Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:राजस्थान-हरियाणा सहित 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जयपुर में 5 डैम में डूबे; जम्मू-कश्मीर में पुल ढहा

मानसून के मौजूदा सीजन में देशभर में 11 अगस्त तक 579.7 mm बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने सोमवार (12 अगस्त) को भी राजस्थान-हरियाणा सहित देश के 10 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। राजस्थान में भरतपुर में रील बनाने में 7 लड़के बाणगंगा नदी में डूब गए, सभी की मौत हो गई। वहीं, जयपुर में 5 लोग कानोता डैम में डूब गए। जयपुर में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ढाई इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, करोली और भरतपुर में बारिश और आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से बारिश जारी है। रविवार शाम को यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। शाम को तेज बारिश हुई। इसके कारण दिल्ली के कई इलाके पानी में डूब गए। कई इलाकों में पेड़ भी उखड़ गए। न्यू अशोक नगर इलाके में MCD स्कूल की दीवार ढह जाने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी खराब मौसम का असर दिखा। 3 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। 2 को जयपुर और एक फ्लाइट को लखनऊ भेजा गया था। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रविवार को द्रुंगली नाला पुल का एक हिस्सा ढह गया। ये पुल मंडी तहसील को नेशनल हाइवे से जोड़ता है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में 18 अगस्त तक भारी बारिश होती रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि पुल के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल रूट डायवर्ट किया गया है। प्रयागराज में NDRF तैनात उत्तर प्रदेश के प्रयागराम में बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा। इसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। हालात में नजर रखने के लिए NDRF को तैनात किया गया है। NDRF की टीम बक्शी बांध, छोटा बघारा, नागवासुकी मंदिर और संगम क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है। पंजाब-हरियाणा में बारिश, पारा गिरा रविवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे पारा सामान्य से 2 से 6 डिग्री नीचे चला गया। चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर और अंबाला में तेज बारिश हुई। चंडीगढ़ में 129.7 मिमी बारिश हुई। बारिश की तस्वीरें... हिमाचल के 9 लोगों की मौत पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर वाले इलाके जेजो दोआबा में नदी पार करते समय इनोवा कार पानी में बह गई। कार में 12 लोग सवार थे। इस घटना में 9 लोगों की मौत हुई। दो लोग लापता हैं। एक को बचा लिया गया।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस- देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर; दावा- हसीना US को आइलैंड दे देतीं तो सत्ता नहीं जाती

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप केस की रही, इस मामले में कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांगों को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। ​एक खबर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना से जुड़ी रही, उन्होंने इस्तीफा देने के बाद पहली बार बयान दिया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: जिस मेडिकल कॉलेज में घटना हुई, वहां के सुपरिंटेंडेंट हटाए गए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस दौरान इलेक्टिव सर्विस (इमरजेंसी सर्विस को छोड़कर) बंद रहेंगी। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अपनी मांगों को लेकर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा को लेटर लिखा है। इसमें केंद्र सरकार से मांग की गई है कि सभी अस्पतालों में हेल्थ स्टाफ की सिक्योरिटी के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल लागू किया जाए। ईयरफोन से पकड़ा गया आरोपी: पुलिस के मुताबिक, क्राइम सीन पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन मिला था। CCTV फुटेज में आरोपी सुबह 4 बजे सेमिनार हॉल में अंदर जाते दिखाई दिया। उसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था। कुछ देर बाद जब वह हॉल से बाहर आया तो उसके पास ईयरफोन नहीं था। पुलिस ने क्राइम सीन पर मिले ईयरफोन को सभी संदिग्धों के फोन से कनेक्ट करने की कोशिश की। ईयरफोन संजय के फोन से कनेक्ट हो गया। पूछताछ के दौरान संजय ने रेप और मर्डर की बात कबूली। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI चीफ का जवाब, कहा- हमारी जिंदगी खुली किताब अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया था कि बुच और उनके पति धवल की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। बुच ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पति धवल के साथ एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, 'हमारा जीवन और फाइनेंसेस एक खुली किताब है।' वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच के नाम पर अडाणी को बचाने की साजिश रची है। राहुल के 3 सवाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से 3 सवाल पूछे हैं। प

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:एक अदद सेल्फ़ी के लिए जान जोखिम में मत डालिए!

