार द्वारा चुनौती दिए गए हाईकोर्ट के आदेश पर अपनी मुहर लगाएगा और शंभू बॉर्डर को खोलने का आदेश देगा। फरवरी से चल रहा संघर्ष फसलों के MSP को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से आंदोलन पर चल रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों

Dainik Bhaskar जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 7 कांवरियों की मौत:12 से ज्यादा घायल, सीढ़ी चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

सावन की चौथी सोमवारी पर जहानाबाद में श्रावणी मेला के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में दबकर करीब 7 कांवरियों की मौत हो गई है। इस हादसे में 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घटना रविवार की देर रात करीब 1 बजे की है। सावन का चौथा सोमवार होने के कारण भीड़ ज्यादा थी। बराबर पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी पर भगदड़ मची। इसके बाद अफर-तफरी का माहौल बन गया। जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए। इसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई है। जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडे ने बताया कि, 'भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। हम हर चीज़ पर नज़र रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।' परिजन बोले- 50 से ज्यादा मौत हुई मृतक के परिजन का कहना- 'इस घटना में करीब 50 लोगों की मौत हुई है। दर्शन करने वाले भक्त ऐसा बता रहे हैं। लोग मनमानी कर रहे थे। भगदड़ में इसलिए बहुत लोगों की मौत हुई है। प्रशासन की गाड़ी भी होती तो जान बच सकती है। लापरवाही हुई है। ये साढ़े 11 से 12 बजे के बीच की घटना है। 2 बजे रात से लोग अस्पताल में है। मखदुमपुर में बोल दिया गया कि तुरंत पोस्टमार्टम होगा। एक बच्चे की मां की मौत हुई है। एक एंबुलेंस से 4-4 लाश को भेजा जा रहा है। कुछ लाश को तो रफा दफा कर दिया जा रहा है।' मृतक के परिजन ने कहा- 'ये लोग उतर रहे थे और उधर से लोग चढ़ भी रहे थे। आपा-धापी में भगदड़ मच गई। प्रशासन ने और लाठी चला दिया। जिस कारण ये घटना घटी है। 35 लोगों की जरूर जान गई है। 5 महिला और 2 पुरुष की मौत मरने वालों में 5 महिला, 2 पुरुष हैं। मृतकों में पूनम देवी गया के मोर टेकरी के रहने वाली हैं। निशा कुमारी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव की निवासी हैं। सुशीला देवी जल बीघा निवासी है। निशा देवी नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव की रहने वाली हैं। दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान में जुटी हुई है। लोगों का कहना है कि सावन सोमवारी होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ हो गई। पतला गंगा और गऊघाट के रास्ते बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए। जिसके कारण मंदिर के समीप अफरा-तफरी मच गई। इस वजह से लोग इधर-उधर भागने लगे, जि

Dainik Bhaskar कश्मीर में बॉर्डर टूरिज्म हब केरन से आतंक की एंट्री:सेना की सख्ती से 100 से ज्यादा गेस्ट हाउस-रेस्टोरेंट खाली पड़े, पर्यटन बंद

