Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar नोएडा में स्टूडेंट्स की शराब पार्टी, 35 पर FIR:इंजीनियरिंग कॉलेज के 30-35 लड़के-लड़कियों को बुलाया, रेड मारकर पुलिस ने 4 को पकड़ा

नोएडा में छात्रों की शराब पार्टी का मामला सामने आया है। स्टूडेंट्स सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर पार्टी कर रहे थे, तभी एक छात्र ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का गेट खुलवाया तो हैरान रह गई। 30-35 लड़के-लड़कियां नशे में धुत मिले। कोई हुक्का पी रहा था, तो कोई शराब। सभी नामी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। पूछताछ में सामने आया कि सभी को वॉट्सऐप मैसेज कर बुलाया गया था। एंट्री फीस के रूप में सिंगल से 500 तो कपल से 800 रुपए वसूला गया। पुलिस ने 5 आरोपी समेत 35 लोगों पर FIR दर्ज की है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पार्टी की 3 तस्वीरें देखिए... आपस में मिलकर पार्टी ऑर्गनाइज की ADCP मनीष मिश्र ने बताया- गैदरिंग काफी ज्यादा थी। किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने आपस में मिलकर पार्टी ऑर्गनाइज की थी। मैसेज भेजकर फुल मस्ती की गारंटी ली ADCP ने बताया- पार्टी में शामिल होने के लिए सभी को वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा गया। इसमें सिंगल और कपल के लिए एंट्री फीस का रेट अलग-अलग था। आने के बाद ये लोग फुल मस्ती की गारंटी लेते थे। एक शख्स के लिए 500 और कपल के लिए 800 रुपए एंट्री फीस ली गई। जांच की जा रही है कि किसने मैसेज भेजा था। शराब की बोतलें भी मिलीं ADCP ने बताया- जिस फ्लैट में पार्टी कर रहे थे, उसमें शराब की कई खाली और भरी बोतलें भी मिली हैं। इसके अलावा सिगरेट के पैकेट मिले। सोसाइटी के लोगों ने शोर-शराबा और तेज म्यूजिक की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद छापा मारा गया। ये भी पढ़ें:- साइको किलर ने दिखाया कैसे महिलाओं की हत्या करता था, चाय की दुकान पर मर्डर की कहानी सुनाता बरेली के साइको किलर कुलदीप को शुक्रवार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बरेली में पिछले 13 महीने में देहात क्षेत्र में 11 महिलाओं की हत्या हुईं। इनमें 6 की हत्या की बात इसने कबूल की। साइको किलर को पुलिस 9 अगस्त को गन्ने के खेत में ले गई। महिला का पुतला बनाकर सीन रिक्रिएट कराया। साइको किलर ने पुलिस को दिखाया कि आखिर वह हत्याएं कैसे करता था। महिला के साथ क्या करता था और कैसे गला घोंटता था। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar गोल्डन टेंपल में कढ़ाई में गिरे सेवादार की मौत:आलू उबालते समय फिसला था पैर, 70% झुलस चुका था; 8 दिन चला इलाज

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल में कढ़ाई में गिरे सेवादार की 8 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। 1-2 अगस्त की रात को सेवादार सेवा करते समय उबलते आलू की कढ़ाई में गिर गया था। जिसके बाद उसे अमृतसर के वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 8 दिन चले इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक सेवादार की पहचान गुरदासपुर के धालीवाल के रहने वाले बलबीर सिंह के तौर पर हुई है। वह पिछले दस सालों से स्वर्ण मंदिर में सेवा के लिए आ रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1-2 अगस्त की रात करीब साढ़े 12 बजे आलू उबालने की सेवा चल रही थी। स्वर्ण मंदिर की बड़ी कढ़ाई में आलू उबाले जा रहे थे। इस दौरान बलबीर सिंह भी आलू उबाल रहा था। इसी दौरान वे अचानक कढ़ाई में गिर गया। पैर तिलकने से हुआ हादसा सेवा कर रहे सेवादारों ने बताया कि आलू उबालते समय कढ़ाई पर झाग आ जाती है, जिसे साफ किया जाता है। बलबीर सिंह भी इसी झाग को साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर तिलका और वे सीधा कढ़ाई में जा गिरे। आधे से अधिक झुलस चुका था शरीर तुरंत उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाले श्री गुरु रामदास जी अस्पताल वल्ला में दाखिल करवाया गया थे। इलाज का पूरा खर्च भी SGPC की तरफ से उठाया गया। डॉक्टर्स के अनुसार उनका 70% शरीर झुलस चुका था। जिसके बाद उनकी हालत काफी अधिक खराब थी।