मोबाइल फ़ोन ने भले ही पूरी दुनिया को हथेली पर ला दिया हो। बहुत कुछ आसान कर दिया हो, लेकिन बहुत कुछ है जो छूट भी रहा है। बल्कि छूट चुका है। ख़तरे बढ़ रहे हैं। असावधानियाँ भी बढ़ रही हैं। इनके कारण हम ठगे जा रहे हैं। हमारे साथ तरह - तरह के फ़्रॉड हो रहे हैं। ख़ासकर उन युवाओं के साथ जिन्होंने हथेली में आए इस मोबाइल फ़ोन को ही अपनी दुनिया, अपना सबकुछ मान लिया है। ऐसा नहीं है कि टेक्नोलॉजी में नित नए एक्सपेरिमेंट्स ठीक नहीं है। उनका स्वागत है, लेकिन इनके साथ जो सावधानियाँ बरतनी चाहिए, उन पर ध्यान नहीं दिया तो जान का जोखिम दिनोदिन बढ़ता ही जाएगा। इन दिनों देश के कई राज्यों में मूसलधार बारिश हो रही है। कहीं- कहीं तो लगता है जैसे बादल ही फट पड़े हों। ख़ासकर राजस्थान जैसे उन इलाक़ों में भी, जहां लोग कभी बरसते पानी के दर्शन तक करने को मोहताज रहते थे। तेज बहती, बल खाती, भँवर बनाती नदियों में मोबाइल फ़ोन लेकर युवा कूद रहे हैं। सेल्फ़ी ले रहे हैं। बह रहे हैं। जान तक गँवा रहे हैं। आखिर दोस्तों, परिचितों या परिजनों को ऐसी सेल्फ़ी भेजने का क्या मतलब जिसमें जान का ख़तरा हो? दरअसल, गलती हमारी है। हम पैरेंट्स की। हम भी उसी मोबाइल फ़ोन में इतने व्यस्त हो चुकी हैं कि बच्चों को इसकी सावधानियाँ बताने तक का वक्त हमारे पास नहीं है। कहते है - “समरथ को नहीं दोष गुसाई, रवि, पावक, सरिता की नाई।” सूर्य, आग और नदी को दोष नहीं दिया जा सकता। बिना सावधानी के इनसे खेलना निश्चित तौर पर ख़तरनाक है। दरअसल, हो यह रहा है कि इनके सामने हम खुद को समर्थ समझने लगते हैं। यही हमारी गलती है। इन ग़लतियों को सुधारने की ज़रूरत है। आए दिन खबरें आ रही हैं कि सेल्फ़ी लेते वक्त पाँच युवक नदी में डूब गए। चार बह गए…। इन डरावनी खबरों को सुन- देखकर कोई सचेत नहीं होना चाहता। देश का युव- धन बहता जा रहा है। इसे बचाना होगा। कुछ सावधानियाँ ही तो बरतनी हैं! इतनी - सी बात समझ लीजिए। कम से कम अपनी जान जोखिम में मत डालिए। जान से ज़्यादा क़ीमती और कुछ नही! कुछ भी नहीं!

Dainik Bhaskar मानहानि केस- केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:ध्रुव राठी का वीडियो रीट्वीट करने के मामले में हाईकोर्ट के समन को चुनौती दी थी

सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी। मई 2018 में केजरीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी की तरफ से सर्कुलेट किए गए मानहानिकारक वीडियो को रीट्वीट किया था। इसे लेकर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया और दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें समन भेजा था। केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के समन को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जस्टिस संजीव खन्ना, संजय कुमार और आर. महादेवन की बेंच इस मामले की सुनवाई कर सकती है। इस मामले में केजरीवाल पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने वीडियो रीट्वीट करके गलती की थी। 11 मार्च को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा था कि क्या वह इस मामले में शिकायतकर्ता से माफी मांगना चाहते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा था कि यह शिकायतकर्ता पर निर्भर करेगा कि वह इस माफीनामा को स्वीकार करता है या नहीं। मई 2018 का है मामला ध्रुव राठी ने 2018 में एक ट्वीट करते हुए 'आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी' नाम के ट्विटर पेज के संस्थापक और संचालक पर बीजेपी आईटी सेल पार्ट-2 जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया था। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस ट्वीट को रीट्वीट कर दिया था। इस वीडियो में विकास सांकृत्यायन नाम के व्यक्ति के बारे में अपमानजनक बातें कही गई थीं। मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने यह कहते हुए मुकदमा रद्द करने से मना कर दिया था कि ट्वीटर पर केजरीवाल को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ कही गईं अपमानजनक बातों की पुष्टि किए बिना उसे रीट्वीट किया और करोड़ों लोगों तक फैलाया। सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता से पूछा था- क्या वे मामला बंद करना चाहते हैं केजरीवाल ने 26 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्होंने भाजपा आईटी सेल से संबंधित कथित मानहानि वाले वीडियो को रीट्वीट करके गलती की थी। शिकायतकर्ता विकास सांकृत्यायन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि केजरीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे कि X (पहले ट्विटर) या इंस्टाग्राम पर माफी जारी कर सकते हैं। 26 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किए बिना, शिकायतकर्ता से पूछा था कि केजरीवाल ने अपनी गलती मान ली है, तो क्या अब वे इस मामले को बंद करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर

Dainik Bhaskar डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद घर जाकर सोया था आरोपी:सुबह उठकर कपड़े धोए, ताकि सबूत मिटा सके; आज से रेजिडेंट डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल

कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय को लेकर पुलिस ने कुछ खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त की रात वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर जाकर सो गया। अगली सुबह जब वह उठा तो उसने सबसे पहले सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े धोए। हालांकि पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके जूते पर खून के धब्बे मिले। वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने ऐलान किया है कि आज यानी 12 अगस्त से पूरे देश में हड़ताल की जाएगी। दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में आज से सभी वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाएंगी। डॉक्टरों ने रविवार को इस हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम मामले में तुरंत कार्रवाई और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर उठाया गया है। डॉक्टरों की मांग है कि इस घटना की पारदर्शी जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। राज्य सरकार ने कॉलेज में नया मेडिकल सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किया पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रोफेसर डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज का नया मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और वाइस-प्रिंसिपल नियुक्त किया है। डॉ. मुखोपाध्याय फिलहाल कॉलेज में फिजियोलॉजी की प्रोफेसर हैं। उन्होंने पूर्व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और वाइस-प्रिंसिपल की जगह ली है, जिन्हें रविवार को सस्पेंड किए जाने के बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में फिजियोलॉजी के प्रोफेसर के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। RG कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के गंभीर आरोप जिस अस्पताल में यह घटना हुई है, वहां के रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि कॉलेज की पूरी सुरक्षा एजेंसी में खामी है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और 24 घंटे कड़ी निगरानी की मांग की थी। हालांकि, प्रबंधन की तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया गया। शनिवार को मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर डॉ. कौस्तव नायक ने बताया था कि ये नेचुरल डेथ नहीं है। जांच चल रही है। 1-2 दिन के भीतर डिटेल्ड रिपोर्ट आएगी। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। ब्लूटूथ ईयरफोन से पकड़ा गया संजय पुलिस के मुताबिक, ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी 9 अगस्त को सुबह हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिली थी। क्राइम सीन पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन भी मिला था। CCTV फुटेज में

Dainik Bhaskar NDA को राज्यसभा में बहुमत मिलने की उम्मीद:12 सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव, 11 पर भाजपा और सहयोगियों की जीत संभव

अगले महीने राज्यसभा की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बाद NDA को सदन में बहुमत मिलने की उम्मीद है। इससे वक्फ (संशोधन) बिल जैसे अहम बिलों को मंजूरी दिलाने में मदद मिल सकेगी। 9 राज्यों खाली हुईं 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव होंगे। इसमें भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को 11 सीटें मिलने की उम्मीद है। इस तरह NDA 245 सदस्यों वाले सदन में आधे से ज्यादा 122 सीटों पर पहुंच जाएगा। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं, इसलिए वहां की 4 सीटें खाली हैं। इससे राज्यसभा की स्ट्रेंथ 241 रह जाती है। NDA को 7 राज्यों से राज्यसभा सीट मिलने की उम्मीद चुनाव आयोग ने 8 अगस्त को राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था। इनमें 2-2 सीटें असम, बिहार, महाराष्ट्र में और 1-1 सीट हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा में खाली हुई है। नतीजे भी उसी दिन यानी 3 सितंबर को शाम 5 बजे सामने आएंगे। इन 12 सीट में से भाजपा और सहयोगी दलों को 7 राज्यों से सीटें मिलने की उम्मीद है। NDA को बिहार, महाराष्ट्र और असम से 2-2 और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा से 1-1 राज्यसभा सीट मिल सकती है। इसके अलावा माना जा रहा है कि जिन 4 लोगों को राज्यसभा में नॉमिनेट किया गया है, वे भी सरकार का समर्थन करेंगे। सामान्य रूप से राज्यसभा में नामित सदस्य स्वतंत्र होते हैं, लेकिन परंपरागत रूप से वे उसी पार्टी का समर्थन करते हैं, जिस पार्टी की सरकार ने उन्हें नॉमिनेट किया है। कैसे खाली हुई हैं राज्यसभा की सीटें राज्यसभा की कुल 20 खाली सीट में से जम्मू-कश्मीर से 4 और नामित सदस्यों की 4 सीटें हैं। 10 सीटें राज्यसभा सांसदों के लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के कारण खाली हुई हैं। इसके अलावा एक सीट भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. केशव राव के कांग्रेस में जाने से खाली हुई है। दूसरी सीट ओडिशा से BJD सांसद ममता मोहंता के इस्तीफे के बाद खाली हुई। उन्होंने 31 जुलाई को पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दिया और भाजपा में शामिल हो गईं। राज्यसभा में भाजपा की सीटें चार साल बाद 90 से कम राज्यसभा में सांसदों की कुल संख्या 245 है। फिलहाल राज्यसभा में 225 सांसद हैं, जबकि 20 सीटें खाली हैं। लिहाजा बहुमत का आंकड़ा 114 है। खाली सीटों में जम्मू-कश्मीर से

