Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar अमृतसर पहुंचे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया:वाईडी चंद्रचूड़ ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका, बारिश में भीग कर की परिक्रमा, SGPC ने सौंपा ज्ञापन

भारत के चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ आज पंजाब दौरे पर हैं। अमृतसर पहुंचे चीफ जस्टिस ने सबसे पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेका है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बारिश के बीच भी आम श्रद्धालु की तरह भीगते हुए पूरे गोल्डन टेंपल की परिक्रमा की। इसके बाद प्रसाद लिया और गुरुघर में माथा टेका। चीफ जस्टिस के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी खुद मौजूद रहे। उन्होंने खुद चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को गोल्डन टेंपल के इतिहास और मर्यादा की जानकारी दी। इसके अलावा वे उनके साथ-साथ ही चले और गुरुघर में माथा टिकवाया। सिख समुदाय के प्रति हेट स्पीच को रोकने की मांग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट धामी की तरफ से चीफ जस्टिस को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अल्पसंख्यक सिख समुदाय के खिलाफ अनियंत्रित और संगठित घृणा अभियान और प्रचार का एक बहुत ही जरूरी मुद्दा बनता जा रहा है। जिसे भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा ठीक से नहीं रोका जा रहा है। सिख समुदाय का संवैधानिक और प्रतिनिधि संगठन होने के नाते, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने समय-समय पर विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने वाले घृणा प्रचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए हैं और उन्हें भारत सरकार को भेजा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ठीक से हल नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सांप्रदायिक और घृणित अभिव्यक्तियों के खिलाफ बहुत सख्त है। इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं। तस्वीरों में देखें चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ गोल्डन टेंपल में-

Dainik Bhaskar ‘MVA सरकार ने झूठे मामलों में मुझे फंसाना चाहा’:महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का आरोप; जेल भेजने के लिए अधिकारियों को ठेका दिया गया था

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि MVA सरकार के दौरान उन्हें और कुछ अन्य भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फंसाना चाहती थी। मुझे जेल भेजने के लिए कुछ अधिकारियों को ठेका दिया गया था। वे इसमें नाकाम रहें क्योंकि कई अच्छे अधिकारियों ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने से मना कर दिया था। फडणवीस नागपुर में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों पर सवाल का जवाब दे रहे थे। परमबीर सिंह ने शुक्रवार को एक टीवी इंटरव्यू में आरोप लगाए थे कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उन पर कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए दबाव डाला था। फडणवीस बोले- 4 बार गिरफ्तार करने की साजिश रची गई फडणवीस ने कहा- उन्होंने ( परमबीर सिंह) जो कहा वह पूरी तरह सच है। उन्होंने सिर्फ एक घटना के बारे में बताया है, लेकिन 4 बार मुझे झूठे मामलों में गिरफ्तार करने की साजिश रची गई। हमने CBI को इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी है। आज भी हमारे पास बहुत से वीडियो हैं। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि MVA सरकार ने मुझे, गिरीश महाजन, प्रवीण दारकर सहित नेताओं को फंसाने के लिए अधिकारियों को सुपारी दी थी। पूरा मामला क्या है…