Dainik Bhaskar शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग बोला-भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है:पिछले साल अडाणी ग्रुप पर लगाए थे शेयर मैनिपुलेशन के आरोप

अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है। एक साल पहले अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन तक के आरोप लगाने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हिंडनबर्ग रिसर्च ने यह बात लिखी है। इस पोस्ट के जरिए हिंडनबर्ग ने किसी नए खुलासे के बारे में संकेत दिया है। हालांकि, उसने किसी भी कंपनी का नाम नहीं लिया है। अडाणी ग्रुप पर लगाए थे मनी लॉन्ड्रिंग, शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी आई। इस रिपोर्ट को लेकर भारतीय शेयर बाजार रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने हिंडनबर्ग को 46 पेज का कारण बताओ नोटिस भी भेजा था। 1 जुलाई 2024 को पब्लिश किए अपने एक ब्लॉग पोस्ट में हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि नोटिस में बताया गया है कि उसने नियमों उल्लंघन किया है। कंपनी ने कहा, SEBI ने आरोप लगाया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में पाठकों को गुमराह करने के लिए कुछ गलत बयान शामिल हैं। इसका जवाब देते हुए हिंडनबर्ग ने SEBI पर ही कई तरह के आरोप लगाए थे। हिंडनबर्ग का आरोप- SEBI धोखेबाजों को बचा रहा: हिंडनबर्ग का आरोप उदय कोटक की फर्म को बचा रही सेबी हिंडनबर्ग ने कहा कि उदय कोटक की स्थापित ब्रोकरेज फर्मों ने ऑफशोर फंड स्ट्रक्चर बनाया, जिसका इस्तेमाल उसके इन्वेस्टर पार्टनर ने अडाणी ग्रुप के शेयरों को शॉर्ट सेल कर फायदा उठाने के लिए किया। सेबी ने नोटिस में केवल के-इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड का नाम रखा और 'कोटक' नाम को संक्षिप्त नाम 'KMIL' से छिपा दिया। KMIL यानी, कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट है। इसमें कहा गया है कि बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सेबी की 2017 की कमेटी का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व किया था। "हमें संदेह है कि सेबी की ओर से कोटक या कोटक बोर्ड के किसी अन्य सदस्य का उल्लेख न करने का मतलब एक और शक्तिशाली भारतीय व्यवसायी को जांच की संभावना से बचाना हो सकता है, जिसे सेबी स्वीकार करती दिख रही है।" सेबी ने कारण बताओ नोटिस में 4 बड़ी बाते कहीं थीं: रिपोर्ट के बाद शेयर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 59% गिरा था 24 जनवरी 2023 (भारतीय समय के अनुसार 25 जनवरी) क

Dainik Bhaskar सिसोदिया की पत्नी के साथ चाय पीते हुए सेल्फी:कहा- 17 महीने बाद, आजादी की सुबह की पहली चाय; कुछ देर में राजघाट जाएंगे

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ चाय पीते हुए सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर की है। उन्होंने X पर लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है। ​​​​दरअसल, सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI और ED के मामलों में शुक्रवार को जमानत दी थी। वे 17 महीने बाद शाम करीब 7 बजे जेल से बाहर आए थे। बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था- मुझे संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है। यही ताकत अरविंद केजरीवाल को भी जेल से रिहा कराएगी। AAP ने बताया कि सिसोदिया आज सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे हनुमान मंदिर जाकर पूजा करेंगे। करीब 10 बजे वे AAP ऑफिस जाकर नेताओं से मिलेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 17 महीने बाद रिहाई, जश्न की 5 तस्वीरें... कोर्ट ने कहा- 400 गवाह और हजारों दस्तावेज, केस खत्म होने की संभावना नही सिसोदिया को CBI ने भ्रष्टाचार केस में 26 फरवरी 2023 को और ED ने 9 मार्च 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में थे। सिसोदिया ने 28 फरवरी, 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। शुक्रवार को सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'बार-बार देखा गया है कि किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने से पहले लंबे समय तक की जेल को मुकदमे के बिना सजा बनने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।' बेंच ने कहा, 'सिसोदिया के मामले में CBI और ED के दर्ज मामलों में कुल 493 गवाहों के नाम दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इन मामलों में हजारों पेज के कागजी दस्तावेज और एक लाख से ज्यादा पेज के डिजिटल दस्तावेज शामिल हैं। आने वाले दिनों में केस खत्म होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सिसोदिया को हिरासत में रखना उनके स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar SC/ST रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर लागू नहीं होगा:दलित भाजपा सांसदों को मोदी का आश्वासन; सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में सब-कैटेगरी की इजाजत दी थी