कश्मीर के जो बॉर्डर इलाके 2023 में टूरिज्म के लिए खोले गए थे, उन्हें बंद कर दिया गया है। अब इन क्षेत्रों में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को जाने की अनुमति नहीं है। दरअसल, जुलाई में पाक बॉर्डर के केरन सेक्टर से आतंकियों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की। किशनगंगा नदी किनारे बसे छोटे से इलाके केरन में आतंकी पर्यटकों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसना चाह रहे थे, लेकिन सेना ने उन्हें या तो ढेर कर दिया या फिर उल्टे पांव भगा दिया गया। इसके चलते फिलहाल केरन में बॉर्डर टूरिज्म बंद है। जम्मू-कश्मीर शासन के इस फैसले से पिछले साल बॉर्डर टूरिज्म पर लाखों रुपए खर्च करने वाले परेशान हैं। उन्हें पैसा डूबता दिख रहा है। जो लोग हर दिन 500 से 5000 रु. तक कमा रहे थे, वो खाली हाथ हैं। भास्कर ने इसकी हकीकत जानने के लिए केरन गांव का दौरा किया। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हैं और यहां बहने वाली किशनगंगा नदी भारत-पाक के बीच सीमा रेखा है। यहां इक्के-दुक्के मोबाइल टावर हैं, इसलिए नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है। ई-परमिशन मिल सकेगी, लेकिन सात दिन लगेंगे केरन में पर्यटन बंद होने के भास्कर के सवाल पर डिप्टी कमिश्नर ऑफिस ने इतना जरूर कहा कि आतंकी घुसपैठ के बाद वहां पर्यटन रोका है। यदि किसी को जाना है तो 15 अगस्त के बाद वह ऑनलाइन एप्लाई करे। उसे ई-परमिशन मिलेगी, वो भी 7 दिन बाद। 15 दिन से खाली पड़े हैं 150 से ज्यादा होम स्टे यहां स्थानीय नागरिक राजा ने बताया कि बीते साल करीब 35 हजार पर्यटक केरन पहुंचे थे। 2024 में अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं। हमें उम्मीद थी कि यह साल हमारे लिए सबसे बेहतर रहेगा, लेकिन आतंकी घुसपैठ की घटनाओं से उम्मीदें टूट गईं। उन्होंने कहा कि यहां 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट-होटल हैं। 150 से ज्यादा होम स्टे हैं। सब 15 दिन से खाली पड़े हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सख्त पाबंदी लगा रखी है। मैंने और भाई ने मिलकर 15 लाख रु. निवेश किए हैं, लेकिन अब नहीं लगता कि उनकी भरपाई हो पाएगी। हम बैंक डिफॉल्टर हो जाएंगे। किशनगंगा किनारे लगे टेंट सूने, 100 रु. में एक रात रोकने को तैयार केरन में किशनगंगा नदी किनारे बने होटल और रेस्टोरेंट के मालिक साजिद ने बताया कि यहां 100 गेस्टहाउस, होटल, रेस्टोरेंट 2023 में बने। इसके बाद इनकी संख्या तेजी से बढ़ी। अब तक टैंट या होटल में रुक

Dainik Bhaskar सांसद चरणजीत चन्नी के निर्वाचन को चुनौती:पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई; नामांकन पत्र में गलत जानकारी का आरोप

जालंधर लोकसभा सीट से सांसद बने चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर चुनाव याचिका पर आज सोमवार को सुनवाई होने जा रही है। यह याचिका भाजपा नेता गौरव लूथरा ने एडवोकेट मनीत मल्होत्रा ​​के माध्यम से हाईकोर्ट में दायर की है। जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सांसद बने चरणजीत सिंह चन्नी का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। याचिका दायर करते हुए भाजपा नेता गौरव लूथरा ने हाईकोर्ट को बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। नामांकन पत्र भरते समय उन्होंने काफी जानकारी छिपाई थी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में हुए खर्च का सही ब्योरा भी आयोग को नहीं सौंपा है। चुनाव के दौरान एक होटल में 24 घंटे खाने की सुविधा थी, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार ब्यौरे में इसका खर्च नहीं बताया। वे रोजाना 10-15 जनसभाएं करते थे, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार ब्यौरे में इस दौरान एक भी गाड़ी का खर्च नहीं बताया। उन्होंने बिना इजाजत रामा मंडी में रोड शो किया। यहां तक ​​कि मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता पर्ची बांटने के लिए बनाए गए बूथों के खर्च का ब्यौरा भी नहीं दिया। भ्रष्ट साधनों के इस्तेमाल के आरोप याचिकाकर्ता ने बताया कि ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि चुनाव जीतने के लिए चन्नी ने भ्रष्ट साधनों का इस्तेमाल किया। लूथरा ने मांग उठाई है कि जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत उनका निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए। याची ने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। ईवीएम सुरक्षित करने के आदेश चुनाव खत्म होने के 45 दिनों के बाद ईवीएम को इलेक्शन कमिशन की परमिशन के बाद स्ट्रांग रूम से वेयर हाउस में शिफ्ट करना होता है। लेकिन हाईकोर्ट ने जालंधर में चुनाव तहसीलदार को ईवीएम को वेयर हाउस में शिफ्ट न करने और सुरक्षित रखने सहित सभी रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए कहा है।

Dainik Bhaskar हरियाणा CM बोले- पहलवानों के सहारे चुनाव में कांग्रेस:विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने के बयान पर पलटवार, कहा- ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए

सीएम नायब सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कुछ दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये लोग झूठ का सहारा इसलिए ले रहे हैं, क्योंकि इनकी राजनीतिक दुकान बंद हो गई है। अब ये संविधान खत्म होने जैसी अफवाह फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। इनके पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है। इसलिए ये अब पहलवानों का सहारा ले रहे हैं। सीएम रविवार देर रात करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे थे। चंडीगढ़ जाते समय कार्यकर्ताओं से की मुलाकात आपको बता दें कि रविवार देर रात 9:30 बजे सीएम नायब सैनी पानीपत से चंडीगढ़ जाते समय करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करीब 1 घंटे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। टिकट वितरण पर दिया ये जवाब टिकट वितरण पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं की राय ली जाती है। उनकी राय से सही फीडबैक मिलता है और फिर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं। जिसका नाम कार्यकर्ता सुझाते हैं, उसे टिकट देकर मैदान में उतारा जाता है। करनाल विधानसभा से किसकी राय आई है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। कार्यकर्ताओं की राय का पालन किया जाएगा। विपक्ष द्वारा घोषणाई मुख्यमंत्री के कहने पर किया पलटवार मुख्यमंत्री को विपक्ष द्वारा घोषणाई मुख्यमंत्री कहे जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी इस तरह के काम नहीं किए, इसलिए उन्हें हमारी घोषणाएं अजीब लगती हैं। हम अपनी घोषणाओं को एक्ट बनाकर कैबिनेट से पास कर रहे हैं, ताकि वे कानूनी चुनौती से बच सकें।हमने 1.20 लाख युवाओं को सुरक्षित रोजगार देने का काम किया है, जबकि कांग्रेस के समय में भर्तियां पर्ची पर होती थीं और बाद में कोर्ट में चैलेंज हो जाती थी। सरकार से बढ़ी लोगों की अपेक्षाएं हरियाणा में कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि बीजेपी में काम हो रहे हैं। फिरौती मांगने वाले गैंगों पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार

Dainik Bhaskar हिमाचल में बस की डिग्गी में भरी सवारियां:यात्रियों को ठूंसने का वीडियो वायरल, ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक निजी बस चालक ने बस की डिग्गी में कुछ सवारियां ठूंस दी। जब वह बस की डिग्गी में सवारियां ठूंस रहा था, तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बस में पूरी सवारियां भरने के बाद कंडक्टर ने अधिक पैसे कमाने के लालच में कुछ सवारियों को डिग्गी में ठूंस दिया और किराया भी वसूल लिया। बताया जा रहा है कि निजी बस चंबा से साहू जा रही थी। बालू में जब बस में सवारियां ठूंस दी गईं, तो कंडक्टर ने कुछ सवारियों को सामान रखने के लिए बने डिग्गी में बैठा दिया। सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे लोग वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तीखी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। सवारियों की जान से खिलवाड़ के लिए लोग कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिवहन और पुलिस महकमे के दावों की खुली पोल चंबा के दुर्गम क्षेत्रों में कई बार ओवरलोडिंग के कारण इस तरह के हादसे होते रहे हैं। ऐसे ट्रांसपोर्टर के खिलाफ लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि परिवहन विभाग और पुलिस ऐसे ट्रांसपोर्टर के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई के दावे करता है। मगर रविवार को चंबा में विभागों के दावों की पोल खुली है।

Dainik Bhaskar हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI और अडाणी समूह का जवाब:निवेश की जानकारी इनकम टैक्स को पहले दे चुके; भाजपा बोली- ये विपक्ष की साजिश