Dainik Bhaskar अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी:एक जवान घायल; एक दिन पहले 4 आतंकियों के स्केच जारी हुए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार (10 अगस्त) सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। माना जा रहा है कि आतंकी डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे हैं। ऑपरेशन जिले के कोकरनाग टाउन में चल रहा है। पुलिस अधिकारियों को आतंकवादियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की ज्वाइंट टीम सर्च ऑपरेशन में लग गई। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। इलाके में दो से तीन आतंकी के छिपे होने की आशंका है। अभी मुठभेड़ जारी है। इससे एक दिन पहले 9 अगस्त को पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे। इन्हें आखिरी बार कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सोजधर के ढोक में देखा गया था। पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ये आतंकी कठुआ में हुए सेना के काफिले पर हमले में शामिल हैं। 17 जुलाई को कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर हुए कुपवाड़ा के केरन इलाके में 17 जुलाई को सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसके अलावा उसी दिन डोडा में भी दो जगह एनकाउंटर चला। इसमें आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए थे। डोडा में 15 जुलाई को मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए थे डोडा में ही 15 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। 16 जुलाई को डोडा के डेसा फोरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में रात 10:45 बजे और पंचान भाटा इलाके में रात 2 बजे फिर फायरिंग हुई थी। इन्हीं घटनाओं के बाद सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सेना ने जद्दन बाटा गांव के सरकारी स्कूल में अस्थायी सुरक्षा शिविर बनाया था। डोडा जिले को 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था। 12 जून के बाद से लगातार हो रहे हमलों में 5 जवान शहीद हुए, 9 सुरक्षाकर्मी घायल हुए। जबकि तीन आतंकवादी मारे गए। डोडा-कठुआ में 24 आतंकियों के छिपे होने के सुराग जम्मू रीजन में पिछले 84 दिन में 10 आतंकी हमलों में 12 जवानों की शहादत के बाद सेना ने अब सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 7000 जवान, 8 ड्रोन, हेलिकॉप्टर्स, करीब 40 खोजी कुत्तों को लगाया गया है। जवानों में ज्यादातर

Dainik Bhaskar हाईकोर्ट बोला- यौन उत्पीड़न महिला-पुरुष दोनों कर सकते हैं:ऐसे मामलों में जेंडर कोई ढाल नहीं हैं; महिला आरोपियों पर केस चलाया जाना चाहिए

दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार (10 अगस्त) को POCSO एक्ट के एक मामले में सुनवाई की। जस्टिस जयराम भंभानी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत पेनिट्रेटिव यौन हमले और गंभीर पेनेट्रेटिव यौन हमला (जबरन किसी चीज से बच्चों के निजी अंगों से छेड़छाड़) केस महिलाओं के खिलाफ भी चलाया जा सकता है। ऐसे मामलों में जेंडर कोई ढाल नहीं हैं। कोर्ट की टिप्पणी एक महिला की दाखिल याचिका पर आई है। उसका तर्क है कि POCSO एक्ट की धारा 3 में पेनिट्रेटिव यौन हमला और धारा 5 में गंभीर पेनिट्रेटिव यौन हमला का केस किसी महिला पर दर्ज नहीं हो सकता। क्योंकि इनकी डेफिनेशन से पता चलता है कि इसमें केवल सर्वनाम 'वह' का उपयोग किया गया है। जो कि पुरुष को दर्शाता है, महिला को नहीं। महिला पर साल 2018 में केस दर्ज हुआ था। मार्च 2024 में ट्रायल कोर्ट ने उसके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत आरोप तय किए थे। इसके बाद महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा-

Dainik Bhaskar ब्रश से कट्‌टे धोती दिखी महिला, VIDEO देख पहुंची पुलिस:मुरैना में घर पर चल रही थी अवैध हथियार की फैक्ट्री, पति-ससुर गिरफ्तार

चंबल के मुरैना में एक अवैध कट्‌टा फैक्ट्री पकड़ी गई। फैक्ट्री की जानकारी तब मिली जब एक महिला का बल्क में ब्रश से कट्‌टा धोते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो की तस्दीक के बाद जब पुलिस ने दबिश दी तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है। मामला मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है। पुलिस के मुताबिक करीब 6 माह से दोनों बाप-बेटे फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे। वीडियो में महिला ब्रश से कट्‌टा चमकाते दिखी वीडियो में एक महिला कट्‌टे चमकाने के लिए उनको ब्रश से घिस-घिसकर धोते दिख रही है। वायरल वीडियो की तस्दीक के बाद शुक्रवार रात 8 बजे पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान हथियार लेकर भागते हुए महिला के पति शक्ति कपूर सखवार और उसके ससुर बिहारीलाल को पकड़ा। पुलिस को शक्ति कपूर के पास एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार मिले। घर में मिले हथियार बनाने वाले उपकरण पुलिस ने घर की तलाशी ली तो हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री और उपकरण मिले हैं। इसके बाद महुआ पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। रात करीब 1 बजे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सप्लाई कहां-कहां हो रही आरोपियों से पूछताछ महुआ थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों को अंबाह न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने बिहारी सखवार को जेल भेज दिया। वहीं आरोपी शक्ति कपूर को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अवैध हथियारों की सप्लाई कहां-कहां की।