अनुसूचित जाति और जनजातियों (SC/ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को संसद भवन में उनसे मिलने आए 100 दलित सांसदों को यह आश्वासन दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने यह टिप्पणी की थी कि एससी-एसटी में भी क्रीमी लेयर लागू करने पर विचार करना चाहिए। इसे लेकर सांसदों ने पीएम को एक ज्ञापन देकर अपनी चिंता जताई थी। कल शाम में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्र ने इसकी घोषणा भी कर दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि NDA सरकार बीआर अंबेडकर के बनाए गए संविधान से बंधी है। इस संविधान में एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही सरकार इससे पहले, भाजपा के ओडिशा से लोकसभा सांसद रबींद्र नारायण बेहरा ने भास्कर को बताया, सभी सासंदों ने एक स्वर से पीएम से मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लागू मत करिए। इस पर पीएम ने आश्वस्त किया है कि एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को नहीं लाया जाएगा। बेहरा के अनुसार, पीएम ने कहा कि सरकार फैसले का अध्ययन कर रही है। क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं, सुझाव है। सांसद बृजलाल और डॉ. सिकंदर कुमार ने भी कहा कि हमारी चिंताओं पर प्रधानमंत्री ने कहा, वे सांसदों की भावनाओं के अनुरूप काम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कोटे में कोटा पर कहा था- राज्य आरक्षण में सब कैटेगरी बना सकते हैं सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को 20 साल पुराना अपना ही फैसला पलटते हुए कहा था- राज्य सरकारें अब अनुसूचित जाति, यानी SC के रिजर्वेशन में कोटे में कोटा दे सकेंगी। अनुसूचित जाति को उसमें शामिल जातियों के आधार पर बांटना संविधान के अनुच्छेद-341 के खिलाफ नहीं है। 7 जजों की बेंच में शामिल जस्टिस बीआर गवई ने कहा था कि राज्यों को अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजातियों (ST) के बीच भी क्रीमी लेयर की पहचान करने और उन्हें आरक्षण का लाभ देने से इनकार करने के लिए एक नीति विकसित करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर... कोर्ट ने अपने नए फैसले में राज्यों के लिए जरूरी हिदायत भी दी और कहा कि राज्य सरकारें मनमर्जी से फैसला नहीं कर सकतीं। इसके लिए दो शर्तें होंगी... पहली: अनुसूचित जाति के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं। दूसरी: अनुसूचित जाति में श

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ में आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया:चंद्रचूड़ का पीजीआई दीक्षांत समारोह में संबोधन शुरू, हाईकोर्ट में नेशनल कांफ्रेंस का किया उद्घाटन

चंडीगढ़ पीजीआई में आज 37वां दीक्षांत समारोह है। जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह को संबोधित कर रहे हैं। वे सुबह 10:30 बजे चंडीगढ़ पीजीआई पहुंच चुके थे। यहां वे मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 80 डॉक्टरों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे। वहीं, 508 डॉक्टरों को डिग्री दी जाएगी। चंडीगढ़ पीजीआई के इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई मुख्य न्यायाधीश संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे हैं। पीजीआई में पहुंचने से पहले उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक नेशनल कांफ्रेंस का उद्घाटन किया है। यह नेशनल कांफ्रेंस अदालत में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर रखी गई है। जिसमें देश के विभिन्न इलाकों से जज यहां पर पहुंचे हुए हैं। इस मौके पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से न्यायपालिका को आम नागरिकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान होगा। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल न्याय सबके द्वार सुनिश्चित करने के लिए किया जाना चाहिए। ई-कोर्ट का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए 7000 करोड़ रुपए का बजट भी दे दिया गया है। 15 को दिया जाएगा गोल्ड मेडल दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2022-23 के लिए 15 डॉक्टरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। जिसमें डॉक्टर पीयूष अग्रवाल और डॉक्टर अपूर्व शर्मा को कटारिया मेमोरियल गोल्ड मेडल और मेजर जनरल अमीर चंद गोल्ड मेडल कैटेगरी में पांच को यह पदक दिया जाएगा। इसी प्रकार बायो मेडिकल साइंसेज के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों को भी गोल्ड मेडल मिलेगा। एनेस्थीसिया के क्षेत्र में डॉक्टर चेतन को प्रोफेसर वाईएस वर्मा गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा मेजर जनरल अमरचंद श्रेणी में कुछ डॉक्टरों को रजत और कांस्य पदक भी दिए जाएंगे। डॉक्टर पुरी होंगे गेस्ट ऑफ ऑनर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा कई अन्य मेहमान भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसमें गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रोफेसर जीडी पुरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस जोधपुर को बुलाया गया है। इसके अलावा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से भी कुछ जज इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम पीजीआई के भार्गवा ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