Dainik Bhaskar AAP ने शुरू की नए कार्यालय में शिफ्टिंग:दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर नया दफ्तर मिला था; सूत्रों का दावा- यहीं होंगे सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार (11 अगस्त) को लुटियंस दिल्ली में अपने नए कार्यालय में शिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। नया कार्यालय 1, पंडित रविशंकर शुक्ला रोड पर है। यहां आम आदमी पार्टी ने अपना बोर्ड लगा दिया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी का पुराना दफ्तर 206, राउज एवेन्यू, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, ITO, नई दिल्ली हुआ करता था। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के निर्देश के बाद AAP को केंद्र सरकार की ओर से नया दफ्तर अलॉट किया गया था। सूत्रों के अनुसार पार्टी अब सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यक्रम नए कार्यालय में करेगी। साथ शिफ्टिंग की औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।" क्या है पूरा मामला? दरअसल 31 दिसंबर 2015 को दीनदयाल मार्ग पर AAP ने अपने नए दफ्तर की शुरुआत की। लेकिन जून 2017 में PWD ने दफ्तर को अवैध अतिक्रमण बताया और 27 लाख रुपए का नोटिस भेजा था। इसके बाद 2019 में राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स बना और फिर उसके एक्सपेंशन का प्लान आया था। इसके बाद पार्टी कार्यालय को दिल्ली हाईकोर्ट की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। 10 जून को सुप्रीम कोर्ट ने AAP को दफ्तर खाली करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया था। ​​​​​​नया कार्यालय आप के मुख्यालय का पांचवां पता होगा AAP ने पार्टी के गठन से अब तक चार कार्यालय बदल चुकी है। शुरुआती दिनों में पार्टी गाजियाबाद से काम कर रही थी और बाद में कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के पास एक बंगले में शिफ्ट हो गई थी। इसके बाद पार्टी ने अपना ठिकाना पटेल नगर और फिर 206, राउज एवेन्यू में ट्रांसफर कर लिया था।

Dainik Bhaskar PM मोदी ने 109 किस्मों के बीज जारी किए:कहा- लोग ने जैविक फूड की ओर बढ़ रहे; शरद बोले- किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में ज्यादा उपज देने वाली 61 फसलों की 109 किस्में जारी कीं। इनमें 34 फसलें बाजरा, पशु चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य की हैं। वहीं, 27 बागवानी फसलें हैं, जिनमें फल, सब्जी, मसाले, फूल और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में शामिल हैं। इस दौरान पीएम ने किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की। पीएम ने नैचुरल खेती के फायदों और जैविक खेती में आम लोगों के बढ़ते विश्वास के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों ने जैविक फूड आइटम्स का उपभोग और मांग करना शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि कृषि विज्ञान केन्द्र (KVK) को हर महीने विकसित की जा रही नई किस्मों के बारे में किसानों को बताना चाहिए। वहीं, किसानों ने कहा कि ये नई किस्में बहुत फायदेमंद होंगी। इससे खर्च कम होगा और एन्वायरमेंट पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पवार का दावा- किसानों को उपज का सही नहीं मिल रहा, वे कर्ज में डूबे NCP (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन पर दावा किया कि भाजपा शासन में किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हो गई हैं। वे महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। पवार ने दावा किया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और वे कर्ज में डूबे हुए हैं। इसके लिए कर्ज माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मैं कृषि मंत्रालय का संभाल रहा थे, तब मैंने ऐसा किया था। पवार ने कहा कि समय की मांग है कि राज्य में सरकार बदली जाए और ऐसी सरकार बनाई जाए जो किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा करे। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने किसानों की मुश्किलें कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल नहीं किया है। खबर लगातार अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar गुना में एयरस्ट्रिप एरिया में एयरक्राफ्ट क्रैश:टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान, दोनों पायलट घायल; इंजन फेल होने की आशंका

गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दो पायलट उसे लेकर दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया। आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं। टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए लाया गया था दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है। यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे। पायलट शनिवार को ही गुना आए थे। कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया कि दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसे की तस्वीरें... खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar मणिपुर के कांगपोकपी जिले में बम ब्लास्ट:पूर्व विधायक की पत्नी की मौत, टेंग्नौपाल में गोलीबारी में एक उग्रवादी समेत 3 वॉलंटियर्स मारे गए

मणिपुर के कांगपोकपी जिले एक बम ब्लास्ट में सैकुल के पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार (10 अगस्त) की शाम को पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के पास बम ब्लास्ट हुआ। हादसे में उनकी पत्नी सापम चारूबाला घायल हो गईं। उन्हें सैकुल के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक दिन पहले शुक्रवार को टेंग्नौपाल जिले के मोलनोम इलाके में फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि फायरिंग गांव के वॉलंटियर्स और उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (UKLF) के सदस्यों के बीच हुई थी। जिनमें एक उग्रवादी और तीन वॉलंटियर्स मारे गए। घटना से गुस्साए लोगों ने UKLF के अध्यक्ष एस एस हाओकिप के घर में आग लगा दी। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है। मामले में अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिरिबाम में शांति समझौते के 24 घंटे बाद ही हिंसा मणिपुर के जिरिबाम के लालपानी गांव में 2 अगस्त की रात हथियारबंद लोगों ने कई राउंड फायरिंग की। यह घटना जिरिबाम में शांति बहाल करने के लिए हुए समझौते के 24 घंटे के भीतर हुई। हमलावरों ने एक घर में आग लगा दी। हालांकि, वहां कोई रहता नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि लालपानी में मैतेई लोगों के घर हैं। यहां के अधिकांश लोगों ने जिले में हिंसा भड़कने के बाद घर छोड़ दिया था। उपद्रवियों ने यहां सुरक्षा-व्यवस्था में ढील का फायदा उठाकर हमला किया। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया है। मैतेई और कुकी समुदायों ने गुरुवार (1 अगस्त) को असम के कछार से सटे CRPF ग्रुप सेंटर में एक बैठक के बाद शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों समुदायों ने जिले में स्थिति सामान्य करने, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को रोकने की बात कही थी। दोनों पक्षों ने सुरक्षाबलों को भी पूरा साथ देने का आश्वासन दिया था। मणिपुर CM बोले- 5 साल में 10 हजार अवैध प्रवासी आए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि पिछले 5 साल में राज्य में कुल 10,675 घुसपैठिए आए हैं। उन्होंने 12वीं विधानसभा के छठे सेशन में कहा- ये घुसपैठिए म्यांमार, बांग्लादेश, नॉरवे, चीन और नेपाल से आए हैं। इन 10,675 में से 85 पिछले 5 साल में वापस भेज दिए गए। फिलहाल 143 घुसपैठिए डिटेंशन सेंटर में

Dainik Bhaskar कांग्रेस बोली-हिंडनबर्ग पर चर्चा से बचने संसद स्थगित की गई:जयराम का आरोप- SEBI चीफ ने अडानी से मीटिंग्स की, उनकी कंपनियों में हिस्सेदारी ली