Dainik Bhaskar उपराष्ट्रपति ने कहा- न्यायपालिका को तानाशाही के आगे झुकना पड़ा:कहा- आपातकाल में देश की स्वतंत्रता इंदिरा गांधी की बंधक बनकर रह गई थी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- आपातकाल में न्यायपालिका इंदिरा गांधी की तानाशाही के आगे झुक गई और देश की आजादी एक व्यक्ति (इंदिरा गांधी) की बंधक बन कर रह गई। उन्होंने कहा कि अगर इमरजेंसी नहीं लगती तो भारत दशकों पहले ही विकास की नई ऊंचाइयों को छू लेता। उन्होंने कहा- देश विरोधी ताकतें संवैधानिक संस्थानों को प्लेटफार्म के रूप में प्रयोग कर रही हैं। ये ताकतें देश तोड़ने को तत्पर हैं और राष्ट्र के विकास व लोकतंत्र को पटरी से उतारने के लिए मनगढ़ंत नैरेटिव चलाती हैं। धनखड़ ने आगाह करते हुए कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता। रविवार को जोधपुर में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान का प्लेटिनम सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसी कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बोले- न्यायपालिका तानाशाही के आगे झुकी थी उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भारत सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा- यह दिन देशवासियों को आगाह करेगा कि किस तरह 1975 में संविधान पर कुठाराघात किया गया और उसकी मूल भावना को कुचला गया था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में केवल एक समय ऐसा आया जब आपातकाल के दौरान न्यायपालिका एक व्यक्ति की तानाशाही के आगे झुक गई थी। इस विषय पर उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी के लोगों को आपातकाल के काले दौर की जानकारी बहुत कम है। मुझे गर्व है जोधपुर हाईकोर्ट आपातकाल में भी नहीं झुका उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान हाई कोर्ट में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि जोधपुर हाईकोर्ट उन नौ हाई कोर्ट में शामिल है जिन्होंने इंदिरा गांधी द्वारा लगाए आपातकाल के बावजूद निर्णय दिया कि आपातकाल में भी व्यक्ति को बिना वजह गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। उपराष्ट्रपति ने कहा कि खेद का विषय है कि हमारा सुप्रीम कोर्ट जिसने देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ाने में महान योगदान दिया है, वह इमरजेंसी के दौरान देश के नागरिकों के हक में नहीं खड़ा हो सका। इस दौरान कार्यक्रम में धनखड़ के साथ ही इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश एजी मसीह, न्यायाधीश संदीप मेहता, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा व बार काउंसि

Dainik Bhaskar मिहिर के ब्लड में नहीं मिले शराब के सैंपल:मुंबई BMW केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में दावा, 3 दिन बाद की गई थी जांच