Dainik Bhaskar औरतों से संबंध बनाने को कहता...मना करतीं तो मार देता:ये कहते हुए SSP के कंधे पर हाथ रखा और हंसने लगा साइको किलर

'मैं संबंध बनाने के लिए कहता, तो औरतें मुझे गाली देने लगतीं। मैं उन्हें छूता, तो धक्का देकर गिरा देती थीं। फिर मुझे गुस्सा आ जाता था। मैं सोचता था कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया। इसके बाद मैं उन्हें मार डालता था।' ऐसा कहते हुए 35 साल का कुलदीप गंगवार खिल-खिलाकर हंसने लगता है। अजीब तरह से अपना सिर हिलाता है। फिर SSP अनुराग आर्य के कंधे पर हाथ रखकर मीडिया वालों की तरफ इशारा करता है। कहता है- वो भैया कुछ पूछ रहे हैं। सब कुछ तो बता दिया है। बोल तो दिया कि सभी औरतों को गला दबाकर मारा है। कुलदीप को बरेली पुलिस सीरियल साइको किलर बता रही है। सीन रिक्रिएशन में कुलदीप ने वह सब कुछ करके दिखाया, जैसा महिलाओं के साथ करता था, लेकिन 13 महीने तक वह कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा, सिर्फ महिलाओं को ही क्यों और कैसे मारा, कैसे साइको किलर बन गया? इन सभी सवालों का जवाब वो बिना किसी मलाल के देता है, एक-एक कर जानिए... तीन हत्याओं से सामने आया सीरियल किलिंग पैटर्न बरेली में शाही थाना क्षेत्र पड़ता है। यहां के 3 गांवों में 17 जून से 3 जुलाई 2023 के बीच तीन हत्याएं हुईं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इन्हीं 3 हत्याओं के बाद पुलिस ने पूरे केस को सीरियल और साइको किलर के एंगल से जोड़कर देखा। पुलिस ने केस हिस्ट्री निकाली तो पता चला कि 14 महीनों में 11 महिलाओं का मर्डर हुआ। इन वारदातों के बाद बरेली के 3 थानों- शाही, शीशगढ़ और शेरगढ़ के 250 गांवों में दहशत फैल गई। लोगों ने महिलाओं को घर से अकेले निकलने से मना कर दिया। पुलिस ने शाही थाना क्षेत्र और इसके 25 किमी रेडियस को साइको किलर का सेंट्रल टारगेट पॉइंट माना। 8 महीने तक पुलिस साइको किलर की तलाश करती रही। आम आदमी की तरह पुलिस टीम महिलाओं के बीच जाने लगी, महिलाओं और लड़कियों से बात करने लगी। सबसे पहले एक नजर ऑपरेशन तलाश पर, जिसके बाद कुलदीप पकड़ा गया... 1.5 लाख मोबाइल नंबर ट्रेस किए SSP अनुराग आर्य ने साइको किलर को पकड़ने के लिए एक वॉर रूम बनवाया। साथ ही ऑपरेशन तलाश की शुरुआत की। 22 टीमें बनाईं। तीन महीने में पुलिस ने करीब 150 जगहों पर दबिश दी। सर्विलांस टीम ने 1.5 लाख मोबाइल नंबर ट्रेस किए। एरिया के 1500 CCTV खंगाले। 600 नए कैमरे भी लगवाए। मुंबई में इस तरह की वारदात को सॉल्व करने वाले स्पेशलिस्ट की मदद ली। क्लीनिकल साइ

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जमानत पर छूटे मनीष सिसोदिया सुबह 9 बजे राजघाट जाएंगे, 11 बजे पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में 17 महीने से तिहाड़ में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 9 अगस्त को जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं। जमानत पर बाहर आने के बाद मनीष आज सुबह 9 बजे राजघाट जाएंगे। जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे। उसके बाद करीब सुबह 9:30 बजे कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचेंगे, जहां पार्टी नेताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे। आज की अन्य बड़ी खबरें... मणिपुर के कैंपों में छह हजार से ज्यादा बच्चे मणिपुर में हिंसा के बाद शरणार्थी कैंपों में 6 साल तक के 6,164 बच्चे व 232 गर्भवती महिलाएं रह रही हैं। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में बताया कि इन्हें करीबी आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ा गया है। राज्य में पिछले साल मई में हिंसा के दौरान 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

Dainik Bhaskar बॉयफ्रेंड को लेकर भिड़ गईं लड़कियां, VIDEO:छत्तीसगढ़ में कॉलेज के पास सड़क किनारे एक-दूसरे के बाल खींचे, मारे थप्पड़; बोली- वो मेरा है