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप की कंपनियों में SEBI चीफ माधबी पुरी बुच की हिस्सेदारी के खुलासे के बाद राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलने वाला था। हालांकि, इसे 9 अगस्त को अचानक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब हमे इसका कारण पता चला। जयराम रमेश ने इस ओर इशारा किया कि सरकार को रिपोर्ट की भनक पहले ही लग गई थी। इसलिए 12 अगस्त तक चलने वाली संसद को जानबूझकर तीन दिन पहले स्थगित कराया। ताकी इस पर चर्चा न हो सके। उन्होंने X पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर बयान भी जारी किया। इसके कांग्रेस ने भी शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 में SEBI चीफ बनने के तुरंत बाद माधबी पुरी बुच ने गौतम अडाणी के साथ दो मीटिंग्स की। जबकि, उस समय SEBI कथित तौर पर अडाणी के लेन-देन की जांच कर रहा था। जयराम का आरोप- हिस्सेदारी हासिल करने के लिए नियमों का उल्लंघन हुआ कांग्रेस महासचिव ने लिखा- हिंडनबर्ग रिसर्च के खुलासे हैरान करने वाले हैं। इससे पता चलता है कि माधबी और उनके पति धवल बुच ने बरमूडा और मॉरीशस स्थित ऑफशोर फंड में निवेश किया था। इसी फंड में अडाणी के भाई विनोद अडाणी और उनके करीबी सहयोगियों चांग चुंग-लिंग और नासिर अली शाहबान अहली ने बिजली उपकरणों के ओवर-इनवॉइसिंग से कमाए रुपए इन्वेस्ट किए थे। जयराम ने लिखा- SEBI के नियमों का उल्लंघन करके इन फंड्स का इस्तेमाल अडाणी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किया गया। यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि बुच की इन्हीं फंड्स में वित्तीय हिस्सेदारी थी। कांग्रेस महासचिव ने आगे बताया कि अडाणी से जुड़े घोटाले की जांच करने में SEBI की अनिच्छा लंबे समय से सबके सामने है। सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी ने इसका संज्ञान भी लिया था। माधबी बुच ने आरोपों से इनकार किया माधवी बुच ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को "निराधार" और "चरित्र हनन" का प्रयास बताया है। SEBI चेयरपर्सन ने सभी फाइनेंशियल रिकॉर्ड डिक्लेयर करने की इच्छा व्यक्त की है। अपने पति धवल बुच के साथ एक जॉइंट स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, 'हमारा जीवन और फाइनेंसेस एक खुली किताब है।' व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों के आधार पर हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि बुच और उनके पति की मॉरीशस की ऑफशोर कंपनी ‘ग्लोबल डायनामिक अपॉर्च

Dainik Bhaskar पूजा खेडकर बोलीं- पुणे कलेक्टर ने मुझे अपमानित किया:एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र में कहा- मेरी छवि घमंडी अधिकारी की बन गई

पूर्व ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर का महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखा एक पत्र सामने आया है। इसमें पूजा ने पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे पर ट्रेनिंग के पहले दिन ही उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। पूजा ने पत्र में लिखा- पुणे कलेक्टर के मेरे खिलाफ लिखे गए पत्र और उसके बाद हुई मीडिया कवरेज से मेरी छवि घमंडी अधिकारी की बन गई। इससे मुझे मानसिक आघात पहुंच रहा है और मैं बेहद परेशान हूं। पूजा ने 3 पेजों का यह पत्र पुणे से वाशिम ट्रांसफर होने के तीन दिन बाद 11 जुलाई को लिखा। दरअसल, पूजा खेडकर पुणे जिला कलेक्टर ऑफिस से विशेष सुविधाओं की मांग और उसके बाद सिलेक्शन को लेकर विवादों में आई थी। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। 31 जुलाई को उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया और कहा कि वह भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगी। पूजा बोलीं- ऑफिसर ने मुझे चैम्बर दिया, इससे कलेक्टर नाराज हो गए पूजा खेडकर पर आरोप था कि उन्होंने सीनियर ऑफिसर के चैंबर पर कब्जा किया और उनकी नेम प्लेट हटा दी। इसका जवाब देते हुए पूजा ने लिखा कि एडिशनल कलेक्टर अजय मोरे ने मुझे अपना चैम्बर दिया था। साथ ही अपने कर्मचारियों को मेरे लिए उसे व्यवस्थित करने को कहा था। कर्मचारियों ने मेरी जरूरतों के बारे में पूछा और स्टेशनरी आदि का इंतजाम किया। एक दिन बाद जब कलेक्टर सुहास दिवासे ऑफिस आए तो उन्हें किसी ने एडिशनल कलेक्टर के चैंबर में मेरे बैठने की व्यवस्था के बारे में बताया। शायद वह इस बात से नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने तहसीलदार को बुलाया और चैम्बर से मेरा सामान हटाने को कहा। जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने आरोप लगाया कि मैंने चैंबर पर कब्जा किया है और उन्होंने मेरी कोई भी बात नहीं सुनी। पूजा ने कहा कि मैंने कलेक्टर से माफी मांगी इसके बाद दिवासे ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नितिन गद्रे को पत्र लिख मेरी शिकायत की। पूजा ने लिखा कि अगले दिन उन्होंने दिवासे से मिलने की कोशिश की लेकिन वो व्यस्त थे। मैंने उन्हें मैसेज कर माफी मांगी और कहा कि वे मेरे बैठने की व्यवस्था के बारे में जो भी फैसला लेंगे, मुझे स्वीकार होगा। मुझे लगा कि मामला खत्म हो गया है। हालांकि, कलेक्टर दिवासे ने खेडकर के आरोपों को नकारते हुए पूरी तरह से निरर्थक करार दिया है। पूजा का UPSC ने सिलेक्शन रद्द