मुंबई के वर्ली इलाके में BMW कार से एक कपल को टक्कर मारने वाले मिहिर शाह की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। इस जांच रिपोर्ट के मुताबिक मिहिर के ब्लड और यूरिन में शराब के कोई सैम्पल नहीं मिले हैं। जो पुलिस के उस दावे को खारिज करती है जिसमें कहा गया था कि हादसे के वक्त आरोपी मिहिर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। सूत्रो के मुताबिक इस फॉरेंसिक रिपोर्ट के लिए सैंपल घटना के तीन दिन बाद लिए गए थे। जबकि शराब पीने के 24 घंटे के भीतर यदि सैंपल ले लिए जाते हैं तब ही खून में अल्कोहल की मौजूदगी का पता चल सकता है। मिहिर और उसके दोस्तों ने पब में व्हिस्की ऑर्डर की थी घटना पिछले महीने 7 जुलाई (रविवार) को हुई थी। मिहिर और उसके दोस्त शनिवार-रविवार को देर रात 1.30 बजे पब से निकले थे। सुबह करीब 5:30 बजे वर्ली इलाके में मिहिर शाह ने BMW कार से एक कपल को टक्कर मार दी। इसमें 45 साल की महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई। हादसे में घायल महिला के पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। एक्साइज अधिकारियों ने बताया था कि मिहिर और उसके दोस्त जिस पब से शराब पीकर बाहर निकले थे। उसके बिल से पता चला था कि मिहिर शाह और उसके दो दोस्तों ने उस दिन बार में व्हिस्की के 12 बड़े पैग ऑर्डर किए थे। यानी एक युवक ने लगभग चार पैग पिए थे। शराब की इतनी मात्रा किसी को आठ घंटे तक नशे में रख सकती है। पब मैनेजमेंट ने मिहिर पर गलत आईडी दिखाकर शराब पीने का आरोप भी लगाया था। मिहिर शाह ने उन्हें जो पहचान पत्र दिखाया, जिसमें उसकी उम्र 27 साल थी। उसके साथ तीन दोस्त भी आए थे, जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है। पुलिस का दावा है कि ऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार मिहिर 24 साल का है, जबकि शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 वर्ष है। घटना के 60 घंटे बाद हुई थी गिरफ्तारी घटना के 60 घंटे बाद 9 जुलाई को मिहिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद मिहिर ने सबसे पहले अपने पिता और शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह को फोन किया। उन्होंने ही उसे भागने के लिए कहा था। इसके बाद मिहिर ने BMW कार और ड्राइवर को बांद्रा के कला नगर के पास छोड़ा। पकड़े न जाने के लिए उसने कार की नंबर प्लेट हटाई। कार छोड़ने के बाद वह रिक्शा लेकर गोरेगांव में अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया। एक्सीडेंट से गर्लफ्रेंड के घर पहुंचने तक मिहिर ने 40 बार गर्लफ्रे

Dainik Bhaskar गाजियाबाद में बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ीं:हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से पीटा, सामान में लगाई आग