अंबिकापुर में बाॅयफ्रेंड को लेकर शुक्रवार को 2 लड़कियों में मारपीट हो गई। दोनों लड़कियों ने एक-दूसरे का बाल पकड़कर भिड़ गईं। एक-दूसरे को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने वीडियो भी बना लिया। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पीजी कॉलेज के पास सड़क किनारे कुछ लड़कियां खड़ी थीं। अचानक से उनमें से 2 लड़कियों के बीच आपस में मारपीट शुरू हो गई। एक लड़की ने दूसरी के बाल पकड़कर खींचते हुए कहा कि, वह मेरा बॉयफ्रेंड है। इसके बाद थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। सहेलियों ने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी एक लड़की दूसरी के बाल पकड़कर लगातार खींचे जा रही थी। उसकी टी-शर्ट खींच रही थी। इस बीच दो लड़कियां और वहां मौजूद एक लड़का उन्हें छुड़ाने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं मानतीं। लड़कियों को मारपीट करता देख वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। दोनों पक्षों ने दर्ज नहीं कराई FIR लोग उन्हें लड़ता हुआ देखते रहते हैं, लेकिन कोई छुड़ाने आगे नहीं आया। काफी देर हंगामा चलता रहा, फिर लड़कियां वहां से चली गईं। दोनों पक्षों की ओर से किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अभी तक पुलिस के पास मारपीट को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल लड़कियों के भिड़ने का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया है कि एक लड़की ने एक लड़के के साथ घूमते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। इसे देखकर दूसरी लड़की आक्रोशित हो गई। दोपहर में दोनों पीजी कॉलेज के पास मिलीं, तो उनमें मारपीट हुई। इससे जुड़ी और खबर छत्तीसगढ़ में लड़कियों ने लात-घूंसों से लड़के को पीटा, VIDEO:मेले में कॉलर पकड़कर दी गालियां; बोलीं- वायरल किया था हमारा वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा में 5-6 लड़कियों ने मंगलवार देर शाम मेले में एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी। गालियां देते हुए लड़के को लात-घूंसे, थप्पड़ मारे, कॉल पकड़कर घसीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि युवक ने लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल किया था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर चौपाटी में लगे कनकी मेले का है। बताया जा रहा है कि, बालको इलाके की रहने वाली लड़कियां कुछ दिन पहले आपस में लड़ रही थीं। युवक ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद से ही लड़किया

Dainik Bhaskar सबसे बड़े बुक मार्केट में NCERT की किताब नहीं:बाजार से गायब लेकिन ई कॉमर्स पर 10 गुना रेट पर बिक रहीं

अगस्त का दूसरा सप्ताह चल रहा है। यानी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र का पांचवां महीना है, लेकिन पेरेंट्स, NCERT की नई किताबें देश के सबसे बड़े किताब बाजार ‘नई सड़क’ की दुकानों में भी नहीं मिल रही हैं। हैरानी की बात ये है कि जो किताबें बाजार से गायब हैं, वो ई-कॉमर्स साइटों पर 8 से 10 गुने दाम में बिक रही हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बनाए गए नए करिकुलम के हिसाब से NCERT को कक्षा-3 और कक्षा-6 की किताबें सत्र-2024-25 के लिए उपलब्ध करानी थी। कक्षा-3 की किताबें अप्रैल-मई तो उपलब्ध नहीं थी लेकिन अब मिल पा रही हैं लेकिन कक्षा-6 की किताबें उपलब्ध नहीं है। NCERT के सीनियर अधिकारी ने बताया कि ई-कॉमर्स साइटों पर किताबें बिकने की शिकायत है। कई कंपनियों को NCERT से शिकायत की एक कंपनी ने कहा कि साइट से जुड़े वेंडर्स ने अपनी ओर से दाम बढ़ाचढ़ कर लिख दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि मैथ्स को छोड़कर बाकी किताबें पर्याप्त संख्या में हर रोज जारी की जा रही हैं। NCERT के पास करीब 600 वेंडर्स हैं जो किताबें प्राप्त करते हैं, हो सकता है कुछ बुक सेलर्स को अभी वेंडर्स से किताबें न मिली हों, इसलिए ऐसा संकट दिख रहा है जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। NCERT ने छात्रों को यह सलाह भी दी है कि जब तक उनके हाथ में नई किताबें नहीं आ पाती तब तक वे वेबसाइट से कक्षा में पढ़े जा रहे चैप्टर के पीडीएफ का प्रिंटआउट लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं या सीधे वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं, सभी किताबें ऑनलाइन मुफ्त में उपलब्ध हैं। हिंदी की किताब 599 की, डिस्काउंट में कीमत ₹499 सरदार पटेल स्कूल में कक्षा-6 में पढ़ रहे बच्चों की अभिभावक वैभवी ने बताया कि हिंदी की किताब मल्हार ऑनलाइन मंगवाई जिसकी कीमत तो 599 रुपए बताई, लेकिन 25 फीसदी का डिस्काउंट देकर 449 रुपए में मिली, शिपिंग का पैसा अलग से लगा। एक अन्य अभिभावक निधि खांडेकर ने बताया कि उन्होंने हिंदी-इंग्लिश की किताबों का कोंबो 799 रुपए में बुक किया। प्रधान के खिलाफ जयराम का विशेषाधिकार हनन नोटिस कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एनसीईआरटी की किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटाए जाने पर सदन को ‘गुमराह करने’ के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। रमेश ने कहा कि 7 अगस्त को मल्लिकार्जुन खरगे ने तीसरी और छठी की किताबों से भारत के संविधान की प्रस्तावना को