Dainik Bhaskar पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, भगदड़ मची:शाहजहांपुर में 50 की स्पीड पर चल रही ट्रेन से 30 लोग कूदे, 20 घायल

शाहजहांपुर में पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई। जनरल कोच में यात्री एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे। 30 यात्री 50 किमी/घंटे की स्पीड से चल रही ट्रेन से कूद गए। घटना में 20 यात्री घायल हैं। 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रविवार सुबह 8.30 बजे बरेली और कटरा स्टेशन के बीच की है। पंजाब मेल (ट्रेन नंबर-13006) अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। बरेली में रुकने के बाद ट्रेन शाहजहांपुर के लिए रवाना हुई। करीब 60 किमी चलने के बाद ट्रेन बहगुल नदी के पुल के करीब पहुंची। तभी किसी यात्री का हाथ आग बुझाने वाले इक्विपमेंट पर लग गया। इक्विपमेंट गैलरी में गिर गया, जिससे उसकी नॉब निकल गई और आग बुझाने वाला केमिकल निकलने लगा। ये देखकर यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। पलक झपकते ही कोच में भगदड़ मच गई। यात्री एक-दूसरे को रौंदते हुए दूसरे गेट की तरफ भागने लगे। जिस वक्त कोच में यह सब हो रहा था, आधी ट्रेन बहगुल नदी के पुल पर पहुंच गई थी। गेट पर खड़े यात्री चलती ट्रेन से कूद गए और 30 फीट नीचे आकर गिरे। घटना की 2 तस्वीरें... कोच में भगदड़, अफरा-तफरी... हादसे में घायल यात्रियों ने भास्कर को बताया कि अफवाह फैलते ही कोच में अफरातफरी मच गई। जो यात्री जिस कंडीशन में बैठा था, वह भागने लगा। कुछ ही सेकेंड में पूरे कोच में भगदड़ मच गई। यात्री एक-दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने लगे। कई यात्री नीचे गिर पड़े, भीड़ उन्हें कुचलते हुए निकल गई। जब लगा कि दूसरी बोगी में नहीं भाग पाएंगे तो कई यात्री ट्रेन से कूद गए। चालक और गार्ड ने कोच की जांच की कोच में भगदड़ मचने के बाद किसी यात्री ने चेन पूलिंग कर दी। ट्रेन रुकते ही चालक और गार्ड ने कोच की जांच की। सब कुछ ठीक निकला। करीब 45 मिनट तक ट्रेन कटरा स्टेशन के पास बहगुल नदी के पुल पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। घायलों को भी इसी ट्रेन से शाहजहांपुर लाया गया। ट्रेन सुबह 10.10 बजे शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे अफसरों ने 6 घायलों को अस्पताल भेजा। बाकी का प्राथमिक उपचार किया गया। स्टेशन अधीक्षक बोले- यंत्र आग बुझाने वाला केमिकल निकला, लोग समझे कि आग लगी शाहजहांपुर स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने बताया- बरेली के बिलपुर स्टेशन को ट्रेन क्रॉस कर कटरा स्टेशन पहुंच रही थी।

Dainik Bhaskar बेंगलुरु में कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला:डस्टबिन में छिपाकर रखा था, 2 घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी; स्टाफ गिरफ्तार