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक मैदान में झुग्गी-झोपड़ियों पर धावा बोल दिया। वहां रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर लाठी-डंडों से पीटा। उनकी झोपड़ियां तोड़कर तहस-नहस कर दीं और कुछ सामान में आग लगा दी। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी ने कहा- कविनगर क्षेत्र के एक मैदान में करीब 12-15 झुग्गी-झोपड़ियां थीं। हमें काफी समय से इनपुट मिल रहा था कि इनमें रहने वाले लोग बांग्लादेशी हैं। हमने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर अत्याचार बंद हो, वरना भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों से वैसा ही सलूक करेंगे। अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी रहा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर को कविनगर मैदान पर पहुंचकर झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ते हुए वहां रहने वाले लोगों को खदेड़ दिया है। पहले 2 फुटेज देखिए- दो दिन पहले भी गाजियाबाद से दिल्ली जाकर लोगों को पीटा 8 अगस्त को भी गाजियाबाद से दिल्ली जाकर हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने शास्त्रीपार्क इलाके में स्लम एरिया में रहने वाले युवकों को बांग्लादेशी बताकर पीटा था। उन्हें इलाका छोड़कर चले जाने के लिए कहा। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए लीगल एक्शन की बात कही है। शुरुआती जांच में इस वीडियो में मुख्य भूमिका हिंदू रक्षा दल से जुड़े दक्ष चौधरी की सामने आ रही है। ये वही दक्ष है, जिसने दिल्ली में कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और अयोध्या में BJP की हार पर अयोध्यावासियों को गद्दार कहा था। गाजियाबाद के रहने वाले दक्ष को पुलिस दो बार जेल भी भेज चुकी है। कुछ महीनों पहले गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में दक्ष चौधरी जूते लेकर एक मस्जिद के अंदर घुस गया था। वहां खूब हंगामा हुआ था। इस मामले में भी दक्ष की गिरफ्तारी हुई थी। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar पंजाब सरकार को गडकरी का पत्र:NHAI अधिकारियों से मारपीट पर बोले- लॉ-एंड-ऑर्डर ठीक नहीं; IG का जवाब- देश में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार को चेतावनी जारी की है। उन्होंने राज्य सरकार को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर सरकार के कदमों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो 14,288 करोड़ रुपये की 293 किलोमीटर की परियोजना बंद हो जाएगी। यह पत्र केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा है। उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना पर हाल ही में हुई दो घटनाओं के बारे में पता चला है। जालंधर जिले में एक ठेकेदार के इंजीनियर को बेरहमी से पीटा गया। मैं इसकी तस्वीर भी भेज रहा हूं। हालांकि इस घटना के संबंध में एफआईआर भी दर्ज की गई है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। इस समय सख्त कार्रवाई की जरूरत है। लुधियाना घटना की एफआईआर भी नहीं हुई दर्ज दूसरी घटना लुधियाना जिले में सामने आई है। गडकरी ने अपने खत में दूसरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के एक ठेकेदार के कैंप पर कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने इंजीनियरों और कर्मचारियों को प्रोजेक्ट कैंप में जिंदा जलाने की कोशिश की। इस मामले में लिखित शिकायत के बाद भी अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। तुरंत कार्रवाई का अनुरोध केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार आगे होने वाली ऐसी घटनाओं को रोकने और NHAI अधिकारियों का विश्वास बरकरार करने के लिए अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करें। ताकि पंजाब सरकार पर विश्वास बन सके। बैठक में समस्या का हल करने का दिया था आश्वासन केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 जुलाई को मैंने पंजाब के पीडब्ल्यूडी मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और MoRTH, NHAI और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ पंजाब प्रोजेक्टों की रिव्यू मीटिंग थी। बैठक में पंजाब सरकार ने आश्वासन दिया था कि जमीन को अधिग्रहण और लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। संज्ञान ना लिया तो प्रोजेक्ट करने होंगे बंद नितिन गडकरी के अनुसार उनके संज्ञान में आया है कि स्थिति और खराब हो रही है। कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। अगर अभी भी कोई कार्रवाई ना हुई तो पंजाब में इससे पहले 103 किमी के 3263 करोड़ के प्रोजेक्ट बंद

Dainik Bhaskar पहलवान शिवानी बोलीं-विनेश को नियम तोड़कर ओलिंपिक में खिलाया:भास्कर से कहा-दो वेट कैटेगरी में ट्रायल अलाउ नहीं, विनेश के हुए