Dainik Bhaskar बच्ची से रेप की कोशिश...70 साल का मौलाना न्यूड पकड़ाया:कानपुर में दरवाजा तोड़ बच्ची को बचाया, भीड़ देखी तो हाथ जोड़ने लगा; PAC तैनात

कानपुर में 70 साल के मौलाना ने 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की। गनीमत रही कि पड़ोसी ने मौलाना को देख लिया और समय रहते दरवाजा तोड़कर बच्ची को बचाया। मौलाना को नग्न अवस्था में ही दबोचा। पकड़े जाने पर मौलाना गिड़गिड़ाने लगा। धर्म की दुहाई देकर हाथ-पैर जोड़ने लगा। परिजनों को देखते ही बच्ची उनसे लिपट कर रोने लगी। रोते-रोते मौलाना की करतूत बताने लगी। मोहल्ले के लोगों ने पंचायत करके मामले को निपटाने की कोशिश की। लेकिन इस बीच मौका देखकर मौलाना फरार हो गया। तब जाकर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने FIR दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना फैलने ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। माहौल को देखते हुए शुक्रवार रात इलाके में PAC तैनात करनी पड़ी। घटना ग्वालटोली क्षेत्र की है। पुलिस को दी तहरीर में मां ने क्या कुछ बताया... पुलिस को दी तहरीर में बच्ची की मां ने बताया- शुक्रवार देर शाम 7.30 बजे मेरी 8 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में रहने वाला मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा ने बच्ची को टॉफी और चॉकलेट देकर अपने पास बुलाया। खिलाने के बहाने घर के अंदर ले गया। बेटी के और अपने कपड़े उतार दिए। फिर बेटी के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा। पड़ोस में रहने वाले युवक ने मौलाना को बेटी को घर के अंदर ले जाते देख लिया था। उसने खिड़की से झांक कर देखा तो मौलाना नग्न अवस्था में था और बेटी से रेप की कोशिश कर रहा था। बेटी चीख रही थी। मौलाना को इस अवस्था में देखकर उसने शोर मचाया और तुरंत घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसा। नग्न अवस्था में ही मौलाना को दबोचा और बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया। बेटी जोर-जोर से रो रही थी। मुझे देखते ही बेटी रोते-चिल्लाते हुए दौड़कर मेरे पास आई और लिपट कर रोने लगी। वह इतनी घबराई हुई थी कि कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। कुछ देर बाद उसने पूरी घटना बताई। कॉलोनी के लोगों ने मौलाना को पकड़ा तो वह हाथ-पैर जोड़ने लगा। धर्म की दुहाई देकर छोड़ने की बात कहने लगा। रोने लगा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को चकमा देकर भाग निकला। मामला एक ही समुदाय से जुड़ा है। परिजनों ने डेढ़ घंटे बाद दी सूचना एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया- वारदात के करीब डेढ़ घंटे बाद पीड़ित बच्ची की मां ने ग्वालटोली थाने पर सूचना दी।