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला है। इसे टॉयलेट शीट के ठीक सामने डस्टबिन में छिपाकर रखा गया था। इसमें दो घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी। इसे एक महिला ने पकड़ा। घटना शनिवार (10 अगस्त) की बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है। कैफे में मौजूद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि फोन को डस्टबिन बैग के अंदर सावधानी से छिपाया गया था, जिसमें केवल कैमरा ही दिखाई दे रहा था। फोन फ्लाइट मोड पर था, जिससे कॉल या मैसेज आने पर किसी तरह की आवाज न आए। पुलिस ने कॉफी शॉप के स्टाफ को गिरफ्तार किया सदाशिवनगर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की एक दोस्त ने मामले की शिकायत की थी। इसके बाद कॉफी शॉप के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लगभग बीस साल का है और कर्नाटक के भद्रावती का रहने वाला है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 (किसी महिला की निजी तस्वीरों को उसकी सहमति के बिना देखना, कैप्चर करना और प्रसारित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। कॉफी कंपनी ने स्टाफ को नौकरी से निकाला थर्ड वेव कॉफी ने घटना को लेकर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने लिखा- हमें बेंगलुरु में हमारे बीईएल रोड आउटलेट पर हुई घटना पर दुख है। हम थर्ड वेव कॉफी में ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं। हमने आरोपी को तुरंत बर्खास्त कर दिया है। बेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला बेंगलुरु में 17 जून को एक ऑनलाइन पार्सल से जिंदा कोबरा निकलने का मामला सामने आया था। तन्वी नाम की महिला ने अमेजन से गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था। 17 जून को जब वह पैकेज खोल रही थीं तो उसके अंदर से जहरीला सांप निकला। सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया था, जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में बाल्टी के अंदर रखा आधा खुला अमेजन पैकेज दिखाया गया। पैकेजिंग टेप में फंसा कोबरा भागने की कोशिश करता नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें... ये खबरें भी पढ़ें... महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, VIDEO: रील्स बनवा रही थी; रिवर्स करते वक्त पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौत महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300

Dainik Bhaskar उद्धव ठाकरे की कार पर MNS कार्यकर्ताओं ने गोबर फेंका:MNS ने कहा- यह सुपारी वाले हमले का बदला था, अगली बार उद्धव के घर तक पहुंचेंगे

महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार शाम को MNS कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे की कार पर गोबर फेंका। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गए। मामला बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 से ज्यादा MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उद्धव ठाकरे शनिवार शाम को ठाणे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गडकरी हॉल पहुंच रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की 16-17 गाड़ियों पर MNS कार्यकर्ताओं ने एक साथ हमला किया। कार्यकर्ताओं ने गोबर, चूड़ियां, नारियल और टमाटर फेंके। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जिस गाड़ी में उद्धव ठाकरे बैठे थे। उसी गाड़ी पर गोबर फेंका गया है। इससे 1 दिन पहले बीड में राज ठाकरे के काफिले पर भी हमला हुआ था। MNS नेता बोले- यह हमारा जवाबी हमला MNS नेता अविनाश जाधव ने कहा, '1 दिन पहले हमारे नेता राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंकी गई थी। MNS कार्यकर्ताओं ने आज जवाबी हमला किया है। उन्होंने सुपारी फेंकी थी, तो हमने नारियल फेंका।' साथ ही उन्होंने शिव सेना पार्टी को धमकी देते हुए कहा- इस बार हम गडकरी हॉल पहुंचे थे, अगली बार आपके घर पहुंचेंगे। राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी और टमाटर फेंके गए थे NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अगस्त को दोपहर में MNS चीफ राज ठाकरे पर बीड़ के कुछ लोगों ने सुपारी और टमाटर फेंके थे। MNS ने आरोप लगाया कि ये हमला शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने किया है। इसे लेकर पुलिस ने कहा था कि जिन्होंने राज ठाकरे के काफिले पर हमला किया था, उन्हें हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा- जिस गाड़ी में राज ठाकरे बैठे थे, उसपर हमला नहीं हुआ है। दूसरी गाड़ियों पर सुपारी फेंकी गई है। घटना को लेकर राज ठाकरे ने शनिवार को संभाजीनगर में कहा- उद्धव ठाकरे और शरद पवार के मेरे दौरे को रोकना चाहते हैं। अगर ऐसा होता रहा तो मैं महाराष्ट्र में एक भी रैली नहीं कर पाउंगा। संजय राउत बोले- राज के काफिले पर हमले का हमारी पार्टी का लेना-देना नहीं शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा था- यह संभव है कि जिन्होंने राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंकी वे शिवसेना (UBT) के सदस्य हों, लेकिन एक संगठन के तौर पर पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा- जब यह घटना हु