100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 के फाइनल से बिना कॉम्पिटिशन बाहर कर दी गईं। पेरिस जाने से पहले भारत में उन्होंने जिस महिला पहलवान शिवानी पवार के साथ क्वालिफाइंग राउंड खेला, उन्होंने विनेश के चयन को ही गलत बताया है। शिवानी का आरोप है कि डेढ़ महीने पहले पटियाला में हुए ट्रायल (क्वालिफाइंग राउंड) में नियम तोड़कर फोगाट को ओलिंपिक खेलने भेज दिया गया। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, 'विनेश का ट्रायल दो वेट 50 किलो और 53 किलो वर्ग में हुआ। रूल के हिसाब से ये चीजें अलाउ नहीं हैं। ट्रायल एक ही कैटेगरी में होना चाहिए। आईओए (इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन) ने भी स्वीकारा है कि हमने विनेश के लिए रूल ब्रेक किया। रूल ब्रेक हुआ लेकिन एक्शन नहीं हुआ।' शिवानी ने कहा, '53 किलो कैटेगरी में विनेश और मेरा ट्रायल हुआ, लेकिन 50 किलो कैटेगरी में मुझे मौका नहीं मिला। विनेश को इस कैटेगरी में अकेले ही खिलाकर सिलेक्ट कर दिया गया।' फोगाट 53 किलो जबकि शिवानी 50 किलो कैटेगरी की प्लेयर हैं। बता दें कि इंटरनेशनल रेसलिंग रूल का आर्टिकल-7 कहता है, 'जो जिस वेट कैटेगरी का प्लेयर है, उसी में ट्रायल देना होता है।' खबर में आगे बढ़ने से पहले शिवानी का प्रोफाइल जान लीजिए... पहले फुटबॉल प्लेयर थीं शिवानी, कोच के कहने पर कुश्ती चुनी शिवानी मध्यप्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नेशनल गेम्स में 2021 से लगातार 3 गोल्ड जीते हैं। वे साधारण किसान परिवार की बेटी हैं। पिता नंदलाल पवार सिर्फ 3 एकड़ जमीन के किसान हैं। उनकी प्राइमरी स्कूलिंग पंडित विशंभर नाथ हाईस्कूल उमरेठ, जिला छिंदवाड़ा में हुई। बीए भोपाल से किया। वे 8वीं क्लास तक फुटबॉल प्लेयर रहीं। स्कूल कोच कलकराम मर्सकोले की सलाह पर कुश्ती को चुना। शिवानी के अलावा एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, छोटी बहन भी कुश्ती में है। सबसे छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। बोलीं- नियम के हिसाब से ट्रायल होना था, सडनली सब कुछ चेंज हो गया शिवानी मूलतः छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ की रहने वाली हैं। उन्होंने अपना सिलेक्शन नहीं होने पर कहा- वो बहुत डिप्रेशन वाला टाइम था। 3-4 साल से ओलिंपिक के लिए तैयारी कर रही थी। नियम है कि जो क्वालिफाई करके आता है, उसे सेकंड रनर अप के साथ ट्रायल देना होता है। मैं सेकंड रनर अप थी। 53 किलो वेट कैटेगरी में विनेश का मेरे साथ ट्रायल

Dainik Bhaskar पंजाब में घर में झूल रही बच्ची की मौत:दुपट्‌टे से फंदा लगा; स्कूल के तीज फंक्शन का सामान लेने गए थे माता-पिता

पंजाब के लुधियाना में घर में झूला झूल रही 11 साल की बच्ची की फंदा लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार को मॉडल टाउन इलाके की है। झूलते समय बच्ची के गले में दुपट्टा फंस गया, जिससे उसका दम घुट गया। परिवार के लोग बाजार से आए तो बच्ची जमीन पर पड़ी हुई थी। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। बच्ची की पहचान मीनाक्षी के रूप में हुई है। वह गुरु नानक खालसा गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। हादसे के समय मीनाक्षी की छोटी बहन और भाई घर पर ही थे। बच्चों के लिए सामान लेने गए थे माता-पिता मीनाक्षी के पिता लखनलाल ने कहा कि वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह ढाबा पर तंदूर का काम करता है। उसके परिवार मॉडल टाउन इलाके में किराए पर रहता है। उसके 3 बच्चे हैं। मीनाक्षी उसकी सबसे बड़ी बेटी थी। शुक्रवार को वह पत्नी के साथ बच्चे के लिए तीज का सामान लेने के लिए मार्केट गया हुआ था। जब वह वापस आए तो मीनाक्षी घर के आंगन में बेहोश पड़ी थी। वह उसे उठाकर अंदर ले गया। उसके पानी की छींटे दिए, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। सभी मीनाक्षी को लेकर अस्पताल चले गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने की वजह से मीनाक्षी की मौत हुई है। CCTV भी सामने आया जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल गुरमुख सिंह ने कहा कि परिवार ने घर में ही झूला लगाया हुआ था। बच्ची के माता-पिता स्कूल में तीज के फंक्शन के लिए सामान लेने गए हुए थे। मरने वाली बच्ची मीनाक्षी के साथ घर में उसके छोटे भाई-बहन थे। घटना का एक CCTV भी सामने आया है। उसमें बच्ची के फंदे लगते हुए तो नहीं दिख रहा, लेकिन जब परिवार के लोग वापस आए तो बच्ची जमीन पर गिरी हुई थी। इसके बाद उसे उठाकर फर्स्ट ऐड देने की कोशिश की गई।