Dainik Bhaskar पीएम मोदी आज वायनाड दौरे पर:लैंडस्लाइड पीड़ितों से मिलेंगे, घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बैठक करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार (10 अगस्त) को केरल के वायनाड जाएंगे। वे यहां लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। PM के कार्यक्रम के मुताबिक, वे सुबह 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वायनाड के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। दोपहर करीब 12.15 बजे पीएम आपदा प्रभावित इलाकों का जमीनी दौरा भी करेंगे। यहां जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बचाव दलों से बातचीत करेंगे। पीएम राहत शिविरों और उन अस्पतालों का भी दौरा करेंगे, जहां लैंडस्लाइड के पीड़ितों को रखा गया है। इसके बाद वे एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें लैंडस्लाइड के बाद से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे अधिकारी पीएम को पूरी जानकारी देंगे। मोदी के दौरे पहले शुक्रवार रात 9.43 पर राहुल गांधी ने X पोस्ट में कहा, 'मोदी जी, वायनाड में आकर इस भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए आपका धन्यवाद। यह एक अच्छा निर्णय है। मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री जी तबाही की भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे।' वायनाड में 30 जुलाई को हुई लैंडस्लाइड में अबतक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 138 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। 10 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी के जवानों ने मलबे में दबे कई लोगों को जिंदा बाहर निकाला है। घटनास्थल को मैप से समझें.. वायनाड त्रासदी को नेशनल डिजास्टर घोषित करने की मांग तिरुवनंतपुरम में केरल पीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार से वायनाड की घटना को नेशनल डिजास्टर घोषित करने की मांग की है। राहुल गांधी संसद में वायनाड हादसे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर चुके हैं। वहीं, केरल सरकार ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों को हुए नुकसान के लिए इंश्योरेंस क्लेम में मदद के लिए टास्क फोर्स बनाई है। यह वाहन बीमा, जीवन बीमा, गृह बीमा, फसल बीमा और पालतू जानवरों और पशुओं के बीमा के बारे में ब्यौरा जुटाएगी। वायनाड लैंडस्लाइड पर केरल हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया 9 अगस्त को वायनाड लैंडस्लाइड पर केरल हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया। जस्टिस जयशंकरन नांबियार और जस्टिस वीएम श्यामकुमार की बेंच ने आज इस पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा- यदि पर्यावरण ऑडिट किया गया है तो हमें इसकी रिपो

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:वक़्फ़ बोर्ड के बारे में संशोधन पर आखिर इतना बवाल क्यों?

एक देश, एक विधान, एक निशान का नारा देने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समर्थित पार्टी वक़्फ़ बोर्ड के लिए कोई संविधान संशोधन लाती है तो इसमें कोई हैरत या अचरज की बात नहीं है लेकिन पारदर्शिता के लिए यह सब करना क्या गुनाह है? मुस्लिम पक्ष और बाक़ी राजनीतिक दलों को इसमें परेशानी क्या है? फ़िलहाल होता यह है कि वक़्फ़ बोर्ड ने अगर कोई फ़ैसला सुना दिया तो उसे कहीं चुनौती नहीं दी जा सकती जबकि संशोधन के ज़रिए केंद्र सरकार यह प्रावधान करने जा रही है कि वक़्फ़ बोर्ड का फैसला अगर किसी को सही नहीं लगता तो वह इस फ़ैसले को कोर्ट में चुनौती दे सकता है। अभी यह होता रहा है या हो रहा है कि अगर किसी ज़मीन पर मस्जिद बनी हो या उस ज़मीन का किसी इस्लामिक उद्देश्य से उपयोग हो रहा हो तो वह ज़मीन अपने आप ही वक़्फ़ बोर्ड के आधिपत्य की मानी जाएगी। सरकार संविधान संशोधन के ज़रिए यह प्रावधान करने जा रही है कि कोई भी ज़मीन जब तक कोई वक़्फ़ बोर्ड को दान नहीं करता, वह इस बोर्ड की नहीं होगी। भले ही उस पर मस्जिद ही क्यों न बनी हो। इसमें भी ग़लत क्या है? आख़िर कोई भी, कहीं भी कोई धार्मिक कार्यक्रम शुरू कर दे तो उसे उस धर्म या उससे संबंधित बोर्ड की ज़मीन मान लिया जाएगा, यह किस हद तक सही है? इसी तरह अभी यह हो रहा है कि वक़्फ़ बोर्ड में न तो कोई महिला सदस्य हो सकती और न ही अन्य धर्म का कोई सदस्य हो सकता। सरकार प्रावधान करने जा रही है कि इस बोर्ड में दो महिला सदस्य और अन्य धर्मों के दो सदस्य भी हों। आख़िर इसमें भी ग़लत क्या है? क्या किसी बोर्ड या उसके निर्णय में सभी पक्षों की सहमति का कोई रास्ता तैयार किया जा रहा है तो इसमें पारदर्शिता के सिवाय और कोई उद्देश्य कहाँ दिखाई देता है? वक़्फ़ बोर्ड की फ़िलहाल ताक़त देखिए कि उसने किसी ज़मीन पर अपना दावा कर दिया तो उसके ख़िलाफ़ अपील केवल ट्रिब्यूनल में ही की जा सकती है। जबकि सरकार यह प्रावधान करने जा रही है कि आपत्ति करने वाला आगे से रेवेन्यू कोर्ट या हाई कोर्ट में भी अपील कर सकता है। आख़िर इसमें भी बुराई क्या है? इन सब सवालों और तर्कों पर अब संसद की संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी विचार करेगी और अपनी सिफ़ारिशें देगी। 31 सदस्यों वाली इस भारी भरकम कमेटी में सभी दलों के सदस्य हैं। इसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं। देखना यह है कि जेपीसी क्या सि