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के आरोपों को बाजार नियामक सेबी और अदाणी समूह ने बेबुनियाद बताया है। सेबी ने रविवार को कहा कि उसने अदाणी समूह के खिलाफ सभी आरोपों की जांच की है। चेयरपर्सन माधबी बुच ने समय-समय पर सभी खुलासे किए हैं। उन्होंने हितों के संभावित टकराव से जुड़े मामलों से खुद को अलग किया है। सेबी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 3 जनवरी 2024 तक अडाणी समूह के खिलाफ 24 में से 22 जांच पूरी की है। मार्च 24 तक एक और जांच पूरी कर ली गई। एक बाकी है। सेबी प्रमुख माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने भी हिंडनबर्ग के आरोपों को छवि धूमिल करने की कोशिश बताया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पिछले कुछ साल में देखा जा रहा है जब संसद सत्र जारी होता है, उसी समय ऐसे आरोप आते हैं। पीएम पर डॉक्यूमेंट्री, हिंडनबर्ग रिपोर्ट उदाहरण हैं। साफ है कि विपक्ष के तार विदेशों से जुड़े हैं। अदाणी समूह ने कहा- हिंडनबर्ग ने जिनके नाम लिए, उनसे कारोबारी रिश्ते नहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडाणी समूह ने कहा है, सेबी प्रमुख से ग्रुप के कारोबारी रिश्ते नहीं हैं। सेबी प्रमुख के साथ जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उनसे भी समूह का लेनदेन नहीं है। विदेशी होल्डिंग पर उठाए गए सवाल बेबुनियाद हैं। समूह की विदेशी होल्डिंग का स्ट्रक्चर पूरी तरह पारदर्शी है। इसका इस्तेमाल धन के हेरफेर के लिए नहीं किया गया। ग्रुप ने कहा- हिंडनबर्ग ने अपने फायदे के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी का गलत इस्तेमाल किया। अडाणी ग्रुप पर लगाए आरोप पहले ही निराधार साबित हो चुके हैं। गहन जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2024 में हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज कर दिया था। हिंडनबर्ग ने रविवार शाम बुच दंपति पर उठाए नए सवाल इस बीच, बुच दंपती पर रविवार शाम हिंडनबर्ग ने फिर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर दस्तावेजों के साथ बताया कि सेबी में रहते हुए माधबी विदेशी फंड से जुड़ी थीं। हिंडनबर्ग के नए सवाल... बुच दंपति ने कहा- सिंगापुर के फंड में निवेश 2015 में, सेबी से 2017 में जुड़ीं माधबी 10 अगस्त को हिंडनबर्ग ने क्या आरोप लगाए, पढ़ें... अडाणी ग्रुप पर लगाए थे मनी लॉन्ड्रिंग, शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेय

Dainik Bhaskar मुफ्त स्कीमें बंद करने पर हिमाचल BJP आमने-सामने:जयराम समेत भाजपा कांग्रेस सरकार को घेर रही; शांता कुमार-राधा रमण समर्थन में

हिमाचल सरकार साधन संपन्न लोगों की मुफ्त बिजली, पानी और हिम केयर योजना बंद कर चुकी है। अब महिलाओं के सरकारी बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट को समाप्त करने की तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। मगर बीजेपी के शीर्ष नेता कांग्रेस सरकार के मुफ्त रेवड़ियां न बांटने के निर्णय की सराहना कर रहे हैं। खजाना खाली होने से सुक्खू सरकार एक के बाद एक सख्त निर्णय ले रही है। सूत्रों की मानें तो 3 दिन पहले हुई मंत्रिमंडल मीटिंग में बस किराए में महिलाओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट को कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) को अगली कैबिनेट तक प्रस्ताव तैयार करने को कह दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि सरकार इस छूट को खत्म या फिर 25 प्रतिशत कर सकती है। प्रदेश में मुफ्त सेवाओं पर छिड़ी नई बहस राज्य सरकार द्वारा एक-एक कर मुफ्त सेवाएं बंद करने के फैसले के बाद प्रदेश में नई बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग मुफ्त सेवाओं को बंद करने को सही ठहरा रहे हैं तो विपक्ष के साथ कुछ इसे जनता से धोखा बता रहे हैं। शांता कुमार ने कांग्रेस के निर्णय को सराहा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा, मुफ्त रेवड़ियां बांटना सही नहीं है। अमीर लोगों की मुफ्त बिजली और पानी बंद करना सही फैसला है। उन्होंने कहा, सरकार को अंत्योदय की भावना के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, कि गरीब को हर प्रकार की मदद मिलनी चाहिए। मिडिल क्लास को थोड़ी बहुत सेहत सेवाएं मुफ्त मिलनी चाहिए। अमीर को कुछ नहीं मिलना चाहिए। अमीरों का बिजली-पानी बंद करना सही फैसला: शास्त्री बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा रमण शास्त्री ने कहा, मुफ्त बिजली-पानी बंद करने का निर्णय सही है। हिमाचल को आर्थिक संकट से बाहर लाने के लिए सरकार को व्यावहारिक होना पड़ेगा। बिजली-पानी में गरीबों को छूट मिलनी चाहिए। जो लोग बिल दे सकते हैं, उन्हें बिल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कंट्रीब्यूट करेंगे तभी साधन बनेगे। पूर्व सरकार ने चुनावी साल में दी थी छूट पूर्व जयराम सरकार ने चुनावी साल में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट का निर्णय लिया था। इसी तरह 125 यूनिट मुफ्त बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी का निर्णय भी पूर्व सरकार ने लिया था। हालांकि तब पीएम