Dainik Bhaskar कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप, फिर हत्या:आंख-मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बहा, गर्दन टूटी; एक गिरफ्तार

कोलकाता के एक सरकारी हॉस्पिटल में शुक्रवार को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई है। 4 पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। साथ ही उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर भी चोटें हैं। कोलकाता पुलिस के अनुसार मामला सुसाइड का नहीं है। रेप के बाद हत्या हुई है। ट्रेनी डॉक्टर की गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई मिली है। ऐसा लगता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है। कोलकाता पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। घटना के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिता का आरोप- बेटी की रेप के हत्या की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट की PG स्टूडेंट थी। गुरुवार (8 अगस्त) की रात ड्यूटी कर रही थी। पिता का आरोप है कि RG कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उनकी बेटी के साथ रेप के बाद हत्या की गई है। अब सच्चाई को छिपाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया। हम डॉक्टर्स, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो उस रात ड्यूटी पर थे। अमित मालवीय ने ममता सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया भाजपा IT सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना हुई। ममता बनर्जी सरकार कोलकाता पुलिस का इस्तेमाल मामले को दबाने के लिए कर रहा है, जबकि अस्पताल के अधिकारियों ने चोट के निशान की पुष्टि की है। बंगाल महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कब तक आंखें मूंदे रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक महिला के माता-पिता से फोन पर बात की। उन्हें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Dainik Bhaskar अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सिमरनजोत संधू गिरफ्तार:पंजाब पुलिस ने सेंट्रल एजेंसियों के सहयोग से पकड़ा, जर्मनी में 487 किलो कोकीन मामले में वांछित

पंजाब पुलिस ने विदेश से भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वाले सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया तस्कर भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वांछित था। पंजाब पुलिस ने आज केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान शुरू करके तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जल्द ही डीजीपी पंजाब आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह इंडियन ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) की मदद से जर्मनी से भारत आया था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया और पंजाब पुलिस को सौंप दिया। उसके पास जर्मन पासपोर्ट भी है। 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले (2020) का सरगना डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, वह जर्मनी में 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले (2020) का सरगना है। वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का मुख्य सरगना है और जर्मनी में ड्रग अपराधों के लिए वांछित है। कई देशों में फैला है नेटवर्क सिमरनजोत संधू की बात करें तो उसका नेटवर्क जर्मनी के अलावा कई देशों में फैला हुआ है। वह भारत में भी ड्रग तस्करी में शामिल है। इसके अलावा अन्य यूरोपीय देशों में ड्रग तस्करी में भी उसकी बड़ी भूमिका है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही डीजीपी पंजाब गौरव यादव सिमरनजीत संधू के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