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:यूपी-बिहार में गंगा उफान पर, वाराणसी में 85 घाट डूबे; 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार (10 अगस्त) को 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बाराबंकी में सरयू खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। पानी के कटाव में सरकारी स्कूल समेत 30 पक्के मकान समा गए। वाराणसी में गंगा किनारे के 85 घाट और करीब 500 छोटे-बड़े मंदिर डूब गए हैं। MP में सीजन की 68% बारिश हुई, हिमाचल में 128 सड़कें बंद, पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बिहार में गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं। बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है। पटना में गंगा खतरे के निशाने के ऊपर बह रही है। यहां के गांधी घाट पर पानी लाल निशान से 22 सेमी ऊपर है। मध्य प्रदेश में सीजन की 68% यानी औसत 25.4 इंच बारिश हो चुकी है। यह नॉर्मल से 3.9 इंच ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। अन्य सिस्टम की एक्टिविटी के चलते प्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश होने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। सरकार ने बारिश और प्राकृतिक आपदा के लिए सितंबर तक हाईअलर्ट जारी किया है। हिमाचल में बारिश से अब तक 900 करोड़ का नुकसान हो चुका है। राज्य में बारिश-लैंडस्लाइड के चलते 128 सड़कें बंद हैं। राजस्थान में लूणी नदी बाड़मेर पहुंची तो लोगों ने पूजा की राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन, अजमेर से होकर रेगिस्तानी इलाके में जाने वाली लूणी नदी उफान पर है। 3 दिन में नदी का पानी 200 किलोमीटर बहकर बाड़मेर जिले में पहुंचा। बालोतरा में बुधवार को इस नदी का मंगल प्रवेश हुआ तो लोगों ने पूजा-अर्चना की। 11 अगस्त को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Dainik Bhaskar जगदीप धनखड़ को हटवाने की तैयारी में विपक्ष:उपराष्ट्रपति के खिलाफ प्रस्ताव पर I.N.D.I.A ब्लॉक के 87 सांसदों के हस्ताक्षर

राज्यसभा के सभापति और विपक्षी सदस्यों के बीच अनबन 10 अगस्त को टकराव में बदल गई। नौबत इस हद तक पहुंच गई कि विपक्षी दलों ने सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। प्रस्ताव औपचारिक रूप से आता है तो संसदीय इतिहास में पहली बार होगा कि उपराष्ट्रपति को हटाने की पहल विपक्ष कर रहा होगा। सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा में सपा सांसद जया अमिताभ बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच हुई बहस के बाद माहौल बिगड़ गया। राज्यसभा के 87 सदस्यों ने आनन-फानन में उपराष्ट्रपति को हटाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए। कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य के मुताबिक ‘प्रस्ताव पर कांग्रेस के 4-5 सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। I.N.D.I.A ब्लॉक के राज्यसभा में 87 सदस्य हैं। संभव है कि बाहर के सदस्यों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।’ विपक्ष ने जेपी नड्‌डा से 2 दिन पहले ही बताया था बताया जाता है कि दो दिन पहले सदन के नेता जेपी नड्डा को भी अनौपचारिक रूप से बता दिया गया था कि विपक्ष धनखड़ को हटाने के लिए प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है। दरअसल, धनखड़ और विपक्ष के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है। गुरुवार को ऐसी ही तनातनी के बीच धनखड़ आसंदी से उठ गए थे। I.N.D.I.A ब्लॉक के मुताबिक, नोटिस के जरिए वह सभापति के ‘पक्षपातपूर्ण’ रवैये को उजागर करेगा। अभी यह तय नहीं है कि प्रस्ताव कब पेश करेगा। सूत्रों के अनुसार, अभी हस्ताक्षर का सिलसिला बढ़ाया जाएगा। वैसे इसे विधिवत जमा कराने के लिए दो हस्ताक्षर ही काफी थे, लेकिन विपक्ष पूरी ताकत दिखाना चाहता है। इस बीच, शुक्रवार को संसद के दोनों सदन समय पूर्व स्थगित कर दिए गए। उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया क्या है? उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं। उन्हें हटाने के लिए राज्यसभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित कराना होगा। प्रस्ताव लाने से 14 दिन पहले नोटिस भी देना होगा। मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में हुई धनखड़-जया की बहस संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर आपत्ति जताई। धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था। इस पर जया ने कहा- मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ कीजिए, लेकिन आपके बोलने का टोन स्वीकार नहीं है। जया की इस बात से धनखड़ नाराज