Dainik Bhaskar CM भजनलाल के बेटे IAS अफसर से कर रहे शादी:बिहार कैडर की अफसर से कानपुर में हुई सगाई, शामिल नहीं हो पाए मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बड़े बेटे आशीष (अभिषेक) शर्मा की शादी बिहार कैडर की IAS अफसर कृतिका मिश्रा से होने जा रही है। कानपुर की रहने वाली कृतिका 2022 बैच की हैं। उनके माता-पिता शिक्षक हैं। 5 अगस्त को कानपुर में ही सगाई हुई है। कार्यक्रम में शामिल एक परिजन के अनुसार- सगाई समारोह सादगी से चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में हुई। विवाह समारोह भी कुछ इसी अंदाज में होने वाला है। सीएम भजनलाल शर्मा सरकारी कामों के कारण सगाई समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। वे जल्द ही कानपुर जाएंगे। सगाई समारोह में सीएम की पत्नी गीता शर्मा और उनके करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। जल्द ही भरतपुर (राजस्थान) के पूंछरी का लौठा स्थान पर सीएम का पारिवारिक कार्यक्रम भी होगा। तीन महीने बाद देवउठनी एकादशी (12 नवंबर) है। सीएम के बेटे अभिषेक की शादी भी इस दौरान हो सकती है। अभिषेक पुणे के कॉलेज से एमबीए कर रहे हैं। जल्द ही वह एक बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने वाले हैं। सीएम के छोटे बेटे कुणाल डॉक्टर हैं। राजस्थान कैडर के IAS और IPS ने करवाया रिश्ता जानकारी अनुसार, इस विवाह को तय कराने में राजस्थान कैडर में एक आईएएस और एक आईपीएस अफसर की खास भूमिका रही है। दोनों ही सीएम भजनलाल के बेहद नजदीकी हैं। आईएएस अफसर मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं, आईपीएस अफसर सीएम के गृह क्षेत्र भरतपुर से जुड़े हैं। शगुन की मिठाई भी बंटी सगाई के बाद सीएम के गांव अटारी (भरतपुर) और जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित आवास पर शुक्रवार को मिठाई बांटी गई। नजदीकी रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को भी शगुन की मिठाइयां दी गईं। 5 साल के अलावा बाकी सेवाकाल दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर रह सकती हैं पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि परिवार में इस विषय को लेकर भी चर्चा हुई है कि बिहार कैडर की आईएएस अफसर बहू बनकर राजस्थान में कैसे रहेगी। केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार वे 5 सालों के लिए राजस्थान में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर सकती हैं। इन 5 साल के अलावा बाकी सेवाकाल दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर रह सकती हैं। वे 5 साल के लिए पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि पड़ोसी राज्यों सहित देश के किसी भी और राज्य में सेवारत रह सकती हैं। दिल्ली में प्रतिनियुक्ति के लिए कोई समयावधि तय नहीं है। आईएएस सेवा में कार्यरत कोई भी अफसर अपने कैडर

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:सिसोदिया की सेल्फी, लिखा- आजादी की पहली चाय; धनखड़ को हटवाने की तैयारी में विपक्ष; मोदी आज वायनाड दौरे पर

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. PM मोदी आज वायनाड दौरे पर, लैंडस्लाइड पीड़ितों से मिलेंगे, रेस्क्यू ऑपरेशन पर बैठक प्रधानमंत्री मोदी आज केरल के वायनाड जाएंगे। वे यहां लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। PM के कार्यक्रम के मुताबिक, वे सुबह 11:30 बजे कन्नूर पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वायनाड के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। दोपहर करीब 12.15 बजे PM आपदा प्रभावित इलाकों का जमीनी दौरा भी करेंगे। यहां जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बचाव दलों से बातचीत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर... 2. जगदीप धनखड़ को हटवाने की तैयारी में विपक्ष, I.N.D.I.A ब्लॉक के 87 सांसदों के हस्ताक्षर राज्यसभा के सभापति और विपक्षी सदस्यों के बीच अनबन 10 अगस्त को टकराव में बदल गई। नौबत इस हद तक पहुंच गई कि विपक्षी दलों ने सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। प्रस्ताव औपचारिक रूप से आता है तो संसदीय इतिहास में पहली बार होगा कि उपराष्ट्रपति को हटाने की पहल विपक्ष कर रहा होगा। सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा के 87 सदस्यों ने आनन-फानन में उपराष्ट्रपति को हटाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. सिसोदिया ने पत्नी के साथ चाय पीते सेल्फी शेयर की, लिखा- आजादी की पहली चाय दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने शनिवार सुबह पत्नी के साथ चाय पीते हुए सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर की है। उन्होंने X पर लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। दरअसल, सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI और ED के मामलों में शुक्रवार को जमानत दी थी। वे 17 महीने बाद शाम करीब 7 बजे जेल से बाहर आए थे। बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था- मुझे संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है। यही ताकत अरविंद केजरीवाल को भी जेल से रिहा कराएगी। पढ़ें पूरी खबर... 4. अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता; भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बने 21 साल 24 दिन की उम्र में अमन सहरावत भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं। शुक्रवार को अमन ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया। भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक खेलों में मेडल जीता है। अमन ने फ्